Back
जालना: घनसावंगी तालुक्यात मुसळधार पावसाने निर्माण केला पूर संकट!
NMNITESH MAHAJAN
Aug 18, 2025 04:02:55
Jalna, Maharashtra
FEED NAME : 1808ZT_JALNA_GHANSAVANGI(5 FILES)
जालना : घनसावंगी तालुक्यात मुसळधार पाऊस,नदी,नाले,ओढे तुडुंब
अँकर :जालन्यात देखील मुसळधार पाऊस सुरु आहे.जिल्ह्यातील घनसावंगी तालुक्यात मुसळधार पाऊस झाल्यानं नदी,नाले,ओढे तुडुंब भरून वाहू लागलेत.घनसावंगी तालुक्यात बोडखा, खडका, मांदळा, तिर्थपुरी ,मंगरूळ ,मुरमा या गावांमध्ये रात्री मुसळधार पाऊस झालाय.त्यामुळे बोडखा आणि घनसावंगीचा संपर्क तुटलाय.घनसावंगी तालुक्यातील अनेक ठिकाणी पूर परिस्थिती निर्माण झाल्यानं बहुतांश ठिकाणी वाहतूक व्यवस्था विस्कळीत झाल्यानं प्रवाशांची फजिती पाहायला मिळत आहे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 19, 2025 02:17:45Bhiwani, Haryana:
बाइट : कमेटी के सदस्य, मनीषा पिता संजय , लोहारू एसडीएम मनोज दलाल
भिवानी लोहारू
लोहारू का बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही गुत्थी सुलझी
ढिगावा मंडी विश्राम घर में रात 1:00 बजे हुआ धरना समाप्त करने का ऐलान
धरना कमेटी व मनीषा के पिता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए संतुष्ट, आंदोलन में सहयोग करने पर कमेटी ने जनता का जताया आभार,
आज ही मनीषा का किया जाएगा अंतिम संस्कार।
लोहारू एचडीएम मनोज दलाल ने कहा कि मनीषा की हत्या की गुत्थी सुलझी
बहुचर्चित मनीषा हत्या कांड मामले में गुत्थी सुलझी । पीजीआई रोहतक से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धरना कमेटी व मनीषा के पिता ने धरना समाप्त करने का किया ऐलान कहा कि आज ही होगा मनीषा का अंतिम संस्कार ।धरना कमेटी ने प्रदेश के लोगों का आंदोलन में सहयोग करने पर जताया आभार। ढिगावा मंडी विश्राम घर में रात एक करीब 1:00 तक चली मीटिंग। मीटिंग के फैसले के बाद प्रशासन की तरफ से लोहारू एसडीएम मनोज दलाल व धरना कमेटी के सदस्य व मनीषा के पिता ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी आंदोलन समाप्त करने की दी जानकारी।
रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई चौंकाने वाली । पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पहुंची इस नतीजे पर ।मनीषा के शरीर पर जानवरों के द्वारा लगाया गया था कट।मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण भी नहीं मिले ।
मनीषा हत्याकांड मामले में भिवानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच के बाद चिकित्सकों की विशेष रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चार महत्वपूर्ण बिंदु उजागर हुए हैं।
पहला, मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदी गई दवा के रूप में लिया था। इससे यह संदेह गहरा हो गया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है। दूसरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है। तीसरा, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया। चौथा और सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।
लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने प्रशासन की तरफ से रोहतक से आए मनीषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ने इन बिंदुओं पर अपनी स्पष्ट राय दी है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पुलिस जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इन चारों बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों व परिवार की प्रशासन के साथ धरना समाप्त करने की सहमति बन गई है और आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा ।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की जनता अफवाहों पर ध्यान ना दे ।
