Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
जम्मू–श्रीनगर NHW बंद, भारी बारिश से यात्रा पर रोक!
SBShowket Beigh
Aug 18, 2025 08:02:02
Badgam,
Jammu–Srinagar NHW Closed Amid Heavy Rains; Advisory Issued to Commuters Srinagar, Aug 18: The Jammu–Srinagar National Highway (NHW) has been closed for traffic due to heavy rains lashing its entire stretch, making travel unsafe. Authorities have urged commuters to avoid undertaking journeys until weather conditions improve and the road is cleared. The Traffic Police have advised the public to follow their official Twitter handle and Facebook page for regular updates. For real-time information, commuters may also contact Traffic Control Units at Jammu (0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732, 103), Srinagar (0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103), and Ramban (9419993745, 1800-180-7043). Meanwhile, the higher reaches of Kashmir Valley — including Zojila Pass, Razdan Top, Sadhna Top, and Sinthan Top — may witness the season’s first light snowfall by this evening, with a 50–60% probability. The Meteorological Department has forecast widespread rainfall across Jammu and Kashmir in the next 24 hours, with localized heavy downpours and high-intensity showers likely in some districts. Areas around Bandipora, Ganderbal, and Srinagar may experience particularly intense rainfall by tomorrow morning. Advisories: High risk of flash floods and cloudbursts. Shooting stones and landslides likely along mountain passes and the Jammu–Srinagar NHW. Rising water levels in streams and rivers expected. Here’s the latest update on water levels in Kashmir: Current Situation: Water Levels in Kashmir River Water Levels & Alerts The Irrigation & Flood Control Department (IFC), Kashmir runs a Flood Early Warning System providing real-time gauge readings for the Jhelum River and its tributaries via X (formerly Twitter), although no recent updates have been posted publicly in the last few months . Jhelum River Levels Data from a few months ago shows a temporary increase in the Jhelum’s levels due to rainfall, followed by a decline. Currently, there’s no active flood condition reported in the valley . Notably, an earlier heatwave had caused a substantial drop in water levels across rivers, lakes, and reservoirs—leading to irrigation challenges for crops and orchards in several districts . Further, Weather & Heavy Rainfall May Trigger Flash Floods in Jhelum Basin As per the forecast issued by IMD, weather conditions are expected to remain erratic until 19 Aug 2025. Isolated heavy rainfall is likely in the Jhelum basin, which may lead to flash floods. The general public is advised to exercise caution and avoid venturing near water bodies Lidder Nallah (South Kashmir) Recent community updates suggest that after a brief surge, the water level in Lidder Nallah has now dipped below the flood alarm mark, though authorities still advise caution . Chenab River (Reasi / Ramban region) As of late June 2025, rising water levels in the Chenab River prompted the opening of spillway gates at Salal Dam, with advisories issued to downstream communities and suspension of river rafting operations . No further updates for July or August are available, but linked visuals indicate significant flows in the Ramban stretch .
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Aug 18, 2025 10:06:10
