Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dausa303303

दौसा में गोपीनाथ मंदिर में भागवत कथा ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध!

LSLaxmi Sharma
Aug 03, 2025 08:21:09
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा दौसा जिले के श्यामपुरा कला गांव में स्थित गोपीनाथ महाराज मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है भागवत आचार्य किशोरी प्रिया ने कहा अहंकार मनुष्य के पतन का कारण है
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Aug 03, 2025 11:36:28
Hajipur, Bihar:
Rajkumar singh कहते है कि जाको रखे साइंया मार सके ना कोय,बाल न बांका कर सके ,जो जग बैरी होय।ऐसा ही कुछ वैशाली जिले के बिदुपुर में देखने को मिला जंहा बिदुपुर के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धारा में बह रही एक अधेड़ महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया और गंगा की तेज धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसके बाद महिला पूरी तरह सुरक्षित है जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।दअरसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया मंदिर के पास गंगा नदी की तेज धार में एक महिला जान बचाने के लिए आवाज लगा रही थी।मछुआरों ने पानी मे बह रही महिला की जब आवाज सुनी तब तुरंत मछुआरों ने अपनी नाव से पानी मे बह रही उस महिला के पास गए और जान की बाजी लगा कर उसे सुरक्षित महिला को पानी से बाहर निकाल लिया।इस घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला की तेल मालिश शुरू कर दी जिसके बाद अब महिला पूरी तरह सुरक्षित है।महिला की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी विमला देवी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि महिला गायघाट से बहकर बिदुपुर तक पहुंच गईं।इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दिया जिसके बाद मौके पर पंहुची डायल 112 की पुलिस टीम महिला के परिजनों से संपर्क करने में जुट गई है।इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोग घटना को असाधारण मान रहे हैं।और इतनी तेज में महिला का जीवित बचने की घटना को चमत्कार मान रहे है।
0
Report
STSumit Tharan
Aug 03, 2025 11:36:13
Jhajjar, Haryana:
दक्ष प्रजापति समारोह में भाजपा सचिव धनखड़ की हुंकार कहा: कैकई बनवास न मांगती तो राम राजा बनकर रह जाते राम नहीं :दक्ष प्रजापति की बेटी की शपथ से ही स्थापित हुई भारत में 52 शक्तिपीठ :धनखड़ बोले,प्रजापति समाज के काम से मिला झज्जर को झज्जर का नाम :पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध हुई थी झज्जर की झज्जरी,प्रजापति समाज का रहा है अहम रोल :प्रजापति समाज की सारी मांगें पूरी करने का कैबिनेट मंत्री गंगवा से अनुराेध :दुष्यन्त चौटाला के नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताने पर किया कटाक्ष कहा: प्रदेश में नायब नहीं नायाब सरकार,किसी के छोटा शब्द कहने से नहीं बन जाता कोई छोटा :राहुल गांधी के भाजपा पर वोट चोरी करने के आरोपों के सवाल का भी दिया जवाब कहा: यह वह लोग है जो महाराष्ट्र में वोट बढ़ने की और अब बिहार में वोट घटने की बात कह रहे है एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने यहां झज्जर में आयोजित दक्ष प्रजापति समारोह में आई भीड़ से गदगद होते हुए जबरदस्त हुंकार भरी और झज्जर का नाम प्रजापति समाज के काम को दे डाला। उन्होंने कहा कि झज्जर की झज्जरी पूरे देश में प्रसिद्ध है और प्रजापति समाज के काम से यह झज्जरी प्रसिद्ध हुई और इसी से झज्जर का नाम निकला। धनखड़ ने मंच से अपने जोशीले अंदाज में कहा कि कैकई यदि राम के लिए बनवास नहीं मांगती तो राम राजा ही बनकर रह जाते राम नहीं। इसी तरह से यदि महाराजा दक्ष प्रजापति की बेटी यदि शपथ नहीं लेती तो आज हमारे देश में जो 52 शक्तिपीठ है वह स्थापित न हो पाती। धनखड़ ने अपनी ठेठ हरियाणवी में