Back
जयपुर में ज्वेलरी चोर महिला अंजू चोपड़ा को दिल्ली से पकड़ा गया!
VPVinay Pant
Aug 18, 2025 13:16:52
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर के ज्वेलरी शोरूमों को निशाना बनाकर ज्वेलरी चोरी करने वाली शातिर महिला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। शहर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे शातिर महिला चोर अंजू चोपड़ा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आई महिला चोर अंजू ने जयपुर में ही कई ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूमों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की थी। इस संबंध में जून माह में विधायकपुरी थाने में एक मामला दर्ज हुआ था।
वीओ 1– पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो आरोपी महिला 3.50 लाख रुपए की कीमत के जेवर चुराते हुई नजर आई। महिला कहां से आई थी उसका नाम क्या है, इस तरह की किसी भी तरह की जानकारी ना तो शोरूम कर्मचारियों के पास थी ना पुलिस के पास। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में से महिला की फोटो निकाल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उस फोटो को ICJS पोर्टल पर अपलोड किया। जिससे उस महिला के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी। इसके बाद नेट ग्रिड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पुलिस ने आरोपी महिला के मोबाइल नंबर और उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस टीमों ने महिला की पहचान कर उसे दिल्ली में चिन्हित कर दबोच लिया।
बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर
वीओ 2– डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया की आरोपी महिला अंजू चोपड़ा केवल ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूमों को ही निशाना बनाती थी। आरोपी महिला पहले ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूमों पर ऑनलाइन ज्वेलरी देखकर हूबहू उसकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनवाती थी। जिसके बाद ज्वेलरी शोरूम में ज्वेलरी खरीदने के बहाने उसे असली से बदल लेती थी। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि ज्वेलरी चोरी की वारदातों में आरोपी महिला के साथ और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। आरोपी महिला ने जयपुर में कई ज्वेलरी शोरूम में इसी तरह से पूर्व में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है जिसके संबंध में भी उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही महिला से चुराई गई ज्वेलरी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर
फाइनल वीओ– पुलिस ने वारदात को सुलझाने के लिए कई उन्नत किस्म के सॉफ्टवेयर और तकनीक का इस्तेमाल किया तब जाकर आरोपी महिला तक पुलिस पहुंच पाई। वहीं आरोपी महिला दिल्ली में एकदम निश्चिंत होकर रह रही थी और उसे पूरा विश्वास था कि पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाएगी लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 18, 2025 14:49:13Karauli, Rajasthan:
सड़क सुरक्षा समिति एवं ताप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन,
लापरवाही बरतने पर 26 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने विभागीय अधिकारियों से सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्राथमिकताओं की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान ऑनलाइन फाइलों के समय पर निस्तारण में लापरवाही सामने आई, जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने 26 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल डिस्पोजल में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए।
बैठक में प्रमुख सड़कों पर पेच रिपेयरिंग कार्य तेज करने, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समयबद्ध रूप से सुधार कराने और जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने संबंधी निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसके सुधार कार्य में गति लाने के आदेश दिए।
बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 18, 2025 14:49:02Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव में 55 वर्षीय महिला कंकू की करंट लगने से मौत हो गई, परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय कंकु घर पर काम कर रही थी तभी उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वीओ - शव
बाइट - बुद्धाराम विश्नोई - सीआई - सदर थाना
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 18, 2025 14:48:46Jaipur, Rajasthan:
note - तीनों बाइट अटैच है लगाए प्लीज
एवज पांचाल
जयपुर
नागौर परबतसर में गौ तस्करी का बड़ा मामला आया सामने।
जयपुर के गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप।
