Back
शाहपुरा में घरेलू गैस से चल रहा है मौत का खेल!
PSPradeep Soni
Aug 18, 2025 09:08:06
Jaipur, Rajasthan
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से खबर,
घरेलू गैस सिलेंडरों से हो रही अवैध रिफिलिंग,
CNG की जगह गाड़ियों में भरी जा रही घरेलू गैस,
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल,
आखिर कब जागेगा प्रशासन?,
एंकर......शाहपुरा शहर में सड़क के किनारे खुलेआम मौत का खेल खेला जा रहा है। यहां घरेलू सिलेंडरों से गैस सीधे वाहनों में भरी जा रही है। अवैध रूप से गैस भरना खतरनाक विस्फोट की वजह बन सकता है।... रिफिलिंग के दौरान हल्की सी चिंगारी भी बड़े धमाके का कारण बन सकती है। जानकारों की माने तो इस तरह की रिफिलिंग पूरी तरह अवैध है और आग, लीकेज व ब्लास्ट का खतरा हमेशा बना रहता है। सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 18, 2025 10:36:31Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की देर रात गोमिया में छापेमारी। एक मकान से 80 किलो गांजा और पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
बोकारो एसपी के निर्देश पर देर रात बोकारो पुलिस ने गोमिया में छापेमारी कर सियारी पंचायत के बिछा टोली स्थित एक मकान से लगभग 80 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मकान मालिक सुजीत कुमार साव हुआ फरार।
छापेमारी अभियान पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गांजा बेचने के आरोप में जरीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तीन लोगों की निशानदेही पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी से कुछ घंटे पूर्व मादक पदार्थों की खरीद बिक्री की रोकथाम के लिए जरीडीह पुलिस अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ पर एक युवक सोनू कुमार राय ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिछा टोली निवासी सुजीत कुमार साव बृहद पैमाने पर गांजा और अवैध शराब का कारोबार चला रहा है और वहीं से हमलोग गांजा लाकर बाजार में बेचते हैं। जिसके बाद बिना समय गवाएं उक्त युवक को लेकर गोमिया स्थित संबंधित तस्कर के मकान पर पहुंचा और मकान की घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में उक्त मकान से 1-1 किलो के 80 पैकेट गांजा और पांच पेटी अवैध शराब और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त किया गया है। इस दौरान तस्कर सुजीत कुमार साव फरार होने में सफल रहा। लेकिन पूछताछ के लिए उसके भाई को हिरासत में लिया गया है।
बाइट -- बशिष्ठ नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो।
0
Report
SASARWAR ALI
FollowAug 18, 2025 10:35:57Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम के छोटा बाजार क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप एक महीने से जारी है। बीमारी के मुख्य कारण के रूप में दूषित पेयजल को माना जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार, महापौर रामनरेश राय, सीएचएमओ अविनाश खरे सहित अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ छोटा बाजार का संयुक्त निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने फिल्टर प्लांट ,पानी टंकी
वार्ड नंबर 20,21,22 और 23 साफ सफाई, सुलभ शौचालय और पेयजल टंकियां का निरीक्षण किया। उन्होंने चिरमिरी नगर निगम कमिश्नर और एसईसीएल प्रबंधक को शुद्ध पानी वितरण के निर्देश दिए।पिछले 15 दिनों से वार्ड में दूषित जल आपूर्ति के कारण लोगों पीलिया के लक्षणों से पीड़ित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वार्ड में कैंप लगाकर लोगों का जांच कर इलाज कर रही है।स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्र के वार्ड वासियों की शिकायत को मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम कमिश्नर और SECL चिरमिरी के अधिकारियों को 15 दोनों के भीतर जल आपूर्ति और समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है ।मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा की लगातार स्वास्थ्य विभाग जांच कर रही है ,पहले जैसे पीलिया के मरीजों की संख्या मिल रही थी अब कम हूआ है, पानी का सेम्पल लेब में जांच के लिए भेजा गया है,कल फ्रूट सेफ्टी टीम कल रायपुर से आएगी फिर से जांच करेंगी। पिछले 18 दिनों में पीलिया के 230 से अधिक मरीज सामने आए...अब तक 2 युवक की मौत हो चुकी है...चिरमिरी जिला अस्पताल में पीलिया के 25 से अधिक मरीज भर्ती हैं। सीएमएचओ अविनाश खरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगो को पानी को उबालकर पीने की सलाह, गर्म भोजन का सेवन करें और लोगों से साफ सफाई का ख्याल रखें का अपील की।
बाइट --- अविनाश खरे--- cmho एमसीबी
बाइट --- श्यामबिहारी जायसवाल --- स्वास्थ्य मंत्री
0
