Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

वज़ीराबाद में विदेशी नागरिक ने झाड़ू उठाकर दी स्वच्छता की मिसाल

NANasim Ahmad
Sept 29, 2025 06:37:47
Delhi, Delhi
दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के वज़ीराबाद इलाके में यमुना पुस्ता बांध पर फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बदबू और कूड़े के ढेर के बीच राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी बीच एक विदेशी नागरिक ने यहां आकर सफाई कर एक अनोखी मिसाल पेश की है. तस्वीरें दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके की हैं. यमुना पुस्ता बांध के पास 9 नंबर गली के बाहर सालों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है. कूड़े से उठती दुर्गंध और मच्छरों के कारण यहां से गुजरना लोगों के लिए दिक्कत भरा हो गया है. निगम की ओर से हर दूसरे दिन सफाई करवाई जाती है लेकिन कुछ लोग घर का कचरा फिर से यहीं डाल देते हैं. वजीराबाद को साफ व स्वछ रखने के लिए सर्बिया से आए विदेशी नागरिक लजार ने यहां पहुंचकर खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कूड़े के ढेर को साफ किया और वहीं पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया. लजार का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले गुरुग्राम में सफाई अभियान शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगहों पर समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शुरू किया. स्थानीय निवासी कासिफ कुरैशी लंबे समय से इस गली को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी वीडियो को देखकर सर्बिया से आए लजार यहां पहुंचे और कासिफ के साथ मिलकर सफाई अभियान में शामिल हुए. लजार ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकार का काम नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर का कचरा सड़क या पुस्ता पर न डालें और मिलकर इलाके को साफ-सुथरा रखें. वहीं स्थानीय लोग भी अब इस पहल से प्रेरित हो रहे हैं। उनका कहना है कि यदि एक विदेशी आकर सफाई कर सकता है तो हमें भी अपने इलाके को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar
Sept 05, 2025 12:34:54
Delhi, Delhi:यमुनापार के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर ने शुक्रवार को यमुना विहार वार्ड में विभिन्न गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य विधायक निधि से लगभग 17.86 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। निर्माण कार्य C-4 ब्लॉक की तीन बैक लेन, C-7 ब्लॉक की एक बैक लेन तथा C-8 ब्लॉक की दो बैक लेन में कराया जाएगा। इन मार्गों के नवीनीकरण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूती प्राप्त होगी। शिलान्यास समारोह C-4 ब्लॉक डी.डी.ए. मार्केट, यमुना विहार में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों, आरडब्ल्यूए सदस्यों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. यू. के. चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार के साथ-साथ मुकेश गोयल, हरीश शर्मा, जितेंद्र भदौरिया, विजय चौधरी, दीपक जैन, न्याति जैन, मनोज परिहार, अजीतपाल सिंह, मनोज शर्मा, विद्याराम यादव, सूर्यकांत, विभा भटनागर, डॉ. सर्वेश वशिष्ठ, राजेश पाल, सचिन गोस्वामी, सतविंदर ओबरॉय, विजय कृष, आलोक अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अजय महावर ने कहा कि यमुना विहार वार्ड में जिन गलियों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, वह लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। हमारा प्रयास है कि घोंडा विधानसभा क्षेत्र की सभी गलियों और बुनियादी ढांचे का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जनता की भागीदारी और सहयोग से ही विकास कार्यों को गति मिलती है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बाइट -- अजय महावर विधायक वोक्सपोप -- जनता rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 05, 2025 11:45:54