गौरतलब है कि मनीषा की मौत के बाद से ही प्रदेश में लगातार धरने और विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। लोग इसे हत्या का मामला मानकर न्याय की मांग कर रहे थे। मगर चिकित्सकों की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ था और उनकी मौत उसी के कारण हुई।फिलहाल पुलिस इस रिपोर्ट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, रिपोर्ट के बाद आंदोलन और विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा कर दी है अब पुलिस दो पहलुओं के ऊपर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी की क्या मनीषा ने आत्महत्या की है या किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कमेटी व प्रिजन संतुष्ट हो गई है जांच से और आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। और मनीषा का आज ही अंतिम संस्कार करने का कमेटी व परिवार ने निर्णय लिया है इस निर्णय के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार ने राहत की सांस ली है ।
0
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowAug 19, 2025 02:17:39Rohtak, Haryana:
हरियाणा की मनीषा का मर्डर या रेप नहीं
पीजीआई रोहतक की रि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने किया खुलासा
शहीर में मिला जहर,कोई शरीर पर तेजधार हथियार से काटे जाने के कोई नहीं निशान
एंकर भिवानी मनीषा केस में अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है l मनीषा का कोई मर्डर और रेप नहीं हुआ है। यह खुलासा पीजीआई रोहतक के द्वारा किया गया रि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने पर खुलासा सामने आया है। पीजीआई की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में जहर खा कर मौत सामने आई है। पीजीआई की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में किसी प्रकार का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट कोई रेप की पुष्टि नहीं हुई है। भिवानी पुलिस ने भिवानी नागरिक हस्पताल के बाद द्वारा से पीजीआई में मनीषा के शव का पोस्ट मार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा करवाया गया। पोस्ट मार्टम पैनल में तीन डॉक्टरों की टीम के साथ हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी साथ रहे। डॉक्टरों ने पोस्ट मार्टम में मृतिका मनीषा के शरीर मे ज़हर मिला है।
PGI के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने रि पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट का खुलासा किया। उन्होंने साथ में बताया कि मृतिका के गले और अन्य जगहों और घाव मिलने पर बोले जंगली जानवरों द्वारा काटा हुआ है।
शहीर पर किसी प्रकार का कोई फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले है।
बाइट डॉ कुंदन मित्तल,मेडिकल सुप्रीडेंट पीजीआई रोहतक
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 19, 2025 02:16:47Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के लोगों को 22 अगस्त को बड़ा तोहफा मिलेगा। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस सिक्स लेन पुल के उद्घाटन को लेकर से तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस पुल के बनने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। साथ ही भारी गाड़ियों की आवाजाही भी हो सकेगी। औंटा घाट-सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा है। और वे इसी दिन इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस ब्रिज के बनने से लोगों को सफर में बड़ी सहूलियत होगी। यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ेगा.।औंटा-सिमरिया पुल की लम्बाई 1.865 किलोमीटर है। पहुंच पथ के साथ परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 19 सौ करोड़ रूपये है। इस पुल के बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपकर्त्ता में बड़े स्तर पर सुधार हो सकेगा। यहां पहले से मात्र दो लेन का रेल-सह-सड़क पुल था। इस ब्रिज के बन जाने से पटना से मोकामा बेगूसराय होते हुए खगड़िया तक 4 लेन संपकर्त्ता सुनिश्चित हो गई है।राजेंद्र पुल पर जाम की समस्या लोग वर्षों से झेलते आ रहे हैं। अब नया सिक्स लेन पुल चालू होगा तो इस पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. पूर्णिया-भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को पटना जाने में अब यहां जाम का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा. मालूम हो पटना से बख्तियारपुर 4 लेन रोड चालू है। वहीं, सिमरिया से खगड़िया तक का फोर लेन सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो चुका है. साथ ही खगड़िया से पूर्णिया रोड को फोर लेन सड़क की योजना पर भारत सरकार काम कर रही है।