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 18, 2025 10:35:48Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहाँ सदर अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अस्पताल प्रशासन ने पिछले कई महीनों में कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों में रोष है। वर्तमान में बढ़ती महंगाई के बीच वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मचारी एकजुट हैं।अस्पताल प्रबंधन से जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
बाईट नीरज कुमार
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:35:17Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/18.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :- 1808_ZBJ_GOP_EVM_R
ANCHOR:- गोपालगंज में मतदाता जागरूकता को लेकर आज सोमवार को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन रवाना किया गया जो 6 विधानसभा के सभी गांवों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगा
आज सोमवार समाहरणालय परिषर से डीएम पवन सिन्हा,एडीएम राजेश्वरी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर 10 वैन को रवाना किया जो 6 विधानसभा में 2373 मतदान केंद्रों पर घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगा
डीएम पवन सिन्हा ने बताया कि आज मोबाइल वैन रवाना किया गया है जिनका रूट इस प्रकार बनाया गया है कि सभी मतदान केंद्रों पर पहुँचे व लोगो को ईवीएम से मतदान की जानकारी दे ज्यादातर मतदाताओं को जागरूक करें
बाइट-पवन सिन्हा, डीएम,गोपालगंज ,
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 18, 2025 10:35:12Giridih, Jharkhand:
एभीबीबी : गिरिडीह में निजी अस्पतालों के साथ - साथ सरकारी अस्पतालों में भी लगातार चिकित्सकों की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है. लेकिन हर बार परिजनों ओर जनप्रतिनिधियों के द्वारा हो - हंगामा किया जाता है लेकिन फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस बार भी एक ऐसा मामला गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र से सामने आया. जंहा चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतका के पति राहुल कुमार बक्सीडीह ( खरियोडीह) निवासी ने बताया की उन्होंने अपनी पत्नी काजल देवी जो गर्भवती थी उसे इलाज कराने के लिए 12 अगस्त को चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र लाया था, जंहा अस्पताल के परिसर में उसका नार्मल डिलीवरी हो गया था, डिलीवरी होने के बाद चिकित्सकों नें इलाज के बाद घर भेज दिया था. इसके बाद आज यानि सोमवार कि सुबह काजल कि तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे फिर से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में लाने के बाद उसे नर्स ओर डॉक्टर ने देखा ओर फिर बताया कि काजल का टांका कट गया है, लेकिन फिर इसका इलाज नहीं किया गया ओर फिर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे ओर जमकर हंगामा किया, इधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप बैठा, पचम्बा थाना पुलिस कि टीम भी मौक़े पर पहुंची ओर मामले कि जांच - पड़ताल में जुट गयी है.
बाईट : राहुल कुमार, मृतका का पति
बाईट : डॉ. प्रदीप बैठा, डीएस
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 18, 2025 10:34:16Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा जिले में किसानों का आक्रोश एक बार फिर सड़क पर दिखाई दिया। फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने आगर–उज्जैन हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।
वीओ – मामला ग्राम पालखेड़ी के समीप का है, जहां बड़ी संख्या में किसान हाइवे पर उतर आए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम मिलिंद ढोके, थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश दी।
वीओ – ग्रामीण किसानों का कहना है कि वर्ष 2018 से अब तक हर साल प्रीमियम उनकी खातों से काटा जा रहा है, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी वर्ष का फसल बीमा मुआवजा नहीं मिला। लगातार विसंगतियों के चलते वे परेशान हैं और मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।
बाइट - गोवर्धन सिंह चौहान, किसान
बाइट - मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर
वीओ – अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने जाम हटाया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 18, 2025 10:34:07Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस लाइन में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पुलिस लाइन स्थित एक पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस लाइन परिसर में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए। लगातार हो रही वारदातों से पुलिसकर्मी और उनके परिवारजन दहशत में हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।बड़ी खबर यह है कि जहां आम जनता सुरक्षा के लिए पुलिस पर निर्भर है, वहीं अब पुलिसकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं हैं।
