Back
रायबरेली में पुलिस ने 20 मिनट में बचाई युवक की जान!
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 03, 2025 13:30:19
Raebareli, Uttar Pradesh
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक नुनेरा गांव निवासी शिवम पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा पर एक वीडियो डालकर आत्महत्या करने की घोषणा कर दी। वीडियो सामने आते ही खीरों थाना पुलिस हरकत में आ गई और महज 20 मिनट के भीतर युवक को खोज निकालने में सफल रही। पुलिस टीम ने हल्का इंचार्ज के नेतृत्व में लोकेशन ट्रैक करते हुए शिवम को झमकुरिया पुर गांव स्थित पारस भट्टा के पास से रेस्क्यू किया। युवक को सुरक्षित बचाकर थाने लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई। शिवम ने वीडियो में आरोप लगाया था कि गांव के पूर्व प्रधान बबलू द्वारा की जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर उसने यह कदम उठाने का निर्णय लिया था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और युवक के आरोपों की सत्यता की भी जांच होगी। इस मामले में खीरो थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की घोषणा की है। उसके बाद उनके द्वारा हलका इंचार्ज को इसकी सूचना दी गई। हलका इंचार्ज ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से युवक को ट्रेस करते हुए 20 मिनट के अंदर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक युवक की तरफ से कोई भी शिकायती पत्र थाने मे नही दिया गया था । फिलहाल उसके द्वारा शिकायत पत्र को लिया जा रहा है और जो भी कार्रवाई संभव है वह की जाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowAug 03, 2025 15:46:34Gorakhpur, Uttar Pradesh:
news UPdates Gorakhpur
Date: 3-07-2925
स्थान: गोरखपुर
स्लग- नीले ड्रम के खौफ से गोरखपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई।
एंकर: गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी युवक ने नीले ड्रम के डर से अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दिया ताकि उसकी जान सुरक्षित बची रहे।
मंदिर में हुई शादी के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाईं। प्रेमी ने सबके सामने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान गांव के कुछ लोग भी मौजूद रहे। शादी के बाद पति ने कहा कि पत्नी अब 4 बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी।
दोनों के बीच 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 6 महीने पहले पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस की मदद से वह वापस आईं। पति ने कहा- वापस आने के बाद उसने मेरठ की मुस्कान की तरह हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी दी थी। पति कमलेश ने बताया कि मैं इतना डर गया था कि रात में ठीक से सो भी नहीं पाता था। लगता था कि न जाने कब मुझे मारकर नीले ड्रम में पैक कर फेंक दिया जाए। इस डर के बाद ही मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई है।
अहिरौली गांव का युवक कमलेश कुमार (38) बंगलुरू में रहकर पेंटिंग का काम करता है। 15 साल पहले उसकी शादी कुशीनगर जनपद के रगड़गंज निवासी रिंकी (35) से हुई थी। कमलेश और रिंकी के 4 बच्चे हैं। जिनमें दो बेटा और दो बेटियां भी हैं। उसकी पत्नी गांव में बच्चों के साथ रहती थी। पति कमलेश ने जी मीडिया को बताया कि करीब 2 साल पहले पड़ोस के दूधई गांव निवासी दुरगेश नाम का युवक हमारे घर ट्रैक्टर-्ट्राली से मिट्टी गिराने आया था। इसी दौरान दोनों में बातचीत हुईं। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उनकी मोबाइल पर बातचीत होने लगी। जल्दी ही दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
कमलेश ने कहा कि मैं उस समय बेंगलुरु में ही था, तो दोनों एक टूसरे से मिलने-जुलने लगे। साथ रहने की प्लानिंग कर ली। जब भी मैं पत्नी रिंकी को फोन करता, तो उसका फोन बिजी रहता। जब पत्नी से इसका कारण पूछा तो पहले तो उसने कुछ दिन टरकाया, फिर एक दिन कॉन्फ्रेंस करके अपने प्रेमी दुर्गेश से मेरी बात करा दी। तब हमें पूरी बात पता चली। इसके बाद अक्सर हम तीनों की कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात होने लगी। अगर मैं उनके रिश्ते को लेकर विरोध करता तो दुर्गेश गाली-गलौज करता था।
