Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001
रतलाम में जन्माष्टमी का जश्न: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब!
CSChandrashekhar Solanki
Aug 17, 2025 08:19:20
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम रतलाम में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव इस बार भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात बारह बजे जब मंदिरों में जन्मोत्सव की आरती हुई तो भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आरती के बाद जैसे ही लोग सड़कों पर निकले तो मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा हो। चारों तरफ श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दिया। सबसे खास नजारा तब देखने को मिला, जब ग्वाल टोली मटकी उतारने के लिए सड़कों पर उतरी। परंपरागत तरीके से बनी इन ग्वाल टोलियों ने देर रात तक मटकी उतरने का प्रयास जारी रखा। ढोल-नगाड़ों की थाप और "आलकी के पालकी, जय कन्हैयालाल की" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कृष्ण की माखनचोरी लीलाओं की झलक इन आयोजन में साफ दिखाई दे रही थी। ग्वाल टोली के युवा एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बना रहे थे, कई बार असफल हुए लेकिन हार मानने वाले नहीं थे। हर प्रयास के साथ उनका जोश और बढ़ता गया। आखिरकार करीब रात 2 बजे ग्वाल टोली ने ऊंचाई पर बंधी मटकी को उतार लिया। मटकी फूटते ही भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। इनाम पाकर टोली के चेहरे खिल उठे और वे भक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ते चले गए। WT_JANMASHTMI_MATAKI_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Aug 17, 2025 09:48:32
Kota, Rajasthan:
KOTA हाडोती के पर्यटन को लगेंगे विकास के पंख, तीन दिवसीय हाडोती ट्रैवल मार्ट का होगा आयोजन, 2,3,4 जनवरी 2026 को कोटा में आयोजित होगा ट्रेवल मार्ट, मार्ट आयोजन हेतु 1करोड़ का वित्तीय सहयोग टूरिज्म डिपार्मेंट गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान से मिला, डिप्टी सीएम एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने दी पर्यटन मार्ट को हरी झंडी, मार्ट आयोजन का MOU जयपुर में होगा, हाडोती में राष्ट्रीय धरोहर व ऐतिहासिक इमारत के साथ प्रकृति से जुड़े कई तरह के संसाधन उपलब्ध, बाइट अशोक महेश्वरी अध्यक्ष
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Aug 17, 2025 09:48:27
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी नोट - वायरल वीडियो भी साथ है। एक बार फिर विवादों में घिरे PWD के अधिशाषी अभियंता धनुषधारी 15 अगस्त को सम्बोधन के दौरान वेद पुराण पर की विवादित टिप्पड़ी रानी लक्ष्मी बाई को लेकर भी की विवादित टिप्पणी अधिशासी अभियंता के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा के लोगों ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ दी थाने में तहरीर लोक निर्माण विभाग मैनपुरी के निर्माण खंड -3 में तैनात हैं अधिशासी अभियंता धनुषधारी पिछले दिनों PWD कर्मचारी ने ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ दिया था धरना अधिशासी अभियंता पर ठेकेदार से क्लर्क की मारपीट कराने का था आरोप मैनपुरी के कलेक्ट्रेट स्थित लोक निर्माण विभाग का मामला
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 17, 2025 09:48:26
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रमों के तहत पूजा-अर्चना के साथ-साथ जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। झांकियों को देखने के लिए शहरवासियों का रैला उमड पडा। जन्माष्टमी के मौके पर शहर के सेंदड़ा रोड पर मेला भरा गया जहां शिव मंदिर पर आकर्षक झांकियां सजाई गई मेले मैं मैं लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी प्रकार जन्माष्टमी के मौके पर घरों पर माताओं ने अपने नन्हें-मुन्नें बच्चों का भी कान्हा के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया। इस दौरान माताओं ने अपने बच्चों को माखन चोर कान्हा..., मां यशोदा का लाला..., मोर पंखधारी कान्हा... के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया। माताओं ने नन्हीं बालिकाओं को का भी राधा रानी के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 17, 2025 09:47:56
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा से इनपुट वॉक थ्रू
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 17, 2025 09:47:50
