Back
हरियाणा में बसों की ट्रैकिंग ऐप: यात्रा को बनाए आसान!
VRVIJAY RANA
Aug 05, 2025 18:30:18
DMC, Chandigarh
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैकिंग सिस्टम तहत एक ऐप भी बनाई जाएगी- अनिल विज
रोडवेज में उपकरणों/सामान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा - विज
चण्डीगढ, 5 अगस्त- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आने वाली 15 अगस्त तक बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में एक ऐप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है। इसके अलावा, रोडवेज में उपकरणों/सामान का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा।
श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनते ही आदेश दिए थे कि हरियाणा की सारी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हाई पावर परचेज कमेटी में रोडवेज के उपकरणों को खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही यह उपकरण व सामान आ जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सामान का डिजिटल डाटा रखा जाए कि किस गाड़ी में कब टायर डाला गया, कितने किलोमीटर गाड़ी चली और कब उस गाडी का टायर खराब हुआ है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 15:47:35Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
हैदराबाद जयपुर ट्रेन कि चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
रायला स्टेशन के पास की है घटना
हैदराबाद जयपुर ट्रेन 15 मिनट तक आउटर पर रुकी
ट्रेन पायलट ने दी रायला स्टेशन को सूचना
पेंट की जेब के अंदर से पत्नी के जनआधार से हुई पहचान
मृतक ओमप्रकाश रेगर उदय भान गेट रेगर ,रेगरो की बस्ती शाहपुरा के रूप में हुई शिनाख्त
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 06, 2025 15:47:26Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट निषेद
9 और 10 अगस्त को राजगीर खेल परिसर में आयोजित होने वाली एशिया रग्बी सेवंस U20 चैम्पियनशिप बिहार में शामिल होने के लिए चीन की टीम आज शाम को पटना पहुंची
एयरपोर्ट पर टीम के सभी सदस्यों का पारंपरिक तरीके से शानदार स्वागत किया गया, एयरपोर्ट से टीम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लग्जरी बस द्वारा राजगीर के लिए रवाना हो गई
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 06, 2025 15:47:09DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 6 अगस्त- हरियाणा प्रतिष्ठित 18वें शहरी गतिशीलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी की मेजबानी करेगा। यह सम्मेलन 7 से 9 नवंबर, 2025 तक गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
यूएमआई काॅन्फ्रेंस केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के तत्वावधान में होने वाला एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। यह सम्मेलन शहरी परिवहन एवं गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए हितधारकों के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच के रूप में कार्य करता है।
मुख्य सचिव श्री रस्तोगी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी हरियाणा के लिए गर्व की बात है। यह सम्मेलन सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढाँचे के नवाचार में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘शहरी विकास और गतिशीलता सम्पर्क’ है, जो नियोजित शहरी विकास और कुशल परिवहन प्रणालियों के बीच महत्वपूर्ण इंटरलिंकेज पर केंद्रित है। सम्मेलन में पूर्ण सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएँ और इंटरैक्टिव प्रदर्शनियाँ शामिल होंगी, जिनमें भारत समेत विभिन्न देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 06, 2025 15:47:03DMC, Chandigarh:
सरकार ने विभागों को दी सेवा नियमों में संशोधन की हिदायत
चंडीगढ़, 6 अगस्त- हरियाणा सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रुप-सी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 करने संबंधी 21 जुलाई, 2023 के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों-निगमों के मुख्य प्रशासकों व प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) और विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को एक पत्र जारी किया गया है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 21 अप्रैल, 2023 और 21 जुलाई 2023 को जारी निर्देशों के तहत ग्रुप-सी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर 10+2 की गई थी। इसके लिए विभागों को संबंधित प्रशासनिक सचिव की स्वीकृति और एलआर से पुनरीक्षण के बाद अपने सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन कर गजट अधिसूचना जारी करनी थी। पत्र में यह भी कहा गया है कि इसके लिए मानव संसाधन विभाग, वित्त विभाग या मुख्यमंत्री कार्यालय से किसी अतिरिक्त स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।
सरकार ने समीक्षा के बाद पाया कि कई विभागों ने अब तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है और अपने सेवा नियमों में संशोधन नहीं किया है। ऐसे में सभी विभागों को पुनः हिदायत दी गई है कि वे जल्द से जल्द नियमों में संशोधन कर 21 जुलाई, 2023 के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में कोई अड़चन या असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 06, 2025 15:46:57DMC, Chandigarh:
- स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक
चंडीगढ़, 6 अगस्त – हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर आयुष्मान भारत योजना के तहत लंबित भुगतानों को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पैनल के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों को भुगतान निरंतर जारी कर रही है और सभी लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बैठक के दौरान श्री राजपाल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और चिकित्सा क्षेत्र में आ रही समस्याओं को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लंबित सभी भुगतानों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हड़ताल के निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर सकती है, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए। उन्होंने कहा हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और उन्हें हल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन हड़ताल से उन गरीब मरीजों को नुकसान होगा जो इस योजना के माध्यम से समय पर और सस्ता इलाज प्राप्त करते हैं।
सरकार द्वारा भुगतान की प्रक्रिया जारी : आई .एम.ए.,हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष*
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आईएमए हरियाणा राज्य चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी.एस. जसपाल ने कहा कि वह हड़ताल के निर्णय के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा लंबित भुगतानों की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारी सभी चिंताओं का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। ऐसे में हड़ताल का कोई औचित्य नहीं बनता। यह कदम केवल उन गरीब मरीजों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।”
डॉ. जसपाल ने अपने चिकित्सा क्षेत्र के साथियों से सरकार के प्रयासों का समर्थन करने और बिना किसी बाधा के स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहने की अपील की है।
‘ *हड़ताल कोई समाधान नहीं’ :डॉ. अनिल मलिक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय की AGC* 2025–2026 स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अनिल मलिक ने कहा कि समस्याओं का समाधान उपयुक्त मंचों पर संवाद के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हड़ताल का रास्ता अपनाना किसी समाधान की ओर नहीं ले जाएगा, बल्कि केवल मरीजों की देखभाल में बाधा उत्पन्न करेगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार से 4 अगस्त 2025 को बजट प्राप्त हो चुका है और इसके अनुसार, अनुबंधित अस्पतालों को ‘फर्स्ट-इन-फर्स्ट-आउट’ आधार पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह राज्य सरकार की समय पर भुगतान और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निर्बाध स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA), हरियाणा ने मई 2025 के पहले सप्ताह तक प्राप्त सभी दावों का प्रोसेस कर भुगतान कर दिया है। योजना के आरंभ से अब तक 2 हजार 900 करोड़ रुपए की राशि अस्पतालों को वितरित की जा चुकी है। वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक 16 जुलाई 2025 तक राज्य और केंद्र सरकार से 240.63 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है, जिसे पात्र दावों के निपटान में पूर्ण रूप से उपयोग किया गया है।
अनुबंधित अस्पतालों द्वारा प्रस्तुत दावों की प्रक्रिया नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 50 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की जाती है। यह पोर्टल दावों को रेंडम ढंग से आवंटित कर पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। सभी कटौतियाँ केवल तभी की जाती हैं जब नैदानिक औचित्य या आवश्यक दस्तावेज अनुपलब्ध हों और वे NHA के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होती हैं। किसी भी अस्वीकृति या कटौती से पहले अस्पतालों को जरूरी दस्तावेज जैसे कि वाइटल चार्ट, क्लिनिकल इमेज, ऑपरेशन थिएटर नोट्स और टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करने का अवसर दिया जाता है। यदि कोई अस्पताल कटौती से असहमति रखता है, तो वह पोर्टल के माध्यम से अपील दर्ज कर सकता है। इन अपीलों की समीक्षा एक निर्धारित मेडिकल ऑडिट कमेटी द्वारा की जाती है।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने भुगतान में देरी, दावों की अस्वीकृति, और दावों के प्रोसेस न होने से जुड़ी अस्पतालों की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया है। अब तक अनुबंधित अस्पतालों द्वारा CGRMS 2.0 पोर्टल के माध्यम से 400 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिन्हें सुलझा दिया गया है।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 06, 2025 15:46:53DMC, Chandigarh:
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में होगा भव्य राज्य स्तरीय आयोजन – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*
*
चंडीगढ़, 6 अगस्त – हरियाणा सरकार द्वारा ''हिंद की चादर'' श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। यह कार्यक्रम न केवल गुरुओं को नमन करने का अवसर होगा, बल्कि यह श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, धर्म रक्षा और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।
