Back
येवला तालुक्यात भीषण अपघात! एक महिला ठार, ट्रकने कारला धडक दिली
SKSudarshan Khillare
Aug 14, 2025 00:45:36
Yeola, Maharashtra
येवला ब्रेक
नाशिक-संभाजीनगर महामार्गावर येवला तालुक्यातील गवंडगाव परिसरात भीषण अपघात......
मध्यरात्री बाराच्या सुमारास मालवाहू ट्रकला कारची पाठीमागून धडक.....
या धडकेत एक महिला जागीच ठार तर एक किरकोळ जखमी....
अपघातात कारचा चक्काचूर.......
सरला स्वप्निल लांडगे अपघातात ठार झालेल्या महिलेचे नाव......
अपघाताची येवला तालुका पोलिसात नोंद.....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowAug 14, 2025 02:46:58Jhajjar, Haryana:
झज्जर में तेज हवाओं के साथ समझाम बारिश
लोगो को गर्मी से मिली राहत।
मौषम हुवा सुहाना
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 14, 2025 02:46:50Bhagalpur, Bihar:
एंकर- भागलपुर के सबौर प्रखण्ड अंतर्गत ममलखा पंचायत का चायचक , काली घाट, वेस्ट टोला इलाका जलमग्न है। गंगा का जलस्तर घट रहा है लेकिन पानी अभी भी घुटने से ऊपर है। स्कूल पूरी तरह जलमग्न है। चायचक और कालीघाट कुछ दिनों पहले कटाव की मार झेल रहा था इसके बाद बाढ़ आ गई अब घटते जलस्तर ने भी चिंता बढाई है क्योंकि जब जलस्तर घटता है कटाव और तेज हो जाता है। घरों में पानी से शौचालय के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के बीच लोग किसी भी तरह रहने को विवश हैं। युवकों ने तो ट्यूब का नाव बना लिया। तो कुछ बच्चों ने टिन का नाव बना लिया है। घर से बाहर सड़क तक वही आवागमन के लिए उसे जरिया बनाया है। ऊँचे स्थान जहाँ है वह सुरक्षित है लोगों की टोली वहां गाँव मे बैठ रही है। इस क्षेत्र में घोषपुर, फरका, इंग्लिश, मसाढू, ममलखा पूरी तरह जलमग्न हुआ है। तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग इस क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे है। हांलाकि गंगा का जलस्तर घट रहा है लेकिन लोगों की परेशानी बरकरार है। बाढ़ के बीच गाँव से जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने....
Wt - अश्वनी कुमार, zee media ,भागलपुर
Byte- सिकन्दर कुमार, बाढ़ पीड़ित
Byte- बिकास कुमार, बाढ़ पीड़ित
Byte- राम कुमार,बाढ़ पीड़ित
0
Report
PDPradyut Das
FollowAug 14, 2025 02:46:30Jalpaiguri, West Bengal:
2C
1408ZG_JAL_JOINING_R
এবার ময়নাগুড়ি তে বিজেপি বিধায়কের বুথে ভাঙ্গন। বিজেপির বুথ সভাপতি সহ বহু বিজেপি কর্মী সমর্থক তৃনমুল যোগাযোগ করলো।
ময়নাগুড়ির বিধায়ক কৌশিক রায়ের বুথে বিজেপির বুথ সভাপতি সহ ২৩ টি পরিবারের শতাধিক মানুষ যোগদান করল। ১৬/১৭৭ নং বুথের বিজেপি বুথ সভাপতি ছিলেন বাবলু রায়।
ময়নাগুড়ি তৃনমুল ব্লক ( ১ ) সভাপতি মনোজ রায়ের হাত থেকে তৃনমূলের পতাকা নেন বিজেপি নেতা কর্মী রা বলে দাবি তৃনমুল নেতৃত্বের। আর এতে ময়নাগুড়ি তে তৃণমূল আরো শক্তিশালি হয় বলে নেতৃত্বদের দাবি।
রিপোর্ট :- প্রদ্যুত দাস।
ক্যামেরা:- ঋষি চক্রবর্তী।
( জলপাইগুড়ি )
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 14, 2025 02:45:53Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कांवलियादरा में कलेक्टर रात्रि चौपाल, एडीएम ने सुनी समस्याएं
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांवलियादरा में कलेक्टर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में पटवार मंडल पंथाल का भवन निर्माण करवाने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांवलियादरा उपला में कक्षा कक्ष का निर्माण करने, सड़क मरम्मत करवाने, हेड पंप लगवाने, पक्का एनीकेट, चेक डैम बनवाने, सीसी रोड मेन रोड से शंकर कावा के घर तक सड़क सीसी सड़क बनवाने सहित अन्य परिवेदनाएं आई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 14, 2025 02:45:45Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - हड़माला में नशामुक्ति अभियान को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हड़माला में भारत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए गुटका, तंबाकू ,पान, मसाला सिगरेट ,शराब आदि से होने वाले नुकसानों को बताया साथ ही कहा की व्यसन मनुष्य के वास्तविक प्राण घातक शत्रु है । इस मौके पर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowAug 14, 2025 02:45:20Pandharpur, Maharashtra:
14082025
Slug - PPR_LIGHT_DECO
file.02
-----
Anchor - भारतीय स्वातंत्र्य दिनाच्या निमित्ताने श्री विठ्ठल मंदिरांमध्ये सुंदर अशी तिरंगी रंगाची विद्युत रोषणाई करण्यात आली आहे.