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को बिहार में मंच से गाली देने पर आज दिल्ली के 14 जिलों में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए वीरेंद्र सचदेवा के अलावा पटपड़गंज विधायक रवि नेगी और त्रिलोकपुरी से विधायक रविकांत और जिला अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नहीं सही जाएगी मोदी के माता जी के खिलाफ अवध टिप्पणी न सिर्फ देश की महिला का अपमान है बल्कि देश की हर मां बहन का अपमान है और हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे वही वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली समेत आए उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ आई बाढ़ पर कहा कि दिल्ली में सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है दिल्ली की मुख्यमंत्री मंत्री और प्रशासन लगातार लोगों की सहायता करें लोगों को खाना पीना और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं वहीं केंद्र सरकार पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड में आई आपदा पर भी नजर बनाए हैं हुए हैं वहीं जनता से भी अपील करते हैं कि लोग पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड में आई आपदा पर लोगों की सहायता के लिए सामने आए visual byte
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 05, 2025 09:33:40
Delhi, Delhi:क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपये के शेयर बाजार धोखाधड़ी रैकेट में दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया फर्जी आईपीओ फंडिंग और शेयर बाजार योजनाओं के जरिए लगभग ₹6.40 करोड़ की ठगी का शिकार हुए पीड़ित। मोहम्मद असीम अली खान के खाते में ₹66 लाख (एनसीआरपी में 8 शिकायतें) पाए गए। रुशिकेश कांबले के खातों में ₹6.71 लाख (एनसीआरपी में 78 शिकायतें) पाए गए। दोनों आरोपी संगठित साइबर धोखाधड़ी गिरोहों के लिए (खाताधारक )के रूप में काम करते थे। हरियाणा और हैदराबाद में साइबर अपराध के मामलों में पहले भी संलिप्तता पाई गई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने करोड़ों रुपये के शेयर बाजार घोटाले में शामिल दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने बैंक खाते अंतरराज्यीय साइबर सिंडिकेट को उपलब्ध कराए थे, जिससे पीड़ितों के धन को कई माध्यमों से डायवर्ट और लॉन्ड्रिंग करने में मदद मिली। पीड़ितों को (आईपीओ फंडिंग) और उच्च-रिटर्न वाले शेयर बाजार निवेश के झूठे वादों का लालच देकर, सिंडिकेट ने निवेशकों से लगभग ₹6.40 करोड़ की ठगी की। ये गिरफ्तारियाँ संगठित साइबर धोखाधड़ी के गहरे गठजोड़ को उजागर करती हैं और देश भर में नागरिकों को ठगने के लिए दुरुपयोग की जाने वाली वित्तीय पाइपलाइनों को महत्वपूर्ण रूप से बाधित करती हैं। 1. मोहम्मद आसिम अली खान पुत्र मोहम्मद आशिफ अली खान, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड। • एफआईआर संख्या 131/25, दिनांक 17.04.2025, धारा 318(4)/319(2)/3(5) बीएनएस, थाना विशेष प्रकोष्ठ, नई दिल्ली से संबद्ध। • अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते (एआर ट्रेडर्स) के माध्यम से ₹5.9 करोड़ में से ₹66 लाख के धोखाधड़ीपूर्ण लेनदेन में मदद की। • खाता 8 एनसीआरपी शिकायतों से संबद्ध। • पूर्व संलिप्तता: एफआईआर संख्या 32/2025, थाना कुरुक्षेत्र, हरियाणा। 