कमलेश ने बताया कि यह बात लगभग 6 माह पुरानी है। जब मं बंगलुरू से गोरखपुर घर पहुंचा तो चारों बच्चे घर में थे। जबकि पत्नी रिंकी घर में नहीं थी। मैंने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दर्गेश अंकल आए थे मम्मी उनके साथ चली गई हैं।
इसके बाद मंने पत्नी को फोन किया। दुरगेश ने फोन उठाया और मेरे साथ गाली गलौज की। मैंने परिजनों को पूरी बात बताई। चौरीचौरा थाने जाकर पुलिस से भी मदद मांगी।
पुलिस ने फोन करके दोनों को थाने बुलाया। रिंकी से पति के साथ जाने को कहा तो वह चली तो आई। लेकिन दुर्गेश उससे मिलने के लिए घर आने लगा।
कमलेश ने बताया कि मैंने रिंकी के मायके वालों को बुलाकर पूरी बात बताईं। लेकिन वह दोनों अलग होकर रहने को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुझे धमकी देना शुरू कर दिया।
इसके बाद एक दिन पत्नी और उसके प्रेमी दुर्गेश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मेरठ की मुस्कान की तरह तुम्हारी हत्या करके नीले ड्रम में भर देंगे जिसके बाद मैं काफी डर गया। मैंने पत्नी के मायके वालों के सामने उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने की सहमति दे दी। और खुद मंदिर में दोनों की शादी करवा दिया ताकि मेरी जान बची रहे।
कमलेश की माने तो पत्नी ने घर में रखे तमाम कीमती सामान व स्वयं सहायता समूह से कुछ पैसे कर्ज निकाल कर अपने प्रेमी के साथ लेकर चली गई है।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 03, 2025 15:46:26Saharanpur, Uttar Pradesh:
date.....3.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर की गौशाला में तैयार हो रही हैं इको-फ्रेंडली राखियां, राखी के बाद उगेंगी तुलसी
रक्षाबंधन के खास मौके पर सहारनपुर नगर निगम की गौशालाओं में इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अनोखी और इको-फ्रेंडली राखियां तैयार की जा रही हैं। ये राखियां गाय के गोबर, कलावा और तुलसी के बीज से बनाई जा रही हैं। खास बात यह है कि त्योहार के बाद इन्हें मिट्टी में रोपने पर ये तुलसी के पौधों में बदल जाएंगी सहारनपुर नगर निगम की मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला में करीब 3000 राखियां हाथों से तैयार की जा रही हैं। इनमें धागे की जगह पारंपरिक कलावे का इस्तेमाल किया गया है और हर राखी में तुलसी के बीज डाले गए हैं। इन राखियों की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है, ताकि आम लोग भी इन्हें आसानी से खरीद सकें।रक्षाबंधन के त्योहार पर आमतौर पर बाजार में रंग-बिरंगी डिजाइनर राखियां दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार सहारनपुर में यह अनोखी पहल न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक बनेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी।इन गोबर से बनी राखियों को त्योहार के बाद फेंकने के बजाय गमले या खेत में रोप दिया जाए तो कुछ ही दिनों में ये तुलसी के पौधों के रूप में विकसित हो जाएंगी। यह पहल न केवल परंपरा को एक नया रूप दे रही है, बल्कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी दिखा रही है।
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा, और सहारनपुर की यह इको-फ्रेंडली पहल त्योहार को खास बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी शुभ संदेश लेकर आई है।
बाइट....संदीप मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम सहारनपुर
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 03, 2025 15:46:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG- अगर एक स्कूल भी हुआ बंद तो आम आदमी पार्टी करती रहेगी विरोध
