Back
डूंगरपुर में विश्व आदिवासी दिवस का धमाकेदार समारोह, कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण!
ASAkhilesh Sharma
Aug 05, 2025 13:18:59
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - डूंगरपुर में होगा विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, कलेक्टर ने समारोह स्थल का लिया जायजा
एंकर इंट्रो - विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस वर्ष डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा। डूंगरपुर जिला प्रशासन राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों में जुट गया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने डूंगरपुर के सागवाड़ा में समारोह स्थल महिपाल खेल मैदान का जायजा लिया। वही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के भाग लेने की संभावना है।
बॉडी - डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान पहुंचें। जहा कलेक्टर अंकित कुमार ने 9 अगस्त को सागवाड़ा में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय की तैयारियों के संबंध में समारोह स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों से समारोह स्थल पर टेंट, मंच, बैठक व्यवस्था, पानी, लाइट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के आने की संभावना है। इस मौके पर एसडीएम सुबोध कुमार चारण, तहसीलदार गोगराम मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी भरत कलाल, जल संसाधन विभाग अधिकारी मूलाराम सोंलकी, डिप्टी रूप सिंह, सीआई मदन लाल खटीक, पीआरओ छाया चौबीसा, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बाइट - अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्टर डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowAug 06, 2025 12:51:29Noida, Uttar Pradesh:
ये इनपुट स्पेशल बुलेटिन के लिये है ।
नोएडा )* आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरी को लेकर एक्शन में आया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग। )* जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में )* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ़ चलाया अभियान। )* )* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मुख्य रूप से रहे मौजूद। )* जनपद के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्रवाई के दौरान दूषित पाए जाने पर )* 365 किलोग्राम दूषित रसगुल्लों को मौके पर ही कराया नष्ट। )* मौके पर रसगुल्लों के बर्तनों पर भिनभिना रही थीं मक्खियां, लगा हुआ था गंदगी का अंबार। )* मौके से नमूने को संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला। )* जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाएगी विधिक कार्रवाई। )* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी रहेगा जारी। )* खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र )* के अंतर्गत छिजारसी में स्थित मिठाई के गोदाम पर की छापेमारी की कार्रवाई। )* 121 )* सईद इबदुल्लाह ( वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नोएडा )*
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 06, 2025 12:51:19Noida, Uttar Pradesh:
य़े स्पेशल बुलेटिन के लिये इनपुट है ।
* * *रक्षाबंधन पर बीमार ना बना दें आपको मिठाइयां, FSDA एक्शन में, दो दिनों में 23 सैंपल लिए और संदिग्ध खाद्य पदार्थ को किया नष्ट* * *रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा इस अवसर पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए गौतम बुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है। 2 दिन से चलाए जा रही इस अभियान में अब तक खाद्य विभाग की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से मिठाइयों के सैंपल तेल खाद्य सामग्री के 23 सैंपल इकट्ठा किए हैं और संदिग्ध खाद्य पदार्थ को नष्ट* भी किया है। सभी नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर तय होगा कहां मिलावट टी ऑर्किन दुकानों पर कार्रवाई होगी अगर कोई सैंपल मांगों पर खड़ा नहीं उतरा तो संबंधित प्रतिष्ठान के मिला एफ सख्त कानून कारवाई की जाएगी।