2. ऋषिकेश जयवंत कांबले, पुत्र जयवंत परभो कांबले, निवासी मुंडवा, पुणे शहर, महाराष्ट्र। • ई-एफआईआर संख्या 60000022, दिनांक 30.05.2025, धारा 308/319/340 बीएनएस, थाना साइबर ईस्ट, दिल्ली से जुड़ा हुआ। • दो खातों के माध्यम से ₹6.71 लाख के धोखाधड़ी वाले लेनदेन में मदद की। • 78 एनसीआरपी शिकायतों से जुड़े खाते • पूर्व संलिप्तता: एफआईआर संख्या 967/2025, थाना साइबर अपराध जांच विभाग, हैदराबाद। पीड़ितों से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया गया, उन्हें सीबीसीएक्स जैसे नकली ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने का लालच दिया गया और निवेश समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। बड़ी रकम को अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया। निकासी के अनुरोधों पर, धोखेबाजों ने छल, धमकी और जबरदस्ती का इस्तेमाल किया। मामला 1 (एफआईआर 131/25): शिकायतकर्ता से लगभग ₹5.93 करोड़ की ठगी की गई। तकनीकी जाँच में 33 प्रथम-स्तरीय खातों की पहचान हुई, जिनमें आरोपी असीम अली खान से जुड़े एआर ट्रेडर्स (बैंक ऑफ बड़ौदा) भी शामिल है। मामला 2 (ई-एफआईआर 60000022): शिकायतकर्ता से ₹46.66 लाख की ठगी की गई। आरोपी ऋषिकेश कांबले सहित आठ प्रथम-स्तरीय खातों का पता लगाया गया। दोनों आरोपियों ने कई एनसीआरपी शिकायतों से जुड़े होने के बावजूद, कमीशन के लिए बार-बार अपनी बैंकिंग जानकारी प्रदान की। दोनों आरोपियों ने संगठित साइबर गिरोहों के लिए पेशेवर खाता प्रदाता के रूप में काम करना स्वीकार किया। उन्होंने कई खाते खोले और अपने संचालकों को पूरी पहुँच—चेकबुक, एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग जानकारी और सिम—दे दी। उनके खाते भारत भर में धोखाधड़ी की आय प्राप्त करने, उसे वर्गीकृत करने और प्रसारित करने के लिए महत्वपूर्ण थे, जिससे मास्टरमाइंडों को सीधे पकड़े जाने से बचाया जा सके। पृष्ठभूमि जाँच से पिछली साइबर अपराध संलिप्तता की पुष्टि होती है, जिससे यह पता चलता है कि वे बार-बार अपराधी और विश्वसनीय सूत्रधार हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 05, 2025 08:50:46
Delhi, Delhi:10 साल का टूटा रिपोर्ट बाढ़ ने मचाई हाहाकार। देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है जिसकी वजह से यमुना के आसपास सटे सभी इलाके में बाढ़ में अपना कहर ढा रखा है अगर बात करे यमुनापार के यमुना से सटे पुराना उस्मानपुर गांव गढ़ी मांडू की तो इस गांव में पूरी रहा से घर डूब चुके है बताया जा रहा है कि NDRF की टीम लगातार इस गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। वही लोहे के पुल के पास कई लोग भी इस बात से प्रभावित हुए हैं उनका घर का राशन सामान सब बाढ़ के पानी में खराब हो गया है उनका काफी नुकसान हुआ है बाइट -- देव नारायण मिश्रा rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 05, 2025 07:18:12
Delhi, Delhi:एंकर दिल्ली में आज ईद उल मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास बनाया गया । सड़कों पर मोहम्मदी जुलूस दिखाई दिए छोटे-छोटे मासूम बच्चे बड़े बुजुर्ग के हाथ में तिरंगा के साथ इस्लामी झंडे और जुबान पर मोहम्मद की शान में कलमा ऐ तैयबा और इस्लामी नारा ऐ तकबीर की गूंज गली मोहल्ले में सुनाई दी। बुराड़ी के मुकुंदपुर में सैकड़ो लोगों ने यूमे-पैदाइश ए मोहम्मद की शान में जुलूस निकाला।  