Ankar-आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को प्राथमिक स्कूलों के मर्जर पर घेरने कानपुर पहुंचे । राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर की नरवल तहसील के लक्ष्मणपुर गांव पहुंचे। आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी के लंबे संघर्ष के बाद योगी सरकार थोड़ी पीछे हटी है , जब तक एक भी सरकारी स्कूल बंद रहेगा तब तक आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी । जो स्कूल बंद हुए है उस गांव में जाऊंगा और बच्चों अभिभावकों से बात करूंगा । पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हुई हमने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और सभी मृतकों के परिवारों को आश्वासन दिया कि उनको शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष रत रहेगी । इसके बाद ऑपरेशन महादेव शुरू हुआ जिसमें पहलगाम घटना के मास्टरमाइंड को मारने का केंद्र सरकार ने बोला तो हमने कहा कि मृतकों के परिवार से इन तीनों की शिनाख्त कराई जाए तभी सच सामने आएगा । इसके अलावा बिहार में जो चुनाव घोटाला चल रहा है उसमें सामने आया की तेजस्वी यादव का एपिक नंबर बदल गया , कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बन रहा है मरे हुए आदमी का फॉर्म जमा हो रहा है , 65 लाख लोगों का वोट कट गया है । अब बिहार के चुनाव का कोई मतलब नहीं है ।
बाइट- संजय सिंह राज्य सभा सांसद
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 03, 2025 15:46:06Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में रिटायर्ड पुलिसकर्मी इंसाफ की आस में दर-दर भटकने को मजबूर,
दबंगो और पेशेवर अपराधियो से त्रस्त रिटायर्ड दरोगा चंद्रभान गुप्ता जान माल की गुहार लेकर पहुँचा कोतवाली ,
उधार दिया हुआ 9 लाख रुपया वापिस मांगने पर अपराधियो ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की दरोगा को दी धमकी,
रिटायर्ड दरोगा को हिस्ट्रीशीटर श्याम शिवहरे, अंकुर शिवहरे से है जानमाल का खतरा,
उक्त अपराधियो पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से है दर्ज ,
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर का मामला।
बाइट:- चंद्रभान गुप्ता--रिटायर्ड दरोगा
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 03, 2025 15:45:52Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date..3.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में PDA पाठशाला चलाने वाले सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अवैध रुप से पाठशाला चलाई गई और बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया। एक युवक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि सपा नेता द्वारा बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना रामुपर मनिहारान के गांव कल्लरपुर गुर्जर के रहने वाले मैन सिंह ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि सपा नेता फरहाद गाड़ा द्वारा गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया। सपा नेता ने बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी में योगी सरकार के स्कूल मर्जर फैसले पर सियासत गरम है, हालांकि बाद में ये इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को मर्ज न करने का ऐलान कर डाला थी। लेकिन इससे पहले सहारनपुर में सपा नेता फरहाद गाडा ने इसे एक अलग ही रंग दे डाला था।
तीन दिन पहले 'PDA पाठशाला' नाम की सियासी स्टंट में बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया।
सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा- जिन बच्चों को 'स्कूल बंद होने के कारण घर पर बैठे' बताकर पढ़ा रहे थे, वे असल में एक निजी स्कूल से लाए गए थे। ये बच्चे यूनिफॉर्म में दिखे, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया गया था।सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव रामनगर में अपने घर को "PDA पाठशाला" में तब्दील कर दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का वीडियो जारी किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू हो गए थे। सपा नेता फरहाद गाड़ा का कहना था कि PDA पाठशाला में बच्चों को सिर्फ A, B, C नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों की जानकारी दी जा रही है। हम A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, B फॉर बाबा साहब और M फॉर मुलायम पढ़ा रहे हैं। ये हमारा पाठ्यक्रम है, जैसे कॉन्वेंट स्कूल का अलग होता है।
