Back
भूमाफियाओं का कब्जा: 16 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का मामला!
SKSwadesh Kapil
Aug 22, 2025 03:15:50
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल
अलवर के रायसिस गांव के पास भूमाफियाओं द्वारा गाजूकी नदी के पास भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है. करीब 16 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे है. .इसके अलावा सरकारी रास्ते को अवरोध कर दीवार खड़ी करने के प्रयास किया जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है.
गांव के ही जाकिर खान ने बताया कि खसरा नंबर 507 और 508 के पास से जाटव बस्ती सिरमौली के लिए रास्ता जाता है. और यह रास्ता विगत 60 साल से चल रहा है. अब इस मामले में लियाकत जमील, कबीर आदि ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और जेसीबी चला कर नदी के हिस्से में दीवार खड़ी कर कर रास्ता रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सुबह से जेसीबी चलाकर काम किया जा रहा है. यह बस्ती करीब 300 परिवारों की है. अब इसके रास्ता बंद होने से बच्चों को और हमारे वाहनों को निकालने में परेशानी होगी. और यह प्रॉपर्टी डीलर यहां अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं. ना 90 ए की कार्रवाई की गई है. करीब 16 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे है. .सबसे बड़ी बात तो यह है कि सिर्फ नक्शे के आधार पर प्लाट का बेचान कर रहे हैं. ना इन्होंने सड़क बनाई . ना ही नक्शा पास है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 22, 2025 03:34:39Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा के गंभीर आरोपों से मचा हड़कंप
- सपा के दो नेताओ पर फूलबदन कुशवाहा ने किए बड़े खुलासे
- फूलबदन कुशवाहा के खुलासे से सियासत में मच भूचाल
- कुशीनगर की युवती द्वारा सपा के दो नेताओ समेत एक बिजनेस मैन पर दुष्कर्म और धर्मांतरण के आरोपों से गरमाई राजनीति
- बिहार के बाहुबली नेता रह चुके शाहबुद्दीन से कनेक्शन का दावा
- धर्मांतरण गैंग छांगुर का जिले में सक्रिय होने का आरोप
- जाली नोट प्रकरण कांड में जेल जा चुके दोनों सपा नेताओ पर कार्यवाही न करने का आरोप
- जल्द सच सामने लाने का फूलबदन कुशवाहा ने किया दावा
TT- प्रमोद कुमार,सवांददाता, कुशीनगर
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 22, 2025 03:34:08Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग -स्याना चट्टी जलमग्न होने की कगार पर, स्कूल, बाजार ,होटल,पुलिस चौकी सहित पुल जलमग्न
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री यात्रा का मुख्य पड़ाव स्यानाचट्टी में कल गुरुवार को कुपड़ा गाड़ के उफान पर आने और भारी भूस्खलन के कारण स्यानाचट्टी में यमुना नदी में दोबारा झील बन गई। यमुना नदी में भारी सिल्ट जमा होने से नदी का तल ऊपर उठ गया और देखते ही देखते उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होटल्स,पुल व पुलिस चौकी का पहला तल जलमग्न हो गया। पानी दूसरे तल के लेंटर तक पहुंच गया। यहां तक कि माध्यमिक विद्यालय भी जलमग्न हो गया ओर गढ़वाल मंडल का गेस्ट हाउस भी पानी की चपेट में आ गया।स्याना चट्टी में कल जलस्तर तेजी से बढ़ा तो तत्काल पुलिस प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया गया।करीब 35 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।स्याना चट्टी में झील बनने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और स्थिति का पर नजर बने हुए हैं तत्काल एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को राफ्टिंग बोट के साथ मौके पर भेजा गया लेकिन पीड़ितों का कहना है कि जिला प्रशासन ने समय रहते यमुना नदी में झील ना बने इसका स्थाई समाधान नहीं निकला जिस कारण आज यह स्थिति बन गई है।स्याना चट्टी डूबने की कगार पर है।
बाइट-स्थानीय ग्रामीण
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 22, 2025 03:31:45Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --पूर्व मंत्री कुलदीप ने पुलिस लगाए आरोप
