Back
ब्रह्माकुमारी हाफ मैराथन: 3500 धावकों ने किया माउंट आबू की ओर दौड़!
STSharad Tak
Aug 17, 2025 04:46:01
Sirohi, Rajasthan
एंकर : ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से आयोजित दादी प्रकाशमणि अंतर्राष्ट्रीय हाफ मैराथन का आगाज रविवार को आबूरोड के शांतिवन से हुआ। यह 22 किलोमीटर लंबी मैराथन माउंट आबू तक आयोजित की जा रही है।
मैराथन में कई देशों के लगभग 3500 धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक मोतीराम कोली, ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा, बीके मृत्युंजय समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मैराथन का समापन माउंट आबू के ओम शांति भवन में होगा, जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रखी गई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
बाइट - लुंबाराम चौधरी, सांसद
बाइट - समाराम गरासिया, विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 17, 2025 12:36:01Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
फलोदी पुलिस द्वारा हत्या का एक फरार आरोपी गिरफ्तार
डेढ माह से फरार हत्या का आरोपी मुस्ताक चढा पुलिस के हत्थे
सरवर हुसैन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार
गोपालसिंह हैड कानि थाना फलोदी की सूचना पर कार्यवाही
30.जून की रात्रि के समय सरहद भोजका-जैमला रोड पर मुलजिमों द्वारा पीरू खंा वगैरा के साथ मारपीट कर सरवर हुसैन की हत्या में फरार मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु महेन्द्र दत शर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी मय टीम ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
रूखसाना निवासी भाखरीया हाल जागरीया के पर्चा बयान पर आरोपीयां द्वारा जानलेवा हमला कर सरवर हुसैन की हत्या व अन्य के गम्भीर चोटें कारीत करने का प्रकरण पुलिस थाना फलोदी पर दर्ज किया गया था। प्रकरण में पूर्व में कुल 06 मुलजिमों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। शेष फरार आरोंपीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर तलाश कर 16. अगस्त को फरार मुल्जिम मुस्ताक पुत्र नजीर खां जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी वार्ड नम्बर 02 कसाईयों का बास भाखरीया हाल हाडोलाई स्कुल के पास जागरीया पुलिस थाना फलोदी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
दोनों पक्षों के बीच आपस में जमीनी विवाद चल रहा है। जिस कारण दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया। झगड़े में मृतक सरवर हुसैन की हत्या हो गई थी। आरोपी मुस्ताक के विरूद्व पूर्व में भी लड़ाई झगडा करने का एक प्रकरण थाना फलोदी पर दर्ज है।
बाईट महेन्द्र दत शर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 17, 2025 12:35:50Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की फलासिया थाना पुलिस ने युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर तीन बाल अपचारियों को डिटेल किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को बहला फुसलाकर जंगल में लेकर गए थे। जहा उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowAug 17, 2025 12:35:25Narayanpur, Jharkhand:
Anchor- गढ़वा शहर से सटे गुरदी गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पारिवारिक विवाद में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि मामला मोब लिंचिंग तक पहुंचने वाला था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी घटना टल गई। इस झड़प में पुलिस कर्मियों सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, गुरदी गांव निवासी तकसीर खान (27 वर्ष) की शादी वर्ष 2016 में मझिआंव थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी रकीबा खातून (22 वर्ष) से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दंपति के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ा कि यह न्यायालय तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ समय बाद समझौते के बाद तकसीर फिर से रकीबा के पास आने-जाने लगा।
बताया गया कि बीते शनिवार की रात तकसीर ने पत्नी रकीबा के साथ मारपीट की। आहत रकीबा ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। इसके बाद रविवार की सुबह रकीबा के पिता जाहिद आलम खान (50 वर्ष), भाई समीर खान (25 वर्ष), सैफ अली खान (28 वर्ष) और मां सबील बीबी (45 वर्ष) सहित परिवारजन गुरदी गांव पहुंचे। वे तकसीर और रकीबा के बीच विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गांव के लोग वहां जमा हो गए और अचानक लड़की पक्ष पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ते देख रकीबा और उसके परिजन किसी तरह जान बचाकर तकसीर खान के ही एक कमरे में छिप गए। लेकिन, गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर आग के हवाले करने की तैयारी कर दी थी। इस बीच, घटना की जानकारी गढ़वा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गढ़वा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक इस्माइल आज़ाद (52 वर्ष), आरक्षी नवसे करकटा (40 वर्ष), बसंत उरांव (38 वर्ष) और चालक हरेंद्र कुमार सिंह (40 वर्ष) दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम को भी घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने तुरंत थाना प्रभारी बृज कुमार को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस टीम को देखकर हमलावर ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर सुरक्षित सदर अस्पताल लाया गया। हमले में पुलिसकर्मियों के अलावा रकीबा खातून और उसके मायके पक्ष के कई सदस्य भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
घटना के बाद से गुरदी गांव और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Byte - घायल महिला / धीरेन्द्र कुमार, सचिव,पुलिस मेंस एसोसिएशन,गढ़वा
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 17, 2025 12:34:57Damoh, Madhya Pradesh:
मवेशियों की तश्करी करते फिर पकड़ाए तश्कर...
