Back
शेखपुरा में दवा दुकानदार का अपहरण, पुलिस ने बचाया!
RKRohit Kumar
Aug 03, 2025 09:01:25
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अज्ञात नकाब पेश अपराधियों ने दवा दुकानदार का अपहरण की बड़ी घटना को अंजाम दिया।हालांकि किडनैपर के वाहन पंक्चर होने से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है।घटना शेखपुरा जिले माहुली थाना क्षेत्र के गोहदा मोड के पास की है जहां पहले से घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने पेट्रोल पंप का पता पूछने के दौरान दवा दुकानदार को किसी चीज से सिर पर हमला बोल दिया।अचानक सिर पर चोट लगने से दवा दुकानदार व्यवसाई बेहोश हो गया।जिसके बाद अपराधी इंडिका गाड़ी में बिठा अपहरण कर ले जाने लगा जब तक बहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की स्थानीय 112 पुलिस टीम को दिया।जिसके बाद पुलिस अपराधी का पीछा करने लगा इस दौरान भागने के दौरान इण्डिका का पहिया पंक्चर हो गया।जिसके बाद पीछा कर थी पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद किया। हालांकि अपराधियों द्वारा मारपीट में दवा व्यवसाई काफी चोटिल हो गया ।जिसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।घायल अपहृत की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के गोहदा गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में किया हुआ।जो रोज की तरह घर से अपनी दवा की दुकान खोलने जा रहे थे इसी बीच पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने अपहरण की कोशिक की।पीड़ित ने कहा कि चार अपराधी नकाब पहने थे और पता पूछने के नाम अपहरण किया।फिलहाल अपहरण के पीछे उन्होंने किसी से कोई विवाद या कारण नहीं बताया।जबकि पुलिस के 112 टीम के एएसआई ने कहा कि किडनैप की सूचना मिलती ही पुलिस अपराधियों का गाड़ी का पीछा कर रही थी। इसी बीच गाड़ी पंक्चर हो गया और पुलिस को देख सभी अपराधी खेत के रास्ते फरार हो गया।घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में जुट गई है।
वाईट - मनोज कुमार - पीड़ित
वाईट - रामायण चौधरी - एएसआई 112
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 03, 2025 11:51:57Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI /रतलाम
रतलाम में आज भारतीय जनता पार्टी ने रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री चेतन कश्यप, सांसद अनीता चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस आयोजन में लगभग 1000 बहनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य नेताओं को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्रेम का संदेश दिया। बहनों को भाजपा नेताओं द्वारा उपहार भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा ऐसा पर्व है, जो रिश्तों में आई दूरी को मिटाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश भाई-बहन के बीच मनमुटाव हो गया हो और बातचीत बंद हो गई हो, तो रक्षाबंधन का ये पावन दिन उन दूरियों को मिटाकर, फिर से रिश्तों को जोड़ने का सबसे अच्छा अवसर है।
बाइट – चेतन कश्यप, केबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 03, 2025 11:51:41Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज नागौर जिले के मेड़ता शहर के दौरे पर रही,,,,,उन्होंने प्रसिद्ध चतुर्भुजनाथ मंदिर और संत शिरोमणि मीराबाई मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की,,,,, इस दौरान दिया कुमारी मीराबाई जयंती महोत्सव में शामिल हुई और जनसमूह को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की ओर कहा भक्ति, संस्कृति और समर्पण का संगम मीराबाई की स्मृति को नया रूप मिलेगा,,,,,,,,महिलाओं के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीराबाई के भजन पर भावभंगिमा के साथ नृत्य कर श्रद्धा प्रकट की,,,, इसके अलावा उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया,,,,
1000 करोड़ रुपये के विभिन्न योजनाएं संचालित—
उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मीराबाई की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने एवं प्रस्तुत करने के लिए पैनोरमा परियोजना को और भव्य रूप दिया जाएगा,,,,, इसमें लाइट एंड साउंड शो को उच्च तकनीकी स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक मीराबाई के जीवन, दर्शन और भक्ति-गाथा को अनुभव कर सकें,,,,,उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य अवसंरचना, पेयजल परियोजनाएं, मंदिरों के सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं,,,,,, उन्होंने कहा कि इस बार जो सड़के बन रही हैं उनमें गुणवत्ता से कोई कंप्रोमाइज नहीं है,,,,,,उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को विशेष प्राथमिकता दे रही है,,,,,, मेड़ता सहित सभी ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को राज्य पर्यटन सर्किट में सम्मिलित कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा,,,,,,,,
