Back
पोकरण में पुलिस अधिकारी और युवकों के बीच झड़प का वीडियो वायरल!
SDShankar Dan
Aug 18, 2025 14:31:56
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पोकरण के पुलिस अधिकारी के साथ झड़प का वीडियो वायरल
रामदेवरा, जैसलमेर
पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव मे लोकदेवता बाबा रामदेव जी का अभी मेला चल रहा है वही मंदिर के द़ो नम्बर गेट पर माहौल गरमा गया जब पोकरण सीओ भवानी सिंह व कुछ युवकों के बीच झड़प हो गयी उस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात को लेकर पुलिस अधिकारी व एक-दो युवकों के बीच कहासुनी हुई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुँच गया।बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी द्वारा धक्का देने पर युवक उत्तेजित हो गए, इसी दौरान एक युवक की सिर पर बंधी पगड़ी भी गिर गई। वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी व युवक के बीच गिरेबान पकड़ने की नौबत तक आने का वाकया सामने आ रहा है।स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व सुरक्षाकर्मी तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HSHITESH SHARMA
FollowAug 18, 2025 16:02:36Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमे उफनती हुई शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट पर एक युवक ने सबके सामने हर-हर महादेव बोलते हुए उफनती नदी में छलांग लगा दी मृतक का नाम आकाश ताम्रकार था जो शंकर नगर बुद्ध बिहार गली का निवासी था रविवार की शाम करीब 4 बजे वह केवल पैंट पहनकर घाट पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था वहां मौजूद लोग लगातार उसे समझाने और रोकने का प्रयास कर रहे थे वीडियो देखकर लग रहा है की युवक नशे की हालत में था काफी देर तक बातचीत के बाद अचानक युवक ने दोनों हाथ जोड़कर हर-हर महादेव का उद्घोष किया और नदी में कूद गया जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने भी बचाव का प्रयास किया लेकिन नदी की तेज धार के कारण सभी प्रयास नाकाम हो गए कुछ देर बाद युवक को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे घाट पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था.
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 16:02:29Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
स्मार्ट मीटर के विरोध में रैली
सुजानगढ़। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा स्मार्ट मीटरों के विरोध में पुराने बस स्टैण्ड से रैली निकाली गई तथा जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पंहूच कर प्रदर्शन किया गया। अधिशाषी अभियंता कार्यालय का बड़ा गेट बंद होने पर प्रदर्शनकारियों ने गेट को उखाड़ कर अन्दर प्रवेश किया। इसके बाद एक्सईएन अनिल बरवड़ का घेराव करते हुए जम कर नारेबाजी की। इसके पश्चात स्मार्ट मीटर को लेकर एक्सईएन को खरी-खरी सुनाते हुए क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की चेतावनी दी। समिति के कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि राज्य व्यापी आह्वान के तहत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कमेटी के सदस्य रामरतन बगडिय़ा, किसान सभा के अध्यक्ष तेजपाल गोदारा, बनवारी लाल बिजारणिया, सिराज खान, सागर मेघवाल, दीनदयाल गुलेरिया, ओमप्रकाश डूडी, पार्षद इकबाल खान, एड. रामकुमार मेघवाल, एड. गंगाधर मूंड, जगदेव बेड़ा, जावेद खीची, पीथाराम ज्याणी ने उपस्थित जनों को संबोधित किया।
बाइट रामनारायण रुलाणिया, सचिव, बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 16:02:16Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति से मिलने थाने पहुंची थी, जिसे पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पति से न मिलने की नाराज़गी और आक्रोश में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे आग लगाने से रोक लिया। घटना के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। यह मामला थाने परिसर में सुरक्षा और संवेदनशील परिस्थितियों से निपटने को लेकर कई सवाल भी खड़े करता है.....
