Back
बेंगू में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि!
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 16, 2025 16:32:56
Chittorgarh, Rajasthan
#बेंगू, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर में भाजपा नगर मंडल की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जोड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, चेची मंडल अध्यक्ष मदन गोपाल धाकड़, पार्षद जयदीप बिल्लू, तिरंगा यात्रा संयोजक राकेश गुर्जी सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों ने प्लास्टिक मुक्त बेगूं का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrashant Kumar
FollowAug 16, 2025 18:30:36Munger, Bihar:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ की तैयारी शुरू कर दी। बाजारों में दिनभर रौनक देखने को मिली, जहां पूजा सामग्री, फूल-मालाओं और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी हुई। बच्चों के लिए बाल गोपाल के रूप में शृंगार सामग्री भी खूब बिकी। शाम ढलते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह सुंदर झांकियों, आकर्षक सजावट और रोशनी से वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। रातभर मंदिरों में भजन-कीर्तन गूंजते रहे है और लोग भक्ति गीतों में डूबे है वह आज मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रतीकात्मक आयोजन किया जाएगा , शहर में पूरा माहौल जय श्रीकृष्ण एवं जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों से गूंज उठा है । श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रसाद बांटकर खुशी साझा कर रहे है। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे वही
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 16, 2025 18:30:20Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर --यमुनानगर के खजूरी रोड पर स्थित दो प्लाई फैक्ट्रियों में रात को अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें उठनी शुरू हुईं और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग ने करोड़ों रुपये की तैयार प्लाई और कच्चे माल व मशनरी को राख कर दिया।
वीओ -- घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझानी शुरू कर दी । दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों फैक्ट्रियों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पहली फैक्ट्री में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पास स्थित दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गईं और वहां भी आग ने भारी नुकसान पहुंचाया।
वीओ -- स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग की टीम की मदद करते हुए आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि आसपास का इलाका धुएं से घिर गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान जैसे लकड़ी और कैमिकल्स रखे हुए थे, जिस कारण आग तेजी से फैली।
बाइट -- कर्मचारी दमकल विभाग
वीओ -- फैक्ट्री मालिक से बात करने पर बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया । लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी आग से हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं।
बाइट -- मनीष कुमार फैक्ट्री मालिक
इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को चाहिए कि फैक्ट्रियों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा प्रबंधों को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यमुनानगर का प्लाई उद्योग पूरे देश में प्रसिद्ध है और इस आगजनी की घटना ने व्यापारियों में गहरी चिंता पैदा कर दी है।
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 16, 2025 18:30:09Delhi, Delhi:
लोकेशन – कंझावला, दिल्ली
स्टोरी
आज देशभर में धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देशभर में एक अलग ही जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली के कुतुबगढ़ रोड स्थित दिव्यधाम आश्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया. इस खास अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी जन्माष्टमी के इस पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची. जहां उन्होंने पहले तो श्रीकृष्ण स्वरूप के सामने अपनी हाजिरी लगाई उसके बाद उन्होंने सत्संग का भी आनंद लिया. इस मौके पर श्रीकृष्ण लीला के कुछ अंश को भी प्रदर्शित किया. साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां पर गौमाता की भी सेवा की. मुख्यमंत्री ने पहले तो गौमाता की पूजा की उसके उसके बाद उन्हें भोजन भी कराया. इस मौके पर रेखा गुप्ता ने कहा कि श्रीकृष्ण की हर एक लीला एक संदेश देती है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में यमुना की सफाई के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
बाइट – रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
वीओ
गौरतलब है कि 1992 में शुरू हुई परंपरा को जारी रखते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा इस आयोजन ने आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्रासंगिक सामाजिक संदेशों को एक साथ प्रस्तुत किया. लगभग 30,000-40,000 भक्त दिव्यधाम आश्रम में और असंख्य श्रद्धालुगण इस कार्यक्रम के साथ जुड़े.