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बागपत के गायब युवक अमित आर्य के साथ मारपीट का मामला। गायब युवक अमित आर्य का 40 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग। पूर्व मंत्री आरएलडी नेता कुलदीप उज्ज्वल ने मेरठ पुलिस पर खड़े किये सवाल।मेरठ पुलिस ने आरोपियों का 151 में किया था चालान।कल बिजनौर पुलिस से मिले पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल। पूर्व मंत्री RLD नेता ने एसपी से की जल्द खुलासे की मांग। ज्योति ने अपने दोस्त सचिन व अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी युवक की बेरहमी से पिटाई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो चुका वायरल।थाना चांदपुर क्षेत्र का मामला।
वीओ --दरअसल यूपी के बागपत जिले का रहने वाला युवक अमित आर्य पिछले 40 दिनों से गायब है। अमित आर्य रठौड़ा गांव का अमित मेरठ मे रहकर कैश वैन चलाता था. अमित की दोस्ती बिजनौर के चांदपुर की ज्योति से इंस्टाग्राम पर हो गयी। दोनों चैट के जरिये बातचीत करते थे।अमित ने ज्योति के फोन पर अश्लील मैसेज भेज दिए और फिर ज्योति ने प्रेम जाल मे फसे अमित को बिजनौर बुलाया।और फिर ज्योति ने अपने प्रेमी सचिन और उसके अन्य दोस्तों के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा। अमित को नंगा करके मारा पीटा गया और अमित की वीडियो भी बनाई। इतना ही नहीं दबंग लेडी डॉन ज्योति ने भी अमित को जमकर मारा पीटा और नीचे गिराकर अमित की गर्दन पर ज्योति अपना पैर रख कर ख़डी हो गयी। तब से लेकर आज 40 दिन बाद भी अमित का कुछ पता नहीं चल रहा। कल यूपी के पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल और बागपत जिले के कई नेता एसपी सिटी संजीव वाजपेई से मिले थे। एसपी सिटी ने जल्द खुलासे की बात कही।
उधर रालोद नेता कुलदीप उज्जवल ने मेरठ की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
इस घटना ने मेरठ और बिजनौर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। मारपीट की वीडियो होने के बावजूद भी पुलिस नामजद आरोपियों को पकड़ने मे क्यों नाकाम रही। अमित के साथ मारपीट करने वाले दरिंदे युवक चांदपुर इलाके के गांव कौशल्या के रहने वाले है। इस कांड के मुख्य आरोपी सचिन और ज्योति है। जबकि वीडियो मे मारपीट करने वाले सचिन के दोस्त अनस, अक्ष और छोटू है। वीडियो मे बेरहमी से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान होने के बाद पुलिस के 40 दिन बाद भी हाथ खाली है आखिर क्यों बड़ा सवाल ?
सूत्र बताते है की बिजनौर RLD का एक नेता आरोपियों की पैरवी कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस दबाव मान रही है।
बाइट --कुलदीप उज्जवल पूर्व मंत्री RLD नेता
0
Report
SGSagar Gaikwad
FollowAug 22, 2025 03:30:35Nashik, Maharashtra:
feed send by 2c
reporter-sagar gaikwad
slug-nsk_godavari
नाशिक
- *नाशिक मध्ये पावसाने विश्रांती घेतल्याने गोदावरी नदीची पाणी पातळी पूर्वपदावर*
- *शहर आणि पाणलोक क्षेत्रात देखील पावसाची विश्रांती*
- गंगापूर धरणातून पाण्याचा विसर्ग करण्यात आला कमी
- 1853 क्यूसेस पाण्याचा सध्या सुरू आहे गंगापूर धरणातून पाण्याचा विसर्ग
- कालपासून शहरात आणि पाणलोट क्षेत्रात पावसाचा जोर कमी झाल्याने जिल्ह्यातील वेगवेगळ्या धरणातून सुरू असलेल्या पाण्याचा विसर्ग केला कमी
- शहर आणि परिसरात ढगाळ वातावरण मात्र कायम
- दुटोंड्या मारुतीच्या पाया जवळ पाण्याची पातळी
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 22, 2025 03:18:46Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा में वारिसलीगंज सिमेंट फैक्ट्री के बाहर एक युवक पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 17 अगस्त की सुबह 11 बजे की है। वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ वीडियो की जांच की गई। इस मामले में पता चला कि यह वीडियो सत्य है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
जहां FIR में बताया गया है कि मनीष कुमार सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर नौकरी के लिए बातचीत कर रहा था। इसी दौरान हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए। उनके हाथों में लोहे की रॉड थी। एक बदमाश ने मनीष के सिर पर रॉड से वार किया। इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।
दूसरे हमलावर ने उसके बाएं हाथ पर वार किया, जिससे हाथ टूट गया। तीसरे ने दाहिने पैर पर हमला किया, जिससे पैर टूट गया। मनीष बेहोश होकर गिर पड़ा। हमलावरों ने मनीष के गले से सोने की चेन और जेब से 5000 रुपए भी छीन लिए।
किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मनीष को पहले PHC वारिसलीगंज में भर्ती कराया। बाद में गंभीर हालत को देखते हुए उसे विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज पावापुरी मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।
मनीष ने वारसलीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन पर एफआईआर दर्ज हो गई है।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 22, 2025 03:18:16Gurugram, Haryana:
फरीदाबाद ब्रेकिंग-
एल्विस यादव के घर पर गोली चलाने के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में सीआईए सेक्टर 30 और सेंट्रल की बड़ी कार्रवाई।
पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले इशांत गांधी नाम के बदमाश के पैर में लगी गोली।
एल्विस यादव के घर पर फायरिंग के मामले में चल रहा था फरार।
पुलिस तभी से कर रही थी तलाश।
सूचना मिलने पर गांव फरीदपुर के पास की थी क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी।
आरोपी बदमाश ने अपने आप को घिरा देख टीम पर की थी चार राउंड फायरिंग।
क्राइम ब्रांच की जवाबी कार्रवाई में इशांत गांधी नाम के बदमाश को लगी पैर में गोली।
इलाज के लिए भिजवाया गया अस्पताल।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 22, 2025 03:17:58Noida, Uttar Pradesh:
थाना 58 पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़
रात के समय नोएडा के थाना 58 की पुलिस टीम सेक्टर-62 स्थित चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वे नहीं रुके और भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई। खुद को घिरा देख एक आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज के रूप में हुई, जबकि उसका साथी अमन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटनास्थल से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ।
पूछताछ में धीरेन्द्र ने बताया कि वह और अमन मिलकर राहगीरों से मोबाइल व पैसे लूटते थे। बरामद बाइक अप्रैल 2023 में दिल्ली से चोरी की गई थी। उन्होंने एक माह पहले सेक्टर-62 में एक व्यक्ति से आईफोन-14 भी छीना था, जिस पर पहले से मामला दर्ज है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है।
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 22, 2025 03:17:16Saiki, Bihar:
स्लग/इलाज के नाम से वसूली।
रायपुर तेलीबांधा में है स्थित medlife हॉस्पिटल।
जहां आयुष्मान कार्ड की रकम निकालने का मामला आया सामने।
मरीजों को लाकर इलाज के नाम से ठगी।
/सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बालमकुन्द कुर्रे निवासी ग्राम रायकोना थाना सरसींवा निवासी ने इलाज के नाम से ठगी हो जाने के कारण सारंगढ़ जिला कलेक्टर को शिकायत दी है।
एंकर/दरअसल मामला सारंगढ़ जिले से जुड़ा है ग्राम खरकेना जिला शक्ति निवासी इन्द्रपाल सतनामी एवं उसकी पत्नि तथा उसकी पत्नि के साथ स्वास्थ्य मितानीन के द्वारा मार्च 2025 में गांव रायकोना सरसीवा अपने रिश्तेदार के यहाँ आये थे, शिकायतकर्ता बालमुकुंद को बोले कि मैं आस-पास के क्षेत्र के लोगों को रायपुर ले जाकर रायपुर के अस्पताल में भर्ती करवा कर आयुष्मान कार्ड, स्मार्ड कार्ड से मुफ्त में ईलाज करवाता हूँ, सभी मरीज एक सप्ताह में स्वस्थ हो जातें है, कहने पर बालमुकुंद कुर्रे भी अपने सीने में दर्द होने के कारण अपना ईलाज कराने उसके साथ रायपुर गया, उनके साथ गांव दो व्यक्ति भी गये थे तथा आस पास के लगभग 14 व्यक्ति एक साथ रायपुर के मेड लाईफ हॉस्पिटल में इन्द्रपाल सतनामी के द्वारा मुझे एवं मेरे साथ गये लगभग 14 व्यक्तियों को रायपुर के मेड लाईफ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। यहाँ के डॉक्टर के द्वारा सभी मरीजों को एक ही दवाई दिया जाता था, बालमुकुंद ने बताया कि एक सप्ताह हॉस्पिटल में रहा वहाँ के डॉक्टरों के द्वारा ईलाज के नाम पर मानव जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है तथा मरीजों के आयुष्मान कार्ड से अवैध रकम की वसूली किया जा रहा है,ब्रोकर इन्द्रपाल के द्वारा प्रति मरीज के पीछे 5,000/-रूपये कमीशन प्राप्त कर रहा है तथा क्षेत्र के भोले भाले व्यक्तियों को ईलाज के नाम पर ठगी कर मानव जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, इस कारण
