Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur271201

बारिश से राहत, लेकिन बाढ़ ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें!

PTPawan Tiwari
Aug 06, 2025 02:01:12
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर (महराजगंज तराई क्षेत्र)। रविवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं इससे खेतों में खड़ी फसलों को भी लाभ पहुंचा है। लेकिन मंगलवार अचानक पहाड़ी खरझार नाले में आए उफान ने तराई क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खरझार नाले में बाढ़ आने से रामगढ़ मैटहवा, विजयी डीह सुगानगर, रमगढ़िया, जगराम पुरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लहेरी-विजयी डीह मार्ग भी जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों महेंद्र तिवारी, तुलाराम, ग्राम प्रधान जीने आदि ने बताया कि खरझार नाले के किनारे बना तटबंध वर्षों से जर्जर स्थिति में है, लेकिन संबंधित विभाग मरम्मत को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार तटबंध का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था, लेकिन तब से अब तक न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही नियमित निरीक्षण। अब स्थिति यह है कि तटबंध जगह-जगह से टूट चुका है, जिससे बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है। हेंगहा, धोबैनिया और खरझार जैसे पहाड़ी नाले तराई क्षेत्र से होकर बहते हुए राप्ती नदी में मिलते हैं। बरसात के मौसम में इन नालों में पानी का स्तर बढ़ने से हर साल दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इस बार भी लगभग बीस गांवों की दस हजार से अधिक आबादी बाढ़ के खतरे की चपेट में है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों – ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, जीने, धनीराम वर्मा, रामकुमार, कैलाश यादव, राजेंद्र वर्मा आदि ने जिलाधिकारी से तटबंध की मरम्मत की तत्काल मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Aug 06, 2025 04:46:48
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 06 08JALG_KASODA_POLICE Assigned by - Date- 06-08-25 File _VDO 1Photo1 Byte - जळगाव जुगार अड्ड्यावर छापा: 15 जुगाऱ्यांना अटक जुगार अड्ड्यावर छापेमारी करत 1 लाख 21 हजारांचा मुद्देमाल जप्त Anchor जळगाव जिल्ह्यातील कासोदा पोलीस स्टेशनच्या अधिकाऱ्यांनी मोठी कारवाई करत 15 जुगार्यांना रंगेहाथ पकडत हजारो रुपयांचा मुद्देमाल जप्त केला. पोलीस उपनिरीक्षक निलेश दिवाणसिंग राजपूत यांच्या नेतृत्वाखाली सुरू असलेल्या एका गुप्त जुगार अड्ड्यावर ही धडक कारवाई करण्यात आली. या छाप्यात एकूण पंधरा संशयितांना अटक करण्यात आली असून, त्यांच्याकडून रोख रक्कम, दोन मोटारसायकली आणि जुगाराचे साहित्य असा एकूण 1,21,380 चा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला आहे.
