Back
दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग: चार की मौत, मालिक पर लापरवाही का आरोप!
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 18, 2025 15:35:08
New Delhi, Delhi
दिल्ली के राजा गार्डन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग चार की मौत एक घायल
परिजनों का आरोप शोरूम मालिक की लापरवाही से गई जान
शोरूम के जीने में रखा था सामान
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
राजेश शर्मा
वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके के राजा गार्डन स्थित एक नामी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने की घटना ने चार जिंदगी ले ली, दरअसल आग सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब शोरूम की पहली मंजिल पर लगी और देखते-देखते आग दूसरी मंजिल तक फैल गई इस बीच फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई जिसके बाद लगभग आधा दर्जन फायर की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया इस बीच उस वक्त लगभग पांच कर्मचारी जो घटना के वक्त तीसरी मंजिल पर बने केबिन में लंच कर रहे थे उन्होंने छत पर भाग कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वहां भी सामान पड़ा हुआ था और ताला बंद था जिसकी वजह से वह भाग नहीं पाए और आग औरधुएं की वजह से दम घुटकर उनकी मौत हो गई हालांकि इनमें अभीएक घायल संदीप अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन लड़की और एक लड़का है रघुवीर नगर इलाके की रहने वाली अमनदीप कौर के परिवार वालों ने इस घटना के लिए शोरूम मलिक को जिम्मेदार कराया है क्योंकि उनका कहना है कि अमनदीप पहले भी यह कहती थी की कोई घटना हो जाए तो छत पर जाने की जगह नहीं है और आज हादसा हो ही गया वही घायल संदीप ने अपनी आप बीती मृतक अमनदीप कौर के परिजन सुनील सिंगला को अपनी आपबीती बताई कि किस तरह शोरूम की लापरवाही इतनी बड़ी थी कि जीने में सामान और जगह जगह सामान फैला होने के कारण चार की जान चली गई। उसमें से एक लड़की की संदीप ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन जीने में सामान पड़ा होने के कारण वह सीढ़ी से गिर गए।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही एक घायल की जुबानी उसके परिजन में बताई तो वह चौंकाने वाला था के ऊपर समान पड़े होने की वजह से घायल संदीप ने एक लड़की को भी बढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाया और इस बीच रखकर गिरने से वह सीढ़ी से नीचे आ गया जिससे उसकी जान बच गई फिलहाल संदीप को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है वहीं वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोगों की मौत हुई जिसमे दो लड़की है।मृतक में अमनदीप कौर आयुषी पायल रवि और घायल में संदीप है।आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरु गोविंद अस्पताल से पीटीसी राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
बाइट मृतक अमनदीप कौर की मां बाइट मृतक अमनदीप कौर के जानकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DNDinesh Nagar
FollowAug 18, 2025 17:01:41Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
अमेरिका के टैरिफ वार के विरोध में आष्टा में निकली बाइक रैली
स्वदेशी जागरण मंच और व्यापारी महासंघ आष्टा के तत्वावधान में सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।
सुभाष चौक से शुरू हुई यह रैली “स्वदेशी अपनाओ – विदेशी भगाओ” और “भारत का धन भारत में रहे” जैसे गगनभेदी नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री।
रैली कॉलोनी चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां लोगों ने सामूहिक रूप से स्वदेशी आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 18, 2025 17:01:28Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम - जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गाय का गोबर दीवार पर चिपकने की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद।
दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों,धारदार हथियार और पत्थरों से एक-दूसरे पर किया हमला।
विवाद में सात लोग हुए घायल।
घटना रविवार की बताई जा रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज हो रहा जमकर वायरल। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मामला।
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 18, 2025 17:01:12Satna, Madhya Pradesh:
सतना। नागौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरी के शहीद मनमोहन सिंह के सम्मान में सोमवार को बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्तों ने पदयात्रा निकाली। पदयात्रा शहीद स्मारक स्थल से आरंभ होकर तिलगवा मोड़, रेउँसा, मढ़ी मोड़, माड़ाटोला होते हुए सड़क मार्ग से गुजरते हुए नागौद एसडीएम कार्यालय पहुंची। इस दौरान लोगों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाते हुए न्याय की मांग उठाई। यात्रा में शहीद की पत्नी श्यामा सिंह भी तिरंगा झंडा लेकर चलीं।
गौरतलब है कि बीते 4 अगस्त को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शहीद मनमोहन सिंह की प्रतिमा में तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में चंद्रशेखर आजाद पूर्व सैनिक संगठन एवं बड़ी संख्या में आमजन ने पदयात्रा कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowAug 18, 2025 17:00:48Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर - खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं, किसान लगातार जाम जैसे हालात निर्मित कर रहे हैं और उनका विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है इसको लेकर अब मैहर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मैहर खाद की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं
पूरा मामला मैहर जिले के अमरपाटन का है जहां पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन करते आ रहे हैं , और नेशनल हाईवे नंबर 30 पर जाम की स्थिति निर्मित करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं , किसान सुबह से खाद को लेकर वितरण केंद्रों में लाइन में लग रहे हैं लेकिन शाम तक उन्हें खाद नसीब नहीं हो पा रही है , जिसको लेकर अब किसानों की परेशानी दूर करने के लिए मैहर कलेक्टर रानी बाटढ और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल समेत पूरा प्रशासन अब खाद की किल्लत व उन्हें दिए जाने वाले टोकन की परेशानी से निजात दिलाने के लिए देर रात अमरपाटन के कृषि उपज मंडी पहुंचे थे । जहां पर किसानों को टोकन वितरण करने की व्यवस्था का उन्हें के द्वारा निरीक्षण किया गया है, साथ ही किसानों को समय पर खाद मिल जाए और उनके फैसले बर्बाद ना हो उसको लेकर खाद वितरण की व्यवस्था कर रहे हैं। किसानों को कल से कृषि उपज मंडी में टोकन वितरण किया जाएगा और खाद वितरण केंद्र ग्राम पर्सवाहि नर्सरी खाद गोदाम से उन्हें खाद दी जाएगी , जिसके चलते अब किस को ज्यादा देर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और समय पर उन्हें टोकन के साथ-साथ खाद भी उपलब्ध हो सकेगी आपको बता दे कि मैहर में दो बार NH 30 में जाम देंखने को मिला आज सुबह जाम की खबर दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और किसानो की आवाज सुनी है
बाईट - रानी बाटढ कलेक्टर मैहर
बाईट - सुधीर कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सतना
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowAug 18, 2025 17:00:30Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एंबुलेंस से हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान 1.609 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
CBN को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गुजरात ले जाने के लिए एक एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, CBN की टीम ने नीमच-रतलाम बायपास रोड पर पदमावती फ्यूल्स के पास एंबुलेंस को रोका।
एंबुलेंस में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने शुरू में दावा किया कि वे एक मरीज को अहमदाबाद ले जा रहे हैं और इसके समर्थन में दस्तावेज भी दिखाए। हालांकि, अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि मरीज की हालत एंबुलेंस से ले जाने के लिए ठीक नहीं थी और उसके साथ कोई भी परिवार का सदस्य नहीं था।
अधिकारियों ने वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक पूछताछ तकनीकों का उपयोग किया, जिसके बाद तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। तलाशी के दौरान, एंबुलेंस से 1.609 किलोग्राम मेफेड्रो बरामद हुआ।
CBN ने NDPS अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत एंबुलेंस और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
चौंकाने वाला तरीका
