Back
पलामू पुलिस ने फुटबॉल टूर्नामेंट से नशा मुक्ति की जागरूकता बढ़ाई!
SKShrawan Kumar Soni
Aug 16, 2025 04:16:32
Barwadih, Jharkhand
पलामू पुलिस ने अति नक्सल प्रभावित मनातू में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत किया दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
पलामू के अति नक्सल प्रभावित व अफीम/पोस्ता/गांजा के खेती के लिए कुप्रसिद्ध मनातू में पलामू पुलिस टीम ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से इलाके के लोगों को अवैध मादक पदार्थ जैसे अफीम, पोस्ता एवं गांजा की खेती व व्यापार की रोकथाम हेतु जनजागरूकता फैलाया गया। टूर्नामेंट में मनातू प्रखंड की कुल 12 टीमें शामिल हुईं। जिसके फाइनल मुकाबले में एसपी रीष्मा रमेशन, एएसपी राकेश कुमार सिंह आस पास के सभी थाना प्रभारी शमिल हुए। फाइनल मैच में गवही गांव की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए फ्रेंडली "फैंसी मैच" में पुलिस टीम ने 3-1 से जीत हासिल की। कार्यक्रम में एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुरस्कार वितरण के साथ साथ विभिन्न पंचायतों की आदिम जनजाति की विधवा महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों को साड़ी एवं धोती देकर सम्मानित किया। वहीं विजेता, उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को जर्सी, फुटबॉल, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
बाइट - रिष्मा रमेशन, एसपी, पलामू
बाइट - कपिल कुमार, खिलाड़ी (पगड़ी वाला)
बाइट - प्रमोद लकड़ा, खिलाड़ी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MJManoj Joshi
FollowAug 16, 2025 14:47:58DMC, Chandigarh:
ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦਾ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ 15 ਅਗਸਤ ਦੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਮੌਜੂਦ ਹੋਣ ਦਾ ਮਾਮਲਾ
ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਦੀਪ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਕਾਂਗਰਸ ‘ਤੇ ਚੁੱਕੇ ਸਵਾਲ
ਸਮਾਗਮ ਵਿੱਚ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਤੋਂ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਗੁਰਜੀਤ ਔਜਲਾ ਵੀ ਸਨ ਮੌਜੂਦ
ਮੈਂ ਕਾਂਗਰਸ ਨੂੰ ਕਹਿਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹਾਂ ਕਿ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਕਾਤਲਾਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿੱਚੋਂ ਕੱਢਿਆ ਜਾਵੇ
ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸਿੱਖਾਂ ਦਾ ਕਤਲੇਆਮ ਕੀਤਾ, ਉਹ ਅੱਜ ਵੀ ਕਾਂਗਰਸ ਵਿੱਚ ਹਨ
ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਲੀਡਰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਕਾਤਲਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਖੜ੍ਹੇ ਰਹਿੰਦੇ ਹਨ
...........