एंकर/दमोह जिले में लगातार हो रही मवेशियों की तश्करी के बीच एक बार फिर एक पिकअप गाड़ी से जानवर जब्त किए गए हैं। जिले की बनवार चौकी में ये कार्यवाही हुई है। दमोह जबलपुर स्टे्ट हाइवे पर गोंसेवको को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में भरकर जानवर ले जाये जा रहे है जिसके बाद गो सेवको ने पीछा किए और ये गाड़ी जबलपुर न जाकर दूसरे रास्ते पर भागने लगी जिसकी हो सेवको ने पीछा किया और बनवार पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इस गाड़ी को रोका, इसमे 6 भेंसे क्रूरता पूर्वक भरी हुई थी, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगो को हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है।
बाइट- नीलेश ( गोंसेवक अभाना दमोह)
बाइट- मनीष यादव ( प्रभारी चौकी बनवार दमोह)
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 17, 2025 12:34:45Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --दुकान खाली न करने पर मालिक ने चलाया बुलडोजर
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी/ बिजनौर
एंकर --मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में शनिवार देर रात करीब 3:00 बजे दबंगों ने जेसीबी चलाकर दो लोगों की तीन दुकानों के शटर ध्वस्त कर दिए। यह दोनों लोग पिछले काफी लंबे समय से इन दुकानों में किराएदारी कर कारोबार करते आ रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद दबंग दुकान के मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वीओ --मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी कन्फेक्शनरी की दुकान करने वाले मोहम्मद कासिब अंसारी का कहना है कि उनकी यह दुकान पिछले 30 सालों से लगातार उनके पास किराए पर है। नियमित तौर पर किराया देते चले आ रहे हैं। आरोप है कि दुकान मालिक नाहिदा पत्नी स्वर्गीय अकरम ने इन दुकानों को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। दबंग उन पर दुकानों को खाली करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने बीती रात करीब 3:00 बजे जेसीबी से तीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया। मछली बाजार निवासी हाजी लड्डन दो दुकानों में मेडिकल स्टोर चलते हैं। मोहल्ले में हुई घटना से अन्य लोगों में भी बेचैनी है। इसी मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसे भी उसकी दुकान ध्वस्त करने की धमकी दी है। उनके द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है। उधर पुलिस ने जाँच के बाद दुकान को ध्वस्त करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
PTC राजवीर चौधरी बिजनौर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 17, 2025 12:34:22Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
अखिल भारतीय सांगलिया धूणी द्वारा बनवाए जा रहे बाबा बंशीदास अस्पताल का हुआ शिलान्यास।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार प्रेमचंद बेरवा हुए कार्यक्रम में शामिल।
अखिल भारतीय सांगलिया धूणी द्वारा बनवाए जा रहे बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,गजेंद्र सिंह शेखावत व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार डॉ प्रेमचंद बेरवा व संतों की की मौजूदगी में धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के द्वारा किया गया।
समारोह पूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 557 वर्षो से चली आ रही सांगलिया धूणी ने हमेशा धर्म और अध्यात्मिक के साथ छुआछूत को मिटाने व गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य किया है। धूणी ने स्कूली शिक्षा, गौ सेवा,उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज के संचालन के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मिल सके,इसके लिए एक अनोखी पहल की है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धूणी पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज व अस्पताल के लिए भूमि दान करने वाले बुरड़क परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में महाराज श्री की इस पहल में केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेगी। धूणी पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज ने शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों व भक्त जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम से पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा,पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा नेता गजांनंद कुमावत, राजेंद्र झुंझुनूं, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , राजेंद्र पंसारी आरपी पंसारी ट्रस्ट, संघ प्रचारक निबांराम,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ ने
सांगलिया धूणी में धूणी के संत श्री श्री 1008 स्वामी खींवा दास जी महाराज की 24वीं बरसी पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होकर धूणी माता को धोक लगाकर पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज से आशीर्वाद लिया।
बाइट गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 17, 2025 12:34:02Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