भारतीय स्वातंत्र्याचा दिन उद्या देशभर उत्साहात साजरा होणार आहे त्या पार्श्वभूमीवर श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंडपातील सभा मंडप विठ्ठल रुक्मिणी मंदिराची शिखरे, संत नामदेव महाद्वार या ठिकाणी सुन्दर अशी विद्युत रोषणाई केली आहे.
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 14, 2025 02:33:14Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के राजकीय महिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही ने एक बच्चे की जान ले ली. सिस्टम इतना खराब की यहां बुखार नापने के लिए थर्मामीटर तक नहीं है. कोई डॉक्टर जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं है .स्टाफ नर्स प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की देखरेख में भी लापरवाही बरत रही है .नतीजा यह हुआ की जिस डिलीवरी को नॉर्मल बताया जा रहा था. उस महिला का ऑपरेशन कर कर डिलीवरी की गई.
अलवर शहर के राजकीय महिला अस्पताल में बुधवार रात डिलेवरी के दौरान के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार भारती पत्नी संजय निवासी रौणपुर, शीतल के पास को प्रसव के लिए 11 अगस्त को शाम 5 बजे राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने मरीज की स्थिति सामान्य बताते हुए नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी. इसके बाद 13 अगस्त बुधवार को भारती को बुखार हुआ. जिसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टरों को दी.लेकिन अस्पताल स्टाफ द्वारा उसकी कोई देखरेख नहीं की गई. भारती की मां राजवती ने बताया कि भारती बिल्कुल ठीक थी. बुखार की बात कही तो उन्होंने कहा कि इस वक्त डॉक्टर नहीं है. एक नर्स ने टैबलेट दे दी.
टेबलेट लेने के बाद शाम को खाना खाया तो खाने के बाद उसको उल्टी हो गई. इसकी सूचना भी डॉक्टर को दी गई. लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया. रात 10:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए. नॉर्मल डिलीवरी की बात कहते हुए महिला को दर्द का इंजेक्शन लगाया. फिर अचानक रात 10 बजे ऑपरेशन कर दिया. करीब डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे के मृत होने की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि उनके बार-बार कहने के बाद भी स्टाफ ने उनकी बात नहीं मानी. चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा. कि कोई भी महिला यहां पर प्रसव कराने नहीं आए. क्योंकि यहां पर कोई देखरेख करने वाला नहीं है. महिला के लड़का हुआ था. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के गेट और आईसीयू के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.
उधर महिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर टेकचंद ने बताया कि भारती नाम की महिला यहां पर भर्ती हुई थी. उसकी तबियत पूरी तरह ठीक थी .पानी लीकेज की समस्या थी .तीन बार डॉक्टर राउंड पर आते हैं. और नॉर्मल डिलीवरी होने के आसार थे. शाम को भी डॉक्टर राउंड पर आए तो उसकी हालत को देखकर ऑपरेशन करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा की डिलीवरी के बाद बच्चा जीवित था. लेकिन नर्सरी में जाते-जाते उसकी मौत हो गई.परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जाएगी. परिजनों को कहना है कि इसकी पोस्टमार्टम कराया जाए.उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा की लापरवाही किस की किस स्तर पर रही है.
