Back
जोधपुर हाईकोर्ट ने रावटी तालाब पर अवैध निर्माण को दी चुनौती!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 01, 2025 17:32:30
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट में मंडोर स्थित रावटी तालाब की भूमि पर हो रहे निर्माण को चुनौती देने वाली याचिका पर कहा कि बिना उचित अनुमति के किए गए किसी भी निर्माण को अनुमति न दे। जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण एवं जस्टिस रवि चिरानिया की खंडपीठ में याचिकाकर्ता महेन्द्रपाल सिंह की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने याचिका पेश करते हुए चुनौती दी है। याचिका में बताया कि रावटी महल की तलहटी में तालाब नाडी के 11.7 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से होटल का निर्माण किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए जेडीए की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एएजी राजेश पंवार के सहयोगी आयुष गहलोत एवं सरकार की ओर से एएजी श्याम सुन्दर लादरेचा को 28 अगस्त को जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट ने प्रतिवादी-जेडीए को निर्देश दिए कि क्या वर्तमान उक्त खसरे के अंतर्गत कोई निर्माण कार्य चल रहा है। यदि कोई निर्माण कार्य किया जा रहा है, तो क्या ऐसे निर्माण जेडीए द्वारा दी गई किसी अनुमति के अनुसरण में हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रतिवादी जेडीए के बताए कि क्या नाडी के 11.7 बीघा क्षेत्र में निर्माण यदि कोई है तो चार सप्ताह में जवाब पेश करे। प्रतिवादी-जेडीए यदि आवश्यक हो तो उन्नत तकनीकी उपकरणों की सहायता भी लेंगे और वे नाडी द्वारा कवर किए गए 11.7 बीघा क्षेत्र में या बिना उचित अनुमति के किए गए किसी भी निर्माण की अनुमति न दें।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MCMoumita Chakraborty
FollowAug 09, 2025 08:04:54Kolkata, West Bengal:
কলকাতার বাসভবনে যুব মোর্চার বোনেদের হাতে রাখি পড়লেন কেন্দ্রীয় মন্ত্রী সুকান্ত মজুমদার মহাশয়
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 09, 2025 08:04:40Delhi, Delhi:
जमुना पार उत्तर पूर्वी दिल्ली करावल नगर में महिला और दो बेटियों की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 7:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां मृत पड़ी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे के अंदर 28 वर्षीय महिला और उसकी दो बेटियों, जिनकी उम्र लगभग 7 और 5 वर्ष है, के शव बरामद किए.
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके की बारीकी से जांच शुरू की. टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मृतका के पति की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
घटना के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि उसके पति ने ही अपने परिवालो के साथ मिल कर इस पूरी हत्याकांड को अंजाम दिया है. वह अक्सर महिला और बच्चों के साथ मारपीट किया करता था.
इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बाईट प्रेम शंकर, मिर्तिका का रिस्तेदार
121
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 09, 2025 08:04:19Mau, Uttar Pradesh:
पुलिस ने की नेकी की मिशाल कायम
महिला का आटो में छूटा दिलवाया पर्स
हॉस्पिटल जा रही थी महिला
24 घंटे के अंदर पुलिस ने वृद्ध महिला का बैग कीया बरामद
बैग के अंदर 40 हज़ार रुपये थे नगद
महिला का बैग मिलने से खुश हुई महिला ने कोतवली पुलिस को दिया धन्यवाद
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का
वृद्ध महिला ने दिया बयान
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 09, 2025 08:04:15Jaspur, Uttarakhand:
स्लग - रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को मुफ्त यात्रा को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम का काशीपुर डिपो पूरी तरह से तैयार
लोकेशन.. काशीपुर
रिपोर्ट. सतीश कुमार
एंकर - रक्षाबंधन नौ अगस्त को उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा महिलाओं को रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का मौका मिलेगा। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपो के कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनों को किसी भी तरह की सफर के दौरान दिक्कत ना हो इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर दी गई है।
काशीपुर डिपो के स्टेशन इंचार्ज अनवर कमाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा गत वर्ष की भांति इस साल भी सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का फैसला लिया गया है। इसके तहत पूरी तरह से यात्रा निशुल्क रहेगी। इस पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति शासन के स्तर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे डिपो के द्वारा शत प्रतिशत प्रयास रहेगा कि कोई भी बहन रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने से न रह जाए। इसके लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को दिए गए इस तोहफे का पूरा सम्मान किया जाएगा। काशीपुर से टनकपुर, दिल्ली तथा देहरादून मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
बाइट - अनवर कमाल, स्टेशन इंचार्ज, काशीपुर रोडवेज बस स्टेशन
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 09, 2025 08:04:07Indore, Madhya Pradesh:
एंकर देशभर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश ओर नगर वासियों की सुख समृद्धि और देश के सैनिकों की रक्षा की कामना को लेकर 196 फीट की फूलों से बनी राखी भक्तों द्वारा चढ़ाई गई
खजराना गणेश मंदिर में विघ्नहर्ता गणेश भक्त मंडल द्वारा विशालकाय फूलों वाली राखी भगवान गणेश को अर्पित की गई समिति के अनुसार राखी का निर्माण करीब 151 किलो लोहे के एंगल पर 100 किलो विभिन्न देसी फूलों का उपयोग कर किया गया है यह राखी 14 x 14 वर्गफिट राखी का निर्माण 15 कलाकारों द्वारा करीब 10 दिनों में किया गया है भगवान गणेश को चढ़ाई गई यह राखी जन्माष्टमी तक मंदिर में रखी रहेगी वही इस राखी पर वक्त अपनी राखी बांधकर भगवान गणेश को भी राखी अर्पित कर सकते हैं दरअसल हर साल भगवान गणेश को अलग-अलग आकर वजन और अन्य तरह की राखियां भक्तों द्वारा अर्पित की जाती है
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 09, 2025 08:03:54Morena, Madhya Pradesh:
जौरा। कस्बे के रुनीपुर रोड गुरुवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, मैरिज गार्डन के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पूरी वारदात कैद हो गई — बाइक से पहुंचे तीनों में से एक बाइक चालू रखता है, जबकि दो बदमाश उतरकर कट्टों से ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग करते हैं।
वारदात करीब रात 9 बजे हुई और 2 मिनट 32 सेकेंड तक बदमाश बिना किसी डर के गोलियां बरसाते रहे। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 09, 2025 08:03:28Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - आज विश्व आदिवासी दिवस नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में ग्रामीण इलाके से लेकर अबूझमाड़ के दूरस्थ अंचल के ग्रामीण अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपने परिवार के साथ मनाने जिला मुख्यालय पहुंचे जहां नगर में विशाल रैली निकालकर एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे लगाते नजर आए । वहीं अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की । आदिवासी दिवस पर आदिवासी महिलाओं ने कहा कि अपने समाज की परम्परा , संस्कृति को अपने आने वाले पीढ़ी को सिखाने , उससे रूबरू कराना है ताकि वे अपनी परम्परा को आगे निभा सके । वहीं अबूझमाड़ के अध्यक्ष रामजी ध्रुव ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी पहचान हमारी पारंपरिक वेशभूषा है , आज बदलते परिवेश में युवा धीरे धीरे अपनी परम्परा और संस्कृति को भूलते जा रहे है उन्हें अपनी परम्परा संस्कृति से अवगत कराने आज सभी अपने पारंपरिक अंदाज में आए है ।
