Back
जन्माष्टमी पर नालंदा में दिखी धर्म और एकता की अनोखी मिसाल!
RKRishikesh Kumar
Aug 17, 2025 00:01:50
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।जन्माष्टमी न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नालंदा जिला आस्था और आस्था की अनूठी मिसाल बना रहा। देर रात तक शहर से लेकर गांव तक ठाकुरबाड़ियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। “हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की” जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित 400 साल पुराने ठाकुरबाड़ी मंदिर में देर रात तक भक्त भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना में लीन दिखे। इसी कड़ी में रहुई प्रखंड के सोनसा गांव में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत झलक देखने को मिली। यहां समाजसेवी यासिर इमाम, राजद नेत्री आयशा फातिमा समेत कई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ठाकुरबाड़ी पहुंचकर जन्माष्टमी पूजा में शामिल हुए। खास बात यह रही कि राजद नेत्री आयशा फातिमा ने परंपरागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा “हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं। यही हमारे हिंदुस्तान की असली खूबसूरती है कि यहां हर धर्म और समुदाय के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। यह उन लोगों के लिए बड़ा संदेश है जो देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं। चाहे सनातन हो या इस्लाम कोई भी धर्म बांटने या हिंसा की शिक्षा नहीं देता। सबसे ऊपर इंसानियत और मानवता है।”
इस तरह जन्माष्टमी के अवसर पर नालंदा ने न सिर्फ आस्था का जश्न मनाया बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द्र का भी मजबूत संदेश दिया।
बाइट।आयशा फातिमा राजद नेत्री
बाइट।स्थानीय श्रद्धालु
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 17, 2025 01:15:09Ujjain, Madhya Pradesh:
श्री गोपाल मंदिर के बाहर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सपत्नीक भगवानश्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर दर्शन किए और भजन गाए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और भगवान श्री गोगादेव की गोगा नवमीं की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन निरंतर प्रस्तुत किए ज जा रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावति यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गिरी जी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मंदिर की ओर से माला भेंट की।
shot- मुख्यमंत्री के भजन करते हुए शॉट
बाइट - पुजारी
wt - कृष्ण भक्त और पुजारी से बातचीत
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 01:01:43Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलारी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय रोली नाम की महिला का गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान देर रात 10.30 बजे के करीब मौत हो गई है। 25 रोली बुखार होने पर डॉक्टर शोएब इकबाल के पास देर शाम इलाज करवाने आई थी। जहां जनता मेडिकल स्टोर के अंदर डॉ. शोएब इकबाल द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर शोएब इकबाल द्वारा रोली को बुखार ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया और इसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और महिला की मौत हो गई। 25 वर्षीय महिला की मौत के बाद नाराज परिजन बीते 2 घंटे से गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने जनता मेडिकल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों को काफी देर से समझाया जा रहा है लेकिन परिजन शव देने को तैयार नहीं है। वही गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस जनता मेडिकल स्टोर के संचालक को नगर कोतवाली ली गई है जहां पूछताछ करके पूरे की जांच में जुटी हुई है।
बाइट- पीड़ित महिला।
Visual
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 17, 2025 01:01:36Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI \रतलाम
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे में बदलाव देखने को मिला। पहले जारी शासकीय कार्यक्रम के अनुसार सीएम को 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्राम कुंडाल पहुँचना था, लेकिन इससे पहले ही देर रात करीब डेढ़ बजे वे रतलाम सर्किट हाउस पहुँच गए। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज रविवार दोपहर कुंडाल में होने वाले कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री समय से पहले पहुँच सकते हैं।
