Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001
महंत सरजूदास पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, हाईकोर्ट ने वारंट जारी किया!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 04, 2025 00:30:35
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने भीलवाडा के मांडल में महंत सरजूदास को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पचास हजार रूपए के गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। महंत सरजूदास को दुष्कर्म के मामले में जिला न्यायाधीश भीलवाडा की ओर से 26 जून 2025 को सभी आरोपों से बरी करने का आदेश पारित किया था जिसे हाईकोर्ट में चुनौती देने से अब महंत सरजूदास की मुश्किले बढ सकती है। जस्टिस फरजंद अली की एकल पीठ के समक्ष पीडिता एवं उसकी मॉ की ओर से पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता नीरज गुर्जर ने जिला एवं सत्र न्यायालय भीलवाडा द्वारा एफआईआर में देरी के ग्राउंड पर बरी करने को चुनौती दी है। अधिवक्ता गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा के मांडल थाना इलाके के डांग हनुमान मंदिर आश्रम के महंत सरजू दास के खिलाफ मांडल थाना में 18 दिसंबर 2022 को 17 साल की नाबालिग लड़की ने आश्रम में डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कराने से 10 दिन पहले लड़की की मां पर एसिड अटैक हुआ था। लड़की ने यह अटैक कराने का आरोप भी महंत पर लगाया। पॉक्सो मामले में विचारण करने के बाद जिला न्यायाधीश भीलवाड़ा ने उसे 26 जून 2025 को सभी आरोपों से बरी किया था। ट्रायल के दौरान चार बार जमानत के लिए आवेदन भी पेश किया गया लेकिन हाईकोर्ट से जमानत नही मिली। हाईकोर्ट में बताया गया कि केवल एफआईआर देरी से दर्ज होने की वजह से बरी किया गया वह उचित नही है।हाईकोर्ट ने अपील को सुनवाई योग्य माना। लड़की ने रिपोर्ट में बताया था कि वह और उसकी मां आश्रम में काम करते थे। वहां काम करने वाले बच्चों को दूसरे काम में लगाकर महंत मौका पाकर दुष्कर्म करता था। इस मामले में 28 दिसंबर 2022 को पुलिस ने आरोपी को आश्रम से गिरफ्तार कर दिया था। गंगापुर भीलवाड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे 2 जनवरी 2023 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। इसके बाद से वह जेल में बंद था। डीजे कोर्ट भीलवाड़ा ने उसे 26 जून 2025 को सभी आरोपों से बरी किया था। हाईकोर्ट ने प्रतिवादी सरजूदास को पचास हजार के गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। पुलिस अधीक्षक भीलवाडा को निर्देश दिए है कि आगामी 06 अक्टूबर को सुनवाई पर प्रतिवादी की उपस्थित सुनिश्चित करे। बाइट नीरज गुर्जर पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Aug 04, 2025 02:16:49
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन और अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।  ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राकृतिक स्वयंभू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। आप भी दर्शन कीजिए  ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के। Footage
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 04, 2025 02:16:27
Delhi, Delhi:
आखरी सोमवारी पर शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ Anchor : आज श्रावण मास की आखिरी सोमवारी है और आखिरी सोमवारी पर शिवाले में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है इसी कड़ी में तुगलकाबाद गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्ति सुबह 4:00 बजे से ही शिवालय पहुंच रहे हैं और भगवान शिव को जल दूध शहद भांग धतूरा बेलपत्र से पूजन करते दिखाई दे रहे वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी और भक्तों से बातचीत के दौरान जी मीडिया को बताया कि आज आखिरी सोमवारी है जिसे चतवारी सोमवारी कहा जाता है इस आखिरी सोमवारी पर जो भक्त पहली सोमवारी से व्रत रखते आए हैं उनकी सभी मनोकामनाएं आज पूजन के बाद पूर्ण होती है जिसको देखते हुए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का डाटा लगा हुआ है और जैसे-जैसे दिन होता जाएगा भक्त की संख्या भी बढ़ती जाएगी. One to one