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह बैलगाड़ी से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँची सांसद पुत्रबधू, सांसद पुत्रबधू ने पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बाँटे लांच पैकेट समस्या का समाधान का आश्वासन दिया फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की पुत्रवधु इनकम टैक्स ऑफिसर कमलेश कुमारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँची। भाजपा सांसद के पुत्र अमित राजपूत की पत्नी कमलेश कुमारी ने विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में आई बाढ़ में बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँची गांव हैवतपुर गाड़िया स्थित बनी काशीराम कॉलोनी और फर्रुखाबाद-चिलसरा रोड पर रामपुर से भिडोर तक के गाँवों में जाकर उन्होंने बाढ़ से जूझ रहे पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की। और हालचाल जाना व लंच पैकेट, बूंदी, नमकीन, बिस्किट आदि सामग्री वितरित की। बाढ़ पीड़ितों ग्रामीणों ने भावुक होकर बताया कि इस संकट की इस घड़ी में पहली बार कोई उनके बीच आया है। सांसद पुत्रवधु कमलेश कुमारी का यह कदम न केवल सेवा भावना की मिसाल है। बल्कि यह साबित करता है कि मानवीय रिश्ते और संवेदनाएँ राजनीति से कहीं ऊपर हैं।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 17, 2025 09:47:41
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में बोलेरो नहर में गिरी ANCHOR- कौशांबी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बिहार से राजस्थान जा रही बोलेरो नहर में गिर गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डक शरीरा गांव के पास रविवार सुबह एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में जा गिरी। बोलेरो में दो परिवारों के कुल आठ लोग सवार थे, दो पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे। हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो ड्राइवर राजेश कुमार पिछले 24 घंटे से बिना आराम किए लगातार गाड़ी चला रहा था। थकान और नींद की वजह से उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है। वहीं, ड्राइवर राजेश कुमार को सीट बेल्ट और स्टीयरिंग की टक्कर से सीने में चोट आई है। फिलहाल सभी यात्री ठीक है, और प्रथमिक उपचार के बाद वो राजस्थान के लिए रवाना हो गए।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 17, 2025 09:47:35
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच. शराब की दुकान के बाहर लगा गंदगी का अंबार,ईओ ने लगाई कड़ी फटकार! बहराइच से बड़ी ख़बर, लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित बंजारी मोड़ की शराब की दुकान पर अचानक पहुंची नगर पालिका की EO प्रमिता सिंह कूड़े का जमघट देख भड़की, शराब भट्टी के बाहर लगा कूड़े का अंबार देख EO प्रमिता सिंह ने शराब की दुकान के संचालक को लगाई कड़ी फटकार, शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे कूड़ा कर्कट फेकने की शिकायत पर EO ने की मौके की जांच, टीम के साथ शहर के बंजारी मोड़ पर मौके का निरीक्षण करने पहुँची ईओ ने जिम्मेदारों का 05 हज़ार का चालान काटने के दिये निर्देश, मौके का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 17, 2025 09:47:18
Gaya, Bihar:
Story:- राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा मंत्री संतोष सुमन का बयान, कहा कांग्रेस पार्टी के बिगड़े शहजादे है, इस देश के नही बल्कि दूसरे देश के है। Description:- बोधगया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जानकारी हुई है राहुल गांधी बिहार यात्रा पर है और उनके साथ तेजस्वी यादव भी है।राहुल गांधी तो कांग्रेस पार्टी के बिगड़े शहजादे है पता हीं है और जिस तरह बात करते है उससे लगता है कि वह इस देश के नहीं बल्कि दूसरे देश के प्रवक्ता है।सरकार जब भी काम करती है तो वह विरोध करने का अजीब तरीका निकालते है।इतनी बड़ी संस्था है चुनाव आयोग जो 100 करोड़ मतदाता का पूरे देश में निष्पक्ष चुनाव कराती है।वोटर वेरिफिकेशन का काम यहां हुआ।जिसका मतलब है जहां त्रुटियां है वहां सुधार करें।अभी भी जहां शिकायत आ रही है सुधार की जा रही है।जिसका दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम है,जो मृत है उनका नाम कटना है। भ्रम और मायाजाल फैला रहे है और कह रहे है कि देश के गरीब तबके के लोगों का वोट कट रहा है।यहां कट कहां रहा है यहां तो सुधार हो रहा है।जो गलतियां है उसमें नाम कट रहा है जिसको वह वोट चोरी कह रहे है।असैवधानिक भाषा बोलने का और अपनी गलतियों में क्षमा मांगने का।आपने देखा होगा राफेल पर किस तरह से लिखित रूप से क्षमा मांगा।पीएम पर बोले उस पर माफी मांगा।वह बिगड़े शहजादा है उनको आइडिया नहीं है कैसे बोलना है।उनको आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।राज्य की जनता एनडीए के साथ है।आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे बहुमत से 200 से अधिक सीटों से सरकार बनाने जा रहे है।उनके मंसूबे पर पानी फिरेगा।उनके आने जाने से कुछ नहीं होगा।बोधगया ज्ञान की भूमि है बिहार लोकतंत्र की जननी है उनको कुछ ज्ञान मिलेगा।10 से 15 सालों में कुछ फायदा हो सकता है। बाइट:- संतोष कुमार सुमन, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 17, 2025 09:47:05
