Back
गोवर्धन में बारिश ने बनाया श्मशान घाट, अर्थी लेकर घुटनों तक पानी में!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 06, 2025 13:01:17
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन में तालाब बना श्मशान घाट, पानी में निकली अर्थी
: मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, खासकर अडींग गांव में। यहां के सेहरा पाइसा मोहल्ले का श्मशान घाट जलमग्न हो गया है, जिससे अंतिम संस्कार करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
हाल ही में, एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण घुटनों तक भरे पानी में एक अर्थी को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश में आती है।
गांववालों ने कई बार प्रशासन से श्मशान घाट की ऊंचाई बढ़ाने और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और वे प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे जिले का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर खींचा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPreeti Tanwar
FollowAug 06, 2025 14:49:11Jaipur, Rajasthan:
दिल्ली से जयपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के दिए जवाब।
- NCERT किताब में जैसलमेर को मराठा साम्राज्य में दिखाने पर बोले अशोक गहलोत“आरएसएस का एजेंडा है इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना। एनसीईआरटी की किताब में जैसलमेर को मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाए जाने को लेकर उठे विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का एजेंडा है कि पूरे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर नई पीढ़ी के सामने पेश किया जाए।गहलोत ने कहा, “अगर इनका बस चले तो ये पूरे पाठ्यक्रम को अपने एजेंडे के अनुसार बदल दें। इनकी मानसिकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में चाहे इतिहास हो या अन्य कोई विषय, सबकुछ बदला जाए ताकि नई पीढ़ी भ्रमित हो जाए।”उन्होंने आगे कहा, “इतिहास से छेड़छाड़ करना अच्छी बात नहीं है। आने वाली पीढ़ियों को सच्चा इतिहास जानना चाहिए। महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को भुलाने की कोशिश हो रही है। आज की पीढ़ी वैसे ही मोबाइल में व्यस्त है, अगर इतिहास पढ़ेगी भी तो उसे बदला हुआ मिलेगा।"
- अमेरिका पर ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर आशोक गहलोत का बयान, कहा -“ऑपरेशन सिंदूर में देश एकजुट था, लेकिन अमेरिका के दबाव में आ गई सरकार”पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के मसले पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था, लेकिन सरकार अमेरिका के दबाव में झुक गई।उन्होंने कहा, “उस वक्त अमेरिका, चीन और पाकिस्तान एक साथ खड़े थे। रूस, जो हमारा मित्र देश है, वह भी खामोश रहा। किसी ने हमारा साथ नहीं दिया। ऐसे में केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठते हैं।”गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष लगातार सरकार से दो टूक जवाब देने की मांग कर रहे हैं। “यह सिर्फ राहुल गांधी या विपक्ष की बात नहीं है, बल्कि देशवासियों की भावना है कि चीन या किसी भी देश को जो हमें आंख दिखाए, उसे मजबूती से जवाब दिया जाए।”
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा विभागों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के निर्देश दिए जाने पर गहलोत ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, “मंत्री जी क्या हर चीज़ के एक्सपर्ट हैं? क्या मेकअप का सामान खरीदते वक्त भी उनसे पूछना चाहिए? यह काम विभागों पर छोड़ देना चाहिए, न कि हर चीज़ में हस्तक्षेप करना चाहिए।”
0602ZRJ_JPR_AIRPORT_R TVU 31
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 06, 2025 14:48:53Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details.....
