Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में बारिश के बाद जान जोखिम में डालकर खेतों तक पहुंचते किसान!

CSChandrashekhar Solanki
Aug 03, 2025 13:01:02
Ratlam, Madhya Pradesh
Chandrashekhar solanki/रतलाम रतलाम मे बारिश के बाद जिले के अलग अलग इलाको से जोखिम वाली तस्वीरें सामने आ रही है कही दलदल भरे रास्ते, जर्ज़र स्कूल भवन, और अब आयी रस्सी पर जोखिम मे झूलती जिंदगिया, ये तस्वीर है रतलाम जिले के गांव बाज़ेडा की जहा, 15 साल से ग्रामीण इस तरह अपने खेतो पर जान जोखिम मे डालकर जाने को मजबूर है क्या बच्चे क्या बड़े, बुजर्ग जवान, हर साल बारिश के बाद इस गाँव के किसान जहा खेतो मे जी तोड़ मेहनत करते है वही अपने खेत पर जाने के लिए रस्सीयो पर जोखिम उठाने को मजबूर है दरसल गांव बाजेड़ा के ज्यादातर किसानों के खेत इस नाले के दुसरी तरफ है, गर्मियों मे पानी सुख जाने पर नाले को पार कर खेतो मे किसान चले जाते है लेकिन बारिश मे पानी भरने के बाद इस नाले पार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, यदि यह जोखिम उठाये बगैर दूसरी तरफ खेतो मे जाना हो तो, ये चंद कदम की दुरी, दूसरे रास्ते से 4 किलोमीटर से ज्यादा हो जाती है ऐसे मे समय भी ज्यादा लग जाता है, ग्रामीणों की बरसो से इस नाले पर जो की कुछ फ़ीट की चौड़ाई वाला है इस पर एक पैदल पूल की मांग लगातार कर रहे है, लेकिन बस आश्वासन मिलता रहा, चुनाव हुए, दिन बदले, जनप्रतिनिधियों के चेहरे बदल गए, लेकिन ये जोखिम वाली तस्वीर कोई नहीं बदल पाया, WT_EK_RASTA_ESA _BHI_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Aug 03, 2025 15:17:14
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में धर्म रक्षा समिति की दो दिवसीय कांवड़ यात्रा रविवार को नेमावर के सिद्धनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु 60 किलोमीटर का पैदल यात्रा पहुंचे। केन्दीय राज्यमंत्री DD उइके भी आज हरदा में कावड़ यात्रा में हुए शामिल कांवड़ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई। खंडवा स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम कांकरिया में श्रद्धालु भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह वे चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। हरदा शहर पहुंचने पर कांवड़ यात्रा में करीब 1500 श्रद्धालु शामिल हुए। सोमवार को 60 किमी की पैदल यात्रा पूरी कर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी। वहां कांवड़िये नर्मदा जल से भगवान गुप्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। बाइट 01 सुभाष शर्मा,यात्रा प्रभारी बाइट 02 DD उइके, केन्दीय राज्यमंत्री
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 03, 2025 15:17:05
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में किसने की सुबह से किसान इकठे हो रहे थे किसानों का आरोप था कि हमारे ट्यूवेल की बिजली की तारे चोर काट लेते हैं देर रात तीन चोरों को किसानों ने पकड़ लिया लेकिन उन्होंने पुलिस के हवाला नहीं किया यह पुलिस थाना सदर एसएचओ का आरोप है किसानों पर पुलिस किसानों के बीच हुई थी बहस। पुलिस किसानों से तार चोरी करने वाले चोरों को ले आई और विवाद बढ़ गया । अब सदर थाने का गेराव करने के लिए पहुंचे किसान पुलिस ने बैरिकेट लगाकर किसानों को रोका। बाईट,,,,किसान नेता प्रिंस वड़ैच
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 03, 2025 15:16:56
