Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भूख हड़ताल: क्या मिलेगी राज्यhood की बहाली?
FWFAROOQ WANI
Aug 10, 2025 10:30:12
Srinagar,
Visuals/ Byte :- Panvan Khera national media incharge The Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) started a “chain hunger strike” in Srinagar and Jammu, demanding immediate restoration of the Union Territory’s statehood — a promise they say the Centre has delayed for far too long. The protest is part of the party’s ongoing ‘Hamari Riyasat, Hamara Haq’ campaign, launched to “wake up the Delhi government” to what Congress calls an “erosion of democratic rights” in J&K.Speaking to reporters after launching the chain hunger strike at party headquarters in Srinagar, on Sunday National media incharge Sheri panvan Khera said the movement had unfolded in phases — starting with ‘Srinagar Chalo, Jammu Chalo, Delhi Chalo’ rallies, followed by outreach programmes from August 1 to 4, targeting civil society groups and traders.Those talks were successful. Panvan Khera said that this campaign will continue across J&k and other parts of India as well
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Aug 10, 2025 13:31:05
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी समथर थाना क्षेत्र के कोठी बाग के पास निर्माणाधीन तालाब में एक शख्स की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय बच्चन खां अपने कुछ साथियों के साथ तालाब किनारे बैठा था। इसी दौरान वह नहाने के लिए तालाब में कूद गया और देखते ही देखते वह पानी में समा गया। साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिर गोताखोरों की मदद बच्चन की तलाशी शुरू की गई। कई घंटे पानी में तलाश करने के बाद गोताखोर शव को बाहर निकाल कर लाये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। बाइट-अवनीश तिवारी.....एसडीएम मोठ, झांसी
0
comment
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Aug 10, 2025 13:30:57
Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-10-08-2025 एंकर- उत्तर भारत के मशहूर कजली मेले में लाखों की भीड़ के बीच भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हाथी, ऊँट और नाचते हुए घोडों के साथ भाव पूर्ण झांकियों ने वीर योद्धा गुरु चाचा ताला सैएयद व आल्हा-ऊदल के शौर्य और पराक्रम की यादें ताजा कर दी , वीरों की धरती में बहादुरी का पर्व है यह कजली मेला । वी/ओ- हाथी पर सवार यह है वीर योद्धा आल्हा और उनके साथी योद्धा ऊदल घोड़ो पर बैठ कर तलवार भांजते हुए यह योद्धा जब सड़कों पर निकले तो दर्शक लगभग एक हजार वर्ष पीछे चंदेल राज्य के समय के इन वीर योद्धाओं को नमन कर भाव विभोर हो उठे ! हर साल की भांति इस साल की भादो मास के पहला दिन उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कजली मेले की 844 वीं. वर्ष गांठ मनाई गई ! सन 1182 ईसवी में दिल्ली के शासक प्रथ्विराज चौहान ने महोबा के चंदेल शासक के सेनापतियों वीर योद्धा आल्हा, ऊदल ने अपने शौर्य एवं पराक्रम से प्रथ्विराज चौहान को परास्त कर दिया था ! यह युद्ध सावन की पूर्णिमा के दिन कीरत सागर के किनारे हुआ था ! इसीलिए जब पूरे देश में रक्षाबन्धन पूर्णिमा को मनाया जाता है वहीं महोबा (बुंदेलखंड) में एक दिन बाद रक्षाबन्धन मना कर कजली मेला मनाया जाता है ! हालांकि कुछ वर्ष इसे राजकीय मेले का दर्जा मिलना था लेकिन अभी तक नही मिल सका । जनप्रतिनिधियों कहना है इसे राजकीय मेला का दर्जा शीध्र मिलने की उम्मीद है । बाईट- जितेंद्र सेंगर (एमएलसी बाईट- राकेश गोस्वामी (सदर विधायक) वी/ओ-इस एतिहासिक कजली मेले का लोगों को साल भर तक इंतजार