Back
गाय से टकराने के बाद कंटेनर में लगी आग, जानें पूरा सच!
RKRaj Kishore Soni
Aug 18, 2025 05:47:00
Raisen, Madhya Pradesh
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-तेज रफ़्तार कंटेनर से एक गाय टकराई।
बेकाबू भीड़ ने कंटेनर में लगाई आग आधा कंटेनर जला।
कंटेनर का ड्राइवर गाय का इलाज कराने को था तैयार।
लेकिन बेकाबू भीड़ नहीं मानी और कंटेनर को किया आग के हवाले।
पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस।
तत्काल ही फायर बिग्रेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया।
अगर तत्काल ही फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचाती तो कंटेनर जलकर राख हो सकता था।
सतलापुर पुलिस ने कंटेनर को लाकर थाने में खड़ा किया।
घटना बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास की मंडीदीप के नेशनल हाईवे 45 की बताई जा रही हैं।
सतलापुर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी।
घटना रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने की।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnkush Dhobal
FollowAug 18, 2025 07:05:11Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक ओक ओवर में हुई। इसमें विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा हुई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 18, 2025 07:04:57Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गंज स्थित ज्ञान गंगा हॉस्टल में एक 7 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह जब बच्चे को जगाने की कोशिश की गई, तो वह मृत पाया गया और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान अनुराग पटेल (7 वर्ष), पिता बबलू पटेल निवासी घूरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर नीला पड़ना किसी आंतरिक समस्या या दम घुटने का संकेत हो सकता है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बाइट : आशुतोष श्रोतरीय - बमीठा थाना प्रभारी
बाइट : - बब्लू पटेल -मृतक बच्चे के पिताजी
बाइट : प्रमोद त्रिवेदी- हॉस्टल संचालक
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 18, 2025 07:04:01Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर शहर को एक बड़ी सौगात देते हुए लोहागल चौराहे से लेकर जनाना अस्पताल तक करीब 3 किलोमीटर लंबेसडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया... 6 लेन सडक निर्माण का यह काम 20 करोड़ 28 लख रुपए की लागत से बनकर पूरा होगा जिसमें करीब 700 मी निर्माण कार्य सीसी सड़क के रूप में होगा... जयपुर से अजमेर में प्रवेश का अब तक इकलौता मार्ग अशोक उद्यान के जरिए था लेकिन अब इस सिक्स लेन सड़क निर्माण के बाद अजमेर शहर में प्रवेश का एक और वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा.. इस सड़क निर्माण का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा.. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले 1 साल में शहर की सड़कों और दूसरी जरूरी सुविधाओं के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है... अजमेर को आईटी पार्क की सौगात मिलने के साथ ही जल्द ही कन्वेंशन सेंटर का भी काम शुरू किया जाएगा.. की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अजमेर के विकास में बल्कि रोजगार की दिशा में भी मिल का पत्थर साबित होगा
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 07:03:50Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लिमतरा पहरीपारा निवासी महेश बरगाह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके 10 वर्षीय बेटे सूर्याश पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को मामा बताकर बच्चे को विश्वास में लिया और रेलवे क्रॉसिंग गतौरा के पास चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर साथ ले गया। जैसे ही वे बटाहील पुलिया के पास पहँचे आरोपी ने अचानक सूर्याश का मुंह दबाया और चाकू से उसकी गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। लेकिन मासूम सूर्यांश ने अद्रुत साहस और अक्लमंदी का परिचय दिया। उसने मरने का नाटक किया और जमीन पर गिर पडा। मौका मिलते ही उसने जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर दौड़़े तब हमलावर घबराकर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। गाड़ी मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की तत्परता से अब बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। गाँव में घटना को लेकर भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए हमलावर द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हर पहलू और बारीकी से जाच कर रही है। आशंका जताई जा रही हैकि आरोपी पिपरसत्ती गाँव का हो सकता है। गाड़ी मालिक की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर वह दरिंदा कब पुलिस की गिरफ्त में आएगा।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 18, 2025 07:02:36Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका के दर्जन भर किसान बिजली समस्या को लेकर कोदवा सब स्टेशन पहुंचे..जहां किसानों से बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर बिजली समस्या से अवगत कराया और जल्द ही समस्या के निराकरण करने की मांग की है...बिजली ऑफिस पहुंचे किसानों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बोला गया की हम किसान के साथ है किसानों को परेशानी होने नहीं देंगे अब चुनाव जीत गये है कोई नेता किसान के दर्द को समझ नही रहे है और लगातार बिजली बंद हो थी है यदि बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो किसानों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा... गौरलतब है की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रों में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या गहराती जा रही है. इससे सबसे अधिक किसान प्रभावित हैं. क्योंकि खेतों में मोटर न चल पाने से धान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं वही बोतका के किसान बिजली कटौती से बहुत परेशान है बारिश नही होने से फसल खराब हो रहा है जिसके खेतो मे बोर पंप है लेकिन समय पर बिजली नही मिल पा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा आक्रोश किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ दिखाई दे रहा है.. वहीं किसानों ने बिजली दफ्तर में चेतावनी दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो केशडबरी मेन सड़क में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली कंपनी की होगी