ज़ी मीडिया की खबर का असर कब्र को जेसीबी से गिराया गया
कब्र पर चलाया गया बुलडोजर जी मीडिया की खबर के बाद तत्काल उसको हटाया गया
लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी थी कब्र पीले पंजे से नोच दी गई
पांचाल घाट पर कब्र पर लगा दिए टाइल्स हिंदू जागरण मंच किसने किया विरोध
विरोध के बाद टाइल्स हटाने का काम शुरू मौके पर प्रशासन की पूरी टीम
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर कब्रों पर अचानक टाइल्स लगाने का मामला सामने आते ही वहां पर हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन तक सूचना पहुंचते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और सभी कब्रों पर लगे टाइल्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
पांचाल घाट कब्र में कुछ लोगों द्वारा कब्रों पर बिना अनुमति के टाइल्स लगाए जा रहे थे।
जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली, संबंधित विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे।प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी टाइल्स को हटाना शुरू कर दिया।प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति ऐसे निर्माण या बदलाव कब्र में नहीं किए जा सकते हैं। मौके पर शांति बनाए रखने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए वहां पुलिस बल की भी तैनाती की गई। प्रशासन की तत्परता के चलते स्थिति नियंत्रण में रही और किसी प्रकार का बड़ा विवाद पैदा नहीं हुआ। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
बाइट-- विमलेश हिंदू जागरण मंच
बाइट-- रजनीकांत उप जिलाधिकारी
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 17, 2025 12:34:00Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-मैक्स वाहन के ऊपर गिरा पेड़ आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
एंकर-उत्तरकाशी धनारी पट्टी के पिपली के पास एक मैक्स वाहन के ऊपर अचानक एक बड़ा पेड़ गिरा गया पेड़ गिरने से वाहन में सवार करीब 6-7 लोग घायल हो गए वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस,एस0डी0आर0एफ की टीम सहित 108 आपातकालीन सेवा घटनास्थल के लिए रवाना हुई और वहीं घटना पर पहुंचकर सभी घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 17, 2025 12:33:32Tarn Taran Sahib, Punjab:
गांव सभरां का बांध टूटने की कगार पर, बांध बांधने के लिए धार्मिक संस्था और संगत ने किया काम शुरू
एंकर ब्यास और सतलुज में लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है जिसके कारण जहां डैम के गेट खोले गए हैं वहीं हरिके हेडवर्क्स डाउनस्ट्रीम की तरफ भी गेट खोल कर पानी हुसैनी वाला की तरफ भेजा जा रहा है। जिसके कारण तरन तारन के दो दर्जन गांवों में दरिया के साथ सेट खेत पानी में डूब चुके हैं और कई मवेशी भी पानी की चपेट में आ चुके हैं। किसानों का कहना है कि उनके हजारों एकड़ फसल पानी में बर्बाद हो चुकी है और आने वाले समय में पानी का स्तर कम होने की भी कोई अंदेशा नहीं है। वहीं डाउनस्ट्रीम में पानी अधिक आने के कारण यहां के गांव सभरां का बांध टूटने की कगार पर है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद न मिलने के कारण जहां लोगों ने खुद ही जिम्मा उठा लिया है वहीं सरहाली सम्प्रदाय बाबा तारा सिंह बाबा सुक्खा सिंह की तरफ से संकड़ों श्रद्धालुओं की मदद से बांध मजबूत किया जाने लगा है। अगर यह बांध टूट जाता तो कई गांव पानी की चपेट में आ जाते और कई घरों को नुकसान हो सकता था।
121
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 17, 2025 12:33:32Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- लापता अर्चना तिवारी का आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। अर्चना तिवारी की तलाश के लिए लगातार जीआरपी पुलिस स्थानीय पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है। साथ ही होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम भी नर्मदा नदी में सर्चिंग कर चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इटारसी रेलवे जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म पर लगे करीब 83 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। लेकिन उनसे भी अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद अब टीम और बारीकी से सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है वही नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज जहां अर्चना के मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिली थी वहां भी एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा चुकी है।
वीओ01- कटनी निवासी अर्चना का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है तलाश में जुटी जीआरपी,आरपीएफ ,स्थानीय पुलिस के साथ होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम अपने-अपने तरीकों से अर्चना का सुराग निकालने में जुटे हुए हैं साथ ही इटारसी से कटनी रेलवे मार्ग पर बागरा जंगलों में भी जीआरपी ने सर्चिंग अभियान किया है रेलवे ट्रैक के साथ-साथ लगे जंगलों में अर्चना की तलाश की, पर वहां भी कोई सफलता टीम को नहीं मिली, बड़ी बात यह है कि रेल्वे स्टेशन पर लगे इतने सीसीटीवी कैमरो से बचकर आखिरकार अर्चना कहां चली गई यह कोई नहीं जानता है। उधर परिजनों का भी बुरा हाल है। वह भी अपने तरीकों से इंदौर से लेकर कटनी तक छानबीन कर रहे हैं पर उन्हें भी कोई सफलता अब तक हासिल नहीं हुई। अब आगे जांच टीमों की जांच पॉलिसी क्या रहेगी यह समय बताएगा।