0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 04, 2025 02:15:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में करंट की चपेट में आकर दो किसानों की जहां मौके पर ही मौत हो गई है वहीं उन्हें बचाने गया एक शख्स भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है।तीनों को रफीगंज स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां रफीक तथा अनीश को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं घायल संतोष का इलाज जारी है।हादसा उस वक्त हुआ जब रफीक तथा अनीश खेतों में पटवन कर रहे थे।इसी बीच उनके खेतों के ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में दोनों आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।इधर स्थानीय लोगों ने इस घटना को बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है । रफीगंज विधायक ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि पारिवारिक लाभ तथा आपदा के तहत मिलने वाली राशि इन्हें जल्द ही मिल जाएगी। बाइट 1- अर्जुन,ग्रामीण बाइट 2- शंकर यादवेन्दु , स्थानीय बाईट-3-मो नेहालुद्दीन, आरजेडी एमएलए,रफीगंज।
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 04, 2025 02:15:42
Damoh, Madhya Pradesh:
खतरे के साये में पढ़ने को मजबूर मासूम... एंकर/ दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लाक के पड़रिया में स्कूली बच्चे खतरे के साये में पढ़ने को मजबूर है, स्कूल की छत कभी भी गिर सकती है लेकिन फिर भी इस जर्जर स्कूल भवन में क्लास लगाई जा रही है, इस स्कूल के बच्चों ने जब से राजस्थान में स्कूल की छत गिरने की खबर सुनी है तब से उन्हें हर पल अपने स्कूल की छत गिरने का डर सता रहा है। दरअसल पड़रिया के मिडिल स्कूल में तीन कमरे कई सालों पहले बने थे, कमरों के निर्माण के बाद इसकी देखरेख नही हुई और अब आलम ये है कि कमरों की सीलिंग आये दिन टपक रही है, कई दफा सीलिंग का प्लास्टर चलती क्लास में बच्चों के ऊपर गिरा पर गनीमत रही कि कोई बच्चा चोटिल नही हो पाया, अब मौज़ूदा स्थिति को देखें तो छत की रॉड नजर आने लगी है और कभी भी स्कूल जमीदोज हो सकता है। इन हालातों में बच्चे सरकार से बिल्डिंग को ठीक कराने की गुहार लगा रहे है तो उनके अभिभावक बच्चो को स्कूल न भेजने की बात कह रहे है, इस सब अलावा स्कूल के हेडमास्टर की माने तो जर्जर इमारत में स्कूल लगाना उनकी मजबूरी है लेकिन डर हमेशा सताता रहता है, वो बताते हैं प्रशासन ने इस स्कूल के लिए मार्च में कुछ राशि जारी की थी लेकिन बेहद कम होने की वजह से स्थानीय सरपंच ने उसे लौटा दिया लिहाजा कोई काम यहाँ नही हुआ वो खुद भी सार्वजनिक मांग कर रहे हैं कि जल्दी राशि जारी की जाए ताकि कोई हादसा सामने न आ पाए। बाईट- रोशन ( छात्र मिडिल स्कूल पड़रिया दमोह) बाईट- सुमन रानी ( अभिभावक) बाईट- महेंद्र दीक्षित ( हेडमास्टर मिडिल स्कूल पड़रिया दमोह)
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 04, 2025 02:15:36
Ratlam, Madhya Pradesh:
चंद्ररशेखर सोलंकी/ratalm रतलाम में रविवार को पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ उमड़ी। जिले के पैराडाइज वैली में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां देर शाम 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम रात 8 बजे मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था, लेकिन दो घंटे की समझाइश के बाद वे तैयार हुए। शव को देर रात मेडिकल कॉलेज के पीएम रूम में रखा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे से कुछ देर पहले दो अन्य बच्चे भी डूबे थे, लेकिन उन्हें वहां मौजूद लोगों ने समय रहते बचा लिया। दुर्भाग्यवश, यह बच्चा अधिक गहराई में चला गया और नहीं बच पाया। पैराडाइज वैली जैसे पिकनिक स्पॉट्स पर लगातार