बाइट 1 अंजोरी बोतका किसान
बाइट 2 राजू किसान
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 18, 2025 07:02:30Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे एक किसान की गला रेत कर हत्या, गाँव के बहियार स्थित धान खेत मे मिली शव,गाव मे छाई मतमी सन्नाटा। मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसन्धान। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पिपराही के खाड़ी टोला की है। जहाँ 40 वर्षीय किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और नहर किनारे धान के खेत में शव छोड़ कर अपराधी घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं धान खेत मे शव मिलने से जहाँ इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं गाँव मे मतमी सन्नाटा पसर गया। बता दें कि मृतक किसान की पहचान खाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी सुभूकलाल यादव के 40 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते हीं मौके वारदात पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीण रामानंद यादव ने बताया कि जसवंत और उसकी पत्नी पुनीता देवी के बीच तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। पुनिता देवी और उनके दामाद अमित कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जाँच का मामला है इस घटना मे कौन कौन लोग शामिल है फिलहाल पुलिस हर एक विन्दुओं पर तफ्तीश कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी पुनीता देवी अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव डाल रही थी, जिसके लिए पिछले एक साल से कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं था,उसने हाल हीं में अपनी जमीन गाँव के एक व्यक्ति को सूदभरना पर दे दी थी। इसके बाद जसवंत की पत्नी पुनिता देवी ने उसे जान से मरवाने की धमकी भी दी थी। वहीं आज सुबह में सूचना मिली कि घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बेलो पिपराही गांव के समीप नहर किनारे जसवंत का शव पड़ा मिला। सनसनीखेज घटना के बाद मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हर एक मामले की गहन जांच की जा रही है। बहरहाल इस मामले मे मुरलीगंज थाना मे कांड अंकित कर पुलिस हर विन्दुओं पर गहन जाँच प्राम्भ कर चुकी है।
बाइट : रामानंद यादव, ग्रामीण।
बाइट : प्रवेन्द्र भारती, एएसपी मधेपुरा।
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 18, 2025 07:02:14Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, लक्ष्मी मंदिर के पास की शासकीय भूमि पर बने 3 मकान को जेसीबी मशीन तोड़कर सरकारी को जमीन अतिक्रमण से कराया गया मुक्त, करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है, दरअसल मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग द्वारा ओरछा के लक्ष्मी मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिस को लेकर यह कार्यवाही की गई है।
0
Report
CSCharan Singh
FollowAug 18, 2025 06:48:50Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- नजफगढ़ से द्वारका मोड़ तक कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा। सड़क पर गड्ढे और टूटी सड़क की वजह से ट्रैफिक रेंगता रहा। हालत यह रही कि एम्बुलेंस भी लंबे समय तक जाम में फंसी रही।
जाम इतना गंभीर था कि सैकड़ों लोगों को पैदल ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना पड़ा। सड़क और फुटपाथ दोनों पर लोगों की भीड़ देखी गई। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 18, 2025 06:48:07Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा--
सपा नेताओं का आरोप पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
SIR के विरोध में दिल्ली तक साइकिल यात्रा करने वाले थे सपा नेता
सपा नेता विकास जतन प्रधान के नेतृत्व में आज निकाला जाना था साइकिल यात्रा
सपा नेता बोले सुबह से पुलिस ने नेताओं को घर पर रोका
पुलिस बोली किसी को नहीं किया गया हाउस अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक किसी यात्रा के लिए सपा नेताओं द्वारा नहीं लिया गया है परमिशन
विकास जतन भाटी, राजकुमार भाटी सहित जिले के कई नेताओं के घर पहुंची पुलिस
बाईट --
0
Report
AAASHISH AMBADE
FollowAug 18, 2025 06:47:40Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 1808ZT_CHP_WARDHA_BRIDGE
( single file sent on 2C)
टायटल:-- चंद्रपूर- हैदराबाद मार्ग झाला बंद, चंद्रपूर जिल्ह्यातील बल्लारपूर शहराजवळच्या वर्धा नदीवरील पुलावर पुराचे पाणी, चंद्रपूर जिल्ह्यात पाऊस नसला तरी अमरावती -यवतमाळ जिल्ह्यातून पैनगंगा नदी मार्गे वर्धा नदीत येणारी पाणी ठरले कारण
अँकर:-- चंद्रपूर- हैदराबाद मार्ग बंद झालाय. चंद्रपूर जिल्ह्यातील बल्लारपूर शहराजवळच्या वर्धा नदीवरील पुलावर पुराचे पाणी आले आहे. चंद्रपूर जिल्ह्यात पाऊस नसला तरी अमरावती -यवतमाळ जिल्ह्यातून पैनगंगा नदी मार्गे वर्धा नदीत येणारे पाणी यासाठी कारण ठरले आहे. पुराचे पाणी पुलाला टेकल्याने पोलिसांनी बॅरिकेड्स लावून वाहतूक बंद केली आहे. पुलाच्या दोन्ही बाजूस वाहनांच्या रांगा लागल्या आहेत. पाऊस नसल्याने आगामी काही तासात पाणी ओसरण्याची शक्यता आहे. सध्या मात्र वाहतूक बंद झाल्याने दोन्हीकडील वाहनांची कोंडी झाली आहे.