बाइट- संजय चौकसे ( जीआरपी थाना प्रभारी इटारसी )
WT- अभिषेक गौर
WT- अभिषेक गौर
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 17, 2025 12:30:58Jhalawar, Rajasthan:
Mahesh Parihar
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर गिरिराज मीणा का आज जन्मदिन है, ऐसे में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष के जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉक्टर गिरिराज मीणा के कार्यालय पहुंच कर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।
इस दौरान उत्साहित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने डॉक्टर गिर्राज मीणा को फूल मालाओं से लाद दिया।
इधर अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर गिरिराज मीणा सबसे पहले प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की, और क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति की कामनाएं की। इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश मीणा भी साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है डॉक्टर गिरिराज मीणा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष होने के साथ ही समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं। हाल ही के पीपलोदी स्कूल हादसे के दौरान भी डॉक्टर गिरिराज मीणा ने अपनी संवेदनाएं दिखाते हुए घायलों के उपचार और अन्य जरूरतों के लिए खास सहयोग किया था। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी उस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरिराज मीणा की सराहना की थी।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 17, 2025 12:30:19Ganderbal, :
Sopore, Aug 17 : A fisherman, has gone missing in River Jhelum, triggering a massive rescue operation, officials said on Sunday.
An official told Dar had gone for fishing near Jamia Bridge Sopore on Saturday evening but did not return home. His family later informed the police and civil administration, following which rescue teams were pressed into service.
He was identified as Ali Mohammad Dar, Son in law of Muhammad Subhan Dar resident of Muslim Peer Sopore.
The State Disaster Response Force (SDRF) along with Sopore Police have launched an extensive search in the river to trace the missing fisherman.
Further details are awaited
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 17, 2025 12:30:14Kishtwar, :
Drone shot of cloudburst hit Chashoti area of JK's Kishtwar on 4th day of rescue operation
Meanwhile one more deadbody has been recovered, death toll reached 63.
Slug-1708ZS_KTR_DRONE_SHOT_R
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 17, 2025 12:19:20Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_ हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र में नर्मदा नदी से सनसनीखेज मामला सामने आया। नर्मदा नदी में दो लाशें तैरती हुई दिखाई दीं, जिन्हें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लाशों को नदी से बाहर निकाला।मृतकों में एक की उम्र लगभग 55 वर्ष और दूसरे की उम्र 14-15 वर्ष बताई जा रही है।हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल हरदा भेज दिया है।पहचान होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है,इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा फैल गया है।
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 17, 2025 12:18:39Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - नरेना
जिला - जयपुर
रिपोर्टर - दिलीप चौधरी
इनफॉर्मर - सुनील कुमावत
मोबाइल - 9785555523
@ SUNILKUMAWATSBR
@ Jprdilip
नरेना (जयपुर)
मोरूदा गांव में बावड़ी में नहाते समय 19 वर्षीय युवक डूबा,
SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को निकाला।
पुलिस ने शव नरेना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया,
परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा पोस्टमार्टम।
मृतक की पहचान मनीष वर्मा निवासी मोरुदा के रूप में हुई।
एंकर-
नरेना थाना इलाके के गांव मोरूदा में 19 वर्षीय युवक मनीष वर्मा अपने दोस्त के साथ बावड़ी में नहाने उतरा और डूब गया। दोस्त ने तुरंत ग्रामीणों और सरपंच को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन शव पानी की गहराई में फंसा होने के कारण ऊपर नहीं आ पाया। सूचना पर नरेना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने मशक्कत कर युवक का शव बाहर निकाला और नरेना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
0
Report