मुरादाबाद मे मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी त्योहारों कों लेकर विदेशी उत्पादों कों ना इस्तेमाल करने वाला बयान सामने आया जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के लोकल फॉर वॉकल का हवाला देते हुए प्रदेश की जनता से रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर देशी प्रोडक्ट कों ही खरीदकर उपहार मे देने की अपील की और कहा यही आप विदेशो से खरीदकर उपहार देंगे तो वो पैसा आतंकवादीयों के हाथ मे जायेगा धर्मान्तरण और लव जिहाद जैसी घटनाओ पर खर्च होगा।
मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने कही थी लोकल फॉर वॉकल, अभी 9 अगस्त कों रक्षाबंधन पड़ेगा जिसपर हर भाई अपनी बहन कों उपहार देता है, हमारे हस्त शिल्पीयो द्वारा हमारे कारीगरों के द्वारा जो प्रोडक्ट तैयार किया गया हो हम बहन कों वही उपहार मे भेंट करें, जन्माष्टमी आएगी.... जन्माष्टमी के अवसर पर हम अपने अतिथियों कों जिससे मिलने जाते उसको उपहार देते है उनको अपने हस्तशिल्पीयो और कारीगरों द्वारा बनाएं गए प्रोडक्ट कों ही हम उपहार मे दें, जब आप ये उपहार मे देंगे तो एक तो आपके प्रदेश और जनपद के प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार होगा दूसरा उसका जो मुनाफा आएगा वो हमारे हस्तशिल्पीयो और कारीगरों के पास जायेगा, हस्तशिल्प और कारीगरों के पास जो मुनाफा आएगा वो प्रदेश के युवाओं के रोजगार और प्रदेश के विकास के लिए पैसा लगेगा।
अगर विदेशो से आपने सामान खरीद कर उपहार के रूप मे दिया तो ये माँ कर चलिए ये पैसा आतंकवादीयों के हाथों मे जायेगा, धर्मान्तरण के ऊपर खर्च होगा, लव जिहाद जैसी घटनाओ पर खर्च होगा, हमें उससे अपने आप कों बचाना जोगा जिसके लिए आवश्यक है कों प्रधानमंत्री जी के स्वदेशी अभियान के साथ हम प्रारंता से जुटे और मुरादाबाद उसके लिए एक आइना हो सकता है।
बाइट :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंच से बोलते।
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 06, 2025 14:48:37Jaspur, Uttarakhand:
स्थान: रामनगर, उत्तराखंड
संवाददाता: सतीश कुमार
स्लग: जल भराव से लोग परेशान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशासन ग्रामीणों को राहत देने मे जुटा
एंकर: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र का मालधन चौड़ इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है — एक तरफ बरसात का कहर, और दूसरी तरफ जंगली जीवो की दस्तक ग्रामीणों के घरों मे होने से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। जंगलों से सटे इस गांव के घर और आँगन सहित दुकाने अब पानी से भरी है। जंगली जीवो की रिहायशी इलाकों मे दस्तक से लोग भयभीत है। लगातार हो रही बारिश से घरों और दुकानों में पानी भर गया है, सामान बर्बाद हो गया है और सबसे डरावनी बात — अब सांप और कीड़े जैसे ज़हरीले जीव घरों के अंदर तक पहुंच गए हैं।
लेकिन ऐसे समय में जब लोग सिर्फ चुने गए जनप्रतिनिधियो की और उम्मीद लगाए बैठे थे, तब क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंती आर्य ने अपने जनप्रतिनिधि धर्म को निभाया। अभी उन्होंने पदभार भी नहीं संभाला था — और इससे पहले ही गांव की गलियों में मोटर पंप लेकर पानी निकालते नज़र आईं। खेतों में कीचड़ हो या गलियों में जलभराव, बसंती आर्य ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उनकी मेहनत रंग लाई — मौके पर लोक निर्माण विभाग और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची, और जलनिकासी का काम शुरू हुआ।
ऐसे वक्त में जब सिस्टम सुस्त होता है, एक महिला जनप्रतिनिधि का इतना सक्रिय होना न सिर्फ प्रेरणा है, बल्कि उस नए नेतृत्व की झलक भी है, जो सिर्फ कुर्सी के बाद नहीं — ज़मीन से शुरू होता है। मालधन चौड़ को आज ऐसी ही नेतृत्व की ज़रूरत थी... और बसंती आर्य ने ये भरोसा दिलाया है कि जनता अकेली नहीं है।
बाईट: अजय प्रकाश (AI - PWD रामनगर ) (पहचान, चैक लाल शर्ट)
बाईट: मनमोहन दीपू ( ग्रामीण ) पहचान सफ़ेद हाफ टीशर्ट )
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 06, 2025 14:48:29Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी शहर कोतवाली थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके बताए गए ठिकाने से चोरी की बगैर नंबर प्लेट की चार मोटरसाइकिल के अलावा, चोरी कर रखी दो बैटरी, दो सबमर्सिबल पंप और एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बाइट- लक्ष्मीकांत गौतम ......सीओ सिटी झांसी
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 06, 2025 14:48:19Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0608ZUP_AMR_AAPRADHI_R
एंकर *अमरोहा में ऑनलाइन गेम की लत ने युवक को बनाया अपराधी, गेम में ₹60000 हारकर रची अपहरण की कहानी,परिवार से मांगी दो लाख की फिरौती मांगकर खुद ही फंसा जाल मे*