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : पिटाई के बाद युवक की मौत DATE : 18.08.2025 ANCHOR : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना कस्बा निवासी मोनू खटीक नाम के एक युवक की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कस्बे में स्थित करबला रोड पर कल सुबह मर्तक युवक मोनू की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चोर समझ कर पिटाई की गई थी। जिसके निशान भी उसके शरीर पर मौजूद है। पिटाई के दौरान की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते पुलिस जहाँ अब इन वायरल वीडियो के आधार पर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं मृतक युवक की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आपको बता दे कि इन दोनों मुजफ्फरनगर जनपद में चोरों के आने की अफवाहो का बाजार भी खूब गर्म है जिसके चलते कई घटनाएं भी जनपद में हो चुकी है। मोनू की मौत को लेकर जहाँ उसके भाई कल्लू का आरोप है कि मारा पीटा उन्होंने कल करबला रोड पर टिल्लू के यहां पर मारा पीटा है उस वह सारा नीला हो रहा मजदूर आदमी है अब तो मर गया वह दावा करेंगे इन पर कार्रवाई होगी। तो वही इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह थाना बुढाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बुढाना के रहने वाले मोनू पुत्र जगदीश उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है तत्काल इसमें मेरे द्वारा सीओ बुढ़ाना द्वारा एसएचओ बुढ़ाना द्वारा पूरी टीम द्वारा मौका किया गया मोनू जो मृतक है उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान थे तत्काल उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा के इसमें कार्रवाई की गई है और इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी इसमें जांच के दौरान तथ्य आएंगे सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी देखिए ऐसी एक वीडियो सामने आ रही है कल सुबह की यह वीडियो है जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं इसमें पूरी विवेचना के बाद ही डिटेल सामने आएगी लेकिन ऐसी कोई बात थी भी तो उनका दायित्व बनता था वह पुलिस को सूचना देते 112 पर कॉल कर दे किसी को भी कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है कोई भी हिंसा का प्रयोग करना मारना पीटना कानून अपने हाथ में लेना किसी को भी इस चीज का अधिकार नहीं है और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कारवाही की जाएगी । BYTE= आदित्य बंसल (एसपी - ग्रामीण मुजफ्फरनगर) BYTE= कल्लू (मृतक युवक का भाई)
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 18, 2025 10:04:56
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधान के छोटे भाई की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद मृतक के शव को सड़क पर रख दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी का है जहां पर बेलवा सुल्तान जोत के पूर्व प्रधान पप्पू के छोटे भाई डब्लू की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक डब्लू पर आरोप है कि वह घर में घुसकर चोरी कर रहा था। बेलवा सुल्तानजोत पूर्व प्रधान एवं मृतक के बड़े भाई कहते हैं कि सुबह 6:30 बजे मेरे पास कोई मनोज सिंह है जिनका फोन आया उन्होंने कहा कि हमारे यहां आपके छोटे भाई डब्लू चोरी करते हुए पकड़े गए है । जब फोन आया था उसे समय मेरा भाई कह रहा था कि मुझे ना मारो। उसे मारपीट रहे थे वह कह रहा था कि मुझे ना मारो , और मैंने कहा भी था कि आप पुलिस के हवाले कर दीजिए यदि चोरी किए हैं। लेकिन उसे मारिए पिए ना। लेकिन 10:30 बजे मेरे पास फोन गया कि वह मृत अवस्था में मिले है। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं तब यह सड़क पर पड़े हुए थे। देखने से यह पता चल रहा है कि उनके हाथ पैर बंधे हुए थे पूरे बॉडी में इनके चोट के निशान है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 18.08.2025 को समय करीब 9:00 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि श्याम विहार कालोनी धुशाह मोहल्ला थाना को देहात में एक युवक का शव मृत अवस्था में पड़ा है, इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया। फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। शव की शिनाख्त डब्लू उर्फ शरीफ उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र मुन्नन खान निवासी ग्राम बेलवा सुल्तान जोत थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के रुप में हुई। प्रथम दृष्टया जांच से पता चला कि वह व्यक्ति नशे का आदी था जोकि रात में एक व्यक्ति के घर में घुस गया था आहट पाकर घर के लोग जग गए तथा उसको पकड़ लिया गया तथा उसकी मृत्यु हो गई है। शव के पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है l मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 18, 2025 10:04:51