लापरवाही और अनदेखी हादसों की वजह बन रही है। लोग प्राकृतिक सुंदरता को दूर से देखने की बजाय पानी और झरनों के अधिक पास चले जाते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित होता है। प्रशासन और आमजन, दोनों को इस पर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है। बाइट -रविन्द्र दतोड़िया (थाना प्रभारी तहँ दीनदयाल नगर बाइट - परिजन मृतक रतलाम Chandrashekhar सोलंकी 0408ZMP_RATLAM_DEATH_R चंद्ररशेखर सोलंकी/ratalm रतलाम में रविवार को पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ उमड़ी। जिले के पैराडाइज वैली में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां देर शाम 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम रात 8 बजे मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था, लेकिन दो घंटे की समझाइश के बाद वे तैयार हुए। शव को देर रात मेडिकल कॉलेज के पीएम रूम में रखा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है की हादसे से कुछ देर पहले दो अन्य बच्चे भी डूबे थे, लेकिन उन्हें वहां मौजूद लोगों ने समय रहते बचा लिया। लेकिन कुछ समय बाद दुर्भाग्यवश, यह बच्चा अधिक गहराई में चला गया और नहीं बच पाया। पैराडाइज वैली जैसे पिकनिक स्पॉट्स पर लगातार लापरवाही और अनदेखी हादसों की वजह बन रही है। लोग प्राकृतिक सुंदरता को दूर से देखने की बजाय पानी और झरनों के अधिक पास चले जाते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित होता है। प्रशासन और आमजन, दोनों को इस पर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है। बाइट - रविंद्र दतोड़िया( थाना प्रभारी दीनदयाल नगर थाना बाइट -परिजन रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 04, 2025 02:15:20
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL (MP) *अजब एमपी के गजब तहसीलदार खुद को पता नही सरकारी जमीन का रिकॉर्ड जनता से विज्ञप्ति जारी कर पूछ रहे सरकारी जमीन* - एमपी के तहसीलदार को सरकारी जमीन की जानकारी नही है... - तभी तो तहसीलदार साहब सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर लोगो से पूछ रहे ऐसी जमीन बताइये जो पहले सरकारी थी बाद निजी बना ली हो.... - हद तहसीलदार साहब सारा जमीन का रिकार्ड आपके पास कब सरकारी जमीन कहा कैसे निजी हुई या होती है फिर जनता क्या जाने... - ये तो वही हुआ आप जमीन कब्जा करने वालो से पूछ रहे हो जमीन किसने कब्जा की.... - एमपी मंदसौर जिले के एक तहसीलदार का आदेश भारी चर्चाओं में है... - तहसीलदार का आदेश दलोदा मंदसौर के तहसीलदार ने लोगों से पूछा, ऐसी जानकारी बताएं, कोई जमीन पहले सरकारी रही हो, बाद में निजी हो गई हो
0
Report
VRVikash Raut
Aug 04, 2025 02:01:10
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी में आज आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है आज चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर अनुमान है कि लगभग सवा 2 लाख कावरिया जलार्पण करेंगे कावरिया देर रात्रि से ही कतार में लगकर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण को लेकर उत्साहित दिखे कतार बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 7 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई वहीं देवघर के शिवराम झा चौक जहां से मंदिर की दूरी महज से 600 मीटर की है वहां कावरियो का उत्साह देखते बन रहा है अहले सुबह ही कावरिया जलार्पण करने को लेकर कतार में उत्साहित दिखे शिवराम झा चौक से इन कांवरियों को नेहरू पार्क होते हुए क्यू कंपलेक्स फुटओवर ब्रिज संस्कार भवन के बाद बाबा बैजनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया जाएगा और बाबा पर जलार्पण कराया जाएगा शिवराम झा चौक लाइन में लगे कांवरियों से खास बातचीत की संवाददाता विकाश ने बाइट कांवरिया बाइट कांवरिया
0
Report
KCKumar Chandan
Aug 04, 2025 02:00:59
