Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगाव: शेतकऱ्याचा रोटाव्हेटरचा निर्णय, पावसाच्या अभावी मुगाचे पीक संकटात!
WJWalmik Joshi
Aug 13, 2025 10:05:32
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1308ZTJALG_MUG PIKAVER ROTAVETOR Assigned by - Date- 13-08-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील सावखेडा येथील शेतकऱ्याने तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला पावसाचा खंड पडल्यामुळे शेतकरी रवींद्रनाथ कदम यांनी हवालदिल होऊन आपल्या तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला पावसाच्या मोठ्या खंडामुळे मुगाचे पीक फुलोऱ्याच्या अवस्थेतच फलधारणा न झाल्याने शेतकऱ्याने पिकांवर रोटाव्हेटर फिरवण्याची वेळ आली. पेरणीपासून मशागतीवर मोठा खर्च झाला. पण पीक ऐन फुलोऱ्यावर असताना पावसाचा खंड पडला, त्यामुळे नुकसान होत असल्याने शेतकऱ्यांने निर्णय घेतला.. जळगाव जिल्ह्यात अनेक भागांत पावसाचा मोठा खंड पडल्याने खरीप हंगामातील पिकांची स्थिती अतिशय दयनीय झाली आहे पावसाच्या पाण्याअभावी कपाशी, मका, सोयाबीन, मूग, तूर, ज्वारी, बाजरी, उडीद यांसारख्या पिकांवर कोमेजण्याची वेळ आली आहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Aug 13, 2025 14:33:17
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर पाक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी इमरान मिया को आजीवन कारावास जेहादी मानसिकता के आरोपी को नाबालिग से दुष्कर्म पर आजीवन कारावास, 50 हजार जुर्माना भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र का है मामला शादीशुदा इमरान मिया ने 2022 में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया था 6 महीने तक अलग-अलग जगहों पर रखा पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस ने 8 अगस्त 2023 को दाखिल की चार्जशीट 8 गवाहों ने अदालत में किया अभियोजन का समर्थन अर्थदंड न देने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी गाजीपुर के विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट रामावतार प्रसाद की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने जेहादी मानसिकता रखने वाले आरोपी इमरान मिया को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। विशेष लोक अभियोजक पाक्सो कोर्ट, रविकांत पांडेय ने बुधवार की शाम पांच बजे इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह मामला गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र का है। साल 2022 में गांव का ही शादीशुदा युवक, इमरान मिया, एक हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और छह महीने तक अलग-अलग स्थानों पर अपने पास रखा। घटना के दो दिन बाद ही आरोपी की पत्नी ने पीड़िता की मां को पूरी बात बताई और उसी समय से उसने पति का साथ छोड़ दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर भुड़कुड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तफ्तीश के बाद 8 अगस्त 2023 को चार्जशीट दाखिल की। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 8 गवाह पेश किए, जिन्होंने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की। सभी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों को देखते हुए अदालत ने आरोपी को कठोरतम सजा देते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा न करने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बाइट- रविकांत पाण्डेय- विशेष लोक अभियोजक, पॉक्सो कोर्ट, गाजीपुर
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 13, 2025 14:32:58
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- रफ्तार का दिखा कहर, कई किलोमीटर घसीटती चली गई बाइक, चिंगारी देख कांप गई रूह एंकर- फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार कार ने खड़ी बाईकों में मारी टक्कर एक बाइक को घसीटता हुआ भागता रहा कार सवार, उठती रही चिंगारी भागती रही कार दूसरे वाहनों से पीछा कर पीछे पीछे भागती रही भीड़,चांदपुर थाना क्षेत्र के मदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी बाईकों में कार सवारों ने टक्कर मार दी। एक बाइक कार में फंस गई। जिसे चालक घसीटता हुआ मौके से तीन किलोमीटर तक भगाता रहा कार। बिलारी मोड़ के समीप कार एक पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस एम्बुलेंस के जरिए घायलों को सीएच सी अमौली में कराया गया भर्ती। देररात लगभग 12बजे कार सवारों ने मदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी बाईकों में टक्कर मार दी।