बाइट 01 वेदवती पात्र , महिला आदिवासी समाज
बाइट 02 रजनी गोटा, महिला आदिवासी समाज
बाइट 03 रामजी ध्रुव, अध्यक्ष अबूझमाडिया समाज
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 09, 2025 08:02:54New Delhi, Delhi:
रक्षा बंधन पर राजधानी दिल्ली हुई जल मग्न
मादीपुर विधानसभा की पोश कॉलोनी शिवाजी एंक्लेव में भी भरा पानी
शिवाजी एंक्लेव की मुख्य सड़कों पर भी जल मग्न
राजेश शर्मा
राजधानी में देर रात से रुक रुक कर हो रही बरसात की वजह से दिल्ली के पोश इलाकों और मुख्य सड़कों पर भी काफी जलभराव हो गया वेस्ट दिल्ली के मादीपुर विधानसभा के विशाल एनक्लेव में मुख्य सड़क जो राजा गार्डन रिंग रोड से आकर दर्जन भर से अधिक कॉलोनी को जोड़ती है उस मुख्य सड़क के दोनों तरफ आधे किलोमीटर से अधिक हिस्से में जल भराव हो गया एक जल भराव की वजह से कॉलोनी में भी पानी घुस गया इस वजह से रक्षा बंधन के त्योहार के दिन अपने घरों से निकले वो संभल संभल कर और रेंग रेंग कर चल रहे थे क्योंकि जल भराव के दौरान सड़क पर कहीं गड्ढा हो तो उसका पता नहीं चला वहीं लोगों ने बताया कि सरकार बदली लेकिन दिल्ली के हालात नहीं बदले जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।जबकि मादीपुर विधानसभा के विधायक का घर भी नजदीक ही है उसके बावजूद कोई एजेंसी के द्वारा भी सड़को से पानी नहीं निकाला गया।
वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 09, 2025 08:01:43Giridih, Jharkhand:
एभीबी : जिले भर में बहन भाई के प्यार का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी। इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाईयों के लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों की आजीवन रक्षा के संकल्प का वचन दिया। रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही चहल पहल रही। खासकर छोटे बच्चों में अजब का उत्साह दिखा। शनिवार की सुबह से ही बाजार में मिठाई दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं राखी की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करते दिखे। कई संस्थाओं व संगठनों सामूहिक रुप से पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 09, 2025 08:01:34Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।टीबी से पीड़ित युवक ने सिम्स में तोड़ा दम, परिजनों का नहीं लगा सुराग।अस्पताल प्रबंधन ने शव को सुरक्षित रखा, पहचान के लिए पुलिस से संपर्क..
बिलासपुर। चकरभाटा थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय रवि सुंदरलाल की टीबी की बीमारी के चलते सिम्स अस्पताल में मौत हो गई। रवि लंबे समय से टीबी से ग्रस्त था और जब उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई तो उसने खुद ही अस्पताल जाकर अपनी स्थिति की जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, रवि सुंदरलाल शुक्रवार को खुद सिम्स अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों को बताया कि वह टीबी की गंभीर अवस्था में है। तत्काल चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया और इलाज शुरू किया गया। उपचार के दौरान रवि की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः वह जिंदगी की जंग हार गया। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद रवि को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चकरभाठा निवासी रवि सुंदरलाल के रूप में हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की जांच के बावजूद अभी तक उसके किसी परिजन का पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन ने शव को सुरक्षित रखवा दिया है और परिजनों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है मृतक के परिजनों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कुछ ही दिनों में परिजन नहीं मिलते, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 09, 2025 08:01:21Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले में zee मीडिया कि खबर का एक बार असर हुआ है....
