Back
मारकुंडी घाटी में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल!
ADArvind Dubey
Aug 18, 2025 08:33:02
Obra, Uttar Pradesh
Anchor : सोनभद्र की मारकुंडी घाटी जो अब आए दिन हादसों की वजह से सुर्खियों में रहती है। आज फिर इसी घाटी से बड़ी खबर सामने आई है जहां ईंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में एक टेम्पो भी आ गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर पहुंची पुलिस लोगों की सहायता से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजी।
VO: मारकुंडी घाटी में अचानक अनियंत्रित हुआ ईंट लदा ट्रक।
ट्रक सड़क पर पलटा तो उसकी चपेट में आ गया टेम्पो। इस दौरान ऑटो खाई में जा गिरा और चीख-पुकार मच गई। हादसे में ट्रक और टेम्पो के चालक समेत तीन लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचाय। बताया जा रहा है कि ट्रक ईंट लेकर विंढमगंज खाली करने जा रहा था, तभी ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी में आए दिन ऐसे हादसे होते हैं और घाटी से गुजरने वाले लगातार दहशत में रहते हैं। यह पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र मारकुंडी घाटी का है।
आपको बता दें कि मारकुंडी घाटी में अब पहले हर वर्ष मौत के साथ कई भीषण हादसे लगातार होते रहते हैं बावजूद इसे रोकने को लेकर कोई ठोस उपाय अब भी नहीं किया गए है। दशकों से चली आ रही वहीं व्यवस्था घाटी की तीव्र मोड़ और अत्यधिक हल्के भारी वाहनों का हमेशा आवागमन कहीं न कहीं दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताए जाते हैं। रात्रि में भी घाटी में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 18, 2025 10:18:35Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां मतदाता सूची में नाम जोडवाने को लेकर युद्ध स्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जागो मतदाता जागो नारा के साथ अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिए कला जत्था टीम लोगो को जागरूक कर रही है एक सितंबर तक आम लोग मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जोड़वाएंगे उसको लेकर कला जत्था टीम गीतों के माध्यम से और नाटक के जरिए लोगो को जागरूक कर रही है नया नाम जोड़ने और छूटे नाम को जोड़ने में क्या क्या प्रमाण पत्र लगेगा इन सबकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है बेतिया शहर के मोहर्रम चौक पर नाटक को देखने भारी भीड़ इक्कठा हुई थी जिला प्रशासन गांव से लेकर शहर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चला रही है
Wt ___dhananjay
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 18, 2025 10:18:23Simdega, Jharkhand:
location- simdega
ravikant
सिमडेगा- कोलेबिरा में पकड़े गए गांजा तस्करों को आज भेजा गया जेल।
कोलेबिरा थाना इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कर की तलाशी के दौरान शनिवार को लगभग 61 केजी गांजा जप्त किया गया था साथ ही कर भी पुलिस ने जप्त किया गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सफेद कार को रोककर जांच की गई। कार की डिक्की खोलने पर 2-2 किलो के 30 बंडल और 1 किलो का 1 बंडल गांजा बरामद किया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई।
कार में सवार प्रयागराज निवासी संजय कुमार दास और जौनपुर निवासी आकाश कुमार यादव को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था।
पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों को कड़ी पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया।
बाइट-1- एसपी एम अर्शी
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 18, 2025 10:18:00Patna, Bihar:
पटना
पटना में मेयर के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन: पार्षदों की मांग है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पहले की तरह पार्षद करें। साथ ही, वेतनमान 2500 से बढ़ाकर 10000 किया जाए।
राज्य के अलग-अलग नगर पंचायत और नगर परिषद से आए पार्षद ने बीजेपी और जदयू कार्यालय में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को रखा.....