जानकारी के मुताबिक, औंटा घाट-सिमरिया रेल-सह-सड़क पुल के पूर्व में सड़क पुल बना है और पश्चिम में नया रेल पुल भी बन रहा है. इस पुल के बन जाने से भारी वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी. दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के बीच आने-जाने वाले ट्रकों का आवागमन भी आसान हो सकेगा. इस पुल के बन जाने से बेगूसराय के साथ पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. यह विकासशील बिहार के आधुनिक आधारभूत ढांचे का प्रतीक है। वहीं लोगों ने बताया है कि सिक्स लेन पुल हो जाने के कारण लोगों को अब पटना जाने में कोई समस्या नहीं बनेगी 2 घंटे में पटना बेगूसराय से पहुंच जाएगा। इसको लेकर लोगों में काफी खुशी है और साथ ही साथ प्रधानमंत्री को बेगूसराय के लोगों के द्वारा धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। आपके बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें औंटा घाट से सिमरिया के बीच 6 लेन नए गंगा ब्रिज के निर्माण की योजना शामिल थी। प्रधानमंत्री ने साल 2017 में मोकामा में आयोजित एक समारोह में इस ब्रिज की आधारशिला रखी थी. अब यह ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 22 अगस्त को किया जायेगा।
WT जितेंद्र कुमार बेगूसराय
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 19, 2025 02:15:58Bihar:
कृष्ण जन्माष्टमी पुजा की प्रसाद लेने गयी नाबालिक युवती से 6 युवकों ने किया सामुहिक दुष्कर्म। एक आरोपी ससुराल से गिरफ्तार।
एंकर : समस्तीपुर शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी की पुजा की प्रसाद लाने जा रही एक नाबालिक महादलित लड़की के साथ गांव के ही 6 युवकों ने गाछी में ले जाकर किया सामुहिक दुष्कर्म। इसको लेकर पीड़िता ने गांव के ही 6 युवकों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़िता ने शिवाजीनगर थाना में रविवार को 6 युवकों पर सामुहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की रात करीब 11 बजे कृष्ण जन्माष्टमी पूजा करके निकाश के लिए निकली, जिसके बाद सड़क पर कुछ लड़के जबरदस्ती पकड़ कर मेरे मुंह में कपड़ा डालकर सभी मुझे सुनसान जगह गाछी में जाकर मेरा कपड़े फारकर एक एक कर जबरदस्ती यौन शोषन किया। उसी दौरान एक युवक ने मेरा वीडीयो बनाने लगा। और बोला की कल किसी को बोली तो तुमको और तुम्हारे परिवार को हत्या कर देंगे। जिसके बाद सभी ने मिलकर यौन शोषन करने लगा। पीड़ित ने आवेदन कहां की में चिल्लाते चिल्लाते बेहोश हो गई। सभी ने मुझे बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गए।जिसके बाद मेरी मां खोजबीन करते हुए गाछी के समीप सड़क किनारे नग्नअवस्था में देखा और चिल्लाते हुए मुझे उठाकर घर पर लाई। जिसके बाद आनन-फानन में मुझे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहा मेरा इलाज चला।
इधर घटना को लेकर शिवाजीनगर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को उनके ससुराल दहियार गांव से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लागातार पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़िता को मेडिकल जांच और ब्यान के लिए कोर्ट भेजा गया है।
उधर घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बताया की शनिवार रात कृष्ण जन्माष्टमी की प्रसाद लेने मेरी पुत्री गयी हुई थी।चाची की घर बाथरूम नहीं रहने के कारण सड़क पर निकाश के लिए गयी हुई थी। जबकी साथ गयी मेरी भांजी गली में ही रुक गई।इसी दौरान युवकों ने सुनसान जगह गाछी में ले जाकर मेरी पुत्री से सभी ने दुष्कर्म किया। और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। मेरी भाजी ने इसकी जानकारी जब मुझे दिया तो काफी खोजबीन किया तब सड़क किनारे नगन स्थिति में मिली। पीड़ित की मां ने कहा मेरे पति प्रदेश में रहकर कार्य करते हैं। जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण होता। पीड़िता की मां ने कहा ग्रामीण सामाजिक अस्तर पर भी इस घटना को सुलझाने का प्रयास किया।