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल अलवर जिले के रैणी उपखंड के माचाड़ी कस्बे के पास बैरवा बास में एक शमशान को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के चलते एक अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी हुई. करीब आधे घंटे तक शव यात्रा को रास्ते में ही रोक ना पड़ा.अधिकारियों के समझाइस के बाद अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया. रैणी तहसीलदार ने की त्वरित कार्रवाई और माचाड़ी मे बैरवा मरघट रास्ते मे लगे हुए तारो को खुलवा दिया. जिसके बाद अंतिम संस्कार हो पाया. तहसीलदार ने बताया कि कल सोमवार को इस रास्ते को स्थाई रूप से खुलवा दिया जायेगा. उन्होंने माना कि यह रिकॉर्ड में रास्ता है. लेकिन पिछले लम्बे समय से इधर से इन लोगो ने आना जाना बन्द कर रखा था. जिस अब अतिक्रमण कर रखा है.इसको अतिक्रमण मुक्त करा दिया जावेगा. जानकारी के अनुसार गांव के किशन लाल बेरवा की आज मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी अंतिम संस्कार यात्रा ले जा रहे थे. तभी श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण का विवाद गहरा गया. ग्रामीणों को शव के अंतिम संस्कार को इंतजार करना पड़ा. करीब आधे घंटे तक शव रखा रहा. अतिक्रमण के कारण शव को रास्ते मे ही रोकना पड़ा. इसकी सूचना पर रैणी तहसीलदार कैलाश मेहरा व राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना मौके पर पहुंचे. समझाईश के बाद अंतिम संस्कार के लिये रवाना किया. अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे के पास बैरवा बास में कुछ लोगों ने मरघट पर अतिक्रमण कर रखा था.और आज रविवार को किशनलाल बैरवा की मौत हो गई है. जिसके कारण मुर्दे को रास्ते मे ही रोकना पड़ा है और मुर्दे का अंतिम संस्कार को करने में भारी परेशानी हुई. स्थानीय ग्रामीणो का आरोप है कि रैणी तहसीलदार को समय से पूर्व मे भी कई बार लिखित निवेदन कर दिया था. लेकिन फिर भी आज तक भी समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है.समाज के लोगों ने इस संबंध में राजगढ़ के विधायक मांगे लाल मीणा को पत्र लिखकर इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. समाज के लोगों ने बताया कि गांव माचाड़ी के आराजी खसरा नंबर 1683 के रकबा. 38 हेक्टेयर गैर मुमकिन मरघट और आराजी खसरा नंबर 1689 रकबा .24 सेक्टर अतिक्रमण की चपेट में है जिसे मुक्त कराया जाए.
0
Report
ASAkash Sharma
Aug 03, 2025 15:16:37
Fazalpur, Uttar Pradesh:
REPORTER OPENING AND CLOSING PTC.
0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 03, 2025 15:16:20
Mau, Uttar Pradesh:
सरकारी बस का पुल के रेलिंग तोड़ने का live वीडियो आया सामने सुबह-सुबह ही लखनऊ से बलिया जा रही जनरथ बस ने तोड़ा था पुल की रेलिंग जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ ये हादसा हादसे में बाल बाल बचेयात्री बाल बाल बचे थे कंडक्टर और यात्री
0
Report
AKAlok Kumar
Aug 03, 2025 15:16:15
Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात* कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया निरीक्षण बाढ़ प्रभावित गांव में लोगों को वितरित किया राशन और लांच पैकेट स्टीमर में सवार होकर बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे राकेश सचान यमुना का जलस्तर बढ़ने से भोगनीपुर के कई गांव हुए है बाढ़ से प्रभावित राकेश सचान अपनी विधानसभा का किया निरीक्षण, मंत्री के पहुंचने से लोगों में उत्साह मंत्री ने बाटा राशन भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के आड़न पथार क्योटरा बांगर समेत दर्जनों गांव हैं बाढ़ से प्रभावित
0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 03, 2025 15:16:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.. 3.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.....सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र की नई बस्ती कॉलोनी में दो दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोस के मकान में फंदे से लटका मिला। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय परवेज पुत्र मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। परवेज मूल रूप से गांव भांकला का निवासी था। वह कुछ समय पहले ही परिवार के साथ रामपुर मनिहारान की नई बस्ती कॉलोनी में रहने लगा था।परवेज मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी शादी चार वर्ष पहले नकुड़ क्षेत्र के गांव रणदेवा की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका ससुराल पक्ष से तनाव चल रहा था। बाइट...एस एन वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 03, 2025 15:15:36