भारत में स्थापित इन 52 शक्तिपीठ के नाम भी मंच से गिनवाएं। उन्होंने देश में प्रजापति समाज का अहम रोल बताया। उन्होंने कहा कि आज यदि कोई मिट्टी से बना हुआ बर्तन किसी के हाथ में आ जाता है तो उसकी जिज्ञासा होती है कि यह कौन से वर्ष में बना था। धनखड़ ने मंच के माध्यम से प्रजापति समाज की सभी मांगें पूरी करने की मांग भी कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के सामने उन्हें ठाड़ा मंत्री बताते हुए रखी। इस दौरान धनखड़ ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। दुष्यन्त चौटाला के नायब सैनी सरकार को गायब सरकार बताने के सवाल का जवाब देते हुए न सिर्फ प्रदेश की सरकार को नायाब बताया बल्कि यह भी कहा कि किसी के छोटा बताने से कोई छोटा नहीं बन जाता। राहुल गांधी के भाजपा पर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि जब महाराष्ट्र का चुनाव हुआ था तब यहीं लोग वहां पर वोट बढ़ाए जाने की बात कहते थे,लेकिन अब जब बिहार का चुनाव आने वाला है तो यहीं लोग अब वहां पर वोट घटने की बात कहते है। इसी वजह से इन लोगों के बयान को कोई सिरियस नहीं लेता। बाइट और स्पीच: ओपी धनखड़ राष्ट्रीय सचिव भाजपा। झज्जर सुमित कुमार
0
Report
D1Deepak 1
Aug 03, 2025 11:36:07
Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी स्टोरी : दिल्ली के रोहिणी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने कोने से लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान का राजनीति जगत के कई दिग्गज नेता भी रक्तदान शिविर में पहुंचे। वहीं दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की बाइट : देवेंद्र यादव, अध्यक्ष, दिल्ली कांग्रेस कमेटी
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 03, 2025 11:35:56
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर- Reporter - Dilshad khan Informer - ANJANI KUMAR PARASHAR 9928206174 @vijaypa85829215 बनास नदी से बाराह देवरा तक निकाली भव्य कावड़ यात्रा शोभायात्रा में सैकड़ों महिला व पुरुष हुए शामिल। जहाजपुर। श्रावण मास के महीने में आज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। वही कावड़ियों ने बनास नदी से कावड़ भरकर बाराह सोमेश्वर नाथ मन्दिर में भोलेनाथ का महा अभिषेक किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शशिकांत पत्रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बनास नदी से बाराह देवरा सोमेश्वर महादेव मंदिर पर द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया।वही कावड़ यात्रा में 551 कांवड़ियों का यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कावड यात्रा में शामिल हुए सभी कावड़ियों ने बनास नदी से कावड़ में जल भरकर रवाना हुए जो विभिन्न मार्गों से बनास नदी से परशुराम चौराहा, बसस्टैंड, सदर बाजार,नव चौक घासभैरू चौराया, से बड़ा देवरा स्थित सोमेश्वर मंदिर पहुंचेगी। वही घास भैरू चौराहे पर भी देवनारायण मंदिर पर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। वही कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह उसे वर्षा व जलपान पीलाकर लोगों ने स्वागत किया। बाद बाराह देवरा पहुंचकर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया वही बाद सभी कांवड़ियों का लंका मुखी बालाजी मंदिर में सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ। वही कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाएं माकूल रही। नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा जहाजपुर, हनुमान नगर, पण्डेर, शक्करगढ़, सहित कहीं थानों का जाप्ता इस दौरान मौजूद रहा। कावड़ यात्रा के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक श्याम गुर्जर, आदर्श विद्या मंदिर आचार्य भंवर सिंह राणावत, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश महावर, बजरंग दल संयोजक पण्डेर रामदुलार भाट, नवरत्न साहू, मनीष जैन, योगेश पत्रिया, देवराज पांचाल, जितेंद्र साहू,केशव पत्रिया, कमल रेगर कपूर लाल सुथार,बजरंग जांगिड़, मुकुल नागोरी, ओमप्रकाश सोनी, अनिल भुवालिया, कमल गोड, बनवारी नागोरी, पंकज शर्मा, विकास टेलर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दौरान मौजूद रहे।