रहता है. इस इलाके के लोग कजली मेले को धार्मिक द्रष्टि से मनाने लगे है. और बहादुरी के इस एतिहासिक का साक्षी बनने के लिए लाखों की तादाद में स्त्री, पुरुष आते है. हाथी, ऊंटों और नाचते हुए घोडों के साथ चन्देल शासकों की पटरानियों, गुरु गोरखनाथ की आकर्षक झाकियों के साथ-साथ घोडे पर सवार ऊदल राजकुमारी मल्हना के डोले की रक्षा करते हुए आध्यात्मिक महत्व को पेश किया गया । महोबा के हवेली दरवाजा से शुरू हुई यह विशाल शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर शाम को युद्ध स्थल कीरत सागर में जाकर समाप्त हुई. । जिलाधिकारी कहती है कि परम्परा के अनुसार कजली मेले के जलूस का शुभारंभ किया गया है जिसकी सभी तैयारियां की गई । सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है ताकि मेले में किसी प्रकार की अराजकता न फैल सके । बाईट- गजल भारद्वाज (जिलाधिकारी महोबा) बाईट-प्रवल प्रताप सिंह (पुलिस अधीक्षक) वी/ओ-बारहवीं सदी के सन 1182 में महोबा के चन्देल राजा परमाल की रूपवान पुत्री चन्द्रावली को दिल्ली नरेश राजा प्रथ्विराज चौहान बलपूर्वक अपनाने की कोशिश फिर गुरु चाचा ताला सैएयद ,आल्हा-ऊदल द्वारा चन्द्रावली की रक्षा में युद्ध कर प्रथ्विराज चौहान को पराजित करने के बाद से कजली उत्सव जो कृषि परक उत्सव हुआ करता था, भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक बन गया. कजली मेला में घर में बोई कजलियाँ महिलाएं अपने सर में रखकर समूह में गीत -बजाती कीरत सागर तक ले जाती है और पानी में विसर्जित कर देती हैं इस इलाके में हिन्दू-मुसलमान , सिख-इसाई सभी कजलियों को पवित्र मान कर सम्मान करते हैं. महोबा का यह कजली महोत्सव सद्भावना का प्रतीक माना गया है.!
0
comment
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 10, 2025 13:30:47
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - सहकारी समिति में खाद को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा - सुबह से लाइन में खड़े किसानों को देर तक नहीं मिला खाद - खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया जोरदार हंगामा - पिपरा से मंसाछपरा जाने वाली मुख्य सड़क को किया जाम - सड़क जाम होने से कई घण्टों तक यातायात रहा ठप - राहगीरों और वाहन चालको को हुई भारी परेशानी - विशुनपुरा ब्लाक अंतर्गत बलकुड़िया गांव का मामला। -
0
comment
Report
MKMohammed Khan
Aug 10, 2025 13:30:12
Ajmer, Rajasthan:
मुल्क के हालातों को मद्देनज़र अजमेर शरीफ में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का 5वा राजस्थान रियासती कन्वेंशन प्रोग्राम मुनअक़िद हुआ। जिसमे दलित और मुस्लिम रहनुमाओं समेत शहर के दानिशवरों ने शिरकत की। इस प्रोग्राम में पसमांदा मुस्लिम और दलित समाज की तालीम तरक्की और तरबियत पर चर्चा हुई। ख़ुसूसन रौनक स्टेज दनीश्वरान ने मौजूदा हालातो में पसमन्दान लोगो पर हो रहे ज़ुल्मो सितम पर बेहद अफसोस ज़ाहिर किया। अजमेर के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के ज़ेरे अहतेमाम राजस्थान रियासती 5वे कन्वेंशन में शहर के एडवोकेट्स, समाजी कारकुन, डॉक्टर्स,मज़हबी रहनुमाओं समेत सियासी लीडरान भी मौजूद रहे। जहा मुल्क में मज़हबी शिनाख्त पर हो रहे तशद्दुद के खिलाफ आवाज उठाई गई। इसके अलावा वक़्फ़ कानून मामला समेत प्लेसेस ऑफ वॉरशिप एक्ट 1991 को लेकर भी आईनी हक़ हुक़ूक़ पर चर्चा हुई। दो सेशन में चले इस कन्वेंशन में आईनी ऐतबार से मुल्क की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के मंसूबों को अमली जामा पहनाने पर ज़ोर दिया गया। जिसमे हमवतनों को बाबा भीमराव अम्बेडकर और सूफियों संतो के ख्यालात को अपनाते हुए तालीमी मैयार में अपने बच्चो के नेक और रौशन मुस्तक़बिल के लिए "आधी रोटी खाएंगे अपने बच्चों को पढ़ाएंगे" का नारा बुलंद किया गया। इस कन्वेंशन में