Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

रघुवर दास ने घर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की!

RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 13, 2025 10:04:56
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान घर घर तिरंगा के तहत झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने घर पर तिरंगा लगा कर इस अभियान की शुरुआत की, रघुवर दास ने अपने एग्रीको स्थित आवास पर तिरंगा लगाया, इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज पुरे देश मे घर घर तिरंगा एक आजादी का उत्स्व बन गया है, जिसके तहत अमीर हो या फिर गरीब सभी इस अभियान से जुड़ कर देश वासी एकता और अखंडता की मिशाल बन गए है, सभी लोग आज अपने घर पर तिरंगा लगा कर उन सहिदों को भी नमन कर रहें है, जिसके बलिदान से भारत देश आजाद हुआ था, रघुवर दास ने घर घर तिरंगा अभियान को लेकर जमशेदपुर के साथ साथ झारखण्ड वासियों को इस अभियान मे जुड़ने के लिए बधाई दी है। . बाईट..... रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Aug 13, 2025 13:46:06
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज हंडिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला, लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, हंडिया टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में दी तहरीर, तहरीर के मुताबिक भदोही से बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद का काफिला टोल प्लाजा पार कर रहा था, इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते काफिले में शामिल एक वाहन पर बूम बैरियर गिर गया, जिससे नाराज काफिले में शामिल सांसद के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की, तहरीर के मुताबिक समर्थकों ने शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह, टोल कलेक्टर सूर्य प्रकाश बिंद और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज की, आरोप लगाया गया है कि अन्य लाइनों के बूम बैरियर हटाकर सभी वाहनों के लिए प्लाजा फ्री कर दिया गया, बीजेपी सांसद के समर्थकों की इस दबंगई से शासन को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है, थाना अध्यक्ष हंडिया को दी गई तहरीर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है, मंगलवार 12 अगस्त को 7:55 बजे की है पूरी घटना।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 13, 2025 13:45:51
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra हाथियों की दावत ओपन & क्लोज पीटीसी
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 13, 2025 13:45:42
Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPENING PTC पीलीभीत के बरखेड़ा थाने से एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट के बहाने अपहरण का आरोपी थाने से भाग निकला। पुलिस कर्मियों की सुस्ती और लापरवाही सीसीटीवी में कैद हो गई CLOSENG PTC जिस पुलिस को अपराधियों को पकड़ना होता है, वो खुद दौड़ में पीछे रह जाए — ये दृश्य वाकई सोचने पर मजबूर करता है। आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन क्या अब जवाबदेही तय होगी?
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 13, 2025 13:45:10
Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन-सिलवानी में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार। पिता ने अपनी ही सौतेली बेटी के साथ किया दुष्कर्म। बेटी की हालत बिगड़ने पर उसकी माँ अस्पताल लेकर पहुंची तो मामले का हुआ खुलासा। मासूम नाबालिग बेटी की हालत नाजुक रायसेन जिला अस्पताल किया गया रेफर। 40 वर्षीय सौतेला पिता 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ पिछले कई महीनों से कर रहा था दुष्कर्म। अस्पताल में बच्ची की माँ को पता चला की नाबालिग बच्ची विगत 5 माह से है गर्वबती। सिलवानी तहसील के बमहोरी के ग्राम दिलारी का मामला। सिलवानी तहसील के बमहोरी थाने में आरोपी पिता पर दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज। 1-बाइट-अनिल मौर्य एसडीओपी सिलवानी।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 13, 2025 13:32:46
