Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार पर भू-माफिया संरक्षण के आरोप लगाए!

SKSwadesh Kapil
Aug 10, 2025 03:34:16
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल, बाइट अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज अलवर में राजस्थान सरकार और केंद्रीय तथा राज सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाया. कि CTH एरिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खाने के बाद खैरथल तिजारा जिले का नाम बदल कर भर्तृहरि नगर किया गया. जिस जिले में भर्तृहरि जी का कोई स्थान नहीं उस जिले का नाम बदलना अपनी हार की झेंप मिटाना है. अलवर में मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर की गई प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए सरिस्का के सीटीएच (CTH) में छेड़छाड़ की जा रही है. जो जनहित के विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्रीय और राज्य वन मंत्री की किरकिरी हुई है. जो भाजपा की नीतियों की पोल खोलती है.खैरथल-तिजारा का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के मुद्दे पर जूली ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजनीति की रोटियां सेकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने यहां पर भर्तृहरि के नाम की कॉरिडोर बनाने की मांग की थी. लेकिन वह काम नहीं किया. अलवर शहर में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर जिले में अलवर शहर में जय समंद और विजय मंदिर बांध थे .लेकिन वह भी सूख गए है. . सिलीसेढ़ झील जब से बनी है. इसकी छटाई नहीं की गई है .कितनी इसमें मिट्टी है. क्या इसका करना है. इसका भराव क्षमता और बढ़े इस पर कोई रिपोर्ट नहीं है.यहां की जनता ने तो पहले भी कहा था कि अलवर शहर की पानी की प्यास बुझाने के लिए नहर के माध्यम से पानी आ जाए हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बोरिंग नहीं होने दी जाएगी. डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामगढ़ में आकर ईआरसीपी योजना को लागू की बात कह कर भागीरथ बनने आए थे. लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरिस्का और सिलीसेढ़ को बचाना हमारा दायित्व है .हम उसको बचाएंगे .भारतीय जनता पार्टी के नेता आपस में पब्लिक को लड़ाने का काम कर रहे है. .हमारी सरकार ने भी सिलीसेढ़ से पानी की योजना पर बात की थी. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते हमने उसके प्रस्ताव को ठंडा बस्ती में डाला और चंबल से पानी लाने की रिपोर्ट तैयार कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर शहर में विगत चार बार से यहां भारतीय जनता पार्टी का विधायक रहा है. वह कोई काम क्यों नहीं कर रहे. सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं. जातीय धर्म के नाम पर लेकिन जनता के हित के कोई काम नहीं करते. पुलिस अत्याचार के बाद युवक अमित सैनी द्वारा की गई आत्महत्या को उन्होंने हत्या बताते हुए कहा कि अभी तक पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमने पूर्व के थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिस अधीक्षक को हटा दिया .उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि हम कार्रवाई करते हैं. और भारतीय जनता पार्टी वाले दोषी लोगों को बचाते हैं.उन्होंने कहा कि हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे.पत्रकारों में जब उनसे पूछा कि आपकी सरकार में मुक बघीर बालिका के मामले में क्यों करवाई नहीं हुई. तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट में वह मामला एक्सीडेंट का निकला था. तब विधायक संजय शर्मा ने इसकी सीबीआई जांच कराने की बात कही थी. उन्होंने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अब वह खुद मंत्री है. .और उसे मामले की जांच सीबीआई से कराएं .अगर हमारी सरकार के दौरान कोई भी दोषी रहा. तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाए. रूपारेल नदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में हमारी सरकार ने मैंने विधायक कोटे से 20 लाख रुपए खर्च किए थे .