ब्रोकर के द्वारा क्षेत्र के भोले भाले व्यक्तियों को ईलाज के नाम पर ठगी कर मानव जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है
वहीं दूसरे मरीज ने बताया कि मुझे मोतियाबिंद की समस्या है बताया तो मेरा इलाज नहीं हुआ सिर्फ सात दिन बिस्तर में लेटा के दवा खिलाया और मेरा आयुष्मान कार्ड लेकर फिंगर फोटो आदि ले लिया जिससे मैं बहुत ठगा महसूस कर रहा हु क्यों कि मुझे आंख का इलाज करना था लेकिन मुझे गुमराह कर ठगी किया गया है।
medlif हॉस्पिटल रायपुर के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाकर आयुष्मान से निकाले गये रकम मेड लाईफ हॉस्पिटल रायपुर में ईलाज के नाम से अवैध वसूली की जा रही है जिसके ऊपर जांच कर कठोर कार्यवाही की मरीजों ने मांग की है। अब देखना होगा कि इस पर विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है।
बाइट/बालमुकुंद कुर्रे।
बाइट/उतरा कुमार।
बाइट/एस के टंडन अपर कलेक्टर।
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 22, 2025 03:16:53Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लातेहार द्वारा टाऊन हॉल में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सचिव एवं जल सहिगा के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वन्छता विभाग मस्त राम मीणा एवं अभियान निदेशक, जल जीवन मिशन रमेश घोलप मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव मस्त राम मीणा ने सभी को कहा कि पानी जीवन है, लेकिन पानी तभी जीवनदायी है । भारत सरकार ने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत इसलिये की है, ताकि हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुँचे और हर गांव स्वच्छ और स्वस्थ बनें। झारखण्ड जैसे प्राकृतिक संसाधन संपन और सुसज्जित राज्य के लिए गह मिशन और भी अहम है। जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल से स्वन्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने राज्य सरकार की बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन एवं रखरखान नीति 2025 के संबंध में सभी को जानकारी दी। जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए शत प्रतिशत घरों तक जलापूर्ति कनेक्शन सुनिश्चित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव में समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने योजना के मेंटेनेंस, रख रखाव, क्रियान्वयन को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की भूमिका को विस्तार से बताया। उनके द्वारा यह बताया गया कि मुखिया और जलसहिया जो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक रमेश घोलप द्वारा कहा गया कि लातेहार जिला ने हर घर नल से जल देने में झारखंड में तीसरा स्थान प्राप्त है। जो कि सराहनीय है। उन्होंने रचनात्मक तरीके से कार्य करने को लेकर कई उदाहरण संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी को दिए। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान आप सभी के द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है, उन पर विभाग द्वारा त्वरित कार्य किया जाएगा। मौके पर उन्होंने जल के महला को समझने एवं सोच समझकर जल का उपयोग करने की सभी से अपील की।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 22, 2025 03:16:14Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की ठाकरडा की बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पटेल पाटीदार डांगी समाज के श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक ठाकरडा गाँव में का आयोजन किया गया। बैठक में 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने, TSP क्षेत्र में OBC आरक्षण व प्रेम विवाह में राजस्थान में माता पिता की स्वीकृति के क़ानून बनाए जाने की प्रबल माँग पर चर्चा की गई।।