रोसड़ा एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा की यौन शोषन मामले में 6 युवकों को आरोपी बनाया गया है। एक मुख्य आरोपी को पुलिस रात में गिरफ़्तार कर लिया है। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कही जाएगी।
वाइट : लड़की की मां
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 02:02:21Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
खाटूश्याम जी आ रहे श्याम भक्तों का सामान चोरी,
एंकर खाटू श्याम जी आ रहे श्याम भक्तों का सामान ट्रेन में चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी किया जिसमें 2 मोबाइल सहित 20 हजार से अधिक नगदी थी। महिला श्रद्धालु उत्तराखंड निवासी सुरभि रस्तोगी ने रींगस जीआरपी चौकी में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 19, 2025 02:01:46Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी । इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक के शरीर को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है। हालांकि मृतक भोला महतो का शव खगड़िया जिले के मोरकाही में नदी के किनारे से बरामद किया गया है। क्या है पूरा मामला एक रिपोर्ट ।
भी ओ - दरअसल पूरा मामला बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है । जहां पन्हास निवासी भोला महतो की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 11 अगस्त को सौरभ एवं गौरव नाम के अपराधियों ने मोबाइल से भोला महतो से संपर्क किया तथा उसे किसी काम से बुलाया। जब भोला महतो उनसे मिलने गया तो उन दोनों अपराधियों ने भोला महतो का अपहरण कर लिया और उसे गायब कर दिया । इस बीच परिजनों ने लोहिया नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दि। परिजनों के अनुसार पुलिस ने भागलपुर के समीप अपराधियों के चार पहिया वाहन को जप्त किया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि बाद में उस बाहन को छोड़ दिया गया। तत्पश्चात पुलिस को सोमवार की सुबह खगड़िया जिले के मोरकाही के समीप नदी किनारे एक युवक का शव मिला। बाद में उसकी पहचान भोला महतो के रूप में की गई । परिजनों का कहना है कि रुपए के लेनदेन के वजह से भोला महतो की पहले अपहरण और फिर हत्या की गई है। क्योंकि अपराधियों ने पाँच लाख रुपए देने की मांग भी की थी।
अपहरण की सूचना मिलने के 15-20 मिनट में हम पहुंच गए थे। भोला का किससे पैसा का लेनदेन का मामला था, हमको कुछ जानकारी नहीं है। आज सुबह में पता चला कि उसको खगड़िया में मार कर फेंक दिया गया है। लाश भागलपुर में है, तब हम भागलपुर गए। पुलिस की लापरवाही से मेरे बेटा की हत्या हुई है।पुलिस अगर कार्रवाई करती तो मेरा बेटा बच जाता। उन्होंने कहा कि पता करने पर मुझे जानकारी मिली कि बीहट के रहने सौरभ सिंह और गौरव सिंह ने वारदात को अंजाम दिया है। लाश को देखने से लग रहा है कि बदमाशों ने भोला को पीट-पीटकर मार डाला। उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरा को जलाकर नदी में फेंक दिया था।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की भोला महतो की हत्या की वजह क्या है। फिलहाल दबी जुबान से लोग शराब कारोबार को लेकर हत्या की बात बता रहे हैं ।
बाइट राम पदारथ महतो पिता
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 19, 2025 02:01:10Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्यात श्रावण महिन्याचा शेवटच्या सोमवारी असलेली प्रसिद्ध कावड आणि पालखी यात्रा शांततेत पार पडली..या यात्रे दरम्यान कोणताही अनुचित प्रकार घडला नाही..रविवार पासून सुरू असलेली ही कावड यात्रा रात्री संपन्न झाली..या यात्रेत सुमारे 200 पालख्या आणि 150 कावड सहभागी होत्या..या यात्रेत अकोल्याचे आराध्य दैवत असलेल्या श्री राज राजेश्वर देवाला जल अर्पण करण्यासाठी हजारो भाविक १७ किलोमीटर अंतरावरील पूर्णा नदीकडे पायी जातात..यात्रेच मुख्य आकर्षण होत अकोला शहरातील सर्वात मोठी डाबकी रोडची महाकाय कावड..तब्बल १०५ फूट लांबीची २१०० भरण्यांची ही कावड आणि यात सुमारे ३००० युवकांचा उत्साही सहभाग पाहायला मिळाला...