अमरोहा जनपद में ऑनलाइन गेम की लत ने एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जनपद अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के ग्राम चौधरपुर निवासी 21 वर्षीय इन्जमामूल हक ने गेम में हारे 60 हजार रुपये के डर से खुद को अगवा बताया और परिजनों से ही दो लाख रुपये की फिरौती मांग डाली। पुलिस ने उसे दिल्ली के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। 4 अगस्त 2025 को इन्जमामूल हक के चाचा अब्दुल हक ने डिडौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना था कि युवक बिना बताए घर से कहीं चला गया और तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिजनों को एक कॉल के ज़रिए इन्जमामूल की रिहाई के बदले दो लाख रुपये की मांग की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना डिडौली कोतवाली पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। उपनिरीक्षक सुधीर कुमार तोमर टीम के साथ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व दिल्ली में संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां इन्जमामूल हक घूमता हुआ मिला। थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आई। युवक ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम का आदी हो गया था और 60 हजार रुपये उधार लेकर हार गया था। रकम लौटाने का दबाव बढ़ने पर वह परिवार के डर से घर से भाग गया और खुद ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली ताकि फिरौती के पैसे से उधार चुका सके। थाना डिडौली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार युवक का नाम इन्जमामूल हक है, जो ग्राम चौधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा का निवासी है और उसकी उम्र करीब 21 वर्ष ह
बाइट शक्ति सिंह सी ओ अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 06, 2025 14:47:44Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-लुधियाना में तैनात आर्मी के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत,
सुबह पीटी के बाद अटैक आने से हुई हवलदार राजेश कुमार की मौत,
गाँव मे शहीद का शव आते ही उमड़ा जन सैलाब,
शहीद के गांव में मातम का माहौल,
सदर विधायक और एडीएम सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से दी श्रधांजलि,
सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार,
पैतृक गांव दरियापुर कुंडौरा में किया गया अंतिम संस्कार।
BYTE:-अनिल (भतीजा)
BYTE:-श्रवण कुमार (पड़ोसी)
BYTE:-मनोज प्रजापति (सदर विधायक)
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 06, 2025 14:47:33Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार शाम 5 बजे राप्ती का जलस्तर 104.010 मीटर दर्ज किया गया, जो कि चेतावनी बिंदु 103.620 मीटर से 40 सेंटीमीटर अधिक है। जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यदि जलस्तर में 64 सेमी और वृद्धि होती है तो यह खतरे के निशान 104.620 मीटर को पार कर जाएगा।
राप्ती नदी के किनारे बसे दो दर्जन से अधिक गांवों में कटान शुरू हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि अभी किसी क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है और सभी तहसीलों में हालात सामान्य हैं।
प्रशासन ने एहतियातन पूरी तैयारी कर ली है। जनपद में 19 बाढ़ राहत केंद्र, 32 बाढ़ चौकियां और 32 मेडिकल टीमें सक्रिय हैं। सभी बाढ़ चौकियों पर संबंधित विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और लगातार निगरानी की जा रही है।
जिला स्तर पर 24x7 इंटीग्रेटेड बाढ़ कंट्रोल रूम सक्रिय है। टोल फ्री नंबर 1077 पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में बाढ़ खंड, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी तैनात हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और तैयारियों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन से संपर्क में रहें।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 06, 2025 14:47:27Mirzapur, Hathazari, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
मीरजापुर में बाढ़ राहत कार्य जोरों पर ड्रोन से नजर, गङ्गा बाढ़ का विहंगम नजारा।
मीरजापुर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है। स्थानीय लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है। भोजन में पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, और मिठाई शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशासन द्वारा तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं।
- फंसे हुए लोगों को नाव द्वारा सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।
- जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
- अधिकारियों द्वारा नाव, स्कूल कैंप, और एनडीआरएफ की व्यवस्था की गई है।
