Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
दिल्ली में भाजपा विधायक राजकुमार चौहान बने ग्रामीण विकास बोर्ड के चेयरमैन!
D1Deepak 1
Aug 03, 2025 11:02:38
Delhi, Delhi
लोकेशन – दिल्ली स्टोरी दिल्ली की भाजपा शासित रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार में मंगोलपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक राजकुमार चौहान को ग्रामीण विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. खास बात यह है कि दिल्ली सरकार ने इस बोर्ड को एक विशेष शक्ति दी है जिसके तहत इन्हें मंत्री का दर्ज़ा दिया गया है. इस शक्ति के तहत उन्हें बजट पास करने की शक्ति दी गई है. इस बाबत राजकुमार चौहान ने बताया कि उनके पास पहले से काम करने का अनुभव है और उसी अनुभव के तहत वह अब ग्रामीण क्षेत्र में विकास की ओर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर देंगे. वन 2 वन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 05, 2025 05:47:37
Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग- बलरामपुर *************** सिस्टम की बदहाल तस्वीर आई सामने पैदल अस्पताल जा रही विशेष पिछड़ी जनजाति की पंडो गर्भवती महिला का रास्ते मे ही हुआ प्रसव। नवजात के साथ पैदल बरसाती नाले को पार करने पर मजबूर हूं पंडों जनजाति की महिला। पुल और सड़क के भाव में गांव के कई मोहल्लों तक नहीं पहुंच पाती है एंबुलेंस। प्रसूता को 15 किलोमीटर बाईक पर बैठा कर ले जाया गया अस्पताल बरसात में अक्सर नाले में पुल के आभाव में लोगों को झेलनी पड़ती है मुसीबत। वावजूद इसके शाशन प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे है ग्रामीण परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा की मदद चाही लेकिन समय पर नही मिली एम्बुलेंस जच्चा बच्चा दोनों का सिविल अस्पताल इलाज जारी वाड्रफनगर विकासखण्ड के सोनहत गांव के छिपरौली पारा का मामला बाइट परिजन
0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 05, 2025 05:47:30
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने तीन सूने मकानों को निशाना बनाते हुए नकदी,सोना-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान पार कर दिया,वही एक नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जों चोरी का समान लेकर जा रहा है और अपने साथी चोर को इस तरह इशारा कर रहा है,मानो वें अपने मंसूबो मे सफल हो गया हो,जिस तरह से चोरों ने तीनों चोरियों को अंजाम दिया और बंद पड़े तीनों मकानों को पूरा का पूरा तसल्लीबख्श छान मारा,उससे यहीं लग रहा है की पूरी रेकी के बाद ही चोरों ने चोरियों को अंजाम दिया है,जक्शन पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है बाईट :, नागरिक
0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 05, 2025 05:46:44
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा, पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी, बड़े वाहनों का आवागमन हुआ बंद Anchor - गंगा के बाद अब बागमती नदी भी उफान पर है और बागमती नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा हैं,ऐसे में एक बार फिर औराई कटरा में इलाके बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं, बागमती में जलस्तर बढ़ने से कटरा के बकुची में पीपा पुल के अप्रोच पथ पर पानी चढ़ गया हैं,जिससे आवगमन बाधित हो गया है,बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.इसके चलते करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कभी भी टूट गया है.स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार जलस्तर में हो रही वृद्धि से बाढ़ आने के खतरे से लोग दहशत में है.लोग जान जोखिम में डालकर बाइक से पीपा पुल पार कर रहे हैं. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MSManish Sharma
Aug 05, 2025 05:46:35
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग अलीगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे आईटीआई स्थित हेलीपैड, मुख्यमंत्री कार द्वारा कलेक्ट पहुंच कर मंडलीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, बैठक के उपरांत नुमाइश मैदान पहुंचकर 1154 करोड़ से अधिक 188 विकास कार्यों लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं कड़े इंतजाम
0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 05, 2025 05:46:29
Barh, Bihar:
