Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

राजपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, 4 कारें और 4 बाइक बह गईं!

VVvirendra vasinde
Aug 16, 2025 09:49:20
Noida, Uttar Pradesh
बड़वानी-राजपुर में देर रात हुई भारी बारिश के बाद नगर की रूपा नदी में आई बाढ़ में 4 कार एक ट्रैक्टर सहित 4 बाइक बही दो कार एक ट्रैक्टर मिला Vo-देर रात को राजपुर में हुई मुसलादार बारिश के बाद नगर की रुपा नदी में आई बाढ़ के कारण जंहा मकानों ,दुकानों को भारी नुकसान हुवा है वंही 4 कारें एक ट्रैक्टर और 4 बाइक भी बह गए थे बाढ़ के पानी के कारण माक्नो और दुकानों में भी भारी नुकसान हुवा है हालांकि जलस्तर कम होने के बाद एक कार एक ट्रैक्टर मिला है वंही एक पानी के भराव में नजर आ रही है बता दें के रूपा नदी ने 19 साल में दूसरी बार अपना रुद्र रूप दिखाया है इनसे पहले 2006 में भी इसी तरह की बाढ़ आई थी अल सुबह आज फिर तबाही मचाकर चली गई Byte-विशाल टक्कर-दुकान संचालक WT VIRENDRA VASHINDEY
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 16, 2025 11:19:45
:
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 1608ZS_BPR_CHOPPED_R 30 Apple Trees Chopped in Bandipora, Investigation begins Anchor:-Tension gripped Dar Mohalla of CA Khan village in Bandipora after nearly 30 apple plants were chopped during the intervening night of August 15 and 16. The orchard belongs to Manzoor Ahmad Khan of CA Khan. Following the incident, police along with FSL team under DO Sumlar reached the spot, took cognizance of the matter, and begain the investigation in the matter Family members and locals have strongly condemned the act and demanded immediate action against those involved. Meanwhile, DDC Arin, Gh. Mohi-ud-Din, while speaking to the media, appealed to the district administration to take the matter seriously. He assured that the culprits will be identified and booked soon. Byte1: Owner of the orchad, Manzoor Ahmad Byte2:: DDC Arin, Gh.Mohi u din
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 16, 2025 11:18:55
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर मे मिलेगा । * * *NOIDA नोएडा थाना फेज 2 में लेखपाल पर FIR ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन लेखपाल पर 13 लाख की रिश्वत लेने का आरोप जमीन पर निर्माण करने की परमिशन देने के नाम पर पैसा लेने का आरोप कोर्ट के आदेश पर थाना फेस 2 में दर्ज की गई FIR वीरेंद्र प्रताप सिंह नाम के लेखपाल पर 4 लाख ऑनलाइन और 9 लाख नगद लेने का आरोप भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप ने दर्ज कराई FIR आरोपी वीरेंद्र प्रताप सिंह लेखपाल पर दर्ज हुई FIR पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में थी लेखपाल वीरेंद्र की तैनाती अब आगरा प्राधिकरण में चल रही है तैनाती थाना फेस 2 पुलिस जांच में जुटी।
0
comment0
Report
VKVarun Kaushal
Aug 16, 2025 11:18:47
Samrala, Punjab:
वरुण कौशा पुलिस के साथ हाथापाई में ड्रग तस्कर पकड़ा गया, 21 ग्राम हेरोइन और ड्रग मनी जब्त की गई। माछीवाड़ा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो बड़ी मात्रा में ड्रग्स की आपूर्ति करता था। आरोपी की पहचान माछीवाड़ा के रहने वाले जसदेव सिंह उर्फ जस्सा के रूप में हुई है। आज डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जसदेव सिंह जस्सा, जो कूमकलां थाने के तहत गांव चौता से ड्रग्स लाता है और उन्हें माछीवाड़ा क्षेत्र में आपूर्ति करता है। खन्ना जिले के एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के निर्देशों के तहत पुलिस इस ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि थाना प्रमुख हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार जगतार सिंह एक पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे जब जसदेव सिंह को चौरास्ता रतिपुर रोड माछीवाड़ा साहिब में गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस पार्टी ने उसके पास से 21 ग्राम हेरोइन और 4100 रुपये ड्रग मनी बरामद की। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन व्यक्तियों को इस मामले में नामजद किया जाएगा जहां से वह नशा ला रहा था। इसके अलावा जिन व्यक्तियों को वह नशा सप्लाई करता था उनकी सूची भी तैयार की जा रही है और जो लोग शराब पीने के आदी हैं उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाएगा और जो बेच रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। माछीवाड़ा पुलिस ने जसदेव सिंह के खिलाफ नशा और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। नशा तस्कर जसदेव सिंह पर पहले भी 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि नशे के मामलों में सक्रिय जसदेव सिंह पर पहले भी 8 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पहला मामला 2015 में 12 किलो चूरापोस्त का दर्ज हुआ था, 2017 में 250 ग्राम अफीम और 8 किलो चूरापोस्त, 2017 में फिर 315 बोर और 2 कारतूस बरामद हुए, 2021 में 2 आपराधिक मामले दर्ज हुए, 2022 में 4 क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुआ, 2023 में लुधियाना डिवीजन नंबर 7 में आपराधिक मामला दर्ज हुआ, 2025 में नशे का मामला दर्ज हुआ और अब उसके खिलाफ 2 नए मामले दर्ज हुए हैं। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि जसदेव सिंह 2015 से नशा तस्करी में सक्रिय था और अब तक उसने अपनी पत्नी/भाई के नाम पर जो भी संपत्ति बनाई या खरीदी है, उसे कुर्क करने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है। बाइट:-डीएसपी तरलोचन सिंह
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Aug 16, 2025 11:18:05
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali मोहाली से सनसनीखेज़ खबर – अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार स्वतंत्रता दिवस के दिन थाना सोहाना पुलिस और एक्साइज विभाग ने मोहली के गांव लखनौर में बड़ी कार्रवाई कर चंडीगढ़ मार्का की अवैध शराब बरामद की। एक्साइज इंस्पेक्टर गुरिंदरपाल सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि लखनौर निवासी गुड़ी पत्नी शंभू पटेल गली में करियाने की दुकान के पास अवैध शराब बेच रही है। पुलिस और एक्साइज टीम ने तुरंत छापा मारा। पुलिस को देखते ही महिला ने थैला छोड़कर भागने की कोशिश की, इसी दौरान उसने पुलिस से बचने के लिए कपड़े फाड़ लिए और शोर मचाया। महिला आगे-आगे भागती रही और पीछे पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़ते रहे, पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी की गई। अंततः महिला पुलिसकर्मी की मदद से आरोपी महिला को काबू कर लिया गया। मौके से बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। थाना सोहाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि महिला लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में सक्रिय थी और महंगे दामों पर शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही थी। पुलिस ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों और कंट्रोल रूम को भेज दी है और अब आरोपी महिला से जुड़े अन्य तारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है। अक्सर ऐसे मामलों में महिला आरोपी पुलिस टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर देती हैं, लेकिन हाई-टेक होती पुलिस अब इन हालात से निपटने के लिए लगातार रणनीति बदल रही है। kindly blur the face of lady shorts of police station sohana Viral video Copy of FIR
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Aug 16, 2025 11:18:03
Solapur, Maharashtra:
सोलापुर ब्रेकिंग - सीना नदी बेसिन में 30 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, सैकड़ों एकड़ में खरीफ की फसलें पानी में 1608ZT_SOL_SEENA_RIVER सोलापुर ब्रेकिंग - सीना नदी बेसिन में 30 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, सैकड़ों एकड़ में खरीफ की फसलें पानी में - सोलापुर ज़िले में भारी बारिश के कारण सीना नदी बेसिन में जल प्रवाह बढ़ा - सीना नदी बेसिन में 30 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया - सीना नदी पर बने कई बांध और पुल पानी में डूब गए, सीना नदी के किनारे बसे गांवों से संपर्क टूट गया - सोलापुर ज़िले के मोहोल, उत्तरी सोलापुर, दक्षिणी सोलापुर और अक्कलकोट तालुकाओं में खरीफ का मौसम सीना नदी की बाढ़ से प्रभावित - सीना नदी के किनारे बसे कई खेतों में पानी ही पानी है.. - राजस्व प्रशासन ने किसानों और नागरिकों को पुलिस प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया बाइट: किसान..