जगदीश टाइटलर का कांग्रेस के 15 अगस्त के प्रोग्राम में मौजूद होने का मामला
विधायक कुलदीप धालीवाल ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
समागम में अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला भी थे मौजूद
मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि सिखों के कातिलों को कांग्रेस से निकाले
जिन्होंने सिखों का कत्लेआम किया वह आज कांग्रेस में है
कांग्रेस के लीडर हमेशा सिखों के कातिलों के साथ खड़े होते हैं
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 16, 2025 14:47:27Darbhanga, Bihar:
slug_चार दिन से लापता 12 वर्षीय छात्र का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद,पुलिस पर लापरवाही के आरोप से ग्रामीण आक्रोशित,परिवार का आरोप मछुआरा सब मखाना की खेती शरुआत करने वाले थे दिया उससे पहले बलि ,पुलिस ने खोजने के लिए माँगा 20 हजार एक हजार लिया भी लेकिन फिर भी नहीं खोजा।
anchor_रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव में सनसनी फैल गई जब 13 अगस्त से लापता आठवीं कक्षा के छात्र राजन कुमार पासवान निवासी नयागांव बकराकर का शव शनिवार को जेसीबी से खोदे गए गड्ढे से बरामद हुआ। शव को सबसे पहले घास काटने गई महिलाओं ने देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। शव के पास उसकी साइकिल भी बरामद हुई।
परिजनों ने बताया कि 13 अगस्त की शाम 4 बजे राजन अपने दादा के लिए दवा लेने साइकिल से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसी दिन रैयाम थाना को सूचना दी, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आवेदन लेकर मामले को नजरअंदाज कर दिया और चार दिनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया और कहा कि जब तक निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी,तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे।
15 अगस्त को जब परिजन पंचायत सरकार भवन के पास तलाश करने गए तो वहां मजदूरी कर रहे लोगों ने बताया कि बच्चा शाम 6 बजे तक मछुआरों के पास देखा गया था। कमला पूजा में उसने उनके साथ भोजन भी किया था। लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
मृतक की मां सुनीता देवी ने रोते हुए कहा, “मैं चार दिन से थाने का चक्कर लगा रही थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस वालों ने घूस तक मांगी। हत्यारों से भी पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की गई। मेरे बेटे को कमला पूजा में मांस खिलाकर मार दिया गया।”
चचेरे भाई दशरथ दास ने बताया कि थाने के कर्मियों ने उनसे बच्चे को खोजने के नाम पर 20,000 की मांग की थी और 1,000 भी लिया गया। उनका आरोप है कि मछुआरों ने बच्चे की बलि चढ़ाई और बाद में हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। शव पर गला दबाने और तेजाब डालने के निशान मिले हैं।
बाइट
1,सुनीता देवी,मृतक की मां
2, दशरथ दास ,चचेरे भाई
3,समीउल्लाह खां उर्फ शमीम, पूर्व जिला परिषद सदस्य
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 16, 2025 14:46:59Kota, Rajasthan:
KOTA
हाड़ौती में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,
मंदिरों में दर्शनों के लिये लगने लगी श्रद्धालुओं की भीड़,
श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी पर तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का हो रहा आयोजन,
मध्यरात्रि में होगी महाआरती, कल शाम को होगा महारास का आयोजन,
मंदिरों में श्री कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी जीवंत झाकियां सजाई,
कृष्ण भक्ति में डूबे शहरवासी,
देर रात जन्मोत्सव के समय मंदिरों में होगी महाआरती,
आल ओर कल रहेगी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़,
मध्य रात्रि को जन्मेंगे श्री कृष्ण भगवान,
मंदिरों में गूंज रहे श्री कृष्ण के जयकारे,
एंकर - हाडोती में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्ति भाव में भक्त श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे हैं। श्री कृष्ण से देशहित से जुड़े मुद्दों एवं समाज की खुशहाली की कामना करते दिखे शहरवासी। कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी जीवंत झांकियां मंदिरों में सजाई गई है जिसको देखना को भी तादाद में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी पर देर रात भजन संध्या का आयोजन हुआ था। शाम से ही भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई है साथ ही कृष्ण लीलाओं की जीवंत झाकियां सजाई गई। मध्यरात्रि को जन्मोत्सव के दौरान होगी महाआरती। रात भर कर सकेंगे भक्त दर्शन। कल महारास का भी आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मंदिर समिति द्वारा किए गए हैं।
बाइट - 1. श्रद्धालु
2. गोविंद नारायण अग्रवाल आयोजन समिति अध्यक्ष
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 16, 2025 14:46:38Kurukshetra, Haryana:
ताऊ देवी लाल की जयंती का न्योता देने कुरुक्षेत्र पहुंचे अभय सिंह चौटाला,चोटाला ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया न्योता,चोटाला ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-सीएम को खुद अपने आप को दिखाना चाहिए तांत्रिक को,बोले-मुख्यमंत्री का नही है कुरुक्षेत्र में अपना घर