visual
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 18, 2025 10:17:31Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन कहा मनीष हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए आरोपीयों को सजा दी जाए अगर कार्रवाई नहीं की तो कुरुक्षेत्र में भूख हड़ताल के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन
बाईट :- छात्र
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 18, 2025 10:16:34Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रीति सैनी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
राजसमंद जिले के भोप जी की भागल गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा
बच्चों के पोषण, स्वच्छता, शिक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा
बच्चों से की खूब सारी आत्मीय बातचीत
कविताएं सुनी और उन्हें प्रोत्साहित किया
साथ ही कहा– कोई भी बच्चा सुविधाओं से वंचित न रहे
आंगनबाड़ी बच्चों के भविष्य की नींव है
गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और पोषणयुक्त वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर
निरीक्षण के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,
उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, समाजसेवी जगदीश पालीवाल,
बाल विकास उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 18, 2025 10:16:02Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- रानीवाड़ा भीनमाल रोड पर स्थित कोटडा टोल पर विशाल किसान जन आंदोलन धरना प्रदर्शन किसान बैठे धरने पर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री करने की मांग कर रहे है धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिसबल रहा मौजूद विधायक रतन देवासी व जसवंतपुरा तहसीलदार पहुंची मौके पर दिलाया आश्वाशन किसानों की मांग है कि 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री किया जाए मांगो की पूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी
1. टोल टैक्स कोटड़ा
2. बड़ी संख्या में धरने पर बैठे किसान ग्राम
3. रतन देवासी की विधायक बाइट
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 18, 2025 10:15:55Khordha, Odisha:
ବୃଦ୍ଧାଶ୍ରମ ଯାଇ କାନ୍ଦିଲେ ବିଡିଓ
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଅନ୍ୟର ଦୁଃଖ ଶୁଣି ଜଣକ ପରେ ଜଣକୁ କୁଣ୍ଡେଇ ଭୋ ଭୋ କାନ୍ଦିଲେ ବୋଲଗଡ଼ ତହସିଲଦାର ତଥା ବିଡିଓ ଦାୟିତ୍ବରେ ଥିବା ବିଜୟ କୁମାର ସେଠୀ ।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 18, 2025 10:15:30Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में नीले ड्रम में मिले एक शव के बाद कई खुलासे सामने आ रहे है, आरोपी जितेन्द्र ही मृतक हंसराम जनवरी माह में ईंट के भट्ठे पर काम के लिए लेकर आया था, आरोपी जितेन्द्र भी उसी भट्ठे पर मुनीम का काम किया करता था, आरोपी की पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाया करती थी जिससे आरोपी जितेन्द्र और मृतक की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता के बीच नजदीकिया बढ़ गई, बताया जा रहा है कि आरोपी जितेन्द्र क्राइम पेट्रोल और फोन चलाने का आदि था, वही मृतक की पत्नी का जब सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो उसमें कई वीडियो सामने आए, जिसमे एक वीडियो में आरोपी की पत्नी रिल बनाते हुए अपने पति से कह रही है कि जिंदा रही तो कुछ और बात है मर गई तो तुझे छोडूंगी नहीं, जिंदा रही तो तुझे छोड़ूंगी नहीं, लेकिन आज उसका पति इस दुनिया में नहीं है और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार है।
वॉक थ्रू एंड वन टू वन
बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी
बाइट. गोबिंद मृतक का भाई
0
Report
ACAmit Chaudhary
FollowAug 18, 2025 10:15:14Faridabad, Haryana:
Ballabhgarh
यमुना के आसपास ना खरीदें प्लॉट
ऐसे अवैध प्लाट बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलरों पर होगी सख्त कार्रवाई
यमुना में बढ़ते जल स्तर के कारण बसंतपुर इलाके में घरों तक पहुंचा पानी
बढ़ते जल स्तर को लेकर डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक
एंकर - बल्लभगढ़ फरीदाबाद में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने अधिकारियों की बैठक कर अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं । उनके मुताबिक बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हुई है।
वीओ 1 - बल्लभगढ़ फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि लगातार बढ़ते जल स्तर से खतरा बना हुआ है , जिसको लेकर सभी गांव में लगातार मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि रात के समय में यमुना नदी के किनारे ना जाएं । उन्होंने लोगों से अपील की है कि सस्ते प्लाट लेने के चक्कर में ऐसी जगह पर अपना मकान बनाने के लिए जगह ना खरीदें जहां पर खतरा रहता है और अवैध भी होता है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को भी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह एमसीएफ के अंदर है या फिर डीटीपी के अंडर है।
बाइट। विक्रम सिंह यादव डीसी फरीदाबाद