बाइट - निमितेश सिंह (सीएसपी सिविल लाइन)
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 18, 2025 16:02:07Delhi, Delhi:
**साउथ एक्स मस्जिद मोड़ पर खतरा: सैकड़ों साल पुराना वट वृक्ष मकानों और दुकानों पर लटका**
**बारिश में उखड़ा विशाल पेड़, बिजली के तारों और घरों पर मंडरा रहा है हादसे का साया**
**स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी विभागों की लापरवाही, 5 दिन से अटका है पेड़**
**छुट्टी का बहाना बना रही एजेंसियां, लोग बोले – हादसे का इंतजार कर रहा सिस्टम**
**मुख्य मार्ग पर खतरा : बेरिकेड के बावजूद लोग मजबूरी में गुजर रहे मौत के साये तले**
*रिर्पोट...*Harikishor Sah
*लोकेशन...मस्जिद मोड़ साउथ एक्स ( मालवीय नगर विधानसभा)*
Anchor V/o :- राजधानी दिल्ली के साउथ एक्स मस्जिद मोड़ इलाके में सैकड़ो साल पुराना वट वृक्ष का विशाल पेड़ 14 अगस्त की बारिश में जड़ से उखाड़ कर यहां के दुकान और मकान पर लटका हुआ है मस्जिद मोड़ इलाके में सैकड़ो साल पुराना यह पेड़ काफी विशाल है 14 अगस्त के दिन जिस तरह से राजधानी दिल्ली में बारिश हुई कई जगह जानलेवा घटनाएं हुई दीवार गिरने से कई मौतें हो गई सड़के दरिया बन गई यानी एक दिन के बारिश में राजधानी दिल्ली में सिविक एजेंसियों की पूरी तरह से पोल खुल गई थी लेकिन अब जो तस्वीर सामने आई है यह कहीं ना कहीं उन तमाम एजेंसियों के लापरवाही की दास्तान बता रही है क्योंकि 14 अगस्त के दिन तेज बारिश के कारण यह विशाल पेड़ उखड़ गया ।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस दिन से लगातार सभी डिपार्टमेंट को सूचित किया जा रहा है कई विभाग से लोग अधिकारी और कर्मचारी यहां पर आते हैं और बस घूम के चले जाते हैं लेकिन इस पेड़ को काटने के लिए किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा क्योंकि यह विशाल पेड़ है और इसके आड़ में कई दुकान और मकान है अगर यह पेड़ गिरता है तो कभी भी भारी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है कर्मचारियों के लगातार लापरवाही वाले इस रवैया के बाद स्थानीय लोगों ने अपने जन प्रतिनिधि जैसे विधायक सांसद और निगम पार्षद सभी को इस घटना की सूचना दी लेकिन घटना के चार-पांच दिन बाद भी तमाम तमाम प्रतिनिधियों के तरफ से भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है इस घटना के बाद सिविक एजेंसियों की एक और लापरवाही सामने देखने को मिल रही है इस पेड़ की आड़ में कई सारे इलेक्ट्रिक के तार नीचे से गुजर रहे हैं और इन बिजली के खम्बो पर ये इलेक्ट्रिक के तारों में लगातार बिजली सप्लाई है यानी अगर यह पेड़ अपने आप धराशाई होगा तो न सिर्फ मकान दुकान बल्कि बिजली के करंट से भी भारी नुकसान की संभावना बनी हुई है एक के बाद एक कई डिपार्टमेंट के इस लापरवाही से परेशान लोगों ने तमाम सिविक एजेंसीयो और अपने जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया की जल्द से जल्द इसको ठीक किया जाए अन्यथा ये बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है ।
स्थानीय लोगों ने यहां तक आरोप लगाया इस पेड़ को यहां से हटाने के लिए कई विभाग में जब बात की है तो उन्होंने दलील दी की 15 अगस्त और जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण यह काम होने में डिले हो रहा है यानी एक तरफ जहां मस्जिद मोड़ के निवासी जान हथेली पर लेकर रहने को मजबूर है वहीं सरकारी बाबू और कर्मचारियों को अपने हॉलीडे की चिंता सता रही है बहरहाल इस पेड़ के नीचे एक रास्ता भी है जिसको दिल्ली पुलिस के द्वारा बेरिकेड लगाकर बंद करने की कोशिश तो की गई है लेकिन क्योंकि यह इस इलाके का मुख्य मार्ग भी है इसलिए स्कूली बच्चे हो महिलाएं हो या स्थानीय लोग हो बेरिकेड के बगल से गुजरने को मजबूर है कहीं ना कहीं जिस तरह से खतरनाक इस पेड़ को सिस्टम में अभी तक छोड़ रखा है साफ लगता है कि तमाम विभाग को किसी बड़े घटना का इंतजार है शायद उसके बाद ही यहां कोई कार्रवाई की जाएगी ।
*बाइट..लोगो की*
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 18, 2025 16:01:59Seoni, Madhya Pradesh:
ग्रामीण विकास विभाग के काम ठप,अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मनरेगा उपयंत्री