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 16, 2025 18:17:30Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में जन्माष्टमी पर्व की धूम,
श्रीनाथजी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब,
श्रीनाथजी मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा,
तो वहीं द्वारकाधीश मंदिर में चल रहा भजन कीर्तन का दौर,
कान्हा जी के जन्म के साथ ही श्रीनाथजी मंदिर में तोपों से दी जाएगी सलामी और द्वारकाधीश मंदिर में बंदूकों से दी जाएगी सलामी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 16, 2025 18:17:23Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर सराय फाटक में बिजली पोल बना 'आग का गोला', क्षेत्र में मचा हड़कंप , 10 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल
बलरामपुर नगर क्षेत्र के सराय फाटक इलाके में बीती रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात लगभग 12 बजे एक विद्युत पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे तारों में भीषण आग लग गई और वह आग का गोला बन गया। इस पूरी घटना का 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विद्युत पोल से आग की लपटें उठ रही हैं।
घटना के समय पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। चश्मदीदों के अनुसार, बिजली विभाग ने आग लगने के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की, जिससे खतरा और बढ़ गया। जब विभाग ने बिजली काटी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इसी प्रकार के शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा किसी प्रकार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई। लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है और उन्होंने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
एक निवासी ने बताया, "हर बार आग लगने के बाद ही विभाग की नींद खुलती है। अगर समय रहते सप्लाई बंद नहीं की जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।"
लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाओं से न सिर्फ जान-माल का खतरा बना रहता है, बल्कि लंबे समय तक बिजली गुल रहने से दैनिक जीवन भी प्रभावित होता है।
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग से लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर तारों और खंभों की जांच की जाए तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 16, 2025 18:17:16Sakti, Chhattisgarh:
एंकर,,,विधायक रामकुमार यादव का अनोखा शौर्य प्रदर्शन आग से जलते हुए लट्ठ संचालन किया है। इस दौरान उपस्थित दर्शक हतप्रभ हुए,,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं,अपने निराले अंदाज के कारण जनता से जुड़ने का प्रयास करते रहते हैं। जन्माष्टमी पर्व पर आज जनसंपर्क दौरान चंद्रपुर विधानसभा के हुए चुरतेला ग्राम पहुंचे थे,जहां उन्होंने लोगों के आग्रह पर मसाल वाले लट्ठ को अपने शरीर के चारों ओर घूमाकर तेजी से शौर्य प्रदर्शन किया,, राजनीति में रामकुमार मझे हुए में खिलाड़ी माने जाते हैं,लेकिन इस तरह से शौर्य प्रदर्शन करने कि कला को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हुए। रामकुमार यादव हमेशा जनता से जुड़ने के लिए इस तरह लोक संस्कृति वाले वाद्य,नृत्य एवं कला का प्रदर्शन करते रहते हैं,ताकि लोगों के बीच अपनापन पैदा कर सकें हर कोशिश करते रहते हैं। क्षेत्र की जनता को भी अपने जन्म प्रतिनिधि द्वारा इस तरह से अपनापन करना मनभावन लगता है।
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 16, 2025 18:17:09Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant
@PantVinay
जयपुर
राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्कॉर्पियो से कुचल कर युवक की हत्या करने का मामला
पूरे घटनाक्रम का एक और वीडियो आया सामने
जिसमें स्कार्पियो सवार बदमाश ब्रेजा कार में तोड़फोड़ करते आ रहा नजर
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को धमकाते और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहा बदमाश
स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगा हुआ बीजेपी का झंडा
वीडियो में लोग बोलते आ रहे नजर भाजपा पार्षद की है गाड़ी
हालांकि किसकी है गाड़ी इसको लेकर अब तक पुलिस के पास नहीं कोई पुख्ता जानकारी
लोगों द्वारा घेर जाने पर स्कॉर्पियो में बैठ
युवक को कुचलते हुए भागते हुए नजर आ रहे बदमाश
बदमाशों की जयपुर पुलिस को खुली चुनौती
नोट– वीडियो में काफी गाली गलौज है कृपया उसे बीप या म्यूट करके चलाएं।
0
Report
DGDebabrata Ghosh
FollowAug 16, 2025 18:17:03Howrah, West Bengal:
হাওড়ার জগৎবল্লভপুর ইছানগরী গরবালিয়া স্কুল মাঠে খেলা দিবসে খেলা বন্ধ করে বিক্ষোভ পথ অবরোধ।
খেলা দিবসের খেলায় বহিরাগত খেলোয়াড়দের খেলানোর অভিযোগ এনে বাতিল করে দেওয়া হলো ফুটবল টিম। এই ঘটনাকে কেন্দ্র করে উত্তেজনা। হাওড়া উদয়নারায়নপুর নিমতলা এলাকায় রাস্তায় আগুন জ্বালিয়ে পথ অবরোধ করে বিক্ষোভ। পরিস্থিতি সামাল দিতে ঘটনাস্থলে জগৎবল্লভপুর থানার পুলিশ ও র্যাফ।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 16, 2025 18:16:58Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
स्वतंत्रता दिवस पर नावा नगर पालिका अध्यक्ष का झंडारोहण कार्यक्रम में नही बुलाकर किया अपमान
सत्ता के गलियारों में सियासी साज़िश के चर्चे आम
उपखंड स्तरीय कार्यक्रमों से भी रखा गया दूर, अनुसूचित जाति महिला के साथ भेदभाव के आरोप
मेघवाल समाज ने अंबेडकर भवन में सभा कर दी SDM व EO को APO करने की चेतावनी
एंकर_ डीडवाना जिले के नावां में 15 अगस्त 79 वां स्वाधीनता दिवश मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो एकता और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, पर नावां नगर पालिका में जो हुआ, उसने लोकतंत्र की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए।
आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष सायरी गांधी, जो नगर की पहली नागरिक और अनुसूचित जाति से आने वाली महिला हैं, को न केवल मुख्य कार्यक्रम से किनारे किया गया बल्कि पूरे समारोह से सुनियोजित तरीके से गायब कर दिया गया।
सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों और कुछ प्रभावशाली राजनीतिक चेहरों की मिलीभगत से यह सब पहले से तय था। समारोह की तैयारियों की रूपरेखा में उनका नाम तक शामिल नहीं किया गया। सम्मान पत्रों और निमंत्रण कार्डों से उनका नाम काट दिया गया, और हैरानी की बात यह कि औपचारिक निमंत्रण देने के बजाय उन्हें मात्र एक कार्ड व्हाट्सऐप पर भेज दिया गया।
झंडारोहण का अधिकार छिना
हर साल की परंपरा के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण का सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष को दिया जाता है, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी कार्यकारी अधिकारी (ईओ) ने संभाली। इससे पहले अध्यक्ष को न तो मंच पर बुलाया गया, न बोलने का मौका मिला, न ही कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
* * *उपखंड स्तरीय कार्यक्रम से भी बाहर:-*
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। उपखंड स्तर का मुख्य कार्यक्रम, जिसकी मेज़बानी नावां नगर पालिका कर रही थी, वहां भी अध्यक्ष नदारद रहीं। सूत्रों का दावा है कि यह अनुपस्थिति स्वेच्छा से नहीं, बल्कि ‘सुनियोजित बहिष्कार’ का नतीजा थी।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और साज़िश की बू
