Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

मंडला में युवक की हत्या, दोस्तों पर शक!

VMVimlesh Mishra
Aug 10, 2025 18:00:30
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - जिले के मोतीनाला क्षेत्र में युवक की हत्या । साथियों पर हत्या का शक । मृतक का नाम अन्नू कुशराम, उम्र 30 वर्ष । मोतीनाला थाना क्षेत्र के बिलाई खार गांव की घटना । पुलिस मामले की जांच में जुटी । मृतक 2 बुजुर्गों के साथ बैठकर पी रहा था शराब । किसी बात को लेकर हुआ था विवाद । विवाद के बाद लाठी के वार से हत्या ।
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Aug 10, 2025 18:47:06
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ सरोली गांव में स्थित तालाब में दो बच्चे डूबे खेलने खेलने पहुंचे तालाब में दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत देव पिता विजय कोल ,आशिक पिता मदन कोल की हुई मौत परिजनों का आरोप अस्पताल में नहीं मिला डॉक्टर डायल 100 से पहुंचा दिया घर परिजनों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल नाना के घर सरोली आए थे दोनों बालक पुलिस मामले की जांच में जुटी
0
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 10, 2025 18:32:05
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस एचआर कुडी एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में पुलिस की कार्यशैली समिति के समक्ष आने वाले मामलों एवं पुलिस के मानवाधिकारों को लेकर मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय समिति के समक्ष आमतौर पर जो शिकायतें आती है वे पुलिस के व्यवहार को लेकर आती है। उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि जो पुलिस के पास आता है वो पहले से पीडित होता है ऐसे में पुलिस को उनको शांति से सुनने के बाद ही तय करना चाहिए। आने वाले की बात सुनने से उसका मन शांत होने से कारवाई भी हो सकेगी।यह बात भी सही है कि पुलिस के पास जो इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए वो नही है वर्तमान समय को देखते हुए अत्याधुनिक वाहन एवं हथियार होने चाहिए ताकि वो अपराधियों का मुकाबला कर सके। हालाकि सरकार प्रयास करती है लेकिन समय के अनुसार ही इन्फ्रांस्टेक्चर होना चाहिए ताकि पुलिस काम कर सके। समय के अनुसार पुलिस एक्ट में सुधार करना चाहिए। पुलिस की एकाउंटेबलटी कानून के प्रति है ना कि राजनेताओं के प्रति इसके लिए हर राज्य में एक राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति बनाई गई है। आजादी के बाद जो सुधार होने चाहिए थे पुलिस फोर्स एवं एक्ट में वो नही हुए है। नए कानूनो एवं पुराने कानूनों की बात करे तो ज्यादा बदलाव नही किया गया लेकिन आज के हिसाब से जो नही था उसे जोडा गया है। पुलिस के मानवाधिकारों के बारे में कभी भी सरकार का ध्यान नही गया है ऐसे में मैने भी महसूस किया है किया कि हिन्दुस्तान में पुलिस ही ऐसी सर्विस है जिसमें मानवाधिकारों का हनन होता है। बाइट एचआर कुडी पूर्व जस्टिस एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय पुलिस जवाब देही समिति
0
comment
Report
RKRupesh Kumar
Aug 10, 2025 18:31:47
Betul, Madhya Pradesh:
बस्ती के अंदर तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया शराब के नशे में धुत था ड्राइवर और उसका साथी कार पलटने की घटना से पहले एक गाय को भी टक्कर मारकर भागे थे दोनो स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया शाहपुर थानाक्षेत्र के राम मंदिर चौक की घटना पुलिस कर रही घटना की जाँच
0
comment
Report
NSNARENDER SHARMA
Aug 10, 2025 18:31:45
Faridabad, Haryana:
अमर शहीदों के शौर्य और बलिदान से देश को तिरंगा झंडा प्राप्त हुआ- राजेश नागर मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में देश के शहीदों के सम्मान में निकली विशाल तिरंगा यात्रा  फरीदाबाद हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता क्योंकि यह तिरंगा हमें उनके बलिदान की हर पल याद दिलाता है। वह यहां आगरा चौक से पल्ला पुल तक निकली विशाल तिरंगा यात्रा में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। मंत्री नागर ने बताया कि यह मात्र तीन रंग का झंडा नहीं है बल्कि हमारे देश का स्वाभिमान है। आज यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है लेकिन यह हमें असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त