Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001
युवाओं ने पंचायत चुनाव में मचाई धूम, क्या है इसका राज?
RARAM ANUJ
Aug 03, 2025 06:32:48
Dehradun, Uttarakhand
reporter Ram Anuj anchor प्रदेश के पंचायत चुनाव में भारी संख्या में युवाओं ने जीत हासिल की है खासतौर से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत ,जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल की है युवाओं का राजनीति में बढ़ रहे रुझान को लेकर सियासत देखने को मिल रही है पेश है एक रिपोर्ट vo पंचायत चुनाव में 20 फ़ीसदी ऐसे युवाओं ने जीत हासिल की है जिनकी उम्र 35 साल से कम है जिन्होंने ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पद पर जीत हासिल की है 10 फरवरी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए । वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता खजान दास का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को आगे आने के लिए कहा था उसका असर देखने को मिल रहा है और युवाओं ने पंचायत चुनाव में बढ़कर चढ़कर हिस्सा भी लिया और जीत भी हासिल की। युवाओं की राजनीति में आने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है व्हाइट खजान दास प्रदेश प्रवक्ता भाजपा कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि युवाओं के राजनीति में आने का सीधा संकेत यह है कि वह बदलाव चाहता है और जिस तरह से युवाओं ने पंचायत चुनाव में पद चढ़कर हिस्सा लिया है न इससे साफ है कि युवा बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहा है । बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कहना है कि जिस तरह भारी संख्या में युवा चुनाव जीत कर आए हैं इससे साफ है कि युवा राजनीति में अपना करियर भी तलाश रहा है और वह बेहतर काम भी करना चाहता है । लोकतंत्र में भरोसा करता है। इस वजह से युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बाइट करण माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी vo फाइनल इससे साफ है कि युवाओं का इंटरेस्ट राजनीति में बढ़ रहा है यही वजह है कि कम उम्र के युवा भी चुनावी मैदान में अपनी किईस्मत को आजमा रहे हैं सामाजिक सरोकारों में युवाओं की भागीदारी बदलाव का संकेत जरूर करती है। राम अनुज जी मीडिया देहरादून
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Aug 03, 2025 09:38:57
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई एक युवक की लगभग दो घण्टे से फाँसी के फंदे पर लाश लटक रही है ,इसे उतारने वाला कोई नही वजह बनी सीमा रेखा जीआरपी के अधिकारी कह रहे यह मामला हमारी सीमा रेखा में नही आता यह जिला पुलिस की सीमा रेखा वहीं गाडरवारा पुलिस इसलिये नही आई क्योकि यह घटना स्थल पुलिस स्टेशन और जीआरपी थाना के नजदीक कहीं न कहीं दो सीमाओं के बीच एक लाश दो घण्टे से फांसी के फंदे पर झूल रही ऐसे हालतों जो कोई यह घटनाक्रम देख रहा सभी शासन प्रशासन को कोस रहें है बरहाल अभी भी लाश लटकी हुई है जबकि घटना स्थल से जीआरपी और जिला पुलिस थाना चंद दूरी पर है, बाइट - स्थानीय नागरिक बाइट - जीआरपी पुलिस
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 03, 2025 09:38:38
Guwahati, Assam:
लापता हुसैन अहमद मजूमदार घर लौट आया। परिवार में खुशी की लहर। आखिरकार, लाठीग्राम, कटिगरा निवासी लापता हुसैन अहमद मजूमदार मिल गया है। हुसैन अहमद मजूमदार रविवार सुबह 7 बजे बारपेटा से सड़क मार्ग से लाठीग्राम अपने घर पहुंचे। उनके घर लौटने पर परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर देखी गई। कल, मुंबई-कोलकाता इंडिगो की उड़ान में एक यात्री ने युवक हुसैन अहमद मजूमदार के साथ मारपीट की। उड़ान में कुछ यात्रियों द्वारा हुसैन अहमद मजूमदार की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब से वह लापता है। नतीजतन, परिवार पर दहशत का साया छा गया। आखिरकार, जब वह मिल गया, तो परिवार के सदस्य उसे बारपेटा से सड़क मार्ग से वापस उसके घर ले आए। हुसैन अहमद मजूमदार ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता और पूरे परिवार को अपने साथ पाकर खुशी जाहिर की। हुसैन अहमद ने आज विमान में अपने संगठन के साथ हुई घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद इंडिगो अधिकारियों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने इंडिगो कंपनी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए उन्होंने पूरा मामला अल्लाह पर छोड़ दिया। हुसैन अहमद ने घर पहुँचकर खुशी तो जताई, लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे ज़्यादा बात नहीं कर पाए। हालाँकि, उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि भविष्य में लंबी दूरी की उड़ानों में किसी भी यात्री के साथ ऐसी घटना न घटे।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 03, 2025 09:38:32
