Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kolkata700073
Firhad Hakim: 10 Din Bristi Na Hole Rasta Ghat Sob Thik Hoe Jabe!
PCPrabir Chakraborty
Aug 03, 2025 09:07:11
Kolkata, West Bengal
Firhad Hakim 10 din bristi na hole rasta ghat sob thik hoe jabe...sudhu Kolkata noi...emn ekdin jachhe na jedin bristi hochhe na...pich er satru jol.... bameder amole ki chilo? behala.khidirpur, thanthaniya 7 din jol joma thakto...duyare nouka nekamo korche...oi nouka korei desher baire chole jabe CPM
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 03, 2025 11:46:48
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh पुल नहीं तो वोट नहीं को लेकर पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र महुला गढ़वल बांध के उत्तरी हिस्से में बहने वाली घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है, जहां आंशिक रूप से क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। लोगों के संपर्क मार्गों का आवागमन सुचारू रूप से बाधित हो रहा है, करीब 5 वर्षों से मांग कर रहे नाराज प्रभावित क्षेत्र हरैया ब्लाक के ग्राम बांका बुढनपट्टी के ग्रामीणों जमकर प्रदर्शन किया। जहां पानी के अंदर घुसकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे भी लगाए। वहीं इन ग्रामीणों ने आने वाले चुनाव को लेकर बहिष्कार की चेतावनी दी। V.O. :- प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब-जब बाढ़ आती है, तब-तब हम लोगों की समस्या बढ़ जाती है और इस पुल के लिए हम लोग कई वर्षों से लगातार मांग कर रहे हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं वादा करते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं। जनप्रतिनिधि द्वारा कहा जाता है कि निधि नहीं है कैसे बन पाएगा पुल। इस बात से नाराज़ ग्रामीणों ने जब आवागमन बाधित हो गया जिस रास्ते से आते-जाते वह रास्ता बाधित हो रहा है इसलिए आज प्रदर्शन किया। बताया कि इस रास्ते से लगभग डेढ़ दर्जन गांव का आवागमन है स्कूली बच्चों के आने जाने की समस्या है हम लोग स्थानीय जनपद प्रतिनिधियों से लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रमुख, विधायक व सांसद से अवगत करा चुके हैं वोट के समय जनप्रतिनिधि आते हैं वादा करते हैं फिर अपना वादा भूल जाते हैं। इस जगह पर डूबने से कई लोगों की जान भी चली गई है लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधि, प्रशासन व शासन के तरफ से हम लोगों के पुल की समस्या के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बताया कि बाढ़ के समय कई महीने हम लोगों का रास्ता बाधित रहता है स्कूली बच्चों के लिए महिलाओं के लिए काफी समस्याएं पैदा हो जाती है। ग्रामीणों के साथ वर्तमान ग्राम प्रधान बांका हीरालाल यादव व पूर्व प्रधान कुशहर निषाद के नेतृत्व में गांव की महिलाएं व पुरुष घाघरा नदी के शाखा पर जिस स्थान पर पुल बनवाना है, पानी के अंदर व बाहर जमकर प्रदर्शन किया जहां हाथ में बैनर लिए पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए। Bite :- 1. कुशहर साहनी, पूर्व प्रधान 2. हीरालाल यादव, ग्राम प्रधान - बांका
0
Report
SASALMAN AMIR
Aug 03, 2025 11:46:41
Naugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज सिद्धार्थनगर बीती रात ग्रामीणों ने बकरी चुराने आये चोर को पकड़ा । खम्भे में बांधकर की पिटाई। चोरो द्वारा एक घर पर बंधी बकरियों को बनाया जा रहा था निशाना। तबतक गाँव के अगल बगल के लोग जग गये और एक चोर को पकड लिया। चोर का एक साथी भागने मे रहा सफल। तालीबानी सजा का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने किया वायरल। लोटन कोतवाली क्षेत्र के फुलवरीया गाँव की घटना। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंपा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटि।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 03, 2025 11:46:24
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झालावाड़ में सामाजिक न्याय को लेकर भील समाज द्वारा आयोजित विशाल आम सभा और रैली कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर सांसद राजकुमार रौत और स्थानीय भील समाज नेता अरविंद भील के समर्थक आमने-सामने हो गए। हंगामा इस कदर बड़ गया, कि पुलिस को दखल देकर बीच बचाव करना पड़ा और अरविंद भील और उसके समर्थकों को आमसभा स्थल से दूर हटाया। बाद में अरविंद भील को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है, जिससे पैदल रैली के दौरान दोनों पक्षों में टकराव के हालात न बने। VO 1_ डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रौत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भील