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....18.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....उत्तराखंड के श्रीनगर में हुई माॅब लिंचिंग का व्यक्ति निकला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का निवासी, तीन दिन बाद व्यक्ति पहुंचा अपने निवास। उत्तराखंड श्रीनगर से एक बार फिर माॅब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर आया सामने, सहारनपुर निवासी ट्रक ड्राइवर के साथ तीन युवकों के द्वारा की जा रही है मारपीट गाली गलौज अभद्र व्यवहार, वायरल वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है, घर पहुंचने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने उत्तराखंड सरकार पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार, आपको बता दें उत्तराखंड श्रीनगर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 15 अगस्त के दिन तीन युवकों के द्वारा एक अन्य समुदाय के व्यक्ति के साथ माॅब लिंचिंग मारपीट की जा रही है, इतना ही नहीं व्यक्ति से युवकों के द्वारा जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए जा रहे हैं, माॅब लिंचिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में साफ तोर पर देखा जा सकता है जिस तरह से तीन युवक एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो उत्तराखंड के श्रीनगर से वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए श्रीनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र अधिकारी अनुज कुमार वह प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल नेगी के नेत्र में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं अब जिस व्यक्ति के साथ वीडियो में मारपीट की जा रही है वह उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का निवासी निकला है, और अपने मूल निवास सहारनपुर पहुंचकर उत्तराखंड पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है, पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर का काम करता है जो वहां पर सामान लेकर पहुंचा था और जब वह एक दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ और उसके साथी के साथ बदतमीजी की गई है, मौके पर वही एक अन्य व्यक्ति ने उसको छुड़ाकर भाग दिया था फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन जिन धाराओं में उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना था उन धाराओं का पुलिस ने उपयोग नहीं किया है, वही सहारनपुर के बेहट विधायक उमर अली खान भी पीड़ित व्यक्ति से मिलने पहुंचे हैं, और उन्होंने भी उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस तरह की मोबलीचिंग की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। व्यक्ति से मारपीट कर अभद्रता करने वाले तीन युवकों मुकेश भट्ट, मनीष बिष्ट और नवीन भंडारी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 55/2025, धारा 115(2),196, 299(A), 351 (2), 352 बीएनएसएस पंजीकृत किया गया है। *नाम पता अभियुक्त* 1.मुकेश भट्ट निवासी ग्राम श्यामपुर, ऋषिकेश 2.मनीष निवासी फरसू डूंगरीपँथ श्रीनगर 3.नवीन भंडारी निवासी कोटधार, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी BYTE - उमर अली खान, सपा बेहट विधायक सहारनपुर BYTE - रिजवान, पीड़ित व्यक्ति
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 18, 2025 10:04:44
Sambalpur, Odisha:
ଏଥର ସମଲେଶ୍ୱରୀ ପୀଠ ରେ ପ୍ରତ୍ୟେକ ମାସ ର ଦ୍ଵିତୀୟ ଓ ଚତୁର୍ଥ ରବିବାର ସନ୍ଧ୍ୟା ରେ ହେବ ଭଜନ ସମାରୋହ | ସନ୍ଧ୍ୟା ରେ ମା ଙ୍କ ମନ୍ଦିର ପରିସରରେ ଭଜନ ପରିବେଷଣ କରିବେ |ଏହା ଦ୍ୱାରା କଳାକାର ମାନେ ମଧ୍ୟ ଖୁସି ହେବେ ଯେ ତାଙ୍କୁ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ପୀଠ ରେ ଏକ ସୁଯୋଗ ମିଳିଲା ଓ ଭକ୍ତ ମଧ୍ୟ ଭଜନ ଶୁଣି ଆନନ୍ଦିତ ହେବା ସହ ପରିବେଶ ଭକ୍ତିମୟ ହେବ ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ ସଭାପତି | Byte - ସଞ୍ଜୟ ବାବୁ,ସଭାପତି,ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Aug 18, 2025 10:04:36
Batala, Punjab:
ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ-ਰਾਵੀ ਦਰਿਆ ਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਵੱਧਣ ਕਾਰਨ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਹੜ ਦਾ ਡਰ ਸਤਾਉਣ ਲੱਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੇ ਉੱਜ ਅਤੇ ਰਾਵੀ ਦਰਿਆ ਦੇ ਨੇੜੇ ਰਹਿੰਦੀ ਵਸੋਂ ਨੂੰ ਚੌਕਸ ਰਹਿਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਡੇਢ ਲੱਖ ਕਿਊਸਕ ਪਾਣੀ ਹੋਰ ਛੱਡੇ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਨੇੜਲੇ ਪਿੰਡਾਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਸਹਿਮ ਦਾ ਮਾਹੌਲ ਪਹਾੜੀ ਖੇਤਰਾਂ ਵਿੱਚ ਹੋ ਰਹੀ ਲਗਾਤਾਰ ਭਾਰੀ ਬਾਰਸ਼ ਕਾਰਨ ਦਰਿਆਵਾਂ ਅਤੇ ਨਾਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਵੱਧ ਗਿਆ ਹੈ। ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਬੀਤੇ ਕੱਲ ਉੱਜ ਦਰਿਆ ਅਤੇ ਰਣਜੀਤ ਸਾਗਰ ਡੈਮ 'ਚੋਂ 150000 ਕਿਊਸ‌ਿਕ ਪਾਣੀ ਦਰਿਆ ਰਾਵੀ ਵਿੱਚ ਛੱਡਿਆ ਗਿਆ ਸੀ। ਭਾਵੇਂ ਕਿ ਕੱਲ ਰਾਵੀ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਘੱਟ ਸੀ ਪਰ ਅੱਜ ਦੁਬਾਰਾ ਡੇਢ ਲੱਖ ਕਿਉਸਿਕ ਪਾਣੀ ਛੱਡੇ ਜਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਲਗਾਤਾਰ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ ਜਿਸ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹੁਣ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਹੜ ਦਾ ਡਰ ਸਤਾਉਣ ਲੱਗ ਪਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਦੋਂ ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਰਾਵੀ ਦਰਿਆ ਉੱਪਰ ਬਣੇ ਕਸੋਵਾਲ ਬ੍ਰਿਜ ਤੇ ਖੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੁਝ ਸਮਾਂ ਪਹਿਲਾਂ ਡੀਸੀ ਅਜਨਾਲਾ ਵੱਲੋਂ ਮੌਕੇ ਵੇਖ ਕੇ ਗਏ ਹਨ। ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬੀਤੇ ਕੱਲ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਘੱਟ ਸੀ ਪਰ ਅੱਜ ਲਗਾਤਾਰ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਨਾਲ ਫਸਲਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰਨ ਦਾ ਖਦਸਾ ਜਤਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੋਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਰਾਵੀ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਇੱਕ ਦਮ ਛੱਡਣ ਦੀ ਬਜਾਏ ਥੋੜਾ ਥੋੜਾ ਕਰਕੇ ਛੱਡਿਆ ਜਾਵੇ। ਉਧਰ ਆਰਮੀ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਅਤੇ ਲੋਕਲ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਹੜ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਲਾਣ ਨਜਿੱਠਣ ਲਈ ਪੁਖਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ। https://we.tl/t-R8M3YxZsI5
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 18, 2025 10:03:06
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में सड़कों की बदहाली की तस्वीर लगातार उजागर हो रही है। ग्वालियर के सागर ताल रोड पर अब गड्ढा हो गया। बीच सड़क पर करीब 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया जिससे यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जहाँ यह गड्ढा हुआ वहां से 2 मिनट पहले ही छात्रों से भरी हुई स्कूल बस निकली थी। स्कूल बस के गुजरने के बाद ओवरलोड ट्रक रोंग साइड वहां आया, पास में ही स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक बैक हुआ और धस गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है।सागर ताल रोड पर सीवर का निर्माण हुआ था और इस पर यह रोड बनी है खराब गुणवत्ता के चलते रोड़ पर गड्ढा हो गया। इस सीजन में अब तक करीब 50 से ज्यादा बार ग्वालियर में सड़के धसी है। इन हालातो से ग्वालियर शहर के लोग खासे नाराज है। सड़क निर्माण की हालत यह है डामर हाथ से टूट रहा हैं।07 लेयर वाली सड़क में सिर्फ 05 लेयर नजर आई। सड़क निर्माण में SOP का पालन नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर आए,गड्ढे के साथ GPS लोकेशन फोटो लिए और आगे चल दिये। जब उनसे सवाल किया तो जवाब देने से बचते हुए नजर आए। सिर्फ यह बोले कि यह सड़क निगम की नही PWD की सड़क है। बाइट- नगर निगम अधिकारी
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 18, 2025 10:02:59
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के छोटे से गांव हिकोनार से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां के निवासी शब्बीर वड्डे ने मेडिकल क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराते हुए MBBS में चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि शब्बीर एक बेहद साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया। शब्बीर के पिता खेती-बाड़ी करके किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं। आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन शब्बीर का संकल्प अडिग था। शुरुआत से ही पढ़ाई में होनहार शब्बीर ने विपरीत परिस्थितियों को अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनाया। उसकी लगन को देख पोटाकेबिन स्कूल की अधीक्षिका रंजीता नाग ने उसकी पढ़ाई में हरसंभव सहयोग किया। रंजीता नाग ने न सिर्फ शैक्षणिक स्तर पर, बल्कि आर्थिक और मानसिक रूप से भी शब्बीर का उत्साहवर्धन किया। शब्बीर की इस उपलब्धि पर पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने खुद शब्बीर को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता की बधाई दी और भरोसा दिलाया कि आगे की पढ़ाई में उसे किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। अशोक पटेल ने कहा कि शब्बीर जैसे प्रतिभावान छात्रों को यदि सही दिशा और सहयोग मिले, तो वे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शब्बीर की सफलता उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को अधूरा छोड़ देते हैं। उसने यह साबित कर दिया है कि कठिनाइयों के बीच भी अगर मन में दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र से MBBS में चयन होना अपने आप में एक बड़ी