Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482002

जबलपुर अस्पताल में आग: जनरेटर हुआ खाक, बड़ा हादसा टला!

KBKuldeep Babele
Aug 17, 2025 07:32:21
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर ब्रेकिंग जबलपुर अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग आग से जनरेटर हुआ खाक मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू समय से काबू नही पाया जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा जनरेटर के ओवर हीट होने का बताया जा रहा कारण जबलपुर के थाना ओमती के जबलपुर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का मामला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHARENDRA NEGI
Aug 17, 2025 09:02:51
Rudraprayag, Uttarakhand:
मॉ हरियॉली देवी मंदिर में चोरी 15 लाख के सोना चॉदी के गहनें पर हाथ साफ किया। रूद्रप्रयाग जनपद के नवासू गॉव में है मॉ हरियाली देवी का मंदिर। तीन ग्राम पंचायत की कुलदेवी हैं मॉ हरियाली देवी । ग्रामीणों ने की मांग रेगुलर पुलिस से जल्द जांच की। मॉ के साथ लगे हुए दो और मंदिर सत्यनाथ मंदिर और मॉ राजराजेश्वरी मंदिर । मॉ राजराजेश्वरी के बीच में मॉ हरियाली देवी का मंदिर इस में निवास करता हैं आचार्य उसको पता ही नहीं कब चोरी हुई । घटना 14 अगस्त्त रात की हें जब सुबह जब पुजारी लाइट बंद करने मंदिर में आये तो देखा कि ताले तोडे हुए है। ग्रामीणों को दी सूचना। हरेन्द्र नेगी जी मीडिया रूद्रप्रयाग स्लग -मॉ के मंदिर में चोरी स्पेशल पैकेज । एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के नवासू में स्थिति मॉ हरियाली देवी के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, मंदिर से चोरी किये सोना ,चांदी के 15 से 20 लाखॅ के गहने, सबल से चार ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ। गॉव वालों की एफआईआर दर्ज लेकिन अभी तक नहीं हो पाई कोई भी उचित कार्यवाही। बीओ- रूद्रप्रयाग जनपद की अराध्य देवी मॉ हरियाली देवी जिससे बैष्णी के रूप में पूजा जाता है। जिसका स्थान एक सर्वोपरि माना जाता है। ऐसा एक गॉव रूद्रप्रयाग जनपद का नवासू गॉव हैं जहां मॉ हरियाली देवी का मंदिर उंची चोटी और बीज बांज बुराश के जगलं में भव्य, दिब्य और अलौकिक मंदिर है। लेकिन मंदिर जंगल होने के कारण मॉ का एक और मंदिर बीच गॉव में हैं जहां पर सत्यनाथ जी का मंदिर और हरियाली देवी का मंदिर और राजराजेश्वरी का मंदिर भी एक सीध में बना हुआ है। मॉ हरियाली देवी के मंदिर में 14 अगस्त को चोरों मंदिर के ताले तोडं कर हाथ साफ कर लिया ग्रामीणों का हना है कि मंदिर में सोना चांदी के कई बहुमूल्य गहने थे जो लगभग 15 लाख से लेकर 20 लाख के आस पास के हेगें। गहनों पर हाथ साफ कर चोर उठा ले गये। ग्रामीणे को जब इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों क्षेत्र के पटवारी को इसकी सूचना दी और एफआईआर दर्ज करवाई। लेकिन अभी तक पटवारी द्धारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी हैं ग्रामीणो ंका कहना हैं कि अगर पटवारी इसमें कोई कार्यवाही नहीं कर पाते हैं तो रिगुलर पुलिस को इस केस को हस्तान्तरण कर देना चाहिये। जिससे जल्द से जल्द इसका पर्दाफास हो जाये और चोरो को पकडा जाय। धटना सबेदन शील हैं ये मंदिर एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणो ंका हैं और तीन ग्राम पंचायतें इसमें शामिल होती हैं हर 12 वर्ष में इस मंदिर मॉ की जात होती है जो 9 दिनो तक चलती हें मॉ सबकी मनोकामना करती हैं और लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मंदिर चढावा के रूप में सोना चॉदी केगहने और छत्तर चढावा के रूप में मॉ को भेंट करते है। लेकिन चेरो ंद्धारा पूरा सोना चांॅदी साफ कर दिया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों द्धारा इस पर जिला प्रशासन से मॉग की हैं जल्द जल्द चोरो को पकड़ा जाय। वाइट- धीरेन्द्र सिहं रौथाण मंदिर समिति अध्यक्ष वाइट- मनमोहन सिहं रौथाण क्षेत्र पंचायत सदस्य नवासू वाइट- आचार्य पदम सिहं रौथाण वाइट- बबीन सिंह रौथाण ग्राम नवासू स्थानीय निवासी । वाइट- भू पति सिहं स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 17, 2025 09:02:51