SIR (एस आई आर ) पर भी चर्चा हुई और जय मूल निवासी के नारे भी बुलन्द किये गए। बामसेफ तंज़ीम ने राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के साथ मिलकर बाबा साहब के लिखे संविधान को बचाने और मुल्क के भाईचारा को बरक़रार रखने की मुहिम का आगाज़ किया है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला सदर रियाज़ मंसूरी ने बताया कि अक्लियती तबक़े, ओबीसी,एससीएसटी समाज मे बुराइयों को दूर करने के साथ साथ उन पर हो रहे ज़ुल्मो के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के लिए अजमेर में पहली बार राजस्थान रियासती 5वा कन्वेंशन मुनअक़िद किया गया। जिसमे तालीम,तरबियत और बिज़नेस तरक़्क़ी के मंसूबे तैयार किये गए है। बाईट,1.... रियाज़ मंसूरी, जिला सदर, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, अजमेर ( सफेद टोपी,चश्मा और ब्लैक वेस्कॉट ) बाईट,2.... सत्यनारायण सोनी,मेम्बर, बामसेफ, जयपुर ( लाल पगड़ी,सफेद कुर्ता,हल्की सफेद दाढ़ी) बाईट,3.... सैय्यद फ़रीद महाराज, खादिम दरगाह,अजमेर ( सफेद टोपी,गले मे सफेद काला गमछा ) बाईट,4..... पीर नफीस मिया चिश्ती, खादिम, दरगाह अजमेर (सफेद टोपी,चश्मा,शोर्ट सफेद दाढ़ी,सफेद कपड़े, गले मे नीली डोरी)
0
comment
Report
KJKamran Jalili
Aug 10, 2025 13:30:07
Ranchi, Jharkhand:
रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जिसे घायल अवस्था में आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली डीएसपी सहित कई वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे जेल में बंद पार्षद असलम के परिजन और उसका करीबी आसिफ शामिल है। परिजनों के मुताबिक, साहिल को लगातार धमकियाँ दी जा रही थीं और जेल के अंदर असलम और साहिल के बीच झड़प भी हुई थी। बताया जा रहा है कि साहिल हाल ही में, करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। परिजनों का दावा है कि रिहाई के बाद से ही उसे जान से मारने की साजिश रची जा रही थी, और आज उस साजिश को अंजाम दे दिया गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। बाईट.....पुलिसकर्मी
0
comment
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 10, 2025 13:20:18
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर... अगर आपकी नाबालिक बच्ची सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर एक्टिव है। और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम ,फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का प्रयोग कर रही है तो सावधान हो जाइए। हो सकता है आपकी बच्ची किसी के जाल में फंस जाए और आप सभी को छोड़कर घर से चली जाय । ऐसा एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में आया है । जहां महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक बच्ची को एक महिला नर्गिस खातून अपने साथ बहला फुसलाकर कर अपने घर पश्चिम बंगाल लेकर चली गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से नाबालिक बच्ची सकुशल बरामद कर ली गई । और चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें विगत 6 अगस्त को महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी किसी नरगिस खातून के साथ घर से चली गई है। घर वालों ने बताया कि बच्ची के जाने के बाद उसके फोन के जरिए इस बात का खुलासा हुआ कि वह इंस्टाग्राम पर किसी नरगिस खातून से जुड़ी हुई थी । और शक है कि नरगिस खातून उसे अपने साथ ले गई है । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए त्वरित पांच टीमों का गठन किया और अथक प्रयास के बाद नाबालिक बच्ची सकुशल आसनसोल पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया । साथ ही चारों अभियुक्त नरगिस खातून ,अलाउद्दीन ,नगमा और आयशा बेगम को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारो पकड़े गए आरोपी एक ही परिवार के है । पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बात सामने आई है की बच्ची को शादी का झांसा देकर यह उसे अपने साथ ले गए थे । आगे अन्य बिंदुओं पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब सवाल इस बात का है कि एक नाबालिक हिंदू बच्ची को एक साजिश के तहत नरगिश खातून ने फसाया और अपने साथ इसे पश्चिम बंगाल लेकर चली गई । पुलिस शादी का झांसा देकर जाने की बात कर रही है। अब सवाल यह है कि यह महज शादी का झांसा है या फिर धर्मांतरण गिरोह की नई साजिश...यह एक बड़ा सवाल है.. बाइट..1..नाबालिक के चाचा बाइट...2..ग्राम प्रधान बाइट...विक्रांत वीर...एसपी...देवरिया नोट...शिकायत की दो कापी फीड में चली गई है ..जिसमें महुआ डीह थाना की शिकायत वाली कापी है ।
0
comment
Report
KAKapil Agarwal
Aug 10, 2025 13:20:12
Agra, Uttar Pradesh:
10 अगस्त आगरा स्लग केंद्रीय राज्यमंत्री राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों के बाद राजनीति गरमा गई है,एक तरफ पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ तो तो दूसरी तरफ भाजपा राहुल को ही सवालों के घेरे में घेरे हुए है,इस मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राहुल अनर्गल आरोप लगा रहे है अगर हिम्मत है तो एफिडेविट के साथ शिकायत करें,पूरा विपक्ष मानसून सत्र को घुसपैठियों के नाम पर बर्बाद कर रहा है,तो अखिलेश यादव पर भी सवाल खड़े किए है,राहुल के इन आरोपों पर जी मीडिया की टीम से और क्या कहां केंद्रीय मंत्री ने देखिए ये रिपोर्ट टीटी विद प्रो एसपी सिंह बघेल
0
comment
Report
ASARUN SINGH
Aug 10, 2025 13:19:53
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह गोगा जी महाराज के मेले का हुआ भव्य आयोजन, निकाली गई निशान यात्रा कई बरसों से लग रहा बाल्मिक समाज का मेला, जाहवीर गोगा महाराज की निकाली निसान यात्रा गीगा जी महाराज के वार्षिक मेले में निकाली गई शोभायात्रा में करीब 90 निशान हुए शामिल कई फीट ऊंचे निशानों को निकाल कर बाल्मिक समाज ने गोंगा महाराज का मनाया वार्षिक उत्सव सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने निशान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना फतेहगढ़ कोतवाली के पास स्थित जामा मस्जिद से निसान यात्रा का हुआ शुभारंभ जिसके बाद सीएमओ कार्यालय के पास जाहरवीर गोगा के मंदिर पर निशान यात्रा का हुआ समापन निशान लेकर पहुंचे धीरज कुमार वाल्मीकि ने बताया की करीब 200 वर्ष पूर्व अंग्रेजों ने गोगा जी महाराज को चैलेंज किया था कहा था कि अगर आपके भगवान इतने सच्चे हैं तो निशान पांच कदम चलकर दिखाए, तो मैं मैन जाऊंगा उसके बाद गोगा जी महाराज का निशान 5 कम चला था तब से यह निशान यात्रा आयोजित की जा रही है अंग्रेजों ने भी गोगा जी महाराज का लोहा माना था जाहरवीर गोगा महाराज एक लोकदेवता हैं जिनका सम्मान विभिन्न जातियों द्वारा जुलूस और मेलों में बड़े श्रद्धा भाव से किया जाता है। उनकी पूजा मुख्यतः चौहान, गुर्जर, मीणा, राजपूत और जाति विशेष समुदायों के लोग करते हैं, किंतु उनकी लोकप्रियता हिन्दू, मुस्लिम व सिख सभी समुदायों में है। गोगा महाराज के जन्मदिन और निर्वाण दिवस पर विशेष जुलूस निकाले जाते हैं। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य भारत के कई गाँवों और कस्बों में इनके अखाड़ों, ध्वज और निशान लेकर जाति-विशेष के लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर, घोड़े पर झंडा लिए, ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हैं। जुलूस के दौरान बड़े-बुजुर्ग गोगा महाराज की कथा, उनके शौर्य और धर्म की रक्षा की बातें सुनाते हैं। खास बात यह है कि गोगा महाराज की समाधि पर मुस्लिम पुजारी भी पूजा-अर्चना करते हैं, और हिन्दू, मुस्लिम, सिख समुदाय एक साथ भजन, लोकगीत एवं