स्थानीय सांसद जितेंद्र सिंह ने 5,00,000 लाख अपने कोटे से दिए थे. उसके बाद सरकार द्वारा जयसमंद बांध में जाने वाली हिस्से को पक्का करने के लिए 5 करोड रुपए दिए थे. उन्होंने बताया कि नटनी का वारा में जो पानी जयसमंद में जाता है. उसे रास्ते को दुरुस्त कराया जाना चाहिए .उसमें जो मिट्टी जमा है. उसको हटाई जानी चाहिए. जब तक वह हटेगी नहीं तब तक जय समंद बांध में पानी नहीं आएगा. हमने हमारी सरकार में काफी प्रयास की है. जो काम अधिकारियों को करने चाहिए वह काम मंत्री कर रहे हैं____ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया की कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जो कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार उस पर व्यवधान पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार के मंत्री कार्रवाई कर रहे हैं. अधिकारी कुछ भी नहीं कर रहे. राजस्थान में नकली खाद बनाने की कई फैक्ट्रियां पकड़ी गई. सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही और सरकार भी नहीं चाहती कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो . ऐसे खाद जो धरती को फसल को बर्बाद कर रहे हैं. उनके खिलाफ भी कोई कारवाही नहीं हो रही. भू माफिया संरक्षण के मामले में जब उनसे पूछा गया की सिलीसेढ़ और आसपास जहां होटल बनी हुई है. उन पर कार्रवाई को लेकर आपकी सरकार में नोटिस जारी किए गए थे. उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई .उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अगर हमारी सरकार में भी नोटिस जारी किए गए. तो कार्रवाई होनी चाहिए थी और हमें इस मामले में बड़े बदलाव की जरूरत है. उन्होंने साफ कहा कि मैं ना तो भू माफिया संरक्षण देता हूं ना उनको का सहयोग करता हूं. अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने जो कंप्यूटर क्रांति का सपना देखा था उसे पूरा किय. उससे रोजगार मिले. आज अमेरिका की बड़ी-बड़ी कंपनी में हिंदुस्तानी राज कर रहे हैं. अमेरिका की आबादी भले ही कम हो, लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है.भारत की आबादी ज्यादा है. अगर भारत में मानव संसाधन का सही उपयोग किय. जाए .स्किल डेवलपमेंट बढ़ाया जाए तो भारत को सुपर पावर बनने से कोई नहीं रोक सकता. भारत में विदेशी तकनीकी पर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भारत में सभी तकनीकी विदेशी नहीं है. पहले कांग्रेस के राज में रिसर्च का काम भारत में होता था. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने आते ही उसे खत्म किय. .उन्हें हार्डवर्ड यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां अलग-अलग क्षेत्र में रिसर्च किय. जा रहा है. जिसमें भारत के कई राज्यों के वैज्ञानिक वहां काम कर रहे हैं. और उनके ब्रेन के आधार पर अमेरिका अपने आप को सुपर पावर होने का फायदा उठाता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहे चीन हो चाहे जापान हो भारत हो या अन्य किसी देश का हो अमेरिका सबके ब्रेन का फायदा उठाता है. वहां उनको बुलाता है और तकनीकी उपलब्ध कराकर सुपर पावर बनने काम करता है. संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने जिस कोलंबिया यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई की .उसका जिक्र करते उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए भावुक क्षण था .मैंने उस स्थान को धोक लगाई नमन किया और बाबा भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का नक्शा बदलने की कोशिश की.असमानता बदलने का काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने वहां ऐतिहासिक धरोहर अच्छी लाइब्रेरी देखी और वहां कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है . मैं खुद दलित वर्ग से हूं और उसे भूमि को मैंने नमन किया और मेरे अंदर एक खुशी का एहसास हुआ कि जिस स्थान पर रहकर बाबा साहब ने पढ़ाई की ,इस जिंदगी में उस स्थान को देखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि अमेरिका में काफी हिंदुस्तान लोग है. और वहां एहसास होता है .यहां भी हिंदुस्तान बसा हुआ है. यहां की एक बेटी है सुमन यादव उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला है. जिसका नाम है इंडिया स्पेयर टाइम के नाम से है और मुझे एहसास हुआ वहां जाकर कि यहां भी एक भारत बसा हुआ है. मैं वहां पर काफी भारतीयों से मिला उनसे मिलने के बाद मुझे अपने अपनों का आभास हुआ. वोट चोरी का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया मोदी सरकार के इशारे पर जिस तरह सीबीआई,ईडी, इनकम टैक्स काम कर रही है .