Back
गोविंदपुर में खूनी विवाद: नाली निर्माण को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट!
YSYeswent Sinha
Aug 13, 2025 10:03:58
Nawada, Bihar
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर गांव में नाली निर्माण को लेकर विवाद हो गया और खूनी रूप ले लिया। चाचा उमेश यादव और उनके सेना में कार्यरत भतीजे सुजीत यादव के बीच हुए जमीन विवाद में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हिंसक झड़प का लाइव वीडियो वायरल हुआ है लाइव वीडियो में जमकर लाठी चल रही है जिसमें बुजुर्ग का सर फट गया और कई लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दो लोगों में पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर मारपीट की घटना हुई है। घटना की शिकायत गोविंदपुर थाने में आवेदन देकर किया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKShankar Kumar
FollowAug 13, 2025 13:49:18Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के आलमनगर व चौसा के निचले इलाके मे बाढ़ की कहर जारी, उच्चे स्थानों पर शरण ले रहे हैं लोग, लगातार कोसी की जलस्तर मे हो रही है वृद्धि दहशत मे हैं लोग। दरअसल खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के फूलौत में बाढ़ के पानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बाढ़ की भयावह दस्तक ने कई गांव को टापू में तब्दील कर दिया है और यहाँ निचले इलाके में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोग लगातार ऊँचे जगहों पर शरण ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से निचले इलाकों में नाव परिचलन करने तथा राहत व पशु चारा की मांग की है। बता दें कि इन इलाके मे अब तक प्रसासनिक स्तर पर कोई मुकम्बल व्यवस्था नहीं की गयी है। जिला प्रशासन सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को लगातार मदद और राहत सामग्री देने हेतु आश्वासन की घुटी पीला रहे हैं इन इलाके मे सिर्फ यातायात का साधन महज नाव हीं है लोग राहत व बचाव कार्यों को लेकर लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रहे है। लेकिन राहत व बचाव कार्य धरातल पर नाकामी सावित हो रही है। कई जगहों पर शौचालय इत्यादि व्यवस्था भी नहीं है लोग खासे परेशान।
बाइट: रीता देवी, पीड़िता।
बाइट: अनिकेत कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य।
बाइट: विनोद भारती, मुखिया फूलोत पश्मि।
डब्लूटी: शंकर कुमार, जी मिडिया मधेपुरा।
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 13, 2025 13:47:54Raigad, Maharashtra:
स्लग - तर सुनील तटकरे यांचा जय महाराष्ट्र झाला असता ..... मंत्री भरत गोगावले यांचा हल्लाबोल ....... आता सुनील तटकरे यांची उलटी गीनती सुरू ........
अँकर - आमच्या मेहनतीमुळेचं सुनील तटकरे हे एकमेव राष्ट्रवादीचे खासदार झाले ते विसरले असतील. परंतु आता त्यांची उलटी गीनती सुरू झाली आहे. अशा शब्दात राज्याचे रोजगार हमी योजना मंत्री भरत गोगावले यांनी सुनील तटकरे यांच्यावर शाब्दिक हल्ला चढवला. माणगाव इथं आयोजित शिवसेनेच्या मेळाव्यात ते बोलत होते. शिवसेना भाजपच्या 4 आमदारांनी जर मदत केली नसती, आम्ही थोडी जरी मान वाकडी केली असती तरी त्यांचा जय महाराष्ट्र झाला असता असंही भरत गोगावले म्हणाले.