समाज की आमसभा में हंगामा उस समय हुआ जब स्थानीय भील समाज नेता अरविंद भील अपने समर्थकों के साथ भगवा ध्वज लेकर सभा स्थल पर पहुंचे। लेकिन राजकुमार समर्थकों ने भगवा झंडों को हटाने तथा नीचे बैठने के लिए कहा। लेकिन अरविंद अपने समर्थकों के साथ भगवा ध्वज लिए ही सभा स्थल पर खड़े रहे। ऐसे में दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। ऐसे में पुलिस को बल प्रयोग कर दोनों समर्थकों को अलग करना पड़ा और अरविंद भील को हिरासत में ले लिया। बाद में अरविंद समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर अरविंद समर्थकों को मौके से खदेड़ दिया। मामले में डूंगरपुर सांसद राजकुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय को लेकर आज यहां समाज की आमसभा रखी गई थी। जिसमें पीपलोदी हादसे के पीड़ितों में मृतकों के परिजनों को एक करोड रुपए तथा घायलों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाना है। लेकिन भाजपा नेताओं के इशारे पर भील समाज के कुछ लोगों द्वारा सभास्थल पर आकर व्यवधान डाला गया। इस दौरान पुलिस भी हंगामा देखती रही। यह सब यहां के स्थानीय भाजपा नेताओं के इशारे पर हुआ है, लेकिन पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। उधर भील समाज के स्थानीय नेता अरविंद भील ने कहा कि वह हाथों में भगवान ध्वज लेकर भील समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जब कार्यक्रम ही भील समाज का है तो उन्हें क्यों रोका जा रहा। सांसद राजकुमार रौत सनातन धर्म विरोधी है। इसलिए उनके पहुंचने पर रौत समर्थक हंगामा करने लगे। भील समाज के कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें रोकना गलत है। हालांकि बाद में पैदल रैली के दौरान व्यवधान का अंदेशा देखते हुए पुलिस ने अरविंद को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसके समर्थको को भी बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। फिलहाल सभा स्थल और पैदल रैली मार्ग पर भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाइट 1_ राजकुमार रौत, सांसद डूंगरपुर बाइट 2_ अरविंद भील, स्थानीय नेता Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 03, 2025 11:45:56
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर के बुरडी फांटे के निकट हुआ हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हादसे के बाद टैंकर मे लगी आग, सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मौके पर दमकल की गाडी पहुंची मौके पर,
0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 03, 2025 11:45:44
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।कांग्रेस न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: नवादा जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का बिहार शरीफ में जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आशानगर इलाके में कांग्रेस नेता छोटे मुखिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस को पूरे बिहार में एकजुट होकर मजबूत संदेश देना होगा। उन्होंने कहा, “नालंदा कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है। महागठबंधन की सरकार तभी बनेगी जब कांग्रेस और महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर एनडीए का मजबूती से मुकाबला करेंगे। आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में उतरें, कांग्रेस आपके साथ मजबूती से खड़ी है।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से उतरेगी ताकि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बन सके। बाइट: प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
YMYadvendra Munnu
Aug 03, 2025 11:45:38
Hazaribagh, Jharkhand:
Anchor हजारीबाग जिला अंतर्गत दारू वन क्षेत्र के गाडीसाडम जंगल में बीते दिन ग्रामीणों ने एक घायल लकडबग्घा को पड़ा हुआ देखा। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने साहस करके नजदीक जाकर देखा तो पाया कि लकडबग्घा का जबड़ा बुरी तरह से जख्मी है। साथ ही वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने घायल लकडबग्घा के मुंह व शरीर मे पानी डाला। इसके बाद वह उठने की कोशिश करने लगा पर कुछ दूर जाकर वह फिर बैठ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। वन विभाग के कर्मी घायल लकडबग्घा को रेस्क्यू कर पिंजड़े में कैद कर ले गए। इधर इस घटना पर हजारीबाग के वाइल्डलाइफ रेस्क्यूयर मुरारी सिंह ने बताया कि लकड़बग्घा काफी दुर्लभ प्रजाति का जंगली प्राणी है। पूरे विश्व में इसकी संख्या लगभग 10 हजार ही है। हजारीबाग नेशनल पार्क के आसपास के क्षेत्र में यह देखने को मिल जाते हैं। यह जीव जिंदा इंसानों पर हमला नहीं करता है बल्कि जंगल में मरे हुए जीव को खाकर जंगल की गंदगी को साफ करता है। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि ग्रामीणों के द्वारा जंगली सूअर को शिकार करने के लिए लगाए गए विस्फोटक के चपेट में आने से यह लकड़बग्घा घायल हुआ है आगे उन्होंने बताया कि वन विभाग के द्वारा इसकी इलाज की जा रही है। बाइट- मुरारी सिंह, रेस्क्यूयर, वाइल्डलाइफ