0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 03, 2025 11:35:45
Poonch, :
एंकर: पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से विधायक एजाज अहमद जान ने पत्रकार वार्ता का किया आयोजन  पुंछ। पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से नैशनल कांफ्रेंस के विधायक एजाज अहमद जान ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए एजाज अहमद जान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में मैंने सबसे अधिक 25 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिलाई है और जल्दी ही इन सड़कों का काम भी शुरू हो जाएगा। मैं खुद इनके निर्माण कार्य पर नजर रखुंगा। इसके साथ जान ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई में हमारी सरकार पुंछ के विकास के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते कल शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटटू पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र के मंडी तहसील में डिग्री कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगी और अस्पताल में डायलिसिस युनीट का उद्घाटन करेंगी। वही अपने संबोधन में एजाज अहमद जान ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की जम्मू कश्मीर जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं वहां और देश में जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं वहां पर भी मुस्लिम युवकों को इस प्रकार निशाना बनाया जा रहा है और भाजपा के नेता कुछ नही बोल रहे है और उनकी खामोशी पर सवाल उठाए।  PC
0
Report
RBRAMESH BALI
Aug 03, 2025 11:35:40
Poonch, :
एंकर:  युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा स्पोर्ट्स काउंसिल यूनिट पुंछ की तरफ से पुंछ स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली गई तिरंगा रैली बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा,,,लोगो को दिया हर घर पर तिरंगा लगाने का संदेश,, वीओ: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पुंछ में राहुल द्रविड़ क्रिकेट क्लब की ओर से ,,,युवा सेवा एवं खेल विभाग तथा स्पोर्ट्स काउंसिल यूनिट पुंछ के सहयोग से एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।जिस में बड़ी संख्या में  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ से शूरु हुई यह रैली नखा वाली चोक में सम्पन हुई इस मौके पर लोगो हर घर पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया और ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और सहभागिता को भी मज़बूत करते हैं। शॉट्स और बाईट
0
Report
ASArvind Singh
Aug 03, 2025 11:35:36
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से बड़ी खबर, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग स्थानों पर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस का एक्शन, पानी के तेज बहाव के पास मछलियां पकड़ने वालों पर हुई कार्रवाई, नदियों के आसपास पानी की रपट पर उत्पात मचाते युवाओं को किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी हेमराज गुर्जर की हुई गिरफ्तारी, बजरी चोरी व MMDR एक्ट के मामले में फरार आरोपी अकबर को किया गिरफ्तार, तीन से अधिक प्रकरण दर्ज वाले बदमाशों के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, कुल 21 लोगों को BNSS की धारा 126/170 के तहत किया गिरफ्तार, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर दिया कार्रवाई को अंजाम, SHO जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मलारना डूंगर पुलिस ने की कार्रवाई।
0
Report