Jodhpur, Rajasthan:
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण देहात जोधपुर के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में आज लघु उद्योग भारती जोधपुर में मन की बात कार्यक्रम और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समीक्षा जिला कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता अर्जुन लाल गर्ग विधायक बिलाड़ा ने संबोधित किया अपने संबोधन में गर्ग ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को समर्पित होकर संगठन एवं सत्ता के समस्त कार्यों को धरातल पर पहुंचाने का आह्वान किया गर्ग ने कहा कि संगठन के निचले स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं के द्वारा ही संगठन के महत्वपूर्ण कार्य सफल हो पाते हैं इसलिए मंडल पदाधिकारीयों शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक,बुथ अध्यक्षो,बुथ प्रभारीयो की भूमिका अत्ति महत्वपूर्ण है।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 03, 2025 09:38:12
Patna, Bihar:
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है  कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार अशोक राम ने हाथ का साथ छोड़ दिया है। अशोक राम ने JDU का दामन थाम लिया है  जेडीयू कार्यालय में अशोक राम ने औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है अशोक राम बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे अशोक राम 6 बार विधायक भी रह चुके हैं इसके अलावा वो बिहार सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं अशोक राम ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ली है कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी मंत्री रत्नेश सादा मंत्री श्रवण कुमार और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद थे   बाईट--- अशोक राम पूर्व मंत्री बिहार सरकार अशोक राम ने अपने बेटे के साथ जेडीयू ज्वाइन करते हुए कहा आज का दिन मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन है आज के स्थिति में बिहार और क्षेत्र की जनता की मांग है आज नीतीश कुमार की आवश्यकता बिहार को पहले से थी और अब भी है मेरा कर्तव्य बनता है कि हम नीतीश कुमार के साथ दें और मेरे पिता श्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर समता पार्टी बनाए थे नीतीश कुमार को 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनना है बाईट--- अशोक राम पूर्व मंत्री बिहार सरकार बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि खासतौर से पार्टी के लोग अशोक राम जी और और उनके लड़के को हम लोग स्वागत करने के लिए बैठे हैं समाज के हर वर्ग के लोग आये है कांग्रेस विधायक दल का नेता बहुत बड़ी बात है मुख्यमंत्री के उम्मीदवार माना जाता है वह आज ज्वाइन किये है मेरे इनके परिवार से पारिवारिक रिश्ता है मै  भी पूर्व में कॉंग्रेस में था अशोक राम दलित परिवार से आते है बाईट---- विजय चौधरी मंत्री बिहार सरकार संजय झा ने कहा कि मैं कुशेश्वरस्थान 22 दिन रहा था बाय इलेक्शन में ,अब बहुत बदल गया है कुशेश्वरस्थान वह एक तरह से अफ्रीका की तरह लगता था अब तो बहुत कुछ बदल गया है मुख्यमंत्री जब समता पार्टी बनाया तो अशोक राम जी के पिता साथ में थे अशोक राम जी के अपने क्षेत्र से व्यक्तिगत लगाव है जिस पार्टी में रहे बड़े पोजीशन में रहे आज JDU में ज्वाइन किए हैं कांग्रेस में केवल प्रवचन दिया जाता है दलित महा दलित के लिए जगह नहीं है इस कारण वहां से लोग निकल रहे हैं नीतीश कुमार ने काफी विकास किया है और दलित महादलित के लिए काफी कुछ काम किए हैं बाईट---सजंय झा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष   मुख्यमंत्री जी कुशेश्वरस्थान यात्रा में गए हुए थे प्रगति यात्रा में और उन्होंने घोषणा किया 2 साल में काफी स्थिति बदल गई है काफी चेंज हुआ है वहां शंकर भगवान के मंदिर है सुबह दरभंगा से चले और शाम तक पहुंच गए तो बड़ी बात थी एक ही जिला के अंदर लेकिन मुख्यमंत्री जी ने वहां पर काफी सुविधा दिया है अशोक राम और उनके पुत्र को पार्टी में आने से काफी आदर  कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है बहुत लोग संपर्क में है बाईट---सजंय झा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष   तेजस्वी यादव का दो-दो जगह वोटर लिस्ट में नाम आना चुनाव लड़े तो वोटर लिस्ट में नाम था तेजस्वी यादव कन्फ्यूजन वाला मैसेज देते हैं तेजस्वी यादव को पता है कि अगला रिजल्ट विधान सभा का क्या होने वाला है बाईट---सजंय झा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  
0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 03, 2025 09:38:03
