Back
सड़क पर खड़े बिजली के खंबे: क्या है प्रशासन की लापरवाही का सच?
PSPiyush Sahu
Aug 18, 2025 12:45:23
Sagar, Madhya Pradesh
सागर शहर के तिलकगंज इलाके में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन माह पहले सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज भी बिजली के खंबे सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं। इन खंबों की वजह से आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
तस्वीरें साफ बता रही हैं कि चौड़ी सड़क के बीचोंबीच बिजली के खंबे खड़े करना लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है। जब इस मामले पर बिजली विभाग से सवाल किया गया तो विभाग ने खंबे हटाने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। वहीं नगरीय प्रशासन ने इस विषय पर मीडिया से कोई भी बात करना उचित नहीं समझा।
बाइट – स्थानीय निवासी
बाइट – स्थानीय निवासी
बाइट – अजीत सिंह चौहान, ई.ई.
WT – पीयूष साहू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowAug 18, 2025 14:19:05Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा में आज कांग्रेस का ज़बरदस्त विरोध देखने को मिला। एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने बीच बाजार में ही उन्हें रोक लिया। प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। आखिरकार दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
विदिशा जिला मुख्यालय पर आज कांग्रेस और एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता दिखा। कलेक्ट्रेट घेराव के ऐलान के बाद सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर आए। जगह-जगह नारेबाज़ी हुई और भीड़ लगातार कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने की कोशिश करती रही। लेकिन पुलिस पहले से अलर्ट थी। जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, उन्हें बीच बाजार में रोक लिया गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। भीड़ बेकाबू हुई तो हालात संभालने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पानी की तेज़ बौछारों से प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। हालात काबू में आते ही पुलिस ने एनएसयूआई और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते रहे और अपनी मांगें दोहराते रहे।
बाइट – आशुतोष चौकसे, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई । कई सालों से कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगी है। छात्र नेताओं की आवाज़ दबाई जा रही है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द कॉलेजों में चुनाव कराए जाएं, ताकि छात्रों की समस्याएं उठ सकें।
एनएसयूआई का आरोप है कि भाजपा सरकार कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया को लगातार टाल रही है। उनका कहना है कि कॉलेज चुनाव न होने से छात्रों की आवाज़ दब रही है और उनकी समस्याएं सामने नहीं आ पा रही हैं।
काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने हालात काबू में किए। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद बाजार में शांति बहाल हो गई।
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 18, 2025 14:18:54Paradeep, Odisha:
Slug - Truck Byke Accident
Dt - 18/08/2025
Place - Paradip
Format- Avo
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା କୁଜଙ୍ଗ ବଳରାମପୁର ନିକଟରେ ଦୁର୍ଘଟଣା। ବାଇକ୍ ଆରୋହୀ ଙ୍କ ଗୋଡ଼ ଉପରେ ଚଢ଼ିଗଲା ଟ୍ରକ୍। ବାଇକ୍ ଆରୋହୀ ଜଣଙ୍କ ଗୁରୁତର ଭାବେ କଟକ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ।ବଳରାମପୁର ଗ୍ରାମର ୩୦ ବର୍ଷିୟ ଗୁଗୁଲ ଦାସ। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ଉତ୍ତେଜନା ଲାଗି ରହିଛି।ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ପକ୍ଷରୁ କଟକ-ପାରାଦ୍ବୀପ ରାସ୍ତା ଅବରୋଧ। ଫଳରେ ଗାଡ଼ି ମୋଟର ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇପଡିଛି। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ କୁଜଙ୍ଗ ପୋଲିସ ପହଞ୍ଚି ଗାଡ଼ି କୁ ଜବତ କରିବା ସହିତ ଘଟଣା ର ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛି। ଭାରୀଜାନ ଚଳାଚଳ ବନ୍ଦ କରିବା ପାଇଁ ଦାବୀ କରା ଯାଇଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସର ଆଲୋଚନା ଜାରି ରହିଛି।
ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 18, 2025 14:18:43Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनाक 18 अगस्त-स्लग-मिलन, रिपोर्ट-सतीश तंबोली