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर राजस्थान के पंचायतीराज व शिक्षा मंत्री के OSD सुगनचन्द मंडावर ने भोपालगढ के पालड़ी रानावता गांव की राउमावि में भाग लेकर साइंस वर्ग 2026 में अगले शिक्षा सत्र में खोलने की घोषणा भी की गई।साथ ही कमरा व बरामदा का उद्घाटन भी किया गया।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 17, 2025 09:02:51
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग – कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए “योगी जिंदाबाद” के नारे कांग्रेस बोली जोशीजी जिंदाबाद बोला था! एंकर – धार में कांग्रेस पार्टी का एक अजीबो-गरीब नजारा सामने आया है। ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए स्वतंत्र जोशी के स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने ऐसी नारेबाजी कर दी, जिससे कांग्रेस पार्टी खुद ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई। वीओ – नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खास समर्थक स्वतंत्र जोशी को धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के बीच कांग्रेस जिंदाबाद, उमंग सिंघार जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे। लेकिन इसी बीच अचानक कार्यकर्ता “योगी जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे जो वायरल हो गया अब कांग्रेस की और से प्रतिक्रिया सामने आई जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर ने कहा की कांग्रेस ने एक योग्य पड़े लिखें व्यक्ति कों धार जिलाध्यक्ष बनाया उनके समर्थन में कार्यकर्त्ता नारेबाजी कर रहे थे कांग्रेस जिंदाबाद उमंग सिंघार जिंदाबाद जोशी जिंदाबाद के नारे लगाए गए जिसको एडिटिंग करके योगीजी जिंदाबाद दिखाया गया कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा नारेबाजी करने वाले मलखान सिंह पटेल जन्मजात कोंग्रेसी है उनकी माता जी जनपद अध्यक्ष रही वह खुद भी पदाधिकारी है उनका वीडियो वायरल करना भाजपा की खीज नज़र आ रही है.... साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी जी के काम पर पूछने पर बताया वह अच्छा काम कर रहे उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसका वह निर्वहन कर रहे..... 121 फिलहाल इस वीडियो कों जमकर लोग शेयर कर रहे है.... कांग्रेस का कहना है की नवागत जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का सरनेम जोशी है जो नारेबाजी के समय जोशी जी का योगी जी नज़र आ रहा है
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 17, 2025 09:02:17
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर अलवर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह परीक्षा रविवार को दो पारियों में आयोजित हो रही हे. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी . एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि जिले में कुल 26,642 अभ्यर्थी परीक्षा दें रहे हे. जिनके लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 14 सरकारी और 32 निजी विद्यालय शामिल हैं. पूरे प्रदेश में 6,76,009 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है. जिसके तहत 15 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की जा सकेगी. अलवर मिनी सचिवालय स्थित एडीएम सिटी कार्यालय (कक्ष संख्या 122) में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 0144-2345077 है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 8 सतर्कता दल और 32 उप समन्वयक दल तैनात रहेंगे. प्रशासन ने परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. बाईट___बीना महावर.,. एडीएम सिटी अलवर
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 17, 2025 09:01:48
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 बाबा रामदेव मेला प्रशासन में सड़क मार्ग पर लगे कनात को खुलवाया तेज धूप वह उमस मे यात्री हो रहे परेशान लोगों को हो रही भारी असुविधा परेशानी रामदेवरा, जैसलमेर रामदेवरा मेला 2025 अपने पूरे परवान पर चल रहा है ऐसे में प्रशासन के द्वारा मेला चौक में लगी दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा लगाए गए छाया के लिए कनात को प्रशासन ने पिछले दिनों खुलवा दिया गया था ऐसे में इन दिनों तापमान 40 से 45 डिग्री के करीब है.....बाबा की समाधि के दर्शन करके लोग नंगे पांव मंदिर से बाहर निकलते हैं उसके पश्चात मुख्य सड़क पर चलते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ प्रस्थान करते हैं ऐसे में बीच रास्ते में कहीं भी छाया उपलब्ध नहीं होने कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है......