टक्कर की आवाज सुनकर लोग चिल्लाते रहे लेकिन कार सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी।टक्कर मार कर भागते समय एक बाइक कार में फंस गई जिसे कार चालक तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ भागता रहा। घसीटने के दौरान बाइक फंसी होने के कारण चिंगारी उठती रही लोग दूसरे वाहनों से पीछा कर बनाते रहे। कार सवार तीन युवक घायल हुए हैं।जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया था।कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हुई है।एक बाइक कार में फंस गई थी जो तीन किलोमीटर तक घसीटती हुई चली गई।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 13, 2025 14:32:37
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-सौतेले बेटे पर आरोप/इटावा/अन्नू चौरसिया/13/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में एक शख्स की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं पत्नी ने बेटे पर धक्का देकर हत्या का आरोप लगाया है महिला ने रिश्ते में लगने वाले नंदोई से दूसरी शादी की थी,पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके के कटा फतेह महमूदखा के रहने वाले सुधीर कुमार ने दूसरी शादी मंजू से की थी क्योंकि मंजू के पति की मौत हो गई थी वहीं सुधीर की पत्नी की मौत हो चुकी थी तो दोनों ने एक साथ रहने का मन बनाते हुए सन 2020 में शादी कर ली थी सुधीर की पहली पत्नी से 2 बेटे थे जिसमें एक बेटे को रिश्ता मंजूर था जबकि दूसरे बेटे को यह रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके चलते आए दिन कहासुनी होती थी। मंजू का आरोप है पहले पत्नी के बेटे को रिश्ता मंजूर नहीं और अपने पिता से अलग करने की कोशिश को लेकर आए दिन कहासुनी होती थी तभी यह छत पर आया और विवाद करने लगा पहले मुझे मारने की कोशिश की उसके बाद अपने पिता को छत से धक्का दे दिया था जिसके बाद वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सुधीर मंजू के रिश्ते में नंदोई लगते थे जिसके बाद दोनों ने घर बसाने की सोच ली थी,मृतक सुधीर शहर के एक स्कूल में कार्य करते थे।हालांकि इस मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-मंजू मृतक की दूसरी पत्नी
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 13, 2025 14:32:18
Fazalpur, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE BIG NEWS. Story Details....... मुरादाबाद मे मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना कौसर हयात खान ने फसतेहपुर की घटना कों लेकर बड़ा बयान देते हुए सरकार पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन पर बड़ा हमला बोला है, बोले ये घटना यूपी सरकार, लोकल प्रशासन और पुलिस का पूरी तरफ़ फैलियर है, वो पूरी तरह से नाकाम हो चुके मुसलमानो कों सुरक्षा देने मे, वो सिर्फ नाकाम नहीं हुए बल्कि इस साजिश मे शामिल है, वो लोग जो मस्जिदों कों तोड़ते है मस्जिदों मे झंडा लहराते है या मजारों मे जबरजस्ती घुसते है..... उनको बाकायदा प्रोटेक्शन यूपी पुलिस द्वारा दिया जाता है, जो वीडियो आयी है उसमे साफ दिख रहा की पुलिस आराम से खड़ी है बात कर रहे है और वो आराम से 100 से 150 आदमी अंदर घुस गए और झंडा भी लहरा दिया और तोड़फोड़ कर दी, और पुलिस वहां आराम से खड़ी ही है, उसके बाद जब मुसलमानो ने थोड़ा एतराज करने आए तो उनको उनके घर तक खदेड़ा गया, ये सब बताता है पुलिस ने बेईमानी के साथ एक वर्ग का खुलकर साथ दिया है और दूसरे वर्ग कों दबाने की कोशिश की है, अगर ये ही रवैया रहा तो एक ही नहीं अभी सेकड़ो मज़ारे और भी टूटने के कगार पर है, क्योंकि उन लोगो के हौसले बढ़े हुए है और पुलिस उनका साथ दे रही खुलकर। घटना मे सपा कार्यकर्ता का नाम सामने आने के सवाल पर भी कौसर हयात ने पुलिस पर उठाये सवाल, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या कोई और पार्टी हो, सवाल पुलिस पर है की पुलिस क्या कर रही थी, कोई भी बदमाश कुछ भी कर सकता है तो पुलिस वहां क्या कर रही थी क्यों कोई कार्यवाही उस वक्त नहीं की, वहीँ जब रिपोर्टर ने पूछा की आप कह रहे है की सरकार और पुलिस ने टारगेट किया मुस्लिम कों तो मौलाना कौसर हयात हमला बोलते हुए और मुस्लिम समाज के लोगो कों भड़काने वाला बयान दे बैठे, बोले ये सब पुलिस और सरकार दोनों की मिली भगत से हो रहा है, ये हुआ भी है और आगे भी होगा बराबर। उनको सरकारी प्रोटेक्शन मिल रहा है पुलिस, एडमिनिस्ट्रेशन और सरकार के जरिये, हमारा मुसलमान अगर छिंक भी दे तो वो NSA मे बंद किया जाता है, और वो लोग मस्जिद तोड़ दें या मस्जिद पर कुछ भी कर दे या किसी कों मॉब लिंचिंग कर दे तो किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी, जब से भाजपा सरकार आयी है तब से खुलकर टारगेट किया जा रहा है, जूस तरह के बयान योगी जी देते है सब टीवी पर आते है, उनके बयान कभी सही नहीं होते वो तो एक तरफ़ा बात करते है, वो तो सिर्फ एक तरफ का गुणगान करते है। बाइट :- मौलाना कौसर हयात खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 13, 2025 14:32:10