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 03, 2025 11:45:12
Patna, Bihar:
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पार्टी के कद्दावर नेता और दलित वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाने वाले डॉ. अशोक राम अब कांग्रेस छोड़कर JDU में शामिल हो गए हैं वही अशोक राम जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कई बातों को कहा कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ा है साथ ही यह अभी कहां की लालू यादव ने बिहार में कांग्रेस को कमजोर किया है बाइट --- अशोक राम पूर्व मंत्री कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि JDU को एक हारे हुए एक पीटे हुए नेता से कितना फायदा मिलेगा यह सभी को जानकारी है कि तीन चार बार लोकसभा और तीन चार बार विधानसभा के चुनाव सीरीज बाई हारे हैं उनके जाने से बेहतर है कि कांग्रेस में नए लोगों को मौका मिलेगा बाइट--- आनंद माधव प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा जेडयू के दावे में सच्चाई है महागठबंधन के बहुत सारे नेताजी में असंतोष है जो घबराहट में है जो एनडीए के संपर्क में महा गठबंधन के अंदर ना कोई नीति है और नहीं कोई नेतृत्व है बहुत सारे विपक्ष के नेता एनडीए के परियों के संपर्क में है और वह अपना आस्था बिहार के मुख्यमंत्री  मैं जाता रहे हैं बाइट– दानिश इकबाल भाजपा प्रवक्ता राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इंडिया गठबंधन सभी एक दूसरे के साथ सम्मान की भावना लेकर चल रही है बल्कि एनडीए के अंदर की स्थिति ठीक नहीं है लालू यादव हमेशा कांग्रेस के साथ सम्मान देते रहे है  बाइट---- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता वहीं जेडीयू के सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष साथ ही मंत्री विजय चौधरी ने अशोक राम को जदयू ज्वाइन करने पर का की बहुत ही अच्छी बात है कांग्रेस में क्या हो रहा है सभी देख रहे हैं अशोक राम की आस्था नीतीश कुमार में है जिसके कारण वह जेडयू में आए हैं बाइट--- संजय झा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जदयू बाइट---- विजय चौधरी मंत्री बिहार सरकार
0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 03, 2025 11:36:28
Hajipur, Bihar:
Rajkumar singh कहते है कि जाको रखे साइंया मार सके ना कोय,बाल न बांका कर सके ,जो जग बैरी होय।ऐसा ही कुछ वैशाली जिले के बिदुपुर में देखने को मिला जंहा बिदुपुर के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धारा में बह रही एक अधेड़ महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया और गंगा की तेज धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसके बाद महिला पूरी तरह सुरक्षित है जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।दअरसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धार में एक महिला जान बचाने के लिए आवाज लगा रही थी।मछुआरों ने पानी मे बह रही महिला की जब आवाज सुनी तब तुरंत मछुआरों ने अपनी नाव से पानी मे बह रही उस महिला के पास गए और जान की बाजी लगा कर उसे सुरक्षित महिला को पानी से बाहर निकाल लिया।इस घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला की तेल मालिश शुरू कर दी जिसके बाद अब महिला पूरी तरह सुरक्षित है।महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी विमला देवी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि महिला गायघाट से बहकर बिदुपुर तक पहुंच गईं।इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दिया जिसके बाद मौके पर पंहुची डायल 112 की पुलिस टीम महिला के परिजनों से संपर्क करने में जुट गई है।इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोग घटना को असाधारण मान रहे हैं।और इतनी तेज में महिला का जीवित बचने की घटना को चमत्कार मान रहे है।
0
Report
STSumit Tharan
Aug 03, 2025 11:36:13
Jhajjar, Haryana:
दक्ष प्रजापति समारोह में भाजपा सचिव धनखड़ की हुंकार कहा: कैकई बनवास न मांगती तो राम राजा बनकर रह जाते राम नहीं :दक्ष प्रजापति की बेटी की शपथ से ही स्थापित हुई भारत में 52 शक्तिपीठ :धनखड़ बोले,प्रजापति समाज के काम से मिला झज्जर को झज्जर का नाम :पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध हुई थी झज्जर की झज्जरी,प्रजापति समाज का रहा है अहम रोल :प्रजापति समाज की सारी मांगें पूरी करने का कैबिनेट मंत्री गंगवा से अनुराेध :दुष्यन्त चौटाला के नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताने पर किया कटाक्ष कहा: प्रदेश में नायब नहीं नायाब सरकार,किसी के छोटा शब्द कहने से नहीं बन जाता कोई छोटा :राहुल गांधी के भाजपा पर वोट चोरी करने के आरोपों के सवाल का भी दिया जवाब कहा: यह वह लोग है जो महाराष्ट्र में वोट बढ़ने की और अब बिहार में वोट घटने की बात कह रहे है एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने यहां झज्जर में आयोजित दक्ष प्रजापति समारोह में आई भीड़ से गदगद होते हुए जबरदस्त हुंकार भरी और झज्जर का नाम प्रजापति समाज के काम को दे डाला। उन्होंने कहा कि झज्जर की झज्जरी पूरे देश में प्रसिद्ध है और प्रजापति समाज के काम से यह झज्जरी प्रसिद्ध हुई और इसी से झज्जर का नाम निकला। धनखड़ ने मंच से अपने जोशीले अंदाज में कहा कि कैकई यदि राम के लिए बनवास नहीं मांगती तो राम राजा ही बनकर रह जाते राम नहीं। इसी तरह से यदि महाराजा दक्ष प्रजापति की बेटी यदि शपथ नहीं लेती तो आज हमारे देश में जो 52 शक्तिपीठ है वह स्थापित न हो पाती। धनखड़ ने अपनी ठेठ हरियाणवी में भारत में स्थापित इन 52 शक्तिपीठ के नाम भी मंच से गिनवाएं। उन्होंने देश में प्रजापति समाज का अहम रोल बताया। उन्होंने कहा कि आज यदि कोई मिट्टी से बना हुआ बर्तन किसी के हाथ में आ जाता है तो उसकी जिज्ञासा होती है कि यह कौन से वर्ष में बना था। धनखड़ ने मंच के माध्यम से प्रजापति समाज की सभी मांगें पूरी करने की मांग भी कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के सामने उन्हें ठाड़ा मंत्री बताते हुए रखी। इस दौरान धनखड़ ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। दुष्यन्त चौटाला के नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताने के सवाल का जवाब देते हुए न सिर्फ प्रदेश की सरकार को नायाब बताया बल्कि यह भी कहा कि किसी के छोटा बताने से कोई छोटा नहीं बन जाता। राहुल गांधी के भाजपा पर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि जब महाराष्ट्र का चुनाव हुआ था तब यहीं लोग वहां पर वोट बढ़ाए जाने की बात कहते थे,लेकिन अब जब बिहार का चुनाव आने वाला है तो यहीं लोग अब वहां पर वोट घटने की बात कहते है। इसी वजह से इन लोगों के बयान को कोई सिरियस नहीं लेता। बाइट और स्पीच: ओपी धनखड़ राष्ट्रीय सचिव भाजपा। झज्जर सुमित कुमार
0
Report
D1Deepak 1
Aug 03, 2025 11:36:07
Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी स्टोरी : दिल्ली के रोहिणी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने कोने से लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान का राजनीति जगत के कई दिग्गज नेता भी रक्तदान शिविर में पहुंचे। वहीं दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की बाइट : देवेंद्र यादव, अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस कमेटी
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 03, 2025 11:35:56
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 बनास नदी से बाराह देवरा तक निकाली भव्य कावड़ यात्रा शोभायात्रा में सैकड़ों महिला व पुरुष हुए शामिल। जहाजपुर। श्रावण मास के महीने में आज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। वही कावड़ियों ने बनास नदी से कावड़ भरकर बाराह सोमेश्वर नाथ मन्दिर में भोलेनाथ का महा अभिषेक किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शशिकांत पत्रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बनास नदी से बाराह देवरा सोमेश्वर महादेव मंदिर पर द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया।वही कावड़ यात्रा में 551 कांवड़ियों का यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कावड यात्रा में शामिल हुए सभी कावड़ियों ने बनास नदी से कावड़ में जल भरकर रवाना हुए जो विभिन्न मार्गों से बनास नदी से परशुराम चौराहा, बसस्टैंड, सदर बाजार,नव चौक घासभैरू चौराया, से बड़ा देवरा स्थित सोमेश्वर मंदिर पहुंचेगी। वही घास भैरू चौराहे पर भी देवनारायण मंदिर पर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। वही कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह उसे वर्षा व जलपान पीलाकर लोगों ने स्वागत किया। बाद बाराह देवरा पहुंचकर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया वही बाद सभी कांवड़ियों का लंका मुखी बालाजी मंदिर में सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ। वही कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं माकूल रही। नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा जहाजपुर, हनुमान नगर, पण्डेर, शक्करगढ़, सहित कहीं थानों का जाप्ता इस दौरान मौजूद रहा। कावड़ यात्रा के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक श्याम गुर्जर, आदर्श विद्या मंदिर आचार्य भंवर सिंह राणावत, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश महावर, बजरंग दल संयोजक पण्डेर रामदुलार भाट, नवरत्न साहू, मनीष जैन, योगेश पत्रिया, देवराज पांचाल, जितेंद्र साहू,केशव पत्रिया, कमल रेगर कपूर लाल सुथार,बजरंग जांगिड़, मुकुल नागोरी, ओमप्रकाश सोनी, अनिल भुवालिया, कमल गोड, बनवारी नागोरी, पंकज शर्मा, विकास टेलर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दौरान मौजूद रहे।