बाइट— दिया कुमारी,उपमुख्यमंत्री राजस्थान
मीरा मंदिर परिसर में म्यूज़ियम और संगीत सभागार—
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधित करते हुए बताया कि मीराबाई मंदिर परिसर में भक्ति आंदोलन पर आधारित म्यूज़ियम एवं संगीत सभागार की डीपीआर तैयार हो चुकी है,,,,, इसके निर्माण के दौरान मीराबाई की संगीत साधना और संत परंपरा को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा,,,,,उन्होंने कहा कि सरकार का विशेष फोकस स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन पर है,,,,, ‘राइजिंग राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत निवेश और उद्यमिता के माध्यम से राजस्थान विकसित होने की तरफ आगे बढ़ रहा है,,,,,, युवाओं को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पलायन की प्रवृत्ति को रोका जा सके,,,,,, खुद मुख्यमंत्री भी सभी जिलों में जा रहे हैं,,,,उन्होंने घोषणा की कि मेड़ता की सब्जी मंडी की छत का कार्य विधायक निधि से पूर्ण किया जाएगा,,,,,
बाइट— दिया कुमारी,उपमुख्यमंत्री राजस्थान
समर्पित नेतृत्व, त्वरित समाधान—
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी कार्य उन्हें बताए जाते हैं, उनके समय पर निस्तारण के लिए वे स्वयं अधिकारियों से नियमित फीडबैक लेती हैं,,,,, उन्होंने कहा, "मेड़ता के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करती रहूंगी,,,,,कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने आयोजन समिति, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन का धन्यवाद करते हुए कहा–"भक्ति और किसानों की इस भूमि को समर्पित होकर सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है,,,, मीराबाई की धरती को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाना हमारा संकल्प है,,,,,
कार्यक्रम में राज्यमंत्री मंजू बाघमार, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक लक्ष्मण कलरू, विधायक रेवतराम डांगा, प्रधान संदीप चौधरी, उपजिला प्रमुख शोभाराम, रमन मुनि महाराज, किन्नर समाज की गादीपती राजकुमारी बाई, चेयरमैन शोभा लाहोटी, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, समिति के पदाधिकारी समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे,,,,,
बाइट— दिया कुमारी,उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 03, 2025 11:51:29Sambalpur, Odisha:
ଷଣ୍ଢପଥର ହାଇଅର ସେକେଣ୍ଡାରୀ ସ୍କୁଲ ର ବିଦାୟୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଠାରୁ ବେନିଅମ ଅର୍ଥ ଆଦାୟ ର ସତ୍ୟାସତ୍ୟ ଯାଞ୍ଚ ପାଇଁ ନିର୍ଦେଶ ଦେଇଥିବା କହିଥିଲେ ଜିଲ୍ଲା ମଙ୍ଗଳ ଅଧିକାରୀ |ସୂଚନା ଥାଉ କି କିଛି ଦିନ ପୂର୍ବରୁ ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ଜମେନକିରା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଷଣ୍ଢପଥର ସ୍କୁଲ ର ବିଦାୟୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କ ଠାରୁ ବେନିୟମ ଭାବରେ ସ୍କୁଲ ପକ୍ଷରୁ ଅର୍ଥ ଆଦାୟ କରାଯାଇଥିଲା |ଏ ଅଭିଯୋଗ ଆସିଲା ପରେ ଜିଲ୍ଲା ମଙ୍ଗଳ ଅଧିକାରୀ ତଦନ୍ତ ନିର୍ଦେଶ ଦେଇଛନ୍ତି |
Byte - ମୃତ୍ୟୁଞ୍ଜୟ ବଡ଼ପଣ୍ଡା,ଜିଲ୍ଲା ମଙ୍ଗଳ ଅଧିକାରୀ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 03, 2025 11:51:22Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
शहडोल में सांप के काटने से पति-पत्नी की मौत
शहडोल- जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठीताल गांव में दर्दनाक हादसा।
घर में सोते समय जहरीले सांप ने पति-पत्नी को डसा, दोनों की मौत।
मृतकों की पहचान ईश्वरभान पलिहा (23) और सुषमा पलिहा (20) के रूप में हुई।
पत्नी ने पहले सांप काटने की जानकारी रिश्तेदार को दी, पर देर हो चुकी थी।
परिजन दोनों को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही तोड़ा दम।
गांव में पसरा मातम, इलाके में डर का माहौल।
जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
कोठीताल गांव पहले भी जहरीले कीड़ों के मामलों में रहा है संवेदनशील।
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 03, 2025 11:51:12Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। खेत से लौट रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र के साथवल गांव का है।
VO: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के साथवल गांव का रहने वाला अनिल शर्मा सुबह खेत से लौट रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह बिजली के उस पोल से जा टकराया जिसमें पहले से करंट आ रहा था।