वीओ 1 12 वफात ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर आज मस्जिद नबी करीम व मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में आज दिन में बाहर मिलाद शरीफ होगी जुम्मे की नमाज के बाद तिलावत ए कुरान होगी और दरूदे फातिया के बाद इस त्यौहार को मुकम्मल किया जाएगा। आपको बता दे ईदुल मिलाद-उन-नबी, जिसे मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है, पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन है, जो इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को मनाया जाता है. यह दिन मुसलमानों के लिए प्रेम और शांति का प्रतीक है, और वे इस दिन अपने घरों और मस्जिदों में अल्लाह की इबादत करते हैं और पैगंबर मोहम्मद की सुन्नतों पर अमल करते हैं वाकथरु /नसीम अहमद वीओ  आपको बता दे इस्लाम धर्म में वैसे तो दो ईदें सबसे अहम मानी जाती हैं, लेकिन इन दोनों ईदों के अलावा मुसलमान एक और ईद धूमधाम से मनाते हैं, जिसे ईद-ए मिलाद उन नबी कहते हैं. ईद-ए मिलाद उन नबी को 12 वफ़ात और मौलिद भी कहते हैं. ईद-ए मिलाद उन नबी हर साल इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने ‘रबी-उल-अव्वल’ की 12वीं तारीख को मनाई जाती है. ईद-ए मिलाद उन नबी को इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म और वफ़ात की याद में मनाया जाता है। बाईट / मुस्लिम समुदाय के लोग... बाईट / मुस्लिम समुदाय के लोग... बाईट / मुस्लिम समुदाय के लोग... वीओ फिलहाल आपको बता दें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज ईद उल मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी ही हर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोग बना रहे हैं। अमन और भाईचारे का प्रतीक इस त्यौहार पर आज एक दूसरे को मिठाईयां बाट कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 05, 2025 05:31:10
Delhi, Delhi:ओखला बैराज पर उफान पर यमुना, कई कॉलोनियां बाढ़ की चपेट में 201 मीटर से मैच कुछ कम पर बह रही यमुना नदी देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी लगातार उफान पर चल रही है। शुक्रवार सुबह 7 बजे तक ओखला बैराज पर यमुना का जलस्तर 201 मीटर से महज कुछ कम दर्ज किया गया। हालांकि गुरुवार की तुलना में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। ओखला बैराज से छोड़े गए पानी से नदी में ऊँची-ऊँची लहरें उठ रही है जो किसी समुद्र की लहरों जैसी दिखाई दे रही हैं। ओखला बैराज पर यमुना का जब से जलस्तर बड़ा है उसी समय से सभी गेट पूरी तरह खोल दिए गए हैं ताकि बढ़ते जलस्तर का दबाव कम किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, बैराज पर पानी का स्तर 200 मीटर से ऊपर लेकिन 201 मीटर से नीचे बना हुआ है। हालांकि यमुना का ओवरऑल जलस्तर पीछे से 207.33 मीटर दर्ज किया गया है यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से लगातार तेज बहाव के कारण आसपास के निचले इलाके पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। यमुना नदी में बढ़े जलस्तर के कारण पिछले दो दिनों से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जैतपुर, खड्डा कॉलोनी और विश्वकर्मा कॉलोनी जैसी बस्तियों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी जमा हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि स्थानीय लोगों को सड़क किनारे तंबू लगाकर गुजर-बसर करनी पड़ रही है। बाढ़ के पानी से न केवल स्थानीय निवासियों की दिनचर्या बाधित हुई है बल्कि छोटे व्यापारियों और दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है मदनपुर खादर में मवेशी पालने वाले लोग परेशान है पूरे इलाके में बाढ़ के चलते मवेशी भूख से तड़प रहे हैं बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं। लोगों की निगाहें अब यमुना के जलस्तर पर टिकी हैं। हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि आने वाले दिनों में जलस्तर में तेजी से गिरावट आए और उन्हें बाढ़ के संकट से जल्द राहत मिले। प्रशासन ने अपील की है कि प्रभावित इलाके के लोग सतर्क रहें और किसी भी तरह की आपात स्थिति में तुरंत मदद मांगें। walkthrough