बाइट 01 माही शर्मा,निवासी पुलिस लाइन
बाइट 02अमित मिश्रा, ASP हरदा
WT अर्जुन देवड़ा हरदा
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 18, 2025 10:33:57Korba, Chhattisgarh:
एंकर - संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, पारदर्शी कार्य मूल्यांकन, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख का कैशलेस बीमा जैसी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार से अधिक कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। प्रदेश संघ के आह्वान पर कोरबा जिले के भी एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. कोरबा के घंटाघर स्थित धरना स्थल पर पंडाल लगाकर इन कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुवात की जिसके तहत इन्होने कार्य बहिष्कार और कलमबंद हड़ताल का रुख किया। हड़ताली कर्मचारी मांगों की तख्ती अपने हाथों में लिए नज़र आए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा भी लगाया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया था। यहां तक कि चुनावी घोषणा पत्र ’’मोदी की गारंटी’’ में नियमितीकरण का वादा भी किया गया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आए 20 महीने से अधिक समय हो गया बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गई न ही उनकी मांगों पर सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय लिया है इसलिए मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
ग़ौरतलब है की इन कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आपातकालीन सेवाओं से लेकर विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई तक पूरी तरह बंद हो जाएगी जिसका सीधा असर प्रदेशभर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा. ऐसे में जल्द संवाद कर इनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो जाएगी।
बाइट - संजय श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष
बाइट - रेणु यादव NHM कर्मचारी
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 18, 2025 10:33:44Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मध्यान भोजन बनाते वक़्त कूकर फटा, महिला झुलसी
एंकर..... धमतरी ज़िले के मडेली गांव से एक हादसे ख़बर सामने आई है.... जंहा मडेली निवासी केशरी यादव प्राथमिक शाला भाटापारा में मध्यान भोजन बनाने का कार्य करती हैं..... रोज़ की तरह आज भी वे बच्चों के लिए दाल पका रही थीं.... जैसे ही कूकर को चूल्हे पर चढ़ाया गया, अचानक ज़ोरदार धमाके के साथ कूकर फट गया.... तेज़ आवाज़ सुनकर स्कूल परिसर में अफ़रा-तफ़री मच गई..... वही हादसे में केशरी बाई का चेहरा और हाथ झुलस गया.... साथी शिक्षकों और ग्रामीणों ने उन्हें फ़ौरन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स की टीम उपचार कर रही है.... डॉक्टर के अनुसार, महिला को 10 से 15 परसेंट बर्ण हुई है... फिलहाल चिंताजनक वाली कोई बात नही है...
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 18, 2025 10:33:38Dehradun, Uttarakhand:
नोट:--- 1:13 और 11 second वाले वीडियो में दीवारें गिर रही हैं...
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी बारिश ने मचाई तबाही !
एंकर :--- लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में तबाही की तस्वीरे सामने आ रही है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे टिमली गाँव में इस बार कुदरत ने बड़ा कहर बरपाया है।
बीते 10 दिन में यहां तेज बारिश की वजह से 20 से ज्यादा कच्चे मकान जमींदोज हो चुके हैं।
तस्वीरों में देखिए तेज बारिश की वजह से कैसे भारी भरकम घरों की दीवारें भरभरा कर गिर रही हैं ...
1:13 second और 11 second वाला वीडियो..
जहां एक और सरकारी आवास योजनाओं का लाभ गरीब तबके को लगातार मिल रहा है...वही ताज्जुब की बात यह है की इस गांव में आधे से ज्यादा आबादी आज भी कच्चे मकानो में रहती है।
भारी बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर यहाँ कच्चे मकान धराशाही हो गए।
कच्चे मिट्टी के घरों में रहने वाले ये लोग रोजाना खौफ के साए में जी रहे हैं।
तेज़ बारिश की वजह से मिट्टी से बने ये कच्चे घर रोजाना धराशाही हो रहे है।
अचानक गिरते हुए इन घरों से लोग अपना कीमती सामान भी नहीं बचा सके।
कुदरत के कहर की चपेट में आकर बेघर हुए लोगो ने अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय लेखपाल ने मौके का मुआयना करते हुए नुकसान का आकलन तो किया है लेकिन फोरी तौर पर प्रशासन इन ग्रामीणों को राहत देने में नाकाम साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द राहत देने की गुहार लगाई है... ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी आवास योजना के तहत उन्हें तत्काल पक्के आवास भी मिल जाए।
Walkthrough on Ground Zero...
