Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001

पशुपालकों पर लगा FIR, खुले में छोड़ने का मामला गरमाया!

HGHarish Gupta
Aug 17, 2025 04:30:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निदेश पर खुले मे पशुओ को छोडने के आरोप मे पांच पशु पालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ,कलेक्टर ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की 163 के तहत आदेश जारी किया था। जिसमें पशु पालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके पश्चात भी पशुपालकों द्वारा पशुओं को खुले में छोड़ने पर उनके सड़को पर आने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर एवं छतरपुर सीईओ, सचिव, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगणों द्वारा 13 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत धमोरा में निरीक्षण किया था। और पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला घूमता पाया गया। खुले में छोड़ने पर एसडीएम द्वारा पशुओं की टैगिंग कराने को कार्यवाही की गई थी और संबंधित पशुपालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिसमें पशुपालक देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, राकेश तिवारी एवं सुनीता यादव सभी निवासी ग्राम धमौरा पर थाना ओरछा रोड में संबंधीजन पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 के उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। बाईट-अखिल राठौर -एसडीएम छतरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Aug 17, 2025 06:07:33
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में गंगा की सहायक हर हर नदी का जलस्तर धीरे-धीरे काम जरूर हो रहा है लेकिन वहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें अभी काम नहीं हुई है बाढ़ से गिरे गांव के लोगों को जरूरी सामान और दैनिक उपयोग के लिए घरेलू राशन लाना चुनौती से कम नहीं है।कैसे महिला पुरुष अपने दैनिक उपयोग के लिए घरेलू सामग्री के लिए मशक्कत कर रहे है देखिए इस खास रिपोर्ट में। VO 1 - दूर-दूर तक दिख रहा पानी का नजारा यह दृश्य शेखपुरा और लखीसराय जिले के लिए मुसीबत से काम नहीं है। हरुहर नदी के किनारे बसे शेखपुरा का घाट कुसुम प्रखंड के पांच पंचायत और लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड का पंचायत मानो जल कैदी बन गया हो। पिछले 15 दिनों से गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो उसकी सहायक हरूहर नदी भी अपने पूरे उफान पर आ गया ।और 15 दिनों के अंदर ही हरुहर नदी का जलस्तर अपने रेड लेवल को पार कर दोनों जिला के गावों को जल कैदी बना दिया।इस बीच आम लोगों के बीच बड़ी समस्या दैनिक राशन का बन गया जब घर का राशन खत्म होने लगा जिसके बाद सीमावर्ती लखीसराय प्रखंड के एज्नी पंचायत के एजेनी गांव की महिलाओं अपने परिवार को खाना की दिक्कत नहीं हो उफनती हरूहर नदी को पार कर शेखपुरा बाजार से जरूरी राशन खरीदने पहुंच गई।जबकि लखीसराय के एजेनी की महिला ने कहा कि घरेलू सामग्री खत्म हो गया था।जिसको लेकर पहले लखीसराय के बड़हिया जाते थे।लेकिन हरूहर नदी के बढ़ते जलस्तर ने सड़क को जलमग्न कर दिया जिससे रास्ता बंद हो गया।जिसके बाद नाव के सहारे हरूहर नदी को पार कर शेखपुरा जिला के घाटकुम्भा प्रखंड के कोयला पहुंचते है फिर यहां से गाड़ी से शेखपुरा बाजार कर गांव लौट रहे है। वाईट - गीता देवी - ग्रामीण महिला एजेनी लखीसराय VO 2 - इस बीच नाविकों ने आपदा में अवसर जरूर ढूंढ लिया नदी को पार करने में नाविक हर व्यक्ति 10 रुपया के साथ समाना के भी पैसे ऐंठ रहा है।जिससे लोगो को दोगुना से भी ज्यादा राशि भुगतान कर समान खरीदना मजबूरी बन गया है।जबकि इस बीच लखीसराय और शेखपुरा जिला प्रशासन के बाढ़ के पूर्व तैयारी पर भी सवाल जरूर खड़ा कर रहा है। वाईट - मनती देवी - ग्रामीण महिला एजेनी लखीसराय जिला F/VO - गौरतलब है कि हरुहर नदी का खतरे के निशान 46 फुट है लेकिन पिछले एक सप्ताह से हरूहर करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है।ऐसे स्तिथि में दोनों जिला के लोगों के बीच परेशानी एक जरूर है लेकिन सरकार शेखपुरा को जलजमाव क्षेत्र मानती है जबकि लखीसराय जिला को बाढ़ ग्रस्त ।जिससे बहा के लोगो को सरकार द्वारा हर राहत बचाव कार्य चलाया जाता है जबकि शेखपुरा के लोग दूर से सरकार के दोहरे नीति को देख सवाल जरूर उठते है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 17, 2025 06:07:17