बाईट - भरत गोगावले, मंत्री
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 13, 2025 13:47:05Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में पिता-पुत्र के अपहरण के बाद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने थाना प्रभारी सुभेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला उस समय गंभीर हो गया जब दोनों के शव मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या की इस वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में आ गए थे और कई परिवार गांव छोड़कर चले गए थे। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी से धीरे-धीरे लोगों में भरोसा लौटने लगा और वे वापस घर लौटने लगे हैं।
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से गांव में लगातार पुलिस तैनात है और हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारी की भूमिका संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है।
फिलहाल, विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइट--कार्तिकेय के शर्मा एसएसपी पटना।
WT के साथ
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 13, 2025 13:46:17Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले कि
सिलवानी तहसील में पिछले सप्ताह के दौरान हुई तेज़ और लगातार बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी तुअर, सोयाबीन उड़द और धान की फसलें जलभराव के कारण बर्बादी की कगार पर पहुँच गई हैं। कई स्थानों पर पानी लंबे समय तक खेतों में भरा रहने से पौधों के सड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे उत्पादन नहो होगा है।
सबसे ज़्यादा असर ग्राम बूढ़ा में देखने को मिला है। यहाँ के अधिकांश खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय किसानों के अनुसार, धान की बालियों पर रोग लगने के लक्षण स्पष्ट हैं, वहीं तुअर और सोयाबीन की फलियाँ काली पड़कर खराब हो रही हैं। जिन क्षेत्रों में फसलें अभी खड़ी हैं, वहाँ भी अगले कुछ दिनों में नुकसान बढ़ने की आशंका है।
ग्राम बूढ़ा के किसान का कहना है कि इस सीज़न में अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अतिवृष्टि ने सब खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि खेती में लगाया गया कर्ज़ और श्रम, दोनों ही डूब चुके हैं। वहीं महेश लोधी ने कहा कि खेत में पानी का स्तर इतना है कि मशीन या श्रमिक, कोई भी कटाई संभव नहीं है।
गाँव के बुजुर्ग किसान ने बताया कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में इस स्तर की क्षति नहीं देखी। उनके अनुसार, यदि तुरंत सरकारी मदद नहीं मिली, तो अगली रबी सीज़न की बुवाई प्रभावित होगी।
किसानों की मुख्य मांग है कि प्रशासन तत्काल सर्वेक्षण कर नुकसान का सही आकलन करे और राहत पैकेज घोषित करे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को तुरंत भुगतान, खाद–बीज पर विशेष सब्सिडी और कर्ज़ में छूट जैसी सहायता की मांग कि है।
बाइट - अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर
बाइट - जंडेल सिंह कौरव किसान ( सिर पर बाल नही है )
बाइट - सतीश कौरव किसान ( सफेद शर्ट )
बाइट - दीपक रघुवंशी किसान ( पीली शर्ट )
बाइट - मान सिंह प्रजापति किसान ( दाढ़ी बाला )
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 13, 2025 13:46:06Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
हंडिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला,
लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
हंडिया टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में दी तहरीर,
तहरीर के मुताबिक भदोही से बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद का काफिला टोल प्लाजा पार कर रहा था,
इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते काफिले में शामिल एक वाहन पर बूम बैरियर गिर गया,
जिससे नाराज काफिले में शामिल सांसद के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की,
तहरीर के मुताबिक समर्थकों ने शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह, टोल कलेक्टर सूर्य प्रकाश बिंद और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज की,
आरोप लगाया गया है कि अन्य लाइनों के बूम बैरियर हटाकर सभी वाहनों के लिए प्लाजा फ्री कर दिया गया,
बीजेपी सांसद के समर्थकों की इस दबंगई से शासन को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है,
थाना अध्यक्ष हंडिया को दी गई तहरीर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है,
मंगलवार 12 अगस्त को 7:55 बजे की है पूरी घटना।
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 13, 2025 13:45:510
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 13, 2025 13:45:42Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
पीलीभीत के बरखेड़ा थाने से एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट के बहाने अपहरण का आरोपी थाने से भाग निकला। पुलिस कर्मियों की सुस्ती और लापरवाही सीसीटीवी में कैद हो गई
CLOSENG PTC
जिस पुलिस को अपराधियों को पकड़ना होता है, वो खुद दौड़ में पीछे रह जाए — ये दृश्य वाकई सोचने पर मजबूर करता है। आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन क्या अब जवाबदेही तय होगी?