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग--- कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बालगृह से 05 बच्चों की भाग जाने की सूचना की पुष्टि, पुलिस प्रशासन बच्चों को पकड़ने के लिए बिछाया जाल कटिहार बाल गृह से पांच नाबालिग लड़के हुए फरार दीवाल फांद कर हुए फरार इस वर्ष बाल सुधार गृह से भागने की यह चौथी घटना बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर बड़ा सवाल सीडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने की घटना की पुष्टि बीती रात लगभग 2.30 बजे रात्रि को हुए फरार हुए पांचों नाबालिग कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र में है बाल सुधार गृह कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र में स्थित बाल गृह से देर रात्रि 2.30 बजे के आसपास पांच नाबालिग लड़के हुए फरार हो गए । बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चे सोने चले गए । इसी बीच काली रात होने के कारण आपसी सांड गांठ बनाकर रात करीब 2.30 बजे रात्रि को दीवाल फांद कर हुए फरार हो गए । इससे पहले भी हो चुकी है कई बार इस बर्ष ऐसी घटना हो चुकी है । , बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर यह बड़ा सवाल है । वही एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस जांच मे जुटी हुई है । वहीं कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र मे है बाल सुधार गृह.... बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, सीडीपीओ, कटिहार -- बाल सुधार गृह और सहायक थाना क्षेत्र का विजुअल --
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 17, 2025 09:46:56
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:-- झारखण्ड आंदोलन के प्रखर क्रांतिकारी नेता शहीद मणींद्रनाथ मंडल की 76वीं जयंती एवं शहीद मणींद्रनाथ मंडल चौक स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह रविवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद मणींद्रनाथ मंडल फाउंडेशन, धनबाद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में झारखण्ड आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में टुंडी विधायक मथुरा महतो सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने शहीद मणींद्रनाथ मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने झारखण्ड आंदोलन के महानायक शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को भी श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें शहीद मणींद्रनाथ मंडल के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। युवाओं को उनके संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी शहीद मणींद्रनाथ मंडल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखण्ड आंदोलन की नींव रहा है। उन्होंने नई पीढ़ी से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने और राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। बता दे की 17 अक्टूबर 2023 को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने शहीद मणींद्रनाथ मंडल की प्रतिमा का अनावरण किया था। उसके बाद से यह चौक झारखण्ड आंदोलन की ऐतिहासिक धरोहर और संघर्ष की स्मृति का प्रतीक माना जाता है। बाइट --- रेखा मंडल , मनिंद्र नाथ मंडल की पत्नी बाइट:--- मथुरा महतो,टुंडी विधायक बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद बाइट --- जयराम महतो, डुमरी विधायक
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 17, 2025 09:46:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो पुलिस का बड़ा खुलासा – बाइक चोर गिरोह धराया, 8 मोटरसाइकिल बरामद. इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिक है। बोकारो के दुग्धा थाना में मीडिया से बात करते हुए बोकारो एसपी ने दी जानकारी। बताते चले कि बोकारो में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान स्टारी के महावीर चौक पर चेकिंग कर रही टीम की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पर पड़ी। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – आरोपी चोरी की बाइक को धनबाद बेचने जा रहे थे। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चन्द्रपुरा, दुग्दा और धनबाद जिले से 7 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। इस तरह कुल 8 चोरी की बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं। इस गिरोह में कुल 5 लोग शामिल पाए गए, जिनमें से तीन की पहचान आकाश यादव, सागर कुमार तुरी और सुमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। मुख्य आरोपी आकाश यादव पहले से ही कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और उस पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व डीएसपी नवल किशोर सिंह कर रहे थे, जिसमें दुग्दा, चन्द्रपुरा और बोकारो झरिया ओपी की पुलिस शामिल थी। बोकारो एसपी ने कहा कि सस्ते दरों में धनबाद में बेच दिया जाता है। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Aug 17, 2025 09:46:42
Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 17 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है...खनन विभाग के पदाधिकारी ने बिना माइनिंग चालान के अवैध पत्थर चिप्स लदे चार हाइवा को जब्त किया है... यह कार्रवाई महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम के पास हुई है...चारो हाइवा को जब्त कर लिया है...जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ओर माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने शहरग्राम गांव के पास छापेमारी अभियान चलाकर बिना माइनिंग चालान एवं ऑभोर लोड पत्थर चिप्स लदे चार हाईवा को जब्त किया है...जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया...शहरग्राम गांव के पास चार हाईवा को बिना माइनिंग चालान एवं ओवरलोड के कारण जब्त किया गया है...ओर थाना को सुपुर्द कर दिया गया... आगे की कार्रवाई की जा रही है...उन्होंने बताया की किसी भी सूरत में अवैध पत्थर की परिवहन सप्लाई बर्दास्त नही किया जाएगा...वही इस बड़ी कार्रवाई से अवैध पत्थर का कारोबार करने वाले माफियाओ में हड़कम मच गया है... बाइट -1-राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पाकुड़
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 17, 2025 09:46:42
Thane, Maharashtra:
भिवंडीत श्वानप्रेमींचे आंदोलन... सर्वोच्च न्यायालयाच्या निर्णयाचा तीव्र विरोध... ॲंकर... भिवंडीत भटक्या कुत्र्यांना पकडून त्यांना आश्रयगृहात (सेक्टर हाऊसेस) ठेवण्याच्या सर्वोच्च न्यायालयाच्या आदेशाविरुद्ध भिवंडी शहरातील श्वानप्रेमींनी आज धामणकर नाका येथे जोरदार निदर्शने केली. न्यायावर आणि बोलता येत नसलेल्या मुलांना न्याय द्या अशा घोषणा देत निदर्शकांनी न्यायालयाच्या निर्णयावर नाराजी व्यक्त केली. विवो-१ श्वानप्रेमींचे म्हणणे आहे की सर्वोच्च न्यायालयाने एकतर्फी निर्णय घेतला आहे आणि या निर्णयामुळे केवळ आवाज नसलेल्या प्राण्यांवर क्रूरता वाढणार नाही तर त्यांना आश्रयगृहात ठेवल्याने त्यांचे जीवही धोक्यात येतील. या आंदोलनात स्थानिक नागरिक, प्राणीप्रेमी आणि डॉक्टर मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. या निर्णयाचा पुनर्विचार न केल्यास ते आंदोलन अधिक हिंसक करतील असा इशारा श्वानप्रेमींनी दिला आहे. विवो-२ “ही मूक मुलांवरची क्रूरता आहे. न्यायालयाने दोन्ही बाजू ऐकून निर्णय घ्यायला हवा होता, पण हा निर्णय एकतर्फी आहे. त्यांना आश्रयगृहात ठेवल्यानंतर, कुत्रे आपापसात भांडतील आणि मरतील, कारण यासाठी कोणतेही नियोजन केलेले नाही. बलात्कारी आणि इतर गुन्हेगारांविरुद्ध न्यायालय कोणताही कठोर निर्णय का घेत नाही? कोणताही सायको मुलांचे अपहरण करतो, त्यांच्यावर बलात्कार करतो आणि महिनोनमहिने छळ करतो, परंतु त्यावर कोणताही कठोर निर्णय घेतला जात नाही. कुत्र्यांना मारल्यानंतर त्यांच्या विल्हेवाटीसाठी कोणतीही ठोस योजना नाही. फक्त कुत्र्यांनाच लक्ष्य का केले जात आहे? लोक घरी त्यांच्या मुलांना बाहेर कुत्रे मारू नका असे का शिकवत नाहीत, उलट मुलांना सांगितले जाते की आता कुत्र्याला चावण्याची वेळ आली आहे, कुत्र्याला मारून टाका.” बाईट १ – डॉ. दीप्ती देशमुख
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 17, 2025 09:45:38
Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर...दो महिला व दो पुरुष जिसमें दीपक, कैलाश, रनिता, सुजाता नाम के नक्सलियों ने किया सरेंडर...मौके वारदात से डंप किए गए नक्सली सामाग्री जब्त...जिसमें 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैकजिन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, नक्सली वर्दी सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण व लगभग 16 लाख नगदी, 12 बोर राउंड किए गए जब्त...सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं...रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा व नक्सल ऑपरेशन के आईजी अंकित गर्ग सहित तमाम बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं गरियाबंद।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 17, 2025 09:45:30
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत ढेंका में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब जर्जर आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। घटना के समय मासूम बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच निकले। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन की बदहाल स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि लंबे समय से वे भवन की जर्जर हालत की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं और अब तक नया भवन बनाने की मांग अधर में लटकी हुई है। आपको बता दे कि खंडहरनुमा भवन में मासूमों की पढ़ाई कराना उनकी जान से खिलवाड़ करने जैसा है। हादसा भले ही टल गया हो, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है और अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नया भवन स्वीकृत नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे....
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top