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पिछले दिनों बाढ़ ने ऐसा कहर मचाया की जिंदगी और पूरे गांव को तबाह कर दिया। बाढ़ के पन्नी आने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन करके एक गाछी में पन्नी का घर बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस तस्वीर को आप देखकर हैरान हो जाएंगे जहां बातचीत किस कदर एक छोटा सा गाछी में 200 से 300 लोग रहने को मजबूर है। वही जैसे तैसे बाढ़ पीड़ित उसे गाछी में छोटे-छोटे पन्नी का घर बनाकर रहने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के कैलाशपुर वार्ड नंबर 4 की है जहां पिछले दिनों बाढ़ का तांडव देखने को मिला। जहां बाढ़ आने के बाद पूरी गांव को अपने चपेट में ले लिया था। और गांव के लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए थे। गांव के लोग पलायन करने के बाद एक छोटा सा गाछी में घर बनाकर 200 से 300 लोग रहने को मजबूर हैं। इस बात के पानी आने के बाद पूरी जिंदगी बर्बाद हो गया घर से बेघर हो गए लोग। इस दौरान लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से इस गाछी में छोटे-छोटे पानी का घर बना कर रहने को मजबूर है सरकार की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है जैसे तैसे लोग रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे एवं गाय भैंस को लेकर इसी गाछी में रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि सरकारी सुविधा नहीं मिल पाई है लेकिन बेगूसराय के नगर निगम के पूर्व में संजय सिंह के द्वारा राहत सामग्री दी गई है जिससे किसी तरह जीवन यापन चल रही है। आपको बताते चले कि वार्ड ने ऐसा कहर मचाया कि पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया और टापू में तब्दील कर दिया। बाढ़ का मंजर इतना खतरनाक था कि लोग अपने घर से बेघर हो गया। इस दौरान हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से बात किया जहां लोगों ने बताया है कि पिछले 15 दिन पहले बाढ़ का रूप काफी खतरनाक था। बाढ़ का पानी ऐसा आया कि लोग घर छोड़कर पलायन कर गए थे। घर में पानी प्रवेश कर गया और घर से बेघर होकर छोटा सा एक गी है इस गाछी में पूरे परिवार रहने को मजबूर है अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर लोग एक छोटा सा गाछी में छोटे-छोटे पानी का घर बनाकर रह रहे हैं। जी मीडिया कैमरे के सामने बाढ़ पीड़ितों ने अपना दर्द सुनाया इस दर्द को सुनकर आपका भी आंख में आंसू आ जाएगा । लोगों ने बताया है की बाढ़ हर साल आती है। इसी तरह तबाही मचा कर चले जाता है। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 17, 2025 06:06:40
Sheopur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग श्योपुर जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे आधा घायल खेत की मेड पर हुआ विवाद बदला जानलेवा हमले में,मानपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला,जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जिसमें एक पक्ष गंभीर घायल , जिला अस्पताल में भर्ती
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Aug 17, 2025 06:04:40
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 17 अगस्त2025 स्लग-GIRIRAJ एंकर-बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द बंगाल फाइल्स को लेकर जहां ममता बनर्जी की तुलना सोहराब वर्दी से की है। एनसीईआरटी बुक पर कांग्रेस के बयान को लेकर कहा की कांग्रेस का बस चले तो वह किताब जलाने की बात करता है वह संविधान भी जला रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल भगवान के त्रिशूल पर बसा हुआ है। वहां ममता बनर्जी का मुख कानून चलता है। नौआखाली को दिखाया जा रहा है और 1946 में जो घटना घटी थी सोहहराव वर्दी ने हिंदुओं का कत्लेआम करने का काम किया था। यह बंगाल सहित पूरे देशवासी को जानना चाहिए कि जिन्ना के आदेश पर डायरेक्ट एक्शन डे में पूरे बंगाल में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ सोहराव वर्दी के नेतृत्व में, जो उस समय का वहां का प्रधानमंत्री था। गोपाल पाठा एक मीट काटने वाला हिंदू था, उसने भीड़ इकट्ठा किया और इस घटना का प्रतिकार किया था। आज बंगाल सहित बिहार हो या पूरे देश में गोपाल पाठा हर जगह बनना पड़ेगा। नहीं तो यह वोट के सौदागर हिंदुओं का कत्लेआम 1946 की तरह डायरेक्ट एक्शन डे के नाम पर करते रहेंगे। उसे समय सोहरा वर्दी था अभी ममता बनर्जी है। दोनों में कोई अंतर नहीं है, वहां का हिंदू