पशु मेले में ट्रकों में अमानवीय ढंग से भरी गईं गौ माताएं।
गोरक्षकों ने ट्रकों से छुड़ाई गायें, तस्करों से हुई झड़प।
तस्करों और गोरक्षकों के बीच हिंसक भिड़ंत, कई घायल।
गोरक्षकों की गिरफ्तारी पर प्रदेशभर में आक्रोश।
गौ क्रांति मंच का आरोप गौ तस्करों पर नहीं हुई कार्रवाई, गोरक्षकों को बनाया गया निशाना।
देवकीनंदन पुरोहित का आरोप पशु मेले में खुली छूट तस्करों को।
गौरक्षा मंच की मांग गोरक्षकों की रिहाई व तस्करों की गिरफ्तारी हो तुरंत।
गौरक्षकों की गिरफ्तारी पर गौ भक्तों में आक्रोश, पूरे प्रदेश में हलचल।
एंकर
परबतसर पशु मेले में गौ माता को छुड़ाने पर गौ तस्करी करने वाले युवकों ने गोरक्षकों पर हमला कर दिया, नागौर जिले के परबतसर में चल रहे पशु मेले के दौरान गौ तस्करी का मामला तूल पकड़ गया है। जानकारी के अनुसार, कई ट्रकों में गौ माताओं को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इन ट्रकों में न तो चारे-पानी की कोई व्यवस्था थी और न ही आवश्यक कानूनी दस्तावेज मौजूद थे। इस पर गोरक्षकों ने विरोध जताते हुए ट्रकों से गायों को छुड़ाना शुरू किया, जिस पर तस्करों और कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर गोरक्षकों पर हमला कर दिया। झड़प में कई गोरक्षक घायल हो गए।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती सहित कई गोरक्षकों को बिना महिला पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। देर रात साध्वी जी को तो रिहा कर दिया गया, लेकिन अन्य गोरक्षकों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के गोरक्षकों में भारी आक्रोश है।
इस घटनाक्रम के विरोध में आज जयपुर स्थित गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गोरक्षकों को रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित ने पशु मेले में खुलेआम पशु क्रूरता अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
गौरक्षा मंच ने तीन प्रमुख मांगें रखीं गोरक्षकों की तत्काल रिहाई, तस्करों पर कठोर कार्रवाई और पशु मेले में कानून की सख्ती से पालना। मंच ने सरकार को चेताया कि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
बाइट- ताराचंद कोठारी,प्रदेश अध्यक्ष, (लास्ट में नाम बोल रहा है खुद का)
बाइट -,गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित, (चंदन का टीका लगा रखा है)
बाइट - कमलेश महाराज, (जिनके दाढ़ी है वो महाराज है)
बाइट तीन है तीनों की लगाए प्लीज
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 18, 2025 14:47:48Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र मे भोमिया जी का थान खंडित करने का आरोप
ग्रामीणों ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में दी शिकायत
जैसलमेर
जैसलमेर के मसूरिया गांव में भोमिया जी की थान की मूर्ति बीती रात बदमाशों ने तोड़ दी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब मूर्ति टूटी देखी तो बवाल मच गया। पास ही में एक और देवली माधु सिंह जी सोढा भोमिया जी की मूर्ति को भी बदमाशों ने अपवित्र किया। लोग मौके पर इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाकर असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि- सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव के पास एक पुराना थान है, उसकी मूर्ति खंडित होने की सूचना सुबह मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का मौका मुआयना करके जांच कर सैम्पल आदि लेकर पड़ताल की जा रही है।
जैसलमेर करीब 75 किलोमीटर दूर सम थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में प्राचीन भोमिया माधु सिंह जी सोढा की नाड़ी पर बने पुंजाराम जी भोमिया की मूर्ति को तोड़कर जमीन पर फेंका गया है, वहीं माधु सिंह जी सोढा भोमिया की मूर्ति के पास मल कर उसे अपवित्र करने का आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ व छेड़छाड़ कर अपवित्र कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर असमाजिक तत्वों को पकड़ने की मांग की है l वही घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए हैं, जिसको देखते हुए सम थाना पुलिस की टीम, तहसीलदार गजानंद मीणा व सीओ सिटी रूप सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। पुलिस ने जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 18, 2025 14:47:38Thane, Maharashtra:
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडीत अवतरला स्पायडरमॅन...
भिवंडी शहर व ग्रामीण भागामध्ये रात्रीपासून मुसळधार पाऊस...
पावसामुळे भाजी मार्केट परिसरात दोन ते तीन फुटांपर्यंत पाणी..
पावसाच्या पाण्याचा निचरा करण्यासाठी स्पायडरमॅन रस्त्यावर ...
मनपा प्रशासनाचे पूर परिस्थितीकडे दुर्लक्ष..
भाजी मार्केट परिसरात अनेक दुकान मध्ये शिरले पाणी...
तरुणाने स्पायडरमॅन पोशाख परिधान करून करतोय पाण्याचा निचरा...