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ___ जयपुर में श्रावण के अंतिम सोमवार से पहले का रविवार आस्था, ऊर्जा और एकता से सराबोर हो उठा। गलता तीर्थ से लेकर शहर के हर प्रमुख शिवालय तक ‘हर-हर महादेव’ की गूंज के साथ निकली सैकड़ों कांवड़ यात्राएं...हर गली में भक्ति की ध्वनि, हर चौराहे पर श्रद्धा का उत्सव। कांवड़ियों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा—कंधों पर कांवड़, हाथों में तिरंगा और आंखों में विश्वास की चमक। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग संगीत, नृत्य और उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। जिस रूट से कांवड़ यात्राएं निकली तो श्रद्धा की वह झलक देख लोग अभिभूत हो उठे। न थकावट, न कोई शिकायत…बस श्रद्धा और ऊर्जा से भरे शिवभक्त हर कदम पर भोलेनाथ को समर्पित दिखे। वॉक थ्रू-- दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 03, 2025 09:37:41
Noida, Uttar Pradesh:
ग़ज़िआबाद ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में लोगों को रेस्क्यू किया गया, सुबह 4.30 बजें से फसे हुए थे 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया इसके साथ ही डॉग को भी रेस्क्यू किया गया फायर ब्रिगेड की team ने किया रेस्क्यू walk thru रिकॉर्डड इन live इंजेस्ट फीड
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 03, 2025 09:37:31
Kulgam, :
0308ZN_ZN_ENCOUNTER_WT_R1 ऑपरेशन अखल, तीसरे दिन में प्रवेश, 3 आतंकवादी ढेर, 1-2 और छिपे हुए आतंकवादी, सघन अभियान जारी कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल गाँव में एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-रोधी अभियान अगस्त में अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। अखल वन क्षेत्र में भीषण गोलीबारी और रुक-रुक कर हो रहे विस्फोटों के साथ यह अभियान जारी है। तीसरे दिन तक, तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था, जिनमें से एक की पहचान पुलवामा के राजपोरा निवासी हारिस नज़ीर डार के रूप में हुई है, जो द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़ा था, बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है। आतंकवादियों को मार गिराने के लिए स्वचालित हथियारों और मोर्टार गन से भारी गोलीबारी की जा रही है, साथ ही मोटर ब्लास्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा बल शेष आतंकवादियों पर नज़र रखने के लिए हेलीकॉप्टर ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और पैरा स्पेशल फोर्स सहित उन्नत निगरानी उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। इस अभियान को इस वर्ष क्षेत्र में सबसे बड़े आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक बताया जा रहा है। 3 WT in heavy Firing and blasts recorded. ZN ENCOUNTER WT ( TVU 9 ) भारतीय सेना, विशिष्ट पैरा कमांडो, भारतीय सेना की 9वीं, 19वीं और 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षा बल इस अभियान में जुटे हैं। घने जंगलों में तीन से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद 29 जुलाई को तलाशी अभियान शुरू किया गया था और 1 अगस्त की शाम को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया, जिसके बाद से अभियान जारी है। पुलिस महानिदेशक और 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और उन्होंने स्पिट बेस का भी दौरा किया है। WT Khalid Hussain ( ZN ENCOUNTER WT R1 ) TVU 9 खालिद हुसैन ज़ी मीडिया अख़ल
0
Report
SMSarfaraj Musa
Aug 03, 2025 09:37:16
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - मिरजेत गणेशोत्सवला सुरवात, सम्राट श्री दत्त मंदिर गणेशोत्सव मंडळाची तब्बल 18 फुटी गणेश मृतीचे आगमन,हजारोंच्या संख्येने गणेशभक्तांच्या उपस्थिती मध्ये मुखदर्शन सोहळा संपन्न. अँकर - सांगलीच्या मिरजेमध्ये गणेशोत्सवाची लगबग सुरू झाली आहे. शहरातल्या सम्राट श्री दत्त मंदिर गणेशोत्सव मंडळाच्या बाप्पांचं आगमन मोठ्या उत्साहात झालेला आहे.मुंबईतून 18 फुटांची देखणी आणि आकर्षक अशी गणपतीची मूर्ती मिरज शहरांमध्ये दाखल झाली,यावेळी ढोल- ताशांच्या गजरात गणेश मूर्तीचा जल्लोषात स्वागत करण्यात आले,तर हजारोंच्या संख्येने गणेशभक्तांच्या उपस्थिती मध्ये मुखदर्शन सोहळा संपन्न झाला.यावेळी माजीमंत्री तथा आमदार सुरेश भाऊ खाडे यांच्या हस्ते पूजन करून सर्व गणेश भक्तांना आगामी गणेशोत्सव च्या शुभेच्छा देण्यात आल्या.गेले 35 वर्षे हे मंडळ गणेशोत्सव साजरा करत असून यावर्षी छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या शिवराज्याभिषेक सोहळ्याचा देखावा सादर केला जाणार आहे. बाईट - अजित दोरकर - अध्यक्ष - सम्राट श्री दत्त मंदिर गणेशोत्सव मंडळ - मिरज.
