Back
प्रतापगढ़ में दशा माता की विदाई: श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू!
HUHITESH UPADHYAY
Aug 03, 2025 03:34:20
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0308ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जोधपुरिया ब्राह्मण समाज द्वारा दशा माता की प्रतिमा को गणेश घाट पर किए विसर्जित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में जोधपुरिया ब्राह्मण समाज द्वारा दशा माता की प्रतिमा को गणेश घाट पर विसर्जित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता के जयकारे लगाए । 10 दिनों तक माता की व्रत आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की आंखें माता को विदा करते समय नम हो गई।
श्रद्धालु सत्यनारायण ने बताया कि सावन मास में 10 दिनों तक दशा माता की पूजा आराधना करते हुए सभी ने व्रत रखें। अष्टमी को पूर्णाहुति पर जयकारों के साथ माता को विदाई दी गई। श्रद्धालुओं ने इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ माता की शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के रूप में श्रद्धालु शहर के गणेश घाट पर पहुंचे जहां जयकारों के साथ माता की प्रतिमा को जल में विसर्जित कर विदाई दी गई ।यहां पर श्रद्धालुओं की आंखें माता को विदाई देते समय नम हो गई ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowAug 03, 2025 06:17:54Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
श्रीनाथजी थाना पुलिस की कार्यवाही, चेन स्नेचिक की वारदात का किया खुलासा,स्नेचिक के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
राजसमंद।
नाथद्वारा के श्रीनाथजी थाना पुलिस ने नगर में हुई चेन स्नेचिक की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि नाथद्वारा निवासी दिलीप जैन ने गत 18 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी के गले से तीन अज्ञात बदमाशों ने जपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली, इस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने तीन बदमाशों को पकड़ा, इस अभियुक्तों द्वारा कांकरोली में भी एक स्नेचिक कि वारदात को अंजाम दिया था।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 03, 2025 06:17:50Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद पटवार संघ ने DCS गिरदावरी ऐप में संशोधन करवाने के लिए राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर को सौंपा ज्ञापन,,
राजसमंद
DCS खरीफ गिरदावरी में संशोधन के लिए पटवार संघ जिला शाखा राजसमंद के अध्यक्ष रोहित पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर हसीजा के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष रोहित पालीवाल ने बताया कि पूर्व में DCS गिरदावरी के दौरान भी app में कई तरह की खामियां थी जिससे फील्ड में काम करने वाले पटवारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस बार खरीफ में बारिश के मौसम में खेतों में पानी भी भरा हुआ है और जहरीले सांप एवं अन्य जीवो से भी खतरा है। पूर्व में जिन सर्वेयर को गिरदावरी के लिए नियुक्त किया गया था जिनको अभी तक पेमेंट का भुगतान नहीं हुआ है जिससे खरीफ गिरदावरी में सर्वेयर भी काम करने के लिए तैयार नहीं है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 03, 2025 06:17:45Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के सफल संचालन के लिए बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण का समापन,,,आमेट ब्लॉक के समस्त बीएलओ का 1 से 103 तक का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न,,,,
राजसमंद।
राजस्थान में नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आमेट ब्लॉक के समस्त बीएलओ का 1 से 103 तक का दो दिवसीय प्रशिक्षण आमेट पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में समस्त बीएलओ को श्रेणियां के अनुसार मतदाताओं के वर्गीकरण दस्तावेज सत्यापन फॉर्म नंबर 6 की प्रक्रिया और गणना प्रपत्र करने की जानकारी दी।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 03, 2025 06:17:41Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
तिजारा कस्बे के होली चौक के निकट मुख्य मार्ग पर नाले का जाल काफी दिनों से टूटा हुआ है, टूटा हुआ जाल इलाके में हादसे को न्योता दे रहा है, नगर परिषद की अनदेखी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, वही स्थानीय लोगों ने टूटे जाल को ठीक करने की मांग की है।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 03, 2025 06:17:32Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। विधायक बाबा बालक नाथ ने चिकित्सा अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को बेहतरीन बनाने एवं सरकारी योजनाओं से रोगियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए, वही विधायक ने गंदगी को देखते हुए उपजिला अस्पताल में सफाई को लेकर निर्देशित किया।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 03, 2025 06:17:26Karauli, Rajasthan:
भाजपा की वन एवं पर्यावरण अभियान की बैठक आयोजित,
