- Your PIN
- Trending
- Following
9999 no abuse content This is my running question
Greater Noida, Uttar Pradesh:
9999 no abuse content This is my running question 9999 no abuse content This is my running question 9999 no abuse content This is my running question
0
Report
4444This is testing without abuse word
Noida, Uttar Pradesh:
4444This is testing without abuse word 4444This is testing without abuse word 4444This is testing without abuse word 4444This is testing without abuse word 4444This is testing without abuse word
0
Report
हापुड़ नगर कोतवाली और बाबूगढ़ थाने ने लाखों रुपये की आतिशबाजी पकड़ी
AMAbhishek MathurSept 29, 2025 06:39:08
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस और बाबूगढ़ थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों रूपये की आतिशबाजी को पकड़ा है. पकड़ी गई यह आतिशबाजी दीवाली पर दिल्ली-एनसीआर में चोरी-छिपे बेची जानी थी. पुलिस ने आतिशबाजी के 70 कार्टून सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जसरूपनगर स्थित एक मकान में अवैध तरीके से आतिशबाजी का भंडारण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मकान में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 25 वर्षीय आकाश और आदर्श कालौनी निवासी 28 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मकान से छापेमारी के दौरान आतिशबाजी के 50 कार्टून भी जब्त किये हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के त्यौहार पर इस आतिशबाजी को मुनाफे के लिए चोरी-छिपे बेचा जाना था. पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत करीब 7 लाख रूपये बताई जा रही है.
वहीं, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने भी एक मकान पर छापेमारी के दौरान अवैध रूप से पटाखों के भंडारण को पकड़ा है. यहां से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये पटाखों की कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री के लिए आतिशबाजी का भंडारण किया गया था.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. सिर्फ ग्रीन पटाखे को लेकर ही अनुमति दिये जाने पर निर्णय चल रहा है.
0
Report
बागपत हाईवे हादसा: दो भाइयों की मौत, एक घायल; ट्रक चालक फरार
KCKULDEEP CHAUHANSept 29, 2025 06:38:17
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में दिल्ली–सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय में तैनात कर्मचारी किरणपाल कटारिया के दो बेटे, रजत कटारिया और रितिक कटारिया बाइक से दाहा गांव स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई रिवर पार्क के पास पहुंचे, आगे चल रहे एक टेंपो ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने छोटे भाई रजत को मृत घोषित कर दिया, जबकि रितिक घायल है और उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
परिजनों का कहना है कि मृतक रजत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था और चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वहीं, स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक न तो पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस, जिससे घायल सड़क पर तड़पते रहे।फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
0
Report
Advertisement
वज़ीराबाद में विदेशी नागरिक ने झाड़ू उठाकर दी स्वच्छता की मिसाल
NANasim AhmadSept 29, 2025 06:37:47
Delhi, Delhi:
दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के वज़ीराबाद इलाके में यमुना पुस्ता बांध पर फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बदबू और कूड़े के ढेर के बीच राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच एक विदेशी नागरिक ने यहां आकर सफाई कर एक अनोखी मिसाल पेश की है. तस्वीरें दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके की हैं. यमुना पुस्ता बांध के पास 9 नंबर गली के बाहर सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है. कूड़े से उठती दुर्गंध और मच्छरों के कारण यहां से गुजरना लोगों के लिए दिक्कत भरा हो गया है. निगम की ओर से हर दूसरे दिन सफाई करवाई जाती है लेकिन कुछ लोग घर का कचरा फिर से यहीं डाल देते हैं. वजीराबाद को साफ व स्वछ रखने के लिए सर्बिया से आए विदेशी नागरिक लजार ने यहां पहुंचकर खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कूड़े के ढेर को साफ किया और वहीं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया. लजार का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले गुरुग्राम में सफाई अभियान शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों पर समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शुरू किया. स्थानीय निवासी कासिफ कुरैशी लंबे समय से इस गली को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वीडियो को देखकर सर्बिया से आए लजार यहां पहुंचे और कासिफ के साथ मिलकर सफाई अभियान में शामिल हुए. लजार ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकार का काम नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर का कचरा सड़क या पुस्ता पर न डालें और मिलकर इलाके को साफ-सुथरा रखें. वहीं स्थानीय लोग भी अब इस पहल से प्रेरित हो रहे हैं। उनका कहना है कि यदि एक विदेशी आकर सफाई कर सकता है तो हमें भी अपने इलाके को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए.
0
Report