नृत्य के साथ अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। जुलूस में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर चंदन व प्रसाद लेकर जाती हैं और गोगा जी की समाधि पर चंदन चढ़ाती हैं, जो वहां की विशेष परंपरा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस आयोजन में सम्मिलित होते हैं। इस प्रकार, जाहरवीर गोगा महाराज के जुलूस जाति विशेष के सांस्कृतिक गौरव, एकता, श्रद्धा और धार्मिक सहिष्णुता का उत्सव होते हैं, जिसमें उनकी वीरता और लोकहितकारी कार्यों की स्मृति का अभिव्यक्ति रूप देखने को मिलता है निशान यात्रा में सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ रही मौजूद फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला वाइट :- संजय कुमार बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट वाइट:- ऐश्वर्या उपाध्याय, सीओ सिटी वाइट :-- धीरज वाल्मिकी, भक्त (श्रद्धालू)
0
comment
Report
JPJai Pal
Aug 10, 2025 13:19:45
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी में BJP के पूर्व और मौजूदा मेयर की दिखी जोड़ी दोनों ने एक साथ निकाली तिरंगा यात्रा. आज से वाराणसी में BJP ने शुरू की हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत. भाजपा के पूर्व मेयर राम गोपाल मोहले ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है। यह सिर्फ एक झंडा फहराने का आयोजन नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। वाराणसी के मौजूदा मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि तिरंगा अभियान से जुड़कर हम काशी के लोगों में देशभक्ति का भाव पैदा कर रहे हैं. लोग बड़े उत्साह के साथ यहां हाथों में तिरंगा फहरा रहे हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. :-यह तिरंगा यात्रा 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में निकाली जाएगी। इसमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे. :- 12 से 14 अगस्त तक, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। :- 13 से 15 अगस्त तक, सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा। :- 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों की याद में जिलों में मौन जुलूस और संगोष्ठियों का आयोजन होगा। Available Elements:- Visual-: हाथों में तिरंगा फहराते BJP कार्यकर्ता. TT-1-: राम गोपाल मोहले , पूर्व मेयर, BJP, वाराणसी TT-2-: अशोक तिवारी, मौजूदा मेयर, BJP, वाराणसी Jai Pal Varanasi
0
comment
Report
DGDeepak Goyal
Aug 10, 2025 13:18:26
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ___ _____ Anchor:::टोंक रोड पर जैन मंदिर में प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे सैकड़ों श्रावक…भक्ति और आध्यात्म से ओत-प्रोत के माहौल के बीच युवा संत मुनि आदित्य सागर ने टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया सेंसरशिप, बीफ निर्यात और भारत के विश्व गुरु बनने तक पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी स्वयं बुरी नहीं है, गलत सोच उसे बुरा बना देती है। सोनोग्राफी का उदाहरण देते हुए बोले कि यह गर्भस्थ शिशु की सेहत जांचने के लिए बनी, लेकिन इसका दुरुपयोग लिंग परीक्षण में हो रहा है। सोशल मीडिया पर सेंसरशिप को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा की हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो बिना वजह ब्लॉक कर दिया गया… जबकि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। बीफ निर्यात पर उन्होंने तीखा व्यंग्य करते हुए युवा संत मुनि आदित्य सागर ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ बेचने वाला देश बन गया है… ऐसे में विश्व गुरु बनने का सपना अधूरा है… अहिंसा और सत्य के मार्ग से ही असली विश्व गुरु