वहीं फरहाद बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे और दावा किया कि अब वो बंद स्कूलों की लिस्ट लेकर पूरे जिले में PDA पाठशालाएं चलाएंगे। लेकिन इससे पहले ही उन पर एफआईआर हो गई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक युवक की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया है। अवैध रूप से पाठशाला चलाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
बाईट:;एसपी सिटी व्योम बिंदल
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 03, 2025 15:45:06Jaipur, Rajasthan:
फोटो अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
PWD के चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा की हार्ले डेविडसन बाइक सांड से टकराई, इलाज के दौरान मौत
प्रमुख सचिव ऊर्जा IAS अजिताभ शर्मा के भाई थे अविनाश शर्मा,
बेल से टक्कर के बाद गंभीर घायल हुए थे अविनाश शर्मा
NHAI एंबुलेंस से SMS ट्रॉमा सेंटर लाया गया था
इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम नहीं बचा सकी जान
SMS थाने में पंचनामा, मोर्चरी में पोस्टमार्टम कर सौंपा शव। प
शव को बापू नगर स्थित निवास पर ले जाया गया,
भाई की मौत से सदमे में प्रमुख सचिव (ऊर्जा) IAS अजिताभ शर्मा
एंकर
दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में PWD के चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा की मौत हो गई। 57 वर्षीय अविनाश शर्मा जयपुर के गांधी नगर इलाके में रहते थे और ऊर्जा सचिव व वरिष्ठ IAS अफसर अजिताभ शर्मा के भाई थे।
जानकारी के मुताबिक, अविनाश शर्मा हार्ले डेविडसन बाइक पर दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। दौलतपुरा टोल क्रॉस करते ही हाईवे पर अचानक सामने आए एक सांड से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे जा गिरी। हादसे में अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय अविनाश अचेत अवस्था में थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर दोस्त का कॉल आया, जिससे पुलिस को उनकी पहचान पता चली। घायल इंजीनियर को पहले कांवटिया हॉस्पिटल और फिर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
SHO नंदलाल के मुताबिक, बाइक की टक्कर के बाद हेलमेट सिर से निकलकर करीब 30 फीट दूर जा गिरा था। टक्कर में घायल सांड भी हाईवे किनारे मिला, जिसके पिछले पैर में फ्रैक्चर है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
0
Report
RTRAJENDRA THACKER
FollowAug 03, 2025 15:31:09Sadhara, Gujarat:
કચ્છ :
*શિક્ષણના મુદ્દે સંસ્થા કચ્છના વહારે આવી*
* *શ્રી સર્વ સેવા સંઘ કચ્છમાં શિક્ષકોની નિમણુંક કરશે*
*મુન્દ્રા તાલુકામાં 150 શિક્ષકોની ભરતી કરશે*
*"જ્ઞાન જ્યોતિ યોજના" તળે તાત્કાલિક ધોરણે ભરતી કરશે*
*પ્રાથમિક અને માધ્યમિક શાળામાં ભરતી કરાશે*
* *શ્રી સર્વ સેવા સંઘ કચ્છ સ્વખર્ચે કરશે ભરતી*
*શિક્ષકને 9000 હજારનો માસિક વેતન ચૂકવાસે*
*શિક્ષકોની મોટી ઘટના મુદ્દે કચ્છમાં ભારે નારાજગી વચ્ચે વિરોધ પ્રદર્શન ચાલી રહ્યા છે ત્યારે સંસ્થા મુન્દ્રા તાલુકામાં શિક્ષકોની ભરતી કરશે*
* *શ્રી સર્વ સેવા સંઘ કચ્છ અને તેના પ્રમુખ જીગર તારાચંદભાઈ છેડાની સરાહનીય કામગીરી*
બાઈટ : જીગર તારાચંદ છેડા
પ્રમુખ, શ્રી સર્વ સેવા સંઘ કચ્છ.
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 03, 2025 15:30:46Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा जिला जेल से 4 क़ैदियों के जेल ब्रेक कर भागने के बाद बाल संप्रेषण गृह से एक वीडियो आ रहा सामने,
बाल संप्रेषण गृह में अपचारी बालकों को रखे जाते हैँ सुधारने और अनुशासित रखने के लिए लेकिन वीडियो में दिख रहे सभी अपचारी बालक बेखौफ तरीके से टीवी पर आपराधिक थीम वाले गाने सुनते,
वीडियो दर्शाता है महिला बाल विकास विभाग की लापरवाही,
बाल संप्रेषण गृह मे कैसे पहुंचा मोबाइल,
किसने अपचारी बालकों को उपलब्ध कराया मोबाइल,
क्या रेगुलर नहीं की जाती अपचारी बालको की जांच,जब मोबाइल अंदर जा सकता है तो क्या नहीं पहुंच सकता नशीले पदार्थ...