देर रात सर्किट हाउस पहुँचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने किया। इस दौरान सीएम ने अपने अनूठे अंदाज़ में मंत्री चेतन कश्यप को मोर पंख भेंट कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के इस खास अंदाज़ ने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा और माहौल को आत्मीय बना दिया।
अब सीएम डॉ मोहन यादव रतलाम के बंजलि हवाई पट्टी से हेलीकॉपटर से कुंडाल गांव पहुंचेंगे, और कार्यक्रम मे शामिल होंगे
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 01:00:52Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
घायल इनामी शिवम को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,
चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाश ने की थी फायरिंग,
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 17, 2025 01:00:47Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
गांव के पोखरे किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली के कटौली खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ व्यक्ति की मौत को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि गांव के ही निवासी मजदूरी करने वाला नरेन्द्र कुमार 47 वर्षीय जो गांव के एक पोखरे में मछली मारने घर से निकले थे। जहां दोपहर बाद शाम को करीब तीन बजे गांव के लोग पहले अस्पताल ले गए इसके बाद शव को घर पहुंचाया तो स्वजनों में कोहराम मचा और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है, जिनके कान पर चोट के निशान भी हैं। जिन लोगों द्वारा डेड बॉडी को लाया गया उनसे पूछताछ तथा कारणों की जांच होनी चाहिए। वहीं परिजनों की मांग है कि अगर कोई अपराध किया गया है तो उनको सजा दी जाये।
Bite :- मृतक के परिजन
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 01:00:41Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- वैसे तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार गोंडा के सभी थानों में भक्ति भाव के साथ मनाया गया है ताकि भगवान श्री कृष्णा का जन्म होते ही लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाया। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भक्ति भाव के अलावा भी कुछ अश्लीलता भी गोंडा जिले के छपिया थाने में देखने को मिली है। जहां भक्ति गानों के बजाय थाने पर तैनात दारोगा चौकी इंचार्ज,पुलिसकर्मी,सिपाही स्थानीय ग्रामीणों के साथ भोजपुरी और फिल्मी गानों पर जमकर नाचते हुए झूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो में भोजपुरी गाने पर "चुम्मव ले जा गाल में संगे दिलवा ले जा रुमाल में वही दूसरे वायरल वीडियो में फिल्मी गाने "राणा जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई" वहीं तीसरे वायरल वीडियो में एक चुम्मा तू मुझको उधार देय दे बदले में यूपी बिहार लय लें। इन्हीं तीनों गानों पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों का जमकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाने के अंदर किया जा रहे। इस डांस को लेकर के तरह-तरह का सवाल कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं। कि आखिर भक्ति के बीच शक्ति और इस तरीके से अश्लीलता दिखाने की क्या आवश्यकता थी। जिले के 16 थानों में भक्ति भाव से कार्यक्रम किया गया लेकिन एक थाने में इस तरीके से भोजपुरी और फिल्मी गाने बजाए गए।
Viral Video
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 01:00:33Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इन दोनों यूरिया खाद को लेकर के किसानों को काफी दिक्कतें हो रही है और किसानों सुबह से लेकर शाम तक लाइनों में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं अब धानेपुर इलाके में रात में यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो विकास खंड मुजेहना व थाना क्षेत्र धानेपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नौव्वा गांव का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ZEE MEDIA मीडिया नहीं करता है। इस वायरल वीडियो को ग्रामीणों ने खुद वीडियो बनाकर के वायरल किया है और आरोप लगाया है कि प्रधान पति रात में सुनसान इलाके में यूरिया खाद रात के अंधेरे में कुछ लोगों को दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पिकप वाहन पर खाद की बोरियां लदी हुई है आस पास कुछ लोग हैं कुछ बाइक व एक ई रिक्शा खड़ा है। इसी दौरान एक शख्स वीडियो बनाते हुए पहुंचता है और कहता है यह सब क्या हो रहा है इस पर प्रधान पति उसे वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास करतें हैं। प्रधान पति द्वारा वीडियो बना रहे युवक के साथ हाथापाई भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद भी युवक वीडियो बनाता रहा है।