उसी तरीके से अब निर्वाचन विभाग भी उसके ईसारे पर काम कर रहा है. जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले पकड़े .तो उसमें अब निर्वाचन आयोग कह रहा है की शपथ पत्र पेश करो. उन्होंने कहा कि किस चीज का शपथ पत्र ,जब उन्होंने सबूत दे दिया तो अब क्या इलेक्शन ऑफिसर को क्या सबूत चाहिए .यह सीधे-सीधे वोट चोरी का मामला है और इसी वोट चोरी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनती है. बाइट__टीकाराम जूली ,नेता प्रतिपक्ष
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Aug 11, 2025 03:47:23
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड के पास एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 90 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में हत्या की वारदात सामने आई है। हत्या का आरोप मृतक राजपातो कुंवर के पुत्र सुदामा यादव पर लगा है। बताया जाता है कि आरोपी पुत्र सुदामा यादव मानसिक रूप से विछिप्त है। मृतक के राजपातो कुंवर के सिर पर गंभीर चोट के निशान है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी सुदामा यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के समय घर में अन्य सदस्य नहीं थे। बाद में पता चला कि राजपातो कुमार फर्श पर गिरी पड़ी है। वह मोतीलाल यादव की पत्नी थी। सूचना पर पहुंचे सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। उसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाइट -- दिलीप कुमार (एसडीपीओ-1) सासाराम।
0
comment
Report
NMNitesh Mishra
Aug 11, 2025 03:47:16
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद नगर निगम की कचरा परिवहन व्यवस्था ठप हो गई। पिक्षले दो दिनों से टिपर वाहन के अनुबंधित चालकों समेत सभी हेल्पर ने हड़ताल कर दिया है. यह हड़ताल जिस कारण से धनबाद,कतरास छाताटांड समेत सभी अंचलो में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया वही टिपर चालक मो. सिकंदर ने बताया कि वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वेतन में कटौती की जा रही है.कर्मियों के साथ संबंधित एजेंसी लगातार शोषण कर रही है. प्रतिदिन की मजदूरी क्या है इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है. पीएफ क्या कट रहा है यह भी नहीं मालूम है. उन्होंने बताया कि कंपनी से सवाल जवाब करने पर काम से हटाने की बात कही जाती है. उन्होंने बताया जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती है डोर टू डोर कचरा उठाव शहर में पूरी तरह ठप ही रहेगी.इस हड़ताल के बाद से डोर-टु-डोर कचरा कलेक्शन के लिए लगाए गए टिपर चालक हेल्पर सभी वार्डो में जाना बंद कर चुके हैं. कचरा कॉलेक्शन नहीं होने से गंदगी का अम्बार लगना तय है. बाइट--- पुरुष हाड़ी कर्मी बाइट--- मो. नाजिर ,चालक
0
comment
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 11, 2025 03:47:00
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज के प्रखंड में ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब बिल्ली के नाम से आवेदन आने से हड़कंप मच गया। बता दे कि पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में पहले ही कुत्ता तथा ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर चर्चा था। अब रोहतास में बिल्ली के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके बाद रोहतास के डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज के राजस्व कर्मी कौशल पटेल ने नासरीगंज थाना में केस दर्ज कराया है। निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदन में आवेदक का नाम कैट कुमार,पिता का नाम- कैटी बॉस तथा माता का नाम- कैटिया देवी बताया गया है। भी पंचायत का नाम अतमीगंज बताया गया है। जिला प्रशासन इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है तथा इसे सरकारी काम में बाधा सहित अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। सवाल यह है कि निवास प्रमाण पत्र को लेकर कुछ लोग इस तरह के आवेदन कर आखिर साबित क्या करना चाहते हैं? फिलहाल यह मामला पुलिस के अधीन चल गया है।
