Back
राजद विधायक ने SIR रिपोर्ट घोटाले पर सरकार को क्यों घेरा?
RKRishikesh Kumar
Aug 04, 2025 00:30:29
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग। एसआईआर रिपोर्ट न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:इस्लामपुर विधानसभा के राजद विधायक राकेश रौशन ने प्रेस वार्ता कर SIR रिपोर्ट घोटाले और स्थानीय मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के उस बयान पर तीखा हमला बोला जिसमें तेजस्वी यादव पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया गया था।राकेश रौशन ने कहा, इनका बस यही काम है कि जितनी गाली लालू-तेजस्वी को दो, उतना पार्टी में माइलेज पाओ। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भविष्यवक्ता या हस्तरेखा विशेषज्ञ नहीं कि चुनाव का परिणाम पहले ही बता दें।"उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार महागठबंधन पूरे बिहार में सिर्फ 16,000 वोट से पीछे था। साथ ही सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए सदन में तेजस्वी को गाली देना ही उनका काम था।विधायक ने कहा, "इन लोगों की नैतिकता खत्म हो चुकी है और जनता ने मन बना लिया है—2005 से 2025 बहुत हो गया नीतीश। अब बिहार में बदलाव होगा।
बाइट।राकेश रौशन विधायक राजद
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 04, 2025 02:32:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सावन के आखिरी सोमवार पर बढ़वाले महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखाई दी सभी भगवान शिव के मंत्रों के साथ उन्हें प्रसन्न करने के लिए हाथों में जल,पुष्प, फल लेकर भक्त पहुंचे और भगवान शिव की आराधना करते हुए नजर आए हैं बता दे की मंदिर को पत्तों से सजाया गया है और भगवान शिव आज नौका बिहार करेंगे
wt..121.. भक्त
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 04, 2025 02:32:46Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर के गोगुन्दा से बड़ी खबर,
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ हादसा,
एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित हो पलटा,
हादसे में ट्रेन का चालक की जिंदा जलने से हुई मौत,
हाइवे पर बिखरा एसिड,
सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग और बड़ागांव थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,
हाईवे पर किया गया है एक तरफा यातायात,
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 04, 2025 02:32:34Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में सुबह से रिमझिम बारिश के मौसम हुआ सुहाना, तापमान में आज गिरावट तापमान न्यूनतम 26 और अधिकतम 29 डिग्री के पास रहने की उम्मीद, बारिश के लिए पहले ही जारी किया गया था येलो अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिली राहत,छाता लेकर सड़कों पर दिखाई दिए काम से निकले हुए लोग
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 04, 2025 02:32:25Ghaziabad, Uttar Pradesh:
सावन का आख़िरी सोमवार
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
गाजियाबाद के प्रसिद्ध मंदिर दो दूधशेवर नाथ मंदिर में लंबी लाइन लगी हुई है
गाजियाबाद में बारिश के बावजूद भी लगी कतारें ,भक्तों की आस्था और विश्वास के साथ भारी बारिश में भी अपने आराध्य देव को जल चढ़ाने के लिए भक्त कर रहे अपनी बारी का इंतजार,छाता लिए लाइन में लगे दिखाई दे रहे लोग
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowAug 04, 2025 02:32:18Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0408ZBJ_KHAT PAR SHAW_R
एंकर ---झारखण्ड के रामगढ़ स्थित गोमती नदी मे जान जोखिम में डाल कर शव को ग्रामीण नदी में डूबकर पार कर रहे है।
वीओ ---झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, गोला प्रखंड के गोमती नदी में ग्रामीण शव की अर्थी को नदी में जान जोखिम में डालकर नदी में कमर तक पानी में डूबकर पारकर रहे है।
दरअसल गोला प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह गाँव मे स्थित गोमती नदी में आजतक पुल नहीं बनी है, इसलिए नदी की दूसरी छोर जाने के लिए ग्रामीणों को नदी में पानी में डूबकर जाना पड़ता है खासकर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
नदी के दूसरी छोर पर दलित आदिवासी समाज के श्मशान घाट है, शव को दफनाने के लिए इन ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। नदी मे जल स्तर अधिक होने पर शव को घर मे रख कर जल स्तर घटने का दो दिन दिनों तक इंतजार करना पड़ता हैं, यहाँ के
ग्रामीणों का कहना ही कि आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी पूरे देश में विकास की डंका बज रही है, लेकिन धरातल पर विकास होना अभी भी बाकी है ।
जाहिर है इन ग्रामीणों का गुस्सा जायज हैं आखिर कबतक अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते रहेंगे ग्रामीण सरकार से उम्मीद क़ी आस लगाए बैठे हैं.....बाइट_ बद्री राम (ग्रामीण स्थानीय)
बाइट_ प्रशांत राम (ग्रामीण स्थानीय)
0
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 04, 2025 02:31:59Khandwa, Madhya Pradesh:
आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पर सुबह श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं । सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच पवित्र नर्मदा नदी के किनारे बसे इस ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूजन और अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हुई है।