Viral Video
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 17, 2025 00:47:46Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल लगातार तेज बारिश होने के तीन दिन बाद भी पानी में डूबा है। अस्पताल, स्कूल और खेल मैदान में पानी भरा है। हालांकि स्कूल और कुछ कॉलोनियों में मोटर लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है। अस्पताल में लगभग डेढ फीट बारिश का पानी भरा है और उसी से होकर मरीज और आम लोग आवाजाही कर रहे हैं। चार दिनों तक अस्पताल परिसर में पानी भरे होने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। महिकाओं को घुटने भर पानी से होकर जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं।
बाढ़ के एकमात्र एएनएस खेल मैदान में पानी भरा है। थोड़ी बारिश में ही यह खेल मैदान जलमग्न हो जाता है। यहां सैकड़ों बच्चे रोज प्रतियोगी परीक्षाओं में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ने आते हैं। स्थानीय विधायक ने हाल में खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन चुनावी साल में यह अभी तक जुमला बनकर रह गया है।
वहीं नगर परिषद क्षेत्र के कई क्षेत्रों में मोटर लगाकर बारिश के पानी की निकासी करवाई जा रही है।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 17, 2025 00:47:30Katihar, Bihar:
कटिहार के जिलाधिकारी ने मनिहारी में बाढ़ राहत किचन सेंटर का औचक निरीक्षण किया
बाढ़ पीड़ितों के लिए संचालित राहत आपदा प्रबंधन के तहत कम्युनिटी किचन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पीड़ितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना
पीड़ितों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था का लिया जायजा
निर्देश दिया कि भोजन शिविर में भोजन ग्रहण करने वालों की विधिवत हाजिरी मेंटेन की जाए
प्रखंड के ग्रामीण और नगरीय पंचायत क्षेत्रों में कुल 70 कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मनिहारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित सिंगल टोला में बाढ़ पीड़ितों के लिए संचालित राहत आपदा प्रबंधन के तहत कम्युनिटी किचन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पीड़ितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें उपलब्ध कराए गए प्लास्टिक शीट्स के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह और आपदा सह अंचल पदाधिकारी निहारिका को निर्देश दिया कि भोजन शिविर में भोजन ग्रहण करने वालों की विधिवत हाजिरी मेंटेन की जाए । साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
मालूम हो कि प्रखंड के ग्रामीण और नगरीय पंचायत क्षेत्रों में कुल 70 कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित हो रहे हैं। कुछ स्थानों पर दोपहर बाद राशन पहुंचते देखा गया।
इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के ्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।
बाइट -- मनेश कुमार मीणा, जिलाधिकारी, कटिहार
-- विजुअल --
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 17, 2025 00:47:01Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की....
जन्माष्टमी पर्व पर राजसमंद जिले में रही जबरदस्त धूम,
कान्हा के जन्म पर तोपों और बंदूकों से दी गई सलामी,
नाथद्वारा में कान्हा के जन्म पर चलाई गई नर और मादा तोप,
तो वहीं कांकरोली में कान्हा के जन्म पर चलाई गई बंदूकें,
वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार चलाई गई तोप और बंदूक,
श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचौबंद,
कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर की व्यवस्था में लगाए गए लगभग 170 से ज्यादा पुलिसकर्मी,
द्वारकाधीश मंदिर में इस बार जेब कटना,चेन स्नेचिंग जैसी वारदात नहीं आई सामने,