इस आयोजन को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें सिख समुदाय, संत समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचकूला में इस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने संबंधी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सिख समाज से आए प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव भी दिए।
* *चार दिशाओं से निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं*
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के चारों कोनों से शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। पहली यात्रा डबवाली से शुरू होकर, रतिया, फतेहाबाद, सिरसा, धमतान साहिब, कैथल होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। दूसरी यात्रा लोहगढ़ से शुरू होगी, जो सढौरा, बिलासपुर, जगाधरी, यमुनानगर, रादौर व लाडवा होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार, तीसरी यात्रा फरीदाबाद से प्रारंभ होकर गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल से होती हुई कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। चौथी यात्रा कालका से शुरू होकर पिंजौर, पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद से होती हुई कुरुक्षेत्र में समापन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शोभा यात्राओं के साथ-साथ प्रदेशभर में एक माह तक श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विविध आयोजन होंगे, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ - साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
* *श्री गुरु तेग बहादुर जी की धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय – मुख्यमंत्री*
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय है। ऐसा उदाहरण हमें विश्व के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलता। यह हम सबका कर्तव्य है कि हम भावी पीढ़ी को अपने गुरुओं के बलिदान और त्याग से अवगत करवाएं, ताकि वे इतिहास को जानें, समझें और उससे सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव देश, समाज और धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका इतिहास स्वर्णिम है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गुरु मर्यादा का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विशेष समितियाँ बनाई गई हैं, जिनमें सिख समाज के विद्वान, धर्मगुरु और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने प्रबुद्धजनों, सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं से आह्वान किया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया और साथ ही एक फेसबुक पेज भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से हरियाणा व देश-विदेश के नागरिक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन संबंधी अपने सुझाव और विचार सांझा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की ओर से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का पवित्र प्रयास है।
* *श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार - सरदार जगदीश सिंह झिंडा*
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झिंडा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार सिख समाज के हित में कल्याणकारी कदम उठा रही है और सिख इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। राज्य सरकार की यह पहल न केवल सिख समाज को गौरव की अनुभूति कराती है, बल्कि भावी पीढ़ियों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास से जोड़ने का माध्यम भी बन रही है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि 25 नवंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित समस्त सिख समाज सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा, विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 06, 2025 15:46:37Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के प्रवास पर है ,
मुरादाबाद योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के पुलिस लाइन पहुंच 1000 प्रशिक्षुओ से मुलाक़ात की साथ ही नई RTC का निरिक्षण भी किया,
मुरादाबाद के कार्यक्रम कों लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट मोड़ पर है,
मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के प्रशिक्षुओ से मिलकर वापस सर्किट हॉउस कों हुए रवाना,
सर्किट हॉउस मे रात्रि विश्राम के बाद सुबह मुख्यमंत्री संभल जनपद के लिए होंगे रवाना।
Walk thru From CM Root.
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 06, 2025 15:45:45Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 6/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली जिले में जोशीमठ विकासखंड के पास पहाड़ी टूटने से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है, जिससे यातायात और संचार सुविधाएं बाधित हुई हैं। यह घटना जोगी धारा के पास हुई है, जहां पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया और सड़क पर मलबा बिखर गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ दरकने की घटनाएं बढ़ गई हैं।पहाड़ों की अस्थिरता और भू-स्खलन के कारण हाईवे पर खतरा बढ़ गया है.