0
Report
KCKumar Chandan
Aug 06, 2025 04:46:23
Ranchi, Jharkhand:
रांची धीरज ठाकुर Slug ZBJ_RNC_SHIBU_R & R1 शिबू सोरेन के निधन के बाद भारत रत्न देने की मांग जोर शोर से उठने लगी है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा राष्ट्रपति से मांग है अति शीघ्र भारत रत्न मिले बाइट ...इरफान अंसारी, मंत्री विनोद पांडेय ने कहा, भारत रत्न मांग कर उनके कद को छोटा नहीं करना चाहते , पर लोगों की जनभावना है भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, तो फिर किया जाना चाहिए। बाइट ...विनोद पांडे, महासचिव, झामुमो कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा, गुरु जी को निश्चित रुप से भारत रत्न का दर्जा मिलना चाहिए। बाइट ..राजेश कच्छप, विधायक, कांग्रेस मंत्री चमरा लिंडा ने कहा निश्चित तौर पर गुरुजी को भारत रत्न मिलना चाहिए। वो देश के आदिवासियों के लिए एक रास्ता बना कर गए। जिसके लिए कोई नहीं करता है उसके लिए किए। बाइट ...चमरा लिंडा, मंत्री झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा गुरुजी तो भारत रत्न के हकदार कब से थे जो भी सरकार केंद्र में है अनुरोध करूंगा इतने बड़े आदिवासियों के पुरोधा जिन्हें भारत वर्ष का नेल्सन मंडेला माना जाता है, इनके त्याग बलिदान और समर्पण को देखते हुए केंद्र सरकार बड़प्पन दिखाए और भारत रत्न देने का काम करे। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर प्रतिक्रिया देती हुए कहा, शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष का रहा अपने बल बूते पर मुकाम को हासिल किया ।ऐसे वीर का कम ही दुनिया में पदार्पण होता है। कुछ दिनों से भारत रत्न की मांग कर रहे हैं, इसकी एक प्रक्रिया होती है, मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए जो लोग बयान दे रहे हैं उससे बेहतर है समन्वय बना कर केंद्र को प्रपोजल भेजें केंद्र सरकार सही समय पर सही निर्णय लेगी । सिर्फ बयान देने से कुछ नहीं होता उसकी प्रक्रिया पूरा करना होता है। बाइट ...प्रतुल शहदेव, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, अभी ये समय नहीं है कि इस प्रकार की बातें की जाय। गुरुजी एक बड़ी हस्ती रहे। शरीर से हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार , आदर्श हैं। देश भी उनके विचारों का सम्मान करता है। अभी इस समय कोई अन्य राजनीतिक चर्चा करना समय के हिसाब से ठीक नहीं। अभी श्रद्धांजलि अर्पित करें।।देश ऐसे नेताओं को पहचानता और सम्मान देता है। समय आने पर भारत का संविधान सबको पहचाने देने में सक्षम है। बाइट...शिवपूजन पाठक, मीडिया प्रभारी, बीजेपी
0
Report
SPSatya Prakash
Aug 06, 2025 04:46:18
Raipur, Chhattisgarh:
CGMSC के जरिए मेडिकल इक्यूपमेंट और रीजेंट खरीदी में गड़बड़ी का मामला. गड़बड़ी मामले में मोक्षित कॉरपोरेशन से जुड़े शशांक चोपड़ा और करीबियों पर ED की बड़ी कार्रवाई. करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की अटैच. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में 20 ठिकानों पर ईडी ने दी थी दबिश. शशांक चोपड़ा और करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी. बैंक बैलेंस, एफडी, डिमैट शेयर और लग्जरी वाहन अटैच. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई.....
0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 06, 2025 04:46:13
Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़ मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा बल्लभगढ क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर स्थानीय पुलिस के साथ मारा छापा चाइनीज मांझा पाये जाने पर दर्ज कराई FIR एंकर: मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बल्लभगढ शहर के पंजाबी मोहल्ला में प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचा जा रहा है, जबकि चाईनीज मांझा सरकार द्वारा बेचने पर रोक लगाई हुई है। क्योकि चाईनीज मांझा से आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है। इस संबध मे संबंधित विभाग के साथ कार्यवाही की जाए तो कई दुकानो पर चाईनीज मांझा मिल सकता है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ पंजाबी मोहल्ला में पतंग बेचने वाली दुकानो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनोज, नितिन व समीर अरोरा की दुकानों पर पतंग उडाने के लिए चाइनीज मांझा बेचा जाना पाया गया जबकि सरकार के आदेशानुसार यह बेचना प्रतिबंधित है। निरीक्षण पर समीर की दुकान में 8 चाईनीज मांझा के हुँचके, नितिन की दुकान में 7 छोटे बड़े चाईनीज मांझा के हुचके तथा मनोज की दुकान मे 5 चाईनीज मांझा के हुचके इस प्रकार उपरोक्त तीनो दुकानों में कुल 18 छोटे बड़े चाईनीज मांझा के हुचके मिले है। मौके पर प्रतिबंधित चाइनीस माझा मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय पुलिस के साथ तीनो आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 06, 2025 04:46:04
