Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027
उदयपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपियों को किया गिरफ्तार!
AJAvinash Jagnawat
Aug 06, 2025 05:04:27
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर के झाडोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस जवानो पर जानलेवा हमला करने की आरोप में फरार चल रहे राजू और मदन को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Aug 06, 2025 07:34:54
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- PKG VISUAL BYTE 0608ZBJ_BAGA_UREA_R ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ वाल्मीकिनगर औऱ बगहा के साथ साथ अब रामनगर प्रखंड क्षेत्र में भी यूरिया की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं है, खाद का समुचित आवंटन औऱ आपूर्ति नहीं मिलने से हजारों किसान मारे मारे फ़िर रहें हैं वहीं खाद वितरण दुकानों पर महिलाओं के साथ साथ पुरुष किसान पिछले दो-तीन दिनों से रोज़ लाइन में खड़े होकर बैरंग वापस लौट रहें हैं आज फ़िर अहले सुबह से लोग खाद की बोरी लेने के इंतज़ार में कतारबद्द हैं,कड़ी धूप औऱ उमस भरी गर्मी में लोग घंटों खड़े होकर चक़्कर आने पर बेहोशी के शिकार हो रहें हैं वहीं क़ृषि पदाधिकारी की मानें तो महज़ 2 से 4 हज़ार यूरिया खाद की बोरी हीं प्रति दिन सप्लाई आ रही है लिहाजा दस हज़ार लोगों पर ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत चरिर्तार्थ हो रही है। दरअसल मानसून सत्र में इन इलाकों में अब कुछ दिनों से वर्षा हो रही है हालांकि अभी धूप निकलने के साथ मौसम सामान्य है लिहाजा किसानों के खेतों में लगें धान औऱ गन्ना की फ़सलों को खाद की नितांत आवश्यकता है यहीं वज़ह है की फ़सले ख़राब होनें समेत कम पैदावार की चिंता में महिला-पुरुष सभी किसान लंबी दुरी तय कर रोज़ खाद दुकानों पर हाजिरी लगा रहें हैं लेकिन खाद है तो मिलता हीं नहीं है । बता दें की यूरिया स्टॉक कम है जबकि लोग ज्यादा हैं औऱ रैक से आपूर्ति कम मिलने के कारण से संकट गहराया है तो खाद से महरूम किसानों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है जिसको लेकर हंगामा बरपा तो लेडी सिंघम SDPO रागिनी कुमारी ने मोर्चा संभाल लिया है क्योंकि महिलाएं ज्यादातर नाराज़ होकर वोट लेने वाली सरकार औऱ सिस्टम को कोसती नज़र आ रहीं हैं। देखिए यह रिपोर्ट, बाइट- बंदना देवी, आक्रोशित महिला, गोबरहीया दोन पीले रंग की साड़ी पहनी बाइट- शेख निसार, किसान, छाता ओढ़े बाइट- पतरी देवी, नाराज़ कृषक, लाल रंग की साड़ी पहनी हुईं बाइट- उमरावती देवी, लाइन में खड़ी महिला बाइट- जोहरा बेग़म, पीड़िता बाइट- दीवाकर तीवारी,प्रभारी कृषि पदाधिकारी, रामनगर
0
Report
KCKumar Chandan
Aug 06, 2025 07:34:41
Ranchi, Jharkhand:
रांची कुमार चन्दन Slug ZBJ_RNC_Postoffice_R WT रक्षा बंधन के त्यौहार पर बड़ी संख्या में बहने पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के जरिए अपने अपने भाई को रखी भेजते हैं, पर इस बार पोस्ट ऑफिस से रखी भेजने में कठिनाई हो रही है। पोस्ट ऑफिस में लोगों की लंबी लंबी कतार दिख रही है। पोस्ट ऑफिस पहुंचने वाले लोगों का कहना है पिछले तीन दिनों से रखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस आते हैं पर रखी भेज नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है उन्हें हर दिन यही बताया जा रहा है, सिस्टम अपडेट होने के कारण तकनीकी परेशानी आ रही है। WT
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 06, 2025 07:34:17
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- गांव में बाढ़ के पानी से लोगों में डर लोगो ने किया पलायन कानपुर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ से हालात अब भी चिंताजनक -गांवों से पानी उतरा, लेकिन डर बाकी – बीमारी का भी खतरा -गांव के हिस्सों में अभी पानी मौजूद एंकर-कानपुर शहर से 70 किलोमीटर दूर zee news की टीम पहुँची यमुना किनारे बसे गांव में । यमुना किनारे 11 गाँवो में बाढ़ का पानी पहुँच गया है ।कई जगह पानी पानी कम भी हुआ है।पानी घरों के अंदर से तो चला गया लेकिन आज भी गांव की सड़कों और गांव में पानी भरा है। कई गांवों में बाढ़ का पानी अभी भी हैबाढ़ से ग्रामीणों के मन में अभी भी डर सता रहा है।गांवों के चारों तरफ और कई घरों के अंदर अब भी पानी जमा है।