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_Mandir_WT_R सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में आस्था उमड़ी हुई है। रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते रहे और कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया। पहाड़ी मंदिर का अपना ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। WT
0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 04, 2025 02:00:51
Kondagaon, Chhattisgarh:
फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है देर रात की घटना है  कोंडागांव जिले के बयानार मे पदस्थ जवान ने आत्म हत्त्या क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है  घटना के बाद घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है  बताया यह भी जा रहा है पूरी घटना का वीडियो भी जवान ने बनाया है  फिलहाल पुलिस की और से किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है जवान के गोली मारने के पीछे का क्या कारण हो सकता है 
0
Report
PSPramod Sinha
Aug 04, 2025 02:00:15
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर .. बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार के 96 वे जन्मदिवस पर आज हम आपको बताने जा रहे है। किशोर कुमार की अनकही कहानी, आज खंडवा में किशोर दा का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। सुरो के सम्राट , इंडस्ट्री के मस्तमौला सिंगर कहे जाने वाले किशोर कुमार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें, उनकी गृह नगरी खण्डवा से...देखे इस खास रिपोर्ट में... वी ,ओ आज बॉलीवुड के महान गायक किशोर कुमार का 96वां जन्मदिन है। गायकी के साथ किशोर कुमार एक संगीतकार, एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी थे। आज जन्मदिन पर किशोर दा को उनका हर प्रशंसक याद कर रहा है। बड़ी संख्या में किशोर प्रेमी उनकी समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाकर उनके गीत गाकर उन्हें याद कर रहे है। वही मध्य प्रदेश सरकार भी आज किशोर कुमार के जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में मना रही है। किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में रहने वाले बंगाली परिवार में हुआ था। किशोर अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। किशोर कुमार का असली नाम 'आभास कुमार गांगुली' था।  खंडवा में शुरूआती पढ़ाई करने के बाद किशोर कुमार ने अपने कॉलेज की पढ़ाई इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में की। किशोर कुमार ने कॉलेज की कई यादों को अपने गानों में सहेजा है। फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ का गीत ‘पांच रुपए बारह आना’ भी किशोर की कॉलेज की यादों से ही जुड़ा है। कॉलेज में किशोर पर कैंटीन वाले के 5 रुपए 12 आने उधार थे। किशोर कुमार ने अपने गाने में भी यही रकम शामिल की।  किशोर कुमार का पुस्तैनी मकान जर्जर हालत में है । जिसको सहेजने के लिए किशोर कुमार के चाहने वाले मांग कर रहे है। उनके इस मकान में पिछले 45 वर्षों से चौकदारी करने वाले सीता राम बताते है कि उनकी दुखद निधन के पहले उन्होंने खंडवा में बसने की इच्छा जाहिर की थी। किशोर कुमार को चाहने वाले उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रहे है। उनके पैतृक घर को सहेजने की मांग वर्षो से चली आ रही है।  किशोर कुमार के फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में वर्ष 1946 में फिल्म 'शिकारी' से हुई। किशोर कुमार की आवाज राजेश खन्ना पर बेहद जमती थी। राजेश खन्ना फिल्म निर्माताओं से किशोर से ही अपने लिए गीत गंवाने की गुजारिश किया करते थे। आप भी सुनिए किशोर दा के सुपर हिट गीत जो उन्हें राजेश खन्ना के लिए गए थे...