-----------
तीज मिलन समारोह: परंपरा और समर्पण का संगम, विधायक भावना बोहरा के आयोजन ने रचा सौहार्द का नया अध्याय
*सैकड़ो की संख्या में शामिल हुई महिलाएं और महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी
* संगीत की धुन पर जमकर थिरकी महिलाएं
----------
एंकर
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और महिलाओं के पारंपरिक पर्व तीज के उल्लास को इस बार एक अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। पंडरिया की उत्कृष्ट विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह न केवल पारंपरिक रंगों से सराबोर रहा, बल्कि महिलाओं के सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक आत्मीयता का अनूठा उदाहरण भी बना
विधायक भावना बोहरा ने इस समारोह में क्षेत्र की महिलाओं और महिला कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर एक सामूहिक सांस्कृतिक मंच प्रदान किया, जहां हर उम्र की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पहुंचीं। आयोजन स्थल रंग-बिरंगी साड़ियों, महावर लगे हाथों और लोकगीतों की मधुर गूंज से जीवंत हो उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी और हिंदी के पारंपरिक तीज गीतों पर महिलाएं झूमती नजर आईं। लोक संगीत की धुनों पर किया गया नृत्य और सामूहिक गीत गायन ने वातावरण को उत्सवमयी बना दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा, तीज नारी शक्ति, प्रकृति और परंपरा का प्रतीक है। मेरा उद्देश्य था कि हमारी बहनें अपनी संस्कृति से जुड़ें और एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व मनाएं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता पर भी बल दिया। क्षेत्र की आम महिलाओं ने विधायक की इस पहल को सराहा
wt
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 18, 2025 14:18:27Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
स्कूलों शिक्षक का लगातार लापरवाही आ रहा सामने,,
बमनीहडीह ब्लॉक में लगातार शिक्षकों का लापरवाही उजागर,,
आज ही बाथरूम मरम्मत के लिए रेत गिट्टी सीमेंट मिलाते बच्चों का वीडियो हुआ था वायरल,,
अब बच्चों से शौचालय साफ कराते दिखे प्रधान पाठक मुन्ना लाल कुर्रे और चपरासी संकीर्तन नायक के कहने पर बच्चों कर रहे कार्य,,
शासकीय प्राथमिक शाला परसापाली पोड़ी शंकर का मामला,,
बच्चों को मूल कार्यों के बजाय स्कूलों में रहे ले मजदूरों कार्य,,
स्थानीय व्यक्ति ने बनाया वीडियो गांव में वायरल,,
पलकों में भारी आक्रोश,,
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 18, 2025 14:17:29Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଲଘୁଚାପ ଜନିତ ଲଗାଣ ବର୍ଷାରେ ନାରାୟଣପାଟଣା ଓ ଲକ୍ଷ୍ମୀପୁର ବ୍ଲକ ଅଞ୍ଚଳରେ ଘର ଭାଙ୍ଗିଲା। ମାଟି ଅତଡା ଧସିଲା।
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 18, 2025 14:17:22Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ टाऊन में एक 9 वर्षीय बच्ची के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। बच्ची जन्माष्टमी की शाम को लापता हुई थी और बच्ची का शव आज रिश्ते में लगते उसके मामा के घर संदूक में बंद मिला।
हनुमानगढ़ टाऊन की बिहारी बस्ती निवासी 9 वर्षीय बच्ची जन्माष्टमी के दिन शाम को टाऊन से लापता हो गई थी और बच्ची का शव रिश्ते में लगते उसके मामा छोटू दास के घर संदूक में मिला। दो दिनों में आरोपी छोटू दास बच्ची को ढूंढने का नाटक करते हुए परिजनों और पुलिस के साथ घूमता रहा और आज शाम से बदबू आने के बाद पुलिस ने शव को संदूक से बरामद किया। पुलिस के अनुसार मामा छोटू दास ने बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में बंद किया और उसको संदूक में छिपा दिया। इस घटना से हनुमानगढ़ के नागरिकों में आक्रोश है और परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आरोपी छोटूदास ने ना केवल जघन्य अपराध किया है बल्कि रिश्तों का भी कत्ल किया है क्योंकि आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है और परिजनों ने भी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
बाइट 1 - बच्ची का चाचा
वीओ - इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मामा छोटू दास को हिरासत में लिया गया है और इस घटना में संलिप्त अगर कोई अन्य व्यक्ति है तो उसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची के साथ हुई बर्बर घटना का पूरा खुलासा होगा और इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बाइट 2 - मीनाक्षी, डीएसपी, हनुमानगढ़