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी हरिदोइया गांव में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तहसीलदार की अगुवाई में कार्रवाई शाहगढ़ (अमेठी), 13 अगस्त – गौरीगंज तहसील के अंतर्गत शाहगढ़ ब्लॉक के हरिदोइया गांव में सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार की अगुवाई में पहुंची टीम ने दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद के बाद मौके पर निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया। जानकारी के अनुसार, गांव के दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ ज़मीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए राजस्व टीम के साथ मौके पर जांच की। जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर अवैध निर्माण को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अशांति न फैले। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में कानून व्यवस्था का संदेश गया है और अन्य विवादों में भी शीघ्र समाधान की उम्मीद जगी है। तहसीलदार ने बताया कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। "सरकारी या किसी अन्य व्यक्ति की भूमि पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे," उन्होंने कहा। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में निष्पक्षता से कार्रवाई की जाएगी। बाइट सूरज पटेल तहसीलदार बाइट ग्रामप्रधान
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 13, 2025 14:32:02
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज के मदरसों में भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने को लेकर चल रही भव्य तैयारी,13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा अभियान से जुड़ रहे मदरसों में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएं लोकेशन-1308ZUP_MGHJ_MADRASA_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर :- योगी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा यूपी के मान्यता प्राप्त मदरसों में 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कें साथ साथ चित्रकला सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समेत तमाम तरह कें देशभक्ति कार्यक्रमों की तैयारी करानें को लेकर यूपी मदरसा बोर्ड को लेटर जारी किया गया है । शासन से मिले निर्देश के बाद महराजगंज जनपद के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तन्मय पांडे ने बताया रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड के द्वारा निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है । तिरंगा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ तिरंगा मानव श्रृंखला और विभिन्न तरह के देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । भारत नेपाल की सीमा पर स्थित मदरसा अल जमातुल निजामिंया में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र-छात्राओं गांव में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया छात्रों ने बताया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा स्पीच भाषण राष्ट्रगीत समेत तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बाइट :तन्मय पांडे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाइट: ताजिया छात्रा बाइट : मोहम्मद तारीक छात्र
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Aug 13, 2025 14:31:06