बाइट__डॉ टेकचंद, प्रभारी जनाना अस्पताल
बाइट__प्रसूता की बुआ (गुलाबी शूट में)
बाइट_भारती वर्मा ,प्रसुता की मां
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 14, 2025 02:32:54Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - हर घर तिरंगा अभियान, सागवाड़ा में निकाली गई तिरंगा यात्रा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन की ओर से सागवाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, एसडीएम सुबोध सिंह चारण सहित बड़ी संख्य में आमजन शामिल हुए। तिरंगा यात्रा सागवाड़ा के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान देशभक्ति गीतो व नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 14, 2025 02:32:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर शहर में औषधि नियंत्रित विभाग ने बीती देर रात राठ नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिरप और कैप्सूल जप्त किए हैं.यह दुकानदार नशेड़ियों को बेचने के लिए प्रतिबंध दवाओं को बिना बिल के लेकर आया है. पुलिस ने उसकी कार,गोदाम और दुकान से भी भारी मात्रा में स्टॉक बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार विजय मंदिर रोड पर राठ नगर में नशीली दावों के अवैध भंडारण की सूचना के बाद औषधि विभाग ने कार्रवाई की. पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्री श्याम डिस्ट्रीब्यूटर्स पर छापा मारा. जहां से भारी मात्रा में एनडीपीएस घटक वाली दवाएं बरामद की गई हैं. टीम ने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विजयनगर पुलिस ने कार को रोका और चालक से पूछताछ की .उसने अपना नाम साहिल सूदन पुत्र राजकुमार बताया.औषधि नियंत्रण अधिकारी विष्णु कुमार गुप्ता और लोकेश बेरवा को बुलाया गया और उनकी उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई. कार में प्राकसिको स्पास कैप्सूल मिले, जो प्रतिबंधित थे.
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी राठ नगर में मेडिकल की दुकान है. इसके बाद विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर और शिवाजी पार्क थाना पुलिस उसकी दुकान पर पहुंचे तलाशी ली. जहां बिना बिल के लाई गई दावों का स्टॉक मिला .यह दवाएं प्रतिबंधित है. जो नशे के लिए बेची जाती हैं.
पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह दवा बेचने का काम करता है. उसकी दुकान से टीम ने ऑनरेक्स कफ सिरप की 718 शीशी सहित काफी मात्रा में प्रकसिको स्पास कैप्सूल बरामद किए हैं.उसकी कार और दुकान से कुल 1152240 कैप्सूल जप्त किए गए. जिन सभी बरामद दवाओं की कीमत करीब 90 लाख रुपया बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान साहिल ने स्वीकार किया कि बिना बिल के अवैध रूप से खरीदी गई हैं. सभी प्रतिबंधित दवाओं को शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सांवरिया को सुपुर्द किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह दवाई कहां से खरीदी गई और कहां-कहां बेची जाती हैं. यह सब के मामले की जांच की जा रही है.साहिल ने दो माह पहले ही राठ नगर में दुकान किराए पर ली थी. मौक़े पर सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल की टीम, विष्णु कुमार शर्मा एवं लोकेश बैरवा द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही कर रिपोर्ट एवं NDPS घटक की औषधिया थानाधिकारी शिवाजी पार्क विनोद सामरिया को मौक़े पर सुपुर्द की गई. जिनकी टीम द्वारा NDPS की धारा 8/21 एवं 8/22 के तहत कार्यवाही जारी है.