हुआ है और हमें इसके सम्मान को बनाकर रखना है। यही याद दिलाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह समय देश की स्वतंत्रता का जश्न मनाने का है लेकिन हमें स्वतंत्रता प्रदान करने वाले अमर शहीदों के शौर्य और उनके बलिदान को भी याद रखना होगा। हमें देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे सैनिकों के शौर्य को भी याद रखना होगा। मंत्री राजेश नागर के नेतृत्व में आगरा चौक से लेकर पल्ला पुल के नजदीक उनके कार्यालय तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर भागीदारी की। इस दौरान देशभक्ति गीतों की धुनों पर युवाओं को झूमते देखा गया और उनका जोश हाई था। 
0
comment
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 10, 2025 18:15:52
Gaya, Bihar:
*अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार रह चुके रॉबर्ट रोजन ने भेटौरा पंचायत में सामाजिक बदलाव का जाना हाल* *रॉबर्ट रोजन ने माना स्थानीय स्तर पर मुखिया के नेतृत्व में लोगों के सहभागिता से समस्याओं को किया जा सकता है समाधान* *अमेरिका में इस तरह के सामाजिक भागीदारों वाले उदाहरण देखने के लिए नहीं मिलते हैं- रॉबर्ट रोजन* टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में पिरामल फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर नेतृत्व कर चुके रॉबर्ट रोजन ने आज भेटौरा पंचायत का दौरा किया मुखिया जी ने ढोल नगाड़ा बजवाकर, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया स्वागत के बाद रॉबर्ट रोजन ने पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य पोषण से जुड़ी विकास के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिलकर उनके द्वारा संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए होम डिलिवरी मुक्त पंचायत कैंपेन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान रॉबर्ट रोजेन ने पंचायत के मुखिया श्री दिलीप प्रसाद यादव से पंचायत के कार्यक्षेत्र, पंचायत में सहयोग करने वाले कर्मियों की भूमिका, पंचायत के कार्यक्षेत्र एवं उनके भूमिका पर विस्तृत चर्चा की बैठक के दौरान संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत कैसे अपने नेतृत्व में आगे बढ़कर कार्य किया एवं स्थानीय मुद्दे को चिन्हित कर ग्राम सभा, वार्ड सभा में महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समस्याओं को स्थानीय तरीके से हल किया। मुखिया जी ने बताया कि अभी तक लगभग 900 से ज्यादा संस्थागत प्रसव जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ समन्वय बनाकर अस्पताल में सुरिक्षत प्रसव कराया जा चुका है।रॉबर्ट रोजन ने अपने शब्दों में कहा कि यह बेशक एक बेहतरीन उदाहरण है जिसमें समाज के सभी वर्ग एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिलकर सैकड़ों मां और बच्चों के जीवन बचाने। में अपनी भागीदारी निभाए हैं इस तरह का उदाहरण अमेरिका में भी सामाजिक भागीदारों देखने को नहीं मिलती है वाकई में यह एक बेमिसाल उपलब्धि है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश दास, आशा, सेविका, जीविका दीदी, धर्मगुरु,मीडिया कर्मी, पिरामल फाउंडेशन के सीटीएम अक्षत शुक्ला, परिमल झा,रोहित तलवार, जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार, राजेश गिरी, मनीष कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, केशव ज्योति गांधी फेलो अंकिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।
0
comment
Report
RKRajiv Kumar
Aug 10, 2025 18:15:21
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 10 अगस्त 2025 स्लग-CCTV एंकर-बेगूसराय में जिस पिता ने अपने नाबालिग बेटे का अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई उस बेटे का सिमरिया के 6 लेन ओवर ब्रिज से गंगा नदी में कूदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। दरअसल 3 अगस्त को दोपहर में घर से निकले जिस बच्चे की खोज में परिजन थाना से लेकर विभिन्न रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर चक्कर लगा रहे थे, अपहरण की आशंका जाता रहे थे। वह गंगा नदी में कूद गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज देखते ही परिजन बेचैन हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले संजीव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र