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद हरियाणा। फरीदाबाद जिले में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। वही जीआरपी पुलिस भी सतर्क दिखाई दे रही हैं रेलवे स्टेशनो पर यात्रियों के सामानो की जांच की जा रही है। तस्वीरें फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन की है जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर यात्रियों के सामान की चेकिंग किया जा रहा है ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री स्टेशन पर ना आ सके। वही रेलवे स्टेशन पर तैनात asi ललिता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया है यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी की जा रही है अगर कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो जो कार्रवाई होगी वह अमल लाई जाएगी। वही रेलगाड़ी के अंदर यात्रियों से साफ तौर पर अपील भी की है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को दे ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बाइट : ललिता कुमारी asi रेलवे पुलिस
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 13, 2025 14:30:37
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के पहले शहर देशभक्ति और राजनीतिक उत्साह से सराबोर हो गया। पहली बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल का छिंदवाड़ा आगमन हुआ,जिनका इमलीखेड़ा में स्थानीय भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे चंदन नगर स्थित माता मंदिर पहुंचे,जहां से भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई। कार्यकर्ताओं के जोश से प्रभावित खण्डेलवाल ने कहा भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सांसद नहीं होता,यह एक दायित्व है। छिंदवाड़ा में पहले आगमन पर कार्यकर्ताओं,मातृशक्ति, जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों और नागरिकों के स्नेह से मैं अभिभूत हूं। जिला कार्यकारिणी की घोषणा में हो रही देरी पर उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में पर्यवेक्षक नियुक्त हो चुके हैं, सभी जिलों में राय ली जा रही है और जल्द ही घोषणा की जाएगी। बाइट - हेमंत खंडेलवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 13, 2025 14:30:30
Satna, Madhya Pradesh:
एंकर -- सतना के स्टेशन के अधेरी पुलिया के पास एक ऑटो चालक पर कार सवार ने मारी गोली, गोली ऑटो चालक के कान को छूकर निकली, और बाल बाल बचा ऑटो चालक, ऑटो चालक को कान में आई चोट, जांच में जुटी पुलिस, घटना जीआरपी थाना क्षेत्र अंधेरी पुलिया की। Vo -- सतना के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधेरी पुलिया के पास आज शाम उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ऑटो चालक नवी अहमद पिता गुलाम उम्र 35 वर्ष के कर चालक में गोली चला दी, और गोली ऑटो चालक के कान को छूकर निकल गई, इस घटना मैं ऑटो चालक के कान में गोली लगने से चोट आई है, वहां से भागकर अपनी जान बचाते हुए कोतवाली थाने पहुंच गया, जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक अपने ऑटो में महिला यात्री को बैठाय हुए था, कोतवाली थाने के सामने अंधेरी पुलिया मोड़ के पास अचानक ऑटो चालक से एक कर में जरा सा धक्का लग गया, ऐसे में गुस्साए कर चालक में ऑटो का पीछा कर लिया, और अंधेरी पुलिया के पास उसे रोक कर उसे पर गोली दाग दी, कनिमत रहेगी गोली ऑटो चालक के कान को छूते हुए निकल गई, और उसके कान में गोली लगने से चोट आ गई, अगर गोली और कहीं लगती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन ऑटो चालक बाल बाल बच गया, मामला जीआरपी थाने का होने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को जीआरपी थाने भेज दिया, जीआरपी थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत दर्ज कर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया, और पुलिस पूरे मामले की जांच में छुट्टी हुई है। Byte -- नवी अहमद घायल Byte राजेश राज जीआरपी थाना प्रभारी सतना।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Aug 13, 2025 14:30:11
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले के वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेनी से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी में मंगलवार की शाम को नहाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूब गए थे । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया किंतु अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस ने युवकों को खोजने का काम बंद कर दिया था। वॉयसोवर - आज सुबह फिर से एसडीआरएफ की मदद से युवकों की खोजबीन प्रारंभ की गई । बताया गया कि मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे तीन युवक ग्राम बेनी निवासी अखिल बुरडे और उनके यहां मेहमान बनकर आए ग्राम हट्टा निवासी मोहित बुरड़े और राकेश नंदनवार जिला भंडारा महाराष्ट्र निवासी वैनगंगा नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। जहां नदी में बहाव तेज होने से तीनों बह गए थे । जिनके शव गांव से काफी दूर मिले । आशीष श्रीवास बालाघाट