NJNitish Jha
Aug 03, 2025 11:35:31
Mumbai, Maharashtra:
TVU-14 Server121 मणिशंकर अय्यर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा है कि इसके सबूत नहीं कि आतंकवादी पाकिस्तानी थे, इससे पहले चिदंबरम ने भी ऐसा ही कहा था कि आतंकी पाकिस्तानी थे या नहीं ये अभी साबित नहीं हुआ है 4-5 लोगों का वॉक्सपॉप भी करवा दें
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 11:35:26
Sikar, Rajasthan:
सीकर शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन शेखावाटी को स्वंत्रत पर्यटन सर्किट घोषित करने की मांग एंकर सीकर शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा आज विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग उठाई गई जिसमें शिक्षा व्यापार संस्कृति और वीरता को देखते हुए शेखावाटी के विकास हेतु सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है वही शेखावाटी को उसकी अपेक्षित गरिमा के मुक्त कर वास्तविक विकास की दिशा में अग्रसर किया जाए वह सरकार नीति निर्माता और समाज के हर जागरूक वर्ग से अपील करते हैं कि शेखावाटी को उसकी ऐतिहासिक भूमिका को अनुरूप प्राथमिकता दी जाए वह झुंझुनू सीकर और चूरू जिला को समाहित करने वाले इस अंचल में शीघ्राती शीघ्र एक हवाई अड्डे की स्थापना की जाए जिससे औद्योगिक पर्यटन तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को समुचित सहायता मिल सके साथ ही शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेली यो स्थापत्य धरोहरों लोक परंपराओं और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने के लिए एक स्वतंत्र शेखावाटी संस्कृति धरोहर संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया जाए आदि शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक हरि शर्मा ने बताया कि शेखावाटी फाउंडेशन का जो गठन है अभी जो गठन का जो हमने निर्माण किया है सभी लोगों से बातचीत करके राय केट के संबोधित करके सबसे का निर्णय यह निकला कि हम सबसे पहले शेखावाटी एकत्रित एक बैरकोट की स्थापना करें।जहाँ एअरपोर्ट आ जाएगा वहाँ पे अब सारी चीजें अपने आप उद्योग है, आपका पैटर्न है, सब चीजें अपने आप डेवलॅप हो जाएगी तो हमारा मुख्य उद्देश्य जो है वो है एअरपोर्ट के अंदर सरकार उसमें भी कर रही है। हमने ज्ञापन भी दे दिया है। बातचीत भी चल रही है कहाँ उनको अच्छी जगह मिलती है वहाँ पे भगवान ने जहा तो जल्दी इसकी अपने को सूचना मिल जाएगी।स्वास्थ्य के लिए भी हमने शेखावाटी का भी जीतने पुराने कोई हॉस्पिटल भरे हुए है जो ट्रस्टों की है तो सरकार से ये निवेदन कर रहे है की पीपी मॉडल पे हम इसको संपर्क करके और उसको चलाया जाये जिसके ऊपर से जो भी काम है अब एक बड़ी समस्या देश के अंदर राजस्थान में जर्जर स्कूल गिर चूके है तो अभी से चर्चा हो रही थी की कुछ क्षेत्र के अंदर स्कूलों को चिन्हित करेंगे।और जहाँ पे अब जो सुविधा की जरूरत है वो उसका प्रयास करेंगे। डेवलप करने का की व्यवस्था करें ताकि आने वाले समय के अंदर शेखावाटी क्षेत्र में इस तरह की कोई घंटा घटे नहीं हो। आपका मुख्य उद्देश्य आपने बताया इसके अलावा क्या उद्देश्य है की जीतने हमारे प्रवासी भाई बाहर गए हैं सबको यहाँ बुलाना एक प्रवासी सम्मेलन करेंगे और बुलाके जो कहेंगे की आप लोग आओ या उद्योग दंत्या लगाओ और अपने काम करो और दूसरी समस्या क्या है की संस्कृति विरासत है भाषा है वो सब लुप्त होती जा रही है। हम चाहते हैं की इसपे काम के लिए सब लोगों को संस्कृति को बढ़ाव और सांस्कृतिक प्रोग्राम का अधिक से अधिक बढ़ाव का काम करें।इस संस्था की स्थापना 4 साल से चल रहा है। मंत्र और ये गैर आर्थिक संगठन है।और सबको यही कह दिया है कि भाई कोई भी पदाधिकारी अगर कई विचारधारा जुड़ी हुई अलग के संघठन के अंदर किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होगी और सबसे राय करके आम राय करके ही चार सालों का मंथन करके यह हमने इसका निर्माण किया है कि हमें शेखावाटी डेवलपमेंट के अलावा कोई बात नहीं करनी शीघ्र ही हमारी एक मीटिंग होने वाली है जिसमें सभी राजनेता रहेंगे एक एक राजनेताओ से हम पेल्हे ही मिल चुके है जिसमें सभी राजनीतिक दल के लोग होंगे सभी पार्टियों के लोग होंगे अभी हमने 31 मार्च को एक प्रोग्राम किया था जिसमें सपने एक आवाज में कहा था कि शेखावाटी डेवलपमेंट में हम सब साथ हैं बाइट हरी शर्मा राष्ट्रीय संयोजक शेखावाटी फाउंडेशन