डरा हुआ है, सहमा हुआ है। आने वाले दिन में ममता बनर्जी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एनसीईआरटी किताब में किए बदलाव पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का बस चले तो नकली गांधी और नकली संविधान की कॉपी लेकर संविधान को ही जलाएंगे। यहां तो किताब की जलाने की बात हो रही है। वह संविधान को ही जला देंगे, इनको हिंदू से दुश्मनी है, मुसलमान से प्यार है। अगर इसमें गाथा गया है दिखाया गया है बताया गया है तो उनको क्यों तकलीफ हो रही है। मैं तो कहता हूं कि हर विद्यालय में भारत के महापुरुषों का चरित्र पढ़ना चाहिए। मुगलों ने हिंदुओं के साथ जो बर्बरता की है उसको पढ़ना चाहिए, तभी हमारे बच्चों को ज्ञान होगा। कांग्रेस 70 साल तक बाबर की कहानी पढ़ाते रहा, मुगलों की कहानी पढ़ता रहा, अकबर महान कहता रहा। यही कांग्रेस का काम रहा, उसका काम केवल मुगलों की आरती उतारने का है। अब समय आ गया है कि भारत के राष्ट्र निर्माण में युवा को जानने का अधिकार है। बाइट- गिरिराज सिंह-केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 17, 2025 06:04:13
Saiki, Bihar:
स्लग/भालू का शिकारी पकड़ाया। स्निफर डॉग के मदद से पकड़ा दो शिकारी को। वन विभाग पर उठ रहे सवाल। एंकर/तालाब में भालू का कटा सीर और खाल तैरते हुआ मिला,,,, भालू का शिकार कर मांस खा गए शिकारी वन विभाग सोता रह गया,,, मामला बरमकेला वन परिक्षेत्र के छिछपानी 942 पीएफ नंबर का है,,,, जहां भालू का शिकार कर शिकारियों ने मांस आपस में बाट लिया गया और सीर खाल और बाल कपरतुंगा गांव की तलाब में फेक दिया गया था,,,, कुछ दिनों बाद जब तैरता हुआ मिला तो मामले का खुलासा हुआ है लेकिन विभाग गुपचुप तरीके से मामला को दबाकर कार्यवाही कर जांच में जुटी थी, शोशल मीडिया में फोटो वायरल होने से मामला मीडिया तक पहुंचा,,, इसमें दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी जुगलाल सिदार, ज्योति राम सिदार दोनों कपरतुंगा का बताया जा रहा है,,,, घटना 13 अगस्त की रात का है,,, फिलहाल कुछ महीने में कई जीवों का शिकार की घटना निकल कर सामने आ चुका है बाघ का शिकार, तेंदुआ का शिकार, और अब भालू का शिकार। इसमें और कई आरोपी है जो फरार है जिसकी पता साजी की कर जांच में जुटी वन विभाग।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 17, 2025 06:03:20
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्म अष्टमी महोत्सव के अवसर पर सजी झांकियों ने लोगो को भावुक कर दिया,भावुक इस लिये क्योकि पहलगाँव में मारे गए निर्दोष लोगों के शव यहां झांकी के माध्यम से देखने को मिले, इतना ही नही इस घटना के बाद आतंकवादियों का संघार करने के लिये चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिल रही है, वी ओ 1-जन्मस्टमी के अवसर पर खून से लथपथ शव और पास में लिखा हुआ ,बता तेरा नाम क्या, इस दृश्य ने एक बार फिर पहलगांव की घटना को जिंदा कर दिया ,,पीलीभीत की पूरनपुर तहशील में जन्माष्टमी के अबसर पर पहलगाँव घटना और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी सबसे ज्यादा देखी जा रही है,जमीन पर खून से लथपथ शव,इस बात की गवाही दे रहे है कि भगवान के जन्म दिन के अबसर पर भी आज भी टीस है, सभी भारत बसियो के दिल मे भले ऑपरेशन सिंदूर ने बदला ले लिया हो, लेकिन पहलगाँव की घटना इस अबसर पर भी लोगो के जहन से नहीं जाती,सबसे ज्यादा भीड़ इसी झांकी को पास लगी है लोग अपने कैमरों में दर्दनाक तस्वीर को कैमरे में कैद करने में लगे रहे,
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 17, 2025 06:03:14
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 17/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में ITBP के जवानों ने एक दिल को छू लेने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन किया। धोली गंगा नदी में फंसी हुई तीन बेजुबान गायों को बचाने के लिए जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में बिहार के मजदूर बाबू राम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने उफनती धोली गंगा नदी को पार करके जवानों को गायों तक पहुंचने में मदद की। ITBP के जवानों ने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। बीओ - इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों में इंस्पेक्टर जीडी मोहन सिंह, एएसआई सुनील कुमार, सरपंच धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला, प्रेम रावत, विजय पाल बुटोला, उमेश, मुकेश