Back
यूक्रेन युद्ध: एक रूसी सैनिक का यह क्षण हुआ कैद!
Dobrovelychkivka, Kirovohrad Oblast
यूक्रेन युद्ध: एक रूसी सैनिक का यह क्षण हुआ कैद!
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPurshottam Joshi
FollowAug 03, 2025 11:20:42Tonk, Rajasthan:
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट आज टोंक पहुंचे, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।
किसान नेता रामपाल जाट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कोई भी पार्टी का हो वो सिर्फ किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं लेकिन काम नहीं करते आज किसानों को ना तो फसलों का पूरा दाम मिल रहा है ओर सिंचाई के लिए पूरा पानी यहां तक कि प्रदेश का युवा भी बेरोजगार हो गया है।
टोंक
मंत्री किरोड़ी लाल मीना पर राष्ट्रीय किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट का बड़ा बयान
मंत्री किरोड़ी लाल मीना के नकली खाद के गोदामों पर छापेमारी मामले पर दिया बयान
कहा-डॉ किरोडी लाल मीणा ने जो छापे मारे हैं उससे मिलावट करने वाले लोग एक्सपोज तो हुए हैं, लेकिन छापेमारी के बाद उन लोगों पर क्या कार्रवाई हुई, वह सबके सामने हैं
रामपाल जाट ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अकेले रहने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि डॉ. किरोडी लाल मीणा कहते हैं कि मैं अकेला रह गया आप अकेले अकेले क्यों रह गए, उनका इतना लंबा राजनीतिक अनुभव है उसके बाद भी वो अपने पीछे संघर्ष करने वाला दूसरा तैयार नहीं कर सके।
वहीं रामपाल जाट ने सरकार को न्यौता देते हुए कहा कि अगर सरकार का कोई भी विधायक, मंत्री हुंकार रैली में शामिल होना चाहे तो सरकार का एमएसपी कानून का सहमति पत्र लेकर आ सकता है।
आगामी 6 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में होने वाली किसान हुंकार रैली को लेकर किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि किसान हुंकार रैली में प्रदेश भर के हजारों की तादाद में किसान शामिल होंगे, इस दौरान राजस्थान और केंद्र सरकार से प्रमुख मांगों को लेकर मांग पत्र रखा जाएगा और मांग उठाई जाएगी कि प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का पूरा दम मिले और उसे सिंचाई का पूरा पानी भी मिले साथी युवाओं को रोजगार भी मिले
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी भी मौजूद रहे।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 03, 2025 11:20:09Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। रेल्वे ने छत्तीसगढ़ वासियों को एक बड़ी सौगात दी है।रायपुर से जबलपुर रूट पर एक नई ट्रेन की शुरुआत की है।नई ट्रेन रायपुर दुर्ग राजनादगांव गोंदिया से बालाघाट होते हुए सीधे जबलपुर जायेगी।इस ट्रेन के शुरू होने से रायपुर सहित इस क्षेत्र के यात्रियों को सीधे जबलपुर पहुंचने में आसानी होगी इससे पहले जबलपुर जाने के लिए दुर्ग या फिर गोंदिया से ट्रेन पकड़नी पड़ रही थी।इस ट्रेन के शुरू हो जाने से इस सीधे जबलपुर जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी।आज रायपुर स्टेशन से चली इस ट्रेन का राजनादगांव स्टेशन पर स्वागत किया गया । पहले दिन ट्रेन से बालाघाट और जबलपुर की यात्रा कर रहे यात्रियों में खुशी देखी गई।यात्रियों का कहना था कि उन्हें पूर्व में जबलपुर या बालाघाट जाने के लिए दुर्ग या फिर गोंदिया जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी जिससे समय के साथ अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था।अब वे सीधे जबलपुर पहुंच सकते है।रेल्वे की इस सुविधा के लिए यात्रियों ने रेल्वे का धन्यवाद भी अदा किया। इस क्षेत्र के निवासियों को काफी दिनों से जबलपुर के के लिए सीधे ट्रेन सुविधा का काफी दिनों से इंतजार था। राजनादगांव के सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों को रक्षा बंधन के पूर्व रेल मंत्री द्वारा ये सौगात दी है इससे जबलपुर जाने वालो के लिए सुविधा जनक प्रवास संभव होगा।