कुरुक्षेत्र:- आगामी 25 अगस्त को ताऊ देवीलाल जयंती समारोह रोहतक की अनाज मंडी में मनाया जाएगा। जिसको लेकर आज इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के थानेसर हल्के का कार्यक्रम पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किया गया। जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने मुख्य रूप से शिरकत की। अभय सिंह चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं को 25 अगस्त को ताऊ देवीलाल की जयंती समारोह का निमंत्रण दिया है। वहीं अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज वह ताऊ देवीलाल की जयंती समारोह का न्यौता देने के लिए पूरे प्रदेश में जा रहे हैं। और सभी जगह बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। और कार्यकर्ताओं में भारी जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में क्राइम और बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। और हर वर्ग इस समय मौजूदा सरकार से परेशान है। अभय सिंह चौटाला ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को खुद तांत्रिक को दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कुरुक्षेत्र में कोई घर नहीं है।जो घर यहां है वह किराए का घर है।
बाईट:- इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 16, 2025 14:46:28Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौशाला चारा अनुदान वितरण कार्यक्रम में की शिरकत
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आप गौ भक्तों के बीच में आकर मुझे हो रही है प्रसन्नता
सभी गोपालकों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई,हमारी सरकार बनते ही हमने गौ संरक्षण बिल विधानसभा में पास किया
कुरुक्षेत्र जिले की 19 गौशालाओं के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की चारे के लिए अनुदान राशि दे रहे हैं हरियाणा प्रदेश में गौशालाओं के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।गौ माता के चारे के लिए 358 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि अब तक की जा चुकी है जारी।
हमारे वेदों में गाय की महिमा का व्यापक रूप से मिलता है वर्णन
हमारी सरकार ने गौशालाओं के विकास और गौवंश संरक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम है उठाएं
पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में 686 गौशालाएं हैं पंजीकृत जिनमें चार लाख से ज्यादा बेसहारा गोवंश का हो रहा है पालन पोषण
हमारी सरकार ने 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट भी लगाए, शेष बची गौशालाओं में भी जल्द लगेंगे सोलर ऊर्जा प्लांट
गौशालाओं के लिए 800 E-रिक्शा खरीद की प्रक्रिया गति से जारी
आज गौशालाओं के अंदर 2 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराई जा रही है
गौशाला की रजिस्ट्री पर अब कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगाई जाती
3000 से अधिक गाय वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन पशु चिकित्सा ड्यूटी करेगा
3000 से कम गाय वाली गौशालाओं में सप्ताह में एक दिन VLDA ड्यूटी करेगा
गांव अभयारणों के लिए 8 करोड रुपए की राशि की जा चुकी है जारी
हमने घोषणा की थी कि बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए 200 गौशालाओं को शेड बनाने के लिए 10 लाख रुपए प्रति गौशाला अनुदान भी दिया जाएगा
मुझे खुशी है कि अब तक 51 गौशालाओं में बन चुके हैं यह शेड और उनका पैसा भी किया जा चुका है जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया
गौशालाओं की मांग के अनुसार आवश्यक मशीनरी के लिए 101 गौशालाओं को 6 करोड़ 50 लाख रुपए की अनुदान राशि भी पहुंचाई गई
स्पीच बाईट,,,मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 16, 2025 14:34:25Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस चौकी में शादी रचाई है
CLOSE PTC- पुलिस चौकी में हुई ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है...
------
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 16, 2025 14:34:16Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
चामुंडा माता मंदिर पर हुईं चोरी का खुलासा, 4 गिरफ्तार, निकाली परेड
हमीरगढ़। भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे मे हुईं चामुंडा माता मंदिर चोरी का राजपाश करते हुए आसींद क्षेत्र के चार चोरों को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया की चोरों से एक सोने का मंगलसूत्र,एक रामनामी मादलिया टॉप्स सहित माता जी के मंदिर से चोरी हुए विभिन्न आभूषणों को बरामद कर साथ दो बाइक जब्त की, चोरो की कस्बे मे पैदल परेड करवाई गई,परेड के समय चोर हाथ जोड़कर बोलते रहे भीख मांग लेंगे लेकिन कभी चोरी नहीं करेंगे हमारे से गलती हो गई माफ कर दो के शब्द बोलते रहे पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है
@ Reportershayam06
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 16, 2025 14:33:44Panna, Madhya Pradesh:
मायके से पत्नी को लेकर पति मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था । रस्ते में पति ने कुछ डांट दिया तो पत्नी तालाब में कूदी
एंकर --
पति के साथ नागौद (मायके ) से लौट रही महिला की मोटरसाइकिल पर पति से कहा सुनी हो गई । पति ने कहा घर तो चलना पड़ेगा , डांटने पर नाराज हुई बीबी ने भरे तालाब में छलांग लगा दी।
पति ने बताया कि ससुराल वापिस आने को तैयार नहीं थी पत्नी ,
पति अकेले घंटो तक पानी मे पत्नी की करता रहा खोज....