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Aug 16, 2025 11:18:01
DMC, Chandigarh:
ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦੇ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ‘ਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਆਪ ਨੇਤਾ ਬਲਤੇਜ ਪੰਨੂ ਨੇ ਕਾਂਗਰਸ ਨੂੰ ਘੇਰਿਆ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਦਾ ਦੋਸ਼ੀ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਹੀ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਹੈ ਬਚਾਅ ਕਾਂਗਰਸ ਆਪਣਾ ਸਟੈਂਡ ਕਲੀਅਰ ਕਰੇ ਅਤੇ ਇਸ ਘਟਨਾ ਲਈ ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਮਾਫ਼ੀ ਮੰਗਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ •••••ו•••• जगदीश टाइटलर के कांग्रेस के स्वतंत्रता दिवस समागम में शामिल होने का मामला आप नेता बलतेज पन्नू ने कांग्रेस को घेरा जगदीश टाइटलर सिख कत्ले आम का दोषी कांग्रेस ने हमेशा ही सिख कत्ले आम के दोषियों का किया है बचाव कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे और इस घटना के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 16, 2025 11:17:43
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर में शास्त्री नगर की जलदाय विभाग की टंकी पर एक बार फिर हड़कंप मच गया, जब कल्याण सिंह नाम का युवक पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। यह टंकी विधायक प्रियंका चौधरी के घर से महज़ 500 मीटर की दूरी पर है। युवक का आरोप है कि उसके घर के बाहर पिछले एक साल से गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को भी वह इसी टंकी पर चढ़ा था और प्रशासन के आश्वासन पर उतरा था, लेकिन समाधान न मिलने पर सोमवार को दोबारा टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। एक हफ्ते के दरमियान यह दूसरी बार की घटना हैं।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 16, 2025 11:17:40
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर जालोर #सांचोर-आकाशीय बिजली गिरने से 4 भैंस की मौत,खुले में पेड़ के नीचे बंधी हुई थी चार भैंसे,तेज धमाके के साथ गिरी बिजली से चारो भैंस की हुई मौत,एक ही घर मे चार भैंस की मौत के बाद परिजनों के रो-रो कर बुरे हाल,सांचौर के कूड़ा गांव का मामला
0
comment0
Report
PSPiyush Sahu
Aug 16, 2025 11:16:43
Sagar, Madhya Pradesh:
एंकर....... सागर शहर में कोतवाली थाने के कुछ ही दूरी पर नया बाजार में करीब 2 माह से लगातार दुकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी, जिससे चलते पीड़ित दुकानदारो ने स्वयं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर पकड़ा है, चोर ने भी अपना जुर्म कबूल किया है, दुकानदारों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द किया है, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी सुद नहीं ली गई। बाइट, स्थानीय दुकानदार
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 16, 2025 11:16:30
Sri Ganganagar, Rajasthan:
घड़साना में ट्रक पर खड़े होकर रील बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में एक युवक को हवालात की हवा खिला दी। जानकारी के अनुसार अनुसार बजरी से भरे ट्रक की छत पर चढ़कर किशोर भार्गव निवासी गारबदेसर (थाना कालू) मोबाइल से रील बना रहा था। इस दौरान ट्रक को महेन्द्र, निवासी हमेरा (थाना नापासर) चला रहा था। यह नजारा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घड़साना पुलिस की टीम एएसआई भोलूराम बिश्नोई और कांस्टेबल शंकर गोदारा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा किया और 13 एमडी टोल नाके के पास वाहन को रोक लिया। पुलिस ने जब युवक और ट्रक चालक महेंद्र कुमार को समझाइश दी कि इस तरह का स्टंट जानलेवा हो सकता है तो वह उल्टा पुलिस से ही उलझने लगा और नियम-कायदों का पाठ पढ़ाने लगा, थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि युवक ने पूछताछ में कहा कि इंस्टाग्राम पर रील से अच्छे व्यू मिलते हैं और इसी कारण उसने यह खतरनाक हरकत की, पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक व युवक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुल वीडियो (02) बाईट (1) थानाधिकारी महावीर बिश्नोई
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 16, 2025 11:16:03
Jalna, Maharashtra:
नांदेड़: ब्रेकिंग: किनवट तालुका में भारी बारिश, बोधडी के पास बाढ़ के पानी में फंसी खाली स्कूल बस, ड्राइवर लापता फ़ीड का नाम: 1608ZT_NANDED_SCHOOL_BUS (2 फ़ाइलें) नांदेड़: ब्रेकिंग: किनवट तालुका में भारी बारिश, बोधडी के पास बाढ़ के पानी में फंसी खाली स्कूल बस, ड्राइवर लापता इसमें बस का 57 सेकंड का वीडियो है। एंकर - नांदेड़ ज़िले के किनवट तालुका में भारी बारिश हुई.. तालुका की नदियाँ और नहरें उफान पर हैं.. बोधडी से सिंदगी रोड पर एक खाली स्कूल बस बाढ़ के पानी में फंस गई.. पानी बढ़ने पर स्कूल बस कुछ दूर तक बह गई, फिर एक जगह फंस गई.. बस में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। इस बीच, बस ड्राइवर लापता है और उसकी तलाश जारी है.. कोठारी नदी में भी बाढ़ आ गई.. बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया। क्षेत्र में कृषि बाढ़ग्रस्त हो गयी।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Aug 16, 2025 11:08:16