0
comment
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 11, 2025 03:46:52
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक नगर पालिका उपचुनाव मिश्रिख और महमूदाबाद में मतदान शुरू भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू मिश्रिख नगर पालिका उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर भाजपा विधायक रामकृष्ण और सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता की प्रतिष्ठादांव पर। भारी सुरक्षा व्यवस्था मौजूद।
0
comment
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 11, 2025 03:46:46
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- डे-केयर में 15 महीने की बच्ची से मारपीट और दांत काटने का आरोप बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान पाए गए डॉक्टर ने चोट को ‘बाइट’ बताया आरोप डे-केयर की मेड ने थप्पड़ मारा, पटक दिया, प्लास्टिक बेल्ट से मारा और काटा सीसीटीवी में मारपीट और जमीन पर पटकने की घटना कैद बच्ची जोर-जोर से रोती हुई दिखी आरोप है कि डे-केयर प्रमुख ने घटना के दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया शिकायत में मेड और डे-केयर प्रमुख पर अभद्र भाषा व धमकी देने का भी आरोप शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज कर की आरोपी मेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर का मामला
0
comment
Report
AKAlok Kumar
Aug 11, 2025 03:46:05
Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात* न कानून का भय न पुलिस का डर बीच सड़क पर युवक की जमकर ठंडे से पिटाई का वीडियो वायरल बीच सड़क पर दबंग ने युवक को जमीन पर गिराकर डंडे से जमकर पीटा। गालियां देते हुए दबंग बता रहा है अपनी जाति। पास खड़े तमाम लोग बने तमाशीन कुछ लोग बनाते रहे वीडीओ दबंग बरसाता रहा डंडे मारपीट में युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल। शराब के लिए रुपये न देने पर अक्सर दबंग वहां से निकलने वाले लोगों के साथ करते हैं मारपीट। रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई देशी शराब ठेका के पास का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
comment
Report
NGNakibUddin gazi
Aug 11, 2025 03:45:57
Jalabaria, West Bengal:
নদীতে নিখোঁজ হয়ে যাওয়া এক মৎস্যজীবীর মৃতদেহ উদ্ধার করল পুলিশ নকিব উদ্দিন গাজী শনিবার সন্ধ্যা নাগাদ এক মৎস্যজীবী ছোট নৌকা থেকে পড়ে গিয়ে নামখানার হাতানিয়া দোয়ানিয়া নদীতে তলিয়ে যান। ঘটনার খবর পেয়ে কাকদ্বীপ থানার পুলিস ঘটনাস্থলে গিয়ে তল্লাশি শুরু করেছে। জানা গিয়েছে, একটি ছোট নৌকাতে করে তিনি মাঝ নদীতে দাঁড়িয়ে থাকা ট্রলারে ওঠার জন্য যাচ্ছিলেন। যাওয়ার পথে তিনি আচমকাই পড়ে যান। মৃত মৎস্যজীবীর নাম পলয় চৌধুরী (৪৯)। ওই মৎস্যজীবীকে বহু খোঁজাখুঁজি করার পরেও , তার কোন হদিস পাওয়া যায়নি ঐদিন কি রাত্রে। অবশেষে আজ সোমবার দিন নামখানা নারায়ণপুর ঈশ্বরীপুরের কাছে, ওই ব্যক্তির মৃতদেহ ভাসতে দেখে এলাকার মানুষজন দেখামাত্রই খবর দেয় পুলিশকে, পুলিশ খবর পেয়ে ঘটনাস্থলে কাকদ্বীপ থানার পুলিশ পৌঁছে উদ্ধার করে ওই ব্যক্তির মৃতদেহ। মৎস্যজীবীর মৃতদেহ কাকদ্বীপ পুলিশ মর্গে পাঠায় হয় ময়না তদন্তের জন্য।
0
comment
Report
PGPiyush Gaur
Aug 11, 2025 03:45:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के गांव मोरटा मे देर रात चलती हुई एक कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान धुआं और लपटें उठते ही चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को घेर लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बाइट प्रत्यक्षदर्शी शॉट्स
0
comment
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 11, 2025 03:45:40