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 05, 2025 04:16:40
Delhi, Delhi:दिल्ली की बुराडी यमुना पुस्ता बांध पर रखें कुड़े के बड़े-बड़े डस्टबिन कंटेनर को हटाने का काम किया गया शुरू। एंकर दिल्ली की बुराडी यमुना पुस्ता बांध पर रखें कुड़े के बड़े-बड़े डस्टबिन कंटेनर को हटाने का काम किया गया शुरू। दरअसल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम विधायक और अधिकारियों को सम्मिलित कर DDC के चेयरमैन विधायक संजीव झा ने दिए थे यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़े के डस्टबिनों को हटाने के सख्त दिशा निर्देश। इसके बाद अब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने यमुना पुस्ता बांध पर रखे बड़े-बड़े डस्टबिन को हटाया गया। वीओ 1 झड़ौदा से बुराड़ी तक युमना पुस्ता बांध सड़क पर रख बड़े बड़े लोहे के कूड़ेदानों के चलते यमुना पुस्ता बांध सक्रिय हो गया था और रात के समय कई बाइक सवार इन लोहे के डस्टबिनों से जा टकराते थे और कई लोगों की इन डस्टबिनो के चलते दर्दनाक मौत भी हो चुकी थी। समस्या गंभीर थी स्थानीय जनता परेशान थी स्थानीय निवासी कुलदीप सिंह चौधरी ने लगातार सरकार को पत्राचार किया और विधायक को अवगत कराया। इसके बाद विधायक संजीव झा ने जिला डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तुरंत बुराड़ी इलाके के यमुना पुस्ता पर रखे इन डस्टबिनों को हटाने की निर्देश जारी किए जिसके बाद तमाम डस्टबिन अब हटा दिए गए हैं। बाईट / कुलदीप चौधरी , शिकायतकर्ता बाईट / संजीव झा , DDC चेयरमैन व विधायक वीओ 2 फिलहाल अव विधायक संजीव झा का कहना है कि जो सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग लगाई जा रही है उन पर भी आप जल्द कार्रवाई होगी समय रहते कार मालिक अपने कार की पार्किंग अब कहीं भी सुनिश्चित करें लेकिन यमुना पुस्ता बांध पर अब कोई भी अतिक्रमण नहीं होगा। फिलहाल आपको बता दे दिल्ली की यमुना पुस्ता बांध का चौड़ीकरण और मजबूती से बनाने के दो उद्देश्य थे बरारी 100 फुटा रोड़ का ट्रैफिक जाम को डायवर्ट किया जाए और यमुना फील्ड पेन को रोका जा सके लेकिन कुछ ना समझ लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण फैलाया तो वहीं नगर निगम द्वारा कूड़े के डस्टबिनों को यमुना पुस्ता बांध पर रख दिया था जिसकी वजह से लोगों के लिए डस्टबिन एक बड़ी मुसीबत बन गए थे। वाकथरु...नसीम अहमद वीओ फिलहाल आपको बता दे बुराड़ी वासियो के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि अब यमुना पुस्ता पर जो अतिक्रमण फैला है उस पर लगातार कार्यवाही होना शुरू हो गया है। जल्द यमुना पुस्ता बांध अतिक्रमण मुक्त होने की बात विधायक संजीव झा की तरफ से की जा रही है। देखने वाली बात होगी अब यमुना पुस्ता बांध आखिरकार कब तक अतिक्रमांक होगा। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराडी दिल्ली
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 05, 2025 04:00:16
Delhi, Delhi:एंकर दिल्ली की बुराडी यमुना पुस्ता बांध पर रखें कुड़े के बड़े-बड़े डस्टबिन कंटेनर को हटाने का काम किया गया शुरू। दरअसल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम विधायक और अधिकारियों को सम्मिलित कर DDC के चेयरमैन विधायक संजीव झा ने दिए थे यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़े के डस्टबिनों को हटाने के सख्त दिशा निर्देश। इसके बाद अब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने यमुना पुस्ता बांध पर रखे बड़े-बड़े डस्टबिन को हटाया गया। वीओ 1 झड़ौदा से बुराड़ी तक युमना पुस्ता बांध सड़क पर रख बड़े बड़े लोहे के कूड़ेदानों के चलते यमुना पुस्ता बांध सक्रिय हो गया था और रात के समय कई बाइक सवार इन लोहे के डस्टबिनों से जा टकराते थे और कई लोगों की इन