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 19, 2025 01:45:51Harda, Madhya Pradesh:
एंकर हरदा की अभिषेक ग्रीन वैली कॉलोनी में सोमवार को जल विभाग द्वारा एक साथ करीब 100 नल कनेक्शन काट दिए जाने पर कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज रहवासियों ने कलेक्टर बंगले का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौके पर मौजूद रहे।मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनीवासियों को शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नल कनेक्शन पुनः जोड़े जाएंगे और लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाई जाएगी।रहवासियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के कनेक्शन काटे जाने से पूरे क्षेत्र में जल संकट खड़ा हो गया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद कॉलोनीवासी वापस लौटे। पानी की समस्या को लेकर अब कॉलोनीवासी प्रशासन से ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं।
बाइट 01 स्थनीय निवासी
बाइट 02 स्थानीय निवासी।
बाइट 03 कमलेश पाटीदार, CMO हरदा
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 19, 2025 01:45:30Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
प्रधान पाठक ने कक्षा दूसरी की बच्ची को बेरहमी से पिटा
पिटाई के बाद बच्ची के पैर में आया फैक्चर
अंबिकापुर के निजी अस्पताल में बच्ची इलाज जारी
शंकरगढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कंजिया का मामला, प्रधान पाठक हेरालुयस एक्का की करतूत
कक्षा में बच्ची कर रही थी बात इससे हुए थे शिक्षक नाराज।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 19, 2025 01:45:11Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1908ZUP_AMR_HUNGAMA_R
एंकर अमरोहा जनपद के जोया में में यूट्यूबर बहनों का हाईवोल्टेज ड्रामा, सड़क हादसे के बाद जमकर हंगामा ✦
अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में रविवार देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर विवादित कंटेंट को लेकर चर्चाओं में रहने वाली संभल की यूट्यूबर बहनें महक और परी कार से मेले से लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे भीड़ ने पीछा कर कार को रोक लिया और चालक को उतारकर हाथापाई कर दी। तभी कार से उतरीं महक और परी और सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगीं। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान किसी ने पूरा वाकया कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे।यूट्यूबर बहनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 19, 2025 01:01:49Dindori, Madhya Pradesh:
अँकर:-नाशिक जिल्ह्यात दिवसेंदिवस बिबट्यांची संख्या वाढत असून नाशिकच्या दिंडोरी सुरगाणा रस्त्यावर भर दिवसा बिबट्या रस्त्यावर येऊन ठेपला होता यावेळी येथून जाणाऱ्या एका व्यक्तीने सदरचा व्हिडिओ आपल्या मोबाईलच्या कॅमेरात चित्रित केला आहे
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 19, 2025 01:01:32Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1908JALG_GANESH_IDOL_CAMP
Assigned by -
Date- 19 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगावातील उडान दिव्यांग पुनर्वसन केंद्रात पार पडले शाडू माती गणेशमूर्ती प्रशिक्षण शिबिर.
मूर्तीमध्ये वेगवेगळ्या झाडांच्या बिया घालत विद्यार्थ्यांनी आपल्या हातातले बनवले पर्यावरण पूरक गणेश मूर्ती.
शिबिरात उडान’ केंद्रातील दिव्यांग विद्यार्थ्यांसह विविध शाळांमधील एकूण ११० विद्यार्थ्यांनी नोंदविला सहभाग
माझा बाप्पा, माझ्या हाताने तोही पर्यावरणपूरक हा उपक्रम उडान’ दिव्यांग पुनर्वसन केंद्रात मोठ्या उत्साहात राबविण्यात आल
शिबिरात ‘उडान’ केंद्रातील ४० दिव्यांग विद्यार्थी, हरिजन कन्या छात्रालयातील ४० विद्यार्थिनी व विविध शाळांमधील ३० विद्यार्थी अशा एकूण ११० विद्यार्थ्यांनी सहभाग नोंदविला. या कार्यक्रमाच्या मुख्य रुशील मल्टीपर्पज फाउंडेशनच्या अध्यक्षा हर्षाली चौधरी यांच्या वतीने आयोजन करण्यात आला होता..