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 03, 2025 15:30:38Sakti, Chhattisgarh:
एंकर,,,,अपने हक हिस्से की जमीन की मांग करने पर उसके परिवार के ही लोगों ने समाज से परिवार को बहिष्कृत कर दिया तथा 50 हजार की मांग करने लगे,जब परिवार राशि देने में असमर्थ हुआ तब समाज ने परिवार को बहिष्कृत कर दिया है। सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के
सकराली के केंवट परिवार का आरोप है कि समाज के ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लक्ष्मी निषाद के पति का देहांत हो गया है,उसके दो बेटे हैं,जिसको रोटी-बेटी, खान-पान व समाज में बातचीत बंद कराके बैठक में प्रताड़ित करने व समाज के मुख्य धारा में जुड़े रहने के लिए पचास हजार मांगने का मामला सामने आया है। सकराली के केंवट परिवार ने यह आरोप अपने ही समाज के लोगों पर लगाया है। थाने में शिकायत कर न्याय की मांग की है। इस संबंध में लक्ष्मी निषाद पति स्व. अभयराम निषाद जाति केंवट निवासी सकराली एवं उनके परिजनों ने थाना डभरा में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
केंवट परिवार ने आरोप लगाया कि ग्राम सकराली के गजानन्द निषाद, शिवलाल निषाद , निरंजन निषाद , समारूराम निषाद, गोरेलाल निषाद, छोटूराम निषाद के द्वारा मिलकर समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया गया है।
समाज के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मुझे मेरे परिवार सहित सभी सदस्यों कों समाज से बहिष्कृत कर खान-पान हुक्कापानी रोटी-बेटी रिश्तेनाते से बातचीत करने के लिए मना कर दिया है। गांव में इन केंवट समाज के ठेकेदारों ने बार-बार बैठक रखकर प्रताड़ित कर एवं 50 हजार रूपये की मांग की जा रही है। रूपये जमा नहीं करने पर समाज के मुख्य धारा से अलग रहने की बात कह कर धमकी दिया जा रहा है। लक्ष्मी निषाद के पुत्र नवरत्न निषाद ने आरोप लगाया है कि पिता के हिस्से का खेत बेचकर नहीं दिया बंटवारा में उसके पिता स्व. अभयराम निषाद के हिस्से बंटवारे पर खेत बिक्री कर चौदह लाख रूपये का बंटवारा भी नहीं दे रहे। इस तरह से सामाजिक बैठक बुलाकर राशि के लिए प्रताड़ित अपमानित करते है, रिश्ते नाते आने-जाने में दूभर हो गया है। वे घुटन का जीवन जी रहे हैं।
कानून की धज्जियां उड़ाने वाले समाज के असमाजिक तत्वों को कानून का कोई डर नहीं है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट नवरत्न निषाद,समाज से बहिष्कृत व्यक्ति
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 03, 2025 15:30:26Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- नई दिल्ली आकाशवाणी भवन के रंग भवन में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 44 वें स्थापना दिवस मनाया गया,,,,कार्यक्रम में केंद्रीय(स्वतंत्र प्रभार)कानून राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि,केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद विजय बघेल, रमेश अवस्थी और साधना सिंह समेत सांसद शामिल हुए,,,,, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) को आश्वासन दिया कि सरकार देश में व्यापारियों और उद्यमियों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है,,,,,सभा को संबोधित करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारिक समुदाय ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है,,,,उन्होंने यह भी कहा कि नया अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पुरानी व्यवस्था की तुलना में कहीं बेहतर है,,,,, मल्होत्रा ने कहा, "हम आपके मुद्दों को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुँचाएंगे,,,,,, इस कार्यक्रम में देश के 28 राज्यों से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) के प्रतिनिधि मौजूद रहे,,,,,,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि सरकार ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर विशेष ध्यान दे रही है,,,,"व्यापारियों और खासकर एमएसएमई