झुलसे युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव वालों का आरोप है कि दो दिन पहले ही इस पोल में करंट उतरने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया और मुआवजे के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 03, 2025 11:51:06Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में अयोध्या दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकप गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 24 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी हैंसर ले जाया गया जहाँ से 5 की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर होने पर 4 लोगों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मामला धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित डुहिया पुल के पास का है। बताया जाता है कि सभी श्रद्धालु गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के भैंसा रानी गांव के रहने वाले है जो पिकप पर सवार होकर दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया गया। सूचना पर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने अस्प्ताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और इलाज के निर्देश दिए।
बाइट- श्रद्धालु
बाइट- गणेश चौहान, विधायक
Neeraj tripathi
Zee media
santkabirnagar .up
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 03, 2025 11:50:51Barabanki, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बाराबंकी
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से दो की मौत,
महादेवा पुलिस चौकी के पास लगे विद्युत पोल से उतरे करंट की चपेट में आए दोनों,
दोनों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया सीएचसी, डाक्टरों ने मृत किया घोषित,
हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में मचा हाहाकार,
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, हादसे की जांच पड़ताल में जुटे।
_________
Barabanki Story- लोधेश्वर महादेवा में बड़ा हादसा, विद्युत करंट की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत
-बाराबंकी में रामनगर तहसील क्षेत्र के पौराणिक धार्मिक स्थल लोधेश्वर महादेवा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
-घटना लोधेश्वर महादेवा में स्थित पुलिस चौकी के पास की है, जहां एक विद्युत पोल के नीचे बरसात का पानी जमा था। पास में ही संजय नामक युवक की दुकान है। उसी दौरान पास से गुजर रहे एक युवक हौसला (32 वर्ष), निवासी ग्राम गुलरिहा थाना मसौली, करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दुकानदार संजय (30 वर्ष), निवासी हरिजन बस्ती गोबर भी पानी में उतरे और वह भी बिजली के संपर्क में आकर झुलस गए।
-घटना के तुरंत बाद आसपास के दुकानदारों ने बिजली विभाग को सूचना देकर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रुकवाई। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान संजय पुत्र नन्हे, निवासी हरिजन बस्ती, गोबर, उम्र 30 वर्ष और हौसला पुत्र रामतीर्थ, निवासी ग्राम गुलरिहा, थाना मसौली, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।
-सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि बरसात के दिनों में खुले तारों व पोलों के संपर्क में पानी जमा होने से इस प्रकार के हादसे होते हैं, लेकिन विभाग कोई कदम नहीं उठाता।
बाइट- स्थानीय।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 03, 2025 11:50:44Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। राजनादगांव बसंतपुर पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर को करीब डेढ़ लाख रूपयो के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।महिला के पास से एक बैग में 15 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 जून को पुलिस ने रायपुर से पुणे जा रहे गांजा तस्कर को करीब 34 किलो गांजे के साथ पकड़ा था उसके साथ एक महिला भी थी जो मौके से फरार हो गई थी गिरफ्तार महिला ममता पुरैना भी गांजा तस्करी में शामिल थी पुलिस को उसकी तलाश थी।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला ममता पुरैना को कबीर नगर थाना अंतर्गत करीब 15 किलो गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।राजनादगांव बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार गांजा तस्कर के साथ महिला भी थी जिसे आज एक लाख पचास हजार रुपए कीमती गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ अवैध रूप से मादक पदार्थों के विक्रय किए जाने सम्बन्धी अपराध दर्ज कर कोर्ट पेश किया कहा से जेल वारंट मिलने के बाद उसे जेल भेजा गया