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Aug 13, 2025 14:19:48
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर... आगामी त्यौहारों खासकर गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मिट्टी से बने गणेश प्रतिमाओं को घर-घर स्थापित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में  स्कूली बच्चों को मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमाएं बनाना सिखाया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ, विधायक और महापौर ने भी मिट्टी के गणेश जी बनाएं और शहर के लोगों से अपील की है कि वह भी गणेश उत्सव के दौरान अपने घरों में मिट्टी से बने गणेश जी स्थापित करें। पर्यावरण बचाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों के इस्तेमाल को कम करने के लिए यह पल की गई है। व ओ,अगले दो महीने में तीन बड़े त्यौहार आने वाले हैं। गणेश उत्सव, नवरात्रि और दीपावली के त्योहार पर  घरों में और सार्वजनिक स्थानों पर देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। ज्यादातर प्रतिमाएं प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों से बनाई जाती है जिससे पर्यावरण और जल स्रोतों को नुकसान पहुंचता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मिट्टी से प्रतिमाएं बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। V O, इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों और आम नागरिकों  को प्रतिमाएं बनाना सिखाया गया। बच्चों के साथ अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने भी मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमाएं बनाई। शहर की महापौर अमृता यादव ने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं पर्यावरण को नुकसान पहुंचती है। जल स्रोतों में विसर्जन के बाद भी लंबे समय तक यह प्रतिमाएं पानी में नहीं घुल पाती।  कार्यशाला में उपस्थित विधायक और कलेक्टर ने भी आम लोगों से अपील की है कि वह त्यौहार के दौरान अपने घरों में मिट्टी से बनी प्रतिमाएं स्थापित करें। उनका पूजा पाठ करने के बाद उन्हें परंपरागत जल स्रोतों के बजाय जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए जलकुंड में विसर्जित करें जिससे की जल स्रोत और पर्यावरण दोनों संरक्षित रह सके। बाइट, कंचन मुकेश तनवे विधायक खंडवा  बाइट, अमृता यादव महापौर खंडवा  बाइट, ऋषव गुप्ता कलेक्टर खंडवा  वी ओ, जिला प्रशासन ने पहले हैं प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमा में बनाना प्रतिबंधित कर दिया है। महिला सहायता समूह को भी मिट्टी से  गणेश प्रतिमा बनाने के लिए ट्रेन किया गया है। इनके द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं बाजार में विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। 
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 13, 2025 14:19:31
Sambalpur, Odisha:
ଛାତ୍ର ମୃତ୍ୟୁ କୁ ନେଇ ଝାରସୁଗୁଡା ଅନ୍ତର୍ଗତ ବଡମାଲ ଥାନାରେ ଉତ୍ତେଜନା|ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ରବିବାର ସନ୍ଧ୍ୟା ରେ ଝାରସୁଗୁଡା ଜିଲ୍ଲା ବଡ଼ମାଳ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ବଡମାଳ କଣ୍ଟା ର ପାଣିରେ ବୁଡ଼ି ମରି ଥିବା ମୃତ ବାଳକ କୁ ଅପମୃତ୍ୟୁ ମାମଲା ହୋଇଥିବା ବିଭିନ୍ନ ଖବର କାଗଜରେ ପ୍ରକାଶିତ ଖବର କୁ ନେଇ ଉତ୍ତେଜନା ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିଲା, ପରିବାର ଲୋକେ ହତ୍ୟା କରାଯାଇ ପାଣିରେ ଫିଙ୍ଗି ଦେଇଥିବା ମୃତ ବାଳକ ର ମା ଗତ କାଲି ବଡ଼ମାଲ ଥାନାରେ ଅଭିଯୋଗ ପରେ ଉତ୍ତେଜନା ପରିସ୍ଥିତି ଅଣାୟତ୍ତ ହୋଇ ଥିଲା । ମୃତ ବାଳକ ର ମାଆ କହିଛନ୍ତି ମୋ ପୁଅକୁ ମାରି ଦେଇଛନ୍ତିି,ପୁଅ କୁ ପାଣିରୁ ବାହାର କରିବା ପରେ କାନ ପାଖରେ ଆଘାତ, ଦାନ୍ତ ଭାଙ୍ଗି ଯାଇଥିବା,ବେକରେ ରକ୍ତ ଲାଗିଥିବା ଓ ନାକରେ ରକ୍ତ ବାହାରିବା ଦେଖି ମାରି ଦେଇ ଥିବା କହି ଉଚ୍ଚ ସ୍ତରୀୟ ତଦନ୍ତ ଦାବି କରିଛନ୍ତି । ଏହି ଅଭିଯୋଗ ପରେ ସ୍ଥାନୀୟ ମହିଳା ମାନେ ହୋ ହାଲ୍ଲା କରି ହଙ୍ଗାମା କରି ଥିଲେ । ପରିସ୍ଥିତି ଅଣାୟତ୍ତ ହେବାରୁ ଝାରସୁଗୁଡା ଅତିରିକ୍ତ ଏସ ପି ମଧୁ ଶିକ୍ତା ମିଶ୍ର, ଏସଡ଼ିପିଓ ଉମାକାନ୍ତ ସିଂ,ଅନେକ ଥାନାର ଥାନାଧିକାରୀ ପହଂଚି ବୁଝା ସୁଝା କରିବା ପରେ ରାତ୍ରୀ ୧୧ ଟା ପରେ ପରିସ୍ଥିତି ଶାନ୍ତ ହୋଇ ଥିଲା । Byte - ଅନିତା ପଧାନ (ମୃତ ପିଲାର ମାଆ) Byte - ମୃତ ପିଲାର ଭଉଣୀ Byte - ପଡ଼ୋଶୀ କକା
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 13, 2025 14:19:15