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के श्री करणपुर से खबर श्री करनपुर में गर्भवती महिला को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने का मामला मामले में परिजनों व चिकित्सालय प्रबंधन में बनी सहमति वहीं मामले में BCMO की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम पंहुची हॉस्पिटल प्रारम्भिक जांच में मेडिकल स्टोर संचालक ने दिए थे एक्सपायरी हुए इंजेक्शन @Pradeepsuthar01
0
Report
VPVinay Pant
Aug 03, 2025 15:15:26
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक ने अपार्टमेंट की नवी मंजिल पर जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा नीचे कूद आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने शव को बगरू सीएससी में रखवाया जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही आज सुबह जब मृतक के मामा ने मृतक का मोबाइल फोन देखा तो उसमें सुसाइड नोट और कुछ चैट पाई गई। इसके बाद युवक द्वारा आत्महत्या करने के पीछे का कारण सामने आया। जिसे लेकर मृतक के परिजनों द्वारा भांकरोटा थाने में अलग से FIR दर्ज करवाई जाएगी। वीओ 1– भांकरोटा थाना इलाके में जयसिंहपुरा गांव स्थित एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले वाला आदित्य शर्मा एक निजी कंपनी में सेल्स डिपार्टमेंट में काम किया करता था। शनिवार को ऑफिस से घर आने के बाद आदित्य ने अपने बाइक में से एक बोतल में पेट्रोल भरा और फिर अपार्टमेंट की नवी मंजिल स्थित छत पर चला गया। जहां खुद पर पेट्रोल छिड़क पहले आग लगाई और फिर छत से नीचे छलांग लगा दी। शनिवार रात 9:30 बजे घटनाक्रम हुआ इसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने फोन कर पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त के लिए अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई। तभी मृतक के पिता जो घर में पूजा कर रहे थे जब पुलिस उनके पास पहुंची और उन्हें घटनास्थल पर लेकर पहुंची तब उन्होंने शव को देख शिनाख्त की। मृतक जब ऑफिस से घर आया तब उसका छोटा भाई अपने दोस्तों के पास गया हुआ था और उसकी मां एक धार्मिक यात्रा से वापस घर लौट रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइट– तारा चंद, जांच अधिकारी वीओ 2– अचानक हुए घटनाक्रम के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम भी रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान मृतक के मामा ने जब मृतक का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें एक सुसाइड नोट और कुछ चैट पाई गई। सुसाइड नोट में मृतक द्वारा बिटकॉइन में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे उसके दो बैंक खातों में जमा सारी धनराशि साइबर ठगों द्वारा ठगने की बात लिखी गई है। इसके साथ ही कुछ चैट्स भी इस संबंध में पाई गई है। फिलहाल जांच के लिए पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि अभी 2 दिन पहले ही मृतक की सैलरी आई थी और शनिवार को उसको साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। जिसके चलते मृतक अवसाद में आ गया और उसने यह कदम उठाया। नोट– मौके से किया गया WT लगाएं। फाइनल वीओ– साइबर ठगी का शिकार होने पर युवक द्वारा आत्महत्या की गई या आत्महत्या करने के पीछे के कारण कुछ और हैं, इसको लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं साइबर ठगी के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा थाने में अलग से मामला दर्ज करवाया जाएगा जिसकी जांच होने पर ही तमाम तथ्य स्पष्ट हो सकेंगे। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 15:15:16