नगर पालिका बोर्ड में पिछले कई महीनों से गुटबाजी, विकास कार्यों में हस्तक्षेप और फाइलों के अटकने की शिकायतें मिल रही हैं। अध्यक्ष और कुछ नेताओं के बीच टकराव इतना गहरा हो चुका है कि अब सार्वजनिक मंचों पर भी सम्मान की रस्में तोड़ी जा रही हैं। जानकारों का मानना है कि यह महज़ प्रोटोकॉल का मामला नहीं, बल्कि एक राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन है , और एक अनुसूचित जाति महिला को सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाने की कोशिश भी।
* * *जनता की प्रतिक्रिया:-*
नगरवासियों के बीच इस घटना ने नाराजगी और हैरानी दोनों पैदा की है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लोकतंत्र की हत्या और राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे ‘प्रशासनिक औपचारिकता’ कहकर टालने की कोशिश कर रहे हैं।
मेघवाल समाज के लोगो ने अंबेडकर भवन में बैठक का SDM व EO को एपीओ करने की मांग की है व चेतावनी दे है कि सोमवार को सेकड़ो मेघवाल समाज के लोग जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोप कर कार्यवाही की मांग करेंगे और समय रहते कार्यवाही नही हुई तो आन्दोलन का रुख अपनाने पर समाज को मजबूर होना पड़ेगा। पूरे घटना क्रम को लेकर EO मनीषा चौधरी ने एक पत्र जारी कर कहा कि उनके द्वारा बार बार फोन करके बुलाने पर भी वे नही आई और हमारी तरफ से कोई अपमान नही करने की बात कही।
बाईट 01 सायरी गांधी-अध्यक्ष नगरपालिका मण्डल नावां
बाईट 02 शंकर लाल मेघवाल- समाज बन्धु
बाईट 03 सोहन मेघवाल कुचामन
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 16, 2025 18:16:52Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है विधायक लालाराम बैरवा नगरपालिका चेयरमेन रघुनन्दनसोनी, पूर्व नगर पालिका चेयरमेन कन्हैया लाल धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, एसीबीओ सत्यनारायण कुमावत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया अतिथियों द्वारा सभी झांकियों का अवलोकन किया गया सभी झांकियों की सजीवता को देखकर सभी ने झांकियों की सुन्दरता को सराहा। विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड ने बताया कि इन भव्य झांकियों के दर्शनार्थ शाहपुरा नगर और अन्यत्र से गणमान्य नागरिक बन्धुओं की भीड़ उमड़ी मुख्य झांकी में कोटड़ी श्याम, इस्कॉन मंदिर, श्रीनाथ जी, श्री कृष्ण जन्म कालिया देह पर, श्रीकृष्ण नृत्य समुद्र मन्थन, नवाचार में, भीष्म पितामह शरसय्या पर, मल्लयुद्ध, रासलीला, सन्दीपनी आश्रम, सत्यनारायण भगवान, वासुदेव जी यमुना पार करते हुए, नृसिंह अवतार, शिव परिवार, मत्स्य अवतार, वराह
अवतार, द्रौपदी चीर हरण, राधा-कृष्ण की जान क्या विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इस दौरान अतिथियों का आदर सत्कार किया गया।
बाइट 01 विधायक लाला राम बैरवा
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 16, 2025 18:16:28Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:1608ZT_WSM_ADAN_RIVER_FLOOD
रिपोर्टर:गणेश मोहळे,वाशिम
अँकर:वाशिम जिल्ह्यात आज सकाळपासून जोरदार पावसाला सुरु असून,या पावसामुळे शेलू बाजार परिसरातून वाहणाऱ्या अडाण नदीला पूर आला आहे. परिणामी शेलू बाजार येथील वार्ड क्रमांक १ मधील जिल्हा परिषद शाळेच्या मागील भागात नागरिकांना मोठ्या अडचणींचा सामना करावा लागत आहे.
पूराचे पाणी काही घरात शिरल्यामुळे जीवनावश्यक वस्तू भिजल्या असून,नागरिकांना रात्री झोपण्याचीही व्यवस्था झाली नाही.त्यामुळे स्थानिक नागरिकांची मोठी धावपळ उडाली आहे.घटनेची माहिती मिळताच जिल्हा प्रशासनाचे अधिकारी व कर्मचारी तात्काळ पूरग्रस्त परिसरात पोहोचले असून,परिस्थितीवर नियंत्रण आणण्यासाठी प्रयत्न सुरू आहेत.