ट्रैफिक व्यवस्था सही होने पर श्रद्धालुओं ने आसानी से किए प्रभु द्वारकाधीश के दर्शन,
द्वारकाधीश और श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था अच्छी रहने पर एसपी ममता गुप्ता ने सुबह से रात्रि तक तैनात रहे सभी पुलिसकर्मियों को कहा गुड वर्क
राजसमंद।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की......राजसमंद जिले में जन्माष्टमी का पर्व इस बार भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण के जन्म पर जिले भर में श्रद्धालुओं ने झूमकर उत्सव मनाया। खास बात यह रही कि नाथद्वारा और कांकरोली में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत इस बार भी तोप और बंदूकें चलाई गईं। आपको बता दें कि नाथद्वारा में श्रीनाथजी के जन्म के पावन अवसर पर नर और मादा तोपें चलाई गईं, तो वहीं कांकरोली में द्वारकाधीश मंदिर के पास बंदूकें चलाकर बाल गोपाल के जन्म की खुशी मनाई गई। यह परंपरा यहां लंबे समय से चली आ रही है और आज भी उसी जोश और उत्साह के साथ यह परम्परा निभाई गई।बता दें कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर की व्यवस्था में इस बार 170 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा रहा कि इस बार न जेब कटने की घटना हुई, ना ही चेन स्नेचिंग जैसी कोई वारदात सामने आई। तो वहीं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रही, जिससे भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी नहीं हुई। राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने सुरक्षा और व्यवस्था में लगे सभी पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे काम के लिए "गुड वर्क" कहकर सराहना भी की।जन्माष्टमी पर श्रीनाथजी और द्वारकाधीश के दर्शनों के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ने साफ तौर पर दिखा दिया कि आस्था और परंपरा का यह पर्व लोगों के दिलों में आज भी उतनी ही गहराई से बसा है। राजसमंद में कृष्ण जन्माष्टमी पर जो भव्यता देखने को मिली, वह एक बार फिर साबित करती है कि परंपरा और सुरक्षा के तालमेल से ही त्योहारों का असली आनंद लिया जा सकता है।
बाइट,, हंसाराम सिरवी,थानाधिकारी, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 17, 2025 00:46:59Chintamanpur, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - शिवहर जिला का जनक कहे जाने वाले दिवंगत रघुनाथ झा के पौत्र राकेश कुमार झा बीजेपी को छोड़ कर आरजेडी का दामन थाम लिया है। आरजेडी में आने के बाद शिवहर में इनका इनका भव्य स्वागत किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव एक बार फिर से स्थानीय और बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा बनने वाला है। वर्तमान में शिवहर विधायक चेतन आनंद आरजेडी छोड़ चुके हैं । पत्रकारों से बात चित के दौरान आरजेडी नेता राकेश कुमार झा ने कहा कि चेतन आनंद के फेयर वेल का समय आ गया है। शिवहर विधानसभा में अब स्थानीय लोग ही प्रतिनिधित्व करेंगे। आपसे बता दें कि दिवंगत रघुनाथ झा आरजेडी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे लेकिन इनके दूसरे पौत्र राकेश कुमार झा 8 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे थे । लेकिन अब आरजेडी में शामिल होने के बाद.. शिवहर की सियासत में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
बाइट - राकेश कुमार झा RJD नेता
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 17, 2025 00:46:53Chittorgarh, Rajasthan:
#श्रीसांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - मेवाड़ के आराध्य देव कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व इस बार इतिहास रच गया। ठाकुर जी के दरबार में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि दस लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ पाया। जन्मोत्सव की झलक देखने के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली तक से भक्त मंडफिया पहुंचे।
वीओ - 1
सुबह की पहली मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर प्रांगण में लगना शुरू हो गया। भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि मंदिर परिसर से लेकर मंडफिया कस्बे की सड़कों तक लोगों का ज्वार नजर आया। अनुमानित पाँच से सात लाख की जगह इस बार करीब दस लाख श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं को ब्लॉक्स में प्रवेश दिया गया और अंदर जिगजैग कतार की व्यवस्था की गई ताकि अव्यवस्था या भगदड़ जैसी कोई स्थिति पैदा न हो। मंदिर मंडल के सीईओ से लेकर जिला पुलिस तक सभी व्यवस्था सँभालने में लगे रहे।