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा उपयंत्री ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सिवनी में ग्रामीण विकास विभाग के कामकाज अब ठप्प हो गए है..ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा इंजीनियर अब अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कामकाज बंद करके मुख्यमंत्री के नामपर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है...मनरेगा उपयंत्री संघ के जिला अध्यक्ष और उपयंत्रीयो का कहना है कि ग्रामीण विकास विभागवक नियमित उपयंत्रीयो की तरह कामकाज कर रहे हैं लेकिन वेतन उन्हें एक चौथाई दिया जा रहा। समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है जबकि पूर्व में सरकार के मुखिया ने संविदा कर्मचारियों की कुछ मांगों को पूरी करने का का वादा किया था लेकिन अब तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं की है जिसके चलते अब मनरेगा उपयंत्री हड़ताल पर चले गए हैं।
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowAug 18, 2025 16:01:35Puri, Odisha:
Srimandira security flp
() ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରର ସୁରକ୍ଷା ବଳୟକୁ ଭେଦକରି ଉପରକୁ ଚଢିବା ପାଇଁ ଅନେକ ସମୟରେ ଭକ୍ତ ଚେଷ୍ଠା କରୁଛନ୍ତି। ଗତ ଦୁଇଦିନ ତଳେ ରାଞ୍ଚିର ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ପଞ୍ଚମ ମାହୋତ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ଉପରକୁ ଚଢିବାକୁ ଉଦ୍ୟମ କରୁଥିବା ବେଳେ ଜେଟିପି ଓ ସେବାୟତ ତାଙ୍କୁ ଧରିବାରେ ସକ୍ଷମ ହୋଇଥିଲେ। ପୂର୍ବରୁ ମଧ୍ୟ ଗଞ୍ଜାମର ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ମନ୍ଦିର ଅଁଳା ବେଢ଼ା ଉପରକୁ ଚଢ଼ି ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସୁରକ୍ଷାକୁ ଚ୍ୟାଲେଞ୍ଜ ସୃଷ୍ଟି କରିଥିଲେ। ତେଣୁ ଏହାକୁ ରୋକିବା ପାଇଁ ଏକାଦଶୀ ମନ୍ଦିର ଓ ଦକ୍ଷିଣ ଘର ପାଖରେ ବ୍ୟାରିକେଡ କରାଯାଇଛି। ପୂର୍ବରୁ ଯେଉଁ ବୟୋଜ୍ୟେଷ୍ଠ ଭକ୍ତ ଚଢିଥିଲେ ସେ ଏକାଦଶୀ ମନ୍ଦିର ପାଖ ପାହାଚ ଦେଇ ଚଢିବା ପାଇଁ ଚେଷ୍ଠା କରିଥିଲେ ତେଣୁ ଆଜି ନିଜେ ଏସପି ଘଟଣାସ୍ଥଳରେ ତଦନ୍ତ କରି ବ୍ୟାରିକେଡ ଜରିଆରେ ବନ୍ଦ କରାଯାଇଛି ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ପୁରୀ ଏସପି।
ବାଇଟ୍- ପିନାକ ମିଶ୍ର, ଏସ୍ ପି ପୁରୀ
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 18, 2025 16:01:28Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर झिरन्या से रतनपुर मार्ग पर रूपारेल नदी की बाढ़ में बहे 27 वर्षीय संजय पिता फत्तू पहलवान का शव 42 घंटे बाद मिला। घटनास्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर अपर वेदा डैम के कैचमेंट एरिया में मिला। SDERF की टीम दो दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में लगातार खोजबीन कर रही थी।
मिली जानकारी आज सोमवार को सर्चिंग शुरू हुई। पुलिस ने SDERF की मदद से नानकोडी के पास शव बरामद किया।
घटना में शनिवार देर शाम को पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश होने से रूपारेल नदी में बाढ़ से झिरनिया रतनपुर रोड बंद हो गया। युवक बाढ़ में नदी पार करने लगा। तेज बहाव होने से लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और बह गया।आज उसका शव मिलने ने फिर एक बार जोखिम उठाने की नसीहत दी है। प्रशासन के आगाह करने के बाद भी इस तरह की घटना एक सबक है।
VISUAL & PHOTO
FILE VISUAL - शनिवार रूपारेल नदी में जोखिम उठाने पर बहा
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 18, 2025 16:01:12Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में पिछले 2 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने बेगूसराय के सदर अस्पताल को पानी पानी कर दिया। सदर अस्पताल में पानी रहने के कारण मरीजों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते चले कि लगातार 2 घंटे की बारिश ने सदर अस्पताल प्रशासन को उजागर कर दिया जहां पूरी तरह से सदर अस्पताल परिसर पानी पानी हो गया। इसी कड़ी में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल का जायजा लिया जहां लोगों ने बताया है कि पिछले दो घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण सदर अस्पताल पूरी तरह से पानी पानी हो गया इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बेगूसराय कैसे गिरफ्तार मॉडल अस्पताल के रूप में जाना जाता है। लेकिन अचानक 2 घंटे की बारिश होने की वजह से सदर अस्पताल पूरी तरह से पानी पानी हो गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सदर अस्पताल की लापरवाही किस कदर है। उन्होंने बताया है कि अगर लगातार बारिश होगा तो पूरा अस्पताल डूब जाएगा। 2 घंटे की बारिश में ही सदर अस्पताल का यह हालत बना दिया अगर लगातार बारिश होगा तो पूरी तरह से सदर अस्पताल डूब जाएगा।
