Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

शाहबाद में मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट!

DKDARSHAN KAIT
Aug 18, 2025 04:33:37
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 25 हजार 500 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर, कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा। लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है। बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Aug 20, 2025 05:51:01
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर एक और हिट एंड रन ममेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रिसोर्ट में परिवार सहित आई युवती की दर्दनाक मौत परिवार के सामने ही हाईवे पर मौत के आगोश में समा गई युवती तेज रफ्तार कार ने युवती को कुचला, रोड क्रॉस करते हुए तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मुरार बड़ा गांव फौजी ढाबे के पास की घटना
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Aug 20, 2025 05:50:44
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग दिल्ली के किराड़ी इलाके में आप विधायक अनिल झा के खिलाफ भाजपा का धरना विधायक के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी जलभराव और पेयजल जैसे तमाम समाजिक मुद्दों को लेकर भाजपा का धरना जारी प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने विधायक पर लगाया धोखा देने का आरोप बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं हुए धरने में शामिल
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 20, 2025 05:50:34
Bhiwani, Haryana:
बाइट : किसान नेता गुरनाम चढूनी के साथ वॉक थ्रू व मनीषा के दादा की भिवानी के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण गांव की  लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में  पिता संजय के बार बार बयां पलटने पर किसान नेता गुरनाम चढूनी बोले पिता पुत्र के आपस में धरने को लेकर अलग अलग बोल रहे  पिता कह रहा कर दो दाह संस्कार  मनीषा का दादा बोल रहा ग्रामीणों का जो फैसला होगा हम उनके साथ  सीबीआई की जांच मामल पर बोले कहां बहुत बड़ी बात सीबीआई करेगी लड़की की मौत पर जांच  वही मनीषा के तीसरी बार पोस्टमार्टम AIIMS दिल्ली में करवाने को अड़े ग्रामीण  वही प्रशासन के मुताबिक तीसरी बार शव का नहीं सकता पोस्टमार्टम, शव ज्यादा खराब हो चुका  वही लड़की की दादा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फैसला आप करेंगे हम ग्रामीणों के साथ हमारे साथ हुआ धोखा, मिले न्याय
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 20, 2025 05:49:44
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए वैशाली के लाल कुंदन सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।राजापाकर थाना क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर गांव के रहने वाले कुंदन सिंह आर्मी में जीडी नायक के पद पर तैनात थे और अप्रैल महीने सियाचिन से ट्रांसफर हो कर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे।कुंदन कुमार ने पत्नी से आखिरी बार बात करते हुए कहा था कि 25 अगस्त को घर आयेंगे लेकिन उससे पहले ही 18 अगस्त को आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।गांव में शव पहुंचते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और भारत माता के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया वहीं शव देख कर पत्नी का हाल बेहाल है और वह बार बार बेहोश हो जा रही है।जवान के पिता ने बताया कि 18 अगस्त को सेना के अधिकारियों ने फोन कर बताया था कि उनका बेटा शहीद हो गया है।इधर फूलों से सजी गाड़ी से जवान का शव पहले पैतृक गांव पहुंचा जिसके बाद हजारो की भीड़ के साथ जवान का शव हाजीपुर के कोनहारा घाट पहुंचा जहाँ सम्मान के साथ जवान को आखिरी बिदाई दी गई।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 20, 2025 05:48:53
Katni, Madhya Pradesh:
अर्चना के परिवार भोपाल नहीं गए है अर्पण तिवारी ने बताया उन्हें पुलिस ने नहीं बुलाया है। पुलिस जब उन्हें बुलाएंगे हम तब भोपाल जाएंगे। मीडिया ने की है मदद तभी मिली है अर्चना
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 20, 2025 05:48:37