पालीचा प्रशासनाच्या नारसफाईची पोलखोल...
भिवंडीकरांचे लक्ष वेधून घेणारा स्पायडरमॅन...
भिवंडीत चर्चेला उधाण...
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 18, 2025 14:46:240
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 18, 2025 14:46:16Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। दुनिया के लिए अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लाने वाले रहमतुललील आलमीन आखिरी नबी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश का जश्न 5 सितंबर को मनाया जाएगा। ख़ास बात ये है कि 1500वा ये जश्ने ईद मिलादुन्नबी यौमे विलादत बेहद सादगी और इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाया जाएगा। इसके लिए ऑल इंडिया सीरत कमेटी के ज़ेरे अहतेमाम मुल्कभर मे मुहिम चलाई जाएगी इसका आगाज़ अजमेर शरीफ दरगाह से किया गया है। ऐसे में ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सतह के ओहदेदारान ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंच कर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में हाज़री दी और मुहिम में क़ामयाबी की दुआ मांगी। ऑल इंडिया सीरत कमेटी के कौमी सदर मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़ और कौमी जनरल सेकेट्री नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह पर कमेटी के ओहदेदारो और मेम्बरान ने मिलकर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए है। जहां ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में सीरतुन्नबी मुहिम के तहत लोगो को आगाह किया गया और रसूले पाक का 1500वा यौमे विलादत शरीयत के मुताबिक़ मनाने की गुज़ारिश की गई।
ऑल इंडिया सीरत कमेटी ने अजमेर दरगाह पहुंच कर हमवतनों से अपील की है की 5 सितंबर 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी इस्लामिक शरीयत के मुताबिक़ मनाए और दुरूद पाक का ज़्यादा से ज़्यादा ज़िक्र करें। इस मौके पर खुसूसी तौर से हुजूर नबी पाक की आमद की ख़ुशी में अपने घर एक पौधा ज़रूर लगाए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में गंदगी से दूर और साफ सफाई,पाकीज़गी का ख़्याल रखें और उसे अपनाने की अपील की गई है। इसी तरह जुलूस में पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने पर भी मुस्लिम समाज पाबंदी रखेगा। जुलूस में नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की नाते पाक पढ़ी जाएगी और खास कर दुरूद पाक का ज़िक्र किया जाएगा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के ज़रिए अपने हाथों में इंसानियत भाईचारा और हदीसे पाक लिखी तख्तियां लेकर अमन अमान का पैग़ाम आम किया जाएगा।
अजमेर दरगाह पहुंचे ऑल इंडिया सीरत कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़, महासचिव नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, जयपुर से सलाहुद्दीन अहमद, राजस्थान प्रदेश कमेटी अध्यक्ष सईद अहमद अल्वी समेत दीगर दनीश्वरान मौजूद रहे। इस मौके पर इन सभी को दरगाह में हाज़री सैय्यद ज़हूर बाबा ने कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया। इसके बाद खुसूसी दुआ का भी अहतेमाम किया गया।
बाईट, मौलाना फ़ज़ले हक़,कौमी सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( लाल दाढ़ी सफेद कुर्ता,कत्थई वेस्कॉट )
बाईट, नियाज़ अहमद उर्फ निक्कू भाई, कौमी जनरल सैकेट्री, ऑल इंडिया सीरत कमेटी, ( कत्थई कपड़े,क्लीन शेव )
बाईट, सईद अहमद अल्वी,राजस्थान सुबाई सदर, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ( काली दाढ़ी हल्की मुछे,ग्रे कलर का कुर्ता)
0
Report
MVManish Vani
FollowAug 18, 2025 14:46:10Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर जिले में पंचायत का नया कारनामा, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास,
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत दर्पण पोर्टल एप का शुभारंभ किया था, जिसका उद्देश्य था पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर कहां-कहां खर्च किया है उनके सारे बिल पंचायत दर्पण ऐप पर अपलोड कर आम नागरिकों को डिजिटल माध्यम से मिल सके, सरकार के इस सार्थक प्रयास को पलीता लगाने में अलीराजपुर जिले की जोबट की कुछ ग्राम पंचायत ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, पंचायत दर्पण को धुंधला करने का प्रयास किया है पंचायत ने अपने भ्रष्टाचार के बिल छुपाने के लिए पंचायत दर्पण ऐप पर धुंधले बिल अपलोड कर दिए हैं, ताकि पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को कोई नहीं जान सके, अब सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है तो अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं
बाईट - पवन शाह जनपद पंचायत सीईओ जोबट