WT जितेंद्र कुमार बेगूसराय
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 18, 2025 16:00:29Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: छपरा शहर के सारा ओवर ब्रिज पर फूड वैन में लगी आग, ओवर ब्रिज पर गाड़ियों के आवागमन हुए ठप ,फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,
घटना के सम्बंध में बताया जाता है की बाजार समिति से शहर आने के क्रम में मैजिक भान पर बने फ़ूड भान ने बीच ओवर ब्रिज पर आग लग गयी जिससे पूल पर अफरा तफरी मच गई, दोनो ओर गाड़ियों के लंबी लाइन लग गयी , जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड को दी जिसके बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़िया पहुची और आग पर काबू पाया।
byte: फायर बिग्रेड कर्मी
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 18, 2025 16:00:23Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से अच्छी खबर है जिला को पशुपालन के क्षेत्र में तीन तीन सौगात मिला है पशु अस्पताल दुग्ध संयत्र और मछली बाजार का सौगात मिला है
मत्स्य एवम पशुपालन विभाग के तरफ से बड़ी सौगात मिला है बरवत पसराइन में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले दुग्ध संयत्र का शिलान्यास किया गया है जो दस करोड़ की लागत से तैयार होगा वही हरिवटिका में मत्स्य बजार का उद्घाटन किया गया है मछली पालकों को हेचरी के लिए चेक वितरण किया गया है
आज बेतिया में चुनाव से पहले मंत्री रेणु देवी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल अपर मुख्य सचिव एन विजयलक्ष्मी एक के बाद तीन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है बता दे जिला में दुग्ध उत्पादन करने वाले किसान मछली पालन करने वाले किसान अब आत्मनिर्भर बनेंगे इस अवसर पर मंत्री रेणु देवी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल अपर मुख्य सचिव एन विजयलक्ष्मी ने इसे ऐतिहासिक बताया है जिला के विकास के लिए ये योजना मिल का पत्थर साबित होंगे
बाइट__रेणु देवी_मंत्री
बाइट_डॉक्टर संजय जयसवाल_सांसद
बाइट_एन विजयालक्ष्मी_अपर मुख्य सचिव
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 18, 2025 16:00:13Ghaziabad, Uttar Pradesh:
FOR ZEE UP
OPEN PTC- गाजियाबाद में एक महिला पहलवान ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर धरने पर बैठ गई है
CLOSE PTC- महिला पहलवान का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा...वो इसी तरह धरने पर बैठी रहेंगी
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 18, 2025 15:50:17Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
मेरठ के सौरभ राजपूत के जैसी वारदात शाहजहांपुर के युवक के साथ भी सामने आई है। राजस्थान में पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करने गए हंसराम की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी और सबको ड्रम में छुपा दिया था। राजस्थान में हुई शाहजहांपुर के युवक की हत्या के बाद से गांव में मातम का माहौल है। अब परिवार वालों को आशंका है कि बच्चों के साथ लापता पत्नी और उसका प्रेमी 3 छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी कोई हादसा कर सकती है। फिलहाल परिवार के लोग शव को लेने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं। दरअसल थाना खुटार क्षेत्र के नदिया निवाजपुर पर का रहने वाला 35 साल का हंसराम अपनी पत्नी लक्ष्मी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के आदर्श नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। हंसराम वहां ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध मकान मालिक के बेटे के साथ हो गए थे। इसके बाद हंसराज की लाश मकान के छत के ऊपर ड्रम में मिली है। ड्रम में लाश को गलाने के लिए नमक डाला गया था। आधार कार्ड मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे की पत्नी बेहद सुंदर थी लेकिन उसके चाल चलन के बारे में उसे नहीं पता था। बेटे की हत्या की खबर सुनकर पूरा परिवार सकते में है। हंसराज की पत्नी अपने बच्चों को भी अपने साथ ले गई है। शाहजहांपुर में रहने वाले उसके परिवार को आशंका है की कहानी बच्चों की भी हत्या न कर दी जावे। घटना के बाद से पूरे गांव में भी मातम का माहौल नजर आ रहा है। गांव वाले भी घटना को सुनकर सकते में है।