डस्टबिनो के चलते दर्दनाक मौत भी हो चुकी थी। समस्या गंभीर थी स्थानीय जनता परेशान थी स्थानीय निवासी कुलदीप सिंह चौधरी ने लगातार सरकार को पत्राचार किया और विधायक को अवगत कराया। इसके बाद विधायक संजीव झा ने जिला डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तुरंत बुराड़ी इलाके के यमुना पुस्ता पर रखे इन डस्टबिनों को हटाने की निर्देश जारी किए जिसके बाद तमाम डस्टबिन अब हटा दिए गए हैं। बाईट / कुलदीप चौधरी , शिकायतकर्ता बाईट / संजीव झा , DDC चेयरमैन व विधायक वीओ 2 फिलहाल अव विधायक संजीव झा का कहना है कि जो सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग लगाई जा रही है उन पर भी आप जल्द कार्रवाई होगी समय रहते कार मालिक अपने कार की पार्किंग अब कहीं भी सुनिश्चित करें लेकिन यमुना पुस्ता बांध पर अब कोई भी अतिक्रमण नहीं होगा। फिलहाल आपको बता दे दिल्ली की यमुना पुस्ता बांध का चौड़ीकरण और मजबूती से बनाने के दो उद्देश्य थे बरारी 100 फुटा रोड़ का ट्रैफिक जाम को डायवर्ट किया जाए और यमुना फील्ड पेन को रोका जा सके लेकिन कुछ ना समझ लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण फैलाया तो वहीं नगर निगम द्वारा कूड़े के डस्टबिनों को यमुना पुस्ता बांध पर रख दिया था जिसकी वजह से लोगों के लिए डस्टबिन एक बड़ी मुसीबत बन गए थे। वाकथरु...नसीम अहमद वीओ फिलहाल आपको बता दे बुराड़ी वासियो के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि अब यमुना पुस्ता पर जो अतिक्रमण फैला है उस पर लगातार कार्यवाही होना शुरू हो गया है। जल्द यमुना पुस्ता बांध अतिक्रमण मुक्त होने की बात विधायक संजीव झा की तरफ से की जा रही है। देखने वाली बात होगी अब यमुना पुस्ता बांध आखिरकार कब तक अतिक्रमांक होगा। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराडी दिल्ली
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 05, 2025 01:00:33
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली दयालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद इलाके में एक सनकी आशिक ने लड़की की शादी से नाराज होकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में घायल लड़की को दिलशाद गार्डन स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिवार के मुताबिक आरोपी लड़का काफी दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था, इस बात की शिकायत उन्होंने दयालपुर थाने में भी दर्ज कराई थी. से वक्त मामला रफ्ता दफा हो गया. इस दौरान 25 अगस्त को लड़की की शादी हो गई. गुरुवार देर शाम लड़की मार्केट के बाद अपने भाई के घर आ रही थी इसी दौरान आरोपी लड़के ने घर के सामने गली में लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. पेट में चाकू लगने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दयालपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है .. पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी की तलाश की जारी है आरोपी भी इलाके का ही रहने वाला है इस पूरे मामले को अब पुलिस गंभीरता से देख रही है बाइट -- परिजन rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 04, 2025 18:45:44