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: - रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के संत विनोबा नगर स्थित आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा को धमतरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।17 अगस्त को आरोपी दीपक महोबिया, मुकेश जैन व जेसीबी चालक फिदा हुसैन ने भवन तोड़ने की कोशिश की थी। विरोध होने पर उन्होंने तहसील आदेश का हवाला देकर दबाव बनाया और इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा ने मोबाइल पर कॉल कर महापौर जीवर्धन चौहान को सीएम हाउस व वित्त मंत्री की धौंस दिखाकर स्थानीय लोगों को डराने की कोशिश की थी।शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 319(2), 324(3)(5), 351(4), 3(5) बीएनएस सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। जांच में मोबाइल कॉल की पुष्टि आदिल कुछावा के नाम पर हुई, जिसके खिलाफ पूर्व में धमतरी, बालोद और रायपुर में भी अपराध दर्ज पाए गए।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर गठित टीम ने उसे धमतरी से दबोचकर प्रयुक्त आईफोन जब्त किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव व साइबर सेल सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। शॉर्ट्स:- जूटमिल थाना के शॉर्ट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 20, 2025 05:48:10
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन-डूंगरपुर जिला प्रशासन का एनीमिया मुक्त डूंगरपुर अभियान, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास लाए रंग, एनीमिक मिली 20 हजार में से 19600 महिलाए एनीमिक श्रेणी से हुई बाहर एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की पहल पर डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग की ओर से एनीमिया मुक्त डूंगरपुर अभियान चलाया जा रहा है | अभियान के तहत जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास रंग लाने लगे है | शिविरों में एनीमिक मिली 20 हजार महिलाओं में से 19 हजार 600 महिलाए एनीमिक श्रेणी से बाहर निकाला जा चुका है | वही शेष 400 महिलाए का स्वास्थ्य स्तर भी सुधारा जा रहा है | बॉडी- डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि एनीमिया डूंगरपुर जिले में एक बड़ी चुनौती है खासकर महिलाओं और बच्चों में। जिसके चलते कई बार प्रसव के दौरान गर्भवती या नवजात की मृत्यु हो जाती इन सभी समस्याओ को चुनौती के रूप में स्वीकार किया | वही इसी चुनोती से निपटने के लिए 1 जनवरी 2025 से झौथरी ब्लॉक से एनीमिया मुक्त डूंगरपुर अभियान शुरू किया गया | इसके बाद 1 फरवरी 2025 से शेष रहे ब्लॉक में चलाया गया | इस अभियान मे 15 से 49 उम्र की श्रेणी की बालिकाओं, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व पात्र दंपतियों को लिया गया है। जिसमे पंचायतो में शिविर लगाकर महिलाओं की जांच की गई साथ ही श्रेणी वर्ग में रक्त की कमी पाई जाने वाली महिलाओं की अलग से सूची बना कर फॉलोअप किया गया है | डेढ़ लाख महिलाओं में से 20 हजार महिलाए मिली एनीमिक सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले के सभी ब्लॉक्स में अभी तक 476 शिविर लगाए गए है | जिसमे 1 लाख 60 हजार 600 लक्षित समूहों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं की जाँच की गई | जिनमें से 20 हजार महिलाये एनीमिक पाई गई | एनीमिक मिलने वाली महिलाओं के उपचार के लिए विशेष शिविर लगाये गए | उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर कर आइरन स्क्रोज व एफसीएम इजेक्षन लगाए गए | वही उन्हें एनीमिक श्रेणी से बाहर निकाला गया | उन्होंने बताया कि शिविरों में एनीमिक मिली 20 हजार महिलाओं में से 19600 महिलाओं को एनीमिक श्रेणी से बाहर निकाला जा चुका है | वही शेष 400 महिलाओं को भी एनीमिक श्रेणी से बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे है | अभियान को ऐसे मनाया गया सफल सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर की अभिनव पहल एनीमिया मुक्त डॅूगरपुर अभियान मे जिले भर मे कार्य किया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई चरण मे कार्य किया जा रहा है | एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया । इसमें स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को एनीमिया के लक्षणों, कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी साथ ही पौष्टिक आहार के महत्व पर भी जोर दिया जाता है | उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम रहा है उनका फॉलोअप के साथ उपचार किया जा रहा है। इसके लिए आशा व एएनएम के माध्यम से घर -घर विजिट कर हीमोग्लोबिन के बारे मे चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाता है साथ ही चिकित्सकी परामर्श अनुसार न्यूटीशन, इंजेक्शन, आयरन टैबलेट के साथ उपचार किया जाता है। बाईट-1 अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर बाईट-2 डॉ अलंकार गुप्ता सीएमएचओ डूंगरपुर बहरहाल डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की पहल पर डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा एनीमिया मुक्त डूंगरपुर अभियान काबिले तारीफ़ जरुर है | लेकिन एनीमिया की वजह से प्रसव के दौरान होने वाली गर्भवती या नवजात की मृत्यु की संख्या में कितनी कमी इस अभियान के माध्यम से आ पाती है ये देखने वाली बात होगी | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 20, 2025 05:47:00