बाइट एमन साहू। टी आई थाना बसंतपुर
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 03, 2025 11:50:37Ballia, Uttar Pradesh:
Slug-यूपी से बिहार का संपर्क टूटा, सड़क बनी दरिया, दोनों प्रदेश के लोगों के लिए नाव बनी सहारा
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनांक-03-08-2025
एंकर- यूपी के बलिया से बिहार के बक्सर को जोड़ने वाले गंगौली गाँव मे मौजूद सड़क गंगा का जलस्तर बढ़ने से दरिया बन गई। बेतहाशा जल सैलाब लोगों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है। खास तौर पर यूपी के बलिया और बिहार के बक्सर जनपद के गंगौली गांव को जोड़ने वाले रास्ते पर हालात इतने बदतर हो चुके हैं की दोनों प्रदेशों के लोगों को आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। दोनों प्रदेशों के स्थानीय लोग हो या फिर किसान या फिर रोजगार के चक्कर में आने जाने वाले सभी जान हथेली पर रखकर गंगा की प्रचंड लहरों का सामना कर रहे हैं।बलिया से बिहार में नौकरी करने वालों का कहना है कि सड़क डूब जाने से उन्हें मोटरसाइकिल भी नाव से ले जाना पड़ रहा है । वही नाव पर ओवर्लिडिंग और सुरक्षा के उपाय न होने से भी डर लगता है।
वाक थ्रू- बाढ़ की विभीषिका में बिहार से नाव से उतरते लोगों से बातचीत
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 03, 2025 11:50:28Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर एक और करारा प्रहार करते हुए एक युवक को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम तरुण तालुकदार है, जो इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र का निवासी है।
वीओ - पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से करीब 1.597 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग वह गांजे की तस्करी में करता था। पूछताछ के दौरान तरुण तालुकदार ने स्वीकार किया कि वह सस्ते दामों पर गांजा खरीदता था और इंदौर शहर में नशे के लती लोगों को ऊँचे दामों पर बेचता था। वह युवाओं को नशे की गिरफ्त में फंसाकर अवैध मुनाफा कमाने का काम कर रहा था। वही पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
बाइट - राजेश त्रिपाठी --- डीसीपी
0
Report
RARAM ANUJ
FollowAug 03, 2025 11:50:15Dehradun, Uttarakhand:
Anchor
प्रदेश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भारी कभी चल रही है जिसको दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नया प्लान तैयार किया है ।
जिसके तहत अलग-अलग राज्यों से भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती की जाएगी।
डॉक्टर सुनीता आर्य का कहना है कि स्पेशलिस्ट की भर्ती के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। उनका कहना है कि जिला अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तकरीबन 54 फ़ीसदी खाली चल रहे हैं जिनको भरने के लिए तैयारी की जा रही है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके ।
बाइट डॉक्टर सुनीता आर्या डीजी हेल्थ
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 03, 2025 11:50:08Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -बाबा बागेश्वर अपनी बीस दिन की विदेश यात्रा पूरी करके आज छतरपुर के गढा गांव पहुंच गये , 20 दिवसीय यात्रा के दौरान वह लंदन, ओमान और दुबई की कथा और आशीर्वचन यात्रा से वापस आकर आज बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। बाबा बागेश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार 4 अगस्त से 11 अगस्त तक धाम में दिव्य दरबार का आयोजन करेंगे। बाबा बागेश्वर ने अपनी विदेश यात्रा के अंतिम दिन वीडियो द्वारा दिव्य दरबार की जानकारी देश विदेश में रह रहे बागेश्वर धाम अनुयायियों से विदेश यात्रा के दौरान हुई यात्रा कि जानकारी दी ।
बीडीओ -धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 03, 2025 11:49:52Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC/TVU
___
Anchor::::जयपुर में सावन के अंतिम सोमवार से एक दिन पहले रविवार को अद्भुत आस्था, भक्ति और राष्ट्रप्रेम का संगम देखने को मिला। गलता तीर्थ से लेकर शहर के प्रमुख शिवालयों तक "हर-हर महादेव" के जयघोष के साथ निकली सैकड़ों कांवड़ यात्राएं...गलता तीर्थ से उठती हर-हर महादेव की गूंज, डीजे पर भक्ति गीतों पर झूमते भक्त, तिरंगे के साथ नारीशक्ति का ओज और नेपाल-भारत की सांझी संस्कृति का संगम...जयपुर जैसे बन गया चलती-फिरती शिव बारात, जहां हर मोड़ पर आस्था मुस्कुरा रही थी, और हर गली से गूंज रहा था बोल बम...हर हर महादेव..