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 18, 2025 14:45:27Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ एक विवाहिता और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हाल में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस को सौंपने से पहले ग्रामीण और महिला के घर वालो ने प्रेमी का सिर मुंडन कर दिया।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है।बताया जा रहा है कि महिला को 5 बच्चे है जबकि उसके प्रेमी को एक बच्चा है।जानकारी मिली है कि दोनो का प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था और शनिवार की देर रात आरोपी रंजन महिला के घर पहुंचा था इसी दौरान महिला के छोटे बेटे की नींद खुल गई और उसने दोनो को आपत्तिजनक हाल में देख कर शोर मचा दिया।जिसके बाद घर वालो के साथ साथ आस पास के लोग जमा हो गए और सभी ने मिलकर दोनो को पकड़ लिया और सजा के तौर पर समाज ने आरोपी का सिर मुंडन कर दिया औऱ फिर देर रात को ही पुलिस के हवाले कर दिया।इधर पुलिस दोनो से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार
0
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 18, 2025 14:45:15Masaurhi, Bihar:
Slug masaurhi
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
मसौढी विधानसभा में राजद गठबंधन और एनडीए में सीधी टक्कर। जनसुराज पार्टी पर लोगों की राय।
।। मसौढ़ी।। मसौढी विधानसभा में इस बार के चुनाव से पूर्व लोगो का रुझान राजद गठबंधन और एनडीए के पक्ष में दिख रहा है। हर पक्ष अपने जीत के दावे कर रहा है। हालांकि दो बार से इस सीट से राजद ने अपनी जीत दर्ज की है। इसके पूर्व इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। इस बार तीसरी पार्टी के रूप में जनसुराज भी मैदान में है लेकिन मसौढ़ी में अधिकतर लोगों का रुझान जनसूराज के पक्ष में नहीं दिखता है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी सीट पर राजद गठबंधन और एनडीए में टक्कर होने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जनसुराज के आने से इस बार का परिणाम चौंकाने वाला होगा।
बाइट 1 राजकुमार
बाइट 2 महेंद्र सिंह अधिवक्ता
बाइट 3 अश्वनी कुमार
बाइट 4 राहुल कुमार
बाइट 5 मनोज पांडेय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक हिन्दुस्तान
बाइट 6 मंटू पांडेय
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 14:33:58Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
रतनगढ़ में बीती रात चोरों ने मचाया आतंक
पार्षद सहित आधा दर्जन घरों में चोरों ने दी दबिश
रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 के एक घर में हुई चोरी
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस ने किया मौका मुआयना
घटना में लाखों के आभूषण व नकदी की हुई चोरी
चूरू। जिले के रतनगढ़ में बीती रात एक पार्षद के घर सहित चोर ने पांच घरों में सेंध लगाकर एक घर से लाखों रुपए के आभूषण सहित नकदी की चोरी कर ली। घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 के पार्षद मांगीलाल प्रजापत, वार्ड के ही महेंद्र भार्गव, बिरदाराम प्रजापत, हनुमानाराम जाट एवं ताराचंद माली के घर पर चोर ने दबिश दी, जहां पर हनुमानाराम जाट के घर को छोड़कर अन्य जगहों पर जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गया। जबकि हनुमानाराम के घर में चोर ने प्रवेश कर कमरे की आलमारी से सोने-चांदी के आभूषण एवं करीब आठ हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली। घटना के समय कमरे में हनुमानाराम का पुत्र व पुत्रवधु सो रहे थे। घटना का पता सुबह चला, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एएसआई रामनिवास, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मोहल्ले के दिनेश प्रजापत ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाईट - दिनेश प्रजापत, वार्डवासी
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 18, 2025 14:33:37Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - दस सूत्री मांगों के समर्थन में लिपिक संवर्ग पिछले 10 दिनों से जिला मुख्यालय पर दे रहे हैं धरना।
वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर में लिपिक संवर्ग ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार स्तर से हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा यह धरना लगातार जारी रहेगा। लिपिक संवर्ग के सदस्यों ने कहा की डेढ़ माह पूर्व में हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सूची भेजी थी। उसके बाद काली पट्टी बांधकर हम लोगों ने कार्य किया। फिर भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसलिए अंत में मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना पर हम लोगों को जाना पड़ा।