इस संबंध में दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है कि सड़क के ऊंचाई के ऊपर उनके द्वारा छाया के लिए कनात लगाए गए थे ताकि नीचे छाया रहे लोग आराम से खड़े रह सके चल सके लेकिन प्रशासन के द्वारा इस बार जबरन उन सभी को खुलवा दिया गया ऐसे में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चिलचिलाती धूप में लोगों को परेशानी हो रही है ऐसे में पर्चा बावड़ी के पास एक मेला चौक को तेज धूप में चक्कर आने से महिला बेहोश हो गई जिसे 108 में डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें कनात लगाने की अनुमति दी जाए ताकि मुख्य सड़क पर दुकान के आगे कुछ छाए रहे......जिसमें लोगो क़ो राहत मिल सके नंगे पाँव तेज धूप मे चलने से लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैl बाइट- मदन शर्मा, दुकानदार
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 17, 2025 09:01:40
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ के नाड्सर रोड पर गोगा नवमी के अवसर पर केसरिया कंवर जी के थान पर विशाल मेले का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान हाट बाजार भी जोरदार लगा ।दुकानों पर लोगों द्वारा खरीदारी की गई। इस दौरान भोपो ने एक दूसरे को कोड़े मारकर भविष्यवाणी भी करते हुए सुख-शांति व बारिश की कामना की गई। ढोल नगाड़ों पर जमकर केसरिया कंवर जी के जयकारे भी लगे। घरों में भी महिलाओ ने पकवान बनाकर गोगाजी के घोड़ो को खिलाया
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 17, 2025 09:01:10
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में एक युवक ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। वह पार्क में घूमने आए लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, पार्क में घूमने वाले लोगों ने सुरक्षा गार्ड की मदद से शराबी युवक की शर्ट से उसके पैर बांध दिए और उसके पेट को कपड़े के सहारे ग्रिल से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वी/ओ.1- शराबी युवक का हंगामा और ग्रिल से बंधे युवक की तस्वीर को देखकर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शराबी युवक को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि युवक को पकड़कर ले जाने की जगह पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है, ताकि वह शांत हो जाए। लेकिन शराबी युवक पुलिस से बार बार कह रहा है कि मुझे जेल पहुंचाओ।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 17, 2025 09:00:25
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर : जन्माष्टमी पर कोतवाली परिसर में डांस का वीडियो वायरल जौनपुर। बदलापुर कोतवाली परिसर से जन्माष्टमी पर्व के दौरान डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान अशोभनीय गाने पर ठुमके लगाए गए, जिससे लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। जहाँ एक ओर पूरे जिले में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा था, वहीं कोतवाली परिसर में हुई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 17, 2025 09:00:11
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर : मछली से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल खबर अपडेट जौनपुर। थाना लाइनबाजार क्षेत्र के पचहटिया में मछली से भरा एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल भेजवाया गया। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। पिकअप में भरी मछलियाँ सड़क पर बिखर गईं, जिसे देखने के लिए आसपास भीड़ जमा हो गई। बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Aug 17, 2025 08:50:03
Delhi, Delhi:
चोरी और शस्त्र अधिनियम के 05 मामलों में एक कुख्यात अपराधी और घोषित अपराधी, एआरएससी, अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार  दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज चोरी और शस्त्र अधिनियम के 09 मामलों में पूर्व में शामिल रहा आरोपी अपराध शाखा, दिल्ली की एक टीम ने एक कुख्यात अपराधी, वसीम उर्फ बाबू (37 वर्ष) पुत्र सलीम उर्फ भोंदू निवासी दिल्ली गेट, मेरठ और वर्तमान पता - मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक वांछित अपराधी था जो चोरी और शस्त्र अधिनियम के 05 मामलों में अपनी गिरफ्तारी के बाद से फरार था। 15.08.2025 को, एएसआई मोहम्मद को एक गुप्त सूचना मिली। तालीम को सूचना मिली कि आरोपी वसीम उर्फ वसीम उर्फ बाबू, जो दिल्ली में कई मामलों में वांछित और घोषित अपराधी है, मेरठ के जाकिर कॉलोनी में रह रहा है और उसे वहीं से पकड़ा जा सकता है। तदनुसार, फरार अपराधी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर के.के. शर्मा के नेतृत्व एक टीम गठित की गई छापेमारी की गई और आरोपी वसीम उर्फ बाबू को जाकिर कॉलोनी, थाना लोहिया नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच/पूछताछ के दौरान, आरोपी वसीम उर्फ बाबू ने खुलासा किया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर अपना पता बदलता रहता था। आरोपी वसीम उर्फ बाबू को निम्नलिखित 05 मामलों में पी.ओ. घोषित किया गया: 1. एफआईआर संख्या 318/14, यू/एस 25 आर्म्स एक्ट, पीएस सीलमपुर, दिल्ली, माननीय न्यायालय सुश्री अदिति गर्ग, एमएम/एनई/केकेडी न्यायालयों द्वारा, 06.07.2018 को। 2. एफआईआर संख्या 64/14, यू/एस 379/34 आईपीसी, पीएस सीलमपुर, दिल्ली, माननीय न्यायालय सुश्री अदिति गर्ग, एमएम/एनई/केकेडी न्यायालयों द्वारा, 10.10.2018 को। 3. एफआईआर संख्या 305/14, यू/एस 379/34 आईपीसी, पीएस सीलमपुर, दिल्ली, माननीय न्यायालय सुश्री अदिति गर्ग, एमएम/एनई/केकेडी न्यायालयों द्वारा, 22.03.2017 को। 4. माननीय न्यायालय सुश्री ऋचा परिहार, एमएम-02/एनई/केकेडी कोर्ट्स/दिल्ली द्वारा दिनांक 16.03.2019 को एफआईआर संख्या 310/14, धारा 379 आईपीसी के तहत, थाना सीलमपुर। 5. माननीय न्यायालय सुश्री ऋचा परिहार, एमएम-02/एनई/केकेडी कोर्ट्स, दिल्ली द्वारा दिनांक 19.01.2019 को एफआईआर संख्या 207/14, धारा 379 आईपीसी के तहत, थाना सीलमपुर। आरोपी वसीम उर्फ बाबू (37 वर्ष) एक निम्न-वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने मेरठ से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण, उसने पढ़ाई छोड़ दी और मजदूरी करने लगा। इसके बाद, वह इलाके के आदतन अपराधियों के संपर्क में आया और स्नैचिंग और चोरी जैसे अपराध करने लगा। वह विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। वर्तमान में, आरोपी वसीम उर्फ बाबू जाकिर कॉलोनी, मेरठ, उत्तर प्रदेश में किराए पर रह रहा है और ई-रिक्शा चालक का काम करता है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 17, 2025 08:49:56
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के ग़ोरौल स्टेशन पर लोगो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।जिसके तहत इस रेलखंड पर चलने वाली दो ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगो ने बताया की बार बार केंद्र से लेकर राज्य के मंत्री और नेताओं को पत्र भेजा गया लेकिन किसी ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया लिहाजा थक हार कर लोगो ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि इस इलाके के छात्र और छात्राएं पढ़ाई के लिए हाजीपुर से लेकर पटना तक जाते है जिन्हें घर पहुंचने में शाम हो जाता है ऐसे में अगर इस रूट पर चलने वाली 15549-50 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 11123-24 बरौनी से ग्वालियर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो जाए तो ना सिर्फ छात्र छात्राओं बल्कि आम लोगो को भी बहुत फायदा होगा।लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है और अगर इस बार सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन सिर्फ उग्र ही नहीं बल्कि बड़ा भी होगा। बाईट--- राजकुमार चौधरी पूर्व सरपंच बाईट--- रूबी कुमारी जिला पार्षद सदस्य
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 17, 2025 08:49:51
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 पटवार परीक्षा में अभ्यर्थियों ने उत्साह से दी परीक्षा, 4372 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 644 रहे अनुपस्थित चूरू। संयुक्त निदेशक कार्यालय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित पटवार परीक्षा 16 केद्रो में आयोजित हुई। सहायक निदेशक प्रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 16 केंद्रों पर इस परीक्षा की प्रथम पारी में 5016 का पंजीकृत है। परीक्षा में 4372 उपस्थित रहे। जबकि 644 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए। परीक्षा में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक व हेडन हेल्ड मेटल डिटेक्टर से गहन जाचं की गई। परीक्षा में आभूषण पहनने की अनुमति नहीं मिली। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की गई। चूरू के कई सेंटरो में परीक्षार्थियों के कंगन, चूड़ियां, कलावा व कान नाक के गहने उतारे गए। बाइट__दीपा सोनी, अभ्यर्थी नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 17, 2025 08:49:24
Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर शेरू खिलजी लोकेशन देचू 9982702244 @sheru_khilji एंकर ।बाबा रामदेव का मेला चल रहा है जिसको लेकर राजस्थान के तमाम जिलों सहित गुजरात मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन हेतु पैदल वाहनों पर सवार होकर रामदेवरा की ओर दर्शन हेतु जा रहे हैं श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर समाज सेवा करने वाले लोगों ने दिन-रात एक कर दिए हैं गुमानपुरा के महादेव मंदिर के निकट सूरत के माहेश्वरी ट्रस्ट की ओर से राम रसोड़ा का आयोजन किया जा रहा है पिछले कई सालों से यहां आकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं रोड में शुभ यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की सुविधा रहती है वही सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भोजन की व्यवस्था रहती है उनके साथ में ही मेडिकल टीम भी मौजूद है जो दवाइयां सहित अन्य मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाती है राम रसोड़ा चलने वाले मनोज जैन पत्रकार ,मनोज देसाई ,राजेश जैन,जीतू देसाई, संदीप ,अंकित ,हेमंत ,दिनेश ,दीक्षित , बुधमल ,मनीष ,राकेश शर्मा ,अमृत सहित कई समाजसेवी श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं इनका कहना है कि हमारा एक ही लक्ष्य है जो राम देवरा पैदल जा रहे हैं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो उसको लेकर हमने दिन-रात एक कर दिए हैं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 17, 2025 08:48:45
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
मोदीनगर के निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के पास दबंगों ने एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। वारदात इतनी बर्बर थी कि युवक मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दबंगों ने अचानक युवक पर हमला बोलकर उसे बेरहमी से पीटा। पीड़ित की मां, महेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी द्रौपदी देवी ने बताया कि उनके बेटे का वंश नामक युवक से पुराना विवाद चल रहा था। 11 अगस्त को भी ट्यूशन जाते समय दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद पीड़ित अपने बड़े भाई आदित्य के साथ निवाड़ी रोड पुलिस चौकी पहुंचा, तभी वहां दबंगों ने घेरकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। पुलिस ने द्रौपदी देवी की तहरीर पर वंश, अर्जुन चौधरी, श्याम धामा, निक्की गुर्जर, जतिन और प्रीत समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह जमीन पर गिराकर युवक पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से ताबड़तोड़ वार किए जा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। शॉट्स सी सी टी वी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 17, 2025 08:48:33
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है जहां भाई-भाभी ही बहन के पुश्तैनी घर पर कहर बनकर टूट पड़े। आरोप है कि कोतवाली के ठीक बगल में घंटों तोड़फोड़ होती रही छत की सीट तक उखाड़ दी गई, दरवाजे-खिड़कियां तोड़ डाली गईं और बेदखली की कोशिश से परिवार दहशत में आ गया। सोचिए, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया पूरा परिवार। यही नहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है। VO : पुश्तैनी घर में रह रही बहन के घर पर टूटा रिश्तों का कहर। भाई और भाभी ने मिलकर की जमकर तोड़फोड़। छत की सीट उखाड़ी गई दरवाजे और खिड़कियां तोड़ी गईं। कोतवाली के बगल में घंटों होता रहा हंगामा। पीआरवी के सामने भी आरोपी नहीं रुके, जारी रही तोड़फोड़। बेदखली की कोशिश से दहशत में आया पूरा परिवार। खुले छत के नीचे रहने को विवश हुआ परिवार, एसपी से लगाई गुहार। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top