शुभम प्रताप सिंह उर्फ शुभ 3 अगस्त की दोपहर करीब 3:00 बजे अपने घर से निकला। वह अपने साथ मोबाइल भी नहीं ले गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 4 अगस्त को सिंघौल थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों का कहना था कि शुभम अपने बगल के रहने वाले दोस्त के साथ निकाला था। परिजन और पुलिस उसके दोस्त से लगातार पूछताछ कर रही थी लेकिन वह कुछ भी सही नहीं बता रहा था। पुलिस खोजबीन के दौरान CCTV के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर पहुंची। पुल पर लगे CCTV में 3 अगस्त की दोपहर 3:25 बजे वह दोस्त के साथ बाइक से उतरकर नदी में कूदते हुए दिखा। अब पुलिस एसडीआरएफ को सूचना देकर नदी में उसकी खोजबीन करवा रही है। लेकिन गंगा नदी में बढ़े जलस्तर और घटना के एक सप्ताह हो जाने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। शुभम के साथ बाइक से सिमरिया गए उसके नाबालिक दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग रहने के कारण पुलिस उसे फिलहाल बाल सुधार गृह भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। शुभम के पिता संजीव सिंह ने बताया कि क्या हो गया ,कुछ समझ में नहीं आ रहा है।मेरा बच्चा दोस्त के साथ वहां गया और बाइक से उतरकर गंगा में कूदते हुए दिख रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि खुद से कूदा या उसे धक्का दिया गया है। मेरी ही बाइक से दोनों साथ में गए थे। अगर पुल पर कूद गया तो यह बात उसी दिन बताना चाहिए था। कैसे क्या हो गया, इसका जांच-पड़ताल में ही खुलासा होगा। फिलहाल इसका कारण क्या हो सकता है जहां परिजन भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं वही पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। बाइट- संजीव कुमार- पीड़ित पिता
0
comment
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 10, 2025 18:01:32
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, ZEE मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर,,, सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी मवेशी को रेडियम बेल्ट पहनाने एवं हटाने,,, देर रात मवेशी को NH और मुख्य मार्ग से हटाते दिखे कलेक्टर और SP,, कल जिला में सड़क दुर्घटना से 19 गायों की हुई थी मौत,, ZEE MP/CG ने चलाया था प्रमुखता से खबर,,
0
comment
Report
ASAmit Singh
Aug 10, 2025 17:45:43
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान में कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा समारोह मे चंपारण के सांसद संजय जयसवाल पहुंचे। शहर के एक निजी होटल मे कलवार सेवा समिति द्वारा कुल देवता भगवान बलभद्र का पूजन समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न पंचायत से कलवार समाज के लोग शामिल हुए। पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान बलभद्र के जयकारे से वातावरण गूंज उठा। पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। कलवार समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की अच्छी खासी संख्या रहीं। इस दौरान बलभद्र पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं परिचर्चा, सहभोज हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें बच्चों एवं बच्चियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।संजय जायसवाल ने कहा कि कलवार समाज का एकजुट होना खुशी व गर्व की बात है। जितनी अधिक संख्या होगी, उतना ही अधिक निर्णय आपसी मत से ले सकेंगे। समाज में एकजुटता पर जोर देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,समाज का तभी विकास होगा, जब समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा के तरफ अपना रुझान रखेगी। बाइट - संजय जयसवाल, सांसद चंपारण।
0
comment
Report
PKPrashant Kumar
Aug 10, 2025 17:45:33
Munger, Bihar:
मुंगेर: शास्त्रीनगर से बाइक चलाकर मिर्जापुर लगमा अपने  घर जा रहे एक युवक ने हेरुदियारा काली स्थान के पास गंगा में लगाई छलांग , काफी मशक्कत के बाद मिला युवक, भेजा गया सदर अस्पताल चिकित्सक ने  मृत किया घोषित घटना जिले के साफियासराय थाना क्षेत्र का रविवार की देर शाम करीब 8:00 बजे करीब मध्य विद्यालय हेरुदियारा काली स्थान के पास शास्तीनगर  से बाइक चलाकर अपने घर मिर्जापुर लगमा जा रहे एक युवक ने बाइक को रोक कर गंगा में छलांग लगा दी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला के बाद काफी संख्या में लोग  इकट्ठा हो गए । काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ ता पता नहीं चल पाया। तब इसकी जानकारी स्थानीय डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ आता पता नहीं चल पाया। वही  पुलिस ने युवक का सड़क किनारे खड़े बाइक की नम्बर की जांच की तो उसका पता चला जिसके बाद  पुलिस ने परिजनों को सूचना दी ।सूचना मिलने के बाद ग्रामीण व परिजन हेरुदियारा पहुंचे । वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार भी पहुंचे जिसके बाद  उन्होंने  एसडीआरएफ की  टीम को सूचना दी ।लेकिन  एसडीआरएफ  टीम से पहले  ग्रामीणों ने युवक को खोज ली  ओर गंगा में डूबे युवक को  किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया।जिसके बाद  स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया है। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।युवक की पहचान हेमजापुर  थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर लगमा निवासी हृदय नारायण चौधरी का 37वर्षीय  पुत्र देवराज़ कुमार के रूप में हुआ है। मृतक की पत्नी निशु कुमारी का रो रो के बुरा हाल है मृतक को  एक पुत्र दो पुत्री है। युवक ने किस कारणों गंगा में छलांग लगाया इसका स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिल पाया है ।ऐसे पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
0
comment
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 10, 2025 17:45:21
Delhi, Delhi:
दिल्ली CM रेखा गुप्ता भारतीय सिनेमा फेस्टिवल में पहुंची दिल्ली मे पहली बार CIFF ने फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ लोकेशन.... दिल्ली एंकर... हर स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली आज़ादी का जश्न मनाती है, लेकिन इस साल यह सिनेमा और इतिहास के चौराहे पर खड़ी थी। जैसे ही देश अपनी आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा था, राजधानी ने एक ऐसे जश्न को अपनाया जो ध्वजारोहण और देशभक्ति के भाषणों से कहीं आगे तक फैला हुआ था। 8 से 10 अगस्त तक, सिरी फोर्ट रोड स्थित एनसीयूआई ऑडिटोरियम, सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ 2025) के लिए एक सिनेमाई मंच में तब्दील हो गया, जो देश की कहानियों, सपनों और आवाज़ों को समर्पित तीन दिवसीय आयोजन हुआ यहाँ, मनोरंजन और राष्ट्र की धड़कनों से भरपूर रीलें चलीं। शुरुआती सुबह एक ऐसी शुरुआत की शांत निश्चितता लिए हुए थी जो जानती है कि यह स्थायी है। उद्घाटन समारोह के बाद, मुख्य ऑडिटोरियम मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन से जीवंत हो उठा, जो महामारी के दौरान मानवीय सहनशीलता का एक मार्मिक चित्रण है। इसके बाद दर्शक मनोज कुमार की 187 मिनट लंबी महाकाव्य फिल्म क्रांति की यादों में खो गए, जबकि बीटा हॉल में बही और पंख जैसी अंतरंग लघु फिल्में दिखाई गईं, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता CIFF फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंची. दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली मे हर साल फिल्म फेस्टिवल होगा इसकी शुरुआत हो गई है आने वाले समय में यहां टूरिज्म बनाया जाएगा दिल्ली सरकार स्टेटस फिल्स एक्ट बनाएगी जिससे दिल्ली मे शूटिंग हो फ़िल्म बनाई जाये स्पीच.... बाइट.... रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली बाइट... मुकेश गुप्ता बाइट.. फिल्म मेकर बाइट.. हेमा सरदेसाई सिंगर
0
comment
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 10, 2025 17:45:08
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, ZEE मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर,,, सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसपी मवेशी को रेडियम बेल्ट पहनाने एवं हटाने,,, देर रात मवेशी को NH और मुख्य मार्ग से हटाते दिखे कलेक्टर और SP,, कल जिला में सड़क दुर्घटना से 19 जुलाई की हुई थी मौत,, ZEE MP/CG ने चलाया था प्रमुखता से खबर,,
0
comment
Report
SKSundram Kumar
Aug 10, 2025 17:31:02
Patna, Bihar:
लोकेशन : भागलपुर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के बिग ब्रदर होटल में राहुल गांधी के बिहार दौरे और वोट चोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नवगछिया वह भागलपुर जिले के लोग मौजूद थे. इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहां की चुनाव आयोग अपनी गलती को छुपाने के लिए नोटिस देते हैं और कहते हैं कि राहुल गांधी जी हलफनामा दें. राहुल गांधी जी और हम लोग संसद में संविधान का शपथ ले चुके हैं. चुनाव आयोग के ही वोटर लिस्ट के आधार पर हमने वेरिफिकेशन किया और उस वेरिफिकेशन में कुछ भी नहीं मिला फिर मीडिया गई तो मीडिया को भी नहीं मिला. यह भारत के आत्मा, लोकतंत्र, संविधान पर हमला है इसलिए सुप्रीम कोर्ट को चाहिए इस पर पूरी जांच करें. वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी जी का यात्रा 17 तारीख से शुरू होगा और 14 दिनों तक यह यात्रा बिहार में चलेगी. हम लोग किसी कीमत पर बिहार के वोट के अधिकार को छीनने नहीं देंगे. बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
comment
Report
JSJitendra Soni
Aug 10, 2025 17:30:47
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में कॉंग्रेस पूर्व विधायक पिता व बसपा से पूर्व विधायक पुत्र सहित 6 पर हत्या का केस दर्ज, कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र बीएसपी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज पर हत्या का केस दर्ज, मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, कल रात मृतक के शव को अस्पताल में छोड़कर भागे थे कार सवार, परिजन पूर्व विधायक पिता पुत्र सहित अन्य लोगो पर लगा रहे थे हत्या का आरोप, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला। बाइट:- म्रतक के परिजन
0
comment
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 10, 2025 17:30:27
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ....प्यार का खूनी अंत एंकर .... शामली जनपद में अब एक बार फिर प्यार का खूनी अंत हुआ है जहां करीब 2 साल पहले लव मैरिज करने के बाद पत्नी के दूसरे प्रेम के बीच में रोड़ा बने पति को पत्नी ने अपने भाई और नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से छुरा और हत्या में प्रयोग किए जाने वाला थ्री व्हीलर भी बरामद कर लिया है। ....... आपको बता दे कि मामला जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कैराना कांधला मार्ग पर स्थित हाशिम के बाग से बरामद हुए असलम के शव का है। जहा आज दोपहर के समय स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जहां उसकी तलाशी से उसके आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और मृतक का नाम असलम पुत्र आबिद निवासी कांधला के रूप में पहचान कर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसमें पुलिस ने मृतक असलम के पिता आबिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।और जांच पड़ताल में पाया कि असलम द्वारा 2 साल पहले फतेहपुर पट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत की रहने वाली आसमीन पुत्री हमीद से प्रेम विवाह किया था जिससे आसमीन का भाई हारून काफी नाराज था। वहीं करीब 6 महीने पहले से असलम की स्थिति खराब होने के चलते मृतक की पत्नी आसमीन का पड़ोस के ही रहने वाले इंतजार पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला ईदगाह के पास कांडला से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।जिसकी जानकारी मृतक को लग गई थी इसके मामले में मृतक असलम ने आसमीन और इंतजार को कई बार रोका भी था।वहीं पहले से ही नाराज इंतजार ने आसमीन के कहने पर उसके भाई हारून से संपर्क किया और फिर आसमीन इंतजार और हारुन ने तीनों ने मिलकर साजिश सजाते हुए कल शाम असलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।जहां तीनों थ्री व्हीलर से कैराना आये थे।और फिर असलम की हत्या कर शव को बाग में फेक कर फरार हो गए।घटना के बाद जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शरू की ओर मात्र 12 घंटो में खुलासा कर आरोपी मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में एसपी रामसेवक गौतम का कहना है। कि मृतक की पत्नी का कस्बे के ही रहने वाले इंतजार के साथ प्रेम प्रसंग था जिसका मृतक को पता चल गया था उसने इन्हें दोनों को रोका भी, लेकिन मृतक से नाराज आरोपी आसमीन के भाई हारून ने ओर उसके प्रेमी इंतजार के साथ मिलकर साजिश रची। और मृतक असलम की हत्या की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बाइट ... राम सेवक गौतम एसपी।
0
comment
Report
Advertisement
Back to top