पटना के बाढ़ प्रखंड अंतर्गत एकडंगा मोड़ से मसत्थु, चौधराईनचक जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। कई गांव के लोगों का बाढ़ टाऊन जाने का यह मुख्य रास्ता है। थोड़ी बारिश में इस रास्ते से आवागमन ठप हो जाएगा। इस रास्ते से करीब 12 गांवों के पांच हजार से अधिक लोगों का रोज आना जाना होता है। इस रास्ते से आवागमन ठप होने पर ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर बेलछी से होकर जाना पड़ेगा। इस सड़क पर हर साल टाल में बाढ़ आने पर पानी चढ़ जाता है। दो साल पहले इस सड़क की रिपेयरिंग होने पर भी इसकी उंचाई को नहीं बढ़ाया गया। सड़क पर पानी चढने से एकडंगा और मसत्थु गांव में धान की फसल भी बर्बाद हो जाएगी। हर साल प्रशासन बाढ़ का पानी टाल क्षेत्र के जलमग्न होने पर ही सचेत होता है। अब सड़क से पचास मीटर दूर बालू भरे बोरे को बिछाया जा रहा है ताकि बाढ़ के पानी को नियंत्रित किया जा सके बाइट रविकांत कुमार, निवासी, मसत्थु गांव
0
Report
MSManish Singh
Aug 05, 2025 05:46:17
Mumbai, Maharashtra:
date/-05.08.25 report)-manish kumar singh ara bihar anchor)-बेकाबू भीड़ और बाढ़ के पानी के चलते गौरा बाजार से ही लौटना पड़ा सीने स्टार पवन सिंह को। सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे समर्थक, बारिश में भी लगाते रहे नारे.  भोजपुर जिला के शाहपुर अंचल अंतर्गत जवईनिया गांव में कटाव पीड़ितों से मिलने और राहत सामग्री वितरित करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। रास्ते में समर्थकों की बेकाबू भीड़ और गौरा पुल के पास बाढ़ का अधिक पानी होने की वजह से उन्हें गौरा से ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि, उनकी ओर से पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री के रूप में एक ट्रक बांस-बल्ली और तिरपाल आदि सामान अस्थाई घर बनाने के लिए पीड़ितों के बीच वितरित कराया गया। सिने स्टार पवन सिंह की टीम पहले ही पहुंच गई थी और जवईनिया गांव में उनके आने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन गौरा बाजार से आगे नहीं बढ़ पाने के बाद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। पवन सिंह ने गौरा बाजार के पास ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और गाड़ी से नीचे नहीं उतर सके। हालांकि गाड़ी के गेट पर खड़े पवन सिंह को देखने और सेल्फी लेने वाले बारिश में भी पीछे नहीं थे। वे जिंदाबाद, पावर स्टार जैसे संबोधन से नारे लगा रहे थे। लोगों की बेकाबू भीड़ और बाढ़ के पानी के चलते आगे जाने की अनुमति नहीं मिल सकी। पहले से ही अंचल प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर गौरा पुल से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि पूरे इलाके में तेजी से बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ का पानी सड़कों पर फैल गया है। ऐसे में लोगों का कहीं भी आना-जाना खतरे से खाली नहीं है।
0
Report
GSGajendra Sinha
Aug 05, 2025 05:46:10
Koderma, Jharkhand:
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची रवाना होने के क्रम में आज बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कोडरमा पहुंचे। झुमरी तिलैया के सुभाष चौक के पास सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनसे मिलने के लिए खड़े थे। तेजस्वी यादव कोडरमा पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी के अंदर से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और रांची के लिए रवाना हो गए। उन्होंने शिबू सोरेन के कार्यक्रम में ससमय पहुंचने की प्रतिबद्धता जताते हुए गाड़ी में बैठे-बैठे कार्यकर्ताओं का हाथ हिला कर अभिवादन किया। सुभाष चौक पर राजद नेता सुभाष यादव की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता यहां जम रहे।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 05, 2025 05:45:34
Kushinagar, Uttar Pradesh:
update Script प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug – यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, व्यवस्था बेदम एंकर:- किसानों को अन्नदाता कहा जाता है… लेकिन जब वही अन्नदाता अपनी फसल के लिए खाद के एक बोरे को पाने के लिए घंटों-घंटों तक लाइन में खड़ा रहने को मजबूर हो जाए, तो समझ लीजिए कि हालात कितने गंभीर हैं। तस्वीरें कुशीनगर से हैं, जहां यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। बूढ़े-बुजुर्ग, नौजवान, औरतें सभी बेहाल हैं… लेकिन ना कोई सुनने वाला है, ना कोई देखने वाला। विओ:- ये तस्वीरें किसी मेलें की नहीं हैं… ये तस्वीरें हैं उस दर्द की, उस बेबसी की… जो आज किसान झेल रहा है। कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी में यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है। सुबह से लाइन में लगे किसान, शाम तक सिर्फ एक बोरी खाद के लिए तरसते नज़र आ रहे हैं।