वीओ - रिश्ते में मामा द्वारा ही मासूम बच्ची की बर्बर तरीके से हत्या से जहां पूरा हनुमानगढ़ जिला स्तब्ध रह गया वहीं इस घटना ने रिश्तों को भी तार-तार कर रख दिया। घटना से जहां नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है वहीं इस घटना से समाज में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 18, 2025 14:16:47Jalore, Rajasthan:
सायला उपखंड क्षेत्र के बावतरा में कृषि कुएं पर कृषि कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया खेत में कार्य करते समय आकाश से बिजली गिरने से यह घटना हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बावतरा कृषि कुए पर आकाशीय बिजली गिरने से कोटकास्ता निवासी रमेश कुमार भील की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सायला राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 14:16:37Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर शहर के रातानाडा रेजिडेंसी रोड पर दो दिन पूर्व हुए हादसे को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है। पुलिस कमिश्नर ने ओमप्रकाश ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है। उस क्षेत्र के ट्राफिक इंचार्ज को 17 सीसी का नोटिस दे दिया गया है। वहीं वहां तैनात चेतक के इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया है। अगर आप अपने नाबालिक बच्चों को ड्राइविंग के लिए बाइक या फोर व्हीलर दे रहे हैं तो इस खबर ध्यान से देख लीजिएगा यह खबर जोधपुर से आई है जहां पुलिस नाबालिक वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है साथ ही उन्हें वाहन देने वाले उनके परिजनों पर भी अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी। दरअसल दो दिन पूर्व 15 अगस्त के दिन गौरव पथ पर शहीद स्मारक के पास एक सड़क हादसा हुआ । बाइक पर चार नाबालिक सवार थे हादसे में एक नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया। करीब छह घंटे तक कडी मशक्कत के बाद आखिरकार लोगों ने धरना समाप्त किया। इस घटना को पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने गंभीरता से लिया इस इलाके के टीआई यानी ट्रैफिक इंचार्ज को 17 सीसी का नोटिस दिया गया है वहीं उसे इलाके में तैनात पुलिस की चेतक के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है । पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने बताया कि उस इलाके में यातायात पर नियंत्रण रखना और प्रत्येक आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखने की जिम्मेदारी इन दोनों अधिकारियों की थी इसी के चलते इन पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने साफ कहा कि यदि कोई परिजन अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए देगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी और उसके लिए पुलिस कमिश्नरेट एक विशेष अभियान भी शुरू करने जा रही है।
बाइट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 18, 2025 14:16:15Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है अटैच
एवज पांचाल
जयपुर
हब एंड स्पोक मॉडल के खिलाफ लैब टेक्नीशियनों का प्रदेशभर में विरोध।
सरकारी जांचों को निजी हाथों में सौंपने पर लैब टेक्नीशियन आक्रोशित।
जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
डेढ़ साल से संवर्ग की मांगों की अनदेखी पर जताया रोष।
राजस्थान की निशुल्क जांच योजना को मिला है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान।
टेक्नीशियनों का आरोप: हब एंड स्पोक मॉडल से खत्म होगा सरकारी भविष्य।
सरकार के पास मौजूद है पूरी मशीनरी, फिर भी निजी हाथों में दी जा रही जांचें।
PHC, CHC से जांचों के लिए जिला स्तर तक की ट्रांसपोर्ट ही है समाधान।
अनुमोदित पदनाम परिवर्तन की पत्रावली विभाग में एक साल से लंबित।
राजस्थान में अब तक 2008 का स्टाफिंग पैटर्न लागू, ग्रेड पे भी नहीं बढ़ा।
पड़ोसी राज्यों की तुलना में लैब टेक्नीशियनों को मिल रहा कम वेतनमान।
10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन संघ ने दी चेतावनी।
एंकर