_____________________________________
VO::1:::जयपुर ने रविवार को केवल कांवड़ यात्रा नहीं देखी। शहर ने देखा शिवत्व का पर्व, राष्ट्रप्रेम का संदेश, नारीशक्ति की भक्ति, और भारत-नेपाल की एकता। छोटीकाशी ने सावन की इस बेला में बता दिया जहां शिव हैं, वहां शक्ति है, वहां श्रद्धा है, और वहां ही है देश की आत्मा।।जयपुर आज सिर्फ गुलाबी नगरी नहीं, शिवभक्ति में रंगी एक अलौकिक धरती बन गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार से पहले रविवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं। गलता तीर्थ से उठी हर-हर महादेव की गूंज, डीजे पर थिरकते भक्ति गीत, हाथों में लहराता तिरंगा और कंधों पर आस्था की कांवड़...यह सिर्फ एक यात्रा नहीं थी...यह था विश्वास, भक्ति, नारीशक्ति और भारत-नेपाल की एकता का दिव्य संगम। जयपुर जैसे शिव की जीवंत बारात बन गया। हर गली, हर मोड़, हर कदम पर बम-बम भोले का उद्घोष और श्रद्धा का उत्सव…
_____________________________________
Bite:::श्रद्धालु
Bite:::श्रद्धालु
_____________________________________
VO-2- रविवार को हब जयपुर बना शिवलोक का प्रतीक…जब गलता तीर्थ से उठे ‘हर-हर महादेव’ के स्वर, तो लगा जैसे स्वयं कैलाश पिघलकर शहर की गलियों में उतर आये हो। शिवभक्तों का रेला, हर उम्र का जन…कंधों पर आस्था की कांवड़, होंठों पर बोल बम के जयकारे, और दिलों में श्रद्धा की अग्नि। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं…हर चेहरा शिवमय…हर आंख में विश्वास की रोशनी। डीजे की ताल पर गूंजते भक्ति गीत…और तिरंगे की छांव में थिरकती शिवभक्ति। यह कोई साधारण रविवार नहीं था ये था श्रद्धा का महापर्व। हर गली में फूलों से स्वागत, हर चौराहे पर झांकियां, नंदी से लेकर शिव परिवार तक…डमरू की ध्वनि में जब सजीव हुआ तांडव…तो वातावरण जैसे साक्षात शिवमय हो गया। भक्ति का यह मेला थमता नहीं दिखा, थकता नहीं दिखा क्योंकि जब रगों में बह रही हो श्रद्धा, तब शरीर को विश्राम की दरकार नहीं होती। प्रवासी नेपालियों ने भी उठाई कांवड़, और भारत-नेपाल की सांस्कृतिक मैत्री को ओर मजबूत किया। गलताजी से 22वीं कांवड़ यात्रा बाबा डबल शंकर महादेव मंदिर के लिए निकली जिसमे 1100 महिलाएं सिर पर कलश, हाथों में श्रद्धा, और आंखों में दिव्यता लेकर आगे बढ़ती हुई नजर आई। जब बेटियां आगे आईं…पवित्र जल से रंगेश्वर महादेव का अभिषेक करने…तो सावन की शिवभक्ति में शक्ति का अद्भुत स्वरूप दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित यह यात्रा एक संदेश थी कि जहां नारी है, वहीं सच्ची भक्ति है, और वहीं है समाज का उजास। जब हमारी बेटियां कांवड़ लेकर चलती हैं, जब नेपाल के भाई हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाते हैं, तब हम सिर्फ शिव को नहीं पूजते, तब हम भारत की आत्मा को महसूस करते हैं।
_____________________________________
Bite::नेपाली प्रवासी
BITE-- श्रद्धालु