तस्करों ने अधिकारियों को धोखा देने के लिए एक क्षय रोग (टीबी) के मरीज को नकली मरीज के रूप में इस्तेमाल किया। यह दर्शाता है कि वे किस हद तक जा सकते हैं।
मेफेड्रोन के बारे में
मेफेड्रोन एक खतरनाक सिंथेटिक उत्तेजक पदार्थ है, जिसका दुरुपयोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है, जिसमें लत, पागलपन और हृदय संबंधी रोग शामिल हैं।
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 18, 2025 17:00:17Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले के ओरछा में संचालित होटल ओरछा क्लब एंड रिजॉर्ट पर ओरछा पुलिस ने की कार्यवाही, होटल मालिक बाबूलाल जैन सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 7/14 के तहत दर्ज किया मामला, दरअसल इस होटल में एक भारतीय पुरुष और दो विदेशी महिलाएं ठहरी हुई थी, इनमें से एक विदेशी महिला होटल से अचानक बिना सूचना दिए चली गई, जब पुलिस ने रजिस्टर और सी-फॉर्म की जांच की तो दोनों ही नहीं मिले, जांच में होटल के मालिक बाबूलाल जैन, एमडी वरुण जैन और रिसेप्शनिस्ट सूरज चड़ार की गंभीर लापरवाही पाई गई, जिसको लेकर पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया और मौके से पुलिस ने होटल का एक दो टीबी क्षमता की हार्ड डिस्क और लाल रंग का होटल का रजिस्टर भी जब्त किया है।
वाईट-1- रामबाबू शर्मा (थाना प्रभारी ओरछा)
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 17:00:06Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर डबरा देहात थाना पुलिस ने महिला जेल प्रहरी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए ऐंठने वाले ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। 3 साल पहले महिला जेल प्रहरी से दोस्ती कर अपने कमरे पर मिलने बुलाया था। जब वहां मिलने पहुंची तो उसके साथ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे जिसके आधार पर वहां ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी पर पूर्व में शिवपुरी और दतिया में संघीन 7 आपराधिक मामले भी दर्ज है। वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
वीओ- दअरसल डबरा देहात थाना पहुंचकर महिला जेल प्रहरी ने शिकायत कर पुलिस को बताया था कि परिवर्तित नाम निहारिका निवासी दतिया है और वहां वर्तमान में डबरा जेल में महिला जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। करीब 3 साल पहले उसकी ड्यूटी दतिया जेल में थी। इस दौरान उसकी दोस्ती शिवम चौबे निवासी ग्वालियर से हुई थी। मार्च 2024 को एक दिन शिबम चौबे ने उसे अपने किराये के कमरे पर मिलने बुलाया और वहीं पर शिवम चौबे ने उसे बहला फुसला कर उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। उसके बाद से शिबम चौबे ने उसे ब्लैकमेल कर पैसा मांगने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिस वजह से पीडिता ने डर के कारण उसके कहने पर अलग-अलग मोबाइल नंबर पर फोनपे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया है और उसको कुछ नकद पैसा भी दिया जो कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये शिबम चौबे को दे चुकी थी। वही पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात में अप0क्र0-218/25 धारा 308,351(2) बीएनएस का कायम कर जांच में लेकर आरोपी की तलाश की। जिसे पुलिस ने आज धर दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व से जिला दतिया व शिवपुरी में लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में 07 अपराधिक मामले दर्ज है होना पाये गये हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- सौरभ कुमार- SDOP
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 18, 2025 16:46:31Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - जिले के साबला में हुई मूसलाधार बारिश, जल भराव होने से कई वाहन फंसे
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है जिससे कई दिनों से चल रही उमस मामूली राहत मिली है पर दूसरी ओर जिले के साबला कस्बे में आज शाम करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जल निकासी की पोल खोल कर रख दी। सड़क पर जल भराव होने से वाहनों के टायर पानी में डूब गए । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के साबला में आज देर शाम जमकर बारिश हुई। करीब आधा घंटा हुई मूसलाधार बारिश के चलते साबला में उदयपुर- बांसवाड़ा स्टेट हाइवे को तरणताल बना दिया। साबला कस्बे के बांसवाड़ा मार्ग पर नहरों में पानी की उचित निकासी नहीं होने अवैध अतिक्रमण के चलते सड़क पर पानी भर गया। पानी भर जाने से वाहन पानी मे फंस गए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर पानी उतरने के बाद आवागमन शुरू हो सका।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 18, 2025 16:46:11Mahendragarh, Haryana:
“कोरियावास पंचायत की गूंज: नामकरण नहीं, मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं हैं असली मुद्दा”
कोरियावास में बने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज को लेकर पिछले तीन महीनों से लगातार विवाद और आंदोलन जारी है। 76 एकड़ भूमि पर लगभग 725 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला दिसंबर 2018 में रखी गई थी और 2019 में निर्माण कार्य शुरू हुआ। सरकार ने 16 मार्च 2023 को इस कॉलेज का नाम महर्षि च्यवन के नाम पर करने का निर्णय लिया और फरवरी 2024 में इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर यह कॉलेज बना है वह गांव ने निःशुल्क दी थी, इसलिए नामकरण उनकी राय से होना चाहिए। ग्रामीण चाहते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम 1857 की क्रांति के नायक और स्वतंत्रता सेनानी शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए। इस मुद्दे पर गांव में कई बार धरना-प्रदर्शन हो चुके हैं और आंदोलन अब तक जारी है।
इसी बीच सोमवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें नया रुख सामने आया। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि असली मुद्दा नामकरण नहीं बल्कि सुविधाओं की कमी है। इतने बड़े मेडिकल कॉलेज के बावजूद यहां मरीजों को मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। कॉलेज में रोजाना 600-700 ओपीडी होनी चाहिए, जबकि फिलहाल मात्र 30 ओपीडी ही चल रही है। डॉक्टरों और उपकरणों की भारी कमी है। हाल ही में सड़क हादसों में घायल दो मरीजों को जयपुर और नारनौल रेफर करना पड़ा, जिसे ग्रामीणों ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
सेवानिवृत्त व्याख्याता कैलाश चंद यादव ने कहा कि अगर नामकरण करना ही है तो गांव के शहीद नित्यानंद यादव के नाम पर कर दिया जाए, विवाद खत्म हो जाएगा। पूर्व सरपंच राजा राम और कुलदीप यादव ने भी यही कहा कि मेडिकल कॉलेज पर ताला लगाने की बात करना गलत है। गांव के 30 से ज्यादा बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर हैं, और जरूरत पड़ने पर पूरा गांव मिलकर कॉलेज को चलाने को तैयार है।
ग्रामीण तेजवीर यादव ने कहा कि नाम को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं, हमें सिर्फ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को आरक्षण चाहिए। वहीं महावीर सिंह ने कहा कि मुद्दा नाम का नहीं है, बल्कि कॉलेज को चलाने और सुविधाएं दुरुस्त करने का है।
पंचायत का निष्कर्ष यही रहा कि राजनीति और नामकरण के विवाद से हटकर सरकार को मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि यह कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सके।
बाइट ग्रामीण कोरियावास
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 18, 2025 16:45:46Jalore, Rajasthan:
जालोर: बागरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
नाड़ी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की हुई मौत, तीनों बच्चों की गांव की नाड़ी में डूबने से हुई मौत, सूचना पर बागरा पुलिस पहुंची मौके पर,तीनों बच्चों के शव को नाड़ी निकाल कर लिया कब्जे में, पुलिस ने सियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए तीनों मृतक बच्चों के शव, तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, बागरा थाना क्षेत्र के बिबलसर गांव की है घटना।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 18, 2025 16:45:35Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1808ZUP_AMR_MARPIT_R