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 सर्पदंश से क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर की मौत। देईमाई मंदिर के पास स्थित संदीप क्रेशर की है घटना। मजदूर क्रेशर के क्वार्टर में सो रहा था तभी सांप के काटने से हुई मौत। दुबोली थाना पानापुर जिला छपरा बिहार निवासी था मृतक मजदूर अरविंद यादव।पाटन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा । एंकर नीमकाथाना पाटन के देईमाई मंदिर के पास स्थित संदीप क्रेशर पर क्वाटर में सो रहे मजदूर को की साँप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मजदूर अरविंद यादव (24) दुबोली थाना पानापुर जिला छपरा बिहार का रहने वाला है। क्रेशर में बने क्वाटर में सो रहा था। अचानक से पेट के ऊपर साँप काटने से वह गंभीर घायल हो गया। घायल मजदूर को नीमकाथाना जिला अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मर्द घोषित कर दिया। सूचना पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक के छोटे भाई रणजीत यादव ने बताया कि 2 साल पहले ही संदीप की शादी हुई थी। संदीप की पत्नी प्रेग्नेंट है। वही संदीप 6 महीने पहले ही क्रेशर पर काम करने के लिए आया था। संदीप का भाइ रणजीत भी उसी के साथ काम करता है।
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 03, 2025 15:03:29
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन की साइबर थाना पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार ठग एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी, ऑनलाइन कॉल कर लोगों को नौकरी के नाम पर लेते थे अपने झांसे में, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 6500 रुपये, 2 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 9 सिमकार्ड सहित डेबिट क्रडिट कार्ड किए बरामद, पकड़े गए साइबर ठगों के ऊपर यूपी सहित एक दर्जन राज्यों में 50 से अधिक शिकायते है दर्ज, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर भेजा जेल। बाइट:- प्रदीप कुमार वर्मा--ASP जालौन
0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 03, 2025 15:03:16
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0308ZUP_AMR_SCHOOL_R एंकर अमरोहा जनपद से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल की हालत इतनी बदहाल है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए ग्राम प्रधान के घर जाना पड़ रहा है। गजरौला ब्लाक क्षेत्र के गांव गढ़ावली का प्राथमिक विद्यालय इन दिनों जर्जर हालत में है और किसी बड़ी दुर्घटना को जैसे दावत दे रहा हो।" अमरोहा जनपद के गढ़ावली गांव के इस सरकारी स्कूल में 305 बच्चों का नामांकन है। शुक्रवार को 264 बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन उनमें से 87 को क्लासरूम नहीं, बल्कि ग्राम प्रधान के घर भेजा गया, जहां वे पढ़ाई करते हैं। इसकी वजह है स्कूल की खस्ताहाल इमारत, जिसमें बने छह में से चार कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। बारिश के दिनों में छतों से पानी टपकता है, दीवारें सीलन से भरी हुई हैं और जगह-जगह से सीमेंट झड़ चुका है। हालात ऐसे हैं कि इन कमरों में बच्चों को बैठाना खतरे से खाली नहीं है। दो कमरे ही ऐसे हैं जहां बच्चे किसी तरह बैठकर पढ़ाई कर पाते हैं। शुक्रवार को इन दो कमरों में 177 बच्चे पढ़ते नजर आए। वहीं, कक्षा चार और पांच के बच्चों को स्कूल से करीब 200 मीटर दूर ग्राम प्रधान अर्चना देवी के घर भेजा जाता है, क्योंकि उनके लिए बने कमरे पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुके हैं। ये बच्चे स्कूल परिसर में सिर्फ प्रार्थना और मिड डे मील के लिए आते हैं। प्रधानाध्यापिका कुमारी पूनम ने बताया कि पिछले एक साल से चार जर्जर कमरों की मरम्मत के लिए विभाग में आवेदन किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें इन कमरों में नहीं बैठाया जाता। बच्चों की संख्या ज्यादा है, इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान के घर को अस्थायी कक्षा के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां तक कि स्कूल के ऑफिस रूम में भी बच्चों की क्लास लगाई जा रही है। विद्यालय में खेल मैदान नहीं है और ना ही कोई अलग रसोईघर। एक पुराना कार्यालय ही मिड डे मील की रसोई का काम कर रहा है। साथ ही स्कूल के बगल से रेलवे लाइन गुजरती है, जिसे पार करके करीब 60 बच्चे रोज स्कूल आते-जाते हैं। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षकों को खास निगरानी रखनी पड़ती है। वहीं गांव के अभिभावकों का कहना है कि वे बच्चों को स्कूल तो भेजते हैं, लेकिन हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं जर्जर इमारत में कोई हादसा ना हो जाए। धर्मपाल और सुरेश जैसी अभिभावकों ने बताया कि शुक्र है कि स्कूल स्टाफ बच्चों को खतरनाक कमरों में नहीं बैठने देता। विद्यालय प्रशासन को विभाग की ओर से कमरों के निर्माण का आश्वासन जरूर मिला है, लेकिन जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक बच्चे इसी तरह प्रधान के घर पढ़ाई करने को मजबूर रहेंगे बाइट सुमन देवी प्रधानाचार्य बाइट सुरेश देवी अभिभावक बाइट रितिक छात्र बाइट चांदनी छात्रा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 03, 2025 15:02:56
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: पूर्व प्रधान संजय हत्याकांड में 36 घंटो के भीतर बेहद चौकाने वाला खुलासा। पत्नी से अवैध संबधों के चलते पति अमित ने कराई थी पूर्व प्रधान की हत्या - पुलिस अमित ने भतीजे विशाल व उसके साथी मुकुल से करवाई थी संजय कुमार की हत्या - पुलिस क़त्ल के लिए पिस्टल व तमंचा भी अमित द्वारा ही उपलब्ध कराया गया - बुलंदशहर पुलिस मृतक संजय ने 3 महीना पहले आरोपी अमित की पत्नी से घर बुलाकर संबंध बनाए - पुलिस संबधों की जानकारी के बाद से अदावत की आग में जल रहा था अमित - पुलिस योजना बनाकर अपने भतीजे विशाल व उसके साथी मुकुल से कराई गई हत्या। मृतक की ज़मीन किराये पर लेकर फ़सल उगाता था अमित, अमित अभी भी फरार। शुक्रवार रात औरंगाबाद के गांव दौलताबाद में गोली मारकर की गई थी संजय की हत्या। स्वाट टीम व औरंगाबाद थाना पुलिस ने विशाल व मुकुल की गिरफ्तारी के बाद किया खुलासा। बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी
0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 03, 2025 15:02:25
Munger, Bihar:
कन्हैया टोला में मारपीट, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना में घायल की पहचान कन्हैया टोला निवासी बमबम ठाकुर की पत्नी कंचन देवी और 13 वर्षीय पुत्र ऋषु कुमार के रूप में हुई है। थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता कंचन देवी ने बताया कि उसका बेटा बाजार से आटा लेकर घर लौट रहा था, तभी पड़ोसी युवक विक्की कुमार ने बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर विक्की ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जब कंचन देवी बीच-बचाव करने पहुंची, तो उसे भी पीटा गया और सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई गई।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 03, 2025 15:02:14
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
पिड़ित कौशांबी का रहने वाला है। एंकर - जगदलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक ट्रक ड्राइवर ने कबाड़ी संचालकों पर फार्म हाउस में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित कुर्सिद अहमद का कहना है कि उससे अवैध तरीके से तांबे और पीतल का ट्रांसपोर्ट करने का दबाव बनाया जा रहा था मना करने पर उसे अगवा कर तीन घंटे तक टॉर्चर किया गया, इतना ही नहीं उसके ऊपर पेशाब करने जैसी अमानवीय हरकत भी की गई। इस मामले में मारपीट और प्रताड़ना के वीडियो भी सामने आए हैं, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ाते हैं। फिलहाल पीड़ित ने बोधघाट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। बाइट - कुर्सिद अहमद , पीड़ित ड्राइवर।
0
Report
Advertisement
Back to top