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 13, 2025 13:45:10Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-सिलवानी में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार।
पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी के साथ किया दुष्कर्म।
बेटी की हालत बिगड़ने पर उसकी माँ अस्पताल लेकर पहुंची तो मामले का हुआ खुलासा।
मासूम नाबालिग बेटी की हालत नाजुक रायसेन जिला अस्पताल किया गया रेफर।
40 वर्षीय सौतेला पिता 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ पिछले कई महीनों से कर रहा था दुष्कर्म।
अस्पताल में बच्ची की माँ को पता चला की नाबालिग बच्ची विगत 5 माह से है गर्वबती।
सिलवानी तहसील के बमहोरी के ग्राम दिलारी का मामला।
सिलवानी तहसील के बमहोरी थाने में आरोपी पिता पर दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज।
1-बाइट-अनिल मौर्य
एसडीओपी सिलवानी।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 13, 2025 13:32:46Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कल गुरुवार को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी है और इस दिन को भारत में हलषष्ठी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु होने के लिए, हरछठ या हलषष्ठी व्रत करती हैं। इस दिन महिलाएं ऐसे खेत में पैर नहीं रखतीं, जहां फसल पैदा होनी हो और ना ही पारणा करते समय अनाज व दूध-दही खाती है। इस दिन गाय के दूध व दही का सेवन करना वर्जित माना गया है।
इस व्रत में महिलाएं महुए की दातुन करती है और दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को बिना हल चले खेत का चावल जिसे पसहर चावल कहते है खाती है।
क्योंकि इस व्रत के पूजा विधान की सामग्री अन्य पूजा विधानों में जरूरी नहीं है इसलिए इनकी सामग्री आम दुकानों में नहीं मिलती बल्कि हलषष्ठी पूजा के एक सप्ताह पहले सड़क किनारे बिकनी शुरू होती है जहां से महिलाएं व पुरुष खरीदारी करते हैं। कोरबा के निहारिका में भी हलषष्ठी पूजा के विधि विधान में लगने वाली सामान पसहर चावल, लाई दोना पत्तल, महुआ, दोना पत्तल, काशी, लाई की अच्छी बिक्री हो रही है जिसकी खरीदारी करने महिलाएं पहुंच रही है।
गौरतलब है कि यह पर्व भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शेषनाग द्वापर युग में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम के रूप में अवतरित हुए थे। बलराम जी का प्रधान शस्त्र हल व मूसल है।
बाइट - महिलाएं
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 13, 2025 13:31:49Katihar, Bihar:
फलका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद
कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग
परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया
गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले
कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद किया है । दो दिन पहले 11 अगस्त को करीब 10 बजे रात्रि में कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग की जा रही है तथा इनके परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया है।
उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया गया। अपहृत व्यक्ति के फर्द ब्यान के आधार पर फलका थाना कांड सं० 95/25, दि० 12.08. 2025 धारा-140(2) बी०एन०एस दर्ज कर कांड में शामिल अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियुक्त पंकज ,छोटू मुनि वादी टोटो से सोहथा की तरफ ले जाने के लिए बोला । उसी टोटो से पंकज, छोटू मुनि ले जाया गया तो अभियुक्तों के द्वारा रास्ते में दो अन्य सहयोगी को मोटरसाईकिल से बुलाया और चारो मिलकर वादी से एक लाख रूपया मांगा तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया।
गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों छोटू कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पंकज कुमार मंडल, दिलीप कुमार, व अमित कुमार राम सभी थाना फलका जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. बरामद किया गया व अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले हैं ।
बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार
-- विजुअल -
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 13, 2025 13:31:37Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की में पहली बार कैंट एरिया में दो हाथियों की धमक से हड़कंप मच गया। अचानक पहुंचे इन जंगली मेहमानों ने सुरक्षा व्यवस्था को चौकन्ना कर दिया
जंगल से भटके इन हाथियों ने रुड़की जैसे शांत शहर में हलचल जरूर मचा दी, लेकिन वन विभाग की सतर्कता से हालात अब काबू में हैं
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 13, 2025 13:31:20Thane, Maharashtra:
भिवंडी महानगरपालिकेमार्फत हर घर तिरंगा यात्रेचे आयोजन...
ॲंकर...
केंद्र शासनाच्या सुचनेप्रमाणे दि.०२ ऑगस्ट ते १५ ऑगस्ट २०२५ दरम्यान हर घर तिरंगा मोहीम राज्य शासनामार्फत राबविण्यात येत आहे. त्या अनुषंगाने भिवंडी शहरामध्ये तिरंगा यात्रेचे आयोजन भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिकेमार्फत आज सकाळी ९.३० ते १०.३० या दरम्यान मुख्यालयात क्रीडा विभागामार्फत करण्यात आले. तिरंगा यात्रेची सुरूवात पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी केली. भारताचा विकास व प्रगतीसाठी स्वःतला समर्पित करीन अशी शपथ सर्वाना देण्यात आली. पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी तिरंगा यात्रेला तिरंगा ध्वज दाखवुन सुरूवात केली. त्यानंतर पालिका मुख्यालय ते स्व.आनंद दिघे चौक हसीन सिनेमा जुनी महानगरपालिका इमारत मार्ग पालिका मुख्यालया पर्यंत तिरंगा यात्रा काढण्यात आली. तिरंगा यात्रामध्ये भारत माता की जय, वंदे मातरम् अशा घोषणा देऊन हर घर तिरंगा या उपक्रमाची जनजागृती करण्यात आली. या मध्ये भिवंडी शहरातील १६ माध्यमिक शाळेतील ५५० विद्यार्थी उपस्थित होते. या तिरंगा यात्रेत शालेय विद्यार्थी हे विविध राष्ट्रीय नेत्यांच्या वेशभुषेत सामिल झाले होते. तसेच विद्यार्थीवर्गाने लेझिम पथकाच्या विविध खेळ सादर करुन राष्ट्रीय भावना निर्माण केल्या.