ओम की आकृति में बने ओंकारेश्वर पर्वत के केंद्र बिंदु पर यह मंदिर बना है। पर्वत के चारों ओर नर्मदा नदी बहती है। भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए इसी नर्मदा के जल से स्वयंभू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया जाता है। अधिकांश श्रद्धालु ओमकार पर्वत की परिक्रमा भी करते हैं। पर्वत पर अनेक प्राचीन मंदिर बने हुए हैं। आईए जानते हैं श्रद्धालुओं से इस श्रावण महीने में आशीर्वाद स्वरुप क्या मांगा भगवान भोलेनाथ से।
W T
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 04, 2025 02:31:44Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-08-2025
SLUG- ANTIM_SOMVARI
A.INTRO - जहानाबाद में सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी के मौके पर मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।श्रद्धालु गायघाट,बावन सिढ़या एवं पतालगंगा स्थित सरोवर से स्नान कर तकरीबन डेढ़ से दो किलो मीटर ऊंची इस पहाड़ी पर रात से ही श्रद्धालु भक्त जल लेकर मंदिर पहुंचने लगे और श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर चढ़कर आर्घा के माध्यम से शिवलिंग पर जल और अन्य पूजन सामग्रियों से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे। मान्यता है कि सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन और जलाभिषेक से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खासकर सोमवारी का दिन भोलेनाथ को प्रिय दिन माना जाता है। वहीं सोमवार को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा बेहतर इंतेज़ाम किए गए है ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इसी पहाड़ी पर सावन महीने में जलाभिषेक को लेकर हुई आपाधापी और भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ और पिछले वर्ष से सबक लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ साथ मजिस्ट्रेट और मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। पहाड़ की छोटी पर स्थित रहने के कारण मंदिर में काफी कम जगह होने की वजह से प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं को वहां रुकने की इजाजत नहीं दे रहा है ताकि भीड़ की समस्या न हो। बताते चले कि मगध का बाबा धाम कहा जाने वाला इस वाणावर पहाड़ी की पवित्रता और बाबा सिद्धेश्वर नाथ की महिमा को लेकर काफी दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। सावन के महीने में इस क्षेत्र में एक माह तक मेले जैसा माहौल बना रहा है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को खाने पीने में कोई दिक्कत न हो।
Byte - अमृता कुमारी,श्रद्धालु
श्रद्धालु
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 04, 2025 02:31:30Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
डीएम मनीष वर्मा ने देर रात बाढ क्षेत्र का किया निरीक्षण,
एनडीआरएफ की टीमों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण,
बाढ़ में फंसे लोगों को हर संभव मदद का डीएम ने दिया आश्वाशन,
बाढ़ से घिरे घरों को छोड़ने का डीएम ने लोगो से किया अनुरोध,
बाढ़ राहत शिविरों में जाने का लोगों से डीएम ने अनुरोध किया,
प्रयागराज में 150 इलाकों को गंगा और यमुना ने अपनी चपेट में लिया है,
करीब 5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं,
शहरी इलाकों में गंगा और यमुना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है,
सदर तहसील से जुड़े इलाके सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 04, 2025 02:31:16Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
आज सावन माह का चौथा और अंतिम सोमवार है… और यही वजह है कि आज का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास बन गया है। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज है और वातावरण भक्तिरस से सराबोर है।
शिव भक्त आज व्रत रखकर, बेलपत्र, दूध और जल से शिवलिंग का अभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न कर रहे हैं। रतलाम सहित पूरे क्षेत्र में आज भव्य झांकियों के साथ महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही है। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते-नाचते भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल हो रहे हैं।
सावन के इस पावन महीने में Zee मीडिया ने भी अपनी धार्मिक यात्रा जारी रखते हुए अलग-अलग शिव मंदिरों से आपको दर्शन करवाए – कहीं स्वयंभू शिवलिंग की मान्यता, तो कहीं अमरत्व का आशीर्वाद, हर मंदिर की अपनी अनोखी आस्था और गाथा।
PTC_SAWAN_SOMVAR_R. MP4
रतलाम
चनद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 04, 2025 02:30:59Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- खरसिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा किया है। एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