FSDA विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने आज दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर का 01 नमूना लिया गया तथा दादरी स्थित रिजवान किराना स्टोर से धनिया पाउडर का 01 नमूना लेकर शेष लगभग 50 kg धनिया पाउडर प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने के कारण सीज कर दिया गया। इसी टीम द्वारा दादरी स्थित शाह जी डेयरी से लड्डू का 01 नमूना जांच हेतु लिया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 150 किलो राइस ब्रान ऑयल में मिलावट की आशंका है, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया।
दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 150 किलो राइस ब्रान ऑयल में मिलावट की आशंका है, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा एवं मालती की टीम द्वारा न्यू बीकानेर स्वीट्स ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा से खोया का 01 नमूना तथा जेवर स्थित ओम नमः शिवाय डेयरी से 01 पनीर व 01 का खोया का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओ पी सिंह एवं विजय बहादुर पटेल की तीसरी टीम द्वारा सेक्टर 81 सलारपुर नोएडा स्थित बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से गुलाब जामुन का 01 नमूना व सलारपुर खादर नोएडा स्थित श्री बीकानेर स्वीट्स से मीठी मठरी का 01 नमूना, सेक्टर 83 नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना लिया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 150 किलो राइस ब्रान ऑयल में मिलावट की आशंका है, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया। इस अभियान के तहत नोएडा की कई नामी मिठाई दुकानों से भी सैंपल लिए गए। सेक्टर 52 में बीकानेर स्वीट्स से घेवर का सैंपल, सेक्टर 31 की ओम स्वीट्स और अग्रवाल स्वीट्स से घेवर, सेक्टर 44 स्थित बीकानेर मलाई वाला से घेवर और बर्फी के नमूने लिए गए।
सेक्टर 43 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट से भी खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए। यहां से कॉटन सीड ऑयल और उपयोग किए जा चुके कुकिंग ऑयल (यूज्ड कुकिंग ऑयल) का नमूना लिया गया। सेक्टर 43 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट से भी खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए। यहां से कॉटन सीड ऑयल और उपयोग किए जा चुके कुकिंग ऑयल (यूज्ड कुकिंग ऑयल) का नमूना लिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि कहां मिलावट थी और किन दुकानों पर कार्रवाई होगी। अगर कोई सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरा, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowAug 06, 2025 12:50:49Puri, Odisha:
SP reaction on temple security
() ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ପାଇଁ ବିପଦ ବଢ଼ାଇଛି ନୂଆନୂଆ ଟେକ୍ନୋଲୋଜିର କ୍ୟାମେରା ମୋବାଇଲ। ସୁରକ୍ଷା ବ୍ୟବସ୍ଥା କଡାକଡି କରାଯାଇଥିଲେ ମଧ୍ୟ ଅନେକ ପ୍ରକାରର ଅତ୍ୟାଧୁନିକ ଡିଭାଇସ ମୁଣ୍ଡବ୍ୟଥାର କାରଣ ସାଜିଛି। ଗତ କିଛିଦିନ ଭିତରେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରୁ ତିନୋଟି ହିଡେନ କ୍ୟାମେରା ଯୁକ୍ତ ଚଷମା ଜବତ କରାଯାଇଛି। ରେବେନ୍ ହିଡେନ କ୍ୟାମେରା ଚଷମାକୁ ଦେଖିଲେ କିଛି ଜାଣିହେଉନାହିଁ। କିନ୍ତୁ ଏବେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସୁରକ୍ଷା ଦାୟିତ୍ବରେ ଥିବା ପୁଲିସ ଏବେ ସହଜରେ ଏହିଭଳି ଡେଭିସକୁ ଧରିପାରୁଛନ୍ତି। ତିନୋଟି କେଶ୍ ରେ ତିନୋଟି ଚଷମା ଓ ମୋବାଇଲ ଜବତ ହୋଇଛି। କିଛି ବର୍ଷ ହେବ ଡ୍ରୋନ୍ କ୍ୟାମେରା ମଧ୍ୟ ଚିନ୍ତା ବଢାଇଥିଲା। ଗତ ରଥଯାତ୍ରା ପରଠାରୁ ଆଣ୍ଟିଡ୍ରୋନ ସିଷ୍ଟମ ଯୋଗୁଁ କମିଛି। ଯେହେତୁ ଲୋକମାନେ ଆଇନ୍ ଜାଣି ବି ଏଭଳି ବେଆଇନ କାର୍ଯ୍ୟ କରୁଛନ୍ତି। ବାରଣ ସତ୍ତ୍ଵେ କ୍ୟାମେରା ଲୁଚାଇ କି ନେଉଛନ୍ତି। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ଏନେଇ ଏକ କଡ଼ା ଆଇନ୍ ଲାଗୁ କରିବାକୁ ସରକାରଙ୍କୁ ପ୍ରସ୍ତାବ ଦେଇଛନ୍ତି। ଏହା ଅତି ପ୍ରଶଂସନୀୟ ପଦକ୍ଷେପ। ଏଥିପାଇଁ କ୍ରୀମିନାଲ ଅଫେନ୍ସର ଆବଶ୍ୟକତା ରହିଛି ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଏସପି।
ବାଇଟ୍- ପିନାକ ମିଶ୍ର,ଏସପି ପୁରୀ