क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती बहु-स्तरीय जीएसटी दरें रही हैं,,,, बीयूवीएम ने विभिन्न सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखकर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाते हुए तीन स्लैब – 0%, 5% और 18% – में समाहित करने का सुझाव दिया है,,,, हमें विश्वास है कि यदि इसे स्वीकार किया गया, तो यह देश की जीडीपी वृद्धि को और तेज़ करने का मार्ग प्रशस्त करेगा,,,,, उन्होंने कहा सभी खाद्य उत्पादों को, उनके वजन और पैकेजिंग से भिन्न किए बिना, शून्य कर स्लैब में रखा जाना चाहिए,,,,,अनाज, दालें और तिलहन की सफाई, ग्रेडिंग और छंटाई की मशीनें, एलईडी लैंप, सबमर्सिबल वाटर पंप, हार्डवेयर, स्टेनलेस स्टील, ₹1000 तक के खिलौने, खाद्य तेल, बेकरी उत्पाद, सोलर वॉटर हीटर, घी, अचार, हस्तशिल्प और ₹1000 प्रतिदिन तक के होटल के कमरे 5% स्लैब में रखे जाने चाहिए,,,,,बाकी सभी उत्पादों को 18% स्लैब के अंतर्गत लाया जाना चाहिए,,,,,इसी तरह, राज्यों में मंडी शुल्क में भारी अंतर है, जो आमतौर पर 0% से 4% तक होता है,,,, इसे भी समान किया जाना आवश्यक है,,,,अपने संबोधन में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्रांत, सतीश अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा बांटी जा रही रेवड़ियों पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि यह करदाताओं पर अनावश्यक बोझ डालती हैं,,,,,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने TDS और TCS जैसे प्रावधानों को तत्काल हटाने की भी मांग की, क्योंकि यह व्यापारियों पर अनुपालन का अनावश्यक बोझ डालते हैं,,,,
बाइट- बाबूलाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 03, 2025 15:30:14Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
नाथद्वारा क्षेत्र के देलवाड़ा कस्बे में काशेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का किया गया आयोजन,,,,कावड़ यात्रा काशेश्वर महादेवजी मंदिर से धारेश्वर महादेव जी मंदिर कैलाशपुरी तक शोभायात्रा निकाली गई,,,,,,
राजसमंद।
नाथद्वारा क्षेत्र के देलवाड़ा कस्बे में काशेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा काशेश्वर महादेवजी मंदिर से धारेश्वर महादेव जी मंदिर कैलाशपुरी तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा काशेश्वर महादेव जी देलवाड़ा से प्रारम्भ होकर, सिरोया चौक, आमली चौक, सदर बाजार, नया बाजार, बस स्टैंड, कैलाशपुरी मार्ग होते हुए धारेश्वर महादेव जी मंदिर कैलाशपुरी पहुंची । शोभायात्रा में शिव - पार्वती , नंदी , राधा- कृष्ण, हनुमान, आदि की झांकी चल रही थी। भक्तगणों द्वारा सावन माह में भगवान धारेश्वर महादेव जी के जलाभिषेक किया । भक्तजनों के द्वारा त्रिमुखी बालाजी मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 03, 2025 15:30:05Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौटे.. सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाए जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोलने से बचे
सड़कों में गायों की मौत पर कहा-
सरकार ने गौठान तो बंद कर दिया है.. उन्होंने गौअभ्यारण बनाने की बात की थी.. 20 महीने बीत गए इसकी शुरुआत तक नहीं हुई.. मवेशियों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया है.. ऐसे ये गौ भक्त हैं, इन्हें श्राप लगेगा..
धर्मांतरण के मामले पर कहा-
ये धर्मांतरण पर बिल लाने की बात करते हैं.. इनको यही नहीं मालूम है कि धर्मांतरण पर बिल पहले ही लाया जा चुका है.. ये धर्मांतरण के नाम से केवल राजनीति कर रहे हैं.. धर्मांतरण को लेकर केरल में अलग बात बोलते हैं.. छत्तीसगढ़ में अलग बात बोलते हैं.. इनका स्टैंड क्लियर नहीं है..
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा
एक तरफ ये कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है.. दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे है.. इनके साथ तो स्थिति ये है कि न बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया..
बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 03, 2025 15:17:14Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में धर्म रक्षा समिति की दो दिवसीय कांवड़ यात्रा रविवार को नेमावर के सिद्धनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु 60 किलोमीटर का पैदल यात्रा पहुंचे। केन्दीय राज्यमंत्री DD उइके भी आज हरदा में कावड़ यात्रा में हुए शामिल
कांवड़ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई। खंडवा स्टेट हाईवे पर स्थित ग्राम कांकरिया में श्रद्धालु भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार सुबह वे चारुवा के गुप्तेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हरदा शहर पहुंचने पर कांवड़ यात्रा में करीब 1500 श्रद्धालु शामिल हुए। सोमवार को 60 किमी की पैदल यात्रा पूरी कर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी। वहां कांवड़िये नर्मदा जल से भगवान गुप्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
बाइट 01 सुभाष शर्मा,यात्रा प्रभारी
बाइट 02 DD उइके, केन्दीय राज्यमंत्री
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 03, 2025 15:17:05Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में किसने की सुबह से किसान इकठे हो रहे थे किसानों का आरोप था कि हमारे ट्यूवेल की बिजली की तारे चोर काट लेते हैं देर रात तीन चोरों को किसानों ने पकड़ लिया लेकिन उन्होंने पुलिस के हवाला नहीं किया यह पुलिस थाना सदर एसएचओ का आरोप है किसानों पर पुलिस किसानों के बीच हुई थी बहस। पुलिस किसानों से तार चोरी करने वाले चोरों को ले आई और विवाद बढ़ गया । अब सदर थाने का गेराव करने के लिए पहुंचे किसान पुलिस ने बैरिकेट लगाकर किसानों को रोका।
बाईट,,,,किसान नेता प्रिंस वड़ैच
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 03, 2025 15:16:56Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर जिले के रैणी उपखंड के माचाड़ी कस्बे के पास बैरवा बास में एक शमशान को जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण के चलते एक अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी हुई. करीब आधे घंटे तक शव यात्रा को रास्ते में ही रोक ना पड़ा.अधिकारियों के समझाइस के बाद अंतिम संस्कार संपन्न हो पाया.
रैणी तहसीलदार ने की त्वरित कार्रवाई और माचाड़ी मे बैरवा मरघट रास्ते मे लगे हुए तारो को खुलवा दिया. जिसके बाद अंतिम संस्कार हो पाया.
तहसीलदार ने बताया कि कल सोमवार को इस रास्ते को स्थाई रूप से खुलवा दिया जायेगा. उन्होंने माना कि यह रिकॉर्ड में रास्ता है. लेकिन पिछले लम्बे समय से इधर से इन लोगो ने आना जाना बन्द कर रखा था. जिस अब अतिक्रमण कर रखा है.इसको अतिक्रमण मुक्त करा दिया जावेगा.
जानकारी के अनुसार गांव के किशन लाल बेरवा की आज मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी अंतिम संस्कार यात्रा ले जा रहे थे. तभी श्मशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण का विवाद गहरा गया. ग्रामीणों को शव के अंतिम संस्कार को इंतजार करना पड़ा. करीब आधे घंटे तक शव रखा रहा. अतिक्रमण के कारण शव को रास्ते मे ही रोकना पड़ा. इसकी सूचना पर रैणी तहसीलदार कैलाश मेहरा व राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना मौके पर पहुंचे. समझाईश के बाद अंतिम संस्कार के लिये रवाना किया.
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे के पास बैरवा बास में कुछ लोगों ने मरघट पर अतिक्रमण कर रखा था.और आज रविवार को किशनलाल बैरवा की मौत हो गई है. जिसके कारण मुर्दे को रास्ते मे ही रोकना पड़ा है और मुर्दे का अंतिम संस्कार को करने में भारी परेशानी हुई.
स्थानीय ग्रामीणो का आरोप है कि रैणी तहसीलदार को समय से पूर्व मे भी कई बार लिखित निवेदन कर दिया था. लेकिन फिर भी आज तक भी समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है.समाज के लोगों ने इस संबंध में राजगढ़ के विधायक मांगे लाल मीणा को पत्र लिखकर इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. समाज के लोगों ने बताया कि गांव माचाड़ी के आराजी खसरा नंबर 1683 के रकबा. 38 हेक्टेयर गैर मुमकिन मरघट और आराजी खसरा नंबर 1689 रकबा .24 सेक्टर अतिक्रमण की चपेट में है जिसे मुक्त कराया जाए.
0
Report