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
टीकमगढ़- तालाब में नहाने गए 3 नाबालिक बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, मृतक तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं सदस्य, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, गांव में छाया मातम, पलेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव का मामला।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 16, 2025 11:08:06
Ratlam, Madhya Pradesh:
\\रतलाम रतलाम से बड़ी खबर, अमृत सागर तालाब के पास कचरे के ढेर में बोरी में बंद गोवंश अवशेष मिलने से शहर में हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और बाजना बस स्टैंड चौराहे पर जाम लगा दिया। आक्रोशित संगठन का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी ठोस कार्रवाई में नाकाम रही है, न ही कोई आरोपी पकड़ा गया। वहीं, नगर निगम पर भी लोगों का गुस्सा फूटा, आरोप लगाया गया कि सूचना देने के बावजूद निगम का अमला एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुँचा। स्थिति बिगड़ती देख कमिश्नर अनिल भाना मौके पर पहुँचे और संगठनों से बातचीत की। अंततः मामला शांत तब हुआ जब हिंदू संगठनों ने पुलिस को पाँच दिन का समय दिया कि वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह घटना एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। बाइट - सत्येंद्र घनघोरिया ( सिएसपी रतलाम बाइट - योगेश चौहाँन जिला गोरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 16, 2025 11:07:40
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पिछले दिनों बाढ़ ने ऐसा कहर मचाया की जिंदगी और पूरे गांव को तबाह कर दिया। बाढ़ के पानी आने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन कर रहे थे लेकिन अचानक गंगा नदी के पानी घटना के बाद एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। गांव में बाढ़ का पानी आने के बाद लोग बेघर हो चुके थे लेकिन गंगा नदी का पानी घटने के बाद लोग आप गांव लौटने लगे हैं। लेकिन हालात अभी भी बस से बाद से बत्तर बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव की जहां पिछले दिनों बाढ़ का तांडव देखने को मिला जहां बाढ़ आने के बाद पूरी गांव को अपने चपेट में ले लिया था और गांव के लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए थे। लेकिन अचानक बाढ़ का पानी घटने के बाद लोग अब अपने घर लौटना शुरू कर दिया है और जिंदगी एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी है। हालांकि जो तस्वीर आपको दिख रहे हैं,बाढ़ के मंजर के कारण पूरे गांव टापू में तब्दील हो गया था और सड़क भी पूरी तरह से बांट के पानी में टूट कर बिखर गया था। इस दौरान हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से बात किया तो लोगों ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह पहले बाढ़ का रूप काफी खतरनाक था। बाढ़ का पानी ऐसा आया कि लोग घर छोड़कर पलायन कर गए थे। सड़क बाढ़ के पानी में बह गया था। लेकिन अचानक बाढ़ का पानी घटने के बाद लोग अब घर वापस लौट रहे हैं। जिंदगी फिर उसी तरीके से चलने लगे हैं। जैसे पहले चलते थे। लेकिन लोगों ने बताया है की बाढ़ हर साल आता है। इसी तरह तबाही मचा कर चले जाता है। लेकिन सरकार को इस पर सोचना चाहिए ताकि बाढ़ से लोग प्रभावित न हो WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 16, 2025 11:06:57
Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा के करैयाखेड़ा रोड पर रहने वाले शुभम मालवीय का रेलवे पटरी पर शव मिला है... परिजनों और दोस्तों ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है... घटना से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मृतक द्वारा कुछ लोगों के नाम लिए जा रहे हैं... परिजनों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज दर्ज किया जाए... जांच निष्पक्ष नहीं की गई हैं... परिजनों द्वारा चक्का जाम की चेतावनी भी दी गई है... घटना को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी विमलेश राय का कहना है कि घटना की तपतीश की जा रही है... वीडियो के आधार पर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ भी करेगी... बाइट - प्रकाश मालवीय, परिजन... बाइट - कपिल पंथी, मृतक का मित्र... बाइट - विमलेश राय, TI थाना सिविल लाईन विदिशा...
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top