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से बीकेडी बॉर्डर पर सेवा एवं सामाजिक सद्भाव दिवस के तहत रक्षाबंधन और सैनिक सम्मान का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़ के नेतृत्व में बीएसएफ के वीर जवानों के साथ भावनात्मक और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, सांसद लुंबाराम चौधरी,जिला प्रमुख राजेश गोयल,सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सैनिकों को राखी बांधकर भाईचारे व सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर जवानों को तस्वीर भेंट कर सम्मानित भी किया। सांसद चौधरी ने कहा कि देश के वीर जवानों की वजह से हम सभी सुरक्षित हैं। जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने हाल ही में सम्पत्र ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सैनिकों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है। विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पर्व है और सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए आज हम बॉर्डर पर आकर अपनी खुशियां उनके साथ बांट रहे हैं। पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने तिरंगे के सम्मान में सैनिकों की कठिन परिस्थितियों में की जा रही सेवा की सराहना की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-सैनिकों के राखी बांधती भाजपा महिला कार्यकर्ता (2)-तिरंगा यात्रा निकालते हुए भाजपा कार्यकर्ता (3)-सैनिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता
0
comment
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 11, 2025 03:45:33
Nagaur, Rajasthan:
धूड़िला में भव्य तेजा गायन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ वीर तेजा सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया युवाओं को नशामुक्ति का संदेश स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से गूंजा तेजाजी मंदिर परिसर प्रसादी चढ़ाने के बाद भंडारे में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक चलता रहा भक्ति गीतों का दौर लाडनूं, डीडवाना एंकर - लाडनूं तहसील के धूड़िला गांव में गत रात्रि वीर तेजाजी महाराज के जयकारों के बीच धार्मिक माहौल में तेजा गायन का भव्य आयोजन हुआ। रात भर चले इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विभिन्न कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में वीर तेजा सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम बिजारणियां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल युवा नशे की प्रवृत्ति में पड़ रहे हैं, जबकि नशा नाश का द्वार है। युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा से जुड़ना चाहिए और समाज के अच्छे कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे आने वाली पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करें। स्थानीय तेजाजी मंदिर परिसर में प्रसादी चढ़ाने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में रात को तेजा गायन की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं और भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु भावपूर्वक झूमते रहे।
0
comment
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 11, 2025 03:45:20
Delhi, Delhi:
पुलिस ने प्रहरी पहल से स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा किया मजबूत आज प्रहरियों के लिए विशेष ब्रीफिंग और संवेदनशीलता कार्यक्रम निजी सुरक्षा गार्डों को फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में सुसज्जित किया लोकेशन लोटस टेंपल कालकाजी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों में प्रहरी योजना के तहत निजी सुरक्षा गार्डों, चौकीदारों और अन्य सुरक्षा कर्मियों के लिए विशेष ब्रीफिंग-कम-संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किए। उद्देश्य था सामुदायिक सुरक्षा को मजबूत करना, पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देना और प्रहरियों को अपराध रोकथाम व आपात स्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करना। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इन कार्यक्रमों में प्रहरियों के महत्व को रेखांकित किया और उन्हें सुरक्षा उपकरण वितरित किए। दक्षिण जिला पुलिस ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (सदर्न रेंज) एस.