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 14, 2025 02:32:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - मेवाड़ा स्कूल में हुई संगोष्ठी व प्रतियोगिता
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से मेवाड़ा स्कूल में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्यूरो के अधिकारियों ने केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दी। वही केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रतियोगिता भी करवाई गई।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 14, 2025 02:32:21Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-इमाम समेत 5 गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/14/08/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में असलहे की खरीद फरोख्त मामले में मस्जिद के इमाम समेत 5 अभियुक्त को पुलिस ने अवैध असलहों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.:- इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने 5 ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो अवैध असलहे की खरीद फरोख्त के रहे थे दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत बनी मजार के पीछे फव्वारा के पास में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हावर स्थित मस्जिद के इमाम अकबर अली ने पिस्टल खरीदने के लिए अन्य अभियुक्तों को 61 हजार रुपए दिए थे लेकिन अन्य अभियुक्तों ने पिस्टल मुहैया नहीं कराई थी जिसके बाद इमाम ने थाना सिविल लाइन में 61 हजार रुपए हड़पने की शिकायत थाना सिविल लाइन को दी थी तभी दोनों पक्षों में पिस्टल की जगह तमंचा पर राजी हो गए और जब वह तमंचा देने के लिए पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इमाम समेत 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जो कि इमाम अकबर अली,डेविड सोनी,अरविंद,एकलव्य शर्मा,सूरज को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 3 अवैध तमंचा,2 जिंदा कारतूस, 4 मिस कारतूस, 1 मोबाइल 1 बाइक को बरामद4 किया गया है। मस्जिद के इमाम जो कि हाल में सैफई थाना क्षेत्र के कुम्हावर में मस्जिद के इमाम है जो कि मूल रूप से मुरादाबाद वीरपुर बरियार थाना मुद्दापाडे का रहने वाला हैं जिसने पुलिस को बताया कि उसका गांव वालों से विवाद चल रहा है और ससुराल वालो से भी विवाद चल रहा हैं जिसके चलते उसने पिस्टल मंगवाई थी
वहीं पुलिस ने तमंचा कहा से खरीदा किससे से खरीदा गया है इसकी जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बाइट:अभय नारायण - सीओ सिटी
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 14, 2025 02:32:12Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने का मामला,एसपी ने एक दरोगा दो सिपाहियों को किया निलंबित
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।बुधवार को अतरौली थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई थी,यहां पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी बड़ी आसानी के साथ फरार हो गया था।जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,आनन फानन फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा और दो सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई की है।
हरदोई में अतरौली थाना पुलिस ने बुधवार को ढिकुन्नी गांव के रहने वाले आरिफ नाम के युवक को 315 बोर अवैध तमंचा और 5 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था।इसी मामले में थाना अतरौली से सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार,आरक्षी सुबोध और सौरभ आरोपी आरिफ को एसीजेएम द्वितीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए आए थे।इस दौरान सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षियों को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का आरोपी आरिफ मौके से फरार हो गया था।पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से हड़कंप मच गया,आनन फानन स्थानीय पुलिस और सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे।फरार आरोपी की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन मुलजिम आरिफ को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा मोहित कुमार और दोनों सिपाहियों सुबोध कुमार और सौरभ को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा ड्यूटी में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं और खोज भी इनकी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 14, 2025 02:31:00Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में बाइक और कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक हुआ घायल। कार चालक मौके से हुआ फरार। घटना देर रात चास थाना क्षेत्र की। बाइक टूटकर हुआ छतिग्रस्त। मौके पर पहुंची पुलिस जहां युवक को अस्पताल में कराया भर्ती वही कार चालक की तलाश की जा रही है।
बताते चले कि बोकारो के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड स्थित जोशी प्लाईवुड एजेंसी के पास देर रात बाइक और बलेनो कार की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चास के शिवशक्ति कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय मंगल डे अपनी पल्सर बाइक से बीएसएल प्लांट में ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर जूरी अपार्टमेंट के समीप कट डायवर्सन में अचानक एक बलेनो कार घुस गई, जिससे बाइक और कार की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद कार चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बाइट -- मंगल डे, घायल युवक।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 14, 2025 02:30:30Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1408ZUP_fzb_kutki_r)
Date-14/08/2025
कुर्की की कार्यवाही
ANC - यूपी के फ़िरोज़ाबाद में सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है। आरोपी वर्तमान में जेल में हैं। सरकारी दस्तावेज में इस संपत्ति का मूल्य 57,14,484.80 रुपये दर्ज है।
Vo - पुलिस व राजस्व विभाग ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर सीटू यादव पर थाना नसीरपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सीटू यादव पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देता था और अवैध तरीके से धन अर्जित करता था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट जैसे कुल आठ मुकदमा दर्ज हैं यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है।पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन टीम ने सीटू यादव की पांच अचल संपत्तियों को जब्त किया है, थाना नसीरपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की कुर्क की संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। कुर्क की गई संपत्तियों में दो मकान, दो प्लॉट और एक कृषि भूमि शामिल है ।
Byte - - अमित कुमार (सीओ सिरसागंज )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 14, 2025 02:02:52Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के शहीद अजय कुमार सिंह पार्क में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा भरने और तिरंगे की शान पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संदेश देने का काम किया गया कि यह तिरंगा हमारे लिए जान है। देश की शान इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report