WT
बाइट। संतोष पांडेय सांसद राजनादगांव
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 03, 2025 11:19:56Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू
लखनऊ
भाजपा ने आज राजधानी लखनऊ में अपने आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम प्रदेश अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्ष और पार्टी के विधायक शामिल हुए। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथी में सीएम योगी की तरफ से पार्टी पदाधिकारी और नेताओं को गुरु मंत्र दिया गया जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ-साथ आने वाले समय में संगठन को किस तरीके से मजबूती प्रदान की जाए और सरकार और संगठन में किस तरीके से बेहतर तालमेल हो सके इस पर चर्चा की गई।
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुलाई गई बैठक में कई सेशन रखे गए थे जिसमें प्रदेश कार्यशाला जिला योजना बैठक मंडल योजना बैठक कार्यक्रम एवं अभियान का आरंभ शामिल था बैठक में प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रभारी क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय संयोजक सहसंयोजक विधायक एमएलसी प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी जिला संयोजक जिला सहसंयोजक प्रदेश आईटी संयोजक प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक के साथ-साथ महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे
भाजपा की बैठक के प्रमुख बिंदु
13 से 16 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित किया जाए जहां संभव हो वहां ध्वजारोहण बच्चों के हाथों से कराया जाए
दिनांक 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर सभी जिलों में मौन जुलूस निकाला जाए इसके अलावा संगोष्ठी और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभाजन विभीषिका को दर्शाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करें
तिरंगा यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारी की भागीदारी सुनिश्चित हो यह ध्यान रखने की जरूरत है
झंडे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना अनिवार्य है
यात्रा के दौरान प्रमुख गतिविधियों की हाई क्वालिटी वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करना पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए अनिवार्य होगा
अधिक से अधिक लोगों और सामाजिक इनफ्लुएंसर्स की भागीदारी सुनिश्चित करना भी अनिवार्य होगा
भाजपा की बैठक में दिया गया निर्देश राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी स्थानों पर सुनिश्चित की जाए इसके लिए समय रहते संबंधित अधिकारी एवं कड़ी-खाद भंडारों से संपर्क किया जाए
कार्यक्रम से संबंधित जानकारी और फोटो नमो ऐप और सरल ऐप पर अपलोड किया जाए
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 03, 2025 11:19:50Noida, Uttar Pradesh:
यूपी के अलग अलग शहरों में ड्रोन दिखने के मामले पर सीएम योगी ने सख्त रुख दिखाया है । उन्होनें बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
आपको बता दें कि हाल में ही मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत नोएडा में रात के समय ड्रोन दिखाई दिए थे । जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई ।
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowAug 03, 2025 11:19:44Puri, Odisha:
BALAGOAN_PIDITA
() ନିମାପଡ଼ା - ବଳଙ୍ଗା ନାଁବାଳିକା ପୋଡ଼ି ମାରିବା ଉଦ୍ୟମ ଘଟଣାରେ ଦିଲ୍ଲୀ ଏମ୍ସ ମେଡିକାଲ ରେ ଚିକିତ୍ସା ଧିନ ଅବସ୍ଥାରେ ପୀଡ଼ିତା ମୃତ୍ୟୁ ବରଣ କରିଥିବା ଜଣାପଡିଛି। ଆଜି ପିଡିତାଙ୍କ ମରଶରୀରକୁ ଭୁବନେଶ୍ୱର ଏମ୍ସକୁ ଅଣାଯାଇ ପୋଷ୍ଟମର୍ଟମ କରାଯିବ। ତାପରେ ତାଙ୍କ ଗ୍ରାମକୁ ନିଆଯାଇ ଶବ ବ୍ୟବଚ୍ଛେଦ କରାଯିବାର କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଛି। ସେପଟେ ପୀଡ଼ିତାଙ୍କ ଗ୍ରାମ ବାୟାବାର ନୂଆ ଗୋପାଳପୁର ଗାଁରେ ସମ୍ପୂର୍ଣ ଶୋକର ଛୟା ଖେଳିଯାଇଛି। ସାହି ପଡିଶାରେ ଚୁଲି ଜଳୁ ନାହିଁ । ସମସ୍ତେ ଚାହିଁ ବସିଛନ୍ତି। ସେପଟେ ପୀଡ଼ିତାଙ୍କ ଘରେ ତାଲା ପଡ଼ିଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି। ତେବେ ଏସବୁ ଭିତରେ ଗତକାଲି ଠାରୁ ଗାଁରେ ପୁଲିସ ମୁତୟନ ହୋଇଛନ୍ତି। କୋୖଣସି ଅଘଟଣକୁ ଦୃଷ୍ଟିରେ ରଖି ସୁରକ୍ଷା ବ୍ୟବସ୍ଥା କଡାକଡି କରାଯାଇଛି।
ବାଇଟ୍- ସାହି ବାସିନ୍ଦା
ବାଇଟ୍- ସାହି ବାସିନ୍ଦା
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 03, 2025 11:18:54Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
___
जयपुर में श्रावण के अंतिम सोमवार से पहले का रविवार आस्था, ऊर्जा और एकता से सराबोर हो उठा। गलता तीर्थ से लेकर शहर के हर प्रमुख शिवालय तक ‘हर-हर महादेव’ की गूंज के साथ निकली सैकड़ों कांवड़ यात्राएं...हर गली में भक्ति की ध्वनि, हर चौराहे पर श्रद्धा का उत्सव। कांवड़ियों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा—कंधों पर कांवड़, हाथों में तिरंगा और आंखों में विश्वास की चमक। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग संगीत, नृत्य और उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। जिस रूट से कांवड़ यात्राएं निकली तो श्रद्धा की वह झलक देख लोग अभिभूत हो उठे। न थकावट, न कोई शिकायत…बस श्रद्धा और ऊर्जा से भरे शिवभक्त हर कदम पर भोलेनाथ को समर्पित दिखे।
वॉक थ्रू-- दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 03, 2025 11:17:48Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर से खबर
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम की सयुंक्त रूप से छापेमारी
फुसेवाला गांव में मनन एक्यूप्रेशर पर विभाग की टीम ने की छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जांच
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम की छापेमारी के बाद मेडिकल संचालको में मचा हड़कम्प
स्वास्थ विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर व केसरीसिंहपुर CI बलवंत राम मौके पर मौजूद
@Pradeepsuthar01
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 03, 2025 11:17:29Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलतांडव,
शहर के तीन किलोमीटर में दोनों नदियों के बाढ़ का पानी पहुंचा
बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए एनडीआरएफ कर रही की मदद।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना ने विकराल रूप ले लिया है। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने अब रिहायशी इलाकों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में 3 किलोमीटर तक जल पहुंच गया है। जिसके चलते लोग अब घरों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं। शहर के राजापुर और गंगानगर में करीब 1 हजार से अधिक घरों और दुकानों के अंदर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। एनडीआरएफ और प्रशासन की तरफ से लगाई गई नावें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू कर पहुंचा रहीं हैं।
वॉक थ्रू... राजापुर बाढ़ प्रभावित इलाके से
वॉक थ्रू ... गंगानगर बाढ़ प्रभावित इलाके से
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 03, 2025 11:16:58Kulgam, :
Kulgam..