-
- प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है।
- फंसे हुए लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए नावों का इंतजाम किया गया है।
- एनडीआरएफ की टीम राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
- फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और आवश्यक सामग्री पहुंचाने में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
मीरजापुर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। लोगों को आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है ।
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 06, 2025 14:47:15Faridabad, Haryana:
Update - ट्रैफिक पुलिस कर्मी पिटाई मामले में पुलिस pro का वर्जन आया सामने।
Link-
https://we.tl/t-m8aSVkES4U
सरूरपुर में ओयो होटल संचालकों द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मी पिटाई मामले में पुलिस pro का वर्जन सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी जाम लगने की वजह से वहां गया था और ओयो होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर उसने बातचीत की और कहा कि इनकी वजह से सड़क पर जब लग रहा है इसको लेकर होटल संचालकों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पीटा, है, और इस विषय को लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें राउंड ऑफ किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में पुलिसकर्मी और ओयो होटल वालों के साथ समझौता हो चुका था तो उन्होंने इस बात से इनकार किया।
बाइट - यशपाल पुलिस प्रवक्ता
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 06, 2025 14:46:48Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में बना मध्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के भवन में एक साल के अंदर में ही आई दरार,भवन के निर्माण के गुणवत्ता पर उठा सवाल
Anchor - मुजफ्फरपुर में मध्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के ग्रुप सेंटर - 2 के करोड़ों की लागत से बने नए भवन में कई जगह पर दरार आ गई है. इसके बाद भवन के निर्माण के गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरार की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के ग्रुप 2 के भवन पिछले वर्ष अगस्त महीने में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था और उसके बाद उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया,लेकिन एक वर्ष भी नहीं बीता है उस भवन में कई जगह पर दरार आ गई है.जिससे भवन निर्माण के गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.नवनिर्मित भवन में ग्रुप सेंटर - 2 के मध्यनिषेध के अधीक्षक कार्यालय के अलावा विभाग में बहाल प्रशिक्षु सिपाहियो के रहने के लिए बैरक बनाए गए हैं. जिस तरह से इस नवनिर्मित भवन में दरार आया है इससे भवन के ही निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं अब यह देखना होगा की विभाग की ओर से भवन बनाने वाले ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होती है.
WT -
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 06, 2025 14:46:23Nagaur, Rajasthan:
नागौर
दिसंबर 2025 में होंगे निकाय चुनाव : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
एंकर - राजस्थान में निकाय चुनावों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाज़ी जारी है। इसी कड़ी में नागौर दौरे पर पहुंचे नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे।
मंत्री खर्रा ने कहा कि निकायों का पुनः सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सरकार की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची तैयार करवाने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार एक राज्य, एक चुनाव की नीति के तहत प्रदेश की सभी 309 नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव करवाने को लेकर दृढ़ संकल्पित है।
पंचायतीराज चुनावों को लेकर उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित है और सरकार न्यायालय की प्रक्रिया और निर्णयों के अनुसार ही आगे की कार्यवाही करेगी।
मंत्री के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में ही निकाय चुनाव होंगे और इससे पहले सारी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
बाइट : झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 14:46:14Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - गुलाबपुरा
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- आसींद- हुरड़ा
स्थानीय संवाददाता:- चंद्रप्रकाश जोशी,
मोबाइल नंबर:- 9413824365
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@ BGNEWS5
गुलाबपुरा,
न्यायाधीशो ने न्यायालय भूमि का निरीक्षण कर , किया सीओ कार्यालय में पौधारोपण
गुलाबपुरा,