रोशन और प्रेम राणा शामिल थे। यह ऑपरेशन इसलिए भी खास है क्योंकि इन गायों को धोली गंगा में 17 दिनों से फंसी हुई थी और इन्हें बचाने के लिए ITBP के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाली। जबकि इस दौरान अन्य विभागों का कोई योगदान नहीं रहा और उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को टालते हुए पल्ला झाड़ लिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की खबर सुनकर सभी की जुबान पर एक ही बात है कि ITBP के जवानों ने अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए तीन बेजुबान गायों की जान बचाई। बाइट - स्थानीय निवासी बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 17, 2025 06:02:28
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर के बगड़ तरह थाना क्षेत्र के बगड़ तिराया में पानी के कुंड में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक बच्चा अपने परिवार के साथ शनिवार को ही यूपी से अपनी रिश्तेदारी में आया था और रात को ये घटना हो गई. बगड़ तिराहा थाना के एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नंगली गंगी थाना धरिया जिला फिरोजाबाद के रहने वाले असलम अपने परिवार के साथ अलवर में काम करने के लिए शनिवार को बगड़ तिराया पर अपनी रिश्तेदारी में आया था. पुलिस ने बताया कि असलम शाम को अपने किसी परिचित के यहाँ पहुंचा. और आराम कर रहा था. तभी रात करीब 8 बजे के समीप असलम का 5 साल का बेटा सतिफ खेलते खेलते पास के पानी के कुंडे में गिर गया और डूब गया. जब तक परिवार वालो ने उसको सम्भाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिवार के लोग बच्चे को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाये. तो यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .आज सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द किया गया. जानकारी के अनुसार यूपी निवासी असलम अपने परिवार के साथ मिलकर चूड़ी कंगन बेचने का काम का काम करता है. शनिवार की शाम 6 बजे ही अलवर में काम करने के लिए आया था. 2 घण्टे बाद ही बेटे की डूबने से मौत हो गयी. असलम के 7 बच्चे है 4 लड़की और 3 लड़के. यह चौथे नम्बर का बेटा था . जो अपने गांव में सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई के लिए जाता था. बाईट .____महावीर प्रसाद..... एएसआई बगड़ तिराहा थाना
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Aug 17, 2025 06:02:28
Jamtara, Jharkhand:
गोड्डा जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा आज जामताड़ा पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर बड़ा बयान दिया। अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा आदिवासी समाज का मुखर व्यक्ति था, लेकिन वह एक सोची समझी साजिश का शिकार हो गया। उन्होंने साफ कहा कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है। बाइट (अर्जुन मुंडा, भाजपा नेता): जो जानकारी सामने आ रही है उससे यह साफ है कि सूर्या हांसदा की हत्या एक साजिश के तहत हुई है। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस घटना के बाद राज्य के आदिवासी समाज में भय का माहौल है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गोड्डा जाकर उनकी टीम इस मामले की पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करेगी।
0
comment0
Report
KAKAYESH ANSARI
Aug 17, 2025 06:02:28
Darjeeling, West Bengal:
EC NOTICE TO GNLF PARTY FOR -GNLF SAID WE ARE READY TO GIVE REPLY WITH ALL DOCUMENTS ON GIVEN DATE AND WE HAD REGISTERD DURING 90'S The EC has directed Bengal's chief electoral officer, Manoj Agarwal, to issue show-cause notices to 12 registered unrecognised political parties (RUPPs) in the state for failing to contest even a single election since 2019. Among them is the Gorkha National Liberation Front (GNLF), which once had an MP from Darjeeling in 1989, Indrajeet Khuller. Formed in 1980 by Subhas Ghising, the GNLF was a dominant force in the Hills for decades. *Byte Of Spoker Person Sandeep Limbu* We got the Notice For EC and we are ready to give the reply of that notice and in the Date which was given by the EC for reply on same day we will give them the reply with all documents. And We GNLF party will clear all the miss understanding . As GNLF party