31 जुलाई को ठाकुरदिया निवासी चंद्र प्रकाश गबेल के सूने मकान से गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर अमन महंत, शिवा चौहान और योगेश सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनसे क्षेत्र में की गई अन्य चार चोरियों की जानकारी भी मिली।गिरफ्तार आरोपियों में अमन, शिवा, प्रदीप, योगेश, राहुल और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों से कुल ₹49,800 मूल्य का माल सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, अंगूठी, चार सिलेंडर व नकदी बरामद की गई है।
पांचों मामलों में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
शॉट्स:-खरसिया थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 04, 2025 02:30:51Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में रविवार को पिकनिक स्पॉट्स पर भारी भीड़ उमड़ी। जिले के पैराडाइज वैली में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां देर शाम 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम रात 8 बजे मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया था, लेकिन दो घंटे की समझाइश के बाद वे तैयार हुए। शव को देर रात मेडिकल कॉलेज के पीएम रूम में रखा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे से कुछ देर पहले दो अन्य बच्चे भी डूबे थे, लेकिन उन्हें वहां मौजूद लोगों ने समय रहते बचा लिया। दुर्भाग्यवश, यह बच्चा अधिक गहराई में चला गया और नहीं बच पाया।
पैराडाइज वैली जैसे पिकनिक स्पॉट्स पर लगातार लापरवाही और अनदेखी हादसों की वजह बन रही है। लोग प्राकृतिक सुंदरता को दूर से देखने की बजाय पानी और झरनों के अधिक पास चले जाते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित होता है। प्रशासन और आमजन, दोनों को इस पर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है।
बाइट -रविन्द्र दतोड़िया (थाना प्रभारी तहँ दीनदयाल नगर
बाइट - परिजन मृतक
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 04, 2025 02:30:21Kawardha, Chhattisgarh:
सावन के अंतिम सोमवार पर कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब, आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम
एंकर
कवर्धा। सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विशेष रूप से कांवरियों की आस्था देखते ही बन रही थी। कांवर यात्रा को लेकर कवर्धा के शिव भक्तों में गहरी आस्था है। यह परंपरा हर वर्ष सावन के पावन माह में नई ऊर्जा और भक्ति भाव के साथ जीवंत होती है।
सैकड़ों कांवरिए कवर्धा जिले से अमरकंटक की लंबी दूरी पैदल तय कर नर्मदा जल लेकर लौटे। उनके चेहरों पर थकावट नहीं, बल्कि भक्ति और श्रद्धा की झलक थी। कांधे पर कांवड़, सिर पर केसरिया गमछा, और बोल बम के जयकारों के साथ उन्होंने नगर के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
wt- सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
0
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 04, 2025 02:16:49Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा
आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन और अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में प्राकृतिक स्वयंभू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार किया गया है। आप भी दर्शन कीजिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के।
Footage
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 04, 2025 02:16:27Delhi, Delhi:
आखरी सोमवारी पर शिवालय में भक्तों की भारी भीड़
Anchor : आज श्रावण मास की आखिरी सोमवारी है और आखिरी सोमवारी पर शिवाले में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है इसी कड़ी में तुगलकाबाद गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्ति सुबह 4:00 बजे से ही शिवालय पहुंच रहे हैं और भगवान शिव को जल दूध शहद भांग धतूरा बेलपत्र से पूजन करते दिखाई दे रहे वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी और भक्तों से बातचीत के दौरान जी मीडिया को बताया कि आज आखिरी सोमवारी है जिसे चतवारी सोमवारी कहा जाता है इस आखिरी सोमवारी पर जो भक्त पहली सोमवारी से व्रत रखते आए हैं उनकी सभी मनोकामनाएं आज पूजन के बाद पूर्ण होती है जिसको देखते हुए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का डाटा लगा हुआ है और जैसे-जैसे दिन होता जाएगा भक्त की संख्या भी बढ़ती जाएगी.
One to one
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 04, 2025 02:15:51Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में करंट की चपेट में आकर दो किसानों की जहां मौके पर ही मौत हो गई है वहीं उन्हें बचाने गया एक शख्स भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है।तीनों को रफीगंज स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां रफीक तथा अनीश को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं घायल संतोष का इलाज जारी है।हादसा उस वक्त हुआ जब रफीक तथा अनीश खेतों में पटवन कर रहे थे।इसी बीच उनके खेतों के ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में दोनों आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।इधर स्थानीय लोगों ने इस घटना को बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है । रफीगंज विधायक ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि पारिवारिक लाभ तथा आपदा के तहत मिलने वाली राशि इन्हें जल्द ही मिल जाएगी।
बाइट 1- अर्जुन,ग्रामीण
बाइट 2- शंकर यादवेन्दु , स्थानीय
बाईट-3-मो नेहालुद्दीन, आरजेडी एमएलए,रफीगंज।
0
Report