_____________________________________
बहरहाल, जयपुर ने रविवार को सिर्फ शिवभक्ति नहीं की…शहर ने बताया कि जब आस्था और एकता साथ चलती हैं, तो राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक गौरव भी उसी राह पर चल पड़ते हैं। हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजती ये गलियां अब सिर्फ याद नहीं, इतिहास बन चुकी हैं। सावन में शिव, शक्ति और संस्कार का ये संगम जयपुर को बार-बार ‘छोटी काशी’ बना देता है…दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 03, 2025 11:49:39Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में उत्तर प्रदेश का पहला इंडिया एआई डाटा लैब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि एआई सबके लिए हो। इसलिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब सबके लिए खोला गया है। खासकर कृषि के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे हो इसको सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि टियर 2 व टियर 3 शहरों में भी टेक्नोलॉजी पहुंचे वहां के युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी से लैस किया जाए जितनी जल्दी लोग जागरूक होंगे भारत
उतनी जल्दी और सशक्त होगा। वही इंडिया एआई डाटा लैब के प्रोग्राम इंचार्ज अनिल रावत ने बताया कि युवा, विद्यार्थी व किसानों को इस लैब का लाभ मिलेगा। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बच्चे अपनी शिक्षा में, युवा अपनी स्किल डेवलप कर करियर बनाने में और किसान अपनी खेती में एआई का प्रयोग कर जानेंगे की उपजाऊ जमीन कैसे बनाई जाए जिससे उनकी इनकम बढ़ सके। यह लैब सभी के लिए है लोग अज्ञानता के कारण एआई को दोष देते हैं और नुकसान की शिकायत करते हैं लेकिन लैब से जागरूकता मिलेगी कैसे इस्तेमाल करके जीवन को खुशहाल बनाया जाए इस लैब के जरिए लोगो को सिखाया जाएगा।
बाइट- जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
बाइट- अनिल रावत प्रोग्राम इंचार्ज
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 03, 2025 11:49:07New Delhi, Delhi:
44 साल से लगा रहे थे विकली बाजार
MCD के एडवाइज पर पुलिस ने लगाई रोक
नांगल से बाजार को हटाया दूसरी जगह
सैकड़ों दुकानदार उतरे मेन रोड पर
आरोप राखी से पहले हजारों लोगों का त्योहार खराब किया पुलिस ने
राजेश शर्मा
वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में नांगल राय मे रविवार को लगने वाले बाजार के दुकानदार सड़कों पर उतरने को मजबूर है दरअसल एमसीडी के एक आदेश के बाद उनके बाजार को नांगल इलाके से शिफ्ट कर खजान बस्ती में लगाने का आदेश दिया गया है आदेश के आने के बाद से बाजार में 500 से अधिक पटरी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले दुकानदार बेहद परेशान है और उनका कहना है कि अचानक से बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने से उनकी दुकानदारी चौपट हो जाएगी और यह फैसला राखी से महज कुछ दिन पहले ही आया है ऐसे में उन पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है इस वजह से हुए अपने बाजार को यहां से शिफ्ट नहीं करेंगे साप्ताहिक बाजार वालों का साफ पर कहना है कि यह फैसला बहुत ही जल्दीबाजी में लिया गया जो सरासर गलत है जानकारी के अनुसार नांगल गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की जिसके बाद इलाके के विधायक द्वारा एमसीडी को लिखे पत्र के बाद एमसीडी ने फैसला दिया है दुकानदारों का साफ कहना है कि वह सड़कों पर बैठे रहेंगे लेकिन दूसरी जगह अपनी दुकानों को नहीं लगाएंगे।
मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report