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 06, 2025 12:50:27Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। नगर परिषद की टीम के द्वारा बुधवार को कोटा रोड पर स्वामी विवेकानंद चौराहे पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत को अतिक्रमण बताकर सीज कर दिया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि आज ही उस बिल्डिंग में एक बैंक शाखा का उद्घाटन हुआ है। कारवाई के दौरान मौके पर हंगामा हो गया और आनन फानन में हुई कारवाई को लेकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी भी सकते में आ गए। भवन मालिक दिनेश खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक हंगामा किया। कारवाई के दौरान भवन मालिक ने कोर्ट के आदेश की कॉपी भी दिखाई मगर टीम ने एक नहीं सुनी। वहीं भवन मालिक ने नगर परिषद के जेइन मानसिंह मीणा व भुवनेश मीणा पर 10 लाख रुपए मांगने का भी आरोप लगाया। कारवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब बिल्डिंग बन रही थी तब नगर परिषद के अधिकारियों ने निर्माण कार्य क्यों नहीं रुकवाया...? क्या भवन मालिक के द्वारा लगाए आरोपों में सत्यता है....? क्या बारां शहर में और कोई अवैध निर्माण नहीं है या हैं तो क्या उन पर भी इस तरह की कारवाई होगी...? या फिर किसी द्वेषता वश ही कारवाई की गई है, मगर नगर परिषद की इस कारवाई पर सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता भुवनेश मीणा ने कहा है कि जब निर्माण किया जा रहा था तब भी मैने मौके पर आकर मना किया था और इन्हें कई नोटिस भी दिए गए हे। फिलहाल नगर परिषद के द्वारा बैंक के कमचारियों को बाहर निकालकर बैंक को ताले लगाकर सीज कर दिया है।
बाइट _1 भुवनेश मीणा एक्सन नगर परिषद बारां।
बाइट _2 यतीश शर्मा।
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 06, 2025 12:50:09Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के साथ एक सपा प्रतिनिधिमंडल आज शाहजहांपुर पहुंचा। यहां पहुंच कर उन्होंने पूर्व विधायक और सपा नेता रोशन लाल वर्मा के घर बुलडोजर चलाये जाने और उनके घर के बाहर पुलिस कबाड़ रखे जाने के मामले में जांच की। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि अभी तक तो गुंडे लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे थे लेकिन अब पुलिस भी जमीनों पर कब्जा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता बदली सत्ता बदनलने के लिए जनता इंतज़ार कर रही है। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के साथ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल यहां की निगोही नगर पंचायत पहुंचा। जहां पहुंचकर उन्होंने थाने के ठीक सामने बने सपा नेता और पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के घर बुलडोजर चलाई जाने और पुलिस के कबाड़ घर के सामने रखे जाने के मामले में मौका मुआयेना किया। इस दौरान उन्होंने गैरकानूनी ढंग से कबाड़ रखे जाने के मामले में पुलिस को खरी खोटी सुनाई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह जंगल राज है। अब आम लोगों सुरक्षित नहीं है। क्योंकि पहले गुंडे जमीनों पर कब्जा करते थे। अब पुलिस कब्जा करने लगी है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी को बीजेपी खत्म करना चाहती है। लेकिन समाजवादी पार्टी ने विकास की लाइन इतनी लंबी खिंच दी है कि, बीजेपी वहां तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे। वक्त आएगा तो जनता अपने वोट से बीजेपी को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को सदन में उठाया जाएगा। इसके अलावा वह प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव राजस्व और पीडब्ल्यूडी के आला अफसर से लखनऊ में मीटिंग करेंगे और उन्हें इस पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे। साथ ही मांग करेंगे कि पुलिस का अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए।
बाईट-लाल बिहारी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 06, 2025 12:49:53Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग -
– गीदम पुलिस की साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई!