बाईट १) विपीन इंगळे, पोलिस निरीक्षक, बल्लारपूर पोलीस ठाणे
आशीष अम्बाडे
झी मीडिया
चंद्रपूर
0
Report
CSCharan Singh
FollowAug 18, 2025 06:47:28Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका में बने नए यूईआर-2 पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर जा घुसा। हादसे में सड़क पर अफरातफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
इस यूईआर-2 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही किया था। उद्घाटन के अगले ही दिन यहां हादसा होने से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 18, 2025 06:47:28Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। ब्यावर के जवाजा स्थित नया गांव में विगत 15 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। बीती रात को पैंथर ने नया गांव निवासी किसान अजमाल सिंह के बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले में बाड़े में बंधी दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी अजमाल सिंह को सुबह बाडे पर जाने पर लगी। जिसके बाद अजमाल ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। नया गांव में लगातार पैंथर के मूवमेंट के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर जवाजा वन नाका अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। वन नाका अधिकारियों को मौके पर पैंथर के पग मार्क मिले है जिससे क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट की पुष्टि की गई है। पीड़ित किसान अजमाल सिंह ने पैंथर के हमले से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की विभाग के अधिकारियों से मांग की है। पैंथर की क्षेत्र में लगातार दस्तक के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 18, 2025 06:46:45Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन के चलते इमारत ढही, डंगा ढहने से हुआ घर को नुकसान तो साथ लगते अन्य घरों पर भी मंडराया खतरा.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं बरसात के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बादल फटने, भूस्खलन व नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वहीं बात करें बिलासपुर की तो सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक इमारत गिर गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना श्री नैनादेवी के पुराना बस अड्डा के समीप चौक पर घटी है जब बरसात के चलते डंगा गिरने के साथ ही देखते ही देखते एक इमारत भी मिट्टी में मिल गई. वहीं इस इमारत के गिरने के बाद साथ लगते घर भी खतरे में आ गए हैं. इस बात कि जानकारी देते हुए इमारत के मालिक ललित ओझा ने बताया की बरसात के चलते जहाँ उनकी इमारत व डंगा गिर गया है जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मौका देख कर उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग भी की है ताकि प्राकृतिक आपदा के चलते हुए नुकसान से उन्हें सरकार व प्रशासन की तरफ़ से आर्थिक मदद मिल सके.
बाइट- ललित ओझा, इमारत का मालिक.
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 18, 2025 06:46:10Rudraprayag, Uttarakhand:
सिरोहबगड़ में फिर पुलिस चौकी के पास जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग
दोनों ओर वाहनो ंकी लम्बी कतार आवाजाही ठप्प
कल देर रात से बंद था मार्ग एक बार खुल गया था मार्ग लेकिन फिर लैण्ड स्लाडिंग
हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
सिरोहबगड़ में लैण्ड स्लाडिंग
एंकर- पहाड़ों में हो रही मूसालधार बारिस के कारण पहाड़ लगातार दरक रहे हैं तो वहीं आम जनमानस जन जीवन ठहर सा गया है। रूद्रप्रयाग जनपद में भी कई स्थाने पर लैण्ड स्लाडिंग पहाड़ी दरकने का शिल शिला जारी हैं। ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 सिरेहबगड़ जो दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान हैं जहां साल भर पहाड़ी दरकती रहती है। और मार्ग अबरूद्ध हो जाता है। कल देर रात भी मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग अगरूद्ध चल रहा था लेकिन एनएच के कर्मचारीयों द्धारा कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर से 5 पांच घण्टे बाद सुचारू कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से पुलिस चौकी सिरोहबगड़ में जबरदस्त लैण्ड स्लाडिंग हो गयी है। जिससे पूरा राजमार्ग अबरूद्ध हो गया है। आवाजाही पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है। कई समय देर बार फिर से मार्ग खोलने का प्रयास किया जायेगा और फिर आवाजाही शुरू हो पायेगी इसलिए सावधान हो जायं घर से बाहर निकलते ही सर्तक रहे सावाधान रहे पहाड़ी कभी भी कहीं भी दरक सकती है।
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 18, 2025 06:46:04Gulmarg, :
As the weather changes in Kashmir Valley, North Kashmir continues for two days Rainfall in Baramulla.
In Jammu and Kashmir, floods and water levels in many places are constantly increasing.
In most parts of Baramulla after two days consecutive rains, rivers water is slowly increasing.
Temperatures are Decrease in Gulmarg Tangmarg in North Kashmir Baramulla
Visual and PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report