Delhi, Delhi:एंकर स्वरूप नगर थाना इलाके के सुशांत बिहार में रहने वाले दीपक सिंह नाम का शख्स हुआ लापता। लापता दीपक सिंह का हेलमेट , नंबर प्लेट और स्कूटी भी चर्च के पास यमुना पुस्ता बांध के पास झाड़ियों से पुलिस ने की बरामद। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर 13 अगस्त को लापता हुए दीपक सिंह के मामले में स्वरूप नगर थाने में दर्ज की FIR स्वरूप नगर थाना पुलिस शुरू की मामले की तफ्तीश। वीओ 1 बुराड़ी के सुशांत बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 35 वर्षीय दीपक सिंह नाम का शख्स अचानक ड्यूटी के बाद घर आते वक्त रास्ते से हुआ लापता। जानकारी के मुताबिक दीपक सवरूप नगर स्थित एक शॉप पर ट्रेडिंग का काम करते हैं। दीपक हर रोज की तरह वह 13 अगस्त को भी अपने घर के लिए निकले जिन्होंने अपने परिवार से भी बात की लेकिन उसके 15 मिनट बाद अचानक दीपक का फोन स्विच ऑफ हुआ। उसके बाद लापता हुए दीपक के दोस्त का कोल दीपक की पत्नी के पास पहुंचाओ दीपक की के बारे में जानकारी हासिल की लेकिन दीपक का फोन स्विच ऑफ होने के चलते परिवार को चिंता हुई और आसपास के इलाकों में ढूंढना शुरू किया। अचानक लापता हुए दीपक का कोई सुराग न लगने के बाद परिवार ने शिकायत स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी । बाईट / पीड़ित परिजन बाईट / पीड़ित परिजन वीओ 2 पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने सोर्सेस से दीपक का पता लगाने की कोशिश की जिसका एक सीसीटीवी भी उन्हें यमुना पुस्ता बांध का मिला जिसमें वह आते हो जाते दिख रहा है। लेकिन जाने के बाद वापस आता हुआ नजर नहीं आ रहा। ठीक उसके अगले दिन लापता दीपक की स्कूटी यमुना पुस्ता बांध पर चर्च के पास वाले जंगली इलाके में पड़ी मिली जहां उसका नंबर प्लेट और हेलमेट भी पुलिस को बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वरूप नगर थाना पुलिस ने फौरन इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। दीपक के अचानक घर से जाने के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और यह अभी तक साफ नहीं हो पा रहा आखिरकार दीपक का किसी के साथ झगड़ा हुआ या कोई उसके साथ अनहोनी हुई । बाईट / पीड़ित परिजन वीओ 3 फिलहाल आपको बता दें स्वरूप नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश गंभीरता से कर रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि करीब 15 दिन बीतने के बाद भी लापता हुए दीपक सिंह का कोई सुराग पुलिस के हत्थे भी नहीं चला। वहीं दीपक के जाने के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है । परिवार दिल्ली पुलिस से इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 04, 2025 16:02:12
Delhi, Delhi: दिल्ली मे बाढ़ जैसे हालत बने हुऐ दिल्ली की जनता दो राज्य दो सरकार के बीच समस्याओं से झूज रही है. जिम्मेदार कौन साउथ वेस्ट जिले DM चैतन्य ने अपने इलाके मे निरिक्षण किया झड़ोदा बॉर्डर. डासा बॉर्डर के पास खेत. कॉलोनी मे पानी भरा हरियाणा प्रशासन से मीटिंग का दो शुरू हुआ : DM लोकेशन.... दिल्ली एंकर... साउथ वेस्ट डिस्टिक डीएम अपने इलाके लगातार दौरा कर रहे है DM चैतन्य ने कहा दिन रात प्रशासन लगा हुआ लोगो की मद्द के लिऐ जहाँ जहाँ बाढ़ जैसे हालत बने हुऐ है नजर बनी हुई हरियाणा प्रशासन से मिंटिंग का दौर शुरू हो चुका है. हरियाणा की ड्रेन से ज्यादा पानी दिल्ली इलाके मे आ रहा है राहत शिविर बनाये गये है जल्द ही सभी लोगो वापिस उनके घर छोडा जायेगा. लेकिन सवाल खडा होता है दिल्ली मे बाढ़ जैसे हालत बने हुऐ दिल्ली की जनता दो राज्य दो सरकार के बीच समस्याओं से झूज रही है जिम्मेदार कौन बाइट.. चैतन्य DM साउथ वेस्ट दिल्ली
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 04, 2025 16:01:20
Delhi, Delhi: रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- भारतीय जनता पार्टी नजफगढ़ जिला की ओर से कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। और राहुल गांधी का पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में कई विधायकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं का अपमान है। और कांग्रेस से माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि। बाइट
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top