महिला का नहीं लगा कोई सुराग.....
अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरगंज के रानी तालाब की घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बाईट:- धीरज कुशवाहा (पति)
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 16, 2025 14:33:29Fatehpur, Uttar Pradesh:
Big-Breaking-Fatehpur
*बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का बड़ा बयान*
*मुखलाल पाल ने फिर किया हिंदुओं का आव्हान*
*पूजा इस बार भी होगी लेकिन मकबरे की तस्वीर को ठाकुरद्वारा मानकर घरों में करें पूजा*
*ठाकुरद्वारा/मकबरे की तस्वीर निकालकर आज रात अपने घरों में करें पूजा*
*कानून का रास्ता अपना कर अब लड़ेंगे आगे की लड़ाई*
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 16, 2025 14:33:29Kasganj, Uttar Pradesh:
सपा सांसद ने बाढ़ पीड़ित लोगों से की मुलाकात,यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग
गौरव तिवारी
कासगंज
एटा लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद देवेश शाक्य ने कासगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गांव में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की हर संभव मदद का भरोसा दिया और यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग की है। सपा कार्यकर्ताओं ने वहीं बाढ़ प्रभावित गांव में पानी में खड़े होकर बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
स्टीमर में बैठकर सपा सांसद देवेश शाक्य व पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान व दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने स्टीमर में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री बाटी, मूजखेड़ा में जाकर पानी में खड़े होकर बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए सांसद सांसद देवेश शाक्य ने जी मीडिया से बोलते हुए कहा कि मैं पहले भी सदन में पक्का बांध बनाने की बात कही थी लेकिन पक्का बांध नहीं बना आज फिर हम यूपी सरकार से पक्का बांध बनाने की मांग कर रहे हैं पक्का बांध बन जाता है तो गंगा किनारे जो दर्जनों गांव हैं वह बाढ़ से बच जायेंगे हर साल यह लोग बाढ़ की विभीषिका झेलते हैं।
टीटी सपा सांसद देवेश शाक्य
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 16, 2025 14:33:27Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने 3 अभियुक्तों को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में खाद डालने के विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया आज पुलिस ने 3 अभियुक्तों को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 16, 2025 14:31:28Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी के लाखों के जेवरात, नकदी और सिलेंडर बरामद किया है। अभियुक्त ने कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के मगहर स्थित एक मकान और बघौली क्षेत्र के बंजरिया स्थित एक गैस सिलिंडर के गोदाम का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात, नकदी और सिलेंडरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 16, 2025 14:30:59Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर में बोले सुधाकर सिंह जो दिल्ली के सत्ता में बैठे अधिकारी और नेता है आतंकवादी और नक्सली से कम नहीं है।
वीयो - कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी में किसान महासम्मेलन में पहुंचे सुधाकर सिंह ने कहा हम लोग दिल्ली में अपना अधिकार की मांग कर रहे थे तो हम लोग को जेल में डालने का काम किया और देश के प्रधानमंत्री कहते हैं बिहार में नक्सली है। अगर आपकी नजरों में हम लोग नक्सली हो सकते हैं तो दिल्ली के भी सत्ता पर बैठे अधिकारी और नेता हमारे भी नजरों में नक्सली और आतंकवादी से कम नहीं हैं। जो सरकारी बंदूक के बल पर लोगों का शोषण कर रहे हैं ।
*आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव द्वारा भारत को बहुत जल्द गुलाम होने की बात पर बोले सुधाकर सिंह*