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 61 लाख की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ – केरल से तीन आरोपी गिरफ्तार।
गीदम पुलिस ने ‘द गुड गाईस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी’ नामक फर्जी वर्क फ्रॉम होम स्कीम के जरिये ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को केरल से गिरफ्तार किया है। पीड़ित से टेलीग्राम और वॉट्सऐप के माध्यम से अलग-अलग खातों में पैसे मंगवाकर की गई थी 61 लाख रुपये की ठगी।
अब तक कुल 13 आरोपी गिरफ्तार – पहले महाराष्ट्र और राजस्थान से पकड़े गए थे 10 आरोपी
केरल से गिरफ्तार आरोपी:
1. लागिथ गणेश (30)
2. जितिन (30)
3. मुनीर यूपी (28)
आरोपियों से मोबाइल, बैंक पासबुक और ₹1,600 नगद बरामद
गीदम थाना में अपराध क्रमांक 27/2025, धारा 318 BNS, 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 06, 2025 12:49:45Greater Noida, Uttar Pradesh:
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन तलाश' के तहत एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सूरजपुर पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी साइबर अपराधियों को बैंक खाते, डेबिट कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे।
पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। 6 अगस्त 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को घंटा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड़, नवीन और आदित्य शर्मा हैं। ये सभी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। ये फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग ऐप्स और 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए लोगों से ठगी करते थे।
जांच में पता चला है कि ये आरोपी कमीशन के लालच में बैंक खाता धारकों को फंसाते थे। वे उन्हें कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल कर लेते थे। इसके बाद, रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए इन खातों से जुड़े सिम कार्ड का कंट्रोल साइबर अपराधियों को दे देते थे।
इसके लिए उन्हें प्रति खाता ₹15,000 मिलते थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी से प्राप्त पैसों को ट्रांसफर करने के लिए करते थे। बाद में इन पैसों को कई अन्य खातों या क्रिप्टोकरेंसी (USDT) के माध्यम से ठिकाने लगा दिया जाता था।
बाईट --शक्ति अवस्थी ( डीसीपी सेंट्रल नोएडा)
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन मध्य प्रदेश के भोपाल और विदिशा से हैं। दो आरोपी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। इनमें बी.कॉम. और बी.बी.ए. जैसे डिग्री धारक भी शामिल हैं।
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ सूरजपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार दिया है।
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 06, 2025 12:49:36Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- पहाड़ी इलाकों में हो रही वर्षा के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है, हथिनीकुंड बैराज पर आज सुबह 73000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। जबकि 1 लाख क्यूसेक पानी आने पर उसे मिनी फ्लड माना जाता है। और सायरन बजाकर बैराज के सभी 18 गेट खोले जाते हैं। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे 73000 क्यूसेक पानी हथिनी कुंड बैराज पर दर्ज किया गया। जिसमें से लगभग 54000 क्यूसेक पानी दिल्ली यमुना में डिस्चार्ज हो रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि 1 लाख क्यूसेक पानी होने पर उसे लो फ्लड माना जाता है, जिसके बाद बैराज पर सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाता है। इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है। और बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए जाते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है ।
बाइट -- विजय गर्ग कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग
वीओ -8 कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस समय दादूपुर हेड पर 10,000 क्यूसेक पानी की डिमांड है। और इतना ही पानी उसमें छोड़ा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की की वर्षा के दिनों में ना तो स्वयं यमुना में जाएं या ना अपने पशुओं को लेकर जाएं। क्योंकि पानी कभी भी ज्यादा आ सकता है। इससे दिक्कत परेशानी बढ़ सकती है।
बाइट -- विजय गर्ग कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 06, 2025 12:49:12Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... ट्रैन हादसा