had registered during 90's and from the same year we had gone to every election either it Center or State or Local Darjeeling Election . And from last 2019 we are in NDA alliance with BJP party . ___________________ The GNLF had significant sway in Darjeeling, winning the Darjeeling assembly seat consecutively in 1991, 1996, 2001 and 2006. The party also secured the Kurseong assembly seat four times during the same period, with Shanta Chhetri winning it thrice in 1996, 2001 and 2006. Additionally, the GNLF clinched the Kalimpong assembly seat three times—in 1996, 2001 and 2006. The EC's letter notes that registrated Political Parties enjoy privileges such as allocation of symbols and tax exemptions. However failure to contest elections continuously for Six years could result in the loss of RUPP status and removal from the list of registered Parties as per EC norms The EC delisted 334 RUPPs nationwide on August 9 ,reducing their total number from 2854 to 2520 .
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 17, 2025 06:02:16
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में लोन रिकवरी एजेंट से लूटपाट, चाकू मारकर किया जख़्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती Anchor - मुज़फ़्फ़रपुर में एक बार फिर लुट की घटना सामने आई,जब लोन वसूली का कार्य करने वाले कुमार सन्नी पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार, कुमार सन्नी ऋण वसूली का पैसा कलेक्ट कर लौट रहे थे. इसी दौरान बोचहा थाना क्षेत्र के चक मोहम्मदपुर चौक के निकट ढाब पुल के पास बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और चाकू से बार कर लुट की घटना को अंजाम दिया है. बताया गया कि बाइक पर सवार तीनों बदमाश अचानक पीछे से आए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया.इसके बाद वे कुमार सन्नी के पास रखे करीब 70 से 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.घटना के बाद घायल अवस्था में कुमार सन्नी को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है.उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. कुमार सन्नी मूल रूप से वैशाली जिला के रहने वाले बताए जाते हैं और वर्तमान में एक प्राइवेट कंपनी में लोन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे.उनका काम दैनिक वसूली का पैसा कलेक्ट करना था.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बाइट - सुजीत कुमार, परिजन बाइट - जयप्रकाश, ब्रांच मैनेजर *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 17, 2025 06:01:54
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:-कांकर(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराना उपखंड के गांव कांकर में बाबा गोगा पीर के मेले और भंडारे का आयोजन हुआ भक्तों ने भंडारे में प्रसादी आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार आज नीमराना क्षेत्र के सभी गांव में बाबा गोगा जाहरवीर के मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जगह भंडारों के भी आयोजन किया जा रहा है भाद्रपद की नवमी के दिन बाबा गोगा जाहरवीर के मेले का आयोजन होता है
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 17, 2025 06:00:36
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद पूर्वी टोला में रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अनीसाबाद निवासी कृष्ण के रूप में हुई है, जो पेशे से डिलीवरी बॉय था। जानकारी के अनुसार, अपराधी अचानक कमरे के अंदर घुसे और कृष्ण पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सचिवालय वन की एसडीपीओ अनु कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गईं। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या किसी और कारण की संभावना हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। बाइट--अन्नू कुमारी सचिवालय SDPO 1 बाइट--मृत युवक के परिजन