जिला स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हम लोग पिछले 10 दिनों से भभुआ में धरना दे रहे हैं । अनुसूचिय कर्मचारी महासंघ के लिपीय संवर्ग का यह धरना है जो अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है। डेढ़ माह पहले से ही सारी प्रक्रियाएं करके हम लोग सरकार से मांग रखे थे। काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे थे। इसके बाद हम लोग पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करने का काम कीये। सरकार से हम लोगों ने मांग किया जहां मैं भी गया था। राजेंद्र सर से मिले थे मांग पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अंत में विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम लोगों को जाना पड़ा। हमारी कुल 10 सूत्री मांग है जिसमें ग्रेड पे संशोधन, गृह जिला में स्थानांतरण ,पेंशन, राज्य पत्रित पदाधिकारी में प्रमोशन ,लिपिक संवर्ग में प्रमोशन नहीं होता है जिसमें भी प्रमोशन हम लोगों को चाहिए। कार्यालय में कार्य सबसे ज्यादा हम लोगों के द्वारा किया जाता है कार्यालय में कर्मचारी उतने ही रह गए लेकिन काम का बोझ बढ़ गया। इस पर कार्य बल को बढ़ाना भी है । इस तरह कुल 10 सूत्री मांग है।
बाइट - ज्ञानेंद्र सिंह - प्रधान लिपिक
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 18, 2025 14:33:23Katihar, Bihar:
मनिहारी थाना में 44 मवेशियों से भरी चार पिकअप गाड़ियाँ जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
मनिहारी थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार स्वयं यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे थे
चार संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच की गई
पुलिस ने तुरंत सभी गाड़ियों को जब्त कर मनिहारी थाना लाया
तलाशी में सामने आया कि उनमें गाय-बछड़ों को अमानवीय तरीके से भरकर अमदाबाद ले जाया जा रहा था
इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप
नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार थाना पहुंचे और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
एसडीपीओ विनोद कुमार ने कहा मवेशियों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
कटिहार जिला के मनिहारी थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार स्वयं यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे थे । इसी दौरान चार संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच की गई । तलाशी में सामने आया कि उनमें गाय-बछड़ों को अमानवीय तरीके से भरकर अमदाबाद ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने तुरंत सभी गाड़ियों को जब्त कर मनिहारी थाना लाया और मवेशियों की जांच पशु चिकित्सक से कराई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार थाना पहुंचे और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियों और मवेशियों को जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मवेशियों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस लगातार सतर्क है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे। पशु तस्करी करने वाले हो जाएं सावधान नहीं तो इससे भी बड़ी कार्रवाई और की जाएगी । सभी लोगों से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई पशु तस्कर की जानकारी मिले तो डायरेक्ट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जानकारी साझा करें । इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इसे पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं।
बाइट -- विनोद कुमार , एसडीपीओ, मनिहारी
बाइट -- शुभम् पोद्दार, उपमुख्य पार्षद , नगर पंचायत, मनिहारी
बाइट -- अंशु आचार्या, स्थानीय
-- पकड़े गए पशुओं का विजुअल ---
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 18, 2025 14:32:56Raipur, Chhattisgarh:
मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने राज भवन में राज्यपाल रेमन डेका से मुलाकात की.... विष्णु देवासाहेब के मंत्रिमंडल विस्तार में जिन नाम की चर्चा है उनमें एक नाम अमर अग्रवाल का भी है लिहाजा आज हुई मुलाकात की जमकर चर्चा हो रही है..
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 18, 2025 14:32:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली में पुलिस ने व्यापारी की जमकर की पिटाई,,,
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,,
आक्रोशित भीड़ पहुंची थाने थाना प्रभारी मुरादाबाद के लगाए नारे,,,
व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए करेली मंडी की बंद,,
करेली थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की की मांग,,,
अनिश्चितकाल में धरने पर बैठे नगर के लोग,,,
करेली थाना परिसर में जमकर हुआ हंगामा,,,
कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक संजय शर्मा पहुंचे थाना परिसर,,,
बाइट- संजय शर्मा पूर्व विधायक कांग्रेस
बाइट- संदीप भूरिया ( एडिशनल एसपी नरसिंहपुर)
0
Report