..... शामली जनपद के दिल्ली सहारनपुर रेलवे रूट पर हरिद्वार एक्सप्रेस गाड़ी आने से पहले एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। जहां पर शामली स्टेशन से हरिद्वार एक्सप्रेस दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी की फाटक बंद करते दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी ।और फाटक का एक हिस्सा टूटकर 25000 के विद्युत लाइन पर जा गिरा।जिससे रेलवे यातायात रूट बाधित हो गया ।हालांकि तार टूट कर नीचे नहीं गिरा जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आरपीएफ पुलिस अब आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के धिमानपुरा फाटक का है। जहां पर दोपहर के समय दिल्ली से चलकर हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी।जैसे ही वह शामली रेलवे स्टेशन से चलने के लिए हरिद्वार की ओर बढ़ी तो फाटक बंद करने के दौरान एक तेज रफ्तार इंडियन गैस की पिकअप गाड़ी फाटक के लोहे के पिलर में टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही लोहे का पिलर ऊपर चल रही 25000 की हाई वोल्टेज लाइन से जा टकराया। पिलर टकराते 25000 की हाई वोल्टेज लाइन बाधित हो गई। और फिर दिल्ली सहारनपुर रेलवे रूट पर ट्रेन यातायात विवादित हो गई करीब आधे घंटे रेलवे रूट बाधित्र जहां तत्काल आरपीएफ और रेलवे यातायात विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक और गाड़ी को विरासत में लेकर आगे की राजधानी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी घटना के मामले में मौजूद रेलवे विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि की दिल्ली से सहारनपुर की तरफ हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी की फाटक बंद करने के दौरान इंडियन गैस एजेंसी का एक छोटा हाथी पिकप आया और टक्कर मार दी उसने फाटक का लोहे का पिलर तोड़ दिया जो ऊपर चल रही 25000 की लाइन पर जा टकरा जिससे रेलवे यातायात बाधित हुई थी और इमरजेंसी में यातायात शुरुआत करने के लिए टीम में लगी हुई थी।
बाइट ... अजय सरपंच मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारी
हालांकि इस मामले में जब हमारी टीम द्वारा आफ अधिकारियों व रेलवे स्टेशन मास्टर से कमरे पर बात करने की कोशिश की तो उन लोगों ने कुछ भी कहने साफ मना कर दिया।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 06, 2025 12:49:05Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में एंटी करप्शन टीम ने मंडी सचिव और सहायक सचिव को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-06-08-2025
एंकर- बलिया के नवीन मंडी स्थल के सचिव धर्मेंद्र सिंह और सहायक सचिव ओम प्रकाश को 21 हज़ार रुपये रिश्वत लेते आजमगढ़ की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता राजू कुमार सिंह ने बताया कि मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने के लिए सहायक सचिव ने बताया कि 26 हज़ार देना होगा। जबकि इस लाइसेंस के लिए कोई भी राशि नहीं लगती। कागजात पूरे होने के बावजूद भी लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी। ज्यादा हमने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और आज जैसे ही ओमप्रकाश ने 21 हज़ार रिश्वत के तौर पर दिया तुरंत ही वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बाईट-राजू कुमार सिंह,शिकायतकर्त्ता
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 06, 2025 12:48:58Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत के मामले में परिजनों का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने आज सीएमओ कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि पंचशील अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के मामले में अब तक न तो अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही किसी स्टाफ पर।
VO: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पंचशील अस्पताल में 15 जुलाई को ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया था।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान गई। उस समय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आज गुस्साए परिजन सीएमओ कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
Byte – परिजन