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 16, 2025 18:15:51Sakti, Chhattisgarh:
सक्ती खबर,,,
महानदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए थे,,,जिसमें से एक को सुरक्षित निकाला गया तथा दूसरे की खोजबीन जारी है। घटना सक्ती जिले के चंद्रपुर नाथल दाई मंदिर परिसर के पास हुआ है। जहां आठ घंटे बाद भी नहीं मिला किशोर को नदी से नहीं निकाला जा सका है। पत्थलगांव से नाथलदाई मंदिर दर्शन परिवार सहित आए थे,परिवार द्वारा मना करने के बाद भी दो भाई महानदी में नहाने चले गए,,जिसे परिवार द्वारा10वर्षीय छोटे बेटे को निकाला गया,पर 15 वर्षीय किशोर गहरे पानी में चला गया। किशोर के खोजबीन के लिए मौके पर गोताखोर टीम तैनात है। दोनों बच्चे पत्थलगांव के रहने वाले हैं उनके परिवार के साथ चंद्रपुर में पिकनिक मनाने आए थे उनके पापा मम्मी का कहना था कि हम लोग मंदिर दर्शन के लिए गए थे तो वह जबरदस्ती नदी तरफ चले गए और बिना पूछे नदी में नहाने के लिए उतर गए फिर हम लोग उनको देखे तो वह दोनों बच्चे डूब चुके थे उनके पापा द्वारा मेहनत करके नदी में दौड़कर एक बच्चे का बाल खींचकर वापस लाया गया दूसरा बच्चा नहीं मिला वह नदी में ही डूब गया ऐसा उनके द्वाराकहना है।
बाइट परिजन
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 16, 2025 18:03:29Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने मध्यप्रदेश में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल कर दिया है। 71 जिलों में नए जिला अध्यक्षों और ग्रामीण अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। कटनी जिले की जिम्मेदारी शहर में एडवोकेट अमित शुक्ला और ग्रामीण क्षेत्र में कुंवर सौरभ सिंह को सौंपी गई है।
Vo 01- कांग्रेस संगठन में लंबे समय से इंतजार किए जा रहे बदलाव की घोषणा अब हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के कारण रोकी गई यह सूची 16 अगस्त को जारी की गई। कटनी जिले में कांग्रेस शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी एडवोकेट अमित शुक्ला को दी गई है, जबकि ग्रामीण कांग्रेस की कमान कुंवर सौरभ सिंह को सौंपी गई है
नव-नियुक्त शहर अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां के समान है और वे लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। उनकी प्राथमिकता जिले के सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ना, उनकी समस्याओं का निराकरण करना और पार्टी नेतृत्व के निर्देशों पर गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को और मजबूत बनाना ही उनका संकल्प है। शहर की जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कुंवर सौरभ सिंह अपनी सक्रिय भूमिका से संगठन को नई मजबूती देंगे। इस फेरबदल के बाद जिले में कांग्रेस संगठन से जुड़ी नई उम्मीदें और रणनीतियाँ तेज हो गई हैं।
बाइट - अमित शुक्ला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 16, 2025 18:03:05Satna, Madhya Pradesh:
एंकर --
सतना विधायक को कांग्रेस पार्टी ने बनाया संगठन का जिला अध्यक्ष, नए चेहरे के रूप में आरिफ इकबाल को शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी, पिछले 16 साल से लगातार कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे दिलीप मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद के बाद अब पार्टी ने नए तरीके से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। सतना विधायक एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने का दावा किया है।
Vo --