किशोर कुमार आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी मधुर आवाज देश के करोड़ों गीत प्रेमियों के दिलों पर राज करती है। आज भी उनके गाए हुए गीत लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। किशोर दा ने जिस अभिनेता को अपनी आवाज दी वह सुपर स्टार बन गया। किशोर कुमार ने भले ही सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया था। मगर उनके दिल के अंदर हमेशा एक किशोर बसता था। किशोर कुमार ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से 50-60 के दशक में अपनी कॉमेडी से सबको खूब हंसाया। किशोर कुमार 1970 से 1987 के बीच सबसे महंगे गायक थे। किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र जैसे बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के लिए आवाज दी। किशोर कुमार कई बार विवादों का भी शिकार हुए। सन् 1975 में देश में लगाये गये आपातकाल के दौरान दिल्ली में एक सांस्कृतिक आयोजन में उन्हें गाने का न्यौता मिला। किशोर कुमार ने पारिश्रमिक मांगा तो आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनके गायन को प्रतिबंधित कर दिया गया। आपातकाल हटने के बाद पांच जनवरी 1977 को उनका पहला गाना बजा दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना जहां नहीं चैना वहां नहीं रहना। बाइट, सुब्रोत सरकार आलोट महा. Byte, सतीश शंकर राव किशोर प्रेमी महाराष्ट्र V O,किशोर कुमार ने कई सम्मान प्राप्त किए ,उन्हें पद्म भूषण से भी उन्हें नवाजा गया। किशोर कुमार ने सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए 8 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते, जो इस श्रेणी में एक रिकॉर्ड है। उनका पहला फिल्मफेयर पुरस्कार 1969 में फिल्म अराधना के गीत "रूप तेरा मस्ताना" के लिए मिला। 1985-86 में मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया। मध्य प्रदेश सरकार ने 1997 में उनके नाम पर राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान शुरू किया, जो सिनेमा में निर्देशन, अभिनय, पटकथा लेखन और गीत लेखन के लिए दिया जाता है। यह सम्मान उनके योगदान को श्रद्धांजलि है। बाइट सुनील जैन समाजसेवी वी ओ, किशोर कुमार को अपनी जन्म भूमि से बेहद लगाब था। वह अपने दोस्तों को किशोर कुमार खंडवे वाले कुछ ऐसा ही परिचय देते थे अपने नाम का। किशोर कुमार को खण्डवा में लालाजी के वह की दूध जलेबी बहुत पंसद थी। किशोर कुमार खण्डवा आते तो अपने दोस्तों के साथ लालाजी की दूध जलेबी खाने जरूर जाते। यही नही वह अक्सर मुंबई में भी अपने दोस्तों से कहते हैं दूध जलेबी खाएंगे खंडवा में ही बस जाएंगे। बाइट, बादल शर्मा जलेबी दुकानदार V O, बॉलीवुड में एक ऐसा दौर भी आया जब किशोर कुमार यहाँ की चकाचौंध से दूर अपने गृह नगर खंडवा में बस जाना चाहते थे। वर्ष 1987 में किशोर कुमार ने निर्णय लिया कि वह फिल्मों से संन्यास लेने के बाद वापस अपने खंडवा लौट जायेंगे। लेकिन अब खंडवा में किशोर कुमार का वही पुश्तेनी मकान जिसमे में वह बस जाना चाहते थे, वह आज जर्जर हालत में है। घर के अंदर रखा सामान मानों आज भी किशोर दा की प्रतीक्षा कर रहा है। किशोर प्रेमी किशोर कुमार के पुष्तैनी घर को सरकार से स्मारक   बनाने की मांग कर रहे है। किशोर प्रेमियों ने कहना कि घर उनके परिजन इस मकान को बेचना चाह रहे है सरकार खरीद कर इसे संगीत का मंदिर स्मारक बनाए।
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 04, 2025 01:45:41
Damoh, Madhya Pradesh:
बाढ़ बारिश के दौर में महीने भर से अंधेरे में गावँ.. एंकर/ दमोह जिले में बरसात पूरे शबाब पर है और कई इलाके जलमग्न है ऐसे में जहरीले जीव जंतु भी अपना कहर बरपा रहे हैं लेकिन इसी दौर में एक गावँ महीने भर से अंधेरे मे है और बिना लाईट के लोगो का जीना मुहाल हो गया है। जिले के तेजगढ़ के करीब बसे बांदो पहाड़ गाँव के लोग एक महीने से बिना लाइट के है और अब उनके गुस्से का पहाड़ फुट रहा है। गावँ में बिजली के पोल है लोगो के घरों में कनेक्शन भी है और यहां के वाशिंदे बाकायदा बिजली का बिल भी जमा कर रहे हैं लेकिन यहाँ महीने भर पहले जला ट्रांसफार्मर बदलने की जहमत बिजली विभाग नही उठा पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो महीने भर में कई दफा लोग बिजली दफ्तर जाकर शिकायत भी कर चुके लेकिन कोई सुनने वाला नही है। आसपास के गांव में बाढ़ जैसे हालात है तो बांदो पहाड़ में भी बड़ा इलाका पानी स भरा है ऐसे में कई जहरीले जीव जंतु लोगो को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं, बच्चो की पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है। महज एक ट्रांसफार्मर न बदलने वाला बिजली विभाग अपनी इस कारगुजारी के बाद कैमरे के सामने नही आ रहा और लोग अब चेतवानी दे रहे है कि इस समस्या को लेकर वो कलेक्टर के दफ्तर में धरना देंगे। बाईट- पीडित ग्रामीण बांदो पहाड़ दमोह