रायसेन के एक निजी स्कूल में नर्सरी के विद्यार्थियों को ''न से नवाज'', ''म से मस्जिद'', ''क से काबा'' पढ़ाए जाने की खबर दिखाये जाने के वाद जिला शिक्षा बिभाग ने स्कूल प्रवंधन को नोटिस जारी कर जाँच के लिए तीन सदस्यों का दल गठित किया है....जाँच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल कि मान्यता समाप्त करने कि कार्यबाही भी कि जायेगी..... कल इस मामले के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने स्कूल में हंगामा कर स्कूल कि मान्यता खत्म करने की मांग कि है....विद्यार्थी परिषद ने कहा कि यह सनातन और हिंदुत्व के खिलाफ षड्यंत्र है छोटे बच्चों को इस तरीके से भ्रमित कर उनको गलत शिक्षा दी जा रही है
बाइट = DD रजक जिला शिक्षा अधिकारी
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 09, 2025 08:01:01Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में जोरदार बारिश शुरू हो गई बारिश से लोगों को पिछले दो दिनों से पढ़ रही गर्मी से मिली राहत वही है बारिश किसानों के लिए फायदेमंद
करनाल में आज जोरदार बारिश हुई बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली पिछले दो दिनों से लगातार काफी ज्यादा गर्मी बनी हुई थी आज एकदम से बादल आए और जबरदस्त बरसे यह सावन मास की बारिश है कहीं पर बारिश हो रही है और कहीं पर धूप निकली हुई है जहां बारिश हो रही है और वहां पर बहुत जबरदस्त बारिश हो रही है जहां नहीं तो वहां कुछ भी नहीं
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 09, 2025 08:00:46Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ହୋମଗାର୍ଡ ନିଯୁକ୍ତିର ଶାରୀରିକ ପରୀକ୍ଷା ଚାଲୁଥିବା ବେଳେ ପରୀକ୍ଷାର୍ଥୀଙ୍କ ମୃତ୍ୟୁକୁ ନେଇ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ରଖିଲେ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଏସପି ସାଗରିକା ନାଥ
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 09, 2025 08:00:24Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में जन्मदिन का जश्न मनाना 10 युवकों को भारी पड़ गया… बुलेट बाइक पर केक रखकर सड़क के बीचों-बीच पार्टी करने वाले इन युवकों को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी है… मामला थाना सकरी क्षेत्र का है, जहां रात के समय मुख्य मार्ग को जाम कर वीडियो शूट किया जा रहा था। तस्वीरें बिलासपुर के उसलापुर की हैं… जहां गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने बर्थडे सेलिब्रेशन सड़क पर ही हो रहा था… कुछ युवक बुलेट बाइक बीच सड़क पर खड़ी कर, उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मना रहे थे… और इस दौरान पूरा रास्ता जाम हो गया… राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस को शिकायत मिली तो तत्काल सकरी थाना टीम मौके पर पहुंची और मामले में 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया… आरोपियों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे के नाम शामिल हैं। मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर कानून व्यवस्था में बाधा डालना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोबारा घटना न हो, इसके लिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।पुलिस ने बर्थडे पार्टी में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी ज़ब्त कर ली है… आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है… साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।तो अगली बार अगर सड़क पर बर्थडे पार्टी का मन बने… तो याद रखिए, पुलिस की सख्ती भी पार्टी का हिस्सा बन सकती है…
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowAug 09, 2025 07:49:26Delhi, Delhi:
दिल्ली धौला कुआ पर बारिस ओर रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते धीमी गति वाहन चलने को मजबूर हुऐ लम्बा जाम भी लगा
धीमी गति से सड़क वाहन चल रहे है धौला कुआं सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है
लोकेशन.... धौला कुआ
एंकर...दिल्ली धौला कुआ पर हल्की बारिस ओर रक्षा बधन त्यौहार के चलते वाहन धीमी गति चलने को मजबूर हुऐ. लम्बा जाम भी लग रहा है हल्की हल्की बारिस भी हो रही है दिल्ली में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की जनता के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी भी जारी की है भाई बहन घर से निकलने से पहले वह ट्रेफिक एडवाइजरी को गौर से देख ले ओर जानकारी लेकर ही घर से निकले दिल्ली कही इलाकों मे तेज बारिस हुई है कही जलभराव के चलते ना फ़स जाये
धौला कुआं पर भी वाहनों का जाम देखने को मिल रहा है
पिटुसी.... शरद भारद्वाज
0
Report