ग्रामीण खुद ही पंपिंग सेट और ट्रैक्टरों की मदद से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि इलाके में एक बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार बाढ़ आ जाती है, और अभी भी दोबारा पानी बढ़ने का खतरा बना हुआ है क्योंकि अलग-अलग जगहों से अब भी पानी छोड़ा जा रहा है। गांवों में पानी भरे होने से अब संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कई जगह बदबू और गंदगी फैली है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिली है। लोग खुद ही हालात से निपटने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। WKT-praveen pandey WKT-ग्रामीणों से बातचीत गांव में अब भी भरा है यमुना का पानी, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं कानपुर के यमुना किनारे बसे गढ़ाथा गांव में बाढ़ का पानी अभी भी खेतों और रास्तों में जमा है। गांव के अंदर जाने वाले मुख्य रास्तों पर घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में भारी परेशानी हो रही है। भरे हुए पानी से बदबू फैल रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। लोगों ने अपने घरों का जरूरी सामान छतों पर पहुंचा दिया है। गांव में हालात बिगड़ते देख कई परिवार गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। ग्रामीण प्रशासन से राहत और साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं प्रशासन ने ऊंचे स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था के साथ में भोजन संबंधी सामग्री भी वितरित की Wkt -पानी के अंदर के वाक थ्रू
0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 06, 2025 07:34:01
Katihar, Bihar:
पप्पू यादव महागठबंधन में है ही नहीं -- महबूब आलम पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के रिश्ता अब तक ठीक-ठाक नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए माले विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम सारथी बनकर सामने आए विधायक जी ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के वजूद पर ही सवाल उठा दिया कांग्रेस और पप्पू यादव को खुद स्पष्ट कर देना चाहिए कि उनकी भूमिका क्या है बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगे हैं । ऐसे में कोसी और सीमांचल के क्षेत्र में अपना खास प्रभाव रखने वाले पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बड़ा फैक्टर है । राजनीतिक गलियांरो में चर्चा यह है कि पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के रिश्ता अब तक ठीक-ठाक नहीं है और इसका असर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर भी हो रहा है । ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए माले विधायक दल के नेता और बलरामपुर विधायक महबूब आलम सारथी बनकर सामने आए हैं । कटिहार में चाय की बैंच पर बैठे विधायक जी ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के वजूद पर ही सवाल उठा दिया । उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए वह कहां पर है ? अपने हॉट स्पीच के लिए मशहूर महागठबंधन के कद्दावर नेता माले विधायक ने इससे आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि पप्पू यादव महागठबंधन में है ही नहीं, अब कांग्रेस के प्रति उनका प्रेम व्यक्तिगत है । ऐसे में कांग्रेस और पप्पू यादव को खुद स्पष्ट कर देना चाहिए कि उनकी भूमिका क्या है ? बताते चले कि राजनीतिक गलियारों मे खासकर पप्पू यादव के गहरे पैठ रखने वाले कोसी और सीमांचल के राजनीतिक गलियारों में और चौक चौराहे पर अक्सर यह चर्चा होता है कि आखिर महागठबंधन के महाभारत में पप्पू यादव बनाम तेजस्वी यादव के रिश्तों का गाठ कैसे सुलझेगा ? फिलहाल कटिहार में माले विधायक पप्पू यादव के खिलाफ यह आक्रामक बयान से पप्पू तेजस्वी की लड़ाई और गहराने की उम्मीद है, जिससे एनडीए के बल्ले बल्ले हो सकता है। बाइट -- महबूब आलम , माले विधायक दल के नेता, बलरामपुर विधानसभा -- विजुअल --
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Aug 06, 2025 07:33:48
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी से श्री आनंदपुर साहिब जाने वाला मुख्य मार्ग घवांडल चौक के पास भूस्खलन के चलते हुआ बंद, श्रद्धालुओं को आने जाने में हो रही भारी परेशानी तो पीडब्ल्यूडी विभाग रास्ते को बहाल करने में जुटा. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बादल फटने, भूस्खलन व नदी, नालों का जलस्तर बढ़ने की तस्वीरें भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है. वाहिब बात करें बिलासपुर जिला की तो विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी से आनंदपुर साहिब जाने वाला मुख्य मार्ग पर घवांडल चौक के समीप भूस्खलन होने से यह मार्ग बंद हो गया है. जी हाँ घवांडल चौक के पास पहाड़ी से भारी मलबा सड़क आ गिरा है जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और नैनादेवी मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि श्रावण माह के चलते पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित देशभर से काफ़ी संख्या में श्रद्धालु आनंदपुर साहिब से घवांडल चौक होकर शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर का रूख करते हैं, ऐसे में घवांडल चौक के समीप भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है, जिसे लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के जरिए जल्द खोलने में जुटी हुई है और जबतक रास्ता बहाल नहीं हो जाता तबतक श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा. एलीमेंट्स- भूस्खलन के चलते बंद सड़क का वीडियो, श्रद्धालुओं के शॉट्स, जेसीबी से मलबा हटाने के शॉट्स.