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जांच सेवाओं को हब एंड स्पोक मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपे जाने के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियनों ने मोर्चा खोल दिया है। संवर्ग से जुड़ी मांगों और डेढ़ साल से चली आ रही अनदेखी के विरोध में सोमवार को सभी जिलों से लैब टेक्नीशियनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश की निशुल्क जांच योजना को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले सरकारी लैब टेक्नीशियनों के भविष्य पर सरकार का यह निर्णय कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि जिन जांचों को निजी हाथों में दिया जा रहा है, उनके लिए सरकार के पास पहले से संसाधन मौजूद हैं। जरूरत केवल जांच सैंपल की PHC, CHC से जिला स्तर तक ट्रांसपोर्टेशन की है।
संघ के महामंत्री तरुण सैनी और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हब एंड स्पोक मॉडल अन्य राज्यों में विफल साबित हुआ है। इसके जरिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को ठेका प्रथा में धकेला जा रहा है और नियमित नियुक्तियों की संभावनाएं खत्म हो रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय पदोन्नतियां रुकी हुई हैं, 2022 के डिफर कर्मियों का पदस्थापन 9 माह से लंबित है और गजट नोटिफिकेशन विभाग द्वारा रोक रखा गया है। साथ ही ग्रेड पे और स्टाफिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
बाइट - जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 14:16:04Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -- -जोधपुर आयुक्तालय में डीएसटी टीम वेस्ट और राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने इस कार्रवाई में 1058 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । पकड़े गए मादक पदार्थ की बाजार की अनुमानित कीमत एक करोड़ 59 लाख बताई जा रही है पुलिस की टीमों ने इस पूरी कार्रवाई में एक मिनी ट्रक को भी जप्त किया है । कार्रवाई के बारे में डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल ने बताया कि डीएसटी टीम पश्चिम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक आ रहा है जिसमें जैविक खाद के आड़ में डोडा पोस्त छिपा कर रखा गया है पुलिस की टीमों ने नाकेबंदी कर इस ट्रक को रुकवाया और अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है पुलिस ने कुल 53 कट्टो में 1058 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है अब पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह डोडा पोस्त कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई करने जा रहे थे पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद और उदयलाल है दोनों ही आरोपी चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
बाइट विनीत कुमार बंसल डीसीपी वेस्ट जोधपुर
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 18, 2025 14:15:50Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर-संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने अवैध असलहे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर धौंस जमाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। अवैध असलहे के साथ पकड़े गए सभी अभियुक्त गोरखपुर जिले के हरपुरबुदहट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो अवैध असलहे के साथ रील बनाने के साथ असलहे की खरीद-फरोख्त भी करते थे। जिले की महुली थाने की पुलिस ने इन अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज आगे की कार्यवाई की जा रही है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 18, 2025 14:15:36Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- तंत्रिक गिरफ्तार
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- नाम महमूद लेकिन खुद को हिन्दू बता कर झाड़ फूंक करने और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों का शोषण करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी महमूद काफी शातिर है और उत्तराखंड ही नही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत,बरेली,मुरादाबाद में भी इसने अपना नेटवर्क फैला रखा था।