बन सकते हैं। किसानों की स्थिति और बच्चों की सोच पर डिजिटल युग के असर पर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि फोन और इंटरनेट को रोकना संभव नहीं, लेकिन सही दिशा में इसका इस्तेमाल कर बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान बताया कि 23-24 अगस्त को दांपत्य और बच्चों के संस्कार होंगे। जबकि 28 अगस्त से बड़े स्तर पर श्रावक संस्कार शिविर शुरू होगा। इसमें प्रवचन, कक्षाएं, पूजा-आरती और भक्ति के जरिए आने वाले 355 दिनों के लिए साधना को मजबूत करने के संस्कार दिए जाएंगे। भादव मास के महत्व पर कहा की इस महीने के व्रत साल भर के व्रतों के बराबर हैं। जो समाज में आध्यात्मिकता बनाए रखते हैं।" Bite-मुनि आदित्य सागर,युवा संत
0
comment
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 10, 2025 13:18:21
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर दियारा की है । मृतक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अशोक यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गंगा बाया नदी में अभी अत्यधिक पानी आया हुआ है और दियारा इलाके के कई सड़कों पर भी पानी फैल गया है । दादूपुर में भी सड़क पर तेज धार चल रही है । और जब अशोक यादव अपने गांव से बछवाड़ा बाजार की तरफ आ रहे थे तभी उस धार में बह गए और गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से उनकी मौत हो गई । अशोक यादव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की 15 वार्ड में एक बड़ी आबादी रहने के बावजूद सिर्फ एक नाव दिया गया है जिस वजह से लोग जान जोखिम में डालकर आर पार करने को विवश है और हादसे का भी यही कारण है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है । बाइट - कुलदीप यादव स्थानीय बाइट - राजीव कुमार स्थानीय
0
comment
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 10, 2025 13:18:13
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के एक बड़े हादसे में आज एक ही प्रखंड में अलग-अलग जगह पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई । घटना साम्हो प्रखंड के बिजुरिया एवं अकहा की है। अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार उर्फ तन्नु ने बताया कि बरारी निवासी धीरज कुमार जो वार्ड सदस्य भी थे वह पशु का चाड़ा लाने जा रहे थे और इसी क्रम में गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई । वही बिजुलिया में भी एक बच्चे को डूबता देख उसकी मां उसे बचाने के लिए गई एवं दोनों मां बेटे की डूबने से मौत हो गई । बेगूसराय जिला का साम्हों प्रखंड पूरी तरह टापू में तब्दील है और चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जिससे अब यह हादसा आम हो गया है। जिला प्रशासन को पूरी सतर्कता की आवश्यकता है जिससे कि आम लोगों की सुरक्षा की जा सके। कुल मिलाकर आज बेगूसराय जिले में अलग-अलग जगह पर बाढ़ के पानी में डूबने से सात लोगों की मौत हो चुकी है जो एक बड़ा हादसा कहा जा सकता है। बाइट - कन्हैया कुमार तन्नु मुखिया बरारी
0
comment
Report
AMAshok Manna
Aug 10, 2025 13:17:18
Kolkata, West Bengal:
দক্ষিণ 24 পরগনার বিষ্ণুপুর থানার অন্তর্গত পৈলান স্বামীনারায়ণ মন্দিরে আজ দিলীপ ঘোষ আসেন ।এখানে এসে মন্দির পরিদর্শন করার পাশাপাশি একটি ক্যারাটে প্রোগ্রামে অংশগ্রহণ করলেন।বিজেপি প্রাক্তন সভাপতি দিলীপ ঘোষ। আজ বারোটা নাগাদ স্বামীনারায়ণ মন্দিরে আসেন পূজা দেন প্রার্থনা করেন পাশাপাশি সমস্ত এলাকার ঘুরেও দেখেন ।
0
comment
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 10, 2025 13:17:09
Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़ भाजपा की तिरंगा यात्रा का पहला दिन बल्लबगढ़ में सैकड़ों केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए राहुल गांधी की जैसी सोच है जनता भी उन्हें वैसा ही जवाब देती है एंकर: भाजपा पार्टी की तिरंगा यात्रा का आज पहला दिन है पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तो ऐसे में फरीदाबाद बल्लभगढ़ में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व कैबिनेट मंत्री बल्लभ बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा मुख्य रूप से अपने सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। बल्लभगढ़ सेक्टर 3 से शुरू हुई है यात्रा बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस यात्रा में मोटरसाइकिल और कारों पर सवार होकर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा अभियान का पहला दिन उत्साह के साथ मनाया गया। यह अभियान 10 से 12 अगस्त तक जिले के सभी मंडलों में चलेगा। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों बाइक सवार हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और राष्ट्रभक्ति के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर zee मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना, शहीदों, बलिदानियों तथा महापुरुषों के सम्मान में आयोजित की गई है।उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रभक्ति का भाव स्थापित करना है। राहुल गांधी द्वारा चोरी की वोट से सरकार बनाए जाने के आरोप के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की जैसी सोच है जनता भी उन्हें वैसा ही जवाब देती है। तो वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह तिरंगा हिंदुस्तान की आन बान शान का प्रतीक है। तिरंगे का सम्मान बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा पूरे देश के हर कोने में निकाली जा रही है। जब से भाजपा सरकार आई है तब से लोगों में देशभक्ति का जज्बा और बढ़ गया है। यह यात्रा किसी की धर्म जाति या संप्रदाय के लिए यात्रा नहीं है, यह देश की एकता अखंडता और मजबूती के लिए है। राहुल गांधी द्वारा फर्जी वोट पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आप राहुल गांधी के बारे में क्या कहें। इन्हें ना देश की सेवा पर विश्वास है, ना अपनी सरकार पर विश्वास है। यानी कि जिसे अपने आप पर विश्वास नहीं है, उसके बारे में बात करना ही बेकार है। 121 पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा बाइट केंद्रीय राज्य मंत्री व फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर विजुअल तिरंगा झंडा यात्रा
0
comment
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 10, 2025 13:16:54
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम ढिलवार जो कि राजा डेलन शाह नरवर शाह की धरा है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण निछावर किए थे रक्षाबंधन की दूसरे दिन कजलियो पर्व पर ग्राम ढिलवार के आदिवासी सेला बांधकर ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में लोग लोक नृत्य करते हुए मनाते है ,,, यहां के आदिवासी बताते हैं यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है हमारे बुजुर्ग इस आदिवासी लोक नृत्य करते थे और इस परंपरा को आज भी यहां के आदिवासी मनाते आ रहे है ,,, आदिवासी बताते है क्षेत्र में खुशहाली समृद्धि और लोगो के सुख दुख में अनरव हो होने पर इस सेला बांधकर लोक नृत्य करते हुए एक दूसरे को कजलिया भेंट की जाती है और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ कजलियो का पर्व मनाया जाता है जिसमे आदिवासी महिलाएं भी गीत गायन करते हुए पर्व को मनाती हैं,, बड़ी संख्या में आदिवासी महिला एवं पुरुष इसमें शामिल रहती हैं बाइट- पीतांबर शाह आदिवासी बाइट- मिहिलाल आदिवासी बाइट- श्रीराम परते आदिवासी बाइट- एडवोकेट महेंद्र शाह आदिवासी बाइट- जागृति शाह आदिवासी महिला बाइट- शालिनी आदिवासी महिला
0
comment
Report
Advertisement
Back to top