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 06, 2025 07:33:12
Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी फलोदी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही डीएसटी फलोदी व थाना लोहावट की संयुक्त कार्यवाही 18.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद आरोपी मांगीलाल उर्फ मुकेश गिरफ्तार डीएसटी फलोदी के कानि. महेन्द्र की सूचना पर लोहावट में कार्यवाही
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 06, 2025 07:33:02
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा। पांडातराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोबभट्टी गांव में बुधवार को हाफ नदी में एक अज्ञात शव तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त 71 वर्षीय कृष्णा निषाद के रूप में हुई है, जो बीते दिनों से लापता थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 06, 2025 07:32:54
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा लोहारा रोड स्थित अमृततुल्य चाय दुकान में भीषण आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप बड़ा हादसा टला, कोई जनहानि नहीं, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान एंकर कवर्धाशहर के लोहारा रोड स्थित अमृततुल्य चाय दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, और कोई भी व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस हादसे में दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के वक्त आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा। पास जाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। तत्काल दुकानदार को सूचना दी गई, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग पूरे दुकान में फैल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे फ्रिज, गैस सिलेंडर, कच्चा सामान, टेबल-कुर्सियां, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद गर्मी के कारण सिलेंडर फट गया, जिससे नुकसान और भी बढ़ गया। सबसे राहत की बात यह रही कि दुकान में आग लगने और सिलेंडर फटने के समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है और दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। । फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Aug 06, 2025 07:32:27
Almora, Uttarakhand:
अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोसी नदी उफान पर, कई सड़कें बंद Devendra Singh Almora Anchor - अल्मोड़ा जिले में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के कारण कोसी नदी उफान पर आ गई है और जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। सोमेश्वर क्षेत्र में कोसी नदी का पानी आसपास के इलाकों में घुस गया है। जानकारी के अनुसार, करीब 15 से 16 घरों में पानी भर गया है। दो मकानों में भारी मात्रा में पानी घुसने से घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है। वहीं, लगभग 50 खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। भूस्खलन के कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास भारी मलबा गिरा, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके अलावा जिले की 18 सड़कें भी बंद हैं। यातायात बाधित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए लगातार निगरानी कर रही हैं। बाइट - दिनेश जोशी, स्थानीय निवासी बाइट - विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी
0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 06, 2025 07:32:10
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक थार कार सवार को बेरहमी से पिटे जाने और कार में तोड़फोड़ किये जाने की तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कार के मामूली रूप से बाइक से टकरा जाने पर बाइक सवार ने अपने भाईयों को बुला लिया और थार कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए उसकी कार को आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंची थाना हाफिजपुर पुलिस ने थार कार सवार को बचाया और उसे घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी निवासी हासिम विद्युत विभाग में लाइनमैन है. बताया जा रहा है कि हासिम अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी बाइक में बझैड़ा निवासी भूरा ने अपनी थार कार से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद हासिम गिर गया और उसने सूचना देकर अपने भाईयों को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद हासिम और उसके भाईयों ने न सिर्फ भूरा की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी, बल्कि उसकी थार कार को भी ईंट-पत्थरों से मार-मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना हाफिजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल थार कार चालक भूरा को मौके से बचाया और लहूलुहान होने के कारण उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 06, 2025 07:31:52
Udaipur, Rajasthan:
आठवीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताब में राजस्थान की रियासतों को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताने के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पूरे विवाद पर नाथद्वारा विधायक और मेवाड़ पूर्व राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड ने भी एतराज दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ और राजस्थान के इतिहास को सभी जानते हैं। ऐसे में पुस्तक में एक बड़ी गलती की गई है। इसका सुधार किया जाना चाहिए। तो वही वरिष्ठ इतिहासकार चंद्रशेखर शर्मा ने भी एनसीईआरटी की बुक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेवाड़ में कभी भी मराठाओं का अधिकार नहीं रहा। मेवाड ने मुगलों और अंग्रेजों की भी आधीनता स्वीकार नहीं की थी। यही कारण है कि अंग्रेजों के शासन में भी मेवाड़ में दोस्ती लंदन का सिक्का चलता था। उन्होंने कहा कि राजपूताना के इतिहास में एक भी राजस्व रिकॉर्ड ऐसा नहीं है जिसमें की मराठा साम्राज्य का अधिकार मेवाड या राजस्थान पर साबित होता हो। बाइट- विश्वराज सिंह मेवाड़, नाथद्वारा विधायक और सदस्य मेवाड़ पूर्व राज परिवार बाइट- चंद्रशेखर शर्मा, इतिहासकार
0
Report
MSManish Sharma
Aug 06, 2025 07:30:25
Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़ — पैसे के लेनदेन को लेकर बहनोई ने साले और उसके दोस्त पर किया चाकू से हमला, साले की मौत* *अलीगढ़, थाना अकराबाद क्षेत्र* — थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव नानऊ में पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने अपने साले और उसके दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में साले की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत निवासी नगला कोठी, थाना हरदुआगंज, अपने दोस्त शैलेन्द्र के साथ अपनी बहन के गाँव नानऊ आया था। वहां किसी पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विनीत और उसके बहनोई के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बहनोई ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी अकराबाद ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, शैलेन्द्र भी हमले में गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है। बाइट:- शैलेंद्र कुमार (घायल व्यक्ति मृतक का दोस्त)
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 06, 2025 07:30:17
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में मवेशी चराने गए किशोर की नाले में डूबने से हुई मौत, नाले में डूबने से हुई किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने शव को उतराता देख पुलिस को की सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में ग्रामीणों की मदद से नाले से शव को निकाला बाहर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा का मामला। बाइट:- म्रतक का पिता
0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 06, 2025 07:19:55
Kasganj, Uttar Pradesh:
कांवड़ियों की जुगाड में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,17 कांवड़िया घायल, अस्पताल में भर्ती गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में भरतपुर से चलकर कछला जा रहे कावड़ियों की जुगाड़ में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 17 कांवड़िया घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कांवरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया, बाकी कांवड़ियों की हल्की चोट आई है डीएम और एसपी घायल कांवड़ियों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। बाइट सीओ आंचल चौहान
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 06, 2025 07:19:43
Rudraprayag, Uttarakhand:
अलकनंदा और मंदाकिनी नदीयों का जलस्तर बढ़ा पुनाड़ गदेरे ने बढाई सबकी धडकन, लगातार बढ रहा है। गदेरे का जलस्तर रूद्रप्रयाग में दिख रहा हैं नदीयों को फैलार। कल से लगातार हो रही है जनपद मे ंबारिश नदीयों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन कर रहा है मुनादि जनपद के तीन राष्ट्रृय राजमार्ग बंद, 9 ग्रामीण मार्ग 2 स्टेट हाईवे बंद हरेन्द्र नेगी स्लग- बारिश के कारण जनजीवन ठप्प एंकर- पहाड़ां में हे रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग द्धारा कहीं रेडं अर्लड तो कहीं एैलो अलर्ड किया जारी किया गया है। मौसम विभाग द्धारा प्रदेश में दिन तक ऐसे ही बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है। बीओं-जनपद के उच्चय हिमालयी क्षेत्रों केदारघाटी और बद्रीनाथ घाटी पिडंर घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लगातार नंदीयों जलस्तर बढ़ रहा है। तो वहीं छोटे नदी नाले गाड गदेरे उफान पर बह रहे है। जिले का जनजीवन ठप्प हो गया है। तीन राजमार्ग बंद हैं दो स्टेट हाईवे बंद है। तो वहीं 9 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये है। केदारनाथ की यात्रा को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। किसी को केदारनाथ आने जाने की अनुमति नहीं है। जनपद में होरही मूसलाधार बारिश के कारण जहां नदियो ंका जलस्बर बढ रहा हे। तो वहीं उच्चय हिमालयी क्षेत्रों हो रही बारिश से नदियों का जलस्बर बढा था। आज भी नदियों में उफान है। नदियों का फैलार और तेज बहाव को देखकर लग रहा है। पूरा समुद्र इसी क्षेत्र में होगा नीचले इलाके पानी में पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। नमामि गगें के घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये है। रूद्रप्रयाग में शिब की मूर्ति परी तरह से जलमग्न हो रखी हैं कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है। तो वहीं जो नदी के किनारे घर है। वहां तक पानी पहॅूच रहा है। केन्द्रीय जलआयोग लगातार नदीयें के जलस्बर पर बराबर नजर रखे हुए हैं और तुरन्त नदियो ंका जलस्बर बढने पर ऋृषिकेश हरिद्धार क्षेत्र को सूचित कर रहे हे। वाइट-बिजय कप्रवान उपाध्यक्ष बद्रीकेदार मंदिर समिति वाकथ्रो केन्द्रीय जलआयेग कर्मचारी पीटीसी हरेन्द्र नेगी जी मीडिया रूद्रप्रयाग
0
Report
Advertisement
Back to top