Back
फर्रुखाबाद में शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार!
ASARUN SINGH
Aug 17, 2025 11:19:12
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता शास्त्र बनाने की फैक्ट्री का हुआ खुलासा दो गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में हथियार बरामद 315 बोर के 12 तमंचे पांच अधबनी नाल के साथ शस्त्र बनाने की औजार
मोहम्मदाबाद कोतवाली के गिरीरामपुर में बनाए जा रहे थे झोपड़ी में हथियार
पकड़े गए अभियुक्त रणपाल पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे तो वहीं रणवीर शाक्य पर छह मुकदमे
55 साल के हैं दोनों अभियुक्त तमंचे बनाने में माहिर
पुलिस टीम के सरहनी कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने 25000 का इनाम दिया
फर्रुखाबाद पुलिस को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दो ऐसी आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो शास्त्र (हथियार) बनाने का काम करते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह काम वे रोजी-रोटी के लिए करते हैं। इनके पास से 13 तमंचे और अन्य अधमाने शस्त्र बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कई मामले दर्ज हैं।यह कार्रवाई मोहम्मदाबाद पुलिस की सक्रियता और सहयोग से संभव हुई है।
बाइट-- संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 17, 2025 18:15:32Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस मार्ग दुर्घटना बता रही है। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां पूरे जबर सिंह गांव निवासी मंदीप महारानीगंज से अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मंदीप की घर पहुँचने से पहले ही गौतमन खेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका खून से लतफत शव सड़क पर देख कर लोगों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ लालगंज ने मार्ग दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। फिलहाल शव उठाने का विरोध कर रहे परिजनों को पुलिस समझाने बुझाने में जुटी है।
बाइट.. जय शंकर... परिजन
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 17, 2025 18:15:16Hyderabad, Telangana:
AIMIM Chief Barrister Asaduddin Owaisi, during his tour of Puducherry, responded to the ‘Hyderabad Go Back Marwadi’ controversy. He said the issue is only being amplified on social media and is not a major concern. “Such things keep happening everywhere,” Owaisi remarked.
(Note: This question was asked by our arrangement pls add it to HYD MARVADI story)
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 17, 2025 18:02:16Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- जच्चा बच्चा की मौत/इटावा/अन्नू चौरसिया/17/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत हुई, परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही का आरोप,नायब तहसीलदार और पुलिस जांच में जुटी वहीं शव का पैनल से देर शाम को पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के रसूलाबाद गांव के रहने वाले बलवीर को पत्नी ललितेश जिसको प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डिलीवरी के परिवार के लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके में स्थित जीएलपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जिसके बाद ललितेश को डिलीवरी के दौरान नवजात को जन्म दिया जिसके बाद थोड़ी देर में नवजात की मौत हो गई महिला की भी हालत गंभीर देखते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया जिसके चलते कुछ घंटे में ही महिला की भी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है वहीं परिजन का आरोप है इलाज के दौरान लापरवाही डॉक्टर के द्वारा बरती गई है जिसके चलते मौत हो गई है वहीं नायब तहसीलदार भी सूचना मिलने केबाद पहुंचे जिनका कहना है सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे है मामले की जांच कराई जाएगी।
बाइट:बलवीर सिंह - मृतिका के पति
बाइट:- विनय - नायब तहसीलदार
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 17, 2025 18:02:15Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बाजोली
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हेडलाइन:- रणथंभौर अभ्यारण्य की बालेर रेंज में वन्यजीव द्वारा किसान पर हमला – जिला अस्पताल में उपचार जारी।
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। रणथंभौर टाइगर रिज़र्व की बालेर रेंज से निकला टाइगर खेतों तक पहुंच गया और फसल देखने गए एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव के किसान रामफूल गुर्जर अपनी फसल देखने खेतों पर गया था। तभी संभावित टाइगर शावक ने उस पर हमला कर दिया। किसान के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास मौजूद किसानों ने दौड़कर शोर मचाया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर टाइगर खेतों से जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन तत्काल खंडार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार जारी हैं।