या वेळी उप-आयुक्त मुख्यालय विक्रम दराडे, सहाय्यक आयुक्त (क्रीडा) नितिन पाटील, प्रभाग समिती क्र. ०१ चे सहाय्यक आयुक्त, उद्यान विभाग निलेश संखे, शिक्षण अधिकारी उमेश संभारी, क्रीडा विभाग प्रमुख मिलिंद पळसुले, क्रीडा अधिकारी शरद कलावंत, अधिकारी व कर्मचारी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 13, 2025 13:31:15Raigad, Maharashtra:
स्लग - कर्जतचे आमदार महेंद्र थोरवे यांचा सुनील तटकरे यांच्यावर हल्लाबोल ....... तटकरे यांच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सत्तेचा मलिदा ..... सुनील तटकरेंनी रायगडला लुबाडले, ओरबाडले ....... सरकारी जमिनी लाटल्याचा गंभीर आरोप ......
अँकर - माणगाव इथं आयोजित शिवसेनेच्या मेळाव्यात कर्जतचे आमदार महेंद्र थोरवे यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष खासदार सुनील तटकरे यांच्यावर जोरदार हल्ला चढवलाय. सुनील तटकरे यांच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सत्तेचा मलिदा आहे. सुनील तटकरे यांनी रायगडला लुटले, ओरबाडून खाल्लं. सरकारी जमिनी सुद्धा लुटल्या असा आरोप थोरवे यांनी केला. तुमच्या सुद्धा जमिनीचा सातबारा एकदा चेक करून बघा नाहीतर तो देखील ट्रान्फर झालेला असेल असा सल्ला त्यांनी उपस्थिताना दिला. आमच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सेवा असून सेवा करण्यासाठीच आम्हाला पालकमंत्री पद हवं असल्याचं थोरवे म्हणाले.
बाईट - महेंद्र थोरवे, आमदार
0
Report
AJAnil Jain
FollowAug 13, 2025 13:30:55Lehragaga, Punjab:
Lehragaga
ਲੌਂਗੋਵਾਲ ਸਕੂਲ ਚੋਂ ਲੇਟ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਦੋ ਬੱਚੇ ਭੱਜੇ
ਲਹਿਰਾ ਗਾਗਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦੋਨੋਂ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਲਾਭ ਕੇ , ਬਾਰਸਾਂ ਦੇ ਕੀਤਾ ਹਵਾਲੇ
ਦੋਨੋਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਉਮਰ 11 12 ਸਾਲ ਹੈ
ਲਹਿਰਾ ਗਾਗਾ ਦੇ ਡੀਐਸਪੀ ਦੀਪ ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੇਜੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਦੋ ਬੱਚੇ ਅਸੀਂ ਲਹਿਰਾ ਬਸ ਸਟੈਂਡ ਤੋਂ ਲੱਭੇ ਨੇ ਜੋ ਕਿ ਲੋਂਗੋਵਾਲ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚੋਂ ਲੇਟ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਭਜੇ ਸੀ। ਅੱਜ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਵਾਰਸਾਂ ਨੂੰ ਬੁਲਾ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤੇ
ਬਾਈਟ :-ਦੀਪ ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੇਜੀ ਡੀਐਸਪੀ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ
ਬਾਈਟ :- ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਲੌਂਗੋਵਾਲ
ਬਾਈਟ :- ਪੂਜਾ ਕੌਰ
Anil jain Lehragaga
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 13, 2025 13:30:22Akola, Maharashtra:
एंकर: अकोला जिले के मुर्तिजापुर शहर में बुब पेट्रोल पंप पर खड़े एक युवक को दो लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और मुर्तिजापुर शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला निंबा गांव के सरपंच प्रदीप फुके पर किया गया। फुके जब अपना दैनिक काम निपटाकर निंबा गांव जा रहे थे, तब वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। कतार में खड़े होने की वजह को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस के दौरान सरपंच प्रदीप फुके को मामूली बात पर दो लोगों ने बुरी तरह पीटा। प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है।
0
Report