Jalgaon, Maharashtra:
जळगाव Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2008ZTJALG_MURDER Assigned by - Date- 20 -08-25 File _VDO 2 Photo1 Byte -1 Ancr - दारूच्या नशेत पत्नीवर कुराडीने हल्ला करत पतीने धावत्या रेल्वेखाली उडी घेऊन आत्महत्या केल्याची धक्कादायक घटना जळगाव जिल्ह्यातील बोरनार या गावात घडली असून आनंदा महारु धनगर असे पत्नीवर हल्ला करून आत्महत्या करणाऱ्या पतीचे नाव आहे. आनंदा धनगर याने दारूच्या नशेत पत्नीवर कुऱ्हाडीने प्राणघातक हल्ला केला या हल्ल्यात रेखा धनगर ही महिला गंभीर जखमी झाली असून या महिलेवर रुग्णालयात उपचार सुरू असून महिलेची प्रकृती ही चिंताजनक असल्याची माहिती आहे. या घटनेचे कारण अद्याप अस्पष्ट असले तरी दारूच्या नशेत कौटुंबिक वादातून ही घटना घडली असल्याचा प्राथमिक अंदाज वर्तवण्यात येत आहे.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 20, 2025 05:46:56
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम और सुखेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन कर लेजाई जा रही हरियाणा निर्मित शराब को जप्त किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्थित होटल नयन के पीछे कुछ गाड़ियां खड़ी है। जिसमें शराब का अवैध परिवहन कर गुजरात ले जाया जा रहा है। इस पर डीएसटी और सुखेर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। झा दो स्विफ्ट और दो क्रेटा गाड़ी खड़ी थी इस दौरान एक क्रेटा गाड़ी से उतरकर बदमाश फरार हो गया। वहीं पुलिस ने चारो गाड़ियों की तलाशी ली तो दो गाड़ियों में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 40 कार्टून मिले। इस पर पुलिस ने शराब और चारों गाड़ियों को जप्त कर लिया। वही दो गाड़ियों में बैठे कैलाश और चैनाराम को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनो स्विफ्ट कारे शराब तस्करी की गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 20, 2025 05:46:42
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बहू के आरोपों से आहत होकर ससुर ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया इसके बाद एमजी हॉस्पिटल में बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई आक्रोशित परिजनों ने दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ देर एमजी मोर्चरी के बाहर हंगामा भी किया। जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी संपत पिता सुखदेव जाट उम्र 52 साल को सेल्पोस का सेवन करने के चलते गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाए गए, पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि उनकी बहू ने उन पर बलात्कार और मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए मांडलगढ़ थाने में गत दिनों रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके बाद वह बदनामी के डर से काफी परेशान थे, इसी डर के चलते आहत होकर उन्होंने गोपालपुर में अपने खेत पर जाकर सेल्फोस का सेवन कर लिया परिजनों को जब तक इसका पता चला उनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी थी। गंभीर हालत में उन्हें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां बीती रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और एमजी मोर्चरी के बाहर दोषी पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ देर के लिए हंगामा भी किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बाइट - परिजन
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 20, 2025 05:46:34
Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्श पाली इनफॉर्मर,सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 गुजरात एवं महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते रेल यातायात व्यवस्था हुई बाधित, महाराष्ट्र गुजरात से आने वाली एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेन में पहुंच रही विलम्ब से, सूर्य नगरी एक्सप्रेस ट्रेन मारवाड़ स्टेशन पर पहुंची 5 घंटे विलंब से, 14708 रणकपुर एक्सप्रेस पहुंची 2 घंटे विलम्ब से, पुणे हडपसर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे पहुंच रही विलंब से, ट्रेनों के विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को हो रही असुविधा गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते ट्रेनों में विलंब की आई समस्या ।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 20, 2025 05:46:25