खबर:- घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की मॉनिटरिंग शुरू की।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में पैंथर के हमले की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल टीम हमले के सटीक कारण का पता लगाने में जुटी है।
बैकग्राउंड:- रणथंभौर अभ्यारण्य के जंगलों से सटे गांवों में वन्यजीवों की मूवमेंट लगातार बढ़ रही है। टाइगर और पैंथर अक्सर शिकार की तलाश में खेतों और आबादी के नजदीक पहुंच जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार टाइगर व पैंथर ग्रामीण इलाकों में देखे गए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
विजुअल/फ़ोटो अटैच
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 17, 2025 18:01:55Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली पुलिस ने प्रेम में बाधा बन रहे पिता की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती की गुत्थी सुलझाने में विधी विज्ञान का बेहतरीन इस्तेमाल किया। यह ब्लाइंड केस कभी खुलता ही नहीं अगर पुलिस ने डीएनए टेस्ट नहीं कराया होता। मामला महाराजगंज थाना इलाके का है। यहां कुसढी सागरपुर के रहने वाले रामनरेश ने छह महीने पहले दो फ़रवरी को अपनी 16 वर्षीय बेटी दीपांशी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने दीपांशी को बहुत तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कराये जाने के लगभग तीन माह बाद कुसडी सागरपुर में ही स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित कुएँ से 12 मई को एक अज्ञात सड़ा गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए रामनरेश को भी बुलाया था। राम नरेश ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। उसी दौरान विवेचक एसआई त्रियुगी नारायण तिवारी को रामनरेश पर शक हुआ तो उन्होंने फिलहाल तो उसे जाने दिया लेकिन अपने मुखबिरों को दीपांशी की जानकारी जुटाने में लगा दिया। विवेचक एसआई को जानकारी मिली कि दीपांशी का किसी लड़के से अफेयर था और उसी से वो शादी की ज़िद पर अड़ी थी। उधर परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे और राम नरेश दीपांशी को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करता था। एसआई त्रियुगी नारायण ने रामनरेश और उसकी पत्नी का सैम्पल लेकर कुएँ से बरामद शव के सैम्पल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया। डीएनए की जांच रिपोर्ट आई तो कुएँ में मिले शव के सैम्पल और ब्लड सैम्पल से देने वाले के बीच बाप बेटी का रिश्ता बताया गया। पुलिस ने यह रिपोर्ट आते ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। राम नरेश ने बेटी के प्रेम संबंधों की स्वीकार करते हुए विरोध में की गई मारपीट के बाद कुएँ में कूदना स्वीकार किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रामनरेश को जेल भेज दिया है।
बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 17, 2025 18:01:48Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी रिहान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है।
जारचा थाना पुलिस को खटाना नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान दादरी के नई आबादी निवासी रिहान के रूप में हुई। उसने एक दिन पहले अपनी प्रेमिका शिवानी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, उसने शव को छिपाने के लिए नहर किनारे ले जाकर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर चेहरे पर डाला और आग लगाने की कोशिश की।
पैर में गोली लगने के बाद बदमाश रोने लगा और हाथ जोड़कर कहने लगा कि अब दोबारा से वह कभी इस तरह की गलती नहीं करेगा।
बाईट --सुधीर कुमार (एडिशनल डीसीपी )
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 17, 2025 18:01:11Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- सरयू में घुसा घड़ियाल, कुत्ते को पटक-पटक कर खाया, वीडियो वायरल, वीडियो वायरल, गांव में दहशत
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक विशाल घड़ियाल गांव की बस्ती तक पहुंच गया है। सरदहा गांव मजरे परसा में पिछले एक सप्ताह से यह घड़ियाल ग्रामीणों की दहशत का कारण बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घड़ियाल गहरे पानी में एक कुत्ते को पटक-पटक कर खा रहा है। यह खौफनाक नजारा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल और गहरा गया है।
नदी के दक्षिणी छोर पर सक्रिय घड़ियाल अब तक कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। इसमें भैंस का बच्चा, गाय का बछड़ा और कुत्ते शामिल हैं। वायरल वीडियो के बाद से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से घड़ियाल ग्रामीणों को खौफजदा किए हुए है। गांव निवासी अवधेश अवस्थी की भैंस का बच्चा भी इसका शिकार हो चुका है। मुख्य धारा छोड़कर किनारे की धारा में पहुंचे घड़ियाल की मौजूदगी से गांव वालों को चारा-पानी लाने और आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण राजकुमार यादव और सूबेदार मंगल प्रसाद सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए घड़ियाल को पकड़कर सरयू की मुख्य धारा में छोड़ने की गुहार लगाई है। बाढ़ के हालात में अक्सर ऐसे जलीय जीव ऊपरी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे पशुपालकों में भारी भय का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गांव की तरफ घड़ियाल आने की सूचना मिली है जिस पर टीम भेजी जा रही है।