VO: परिजनों का कहना है कि जांच के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और दोषियों को बचाया जा रहा है। वहीं सीएमओ कार्यालय ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Vo: वहीं मामले को लेकर सीएमओ अश्वनी कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पहले भी प्राप्त हुई थी जिसे संज्ञान लेते हुए मैने त्रिस्तरीय टीम का गठन करके जांच कराई गई थी। जांच की रिपोर्ट भी आ गई है और उस महिला का वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है। डीएम कार्यालय को दी जा चुकी है। आगे की कार्रवाई जारी है लेकिन घटना को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से सीएमओ ने इंकार किया।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 06, 2025 12:48:51Barabanki, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बाराबंकी
पीआरडी जवान की गुंडागर्दी,ड्राइवर को थप्पड़ों से पीटा,किया गाली गलौज
सीएनजी पेट्रोल पंप ड्राइवर को सरेआम गाड़ी से उतार कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
पीआरडी जवान विवेक कुमार श्रीवास्तव का बताया जा रहा वीडियो, ड्राइवर को थाने में बैठा देने की दी धमकी,
कोतवाली थाना क्षेत्र के शुक्लाई टोरेंट गैस सीएनजी पेट्रोल पंप का मामला
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 06, 2025 12:48:14Ratlam, Madhya Pradesh:
chandarshekhar solanki/Ratlam
रतलाम में त्योहारों के चलते खाद्य विभाग की कार्रवाई तेज़ हो गई है। लगातार मावा मंडी, मिठाई की दुकानों और गोदामों पर तहसीलदार, खाद्य विभाग और नापतोल की संयुक्त टीमें दबिश देकर जांच कर रही हैं।
इस सख़्ती से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। नकली मावा और खराब मिठाई बेचने वालों की परेशानी बढ़ गई है। मावा मंडी में जैसे ही टीम सेम्पलिंग करने पहुंची, कुछ दुकानों से मावा ही गायब हो गया। जबकि आमतौर पर यहाँ दुकानों पर मावा देर शाम तक बिकता है।
इसी के साथ शहर की कई नामी मिठाई दुकानों और उनके गोदामों पर भी जांच की गई। जहां से मिठाइयों के सैम्पल लिए गए। कुछ जगहों पर सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई है।
खाद्य विभाग का कहना है कि त्योहारों पर किसी भी तरह की मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके, इसके लिए नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।
फिलहाल मिलावटखोरों में खलबली है और शहर के मिठाई बाजार पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।
WT_KHADY_VIBHAG_MAVA_MITHAYI_R. MP4
रतलाम
chandrashekharसोलंकी
9039441511
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 06, 2025 12:47:38Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर रक्षाबंधन और आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है वहीं अमानक खाद्य वस्तुओं को जप्त और नष्ट करने की भी कार्यवाही की जा रही है वही सैंपल फेल होने पर इन लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी
इंदौर में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बीते तीन दिनों में 100 से अधिक खाद्य पदार्थों के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती है वहीं त्योहारों के समय यह प्रक्रिया बढ़ा दी जाती है वर्तमान में त्योहारों के समय में मांग अधिक होने से खाद्य पदार्थों में मिलावट बढ़ जाती है ऐसे में विभाग द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर तेज कार्यवाही की जाती है इंदौर में अब तक कार्यवाही के दौरान 800 किलो से अधिक मावा जप्त किया गया है वहीं अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं जानकारी के अनुसार तिवारी सीजन में मावे की आपूर्ति करने के लिए मिलावटखोरों द्वारा मावे में कहीं तरह की मिलावट की जाती है जिसे पकड़ने के लिए विभाग द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं ज़ी न्यूज़ ने खाद्य विभाग की कार्यवाही के दौरान मिलावट के तरीके और मिलावटी चीजों की जानकारी पर रखना की बातें अधिकारों से जाने तो उन्होंने आम लोगों द्वारा किस तरह से मिठाई में मिलावट को पहचाना जा सकता है इस बारे में भी जानकारी दी
वॉकथ्रू तुषार कंछल जी मीडिया इंदौर
बाइट मनीष स्वामी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी
बाइट मनोज रघुवंशी खाद्य अधिकारी
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 06, 2025 12:46:22Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 6 अगस्त के ओएफसी पर मार्केट 121 स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— भाई—बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को देश—प्रदेश में मनाया जाएगा,,,,,रक्षा बंधन के पर्व को लेकर राजधानी जयपुर के बाजार विभिन्न प्रकार की राखियों से सज गए,,,,महिला और बच्चों के लिए इस बार स्पेशल राखी बाजार में देखी जा रही,,,,,भाईयों की पसंद की राखी बहनें खरीदने के लिए बाजार पहुंच रही,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मौके से राखी खरीददारों से खास बात की,,,,,
121
0
Report