बाईट -उर्मिला, हंसराम की माँ
बाईट-कुसुमा, पड़ोसी।
बाईट -रोहित, ग्रामीण पड़ोसी
WT-शिव कुमार, ज़ी मीडिया, संवाददाता
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 18, 2025 15:50:08Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
स्कूल में चाकूबाजी, 10वीं के छात्र की मौत, तीन घायल, आरोपी छात्र हिरासत में
सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच विवाद ने लिया खून-खराबे का रूप, आरोपी छात्र ने पानी की बोतल में छिपा कर लाया था चाकू
9वीं के छात्र ने 10वीं के आदित्य वर्मा पर चाकू से किया हमला
चाकूबाजी में आदित्य की मौत, तीन छात्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
घटना से इलाके में मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन पर उठा सवाल, जांच में जुटी पुलिस
मृतक छात्र आदित्य गाजीपुर के यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का रहने वाला था
सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल का मामला
गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे छात्रों के बीच हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। 9वीं कक्षा के एक छात्र ने गुस्से में आकर 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में आदित्य की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं आदित्य के शव का शाम 6 बजे पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवाया गया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई और तीन घायल हैं। प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
उधर, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना कुमारी ने भी घटना पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल में रोजाना छात्रों के बैग की जांच की जाती है, लेकिन आरोपी छात्र ने चाकू को बड़ी चतुराई से मेटल की पानी की बोतल में छिपाकर स्कूल लाया था। घटना को बाथरूम के पास अंजाम दिया गया। प्रिंसिपल ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे।
मृतक छात्र आदित्य वर्मा मूल रूप से यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था और आदित्य बीच-बचाव करने पहुंचा था, तभी आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर उस पर चार बार चाकू से हमला कर दिया। वार पेट और सिर पर लगे, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। वहीं आदित्य की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- जिला अस्पताल, गाजीपुर
बाइट- ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी गाजीपुर
बाइट- अर्चना कुमारी- प्रिंसिपल सनबीम स्कूल, गाजीपुर
बाइट- छुन्नू लाल वर्मा- मृतक छात्र के बड़े पिता
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 18, 2025 15:50:01Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास रोड का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक चलती बाइक के ऊपर खड़ा होकर रील बनवाता हुआ नजर आ रहा है। इस खतरनाक तरीके से रील बनाने वाले युवक की चलती बाइक से गिरकर जान भी जा सकती है, लेकिन रील बनाने के नशे में युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर रील बनबाने में मस्त दिख रहा है। इस बाइक के दोनों तरफ दूध के डिब्बे भी बंधे हुए हैं।
वी/ओ.1-वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती बाइक पर खड़ा होकर रील बनवा रहा है। और साथी बगल में चल रही बाइक पर बैठकर उसकी रील बना रहा है। जबकि बाइक के दोनों तरफ दूध के डिब्बे बांध रखे हैं, उस बाइक दूसरा युवक बाइक चला रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि युवक की जान जोखिम में है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस वीडियो को पीछे चल रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 18, 2025 15:49:55Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
AMU वूमेन कॉलेज अब्दुल्ला मैं छात्राओं ने किया गेट बंद ,
टीचरों के साथ हुई जमकर धक्का मुक्की,
कॉलेज कैंपस में स्टाफ को भी नहीं घुसने दिया,
स्टाफ को भी पुलिस से काफी मशक्कत करनी पड़ी,
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज की।
0
Report