0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 03, 2025 11:35:18
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जक्शन के हार्ट पॉइंट भगत सिंह चौक पर लगा बिजली का पोल और तारों का जाल किसी बड़े हादसे को न्योता देता दिख रहा है,पोल जमीन कि तरफ झुकता जा रहा है,आसपास के दुकानदारों का कहना है कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,और इस पोल से मात्र 15 से 20 कनेक्शन है,लेकिन तारों का जाल इतना है कि आए दिन स्पार्किंग होती रहती है,बिजली गुल हो जाती है,हर वक़्त हादसे का डर बना रहता है,उनका कहना है कि वें तो परेशान है ही लेकिन हर रोज हजारों लोगों कि आवाजाही रहती है,कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मानसून में ये समस्या और गंभीर हो जाती है,कई बार शिकायत करने के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं है।और ये स्थिति शहर मे कई जगह है,विधुत विभाग का तानाबाना और खाका इतना कमजोर है कि हल्की बारिश होते ही समस्या का स्थाई समाधान करने कि बजाय बिजली विभाग द्वारा सप्लाई बंद कर दी जाती है। बाईट : दुकानदार
0
Report
PSPradeep Soni
Aug 03, 2025 11:35:02
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर मार्केटिंग खबर मंगलम ग्रुप के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल पार्क की लॉन्चिंग बीलपुर- चंदवाजी में मंगलम विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ NH 8 बीलपुर में JDA और रेरा से अनुमोदित है पार्क निवेशकों के लिए निवेश करने का सुनहरा अवसर ग्रुप के चेयरमेन NK गुप्ता ,निदेशक रामबाबू अग्रवाल विनोद गोयल, ऋषभ अग्रवाल,शुभम अग्रवाल रहे मौजूद एंकर-बीलपुर-चंदवाजी क्षेत्र में मंगलम ग्रुप ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल पार्क का भव्य शुभारंभ किया। नेशनल हाइवे 8 पर स्थित यह पार्क JDA और रेरा से अनुमोदित है, जो निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पार्क की लॉन्चिंग के मौके पर ग्रुप के चेयरमेन एन.के. गुप्ता, निदेशक रामबाबू अग्रवाल, विनोद गोयल, ऋषभ अग्रवाल और शुभम अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर समूह की ओर से बताया गया कि पार्क में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और यह इंडस्ट्रियल सेक्टर को नई दिशा देगा। बाइट शुभम, निदेशक बाइट ऋषभ अग्रवाल,निदेशक
0
Report
ASAkash Sharma
Aug 03, 2025 11:34:01
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग..... सावन के आखिरी सोमवार से पहले आज भगवामय हुआ मुरादाबाद जमकर लगे बोल बम के जयकारे, कई लाखो की संख्या मे कावड़ लेकर मुरादाबाद पहुंचे शिव भक्त कावड़िये, योगी मोदी के साथ ही भाजपा विधायक रितेश गुप्ता के होल्डिंग लगी कावड़ रही आकर्षण का केंद्र, मुरादाबाद की सकड़ो पर बड़ी संख्या मे कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था मे लगा पुलिस एवं प्रशासन, मुरादाबाद के एसएसपी एवं डीएम सहित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सेकड़ो की संख्या मे पुलिस कर्मियों के साथ कावड़ियों की सुरक्षा मे लगे, स्वास्थ्य विभाग ने भी कावड़ रूट पर 11 कैंप मे 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर्स की लगाई ड्यूटी। एक तरफ़ कावड़ियों ने की योगी मोदी की तारीफ तो वहीँ भाजपा विधायक बोले मोदी योगी ने डीजे बजवा दिए और इसी जनता ने हमको बना दिया। Byte :- कावड़िया, Byte :- रितेश गुप्ता, भाजपा विधायक। Walk thru From Kavad Root.