बाइट – प्रभा गौतम ...........मंदिर मंडल सीईओ
बाइट – सरिता सिंह ...........एडिशनल एसपी
वीओ - 2
सिर्फ श्रद्धालुओं की भीड़ ही नहीं, बल्कि मंदिर की सजावट भी इस बार का बड़ा आकर्षण रही। श्री सांवलिया सेठ का गर्भगृह, कॉरिडोर और मंदिर प्रांगण देश के अलग-अलग शहरों से मंगवाए फूलों से सजाया गया। दिल्ली, कोलकाता और बैंगलुरू से आए खास फूलों के साथ कृत्रिम फूलों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे श्रृंगार और भी भव्य नज़र आया। रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर परिसर इस तरह जगमगाया कि हर भक्त मंत्रमुग्ध रह गया। श्रद्धालु जब ठाकुर जी के दरबार पहुँचे तो उन्होंने कहा कि ऐसा श्रृंगार और सजावट उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।
बाइट – जानकी दास वैष्णव ..........अध्यक्ष, मंदिर मंडल
बाइट – भैरू गिरी गोस्वामी .........मंदिर मंडल प्रभारी
वीओ - 3
रात साढ़े दस बजे से ही आम श्रद्धालुओं के लिए पट बंद कर दिए गए और ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार शुरू हुआ। ठीक बारह बजते ही जैसे ही ठाकुर जी का जन्मोत्सव हुआ, पूरे मंदिर प्रांगण में “जय सांवलिया सेठ” के जयकारे गूंज उठे। विशेष महाआरती हुई और फिर बाल गोपाल को झूले में झुलाया गया। भक्तों के लिए यह क्षण हर साल का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। ठाकुर जी को माखन-मिश्री का भोग लगाया गया और फिर भक्तों को पंजीरी का प्रसाद बांटा गया। इस बार चार क्विंटल पंजीरी तैयार की गई और प्रसाद वितरण के लिए आठ से दस काउंटर लगाए गए ताकि किसी को परेशानी न हो।
बाइट – मिट्ठूलाल जाट ........ मंदिर मंडल सदस्य
बाइट – कमलेश वैष्णव .......... पुजारी
वीओ - 4
जन्माष्टमी की रात सांवलियाजी धाम आस्था और संस्कृति का संगम बन गया। भजन संध्या देर रात तक चली, जिसमें छोटू सिंह रावणा और स्थानीय कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से माहौल को कृष्णमय कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग भजनों में लीन हो गए। ठीक बारह बजे महाआरती के साथ आतिशबाज़ी ने पूरे मंदिर परिसर को रोशनी से जगमगा दिया। वहीं मंडफिया कस्बे में दही हांडी और अखाड़ा प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र बने। उज्जैन और शैलौदा से आए अखाड़ा दल ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वाहनों की पार्किंग और मेला कंट्रोल रूम तक हर सुविधा उपलब्ध कराई गई।
बाइट – गणपत ........... श्रद्धालु
बाइट – अरविंद सिंह ....... श्रद्धालू
वीओ - 5
निस्संदेह, इस बार की जन्माष्टमी सांवलिया सेठ धाम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है। दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति, भव्य सजावट, महाआरती, प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इसे अविस्मरणीय बना दिया। हर किसी के मन में यही भाव जागा कि सांवलिया सेठ धाम अब केवल मेवाड़ ही नहीं बल्कि पूरे देश की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है।
पीटीसी - अभिषेक शर्मा ......... जी मीडिया चित्तौड़गढ़
ग्राफिक्स
सांवलिया सेठ धाम में जन्माष्टमी पर आस्था का महासैलाब
10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए ठाकुर जी के दर्शन
रात 12 बजे महाआरती और ठाकुर जी का जन्मोत्सव
बाल गोपाल को झुलाया गया झूला, माखन-मिश्री का भोग
दिल्ली–कोलकाता–बैंगलुरू से मंगवाए गए विशेष फूल
4 क्विंटल पंजीरी, 10 काउंटर से हुआ प्रसाद वितरण
मंदिर परिसर रोशनी और आतिशबाज़ी से जगमगा उठा
सांवलिया सेठ धाम — देशभर में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 17, 2025 00:46:20Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1708ZTJALG_NCP_BANNER_ISSUE
Assigned by -
Date- 17-08-25
File _VDO 1Photo1
Byte -
जळगाव
राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज जळगाव जिल्ह्याच्या दौऱ्यावर
जळगाव शहरातील शिवतीर्थ मैदानावर राष्ट्रवादी काँग्रेसचा भव्य कार्यकर्ता मेळावा...
उत्तर महाराष्ट्रातल्या एकमेव आमदार अनिल पाटील यांच्या मंत्रिपदाबद्दल दादा काही घोषणा करतात का याकडे लागले लक्ष...
राष्ट्रवादीचे आमदार अनिल पाटील यांनी बोलून दाखवली आहे मंत्रीपदाबद्दलची इच्छा....