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - जिले के सकलडीहा तहसील के दर्जनों गांव में जारी गंगा के बाढ़ का कहर - सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरान - अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले सैयदराजा विधायक - लोगों की सुनी समस्याएं, प्रभावितों के भोजन रहने आदि की व्यवस्था का दिया निर्देश - प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्य हेतु दिया निर्देश - बाढ़ प्रभावित मुरलीपुर, महूजी, पपरौल, प्रहलादपुर, सुनहुली, दिया पसहटा का किया दौरा - सभी प्रभावितो को बढ़ रहा है चौकी पर दिया जा रहा है भोजन. केवल विजुअल
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 06, 2025 04:45:56
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली नगर पालिका में रोबोट के जरिये सीवर सफाई का काम शुरू हो गया है। इसके साथ है नगर पालिका परिषद रायबरेली प्रदेश की पहली पालिका बन गई है जो इस अत्याधुनिक मशीन का इस्तेमाल कर रही है। इस मशीन के जरिये शहर के मैन होल और सीवर लाइन सफाई आसानी से की जा सकेगी। पूर्व में यही कार्य मैनुअल होता था जिससे अक्सर ज़हरीली गैस के चलते दुर्घटनायें होती रही हैं। अब रोबोटिक मशीन आ जाने से यह खतरा समाप्त हो गया है। हालांकि शहर भर में लगभग 200 किलोमीटर फैले सीवर लाइन के नेटवर्क पर 37 कर्मचारी काम करते हैं। इस मशीन के आ जाने से इनके बेरोज़गार हो जाने का खतरा भी मंडराने लगा है। इस मशीन को महज़ 2 या 3 लोग ऑपरेट करते हैं जिससे आठ मीटर गहरे सीवर का भी कचरा आसानी से निकाला जा सकेगा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह बताते हैं कि मैनुअल सफाई पर रोक के चलते अभी तक सुपर सकर मशीन इस्तेमाल हो रही थी जो बहुत कारगर नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मशीन के आ जाने से अब सीवर सफाई बेहद आसान होगी। बाइट.. स्वर्ण सिंह... अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद रायबरेली
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 06, 2025 04:45:49
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में शिवलिंग व नंदी विग्रह को किया खंडित,लोगों में आक्रोश हरदोई में शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने शिवलिंग नंदी विग्रह को खंडित कर दिया गया। कोतवाली कछौना क्षेत्र के दलेल नगर रेलवे स्टेशन के पास का यह मामला है जहां आज सुबह स्थानीय लोग जब शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो शिवलिंग व नंदी विग्रह को खंडित पाया।जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और तमाम लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।लोगों ने आरोप लगाया है कि अराजक तत्वों ने शिवलिंग व नंदी विग्रह को खंडित कर दिया है।मामले की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और अराजक तत्वों की तलाश में जुटी है। बाइट -- स्थानीय
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 06, 2025 04:45:43
Panipat, Haryana:
5 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA AI से इन्फ्लुएंसर युवतियों का अश्लील वीडियो बना वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियों का वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को साइबर अपराध थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युद्ध द्वारा लड़के पर एडल्ट पोस्ट करने की रंजिश में आरोपी ने AI की मदद से तीनों इनफ्लुएंसर युवतियों का अश्लील वीडियो बनाया। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि हांसी के रहने वाले इस आरोपी को साइबर थाने के एसएच्ओ अजय की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने तीन युवतियों का AI मदद से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था । सतीश वत्स ने जानकारी दी की तीनों इनफ्लुएंसर युवतियों ने किसी लड़के की पोस्ट पर एडल्ट कमेंट किए थे उसका बदला लेने के लिए आरोपी ने तीनो का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया । डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने युवतियों से पैसे मांगने का भी मामला सामने नहीं आया है। बता दे कि पानीपत की दो और हिसार क्षेत्र की एक एन्फ्लुएंसर की जून में आरोपी ने असल वीडियो को एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था। उसने आईडी चेक की तो उसमें अश्लील वीडियो अपलोड था, ये वीडियो तीनों युवतियों के थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दी और यूजर से वीडियो डिलीट करने के बारे में कहा, लेकिन उसने उल्टा हिसार वाली युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती को कहा कि वह अपनी अपलोड वीडियो को डिलीट कर दे, वरना वह और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देगा। रुपए मांगे। डरकर 20 वीडियो डिलीट कर दिए। पानीपत निवासी दोनों युवतियों को भी वीडियो डिलीट कराने के लिए कहा। जिसके बाद दोनों युवतियों ने साइबर अपराध थाना पुलिस पानीपत को लिखित शिकायत दी थी। बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 06, 2025 04:45:16
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से है जहां हादसों को दे रहे सड़क किनारे आए कटाव जी हां आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश से सड़क किनारे कटाव आ गए जिससे किसी अनहोनी का भय बना हुआ है आपको बता दें कि सीमावर्ती गांव रडेवाला से 9FA माझीवाला को जोडने वाली मुख्य सड़क किनारे कई जगह कटाव आए हुए जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की घटना हो सकती है परंतु संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा इसी मुख्य सड़क मार्ग से रोजाना सैकड़ो वाहनों का आवागमन भी रहता है तो वहीं सड़क किनारे आया हुआ कटाव रात्रि के समय जानलेवा भी साबित हो सकता है!!
0
Report
GLGautam Lenin
Aug 06, 2025 04:34:29
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के सदर प्रखंड के रामपुर गांव में किसान फूलों की खेती कर लाभ कमा रहे हैं। पहले ये किसान रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश पलायन कर जाते थे ‌। लेकिन अपनी माटी की पुकार के बाद किसान शंभू सिंह ने अपने गांव में लीज पर लेकर जरबेरा फूल की खेती करना शुरू किया। इस खेती के बाद किसान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले एक साल से यह जरबेरा इनकी आर्थिक आमदनी को बढ़ाने का काम कर रहा है। पहले ये दूसरे के अधीन होकर मजदूरी किया करते थे लेकिन अब स्थिति बदल सी गई है अब किसान शंभू सिंह दूसरे को रोजगार दे रहे हैं। जिला प्रशासन के कार्यक्रम एवं शादी विवाह में जरबेरा फूल की मांग ज्यादा है। पांच प्रकार के कलर के फूलों की खेती इनके द्वारा पिछले एक साल से लगातार की जा रही है। किसान ने बताया की शादी विवाह के समय इसकी मांग बहुत बढ़ जाती है। फूलों के बाजार ने इन्हें कर्ज से मुक्त करने का काम किया। साथ ही इसकी निरंतर कमाई की वज़ह से घर चलाना इनके लिए आसान हो गया। बेटी की शादी और बच्चों का खर्च इन फूलों ने ही इन्हें दिया है। जिला उधान विभाग के सहयोग से इन्होंने अपने खेतों में जरबेरा की खेती करने का काम किया था। बाइट - शंभू सिंह, किसान बाइट - राजेश उरांव, मजदूर बाइट - अभय कुमार, ग्रामीण बाइट - संतोष कुमार, उधान अधिकारी लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 06, 2025 04:33:52
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0608ZRJ_PRTP_PROBLEM_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद बस स्टैंड पर अतिक्रमण से जाम की स्थिति, राहगीरों और यात्रियों को हो रही परेशानी एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे के मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने और मनमानी वाहन पार्किंग के चलते प्रतिदिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। यह मार्ग क्षेत्र का प्रमुख आवागमन मार्ग होने के कारण आम राहगीरों, यात्रियों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर कई दुकानदार अपने व्यापारिक लाभ के लिए दुकान से बाहर तक सामान फैलाकर रखते हैं, वहीं वाहन चालक बस स्टैंड के आस-पास बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है और सीएलजी बैठकों में भी यह मुद्दा गंभीरता से उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र अतिक्रमण हटाने और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था लागू करने की मांग की है। स्थानीय निवासी चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक नींद से जागता है और जमीनी स्तर पर सुधार करता है। बाईट- नगरवासी