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 03, 2025 11:33:22
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजीडेंसिया के निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क में 40% की वृद्धि के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। 3 अगस्त को आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों निवासी T-37 बिल्डर कार्यालय और सेंट्रल पार्क के बाहर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्लेकार्ड और पोस्टर के माध्यम से अपनी आवाज उठाई। उनकी मुख्य मांगों में मेंटेनेंस शुल्क को ₹1.50 से बढ़ाकर ₹2.10 प्रति वर्गफुट किए जाने के फैसले को वापस लेना शामिल था। साथ ही निवासियों ने सुरक्षा, सफाई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि भविष्य में किसी भी शुल्क वृद्धि से पहले निवासियों की स्पष्ट सहमति ली जाए। इस आंदोलन में 300 से अधिक परिवारों के सदस्यों ने समर्थन दिया। निवासियों ने बिल्डर को स्पष्ट संदेश दिया कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे और जब तक यह अन्यायपूर्ण वृद्धि वापस नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे अगली बैठक और व्यापक आंदोलन की घोषणा करेंगे। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। निवासियों का मानना है कि उनकी एकता ही उनकी ताकत है और यही बदलाव की कुंजी बनेगी।
0
Report
APAbhay Pathak
Aug 03, 2025 11:33:10
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 *सावन सोमवार स्पेशल स्टोरी* *प्राकृतिक सुंदरता की गोद में गुफा में बिराजे है भगवान भोलेनाथ* *पहाड़ों की जड़ के अन्दर 52 हाथ सकरी और छोटी गुफा में बिराजे है त्रिलोकीनाथ* *श्रावण मास में भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ते है* *श्रद्धालु* स्लग भोलेनाथ एंकर अनूपपुर जिले की सीमा से करीब 65 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ राज्य के एम सी बी जिले में जटाशंकर धाम स्थित है जटाशंकर धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है जो भगवान भोलेनाथ को समर्पित हैं इसका इतिहास पूर्व में कोरिया रियासत के राजा रामानुज सिंह देव से जुड़ा है राजा रामानुज सिंह देव ने इस जटाशंकर धाम को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विकसित किया यूं तो वैसे भी श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन श्रावण मास में यहां श्रद्धालु दूर दूर से भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते है वी ओ 01 जटाशंकर धाम एम सी बी जिले के सोनगिरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है जटाशंकर धाम पहुंचने का रास्ता कच्चा होने के साथ पहाड़ियों दुर्गम जंगलों के बीच से होकर गुजरता है और बारिश के समय में यह फिसलन भरा हो जाता हैं जिससे इस पर चलना दूभर हो जाता है इसके बाद गुफा तक पहुंचने के लिए 730 सीढ़ियों पर चलकर जाना पड़ता है जो कही कही एकदम खड़ी सीढ़ियां है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु प्राकृतिक सुंदरता को निहारते पहाड़ियों के गुफा में बिराजे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचते है वी ओ 02 जटाशंकर धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने और कुंड के जल को लेकर उनका अभिषेक करने के लिए नियत स्थान से 52 हाथ गुफा के अंदर जाना पड़ता है आपको बता दे यह गुफा बहुत ही सकरी है और छोटी है जहां एक समय में एक ही व्यक्ति अंदर जा सकता है और वापस आ सकता है लेकिन इस दौरान श्रद्धालु को बैठे बैठे की जाना और आना पड़ता हैं जो कि काफी कठिन सफर होता है लेकिन गुफा के अंदर बिराजे भगवान भोलेनाथ का दर्शन पाकर श्रद्धालु अपनी सारी थकान और कठिन सफर को भूल जाते है बाइट श्रद्धालु 01/02)03/04 बाइट पंडा बाइट पंडित PTC ABHAY PATHAK REPORTER ZEE MEDIA अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 03, 2025 11:33:04
Kawardha, Chhattisgarh:
स्लग- मेला रिपोर्ट -सतीश तंबोली लोकेशन कवर्धा दिनांक 03-08-2025 ----------------------–-------------- आकांक्षा हाट मेले का भव्य शुभारंभ, संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान एंकर कवर्धा,आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के तहत पीजी कॉलेज मैदान स्थित इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के सफल क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री और भावना बोहरा ने स्व-सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और एक स्टॉल से सामग्री भी खरीदी। यह मेला 3 से 5 अगस्त 2025 तक कवर्धा स्थित आचार्य पंथ हकनाम साहेब बहुउद्देशीय भवन में आयोजित किया जा रहा है। मेले में स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थानीय संसाधनों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। घरेलू उपयोग की वस्तुओं से लेकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन, बच्चों के लिए मीना बाजार और खेल गतिविधियाँ – सभी कुछ इस मेले को एक जीवंत ग्रामीण और सांस्कृतिक अनुभव बनाते हैं। साथ ही, शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं, जिनसे आम जनता सीधे लाभ उठा रही है। बाइट-1-भावना बोहरा विधायक पंडरिया बाइट-2- विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छग शासन
0
Report
Advertisement
Back to top