हिंडौन। भारतीय जनता पार्टी हिंडौन विधानसभा की वन एवं पर्यावरण अभियान की बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष बबली चतुर्वेदी ने दी, महामंत्री ओमप्रकाश एवं सम्पत कोली ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर रही, मुख्य वक्ता नीलम गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ जीवन की एक जरूरत है, प्रकृति हमें सब कुछ देती हैं, तो हमें भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी है कि हमें भी प्रकृति को देना चाहिए, मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने अपने संबोधन में जीवन में पेड़ो की महत्वत्वा के बारे में विस्तार से बताया ,
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 03, 2025 06:17:18Karauli, Rajasthan:
भोपुर में रामायण पाठ का विधिवत समापन, भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,
टोडाभीम । क्षेत्र के भोपुर गांव स्थित बड़ी बगीची वाले हनुमान मंदिर में चल रहे रामायण पाठ का विधि-विधान के साथ समापन हुआ। पूरे अनुष्ठान के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा।रामचरित मानस के पाठ का समापन आरती के बाद हवन से किया गया। हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर अपने परिवार और गांव की सुख-समृद्धि की कामना की।इस पावन अवसर पर समस्त बस्ती माता के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं और हजारों लोगों ने मंदिर में ढोक लगाकर पंगत प्रसादी का लाभ लिया।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 03, 2025 06:16:59Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं… इंसानों के घरों से लेकर अब देवस्थलों तक चोरों के हौंसले बुलंद हैं… ताज़ा मामला सरजामदा स्थित गुरुद्वारा साहिब का है, जहां बीती रात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये उड़ा लिए…
घटना सरजामदा स्थित गुरुद्वारा साहिब की है, जहां बीती रात चोरों ने दानपेटी को निशाना बनाया… चोर ताले को तोड़कर उसमें रखे करीब 40 से 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गए… पूरी वारदात गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है…
गुरुद्वारा के प्रधान का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है… नशेड़ी और अड्डेबाज लगातार माहौल को बिगाड़ रहे हैं… इसकी जानकारी कई बार स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई… जिसका नतीजा अब देवस्थल तक पर चोरों का हमला है…
इस घटना के बाद इलाके में सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है… लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में जितनी भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनमें से एक का भी खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर सकी है… जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं…
बाईट.... गुरुद्वारा कमिटी।
सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी घंटों तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची… जो कि स्थानीय लोगों के लिए चिंता और नाराज़गी का बड़ा कारण बना हुआ है… अब देखना होगा कि पुलिस इस बार चुप रहती है या चोरों पर शिकंजा कसती है…
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowAug 03, 2025 06:16:51Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0308ZBJ_NO PLASTIK_R
एंकर वीओ - नो प्लास्टिक सेल्फी विद झोला कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट की रामगढ़ से हुई शुरुआत, राज्य के सभी 70 लाख विद्यार्थियों तक इस कार्यक्रम को राज्य परियोजना द्वारा पहुंचाने का है लक्ष्य, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के माध्यम से कपड़े के झोले के नियमित उपयोग के लिए किया गया प्रेरित।
वीओ 1 - पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से रामगढ़ जिले के गांधी हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सेल्फी विद झोला कार्यक्रम का आयोजन पॉलिथीन डोनेट मिशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसका समर्थन झारखंड शिक्षा परियोजना ने किया। इस योजना को धरातल पर उतरने से पहले रामगढ़ जिले के इन दोनों स्कूल का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मॉडल स्कूल के रूप में हुआ। इन दोनों विद्यालय के बच्चों को कपड़े का थैला बनाने के लिए स्कूल की ओर से प्रोजेक्ट वर्क दिया गया था जिसका सफल प्रदर्शन बच्चों ने झारखंड शिक्षा परियोजना के कोऑर्डिनेटर डॉ गौरव वर्मा के समक्ष किया जिसकी उन्होंने सराहना भी की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक के पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि सेल्फी विद झोला कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने घर में बेकार पड़े कपड़ों से झोला बनाकर समाज के लोगों को यह संदेश देने की कोशिश किया है कि किस तरह हम लोग अपने आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त कर सकते हैं और यह कार्यक्रम झारखंड राज्य के सभी स्कूलों में किया जाएगा, इस कार्यक्रम में रामगढ़ के उपेंद्र जी ने काफी सहयोग किया है यह सोच भी उन्हीं की थी कि हम लोग ऐसी कुछ गतिविधि करें कि कपड़े का झोला बनाकर लोगों में वितरित करें, रामगढ़ के दो स्कूलों से इसकी शुरुआत हुई है और विभिन्न माध्यमों से यहां की गतिविधियों को अन्य जिलों को भी बताएंगे ताकि वे प्रेरित होकर अपने जिलों में भी इसकी शुरुआत कर सकें.....बाईट....डॉ गौरव वर्मा ( कोऑर्डिनेटर, झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना )
वीओ 2 - प्लास्टिक का इस्तेमाल खत्म करने के लिए इको क्लब से संबंधित कई प्रकार की गतिविधियां राज्य के सभी विद्यालयों में यूनिसेफ के माध्यम से संचालित की जा रही है लेकिन रामगढ़ के समाजसेवी उपेंद्र पांडे पिछले 12 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने का प्रयास विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहे हैं। इस बारे में उपेंद्र पांडे ने बताया कि मेरे लिए गर्व की बात है और मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है जिसके लिए मैं पिछले 12 वर्षों से इस प्रयास में लगा हूं कि लोग पॉलिथीन को छोड़े और कपड़ों की थैला से नाता जोड़ कर पॉलिथीन की गंभीरता को समझें.....बाईट....उपेंद्र पांडेय ( समाजसेवी रामगढ़ )
इस बारे में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक का बैग छोड़कर कपड़े का झोला इस्तेमाल करना क्योंकि प्लास्टिक को फेंकने वाले स्थान पर पानी का स्रोत रुकता है और वहां पेड़ पौधे नहीं उग पाते हैं.....बाईट....रिया कुमारी ( छात्रा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामगढ़ )
इसी स्कूल की एक दूसरी छात्रा ने बताया कि सेल्फी विद झोला का कार्यक्रम हमारे यहां हुआ जिसका उद्देश्य पॉलिथीन को छोड़कर कपड़े का झोला अपनाना है.....बाईट....प्रतिमा कुमारी ( छात्रा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामगढ़ )
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 03, 2025 06:16:23Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक मौलाना की हैरान कर देने वाली दरिंदगी की घटना सामने आई है. यहां मौलाना मदरसे में पढ़ने वाले अपने ही 13 साल के साले को अपनी हवस का शिकार बना रहा था और उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. लेकिन अचानक संदिग्ध परिस्थिति में जैसे ही किशोर की मौत हुई, तो परिवारीजनों को रिश्तेदार मौलाना पर शक हुआ. परिजनों ने शक के आधार पर जब मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम उसका शव कब्र से निकलवाकर कराया, तो मासूम के साथ दरिंदगी किये जाने की खौफनाक सच्चाई सामने आ गई. आरोपी मौलाना न सिर्फ किशोर के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम देता था, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी किया करता था. अब पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
गौरतलब है कि हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में 9 जुलाई को 13 वर्षीय किशोर की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद मंसूरी का रहने वाला किशोर अपने जीजा मौलाना शहजाद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम गौसपुर, थाना सिंघावली अहीर, बागपत व वर्तमान निवासी इमाम नूर मस्जिद ग्राम उबारपुर, थाना हाफिजपुर, हापुड़ के पास रहता था और यही मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. किशोर की मौत होने के बाद मौलाना उसे अपने 15-20 अन्य साथियों के साथ एंबुलेंस लेकर गाजियाबाद पहुंचा और यहां बच्चे की मौत का कारण उसके गिरने का बताते हुए जल्द ही दफन करने का दवाब बनाया. परिवारीजनों ने जब बच्चे को नहलाते समय उसके शरीर पर चोट के निशान और गुप्तांग से खून बहता हुआ देखा, तो उन्हें रिश्तेदार मौलाना की करतूत पर शक हुआ. बच्चे की मिट्टी के बाद परिवार के लोग जांच-पड़ताल में जुट गये. मृतक के भाई की ओर से इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए पुलिस और डीएम से शिकायत की गई. शिकायत के बाद डीएम ने मृतक बच्चे का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की संस्तुति की. बीती 22 जुलाई को शव कब्र से निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम हुआ. जिसमें स्पष्ट हुआ है कि मौलाना 13 साल के बच्चे के साथ अपनी हवस को शांत करता था. उसके साथ दरिंदगी करते हुए कुकर्म की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौलाना की करतूत की पुष्टि होने के बाद आरोपी मौलाना शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.
घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि बीती 9 जुलाई को एक किशोर की उसके मौलाना जीजा के यहां मदरसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. घटना के बाद परिवार वालों ने रिश्तेदार मौलाना पर शक जताया था. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मृतक किशोर का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतक किशोर के साथ मारपीट की जाती थी और उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना शहजाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 3/4 (2), पॉक्सो एक्ट में नामजद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई जारी है.