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है । 1308ZUP_LKM_HUNGAMA_R1 Name_Dileep Mishra अपडेट _ परिजन बाइट 1,2 विजुअल बाइट_ पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक) लखीमपुर खीरी सदर क्षेत्र में युवती को भगाने व धर्मांतरण कराने के आरोप पर बवाल। आरोपी जिम ट्रेनर समीर अहमद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का एसपी ऑफिस में हंगामा। कोतवाली सदर पर लापरवाही का आरोप। बाइट_ संजय मिश्र (प्रांत प्रचारक विश्व हिंदू परिषद)
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 13, 2025 14:18:50
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– पूरे विश्व में विभिन्न शहरों में अलग-अलग चीजों को लेकर सर्वे करने वाली एक प्रतिष्ठित वेबसाइट ने हाल ही में गुलाबी नगर जयपुर को देश में दूसरे सबसे सुरक्षित शहर के खिताब से नवाजा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे महानगरों को पछाड़ जयपुर ने यह खिताब हासिल किया है। सर्वे में मिली रेटिंग को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि जयपुर पुलिस और भी अधिक मेहनत करेगी ताकि पहले नंबर का खिताब हासिल किया जा सके। वीओ 1– जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार क्राइम रेट में 14% की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही वाहन चोरी की वारदातों में भी 30% की कमी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा ऐसे कई नवाचार किए गए और विशेष ऑपरेशन चलाए गए जिसके चलते बदमाशों पर नकेल कसी गई और क्राइम रेट में गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते पूरे देश में अहमदाबाद के बाद जयपुर सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंचा है। बाइट– बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर– जयपुर वीओ 2– जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि प्रोएक्टिव पुलिसिंग और विशेष अभियानों के चलते जयपुर शहर में हत्या, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। वहीं शहर में गश्त और नियमित पेट्रोलियम के चलते वाहन चोरी की वारदातों में भी 30% की कमी दर्ज की गई है। हालांकि अपराध के जिन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है उन्हें कम करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरे फोकस के साथ काम किया जा रहा है। बाइट– बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर– जयपुर फाइनल वीओ– जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जनता को सुरक्षित वातावरण देने के लिए हर बिंदु को मद्देनजर रखते हुए काम किया जा रहा है। पूरी कोशिश की जा रही है कि क्राइम को पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सके और देश में सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में जयपुर को पहले पायदान पर लाया जा सके। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ वीडियो अटैच करके भेजा गया है। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 13, 2025 14:18:23
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C __ Anchor:::इस बार जयपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस महज़ एक तारीख नहीं, बल्कि एक रंग बन गया है—केसरिया, सफेद और हरा। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने गांवों की कच्ची गलियों से लेकर शहर की व्यस्त सड़कों तक देशभक्ति की एक लहर दौड़ा दी है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मॉनिटरिंग के साथ यह पहल तिरंगा फहराने से आगे बढ़कर एक उत्सव बन गई है। सुबह-सुबह बच्चों की प्रभात फेरियां, दीवारों पर तिरंगे की रंगत, स्कूलों में सांस्कृतिक मंच, और नुक्कड़ों पर देशभक्ति के गीत—हर कोना एक कैनवास बन गया है। रंगोली, मण्डना, राखी प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना हर गतिविधि में तिरंगे का स्पर्श है। शहर के साथ-साथ गांवों में भी महिलाएं चौपाल पर बैठकर तिरंगे वाली राखियां बना रही हैं, तो युवा अपने घरों की छतों पर झंडा टांगते हुए सेल्फी ले रहे हैं। अभियान में एक नया मोड़ भी है देशभक्ति के साथ स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश। तालाब किनारे सफाई अभियान, सार्वजनिक स्थलों से कचरा हटाना और दीवारों पर “स्वच्छ भारत” की पेंटिंग—तिरंगा यहां जिम्मेदारी का प्रतीक भी बन गया है। स्कूल के बच्चे भाषणों में कह रहे हैं ये कपड़े का टुकड़ा नहीं, ये हमारी पहचान है। और शायद यही वजह है कि जयपुर जिले में अब तिरंगा सरकारी आदेश से नहीं, दिल से लहराया जा रहा है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top