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 19, 2025 01:01:25Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1808JALG_RAVER_RAIN_DAMAGE
Assigned by -
Date-18 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव जिल्ह्यातील रावेर तालुक्यात पावसाचा हाहाकार
Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील रावेर तालुक्यात पावसाने हाहाकार केला असून सातपुडा पर्वतरांगात झालेल्या मुसळधार पावसामुळे तापी नदीसह नागझिरी नदीला पूर आल्याने अनेक गावांमध्ये पाणी शिरले असून अनेक गावांचा संपर्क तुटला आहे. अनेक घरांमध्ये दुकानांमध्ये पाणी शिरल्याने प्रचंड नुकसान झाले असून केळीच्या बागांमध्ये ही मोठ्या प्रमाणात पाणी साचल्याने केळीच्या बागांची ही मोठ्या प्रमाणात नुकसान होण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. प्रशासनाकडून रावेर तालुक्यात अलर्ट जाहीर करण्यात आला असून आपत्ती व्यवस्थापन व प्रशासन यांच्या वतीने आवश्यक त्या ठिकाणी मदत कार्य केले जात आहे. तर रावेर तालुक्यातील बक्षीसपुर या गावात असलेली जुनी संरक्षण भिंतही पावसामुळे कोसळली असून प्रशासनाचे अधिकारी घटनास्थळी दाखल झालेले आहेत..
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 19, 2025 01:00:56Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 1908JALG_APMC_MARKET_LEADER_ISSUE
Assigned by -
Date- 19-08-25
File _VDO5 Photo
Byte -3
जळगाव ब्रेक
जळगाव बाजार समितीचे सभापती श्यामकांत सोनवणे यांनी आपल्या पदाचा राजीनामा दिला आहे
श्यामकांत सोनवणे यांनी जिल्हा उपनिबंधक यांना आपला राजीनामा सुपूर्द केला आहे
यापूर्वीच उपसभापती यांनीही राजीनामा दिल्या असल्याने बाजार समितीमध्ये आता सभापती व उपसभापती दोन्ही पदे रिक्त झाले आहे
सभापती श्यामकांत सोनवणे यांच्या विरुद्ध संचालकांनी अविश्वास ठराव आणला असून १३ संचालक सहलीला रवाना झाले आहेत
अविश्वास ठरावावर सुनावणी होण्यापूर्वीच सभापती श्यामकांत सोनवणे यांनी राजीनामा दिल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चा रंगली आहे
आमचे पॅनल प्रमुख गुलाबराव देवकर यांनी सांगितल्यानुसार राजीनामा दिल्याची माहिती सभापती सोनवणे यांनी बोलताना दिली आहे
काहींना सभापती उपसभापती व्हायचं होतं त्यामुळे गैरसमजातून संचालकांनी अविश्वास ठराव आणल्याचे गुलाबराव देवकर यांनी सांगितले
आता बाजार समितीमध्ये नेमकं सभापती व उपसभापती कोण होता
याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे
बाईट _श्यामकांत सोनवणे( सभापती)
बाईट _गुलाबराव देवकर(, पॅनल प्रमुख)
सभापती उपसभापती हे दोन्ही पद रिक्त झाल्यामुळे या संदर्भातले निवड प्रक्रियेची तारीख लवकरच जाहीर करण्यात येऊन निवड केली जाणार आहे...
बाईट _गौतम बलसाने, जिल्हा उपनिबंधक..
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 19, 2025 01:00:50Katihar, Bihar:
25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव गिरफ्तार
कटिहार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोचा
आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप
बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना
कटिहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । बरारी थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोच लिया। आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामला 9 जनवरी का है, जब उचला चौक पर किराना दुकान के सामने फोटो यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर धन्नजय यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं । इस हमले में धन्नजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झिटकिया चौक से उसे गिरफ्तार किया। बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
बाइट -- रंजन कुमार सिंह, डीएसपी 2, कटिहार
0
Report