बात है। यह सफलता सिर्फ शब्बीर की नहीं, बल्कि उस समूचे समाज की है जो शिक्षा के माध्यम से बदलाव की उम्मीद रखता है। शब्बीर अब ना सिर्फ अपने परिवार का भविष्य संवारने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, बल्कि वह उन सैकड़ों बच्चों के लिए भी एक रोल मॉडल बन चुका है, जो उसके जैसे ही हालातों में जी रहे हैं। सरकार, शिक्षा विभाग और समाजसेवियों को चाहिए कि वे ऐसे छात्रों की पहचान कर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएं। क्योंकि इन्हीं बच्चों में छुपे हैं देश के भविष्य के डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक। शब्बीर वड्डे की कहानी बताती है कि अगर सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो अबूझमाड़ जैसे अंचलों से भी सफलता की गूंज दूर तक सुनाई दे सकती है। बाइट 01 शब्बीर वड्डे, MBBS में चयन छात्र बाइट 02 रंजीता नाग , अधीक्षिका पोटाकेबिन देवगांव बाइट 03 अशोक पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 18, 2025 10:02:43
Ujjain, Madhya Pradesh:
बाबा महाकाल की राजसी सवारी इस बार और भी भव्य होने जा रही है… सवारी पर इस बार आसमान से पुष्पवर्षा होगी, वो भी ड्रोन के जरिए। जी हाँ… कुल 10 ड्रोन इस ऐतिहासिक परंपरा को और भी यादगार बनाने के लिए फूल बरसाएँगे। ड्रोन टीम के लीडर उमराव सोलंकी ने जानकारी दी है कि 70 किलो फूलों से बाबा की सवारी को सजाया जाएगा। इसके लिए 10 पायलटों की स्पेशल टीम तैनात की गई है। सबसे पहले पुष्पवर्षा महाकाल मंदिर प्रांगण में होगी… इसके बाद रामघाट पर जब सवारी पहुंचेगी तब आसमान से फूल बरसेंगे… और अंत में गोपाल मंदिर के पास भक्तों पर फूलों की वर्षा होगी। कहा जा सकता है कि बाबा महाकाल की सवारी इस बार केवल श्रद्धा और आस्था का ही नहीं बल्कि आधुनिक तकनीक का भी अद्भुत संगम दिखाने वाली है। आसमान से गिरते फूलों के साथ जब भक्त 'जय महाकाल' का जयघोष करेंगे, तो ये पल हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन जाएगा। Wt - ड्रोन पायलट के साथ
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Aug 18, 2025 10:02:34
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ लातेहार पुलिस जेजेएमपी के दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली संगठन जेजेएमपी के हार्डकोर नक्सली लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नवागढ़ क्षेत्र में किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर विचरण कर रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस टीम सदर थाना क्षेत्र के नवागढ़ में सर्च अभियान के दौरान अमीन अंसारी और कृष्णा साहू को धर दबोचा है । वही पूरे मामले में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के अंतर्गत एक मामले में दर्ज है और अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । बाइट :- अरविंद कुमार एसडीपीओ लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 18, 2025 10:02:17
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में आज भाजपा समर्थित सरपंच और कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय में ताला जड़कर लगभग दो घंटे तक जमकर नारेबाजी की, दरअसल राज्य सरकार ने करीब 2 महीने पहले जय गोविंद गुप्ता को नए जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ किया था, इसी आदेश को लेकर सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं और उन पर भ्रष्टाचार के लिप्त होने का आरोपवलगा रहे हैं,, इस विरोध प्रदर्शन में जनपद अध्यक्ष समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे, स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, एसडीएम ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर कलेक्टर से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा,,आश्वासन मिलने के बाद सरपंच और कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया,, बाइट -- अमलेश सिंह,, आंदोलनकर्ता बाइट -- ललीता भगत,,SDM प्रतापपुर
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 18, 2025 10:01:47
Chatra, Jharkhand:
20 ग्राम ब्राउन शुगर और एक किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार चतरा : जिले की पत्थलगड़ा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया है। उनके पास से 20.4 ग्राम ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक किलो 055 ग्राम अफीम और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। चतरा एसपी संदीप कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पथलगड्डा थाना क्षेत्र के लेम्बोइया मंदिर के पीछे स्थित एक जर्जर भवन में ब्राउन शुगर और अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल और थाना प्रभारी राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों – अविनाश कुमार एवं ओंकार दांगी को मौके से धर दबोचा। जांच के क्रम में उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया गया। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बाइट : संदीप अग्रवाल, एसपी चतरा।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 18, 2025 10:01:15