बद्रीनाथ हाईवे के बंद होने से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 7 जुलाई को चमोली में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसके चलते डीएम चमोली संदीप तिवारी ने 7 को भी 1- 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किये हैं ।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 06, 2025 15:45:18Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में हाईटेंशन तार के खम्भे में करंट दौड़ने पर उसके चपेट में आकर आधा दर्जन भैसों की दर्दनाक मौत हो गयी । घटना बालाबेहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मजरा डारा की है ।
पीड़ित किसानो के अनुसार आज जब उनकी भैंसे एक पानी से भरे पोखर में जाकर बैठी तभी पोखर के पास स्थित हाइटेंशन तार के खम्भे में करंट आ गया ,जिसकी चपेट में आकर पोखर में बैठी आधा दर्जन भैसों की दर्दनाक मौत हो गयी । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पशु विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच की वहीं किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है ।
Byte - पीड़ित किसान
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 06, 2025 15:34:52Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस: दहेज के लिए विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर जहर देने का आरोप
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के गिजरौली टाप में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहर देकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी सतीश पचौरी ने 12 नवंबर 2024 को अपनी 19 वर्षीय बेटी तान्या की शादी गिजरौली टाप निवासी नीरज पुत्र विजय कौशिक से की थी। नीरज पीतल की फैक्ट्री में कार्यरत है।
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष तान्या पर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर दबाव बनाने लगा था। तान्या ने कई बार फोन पर और मुलाकात के दौरान अपने मायके वालों से इस उत्पीड़न की शिकायत की थी।
तान्या के पिता का आरोप है कि बीती देर शाम पति नीरज, ससुर विजय और सास भूरी देवी ने मिलकर तान्या को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और कोतवाली सदर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
बाइट- मृतका के पिता
0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowAug 06, 2025 15:34:43Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज-
पुलिस बदमाशो में हुई मुठभेड़,
एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा बदमाश फरार,
गौकशी के मामले में आरोपी बदमाश थे फरार,
करीब चार दिन पहले गौकशी की पुलिस मिली थी सूचना,
मौके पर पुलिस को जिंदा गाय सहित गौकशी से संबंधित संवेदनशील मिला था सामान
चेकिंग के दौरान दो संवेदनशील युवकों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग आत्म सुरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली,
बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद कन्नौज एसपी मौके पर
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट - एसपी विनोद कुमार
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 06, 2025 15:34:34Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज में हुआ है।
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बच्चों के शव तालाब में उतराते हुए मिले। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब की तरफ गए थे... लेकिन काफी देर तक जब वो घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच राहगीरों ने तालाब में दो शवों को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनो मासूमों के शव को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजनों ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है... दो मासूम जिंदगियों की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 06, 2025 15:34:00Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है
CLOSE PTC- पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है
0
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowAug 06, 2025 15:32:12Delhi, Delhi:
इंडिया गठबंधन के नेताओं की हालिया ऑनलाइन बैठक(19 जुलाई) में 24 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें से अधिकांश दलों के अध्यक्ष मौजूद थे, जबकि तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और डीएमके के दूसरे न. नेता ही इसमें शामिल हुए थे!
कल राहुल गांधी के आवास पर होने वाले डिनर में भी तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी के शामिल होने की संभावना है, लेकिन एमके स्टालिन की अनुपस्थिति देखी जा सकती है। वहीं, अखिलेश यादव के इस डिनर में शामिल होने पर संशय बना हुआ है.
इस बीच, आम आदमी पार्टी, जिसने पहले इंडिया गठबंधन से दूरी बना ली थी, हाल ही में संसद भवन के बाहर गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आई.
*इंडिया गठबंधन की वर्तमान स्थिति:*
- *कांग्रेस (INC)*
- *द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK)*
- *तृणमूल कांग्रेस (TMC)*
- *समाजवादी पार्टी (SP)*
- *राष्ट्रीय जनता दल (RJD)*
- *राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) - NCP(SP)*
- *शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) - SS(UBT)*
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) - CPM*
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - CPI*
- *जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस - JKNC*
- *जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी - JK PDP*
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) - CPI-ML*
- *झारखंड मुक्ति मोर्चा - JMM*
- *इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग - IUML*
- *केरल कांग्रेस (एम) - KC(M)*
- *मनिथानेया मक्कल कड़गम - MDMK*
- *विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची - VCK*
- *रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी - RSP*
- *केरल कांग्रेस (जोसेफ) - KC(J)*
- *कोंकण मुक्त दल - KMDK*
- *ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक - AIFB*
- *मनकुड़ा मक्कल कड़गम - MMK*
- *पिसेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी - PWP*
- *राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी - RLP*
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 06, 2025 15:32:01Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सीत पुनौरा धाम पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने माता सीता की होने वाली भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्य की तैयारियों का जायज़ा लिया ।उपमुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी के डीएम और SP से भी बात की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी ली । माता सीता के मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है ।
0
Report