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 18, 2025 10:07:20Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना में बाढ़ का खतरा बड़ा
यमुना खतरे के निशान से ऊपर
हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ऐसे में यमुना के किनारे बसे लोगों पर बल का खतरा मंडराने लगा है जमुना अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और शाम या कल सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाएगी
ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों में है जो निचले स्तर पर हैं और अब वहां पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है
यमुना बाजार स्थित यमुना घाट पर भी पानी अब घटन को पार करने की कोशिश कर रहा है
इन घाटों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है हम खुद ही अपना सामान बांधकर खाली कर रहे हैं
हमने जब इन लोगों से पूछा कि प्रशासन की तरफ से आपको कोई सूचना दी गई तो इन लोगों ने साफ मना कर दिया कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई सूचना नहीं दी गई है और ना ही हमें कोई सुविधा दी जा रही है ऐसे में यह खुद अपना सामान बांधकर दूसरी जगह जाने पर मजबूर है या फिर छत पर सामान रखने के लिए मजबूर हैं
Wkt
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 18, 2025 10:06:18Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ एक निजी होटल में मीडिया से रूबरू होकर मोहम्मद जैद अली खान मज़ाहरी ने अपने आप को महानगर की मुस्लिम आवाम के समर्थन से शहर मुफ्ती घोषित किए जाने का दावा किया। पूर्व शहर मुफ्ती की याददाश्त कम होने और उनकी वृद्धा अवस्था होने के चलते मुस्लिम आवाम ने 15 अगस्त वाले दिन वाला किला जामा मस्जिद पर झंडा फहराने के बाद उन्हें चुना है, शहर मुफ्ती और अवाम ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनके लिए समर्थन जुटाया, कुछ विरोधियों द्वारा उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल कर अवाम को किया जा रहा है भ्रमित।
वीओ। सोमवार दोपहर सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान मोहम्मद जैद अली खान मजहिरी ने बताया कि 15 अगस्त वाले दिन शहर की मुस्लिम आवाम ने न्योता देकर उनको बाला ये किला जामा मस्जिद पर बुलाया और स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराने के बाद बड़ी संख्या में आवाम के समर्थन से उन्हें शहर मुक्ति घोषित किया गया। जिसे लेकर ऊपर कोर्ट शाह जमाल सहित महानगर की मुस्लिम आबादियों में बड़े पैमाने पर उनके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन जुटाया गया।पूर्व शहर मुफ्ती खालिद हमीद को भी उस दिन दावत का न्योता दिया गया था लेकिन वह अपनी वृद्धावस्था और बीमारी के कारण आ नहीं सके। शहर मुफ्ती काफी लंबे समय से बीमार होने और उनकी याददाश्त कम होने आदमियों को नहीं पहचान वृद्धावस्था के कारण कोम से जुड़े कब्रिस्तान बच्चों की शिक्षा सहित अन्य मसलों की तरफ ध्यान देने में असमर्थ है। इसलिए शहर की आवाम ने उन्हें शहरमुफ़्ती से हटकर मुझे नया शहर मुफ्ती नियुक्त किया है। मेरे पास शहर मुफ्ती नियुक्त होने की सभी काबिलियत व विभिन्न मुस्लिम पधारो की डिग्री हासिल है। हम सभी मिलकर पूर्व शहर मुफ्ती की सरपरस्ती में काम करेंगे।
बाइट। मोहम्मद जैद अली खान मज़ाहरी, शहर मुफ्ती बनने का दावा करने वाले।
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 18, 2025 10:06:16Banda, Uttar Pradesh:
report-Atul Mishra
Center -banda
बांदा के कलेक्ट्रेट में सोमवार को ABVP के लोग पहुंचे जहां पर इन्होंने CBSC व ICSC बोर्ड के संचालित विद्यालयों द्वारा शिक्षा में व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया और डीएम को ज्ञापन दिया। इन लोगों ने बताया कि CBSC व ICSC बोर्ड के विद्यालयों ने फीस के मानक तय नही हैं और शिक्षा के अधिकार के मानकों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। और शिक्षा में व्यवसायीकरण किया जा रहा है। और अभिभावकों को लूटने का काम किया जा रहा है। जिसका हम विरोध करते हैं और इसी को लेकर आज हम यहां पर आए हैं। और हमने डीएम को ज्ञापन दिया है कि शिक्षा में हो रहे व्यवसायीकारण को बंद कराया जाए। और शिक्षा के अधिकार के अनुरूप ही व्यवस्थाएं संचालित कराई जाए। अन्यथा आगे हम लोग इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
Byte- कार्तिकेय (छात्र नेता)
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 18, 2025 10:06:15Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मुलाकात करने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब आजम पहुंचे। मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकाल कर मीडिया से बात करते हुए बेटे अदीब का दर्द छलका आजम के बेटे अदीब आजम बोले जेल तो जेल होती है चाहे हीरे की हो या सोने की हो जेल में परेशानी ही होती है। कोई आजम खान की तबीयत पर बोले तबीयत ठीक है। वहीं सपा नेता आज़म खान की पत्नी ने मुलाकात के बाद बताया आजम की तबीयत ठीक है रामपुर की जनता के संदेश के सवाल पर बोली कोई संदेश नहीं है आपको बता दें कि काफी लंबे समय से आजम खान जेल में बंद है लेकिन इधर सपा के नेता आज़म खान से मिलने नहीं जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं परिवार हताश और निराश दिखाई दे रहा है।