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 10:33:04Dholpur, Rajasthan:
स्कूल वैन में बच्चों को धक्का देकर बैठाया
धौलपुर के निजी स्कूल का एक वीडियो वायरल, परिवहन विभाग ने शुरू किया फिटनेस अभियान
धौलपुर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। हरदेव नगर स्थित ईजीएस निजी स्कूल की एक बाल वाहिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चों को वैन में धक्का देते हुए देखा जा रहा है।
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे न तो विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रही स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही बताती है कि उन्हें न तो विभागीय अधिकारियों का डर है और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 18, 2025 10:32:57Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1808ZTJALG_CITY_MURDERS
Assigned by -
Date- 18-08-25
File _VDO 2Photo1
Byte -
जळगाव
जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात 26 वर्षीय तरुणावर धारदार शस्त्राने हल्ला
Ancr - जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात विशाल रमेश मोची या तरुणावर सहा ते सात हल्लेखोरांनी धारदार शस्त्राने हल्ला करत तरुणाची हत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून या घटनेमुळे जळगाव शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. विशाल मोची हा बेंडाळे चौक परिसरात उभा असताना सहा ते सात तरुणांसोबत त्याचा वास झाला व या वादातून तरुणांनी विशाल वर धारदार शस्त्राने हल्ला करत गंभीर जखमी केले दरम्यान स्थानिकांनी त्याच रुग्णालयात दाखल केले असता डॉक्टरांनी त्याला मृत घोषित केले. हल्ला करणारे हल्लेखोर हे फरार झाले असून पोलिसांकडून अज्ञात हल्लेखोरांचा शोध घेतला जात आहे
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowAug 18, 2025 10:32:38Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डुभा गंगवली गांव के लोगों ने नो रोड नो वोट का फैसला लिया है। आज़ादी के 79 साल बीत जाने के बावजूद इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। गांववालों का ग़ुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। स्थानीय लोगों ने 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। क्योकि, रोड को लेकर ग्रामीण विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके है।उसके बाउजूद गांव का सड़क नही बना। जिसके बाद ग्रामीण खुलकर विरोध करते हुए नो रोड, नो वोट यानी जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नही का बैनर लगाकर उन्होंने अपने विरोध को साफ़ कर दिया है। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने ब्रह्मपुर के विधायक, बक्सर के सांसद और राज्य के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम के पोस्टर लगाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जब हमारे गांव की मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो हमें वोट देने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि यही डुभा गंगवली गांव प्रसिद्ध रामायण गायक गायत्री ठाकुर का पैतृक गांव भी है, जो मिथिला और भोजपुरी क्षेत्र में अपनी अनोखी गायकी के लिए जाने जाते हैं।
wt अजय राय जी मीडिया संवाददाता बक्सर
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 18, 2025 10:32:27Badgam, :
*Amid inclement weather, officials rule out flood threat in J&K*
*DSEK issues safety advisory for safety of students and staff Salam TV reporter Shaukat Beg had a special conversation with meteorologist Malik Mobin.
Srinagar, : The authorities on Monday said that water level in the Jhelum and its tributaries is being closely monitored, and there is no immediate flood threat in the Valley.
According to the latest gauge readings, the river Jhelum stands at: Sangam (21''''/25'''') = 1.89 ft; Pampore (4.5/5.0) = (-)0.59 m; Munshi Bagh (18''''/21'''') = 4.47 ft; Asham (14.0''''/16.5) = 3.69 ft.
For tributaries, the data shows: Vishow Nallah at Khudwani (7.75/8.50) = 2.44 m; Rambiyara Nallah at Wachi (5.4/5.7) = (-)0.36 m; Lidder Nallah at Batkoot (1.5/1.65) = 0.17 m; Doodhganga Nallah at Barzulla (3.65/3.8) = 0.60 m; Sindh Nallah at Doderhama (3.65/3.9) = 0.75 m.
"There is no flood threat in either the Kashmir or Jammu region. Overall rainfall will remain moderate, though a few pockets may witness intense showers capable of triggering flash floods," cloud formations are currently developing over north Pakistan, where much of the precipitation is expected, though parts of Jammu and Kashmir are also likely to receive considerable rainfall.
"Some models indicate that areas around Bandipora, Ganderbal and Srinagar may experience high-intensity showers by tomorrow morning. Hence, while intense showers or flash floods cannot be completely ruled out, they will remain highly localized,"
Meanwhile, the Directorate of School Education Kashmir (DSEK) issued an advisory to ensure the safety of students and staff amid the prevailing weather conditions.
"In light of recent cloudburst incidents, all Chief Education Officers and Heads of Institutions are directed to implement Standard Operating Procedures to ensure the safety of students and staff," the advisory reads.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 10:32:23Dholpur, Rajasthan:
स्कूल वैन में बच्चों को धक्का देकर बैठाया
धौलपुर के निजी स्कूल का एक वीडियो वायरल, परिवहन विभाग ने शुरू किया फिटनेस अभियान
धौलपुर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। हरदेव नगर स्थित ईजीएस निजी स्कूल की एक बाल वाहिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चों को वैन में धक्का देते हुए देखा जा रहा है।
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे न तो विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रही स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही बताती है कि उन्हें न तो विभागीय अधिकारियों का डर है और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0
Report