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज सिमरिया स्थित सिक्स लेन एक्स्ट्राडोसेड पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और उद्घाटन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि आगामी 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा गया। इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। सिमरिया पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सिमरिया पुल पर बना रहे हैं सिक्स लाइन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी उनके साथ मौजूद रहे। दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के लिए गौरव की बात है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को सिमरिया पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार का पहला सिक्स लेन पुल है, जिसे देखने और फिजिकल निरीक्षण करने की इच्छा प्रधानमंत्री मोदी ने जताई है। साथ ही, वे सिमरिया धाम में भी दर्शन करने आना चाहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विकास कार्यों को लेकर तत्पर रहते हैं और उनका यह दौरा बिहार की प्रगति और आस्था दोनों का प्रतीक माना जा रहा है। बाइट - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 18, 2025 10:00:48
Tonk, Rajasthan:
टोंक के जनाना अस्पताल में हिजाब को लेकर हुआ बखेडा चिकित्सा विभाग की ओर से 24 घंटे में नहीं हुई कोई कार्रवाई वायरल वीडियो के बाद भाजपा और कांग्रेस में शुरु हुई जुबानी जंग आज भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग टोंक के जनाना अस्पताल में हिजाब के वायरल वीडियो का मामला इंटर्न छात्रा टोंक शहर के बहीर की बताई जा रही निवासी अब तक छात्रा की ओर से नहीं की गई कोई शिकायत वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसियों ने खड़ा किया सियासी बखेड़ा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा ने ड्रेस कोड का दिया हवाला कहा-अस्पताल में सभी के लिए लागू है ड्रेस कोड हिजाब उतारने जैसी नहीं हुई कोई घटना सिर्फ चेहरे का नकाब हटाने के लिए कहा गया पूरे मामले को लेकर कर रहे जांच पड़ताल एंकर-टोंक MCH अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ और अस्पताल में यूनानी कालेज से इंटरनशिप के लिए आई छात्रा उमेमा के बीच हिजाब पहनने की बात हो लेकर हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया....पहले कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन दिया तो आज भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई है...साथ ही मुस्लिम छात्रा द्वारा साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है... वहीं पूरे मामले को लेकर डाक्टर बिंदू गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि इंटर्न छात्रा को सिर्फ मूंह से नकाब हटाकर काम करने के लिए कहा गया था, लेकिन छात्रा ने समाज विशेष का दबाव बनाकर मनमानी की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.... अस्पताल में एक ड्रेस कोड होता है लेकिन ना तो छात्रा ने ड्रेस कोड की पालना की ऊपर से धमका कर दबाव बनाने की कोशिश की है, मेरी ओर से समाज विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है ,सिर्फ उपचार के दौरान अपना चेहरा दिखाने के लिए गया....अगर अस्पताल में कोई भी हादसा हो जाए तो ईंटर्न करने वाले छात्र जिम्मेदार नहीं होते जिम्मेदारी तो हमारी होगी...इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है बाइट-डाक्टर इंदू गुप्ता, जनाना अस्पताल टोंक वीओ-वहीं इस पूरे बवाल को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा से बातचीत की तो उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल में सबके लिए ड्रेस कोड नियम है सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर रखे हैं...वार्ड बॉय, नर्स, डाक्टर सहित सभी स्टाफ के लिए इसके दिशा निर्देश है....लेकिन पूरे मामले में अब तक ना तो इंटर्न छात्रा ने कोई शिकायत की है ना ही डाक्टर ने...