बाइट- अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा, हापुड़
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 03, 2025 06:15:20Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION - BAGAHA
REPORT - IMRAN AZIZ
FORMAT - WT VISUAL
0308ZBJ_BAGA_GANDAK_WT_R
ANCHOR- नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही वर्षा के बाद नारायणी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है लिहाजा नेपाल के देवघाट से इस वक़्त नदी में 1 लाख 21 हज़ार से अधिक पानी का डिस्चार्ज हुआ है जिसके बाद इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से 86 हज़ार पानी छोड़ा गया है यहीं वज़ह है की नदी का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है औऱ पानी दियारा के निचले व मैदानी इलाकों में फ़ैलने लगा है। एक ओर लोगों को सावन में वर्षा की उम्मीद थी वहीं आज मौसम का मिज़ाज़ बदला है औऱ बगहा में भी बारिश शुरू हो गईं है आसमान में काले घने बादल लगें हैं. एहतियात के तौर पर जल संसाधन विभाग की टीमें औऱ प्रशासन नदी के जलस्तर की निगरानी में जुटा है वहीं बांधों की भी सतत निगरानी की जा रही है जबकि नीजी नावों के परिचालन पर रोक की बात कहीं गईं है तो वहीं दियारा के निचले नदी तटवर्ती इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गईं है। ऐसे में देखने वाली बात होंगी की नेपाल से औऱ कितना अधिक पानी छोड़ा जाता है तब हालात कैसे होते हैं।
उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित धनहा रतवल गौतम बुद्ध सेतु से गंडक नदी का बारिश में जायजा लिया हमारे संवाददाता ने,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 03, 2025 06:04:05Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-HOSPITAL_W.T
DATE:-03.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बारिश ने लखीसराय सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। अस्पताल परिसर में चारों ओर जलजमाव की स्थिति बन गई है। जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नालों की स्थिति इतनी खराब है कि बाहर की नाली का गंदा पानी अस्पताल परिसर में घुस जाता है। बीते कुछ दिनों की बारिश में पूरा अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। मरीजों और उनके परिजनों को पानी में घुसकर इलाज के लिए OPD तक जाना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों ने बताया कि जलनिकासी के नाम पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन उसका कोई असर जमीन पर नहीं दिख रहा। अस्पताल में इलाज कराने आए लोग सवाल कर रहे हैं कि 'बीमार व्यक्ति जब अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं रह सकता तो फिर वह कहां जाए?'मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। लखीसराय सदर अस्पताल परिसर का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने...
बाइट- सुदामा साव,मरीज के परिजन।
बाइट-मरीज के परिजन।
बाइट- रामपुकार, स्थानीय।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 03, 2025 06:03:58Kurukshetra, Haryana:
पूर्वमंत्री सुभाष सुधा ने कहा-14 अगस्त को फरीदाबाद में मनाया जाएगा राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस,विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को ऐतिहासिक और यादगार बनाएंगे प्रदेश के लोग
कुरुक्षेत्र:- पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का ऐतिहासिक और यादगार आगाज किया गया था। इस स्मृति दिवस पर 1947 भारत-पाक बंटवारे के दर्दनाक लम्हों को स्मरण किया जाएगा। इस स्मृति दिवस पर लगभग 10 लाख लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को फरीदाबाद जिले में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद कार्यक्रम में पंडाल को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में रंगे कपड़े के साथ सजाया जाएगा। इतना ही नहीं फरीदाबाद कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हवा में लहराते और वीरों की कहानी को ब्यां करते राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को देखा जा सकेगा। इसके अलावा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
बाईट:- पूर्वमंत्री सुभाष सुधा
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 03, 2025 06:03:25Karauli, Rajasthan:
करौली - देर रात जिला मुख्यालय पर हुई बारिश,
बारिश से गौशाला मार्ग, राधेश्याम फार्म हाउस के सामने सड़क पर जल भराव,
जल भराव से वाहन चालक और राहगीरों को हो रही परेशान,
बारिश में अक्सर इन क्षेत्रों में रहती है जल भराव की समस्या
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 03, 2025 06:02:43Pakur, Jharkhand:
सलग - वाटर / 3 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के झरिया गांव में तेज आंधी पानी में ठनका गिरने से दाऊद सोरेन का घर जलकर राख हो गया...साथ ही दो मवेशी (गाय) बुरी तरह से झुलस गई...मिली जानकारी के अनुसार झरिया गांव निवासी दाऊद सोरेन रात के समय सभी सोए हुए थे काफी मेघ गर्जन और बारिश में करीब रात्रि में अचानक पुआल के घर में आग लग गई...आनन फानन में मवेशी को निकाला गया...वहीं आग के चपेट मे दो मवेशी पूरी तरह से झुलस गए और घर जलकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया... पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है... वहीं पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत के पत्थरडांगा गांव में बारिश के साथ आये तेज आंधी में एक मिट्टी का घर गिरने से चार बकरी की मौत हो गयी....घर मालिक जवाहरलाल बास्की ने बताया कि देर रात अचानक में बारिश के साथ आयी तेज आंधी में घर गिर जाने से चार बकरी की मलबे में दबकर मौत हो गयी है...बारिश छूटने के बाद परिवार के सदस्यों ने मलबे में दबे जानवरों को बाहर निकाला...वहीं सो रही मिरु हेम्ब्रम मलबे के चपेट में आने से चोटिल हो गई...घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया अनिता सोरेन ने पत्थरडांगा गांव पहुँच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों से जानकारी ली...पीड़ित जवाहरलाल बास्की ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग की है...वहीं अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है...पीड़ित परिवार को हर संभव मदद कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा...
0
Report