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 06, 2025 04:33:42
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....कस्बे के राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान में साँप के दिखने के भय से युवाओ में मचा हड़कम्प। अग्निवीर आर्मी के फिजिकल के लिये युवा सुबह श्याम दौड़ने का अभ्यास करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शाम को ट्रक पड़ दौड़ रहे युवाओ में सांप को देख भय से हड़कम्प मच गया। आर्मी भर्ती देख रहे युवा फिजिकल डेट नजदीक आने से अभ्यास के दौरान जहरीले जीव जन्तुओ के काटने का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने जल्द सम्बन्धित अधिकारियों से खेल मैदान में पनप रहे जहरीले जीव जंतुओं से निजात पाने की मांग की है।
0
Report
SDShankar Dan
Aug 06, 2025 04:33:35
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तारबंदी में फंसे घायल हिरण की बचाई, उपचार कर वन विभाग को सौपा हिरण को l जैसलमेर जैसलमेर जिले मे स्थापित 38वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट एक हिरण को सीमा तारबंदी में फंसा हुआ पाया। जिस पर BSF के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया और घायल हिरण को तारबंदी से सुरक्षित बाहर निकाल कर BSF की सीमाचौकी पर तैनात पशु चिकित्सा सहायक द्वारा मोके पर बुला कर घायल हिरण को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। वही कुमार यादव, कार्यवाहक कमांडेंट, 38वीं वाहिनी, BSF के निर्देश पर भारेवाला वन रेंज के रेंजर अधिकारी को सूचना दी गई। वन विभाग के कर्मचारी को हिरण को उपचार हेतु अपने सुपुर्द लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने BSF जवानों की तत्परता एवं मानवीय पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 06, 2025 04:32:10
Saiki, Bihar:
स्लग - एक्सीडेंट से बच्ची की मौत। स्कूली छात्र की हुई दुर्घटना। बिलाईगढ़ थाना पर उठ रहे सवाल आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार। एंकर - बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पार्षद धनीराम देवांगन के द्वारा एक्सीडेंट करने का मामला सामने आया है। घटना में नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र लेजाकर भर्ती कराया , जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे में बच्ची के परिजनों ने मीडिया के सामनें आकर पार्षद पर गंभीर आरोप लगाया . आरोप में कहाकि घटना के पश्चात पार्षद बच्ची को हॉस्पिटल लाने के बाजाय अपने आप को बचाने राजनीति करने लगे. उनके कुछ साथी के साथ मिलकर तरह- तरह की ईलाज कराने के बहाने बनाते रहें । जब बच्ची की मौत की पुष्टि हुई तब परिजनों को पैसों का लालच देकर मामला रफा-दफा करने के प्रयास भी करने के आरोप लगाए गये । परिजनों ने आगे ए भी कहा कि घटना कारित वाहन को थाने में लाया गया लेकिन पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया गया। वही दूसरी ओर पुलिस पूरे मामलें की जाँच कर आरोपी पार्षद को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात जरूर कर रहे हैं। फिलहाल बच्ची की शव को पीएम के लिए परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। बाईट - परिजन बाईट - परिजन बाइट/थाना प्रभारी शिव कुमार धारी
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 06, 2025 04:31:59
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
सरगुजा ब्रेकिंग पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के घर पर चोरो का धावा। कोठीघर कैम्पस से चोरो ने की हाथी की मूर्ति की चोरी। पोर्च पर लगी 15 किलो वजनी हाथी की मूर्ति चोरी कर भागे चोर। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी। चोर का सीसीटीवी आया सामने
0
Report
Advertisement
Back to top