Anchor.... Akhal Kulgam encounter
Kulgam kay Akhal kay jungal main encounter tesray rooz main dakhil jiss main 1 militant halak hova aur encounter abi be jare hai
Security forces nay. Puray aalakay main choksi badayee
Khursheed Aalam Kulgam
0
Report
APAnand Priyadarshi
FollowAug 03, 2025 11:16:13Chaibasa, Jharkhand:
चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर हुआ नक्सली ब्लास्ट, ब्लास्ट में एक रेलकर्मी की मौत दूसरा घायल, रेलवे पर नक्सली बंदी के बावजूद लापरवाही बरतने का आरोप
इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा झारखण्ड बॉर्डर में स्थित बिमलगढ़ रेल खंड से आ रही है. नक्सली बंद के दौरान बिमलगढ़ के पास नक्सली हमले में दो रेलकर्मी घायल हो गए हैं जिसमें से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी है. घटना सुबह तक़रीबन साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत दो रेलकर्मी एतवा ओराम और बुधराम मुंडा रेल पटरी का पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी दौरान पटरी में नक्सलियों द्वारा लगाया गया बम तेज विस्फोट के साथ फट गया. इस बम विस्फोट में चक्रधरपुर रेल मंडल के तीन रेलकर्मी घायल हो गए. घायल रेलकर्मियों में से एतवा ओराम नामक एक रेलकर्मी का नक्सली विस्फोट से दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो कर झूल गए. दोनों घायल रेलकर्मियों को ईलाज के लिए बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुधराम मुंडा को बेहतर ईलाज के लिए राउरकेला के निजी अस्पताल ले जाया गया.
नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत और एक ट्रैकमैन के घायल होने की इस घटना को लेकर रेल प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बताया जा रहा है की नक्सली बंद शुरू होते ही बीती रात को इस रेल खंड में नक्सलियों ने अपना लाल बैनर लगा दिया था. इसके बाद सुबह साढ़े छह बजे नक्सलियों ने पहला विस्फोट कर रेल पटरी भी उड़ा दिया था. पुरे क्षेत्र में नक्सली बंद को लेकर खौफ समाया हुआ था.
लेकिन रेलवे की सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ द्वारा पटरियों की जांच किये बिना छोटे रेल कर्मियों को पटरी की पेट्रोलिंग पर भेज दिया गया. जिसका नतीजा है की एक 58 साल के बुजुर्ग रेलकर्मी की मौत हो गयी है जबकि दुसरे का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. मंडल के छोटे रेल कर्मियों के जान के साथ हुई इस खिलवाड़ से मंडल के रेल कर्मचारी संगठन भी रेल प्रशासन से खासे नाराज हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा का कहना है कि ऐसे मामलों में रेल कर्मियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर रेल प्रशासन को काम करना चाहिए था. यह एक चूक है जिसकी वजह से हमने अपने रेलकर्मी साथी को खोया और एक घायल है.
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowAug 03, 2025 11:15:40Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में दरवाजे पर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,
मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
मारपीट में दो लोग हुए गंभीर घायल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC अलीगंज में कराया भर्ती,
थाना नयागांव क्षेत्र के अलीपुर गांव का मामला।
बाइट - घायल महिला
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 03, 2025 11:15:37Bijnor, Uttar Pradesh:
इस स्लग आईडी की बाइट न चलायें। सिर्फ अधिकारी की बाइट चलायें।0308ZUP_BJN_BHEDBHAW_R1 इस आईडी में जो बाइट है। उसको चलायें।।
स्लग-- सरकारी स्कूल में धार्मिक भेदभाव का आरोप
रिपोर्ट-- राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर-- -बिजनौर के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में धार्मिक भेदभाव और जबरन एक समुदाय की भाषा थोपने का गंभीर मामला सामने आया है।विद्यालय में तैनात रहे शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन पर स्कूल के हिन्दू बच्चों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के मुस्लिम शिक्षक द्वारा स्कूल में उन्हें जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उर्दू पढ़ने से मना करने पर शिक्षक द्वारा दूसरे समुदाय के छात्रों से उनकी पिटाई भी करवाई जा रही थी।
वीओ -- -हम आपको बता दे कि ये मामला तब सामने आया जब बच्चों का एक वीडियो स्कूल गेट के बाहर शिक्षक के विरोध में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो में छात्र शिक्षक का विरोध और नारे बाजी करते नजर आए।स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि अगर वे उर्दू नहीं पढ़ते तो शिक्षक उन्हें धमकाते हैं।शिक्षक द्वारा नाम काटने की बात कहते हैं और दूसरे समुदाय के बच्चों के साथ मारपीट करवाई जाती है।आरोप ये भी है कि शिक्षक मंदिर और भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं।शिक्षक कहते है कि "भगवान और मंदिर कुछ नहीं होता, क्या किसी ने भगवान को देखा है?"