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से खबर, मेवाड़ के प्रसिद्ध भगवान श्री ढेलाणा भेरुनाथ जी मंदिर समिति का पुनर्गठन, पूर्व में सालों पहले बनी कार्यकारिणी का फिर से हुआ गठन, पूर्व की बनी हुई कार्यकारिणी ने पुनः सम्भाला मंदिर का कार्य, श्री ढेलाणा भैरुनाथ मन्दिर समिति अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने दी जानकारी, विशेष कार्यकारणी का जो गठन हुआ था वो भी समस्त ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगे कार्य, राजसमंद। मेवाड़ के प्रसिद्ध और आस्था के केंद्र भगवान श्री ढेलाणा भैरुनाथ जी मंदिर की समिति का पुनर्गठन किया गया है। बता दें कि वर्षों पहले गठित की गई कार्यकारिणी को एक बार फिर से सक्रिय किया गया है, जिससे मंदिर के प्रबंधन और धार्मिक गतिविधियों को पुनः गति मिलेगी। इस पुनर्गठन की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में बनी कार्यकारिणी को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि मंदिर संचालन में निरंतरता बनी रहे और भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही, समिति की ओर से विशेष कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है, जो समस्त ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर के विकास और धार्मिक आयोजनों को मिलकर संचालित करेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर की व्यवस्थाएं और भी बेहतर होंगी। पुनर्गठित समिति आने वाले समय में मंदिर में अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की दिशा में कार्य करेगी। बाइट,,जगदीश पालीवाल,अध्यक्ष,ढेलाणा भैरुनाथ जी मंदिर,आमेट जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 20, 2025 05:46:17
Nawada, Bihar:
नवादा में राजनीतिक में तनाव राहुल-तेजस्वी की यात्रा के दौरान पोस्टर विवाद, पीएम मोदी के पोस्टर पर चलने का वीडियो वायरल नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर विवाद गहरा गया है। 19 अगस्त को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर को लेकर टकराव हुआ। अगले दिन एक वीडियो सामने आया। इसमें कुछ युवक महागठबंधन का झंडा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के पोस्टर पर चलते दिखे। वीडियो में कुछ लोग पोस्टर को फाड़ने और जलाने की बात कर रहे थे। विश्व शांति चौक पर राहुल गांधी की यात्रा के पोस्टरों को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। तभी पुलिस ने मामले को शांत कराया। पूर्व विधायक अनिल सिंह को हिरासत में भी लिया गया। वायरल वीडियो ने तनाव को और बढ़ा दिया है। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इसे महागठबंधन की गुंडागर्दी बताया। उनका कहना है कि राहुल और तेजस्वी के आने से नवादा का सियासी माहौल खराब हुआ है। उन्होंने पोस्टर को अपमानित करने को लोकतंत्र का अपमान बताया है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 20, 2025 05:45:53
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-2008ZTJALG_AMALNER APMC PRESIDENT DANCE Assigned by - Date- 20-08-25 File _VDO 2 Photo1 Byte - जळगावातील अमळनेर बाजार समितीच्या राष्ट्रवादी अजित पवार गटाच्या सभापतीचा व संचालकांचा रस्त्यावर डान्स करतानाचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला आहे या व्हिडिओमध्ये राष्ट्रवादीचे सभापती अशोक आधार पाटील हे रस्त्यावर कार उभी करून कारमध्ये मोठ्याने आवाज करत मराठी गाण्यांवर संचालकांसोबत डान्स करताना दिसत आहे चोरीचा मामला या मराठी गाण्यांवर सभापती अशोक पाटील आणि इतर तीन संचालक चक्क रस्त्यावर डान्स करताना व्हिडिओमध्ये दिसत आहे... एकीकडे अतिवृष्टीमुळे शेतकऱ्यांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान होत असताना दुसरीकडे बाजार समितीच्या सभापती आणि संचालकांनी अशा प्रकारे रस्त्यावर डान्स करणे किती योग्य आहे? असा सवाल उपस्थित होत आहे.. राष्ट्रवादीच्या बाजार समिती सभापती आणि संचालकांचा यांचा रस्त्यावरचा डान्स जिल्ह्यात चर्चेचा विषय बनला आहे... {मद्यपान (दारू)असल्याची चर्चा}
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Aug 20, 2025 05:34:57
Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज हाथरस में बुजुर्ग शख्स की हत्या गला रेत कर उतारा मौत के घाट पुलिस चौकी से महज कुछ दूर मिला शव लहूलुहान हालत में बुजुर्ग के शव को चारपाई पर पड़ा देख मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, घटना की सूचना ग्रामीणों ने इलाका पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हाथरस, एएसपी हाथरस और सीओ सिटी घटनास्थल पहुंचे, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव फ़तेला की घटना बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top