बाइट- अजीब आजम सपा नेता आज़म खान के बेटे
बाइट- तंजीम फातिमा आजम खान की पत्नी
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 18, 2025 10:06:10Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : पिटाई के बाद युवक की मौत
DATE : 18.08.2025
ANCHOR : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना कस्बा निवासी मोनू खटीक नाम के एक युवक की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कस्बे में स्थित करबला रोड पर कल सुबह मर्तक युवक मोनू की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चोर समझ कर पिटाई की गई थी। जिसके निशान भी उसके शरीर पर मौजूद है। पिटाई के दौरान की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते पुलिस जहाँ अब इन वायरल वीडियो के आधार पर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं मृतक युवक की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
आपको बता दे कि इन दोनों मुजफ्फरनगर जनपद में चोरों के आने की अफवाहो का बाजार भी खूब गर्म है जिसके चलते कई घटनाएं भी जनपद में हो चुकी है। मोनू की मौत को लेकर जहाँ उसके भाई कल्लू का आरोप है कि मारा पीटा उन्होंने कल करबला रोड पर टिल्लू के यहां पर मारा पीटा है उस वह सारा नीला हो रहा मजदूर आदमी है अब तो मर गया वह दावा करेंगे इन पर कार्रवाई होगी।
तो वही इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह थाना बुढाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बुढाना के रहने वाले मोनू पुत्र जगदीश उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है तत्काल इसमें मेरे द्वारा सीओ बुढ़ाना द्वारा एसएचओ बुढ़ाना द्वारा पूरी टीम द्वारा मौका किया गया मोनू जो मृतक है उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान थे तत्काल उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा के इसमें कार्रवाई की गई है और इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी इसमें जांच के दौरान तथ्य आएंगे सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी देखिए ऐसी एक वीडियो सामने आ रही है कल सुबह की यह वीडियो है जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं इसमें पूरी विवेचना के बाद ही डिटेल सामने आएगी लेकिन ऐसी कोई बात थी भी तो उनका दायित्व बनता था वह पुलिस को सूचना देते 112 पर कॉल कर दे किसी को भी कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है कोई भी हिंसा का प्रयोग करना मारना पीटना कानून अपने हाथ में लेना किसी को भी इस चीज का अधिकार नहीं है और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कारवाही की जाएगी ।
BYTE= आदित्य बंसल (एसपी - ग्रामीण मुजफ्फरनगर)
BYTE= कल्लू (मृतक युवक का भाई)
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:04:56Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधान के छोटे भाई की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद मृतक के शव को सड़क पर रख दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मामला बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी का है जहां पर बेलवा सुल्तान जोत के पूर्व प्रधान पप्पू के छोटे भाई डब्लू की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक डब्लू पर आरोप है कि वह घर में घुसकर चोरी कर रहा था।
बेलवा सुल्तानजोत पूर्व प्रधान एवं मृतक के बड़े भाई कहते हैं कि सुबह 6:30 बजे मेरे पास कोई मनोज सिंह है जिनका फोन आया उन्होंने कहा कि हमारे यहां आपके छोटे भाई डब्लू चोरी करते हुए पकड़े गए है । जब फोन आया था उसे समय मेरा भाई कह रहा था कि मुझे ना मारो। उसे मारपीट रहे थे वह कह रहा था कि मुझे ना मारो , और मैंने कहा भी था कि आप पुलिस के हवाले कर दीजिए यदि चोरी किए हैं। लेकिन उसे मारिए पिए ना। लेकिन 10:30 बजे मेरे पास फोन गया कि वह मृत अवस्था में मिले है। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं तब यह सड़क पर पड़े हुए थे। देखने से यह पता चल रहा है कि उनके हाथ पैर बंधे हुए थे पूरे बॉडी में इनके चोट के निशान है।
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 18.08.2025 को समय करीब 9:00 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि श्याम विहार कालोनी धुशाह मोहल्ला थाना को देहात में एक युवक का शव मृत अवस्था में पड़ा है, इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया। फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। शव की शिनाख्त डब्लू उर्फ शरीफ उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र मुन्नन खान निवासी ग्राम बेलवा सुल्तान जोत थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के रुप में हुई।
प्रथम दृष्टया जांच से पता चला कि वह व्यक्ति नशे का आदी था जोकि रात में एक व्यक्ति के घर में घुस गया था आहट पाकर घर के लोग जग गए तथा उसको पकड़ लिया गया तथा उसकी मृत्यु हो गई है। शव के पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है l मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
0
Report