आगामी बारह अगस्त को न्यायालय की भूमि पर पौधारोपण करने हेतु डिस्ट्रिक जज, जिला कलेक्टर, एसपी, आयेंगे। जिसे लेकर स्थानीय एडीजे विनोद कुमार वाजा, एसीजेएम पुलकित शर्मा, सीओ जितेंद्र सिंह , बार अध्यक्ष ललित धनोपिया, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह, घनश्याम रेगर सहित पर्यावरण मित्र मंडल के गुलशन हेमनानी, किशन नवाल, निकेश बर्डिया सहित सदस्यों ने न्यायालय भूमि का निरीक्षण किया, और सीओ पुलिस कार्यालय में में पौधारोपण किया। बारह अगस्त को आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में डीजे अभय जैन, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह , एसपी धर्मेंद्र यादव शामिल होंगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है । पौधारोपण के दौरान सुनील लोढ़ा, गोपाल दाधीच, हरीश गंवानी, सहित लोग मौजूद रहे।
0
Report
KSKuldeep Singh
FollowAug 06, 2025 14:45:41Banur, Punjab:
कुलदीप सिंह
बनूड़ -
*स्कूल से घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा को टिप्पणी कुचला, मौत*
टिप्पर चालक मौके से फरार
थाना बनूड़ के अंतर्गत पड़ते गांव खेड़ा गज्जू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा को एक टिप्पर ने कुचल दिया। टिप्पर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर बनूड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी को स्कूल लेने के लिए वह पहुंचे ही थे कि मोबाइल पर पता चला की बच्ची हादसे से का शिकार हो गई है।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जबकि टिप्पर चालक की खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
शार्ट -
बाइट - मृत्यु के बच्चे का पिता और पुलिस अधिकारी।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 06, 2025 14:45:10Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
माफिया के खिलाफ जिला अधिकारी का अभियान
माफिया की तोड़ी कमर करोड़ो की कुर्की
गैंगस्टर एक्ट में न्यू बजरंग रेस्टोरेंट हुआ कुर्क
मुकदमा अपराध संख्या 283/25 तहत गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति की गई कुर्क
कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए आकी गई
तहसील दार सदर सनी कन्नौजिया के नेतृत्व में कोतवाली फतेहगढ़ मऊदरवाजा थाना पुलिस ने पहुंच कर संपत्ति कुर्क की
सट्टा माफिया हसनैन पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा के अंतर्गत हुई कार्रवाई
गैंग के सदस्य सर्वेश पाल की पत्नी अनीता पाल के नाम दर्ज है रेस्टोरेंट
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला
वाइट ---.सनी कनौजिया तहसीलदार
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 06, 2025 14:34:15Kanpur, Uttar Pradesh:
डिम्पल का पहनावा मस्जिद में जाने लायक नहीं - जमाल सिद्दीकी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि डिम्पल यादव का पहनावा मस्जिद के कानून के हिसाब से सही नहीं था।डिम्पल का पहनावा मस्जिद में जाने लायक नहीं था। उन्होंने मस्जिद में बिना सिर पर साड़ी का पल्लू रखे प्रवेश किया जबकि मस्जिद में पुरुष और महिला का पूरा शरीर ढका होना जरूरी होता है। डिम्पल में मस्जिद में प्रवेश कर मुसलमानों को अपमानित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिम्पल और आर फॉर राम गोपाल है। अखिलेश का तंबू मुसलमानों के बम्बू पर टिका हुआ है। अखिलेश ने मस्जिद जाकर ठहाके लगाए ।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में 30 हजार स्टार्टअप थे लेकिन 2014 में मोदी सरकार आने के बाद रोजगार बढ़ रहे है। रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी मिलना ही नहीं है। मोदी सरकार में आज चार लाख छत्तीस हजार स्टार्टअप काम कर रहे हैं।
किदवई नगर स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर देशभर के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को "डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0" से सम्मानित करेगी। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन अल्पसंख्यक समुदायों के नौकरी छोड़कर स्टार्टअप या इनोवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले देशभर से चुने गए अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजपा केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली में 12 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे "डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0" से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर को आठ जोन में बांटा गया है,अभी तक 22300 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। जिसमें 400 रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश से हुए है।
बाइट-जमाल सिद्धकी- राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
0
Report