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 04, 2025 01:45:32
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के लवकुशनगर थाना पुलिस ने बीते दिनो एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया। इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है। बाईट-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 04, 2025 01:45:19
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL (MP) *बागेश्वर बाबा को महिला तस्कर बताने वाले लखनऊ के प्रोफेसर पर FIR दर्ज एमपी में,बागेश्वर बाबा बोले हिन्दू एकता की आगामी यात्रा में अड़ंगा बन रहे विरोधी* - बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर के बमीठा थाना में मामला दर्ज हुआ है... - छतरपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। - जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है! - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया। - इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है...जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है... (FIR कॉपी) - बाबा बागेश्वर ने कहा हम हिंदुओं को एकजुट करने में जुटे हुए जात-पात की विदाई करके रहेंगे... विरोधी कितने भी षड्यंत्र कर ले हम नहीं रुकने वाले आगामी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यात्रा को रोकने की साजिश की जा रही है पर हम नहीं रुकने वाले... बाइट - बाबा बागेश्वर (अटैच 2C)
0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 04, 2025 01:45:07
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर बुलन्दशहर में कोतवाली नगर क्षेत्र के कालाआम स्थित एक होटल के कमरे में डिप्टीगंज निवासी अंकित गोयल नाम के युवक ने की सुसाइड, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, म्रतक अंकित गोयल के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाया आरोप - अंकित ने अपनी पत्नी मेधा दुबे से परेशान होकर की सुसाइड, म्रतक की पत्नी लगातार 20 लाख रुपये व तलाक देने का अंकित पर बना रही थी दबाब, परेशान अंकित ने एक होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर की सुसाइड, मृतक की मां का आरोप - किसी अन्य युवक के चल रहा है मेघा का अफेयर, म्रतक अंकित के परिजनों ने कोतवाली नगर पुलिस को दी म्रतक की पत्नी के खिलाफ तहरीर, बैक में एक साथ काम करने के दौरान अंकित और मेधा को हुआ था प्यार, साल 2017 में अंकित ने मेघा दुबे के साथी की थी लव मैरिज। अपने पति अंकित की मौत की सूचना के बाद भी अंतिम संस्कार के शामिल होने नही पहुँची मेधा दुबे, बीते 1 अगस्त को अंकित ने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर की थी सुसाइड, म्रतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जाँच में जुटी पुलिस, बाईट - रूपा देवी, म्रतक की माँ
0
Report
VRVikash Raut
Aug 04, 2025 01:31:01
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर। आज सावन की आखिरी और अंतिम सोमवारी है ऐसे में आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है अहले सुबह से ही कांवरिया कतारबद्ध तरीके से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमा है बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम कावड़िया जलार्पण कर रहे है। देवघर के बाबा मंदिर परिसर से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
0
Report
Advertisement
Back to top