कोई किसान कह रहा है कि चार दिन से आ रहा हूं, कोई कह रहा हैं काफी देर से खड़ा हूं लेकिन नंबर नहीं आया। विओ:- सरकारी दुकानों पर खाद की किल्लत है, लेकिन बाजार में ब्लैक में दाम दोगुने लिए जा रहे हैं। सवाल ये है कि जब सरकार किसानों को समय पर खाद तक नहीं दे पा रही…तो पर्याप्त खाद उपलब्ध के झूठे दावे क्यों कर रही हैं। विओ:- वही दूसरी तरफ टेकुआटार के पास खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि कई दिनों से खाद के लिए लाइन में लगने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिल रहा। अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर हालात नहीं बदल रहे।किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि खाद माफिया सक्रिय हैं और बिचौलियों के जरिए ब्लैक में खाद बेची जा रही है। कई किसानों की फ़सल बर्बाद होने की कगार पर है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।घंटों सड़क जाम रहने से यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसानों को समझाने के बाद सड़क जाम को खुलवाया गया, बाइट- किसान बाइट- किसान बाइट- किसान
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 05, 2025 05:45:27
Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर Reviving इस्लाम ग्रुप से जुड़े दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा वाट्सप ग्रुप पर भेजे गए थे पाकिस्तानी एडमिन की तरफ से कई संदेश एक संदेश में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्ला की हत्या का जिक्र करते हुए हत्या का बदला लेने के लिए भारत मे शरिया कानून स्थापित करने की बात कही गयी थी एक संदेश में बताया गया था कि सैफुल्ला का अमरोहा से संबंध था सैफुल्ला और उसके साथी अबु हमजा जो अमरोहा के मदरसे में पढ़ा था ने मिलकर ही स्लीपिंग मॉड्यूल तैयार किया था सैफुल्ला भारत में आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड था और 2010 में मार गिराया गया था अमरोहा में युवाओं को जिहाद के लिए फौज के तौर पर तैयार कर रहा था अजमल अली सूत्रों के अनुसार reviving islam वाट्स अप ग्रुप पर शाद और रिजवान का भी जिक्र किया गया था वाराणसी के संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी शाद और रिजवान भी अमरोहा के थे जिन्हें एटीएस ने गिरफ्तार किया था
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 05, 2025 05:45:15
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठ बच्चे पढ़ने को मजबूर है यह तस्वीर शिक्षा विभाग की पोल खोल रहा है सरकार के शिक्षा विभाग में तमाम सुधार के दावों की पोल खोलती यह तस्वीर है ________ योगापट्टी के चौमुखा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैसिया हिंदी में गर्मी जाड़ा बरसात में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है इस स्कूल का अपना भवन नहीं है कक्षा एक से पांच तक का यह स्कूल है स्कूल में पांच शिक्षक नियुक्त है पचास छात्र छात्राओं का नामांकन है स्कूल झोपड़ी में चलता है स्कूल प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया की स्कूल का भवन नहीं होने से बच्चे गर्मी जाड़ा बरसात में बाहर पेड़ के नीचे बैठ पढ़ने को मजबूर है भवन के लिए कई बार पत्र लिखा गया है लेकिन आज तक भवन नहीं बना है स्कूली छात्र बताते है की हमलोग बरसात के मौसम छाता लेकर पढ़ने आते है पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है साप गोजर बिच्छू का डर बना रहता है _______ यह बिहार का स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम बदलाव के दावों की पोल खोल रहा है यहां शिक्षा के नाम पर सरकार छोटे छोटे बच्चो के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है शिक्षा के नाम पर बच्चो के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है गर्मी जाड़ा बरसात में ये बच्चे ऐसे ही पढ़ाई करते है अब सवाल उठता है क्या ऐसे पढ़ेगा बिहार ?तो कैसे आगे बढ़ेगा बिहार? बाइट___दीपक कुमार_एचएम बाइट__छात्र बाइट__महिला
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 05, 2025 05:45:07