के. जैन और डीसीपी अंकित चौहान की मौजूदगी में 300 से अधिक प्रहरियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, पुलिस और निजी सुरक्षा बलों के समन्वय को मजबूत करना, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रहरियों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ प्रबंधन और चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला – लोटस टेंपल ऑडिटोरियम में विशेष सत्र 10 अगस्त को दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने लोटस टेंपल ऑडिटोरियम में प्रहरियों के लिए इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त एस.बी.के. सिंह ने कहा कि प्रहरियों की सतर्कता और पुलिस के साथ उनका तालमेल, सुरक्षा का अदृश्य कवच है। सभी प्रहरियों को कैप, रिफ्लेक्टिव जैकेट, डंडा और सीटी वाली सुरक्षा किट दी गई। भीड़ प्रबंधन, तलाशी और संदिग्ध वस्तुओं की पहचान पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बाइट : एस के जैन, ज्वाइंट सीपी
0
comment
Report
VRVIJAY RANA
Aug 11, 2025 03:45:14
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  शरारती तत्वों ने सीईटी परीक्षा का फर्जी परिणाम सोशल मीडिया पर किया जारी  परिणाम देख अभ्यर्थियों में मचा हड़कंप  हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने  ने दी सफाई  और बताया कि किसी ने गलत तरीके से जारी किया फर्जी परिणाम  अभ्यर्थी इस तरह के संदेशों पर न दें ध्यान  शरारती तत्वों ने फर्जी परिणाम में पास हुए अभ्यर्थियों की संख्या और कट ऑफ भी बताई  इससे पहले पिछले साल भी सीईटी को लेकर फर्जी नोटिस,  आंसर की परीक्षा परिणाम एडमिट कार्ड इत्यादि सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर वायरल चीजों पर ध्यान नहीं दें। सिर्फ आयोग के अधिकृत चैनल और वेबसाइट पर जाकर देखें। 
0
comment
Report
SSSAURABH SAURABH
Aug 11, 2025 03:35:05
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- टिहरी जिले में हो रही बारिश से कई सड़के बन्द। Anchor- टिहरी जिले में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है वही कई सड़के भी बंद हो गई है,ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है तो वही नई टिहरी जिला मुख्यालय और बी पुरम रोड भी पैन्यूला के पास भारी मलबा आने से बंद हो गई है वही बारिश से जिले के 5 ग्रामीण रोड भी बंद चल रही है हालांकि प्रशासन द्वारा रोड खोलने के प्रयास किए जा रहे है।
0
comment
Report
MTMadesh Tiwari
Aug 11, 2025 03:34:39
Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/10.08.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG:-1008_ZBJ_GOP_ENCOUNTER_R ANCHOR:- गोपालगंज में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी है उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है जहाँ ईट भट्ठा पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई अपराधी बिकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है विकाश कुशवाहा ज्वेलरी दुकान में लूटकांड में बांछित था मौके से पिस्टल व 2 कारतूस 2 खोखा बरामद किया गया है
0
comment
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 11, 2025 03:33:49
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-11-8-25 Slug-River Anchor- बाँका--रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव स्थित चाँदन नदी में तांती टोला के वीते दिन 10 बजे नहाने के दौरान तीन बच्चों के डूबने से अवतक नहीं मिला है । एसडीआरएफ द्धारा खोजबीन जारी है। Vo- कई घंटे बाद भी नहीं मिलने के बाद अब एसडीआरएफ की टीम खोज में जुट गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी सहित रजौन पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। इस दौरान नदी के समीप लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी है वहीं परिजनों का बुरा हाल होते जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि 10बजे तांती टोला के चार बच्चे कन्हाई, बिजली, डब्लू और दल्लो तांती नदी में स्नान करने के नदी की तेज धार में गहरे पानी में चले गए थे। इस दौरान केवल कन्हाई ही पानी से बाहर निकल पाया और बाकी तीनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। अब जैसे-जैसे समय बीतते जा रहा है परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।अव तक नहीं मिला है तीनों बच्चा एसडीआरएफ की टीम कल से ही खोजबीन मैं लगी है। Report-Birendra banka
0
comment
Report
Advertisement
Back to top