हां बिते दिन कुछ कांग्रेसी नेता जरुर शिकायत लेकर आए थे उसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं.... बाइट 02-डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक वीओ-वहीं जनाना अस्पताल के प्रभारी डाक्टर विनोद परवेरिया ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं...अस्पताल में सिर्फ नकाब हटाने के लिए कहा गया था...हिजाब उतरवाने का कोई मामला नहीं है। बाइट03-डाक्टर विनोद परवेरिया, प्रभारी, जनाना अस्पताल वाकथ्रू- 01-ग्राउंड जीरो वाकथ्रू 02-ग्राउंड जीरो वीओ-वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर टोंक में भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को आज भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।।। बाइट04-राजेंद्र पराना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाइट05-गणेश माहुर, वरिष्ठ भाजपा नेता बाइट06-बीना छामुनिया, जिला मंत्री, भाजपा वीओ-वही जब पूरे मामले को लेकर हमने यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने भी ड्रेस कोड को प्रमुखता बताया लेकिन यह भी कहा कि कुछ ऐसे भी होते हैं जो इस्लाम को प्रमुखता देते हैं इसलिए हो सकता है कि कुछ विवाद हुआ हो लेकिन हमारे यहां है भी ड्रेस कोड में इंटर्न जाते हैं और अपना काम करते हैं लेकिन इंटर्न छात्राओं नहीं न ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.... वाकथ्रू 03-यूनानी मेडिकल कॉलेज,टोंक बाइट07-डाक्टर फिरोज खान, प्रभारी, यूनानी अस्पताल, टोंक फाइनल वीओ-जनाना अस्पताल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेसी और भाजपाई पूरी तरह से सियासी मैदान मैं उतर गए हैं...ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सियासी अखाड़े में लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह एक सियासी मुद्दा बन कर रह जाएगा... पुरूषोत्तम जोशी जी मीडिया टोंक
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 18, 2025 10:00:15
Damoh, Madhya Pradesh:
यहाँ महिलाओ और बच्चो ने बोला अवेध शराब के अड्डे पर धावा.... एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अवेध शराब का कारोबार अब आम लोगो की मुसीबत का कारण बनता जा रहा है, शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार से जकड़ चुके हैं और हालात बद्दतर हो गए हैं। गावँ गावँ में बिक रही अवेध शराब की वजह से शराबियो की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है तो ये शराबी परिवार वालो को मुसीबत बन गए हैं, जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के किंदरहो गाँव मे अवेध शराब की बिक्री को लेकर महिलाये खासी परेशान है। बीते दिनों इस गावँ की सैकड़ो महिलाओ ने ब्लाक मुख्यालय आकर एसडीएम औऱ एसडीओपी को ज्ञापन दिया और अवैध कारोबारियों की लिस्ट भी दी लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की तो अब महिलाओं ने खुद ही इन अवैध अड्डो को खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है। किंदरहो गावँ की महिलाओं और बच्चों ने एक साथ अवेध शराब के अड्डो पर धावा बोला और यहां रखी शराब की बोतलें लूट कर उन्हें सड़क पर रखकर चकनाचूर कर दिया। इन अड्डो पर अवैध शराब बेंच रहे लोगो ने जैसे ही गुस्साई महिलाओं को देखा वो भाग खड़े हुए। इस सब के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमे गावँ की महिलाओं का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इन महिलाओं की माने तो गावँ में गली गली बिक रही अवेध शराब की वजह से उनके परिवार टूट रहे हैं कई घर ऎसे है जहां शराब की वजह से दो वक्त की रोटी भी नही बन पा रही है, पुरुष मारपीट करते हैं और हालात गंभीर है। महिलाओं का ये कदम कई सवाल खड़े कर रहा है, जब पुलिस और प्रशासन की नजर में ये मामला आ चुका था तब कोई कार्यवाही क्यों नही हुई? आखिर गावँ गावँ में अवेध शराब की खेप पहुंच कैसे रही है? अब जब महिलाओ के इस कदम की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को लगी तो उनकी दलील है कि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है औऱ किंदरहो गावँ में भी पुलिस बड़ी कार्यवाही करेगी। बाईट- पीड़ित महिलाएं बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 18, 2025 09:52:11
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।धर्मांतरण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई। सकरी के भरनी में बने अवैध प्रार्थना घर पर चला बुलडोजर।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था प्रार्थना घर करीब 5 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था प्रार्थना घर।बीते दिनों हिंदू संगठन और पुलिस ने दी थी दबिश।प्रार्थना सभा के आड़ में चल रहा था धर्मांतरण।राजस्व विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top