धुळे नंदुरबार आणि जळगाव जिल्ह्यातील एकमेव आमदार असल्याने तसेच स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुका डोळ्यासमोर ठेवून अजित दादा अनिल पाटील यांना मंत्रिमंडळात संधी देतात का याकडे लागले लक्ष..
अनिल पाटील यांना मंत्रिमंडळात संधी मिळाली तर स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांमध्ये धुळे, नंदुरबार आणि जळगाव जिल्ह्यात पक्षाला मोठा फायदा होण्याची शक्यता..
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 17, 2025 00:02:16Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
आम लोगों के साथ इस बार पुलिस ने भी मनाई धूम धाम से जन्माष्टमी
आगरा पुलिस लाइन में आयोजित हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
जन्मोत्सव पर हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं का भी किया गया मंचन
श्रीष्ण भजनों को साथ शिव तांडव और महाकाली का रौद्र रूप नृत्य पर लोगों ने खूब बजाई ताली
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय रहे मौजूद
पूरे विश्व में भगवान श्री कृष्ण के भक्त है,पूरा देश कृष्णा के नाम से करता है पूजा/मंत्री
ब्रज की नगरी में शामिल आगरा में भी श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर रहता है उत्साह/मंत्री
बच्चों में धर्म और संस्कृति सिखाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी/एड सीपी
प्रभु श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ इसलिए पुलिस का इस उत्सव से सीधा नाता/एड सीपी
बाइट योगेन्द्र उपाध्याय/कैबिनेट मंत्री....
बाइट रामबदन सिंह/अपर पुलिस आयुक्त
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 17, 2025 00:01:57Katihar, Bihar:
कटिहार सांसद तारिक अनवर, कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह सहित अमदाबाद ब्लॉक के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बाढ़ को लेकर बैठक, बैठक के दौरान बाढ़ पीड़ितों का हंगामा, राहत मुहैया नहीं करवाये जाने पर जमकर काटा बबाल
मामला शनिवार देर शाम का
कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने तीन दिवसीय दौरे के क्रम मे अमदाबाद प्रखंड पहुंचे
बैठक कर दिशा निर्देश दे ही रहे थे कि इस बीच सैकड़ो की संख्या में बाढ़ पीड़ित बैठक के दौरान पहुंचकर जमकर किया हंगामा
सांसद तारिक अनवर के साथ मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अमदाबाद प्रखंड के तमाम प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कर रहे थे बैठक
राहत सामग्री नहीं मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर भड़ास निकाली
बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि अब तक ना उन्हें राशन मिला, ना ही प्लास्टिक और ना ही अन्य सुविधाएं
स्थिति तनावपूर्ण होने पर स्थानीय प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर बाढ़ पीड़ित को हर एक मुमकिन सुविधा देने का वादा कर किया शांत
कटिहार के कई प्रखंड इन दिनों बाढ़ की चपेट में है । वहीं एक बड़ी आबादी बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश है । कटिहार के सांसद तारिक अनवर अपने तीन दिवसीय दौरे के क्रम मे कटिहार मे है । सांसद तारिक अनवर और मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अमदाबाद प्रखंड के तमाम प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ितों को क्या राहत मिल पाया । इस पर बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे थे । इस बीच सैकड़ो की संख्या में बाढ़ पीड़ित बैठक के दौरान पहुंचकर जमकर हंगामा किया और राहत सामग्री नहीं मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर भड़ास निकाली । उनका कहना था अब तक ना उन्हें राशन मिला, ना ही प्लास्टिक और ना ही अन्य सुविधाएं । स्थिति तनावपूर्ण होने पर स्थानीय प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर बाढ़ पीड़ित को हर एक मुमकिन सुविधा देने का वादा कर शांत किया ।
बाइट -- स्थानीय सांसद तारिक अनवर संबोधन करते हुए
बाइट -- भड़के बाढ़ पीड़ित
बाइट -- भड़के बाढ़ पीड़ित
-- सांसद के बैठक में हंगामा का विजुअल
0
Report