0
Report
ASAmit Shrivastav
FollowAug 17, 2025 18:00:400
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 17, 2025 18:00:29Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 17/8/2025
संभल । चंदौसी में सरकारी अस्पताल के बाहर नाले में अज्ञात शख्स का शव बरामद ।
9 दिन के अंदर नाले से दूसरा शव बरामद होने से पुलिस में मचा हड़कंप।
भीड़ भाड़ वाले बाजार के नाले से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी ।
शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस ।
9 दिन पहले भी नाले से क्षत विक्षत हालत में मिला था अज्ञात शख्स का शव।
9 दिन पहले नाले से मिले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर सकी है ।
चंदौसी थाना इलाके का मामला ।
फीड डिटेल
खबर से संबंधित विजुअल
नोट ,अभी पुलिस की बाइट नहीं है
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 17, 2025 18:00:22Tonk, Rajasthan:
Tonk: किसानों का धरना
देवली रोड स्थित इफको बाजार के बाहर धरने पर बैठे किसान, किसान नेता रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बैठे धरने पर, नेनो DAP नहीं लेने वालों किसानों को खाद वितरण नहीं करने के लगाए आरोप, पहले भी खाद वितरण के दौरान भारी अनियमिता के चलते हुआ था विवाद
बाइट रामेश्वर चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा
0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowAug 17, 2025 17:48:13Parbhani, Maharashtra:
अँकर- हिंगोली जिल्ह्यात झालेल्या मुसळधार पावसानंतर नदी नाले ओढ्यांना पूर आलाय. सेनगाव तालुक्यातील घोरदरी परिसरातील ओढ्यात शेतकरी वाहून गेल्याची घटना घडलीय,धोंडीराम घोगरे असं पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्या शेतकऱ्याचे नाव असून तो कसकाय वाहून गेला ते समजू शकले नाही. एनडीआरएफचे पथकाने पाहणी करून ते सापडले नाहीत...
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 17, 2025 17:46:04Morena, Madhya Pradesh:
UPDATE
मुरैना जिला चिकित्सालय में गर्भ में हुई भ्रूण की मौत के मामले में गोसाई परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम मुरैना द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि कल 12:00 बजे तक इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी
बाइट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एसडीम मुरैना
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 17, 2025 17:45:26Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची महिला की फरियाद 12 घंटे तक नहीं सुनी गई। समय पर उपचार न मिलने से गर्भ में ही नवजात की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत शिशु को बाहर निकाला गया। महिला की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अब सरकारी अस्पतालों में मरीज की सुनवाई नहीं होती और यहाँ डॉक्टर यमराज बनकर बैठ गए हैं।
धरने पर बैठे लोगों को मारना एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि कल 11 बजे तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी इस आश्वसन के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया
बाइट भूपेन्द्र कुशवाह sdm मुरेना
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 17, 2025 17:45:07Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
हमीरगढ़ से बड़ी खबर
फैक्ट्री में मजदूर कि मौत, देर रात आक्रोषित हुए ग्रामीण
मुआवजा राशि कि मांग को लेकर प्रदर्शन, करंट लगने से हुई थी श्रमिक दीपक सिंह कि मौत, फैक्ट्री के बाहर युवा कांग्रेस नेता हितेश चौबे सहित ग्रामीण बैठे धरने पर, मृतक के परिजनों को आर्थिक राशि देने की मांग, स्वरूपगंज रीको मे स्थित क्रिस्टल जस्टफैब फैक्ट्री का है मामला, थाना प्रभारी संजय गुर्जर कर रहे हैं समझाइए, मृतक के परिजनों को दी जाए आर्थिक सहायता राशि, उसके बाद शव का करवाएंगे पोस्टमार्टम।
@ Reportershayam06
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 17, 2025 17:31:40Moradabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
साधु संतो के अपमान के खिलाफ सड़को पर उतरे मुरादाबाद मे लोग,
हाथों मे प्रेमानंद महाराज, अनुरुद्ध आचार्य, रामभद्राचार्य एवं बागेश्वर धाम महाराज के समर्थन ट्रोल करने वालो के खिलाफ मुरादाबाद मे प्रदर्शन,
प्रदर्शन मे महिलाओ एवं बड़ी संख्या मे पुरुषो ने की भागीदारी,
प्रदर्शन मे शामिल महिला बोलीं प्रेमानंद जी का बयान बिल्कुल सही उनको गलत कहने वाले खुद गलत,
लोग बोले हम अपने साधु संतो का अपमान किसी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे।
ज्ञात हो स्वामी प्रेमानंद महाराज ने महिलाओ के पहनावे कों लेकर बयान दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं ने भी उनको ट्रोल किया था और ज़ब उनके समर्थन मे अन्य साधु संत आए तो उनपर भी ये ट्रोल गैंग शुरू हो गया जिससे हिन्दू समाज भड़क गया है और अब सड़को पर उतर प्रदर्शन कर रहा है।
बाइट :- सुमि मादान।
बाइट :- गुड्डू सैनी।
बाइट :- नवनीत।।
0
Report