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कल गुरुवार को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी है और इस दिन को भारत में हलषष्ठी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु होने के लिए, हरछठ या हलषष्ठी व्रत करती हैं। इस दिन महिलाएं ऐसे खेत में पैर नहीं रखतीं, जहां फसल पैदा होनी हो और ना ही पारणा करते समय अनाज व दूध-दही खाती है। इस दिन गाय के दूध व दही का सेवन करना वर्जित माना गया है। इस व्रत में महिलाएं महुए की दातुन करती है और दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को बिना हल चले खेत का चावल जिसे पसहर चावल कहते है खाती है। क्योंकि इस व्रत के पूजा विधान की सामग्री अन्य पूजा विधानों में जरूरी नहीं है इसलिए इनकी सामग्री आम दुकानों में नहीं मिलती बल्कि हलषष्ठी पूजा के एक सप्ताह पहले सड़क किनारे बिकनी शुरू होती है जहां से महिलाएं व पुरुष खरीदारी करते हैं। कोरबा के निहारिका में भी हलषष्ठी पूजा के विधि विधान में लगने वाली सामान पसहर चावल, लाई दोना पत्तल, महुआ, दोना पत्तल, काशी, लाई की अच्छी बिक्री हो रही है जिसकी खरीदारी करने महिलाएं पहुंच रही है। गौरतलब है कि यह पर्व भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता बलराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शेषनाग द्वापर युग में भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम के रूप में अवतरित हुए थे। बलराम जी का प्रधान शस्त्र हल व मूसल है। बाइट - महिलाएं
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 13, 2025 13:31:49
Katihar, Bihar:
फलका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फिरौती हेतु अपहरण के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. किया गया बरामद किया है । दो दिन पहले 11 अगस्त को करीब 10 बजे रात्रि में कटिहार जिला के फलका थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि फिरौती हेतु अपहरण कर एक टोटो चालक से चार से पाँच अपराधकर्मियों द्वारा फिरौती के रूप में 01 लाख की मांग की जा रही है तथा इनके परिजन के द्वारा फोन पे० के माध्यम से 15 हजार रूपया अपहरणकर्ता के द्वारा बताये गये फोन पे० नं० पर भेजा गया है। उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया गया। अपहृत व्यक्ति के फर्द ब्यान के आधार पर फलका थाना कांड सं० 95/25, दि० 12.08. 2025 धारा-140(2) बी०एन०एस दर्ज कर कांड में शामिल अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियुक्त पंकज ,छोटू मुनि वादी टोटो से सोहथा की तरफ ले जाने के लिए बोला । उसी टोटो से पंकज, छोटू मुनि ले जाया गया तो अभियुक्तों के द्वारा रास्ते में दो अन्य सहयोगी को मोटरसाईकिल से बुलाया और चारो मिलकर वादी से एक लाख रूपया मांगा तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया। गठित टीम द्वारा कांड में सलिप्त पाँच अभियुक्तों छोटू कुमार, छोटू कुमार उर्फ छोटू मुनि, पंकज कुमार मंडल, दिलीप कुमार, व अमित कुमार राम सभी थाना फलका जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 03 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल, 01 मोटरसाईकिल एवं नगद-200/-रू. बरामद किया गया व अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त कटिहार जिला के रहने वाले हैं । बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार -- विजुअल -
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 13, 2025 13:31:37
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की में पहली बार कैंट एरिया में दो हाथियों की धमक से हड़कंप मच गया। अचानक पहुंचे इन जंगली मेहमानों ने सुरक्षा व्यवस्था को चौकन्ना कर दिया जंगल से भटके इन हाथियों ने रुड़की जैसे शांत शहर में हलचल जरूर मचा दी, लेकिन वन विभाग की सतर्कता से हालात अब काबू में हैं
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 13, 2025 13:31:20
Thane, Maharashtra:
भिवंडी महानगरपालिकेमार्फत हर घर तिरंगा यात्रेचे आयोजन... ॲंकर... केंद्र शासनाच्या सुचनेप्रमाणे दि.०२ ऑगस्ट ते १५ ऑगस्ट २०२५ दरम्यान हर घर तिरंगा मोहीम राज्य शासनामार्फत राबविण्यात येत आहे. त्या अनुषंगाने भिवंडी शहरामध्ये तिरंगा यात्रेचे आयोजन भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिकेमार्फत आज सकाळी ९.३० ते १०.३० या दरम्यान मुख्यालयात क्रीडा विभागामार्फत करण्यात आले. तिरंगा यात्रेची सुरूवात पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी केली. भारताचा विकास व प्रगतीसाठी स्वःतला समर्पित करीन अशी शपथ सर्वाना देण्यात आली. पालिका अति-आयुक्त विठ्ठल डाके यांनी तिरंगा यात्रेला तिरंगा ध्वज दाखवुन सुरूवात केली. त्यानंतर पालिका मुख्यालय ते स्व.आनंद दिघे चौक हसीन सिनेमा जुनी महानगरपालिका इमारत मार्ग पालिका मुख्यालया पर्यंत तिरंगा यात्रा काढण्यात आली. तिरंगा यात्रामध्ये भारत माता की जय, वंदे मातरम् अशा घोषणा देऊन हर घर तिरंगा या उपक्रमाची जनजागृती करण्यात आली. या मध्ये भिवंडी शहरातील १६ माध्यमिक शाळेतील ५५० विद्यार्थी उपस्थित होते. या तिरंगा यात्रेत शालेय विद्यार्थी हे विविध राष्ट्रीय नेत्यांच्या वेशभुषेत सामिल झाले होते. तसेच विद्यार्थीवर्गाने लेझिम पथकाच्या विविध खेळ सादर करुन राष्ट्रीय भावना निर्माण केल्या. या वेळी उप-आयुक्त मुख्यालय विक्रम दराडे, सहाय्यक आयुक्त (क्रीडा) नितिन पाटील, प्रभाग समिती क्र. ०१ चे सहाय्यक आयुक्त, उद्यान विभाग निलेश संखे, शिक्षण अधिकारी उमेश संभारी, क्रीडा विभाग प्रमुख मिलिंद पळसुले, क्रीडा अधिकारी शरद कलावंत, अधिकारी व कर्मचारी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Aug 13, 2025 13:31:15
Raigad, Maharashtra:
स्लग - कर्जतचे आमदार महेंद्र थोरवे यांचा सुनील तटकरे यांच्यावर हल्लाबोल ....... तटकरे यांच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सत्तेचा मलिदा ..... सुनील तटकरेंनी रायगडला लुबाडले, ओरबाडले ....... सरकारी जमिनी लाटल्याचा गंभीर आरोप ...... अँकर - माणगाव इथं आयोजित शिवसेनेच्या मेळाव्यात कर्जतचे आमदार महेंद्र थोरवे यांनी राष्ट्रवादी काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष खासदार सुनील तटकरे यांच्यावर जोरदार हल्ला चढवलाय. सुनील तटकरे यांच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सत्तेचा मलिदा आहे. सुनील तटकरे यांनी रायगडला लुटले, ओरबाडून खाल्लं. सरकारी जमिनी सुद्धा लुटल्या असा आरोप थोरवे यांनी केला. तुमच्या सुद्धा जमिनीचा सातबारा एकदा चेक करून बघा नाहीतर तो देखील ट्रान्फर झालेला असेल असा सल्ला त्यांनी उपस्थिताना दिला. आमच्यासाठी पालकमंत्री पद म्हणजे सेवा असून सेवा करण्यासाठीच आम्हाला पालकमंत्री पद हवं असल्याचं थोरवे म्हणाले. बाईट - महेंद्र थोरवे, आमदार
0
comment0
Report
AJAnil Jain
Aug 13, 2025 13:30:55
Lehragaga, Punjab:
Lehragaga ਲੌਂਗੋਵਾਲ ਸਕੂਲ ਚੋਂ ਲੇਟ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਦੋ ਬੱਚੇ ਭੱਜੇ ਲਹਿਰਾ ਗਾਗਾ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦੋਨੋਂ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਲਾਭ ਕੇ , ਬਾਰਸਾਂ ਦੇ ਕੀਤਾ ਹਵਾਲੇ ਦੋਨੋਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਉਮਰ 11 12 ਸਾਲ ਹੈ ਲਹਿਰਾ ਗਾਗਾ ਦੇ ਡੀਐਸਪੀ ਦੀਪ ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੇਜੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਦੋ ਬੱਚੇ ਅਸੀਂ ਲਹਿਰਾ ਬਸ ਸਟੈਂਡ ਤੋਂ ਲੱਭੇ ਨੇ ਜੋ ਕਿ ਲੋਂਗੋਵਾਲ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚੋਂ ਲੇਟ ਹੋਣ ਕਰਕੇ ਭਜੇ ਸੀ। ਅੱਜ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਵਾਰਸਾਂ ਨੂੰ ਬੁਲਾ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਹਵਾਲੇ ਕਰ ਦਿੱਤੇ ਬਾਈਟ :-ਦੀਪ ਇੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੇਜੀ ਡੀਐਸਪੀ ਲਹਿਰਾਗਾਗਾ ਬਾਈਟ :- ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਲੌਂਗੋਵਾਲ ਬਾਈਟ :- ਪੂਜਾ ਕੌਰ Anil jain Lehragaga
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Aug 13, 2025 13:30:22
Akola, Maharashtra:
एंकर: अकोला जिले के मुर्तिजापुर शहर में बुब पेट्रोल पंप पर खड़े एक युवक को दो लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और मुर्तिजापुर शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला निंबा गांव के सरपंच प्रदीप फुके पर किया गया। फुके जब अपना दैनिक काम निपटाकर निंबा गांव जा रहे थे, तब वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। कतार में खड़े होने की वजह को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस के दौरान सरपंच प्रदीप फुके को मामूली बात पर दो लोगों ने बुरी तरह पीटा। प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और यह सब सीसीटीवी में कैद हो गया है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 13, 2025 13:20:31
Karauli, Rajasthan:
मंडरायल पंचायत समिति में वार्ड सदस्य के उपचुनाव का मामला, निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - मंडरायल पंचायत समिति वार्ड नंबर 6 की निर्दलीय प्रत्याशी ने फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पूर्व मंत्री रमेश मीणा के नेतृत्व में करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मंडरायल पुलिस, सपोटरा विधायक और भाजपा के दबाव में काम कर रही है। महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर जाकर फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीताने का प्रयास कर रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को इस तरह घर जाकर पूछताछ और दबाव बनाने का कोई अधिकार नहीं है। जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में निर्दलीय प्रत्याशी भूरो जाटव, उनके परिवारजन और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 13 अगस्त निर्धारित है। गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग के उपचुनाव का आयोजन फिलहाल चल रहा है। बाइट - रमेश मीणा , पूर्व मंत्री आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 13, 2025 13:20:24
Kota, Rajasthan:
सांगोद कोटा यूथ कांग्रेस की और से स्टेडियम में तोड़फोड़ व वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन, दोपहर बाद करीब 3 बजे आजादपुरा से शुरु हुई तिरंगा रैली, कई दुपहिया व चौपहिया वाहन शामिल हुए तिरंगा रैली में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया भी प्रदर्शन में हुए शामिल एंकर- स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पूर्व बुधवार को यूथ कांग्रेस कोटा देहात की और से सांगोद में तिरंगा रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दोपहर बाद 3 बजे करीब आजादपुरा चौराहे से यूथ कांग्रेस कोटा देहात जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा के नेतृत्व में तिरंगा रैली शुरू हुई। सेकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ रैली का काफिला सांगोद पहुंचा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया सहित कई अन्य नेता भी रैली में शामिल हुए। सांगोद-सोरसन मार्ग पर स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर बनाए गए पंडाल में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में हुए स्कूल हादसे के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचकर पीड़ितों का हाल-चाल तक नहीं पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि वोट अगर चोरी होने लग जाए तो फिर लोकतंत्र में बचा ही क्या है।प्रदेश की पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ जबरदस्ती मुकदमे दर्ज कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों का सारा ध्यान अपने निजी स्वार्थ के काम सिद्धि में लगा है। किसान की दुर्दशा को कोई पूछने वाला नहीं है। अंत में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाले की मांग की गई बाइट यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Aug 13, 2025 13:19:29
Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में एक देवर ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने भाभी की लाठी- डण्डे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव का है। बताया जाता है कि देवर ने घटना को देर रात अंजाम दिया। घर मे सो रही भाभी के सिर पर डण्डे से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है। बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी Neeraj tripathi zee media sant kabir nagar . up
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 13, 2025 13:19:13
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- पंचायत चुनाव और 2027 के चुनावो की तैयारी में जुटी भाजपा, ग्रेटर नोएडा में भाजपा ने की क्षेत्रीय बैठक, बैठक में 19 जिले के प्रभारी रहे मौजूद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने की शिरकत, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया भी रहे मौजूद, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की सभी से करी अपील,चुनावो को लेकर टटोली गई कार्यकर्ताओं की नस, ग्रेटर नोएडा के रेड कारपेट बैंक्विट में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। बाईट-- सत्येंद्र सिसोदिया अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top