ये सब हो रहा था हरवंपुर धारम गांव के कंपोजिट स्कूल का मामला।
बाइट -- आरोप लगाने वाला छात्र
वीओ -- 2 वायरल वीडियो और अभिभावको की शिकायत पर बीएसए योगेंद्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रपाल सिंह से इस मामले की जांच कराई। जांच में छात्रों और अभिभावकों के बयान से आरोपों की पुष्टि हुई है। अभिभावकों ने यह भी बताया कि मोहम्मद सलाउद्दीन सिर्फ उन्हीं बच्चों को पढ़ाते थे जो उर्दू पढ़ते थे, जबकि बाकी को नजरअंदाज किया जाता था।
बरहाल बीएसए ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है।शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद खोबड़ा से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षकों से इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय में धार्मिक भेदभाव को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
बाइट-- योगेन्द्र कुमार,बीएसए
बाइट छात्र अभिषेक
बाइट अनु छात्रा
बाइट चाँद छात्र
बाइट प्रतिक छात्र
बाइट रोहिताश सिंह अभिभावक
बाइट शिवम अभिभावक
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 03, 2025 11:15:09Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଓଡିଶା ରାଜସ୍ୱ ଅମଲା ସଂଘ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଶାଖାର କାର୍ଯ୍ୟକାରିଣୀ ପରିଷଦ ବୈଠକ ଅନୁଷ୍ଠିତ, ବିଭିନ୍ନ ଦାବିରେ ଆସନ୍ତା ୧୧ରୁ ସାମୁହିକ ଛୁଟିରେ ଯିବାକୁ ନିଷ୍ପତ୍ତି, ସରକାରୀ କାର୍ଯ୍ୟ ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହେବା ସମ୍ଭାବନା।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 03, 2025 11:08:35Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के पदमपुर से खबर
पदमपुर के वार्ड नंबर 25 में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर हुआ विवाद
पूर्व पार्षद और वार्ड 25 के कुछ लोग हुए आमने-सामने
वार्ड वासियों का आरोप लोगों की सहमति से लगाया गया है विद्युत ट्रांसफार्मर
भाजपा के पूर्व पार्षद पर वार्ड वासियों ने लगाया राजनीति करने आरोप
पूर्व पार्षद ने कहा जहां विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया वहां लोगों के हैं आवास,वार्ड के कुछ लोगों कर रहे राजनीति
वार्ड के लोगों ने कहा जल्द अगर कनेक्शन नहीं जुड़े तो करेंगे आंदोलन
@Pradeepsuthar01
0
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 03, 2025 11:08:08Supal, Bihar:
रिपोर्ट- सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= छातापुर इलाके में बदहाल है सरकारी योजनाएं, VIP नेता का सरकार पर बड़ा हमला।
एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। जहां वो भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर विचार विमर्श कर रहे हैं। और मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधान सभा क्षेत्र के मधुबनी पंचायत पहुंचे। जहां मधुबनी वार्ड नं चार में लोगों ने विभिन्न समस्याओँ को लेकर उनसे शिकायत की। जिसके बाद संजीव मिश्रा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि
छातापुर इलाके में सड़क, नाला और नल जल योजना की स्थिति काफी खराब है। लोगों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल रहा है। कहा कि सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लेकिन छातापुर के कई इलाके में लोगों को इस नल जल योजना का समुचित रूप से लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि जबकि इस विधान सभा क्षेत्र का विधायक PHED विभाग के मंत्री भी है। ऐसे समय मे जब इस इलाके के लोगों को इस नल जल योजना का समुचित रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है तो दूसरे इलाके की स्थिति क्या होगी यह सोचने वाली बात है। संजीव मिश्रा ने कहा कि सिर्फ नल जल योजना ही नहीं छातापुर इलाके में सड़क, पुल पुलिया नाला तमाम योजनाएं बदहाल है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। संजीव मिश्रा ने सरकार से इस दिशा में समुचित पहल करने की मांग की है।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
0
Report