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में अज्ञात बदमाशों ने एक घर के अंदर पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैला दी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि नारायण तालाब के पास उतैली में निवासरत लल्लू पांडेय और उनके परिजन रविवार रात को खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी लगभग साढ़े 11 बजे किसी अज्ञात बदमाश ने बाहर की तरफ से पेट्रोल बम बाउंड्री के अंदर फेंक दिया, जिससे जोरदार धमाका हो गया। आवाज सुनकर वह अपने परिजनों के साथ बाहर निकले, मगर वहां कोई नहीं मिला। गेट के पास बोतल के टुकड़े पड़े मिले थे। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है और रात में ही डायल 100 पर फोन कर सूचना देने के साथ सुबह थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
0
Report
NANasim Ahmad
Aug 05, 2025 05:34:19
Delhi, Delhi:
स्टोरी दिल्ली में विधानसभा ने मानसून सत्र चल रहा है। सत्र में अलग-अलग तरीके के मुद्दे उठाए जा रहे हैं जल जमाव और कई प्रकार की समस्या से झूझ लोग रहे हैं। आखिर क्या तिमारपुर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री विधानसभा सदन में इस मानसून सत्र में हो रही परेशानियों को लेकर विधानसभा में किया मुद्दा उठाएंगे। जी मीडिया के संवाददाता तिमारपुर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री से की खास बातचीत  । विधायक सूर्य प्रकाश खत्री में कहा कि आज जो समसया  वह आज की नहीं बल्कि 29 साल पुरानी समस्या है और पिछले 29 सालों से भाजपा सरकार दिल्ली में नहीं थी जिसकी वजह से दिल्ली का पूर्व सरकारों ने दिल्ली के विकास कार्य करने के बजाए दिल्ली को निचले स्तर पर लाकर छोड़ दिया। अब दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा की बिगड़ी हुई स्थिति को सुधार में समय लगेगा लेकिन आने वाले कुछ महीनो के बाद भाजपा सरकार तिमारपुर विधानसभाओं की तमाम समस्या का समाधान होगा और वह आज तिमारपुर विधानसभा में होने वाले जल जमाव का मुद्दा विशेष तौर पर उठाएंगे।। बाईट / 121 सूर्य प्रकाश खत्री। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया तिमारपुर दिल्ली
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 05, 2025 05:33:58
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर युवक का हाई बोल्टेज ड्रामा स्टेशन के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन एलईडी पर चढ़ा युवक युवक को स्क्रीन पर चढ़ा देख लोगों ने उसे उतरने के लिए बोला स्क्रीन पर टहलता दिख रहा युवक अर्धनग्न हालत में युवक नशे की हालत या मानसिक रूप से रोगी लग रहा युवक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 05, 2025 05:33:50
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्गों से 65 लाख रुपए की ठगी, 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रहे बुजुर्ग दंपत्ति, सायबर अपराधियों ने अलग अलग बुजुर्ग दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, एक रिटायर्ड महिला ने दहशत के चलते एक ही दिन में रकम की ट्रांसफर दूसरे बुजुर्ग दंपत्ति 6 दिन तक रहे डिजिटल अरेस्ट, दोनों मामलों में सायबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू, 16 जुलाई को मऊ रोड पर रहने वाली बुजुर्ग सुषमा पर अंजान नंबर से आया कॉल,कहा कि वो मुंबई कोलाबा से बोल रहा है, आपके नाम से खाता खोलकर अधिक लेन देन किया गया है जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है उन्हें तरह तरह का डर दिखा 23 लाख रुपए कराए ट्रांसफर, बही दूसरी तरफ सिंचाई विभाग से रिटायर्ड सुरेंद्र कुमार पर 18जुलाई को आया कॉल, उन्हें जेट एयर वेस में मनी लॉन्ड्रिंग में फंसा होने का दिखाया डर, उनसे डर दिखाकर 43 लाख रुपए कराए ट्रांसफर , ठगो के मोबाइल स्विच ऑफ होने पर ठगी का हुआ अहसास, आगरा दयाल बाग और मऊ रोड का मामला, कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 05, 2025 05:33:43
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--बिजनौर शहर में दो दिन से हो रही बारिश के कारण अब जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। बिजनौर शहर के बुखारा और आवास विकास बिजली घर पानी मे डूबे।पूरे शहर की बिजली व्यवस्था हुई चौपट, पानी निकलवाने मे जुटे बिजली कर्मी। नगर के दोनों पॉवर स्टेशन पानी में डूब गए हैं। पूरे नगर इलाके की बिजली सप्लाई हुई ठप। उधर वही भारी बारिश से नजीबाबाद, नगीना और धामपुर की सड़के हुई जलमग्न। सड़को पर 3 से 4 फिट पानी जमा होने से नगर की कई सड़के बनी दरिया। कई जगह टूटे पेड़ स्कूली बच्चे पानी मे जा रहे स्कूल। बिजनौर के नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर नगर का मामला।
0
Report
Advertisement
Back to top