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 03, 2025 09:36:40
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में श्रावण मास के पावन अवसर पर तीर्थ क्षेत्र त्रिवेणी संगम से मूडला महादेव तक श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा निकली। कांवड़ यात्रा के संयोजक मुकेश खंडेलवाल के नेतृत्व में निकली गई इस धार्मिक यात्रा में क्षेत्रभर से आए सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने "बोल बम" और "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। कांवड़ यात्रा में बालक-बालिकाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम के जल से भरी कांवड़ को कंधों पर रखकर 10 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते हुए मूडला महादेव मंदिर पहुंचें, जहां जलाभिषेक किया गया। यात्रा मार्ग पर कई जगह भंडारों और जल सेवा शिविरों का आयोजन किया गया, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ओर श्रद्धालुओं द्वारा इस धार्मिक आयोजन को आस्था, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। मांडलगढ़ में अच्छी बारिश और समृद्धि की कामना की गई। बाईट। गोपाल खंडेलवाल, विधायक, मांडलगढ़ नोट। इस खबर के विजुअल ओर बाईट साथ में हैं। *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 03, 2025 09:35:04
Chittorgarh, Rajasthan:
पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाए जाने पर सियासत तेज हो गई है.. कृषि मंत्री राम विचार नेताम का ने इस मामले को लेकर तंज कसा है.. उन्होंने कहा - चोर की दाढ़ी में तिनका है. अगर वे निर्दोष हैं, तो डर क्यों रहे हैं.. याचिका क्यों लगा रहे हैं.. मुझे नही लगता वो निर्देश साबित हो पाएंगे.. वहीं कृषि मंत्री के इस बयान का पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने पलटवार किया है.. उन्होंने कहा- अपराध की सजा कोर्ट को देने का अधिकार.. लेकिन ईडी जांच के नाम पर ही सजा दे रही है.. जिस तरह से ये लोगों को जेल में ठूस रहे है.. उससे हर आदमी ससंकित.. सालो से अपराध सिद्ध हुए बिना लोगो को परेशान कर रही है.. ये हमारा न्यायिक अधिकार है यदि हम अग्रिम जमानत के लिए जाते हैं.. बाइट- राम विचार नेताम, कृषि मंत्री बाइट- धनेंद्र साहू, पूर्व पीसीसी चीफ
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 03, 2025 09:20:41
Baran, Rajasthan:
अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में किस तरह से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे इसका अंदाजा हजारों लीटर व्यर्थ बह रहे पानी से लगाया जा सकता हे जहां गत 3 दिनों से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे परन्तु अफसोस अधिकारी बेखबर बने हुए हे l बता दे कि सीसवाली में एक बस्ती में भरे पानी की निकासी के लिय जेसीबी से पाइप डाले गए थे इस दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूट जाने से गत 3 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा हे लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे विजुअल _ टूटी पाइप लाइन से व्यर्थ बहता पीने का पानी
0
Report
SKSundram Kumar
Aug 03, 2025 09:20:20
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट सुन्दरम राजधानी पटना के IMA हॉल मे बिहार स्टेट शिक्षक एसोसिएशन द्वारा शिक्षक सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई और मांगों को पूरी करने के लिए आंदोलन करने के लिए अभी कहा गया आने वाले दिनों में शिक्षकों की मुख्य मांगे थे एक समान विद्यालय तो एक समान कोटि, एक समान काम तो एक समान वेतन दो प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, विशिष्ट शिक्षक, BPSC - TRE-1,2 और 3 सहित सभी कोटि के शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दो बचे हुए नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी घोषित करो. इस दौरान बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी पांडे ने कहा कि जो अलग-अलग नाम से अलग-अलग कैटेगरी जो शिक्षकों का बना है उसको समाप्त करके सहायक शिक्षक का दर्जा दिया जाए वेतन एनहांस किया जाए जो सरकार ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अपने एफिडेविट में किया था 15% बढाकर 40% तक वह बाकी है. स्थानांतरण के मुद्दे पर शिक्षक मारे मारे फिर रहे हैं प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक को अलग-अलग दूरी पर पोस्टिंग कर दिया गया है उनको फिर से ऑप्शन देखकर नजदीक में पदस्थापित किया जाए बाइट : अश्वनी पांडे, प्रदेश प्रवक्ता, बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन
0
Report
SPSatya Prakash
Aug 03, 2025 09:20:04
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के लोगों को रेल्वे से नई सौगात मिली है. आज रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेल्वे स्टेशन के 7 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना किया. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. इस शुभारंभ समारोह के दौरान रीवा-पुणे एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा और भावनगर से शुभारंभ किया गया. भावनगर स्टेशन और रीवा स्टेशन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहें. रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ती है और रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज़ और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी. इससे यात्रियों को एक नवीन, तेज़ और सुगम सुविधा प्राप्त होगा शुभारंभ के दिन यह सेवा स्पेशल ट्रेन संख्या 01709 के रूप में चलाई गई, जो रायपुर से सुबह करीब सवा ग्यारह बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई. बाकी दिनों में नियमित तौर पर ये ट्रेन रायपुर से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर के लिए रवाना होगी. वहीं जबलपुर से रायपुर के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़....
0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 03, 2025 09:19:46
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 8 लेन रोड पर गोमो से भूली लौट रहे एक परिवार की बाइक के सामने अचानक एक गाय आ जाने से हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और दोनों बच्चों को आंशिक चोटें आई हैं। मृतका की पहचान 24 वर्षीय प्रेमलता देवी के रूप में की गई है, जो भूली सी ब्लॉक की रहने वाली थीं। उनके पति बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर गोमो से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे 8 लेन मार्ग पर पहुंचे, अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर डिवाइडर से जा टकराई वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान प्रेमलता देवी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 03, 2025 09:18:51
Delhi, Delhi:
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त से दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की अलग-अलग वैकेंसी मिलकर दिल्ली में विशेष सफाई कार्यक्रम चल रही है. मुख्यमंत्री की अपील पर दिल्ली के विधायक पार्षद और भाजपा नेता भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपना श्रमदान दे रहे हैं. लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र से आयी तस्वीर इस पूरे अभियान की माखोल उड़ती नजर आ रही है. दरअसल घोंडा विधानसभा में दिल्ली को कूड़े से आजादी कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया था. इस अभियान में श्रमदान देने के लिए स्थानीय विधायक अजय महावर, भाजपा जिला अध्यक्ष यूके चौधरी, निगम पार्षद रेखा रानी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए. लेकिन यह नेता श्रमदान के नाम पर महेश फोटो सेशन करते नजर आए. पहले से ही साफ सड़क पर झाड़ू लगाकर इन नेताओं ने अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आए. कार्यक्रम में मौजूद सभी नेता एक ही जगह मिलकर झाड़ू लगाते नजर आए मानो दिल्ली की सारी गंदगी यही जमा हो. इस तस्वीर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनोज त्यागी ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. मनोज त्यागी का कहना है कि भाजपा नेता सिर्फ दिखावा करते हैं, दिल्ली को जल भराव से आजादी दिलाने का नारद लेकर दिल्ली में आए थे और पूरी दिल्ली को डुबो दिया. अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी से सत्ता छीन कर कूड़े से आजादी का नारा देकर नौटंकी करने में लगे हैं. बाइट -- मनोज त्यागी आप नेता rakesh chawla
0
Report
Advertisement
Back to top