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 17, 2025 05:48:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में नंद महोत्सव की धूम,,,, दूध दही से होली खेलकर मनाई कृष्ण जन्म की खुशियां,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर में विश्व प्रसिद्घ श्रीनाथजी मन्दिर में रविवार को नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि वर्षों पुरानी परंपरानुसार बड़े मुखिया ने नंदबाबा व छोटे मुखिया ने यशोदा मां का वेश धरकर लाड़ले लाल को खूब लाड लड़ाए और ठाकुर जी को रिझाने के लिए उनके समक्ष नृत्य भी किया। बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ग्वाल बाल कृष्ण के जन्म की खुशी में हल्दी व केसर मिश्रित दूध दही से होली खेलते हैं और भाव विभोर हो कर जमकर नृत्य भी करते है वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुचते है। इस अवसर पर विशाल बावा ने सभी वैष्णवों को जन्माष्टमी व नंद महोत्सव की बधाई देते हुए बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के मन्दिर में सभी परम्पराओं का निर्वहन धूमधाम से किया गया है व आनंद पूर्व यह महापर्व मनाया जा रहा है। बाइट,,,, दर्शनार्थी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 17, 2025 05:47:23
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 17/08/25 नितिन चावरे स्लग अर्चना मिसिंग 10 दिन से ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी का नहीं मिला कोई सुराग... पुलिस टीम खोज रही है अर्चना को एंकर ..कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा मुकाम पाना चाहती थी उसका सपना था कि वो न्यायधीश बने..इस सपने को लेकर अर्चना तिवारी सिविल जज की तैयारी करने कटनी से इंदौर पहुंची और उसने एक कोचिंग में एडमिशन लिया और अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करने लगी....रक्षाबंधन की छुट्टी पड़ने पर अर्चना इंदौर से अपने घर कटनी आने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 में रिजर्वेशन कराती है और 7 अगस्त को इंदौर से ट्रेन में बैठ कर कटनी के लिए निकलती है ओर वो बीच रास्ते से गायब हो जाती है और दस दिन बीत जाने के बाद आजतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है वीओ1 इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रह कर कौटिल्य एकेडमी से सिविल जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी रक्षाबंधन की छुट्टी में अपने भाइयों के लिए राखी मिठाई रुमाल खरीदकर अपने घर के लिए कटनी नर्मदा एक्प्रेस के एसी कोच B3 में बैठ कर निकलती है और अपने परिवार वालो को बताती है कि ट्रेन में बैठ गई है ओर वो जब रानी कमलापती स्टेशन पहुंचती है तो अपनी मां से उसकी आखिरी बार बात होती है और वो कहती है कि अब वो सोने वाली है जिसके बाद फोन काट देती है और जब सुबह ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंचती है तो वो ट्रेन से नहीं उतरती जिसके बाद उसके भाई पिताजी मां सब अर्चना को फोन लगाते है और उसका फोन स्विच ऑफ आता है जिसके बाद परिवार वालो की उसकी चिंता होती है और उमरिया जिले में रहने वाले उसके मामा को घर वाले फोन करके बताते है कि अर्चना नर्मदा एक्प्रेस से कटनी आ रही थी वो ट्रेन से उतरी नहीं है उसका फोन भी बंद है आप जा कर चेक कर लीजिए शायद वो सो ना गई हो ..उमरिया जिले में रहने वाले उसके मामा नर्मदा एक्सप्रेस में चेक करते है तो अर्चना जिस सीट पर बैठी थी वो उस पर नहीं थी और उसका समान ही सीट पर मिलता है जिसके बाद शुरू होती है अर्चना मिसिंग की मिस्ट्री वी ओ 2 जब नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में अर्चना तिवारी नहीं मिलती है तब पूरे परिवार वाले घबरा जाते है और उसको ढूंढने का प्रयास करने लगते है उसके भाई रिश्तेदार सभी लोग ढूंढना शुरू करते है फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी कटनी शून्य में गुमशुदगी दर्ज करती है पुलिस अर्चना के मोबाइल लोकेशन को चेक करती है जिसकी आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम दिखाई देती है उसके बाद भोपाल जीआरपी को मामला भेज देती है जीआरपी कटनी और भोपाल जीआरपी दोनों टीम अर्चना को ढूंढने में लग जाती है आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम की नर्मदा नदी के पास दिखा था तो परिवार वाले एसडीआरएफ की टीम के साथ नर्मदा नदी में भी चेक करते है पर वह पर भी कोई सफलता नहीं मिलती है दस दिन बीत जाने के बाद अभी तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चला है जिसके बाद भोपाल से आदेश जारी किया गया है देश भर के SHO GRP ओर जिला SP को अलर्ट किया गया है और अर्चना तिवारी को सर्च करने का आदेश दिया है बाइट अंकुश बाबू तिवारी अर्चना का भाई बाइट अनिल मरावी जीआरपी कटनी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top