भारत को गुलाम होने में अब देर नहीं है। महंगाई चरम सीमा पर है, जितने कर्ज लिए गए हैं उसको भरने के लिए देश में पैसा नहीं है, बचे हुए वोट का अधिकार सरकार छीन लेगी तो देश को गुलाम होने में बचा ही क्या है, यह गुलाम ही देश है।
*एसआईआर के मुद्दे पर कहा*
बिहार में कटे हुए लोगों के नाम का लिस्ट मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए तो इलेक्शन कमीशन ने कहा हम लिस्ट नहीं दिखा सकते हैं। चुनाव आयोग संविधान को चुनौती दे रहा है। इससे हम लोग सड़क पर निपेंगे । कैमूर जैसे छोटे जगह में 88 हजार वोट कट गए। आधार कार्ड को यह लोग मान्य नहीं करेंगे तो एक से सवा लाख वोट और कटेंगे
*तेजस्वी राहुल के सासाराम की सभा पर बोले*
परमिशन हम लोग 10 तारीख से मांग रहे हैं जो आज दोपहर तक नहीं दिया गया। इस पुलिस लाइन में सत्ता पक्ष के मंत्री मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरता रहा है। कल कार्यक्रम होकर रहेगा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष को धमकाया जा रहा है। किसी में दम है तो यात्रा रोक कर दिखाएं । राहुल और तेजस्वी जी सासाराम में आ रहे हैं। बिहार में 16 दिन की यात्रा होगी जो कल 11:00 बजे से शुरू होगी, 18 जिला होते हुए पटना में समाप्ति करेगा। इलेक्शन कमीशन और भारत सरकार को घुटने पर लाने का काम करेंगे।
*नीतीश कुमार पर बोले*
इनका दिमाग काम नहीं कर रहा है उनके बदले में दुगो भाजपा का उपमुख्यमंत्री काम करता है। कितना दिन पागल हाथी से बिहार चलवाईएगा इससे मुक्ति का भी समय आया है। मुक्ति से पहले एक जन संघर्ष भी जरूरी है।
बाइट - सुधाकर सिंह - बक्सर सांसद
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 16, 2025 14:30:43Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार दो दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धनसार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का आयोजन भव्य रूप से किया गया है। मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और हजारों की संख्या में भक्त भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के मुख्य पुजारी नंद कुमार पाठक ने बताया कि जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से साक्षात दर्शन का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान विशेष पूजा, भोग अर्पण और भव्य आरती होगी। गज-बज और भक्ति संगीत के बीच श्रद्धालु जन्मोत्सव का आनंद उठाएंगे। वही मंदिर संचालक हरिराम श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी और तब से यहां जन्माष्टमी का पर्व परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। बोकारो, गोविंदपुर, निरसा समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। भारी भीड़ के कारण कई लोग दिन में ही पूजा कर लौट जाते हैं, वहीं कई भक्त देर रात तक रुककर भगवान के जन्मोत्सव का साक्षी बनते हैं। गोविंदपुर निवासी राजू कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे हर साल यहां आते हैं और परिवार सहित जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हैं। उनके अनुसार, यहां पूजा के साथ-साथ लगने वाला मेला भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होता है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर समिति ने पहले ही आवेदन देकर सुरक्षा और व्यवस्था की मांग की थी।
जिले में कई जगह जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन धनसार का श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सबसे खास माना जाता है। आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति और उल्लास से भरे इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
बाइट--- नंद कुमार पाठक ,मुख्य पुजारी
बाइट --- हरिराम श्रीवास्तव ,मंदिर संचालक सदस्य,
बाइट --- राजू कुमार शर्मा,श्रद्धालु
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 16, 2025 14:30:19Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
,अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,ट्रक से चण्डीगढ़
ब्रांड के 269 कार्टून से कुल 3218 अंग्रेजी शराब की बोतल की जप्त,आरोपी वार्ड न.
0
Report