एंकर अमरोहा जनपद में मामूली कहासुनी बनी खूनी संघर्ष – दबंगों ने दुकान में घुसकर की ताबड़तोड़ मारपीट, लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अमरोहा जनपद के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के कनेटा रोड पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद आधा दर्जन से ज्यादा दबंग दुकान में घुस गए और दुकान स्वामी पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान दुकान में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ और हिम्मत से हमलावरों को खदेड़ दिया गया। इसी बीच किसी ने पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग खुलेआम गुंडई करते हुए दुकान में घुसते हैं और पीड़ित व्यापारी को बेरहमी से पीटते हैं। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 18, 2025 16:31:19Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां 170 केजी चरस गांजा का भष्मीकरण किया गया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के देख रेख भारी मात्रा में मादक पदार्थ का भष्मीकरण किया गया है 170 केजी मादक पदार्थो का भष्मीकरण रामगढ़वा के शिव शक्ति राइस मिल में किया गया ताकि मादक पदार्थो के धुआं से पर्यावरण प्रदूषित न हो सके भारी मात्रा में जब मादक पदार्थ भष्मीकरण किया गया तो एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन मादक राइस मिल में मौजूद रहे एसपी के समक्ष मादक पदार्थो को भष्मीकरण किया गया
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 18, 2025 16:30:50Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
ZEE MPCG की खबर का एक फिर हुआ बड़ा असर,,,
डभराखूर्द बम्हनीडीह के सरकारी स्कूल में मासूम बच्चों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार करवाने की तस्वीरें जब सामने आईं, तो ZEE MPCG ने इस गंभीर मुद्दे को सबसे पहले प्रमुखता से उठाया था।
खबर का बड़ा असर हुआ है – कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे पर गाज गिरा दी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और साफ चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
अब सवाल उठता है – क्या बच्चों के भविष्य से खेलने वालों पर सिर्फ नोटिस ही काफी है?
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 16:30:17Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - ग्वालियर से मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीर..
बदमाशों ने युवक से छिलवाए पैर.. पापा बुलवाया.. मारपीट कर युवक को अधमरी हालत में छोड़कर भागे बदमाश..
बदमाशों पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज...
शराब के पैसे ना देने पर हुआ था विवाद..
अंशु गुर्जर नामक युवक के साथ हुई मारपीट
देव परमार, विक्रम तोमर, वीर तोमर ने की मारपीट
पीड़ित युवक का पिस्टल की नोक पर घर से उठाने का भी आरोप
मारपीट करने वाले सभी बदमाश हैं हिस्ट्री शीट
ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र का मामला..
पुलिस ने पांच बदमाशों पर किया मामला दर्ज.
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 16:30:10Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में एक नाबालिक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां उसके दोस्त ने उसे घूमने के बहाने होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसी दौरान उसके कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए और धमकी दी यदि किसी को कुछ बताया तो है उन्हें वायरल कर देगा। जिसके बाद आरोपी के दोस्त ने नाबालिग को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुचीं और शिकायत की वहीं पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि उसका साथ देने वाले उसके दोस्त के खिलाफ उसका संयोग करने की शिकायत पर उसकी तलाश शुरू कर दी।
वीओ- दरअसल ग्वालियर की रहने वाली 9वीं क्लास की छात्रा ने गिरवाई थाना पहुंचकर शिकायत कर बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले राहुल सेन नाम के युवक से हुई थी तभी 31 जुलाई को वह स्कूल से घर आ रही थी तभी राहुल उसे रास्ते मिल गया और घूमने के बहाने अपने साथ ले गया और होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान राहुल ने उसके कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिए थे और धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह उन्हें वायरल कर देगा जिस वजह से छात्रा डर गई और शांत रही। लेकिन कुछ समय बाद राहुल का दोस्त संदीप उसे उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर नाबालिग ने सारी बात अपने माता-पिता को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत की वहीं पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी राहुल सेन के खिलाफ दुष्कर्म और उसके दोस्त के खिलाफ सहयोग करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपी राहुल को भिंड से गिरफ्तार कर उसका साथ देने वाले संदीप की तलाश शुरू कर दी हैं।
बाइट- रोबिन जैन- CSP ग्वालियर
0
Report