विंध्य के सतना जिले में कांग्रेस पार्टी ने 2011 से लगातार जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष का चेहरे को बदल दिया गया है, और कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी के दो बार के विधायक और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी हैं, तो वही पार्टी में नए चेहरे के रूप में आरिफ इकबाल को शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी है। कांग्रेस पार्टी के संगठन में नियुक्ति के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लेकिन पार्टी के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा एक मजबूत चेहरे के रूप में जिला अध्यक्ष बनकर सामने आए हैं। और उनकी माने तो वह आगे चलकर पार्टी के इस जिम्मेदारी को एक मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनहित के कार्यों को बेहतर करने का काम करेंगे । तो वहीं शहर अध्यक्ष भी अब तक जो कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी सामने आई है उसे पर कहा कि जो भी गुटबाज थे वह भाजपा में जा चुके हैं। और अब ऐसी कोई भी स्थिति कांग्रेस संगठन में नहीं है की गुटबाजी सामने आएगी। अब केवल कांग्रेसी ही हमारे साथ है। और हम कांग्रेस पार्टी के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
Byte --
सिद्धार्थ कुशवाहा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सतना।
Byte -
आरिफ इकबाल सिद्दीकी अध्यक्ष नव नियुक्त शहर अध्यक्ष सतना।
0
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 16, 2025 18:02:53Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया -
ज्ञान दीप सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल, ज्ञान उदय नर्सिंग कॉलेज-
रातों रात हुए गायव, नर्सिंग कॉलेज में लगभग 150 छात्रों ने दी थी परीक्षा
सभी छात्र अन्य प्रांतों के होने की जानकारी -
दतिया-दतिया में स्वास्थ विभाग को एक बड़ा मामला सामने आया है जहॉ दतिया मुख्य चिक्तिसा अधिकारी को यह जानकारी तक नहीं कि जिले में ज्ञान दीप सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल और ज्ञान उदय नर्सिग कॉलेज संचालित होता है। इस मामले में दतिया मुख्यचिक्तिसा अधिकारी सीएमएचओ डॉ वी के वर्मा शिकायत के बाद उस भवन देखने पहुॅचे जो आज रातों रात जमींदोज हो गया, जहॉ ये हॉस्पीटल और कॉलेज कॉगजों में चलते है माफियों ने न सिर्फ भवन खाली करा दिया ब्लकि नामोनिशान खत्म करने की कोशिश की। बताया गया है इस कॉलेज में कागजों में अध्ययनरत छात्र एक दिन बसों में आते थे और परीक्षा देने के बाद गायव हो जाते थें। भवन मालिक गुरूमीत सिंह सिद्धू ने जानकारी में बताया यह हॉस्पीटल साढे तीन साल चल था इस हॉस्पीटल को दतिया मुख्य चिक्तिसा कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अजय गुप्ता (डेम), मनोज गुप्ता, आशीष खरे,रवीन्द्र यादव,दीपक सेन, राहूल चलाते थे। अचानक एक सप्ताह पहले नर्सिग कॉलेज और हॉस्पीटल का सामान लेकर चले गये। जिस तरह तत्काल भवन को जमीं दोज किया जा रहा है उससे लगता है कहीं न कहीं या तो भवन मालिक पर दवाव है या यह इस घोटालें में शामिल है। नर्सिग कॉलेज का रजिस्टेªशन का एक पत्र मिला इससे सावित होता है इसका रजिस्टेªशन 2021-22 हुआ था।एक वीडियों मिला जिसमें स्वयं स्वास्थ्य विभाग के माफिया के नाम से पहिचाने जाने वाला अजय गुप्ता( डेम)और हॉस्पीटल और नर्सिग कॉलेज का मालिक दीपक सेन परीक्षाथियों को जी एन एम टी सी में परीक्षा में नकल करातें दिख रहे है। जबकि जिस वक्त यह अपने नर्सिग कॉलेज के परीक्षाथीयों को नकल करा रहे है उनकों अपने ऑफिस में होना था। तत्काल में दतिया में अनिमिताओं के चलते एक दर्जन नर्सिग कॉलेज बंद हो चुके है लेकिन यह कैसे संचालित हो रहा था यह बडी बात है मुख्य चिकित्सा पूरे मामले में गोलमोल जबाब देकर बचना चाहते है और पूर्व सी एम एच ओ को इस कृत्य में शामिल होने की कह रहे है. लेकिन सवाल इस बात का है इस फर्जी नर्सिंग कॉलेज के माध्यम से जिन 75 नर्सिंग छात्रों ने परीक्षा दी है उनके भविष्य का क्या होगा. फिलहाल इस फर्जी अस्पताल और नर्सिंग खुलासा होना आरंभ हो गया है इस घोटलें में आगे कौन कौन रसूख दार मिलते यह जांच के बाद पता चल सकेगा फिलहाल कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।
बाईट- डॉ बी के वर्मा मुख्य चिक्तिसा अधिकारी दतिया
बाईट- गुरूमीत सिंह सिद्धू (भवन मालिक)
बाईट- दिनेश कुशवाहा (शिकायत कर्ता)
0
Report