0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 03, 2025 11:35:45
Poonch, :
एंकर: पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एजाज अहमद जान ने पत्रकार वार्ता का किया आयोजन  पुंछ। पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से नैशनल कांफ्रेंस के विधायक एजाज अहमद जान ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए एजाज अहमद जान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मैंने सबसे अधिक 25 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिलाई है और जल्दी ही इन सड़कों का काम भी शुरू हो जाएगा। मैं खुद इनके निर्माण कार्य पर नजर रखुंगा। इसके साथ जान ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई में हमारी सरकार पुंछ के विकास के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते कल शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटटू पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र के मंडी तहसील में डिग्री कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगी और अस्पताल में डायलिसिस युनीट का उद्घाटन करेंगी। वही अपने संबोधन में एजाज अहमद जान ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की जम्मू कश्मीर जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं वहां और देश में जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं वहां पर भी मुस्लिम युवकों को इस प्रकार निशाना बनाया जा रहा है और भाजपा के नेता कुछ नही बोल रहे है और उनकी खामोशी पर सवाल उठाए।  PC
0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 03, 2025 11:35:40
Poonch, :
एंकर:  युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा स्पोर्ट्स काउंसिल यूनिट पुंछ की तरफ से पुंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली गई तिरंगा रैली बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा,,,लोगो को दिया हर घर पर तिरंगा लगाने का संदेश,, वीओ: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पुंछ में राहुल द्रविड़ क्रिकेट क्लब की ओर से ,,,युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा स्पोर्ट्स काउंसिल यूनिट पुंछ के सहयोग से एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।जिस में बड़ी संख्या में  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ से शूरु हुई यह रैली नखा वाली चोक में सम्पन हुई इस मौके पर लोगो हर घर पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया और ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और सहभागिता को भी मज़बूत करते हैं। शॉट्स और बाईट
0
Report
ASArvind Singh
Aug 03, 2025 11:35:36
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से बड़ी खबर, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग स्थानों पर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस का एक्शन, पानी के तेज बहाव के पास मछलियां पकड़ने वालों पर हुई कार्रवाई, नदियों के आसपास पानी की रपट पर उत्पात मचाते युवाओं को किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी हेमराज गुर्जर की हुई गिरफ्तारी, बजरी चोरी व MMDR एक्ट के मामले में फरार आरोपी अकबर को किया गिरफ्तार, तीन से अधिक प्रकरण दर्ज वाले बदमाशों के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, कुल 21 लोगों को BNSS की धारा 126/170 के तहत किया गिरफ्तार, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर दिया कार्रवाई को अंजाम, SHO जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मलारना डूंगर पुलिस ने की कार्रवाई।
0
Report
NJNitish Jha
Aug 03, 2025 11:35:31
Mumbai, Maharashtra:
TVU-14 Server121 मणिशंकर अय्यर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि इसके सबूत नहीं कि आतंकवादी पाकिस्तानी थे, इससे पहले चिदंबरम ने भी ऐसा ही कहा था कि आतंकी पाकिस्तानी थे या नहीं ये अभी साबित नहीं हुआ है 4-5 लोगों का वॉक्सपॉप भी करवा दें
0
Report
Advertisement
Back to top