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 22, 2025 03:16:05Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर की पुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने राहगीर महिला पर चाकू से हमला कर गहने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार अहिर मोहल्ला, पांसल निवासी मुकेश पुत्र लालाराम अहीर ने पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी माता ख्याली देवी 25 जुलाई की दोपहर 3:50 बजे अपने खेत पर जा रही थी। सामोडी से पांसल की ओर शमशान के नजदीक एक बाइक से आए दो बदमाशों ने परिवादी की माता को रोका और चाकू दिखाकर सोने का मांदलिया और चार मोती जो सोने के थे, जिनका वजन 8 से 10 ग्राम था वो जबरन छीन कर भाग गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश समोडी चौराहे की ओर भागने लगे, जिन्हें परिवादी की माता ने रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया जिससे परिवादी की मां के हाथ में गहरी चोट आई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व में साइबर सेल और डीएसटी की टीम का गठन किया। टीम ने अथक प्रयास के बाद लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए मुलतया चित्तौड़ जिले के राजपुरा ओड बस्ती हाल ओडो का खेड़ा भीलवाड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र (24) पुत्र रंगलाल ओड और ओडो का खेड़ा के ही निवासी अशोक (22) पुत्र भोलू ओड को गिरफ्तार कर लूटा गया रामनामी मांदलिया और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 22, 2025 03:03:32Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,, जिले के 142 पटवारियों पर गिरी गाज,ऑनलाइन शासकीय कार्य नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी,,, कलेक्टर जन्मजेय महोबे के निर्देशन पर जिले के 142 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी,, एसडीएम जांजगीर ने 40, चांपा 32, पामगढ़ 28 और अकलतरा 42 पटवारियों को थमाया नोटिस,,, 16 अगस्त से नहीं कर रहे थे कोई भी ऑनलाइन काम, जनता की सेवाएं ठप,,, नियम विरुद्ध आचरण पर कार्रवाई की तैयारी,,, 3 दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही,, जिले में ऑनलाइन शासकीय कार्यों की अनदेखी करने वाले पटवारियों पर प्रशासन सख्त,, महत्वपूर्ण कार्य ठप, आम जनता को उठानी पड़ रही परेशानी,,
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 22, 2025 03:03:15Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: बदलापुर पुलिस व संयुक्त टीम ने 90 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी और स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। टीम ने 20 अगस्त की रात ग्राम सुल्तानपुर स्थित विद्यावती मैरेज हाल के पास से बुलेट पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 किलो अवैध गांजा बरामद किया।
घटना की जानकारी देते हुये प्रशिक्षु आईपीएस एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता ने बताया कि संयुक्त टीम ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 किलो अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
बाईट प्रशिक्षु आईपीएस एवं गोल्डी गुप्ता क्षेत्राधिकारी बदलापुर
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 22, 2025 03:02:28Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में नक्सलियों की खोज में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुगू एवं झुमड़ा के तलहटी में बसे गाँव ड्रांड्रा, बिरहोरडेरा, काशीटाँड़ के क्षेत्र में सशस्त्र बलों के साथ घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्थानीय लोगों में आत्मविश्वास जगाने हेतु इस अभियान में कई थाना के थाना प्रभारी के साथ सैट सशस्त्र बल के जवान सम्मिलित रहे।
बताते चले कि सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी ने हाल ही में हुए कुंवर माझी नक्सली मुठभेड़ स्थल का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि बीते माह इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए थे, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार इलाके में नक्सली मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने संभावित ठिकानों की तलाशी ली और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि नक्सली हिंसा की जड़ें अब काफी कमजोर हो चुकी हैं, लेकिन बचे-खुचे गुटों को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक इस क्षेत्र से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
0
Report