वौइस् 1- बाजपुर पुलिस ने जिस तांत्रिक महमूद को गिरफ्तार किया है,वो कनोरा गांव का रहने वाला है। महमूद काफी शातिर है,पहले उसने खुद को एक हिन्दू तांत्रिक के रूप से पेश किया और फिर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया। महमूद उन परिवारों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था,जो परिवार किसी बीमारी,गरीबी या फिर किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे होते है। इस तांत्रिक के काले कारनामो का खुलासा तब हुआ जब बाजपुर के दोराहा क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों का इलाज कराने के लिए इस तांत्रिक के पास ले जाया गया ।जहाँ यह तांत्रिक दोनों बहनों को अलग अलग कमरे में ले गया और वहाँ उसने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी । दोनों बहनों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक महमूद के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। एसएसपी मणिकांत त मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ उससे पूछताछ की जा रही है।
( बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर)
ptsi- विजय आहूजा
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 18, 2025 14:15:28Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के भगवानपुर प्रशासन ने इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ बकाया राशि को लेकर सख्त रुख अपनाया है। करीब 9 करोड़ रुपये की देनदारी के चलते मिल की लगभग 77 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया गया है।इकबालपुर शुगर मिल पर विभिन्न मदों में भारी बकाया दर्ज है। इनमें शक्कर विशेष निधि ऋण के अंतर्गत 8 करोड़ 20 लाख रुपये, राज्य कर में 31 लाख रुपये, तथा श्रम देयों में 28 लाख रुपये की राशि शामिल है। बकाया वसूली की यह कार्रवाई नियमानुसार और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की गई है। वही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वसूली अभियान में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और बकायेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ बकाया वसूली सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, बल्कि अन्य बकायेदार के लिए भी एक कड़ा संदेश है।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 18, 2025 14:02:49Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इससे नदी के आसपास बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और लोगों में दहशत का माहौल है। सरकार केवल चेतावनी देकर खानापूर्ति करती है। राहत और स्थायी समाधान के इंतजाम अब तक नहीं हो पाए हैं।
मौके पर मौजूद अखिलेश यादव ने बताया कि इस बार यमुना ने अगस्त के मध्य तक ही खतरे के निशान को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ज्यादा पानी छोड़े जाने से स्थिति विकराल हुई थी, लेकिन इस बार भी पीछे से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। तेज बहाव के कारण खतरा और बढ़ गया है और संभावना है कि रात तक जलस्तर और ऊपर जा सकता है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
स्थानीय निवासी विराज दिवाकर ने बताया कि पहले यमुना का स्तर निचला रहता था, लेकिन अब नदी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में जलस्तर पुलों तक पहुंच सकता है। हर साल यह स्थिति दोहराई जाती है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। कल से ही अनाउंसमेंट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। हालांकि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं और डॉक्टरों की उपलब्धता अभी भी नहीं है। बढ़ते पानी के साथ दिल्ली में बाढ़ का संकट और गहराने की आशंका है।
0
Report
NSNitesh Saini
FollowAug 18, 2025 14:02:27Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी :
स्लग :
35 घंटे बाद बहाल हुआ किरतपुर-मनाली फोरलेन, दोनों तरफ वाहनो का लम्बा जाम, रुक रुक कर चल रहे वाहन
मंडी (नितेश सैनी) :
एंकर : लगातार बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित किरतपुर-मनाली फोरलेन को लगभग 35 घंटे बाद आखिरकार सोमवार दोपहर तीन बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया पर दोनों तरफ गाड़ियों का लम्बा जाम देखने को मील रहा है पुलिस की निगरानी में गाड़ियों को निकाला जा रहा है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह से लेकर नगवाई तक कई स्थानों पर भारी भुस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सुबह 4 बजे से पंडोह डेम के पास, कैंची मोड़, जोगणी मोड़, हनोगी ब्रिज, झलोगी और थलोट (शालानाला) में पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने लगा, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई की मशीनों ने त्वरित कार्यवाही शुरू की, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों के कारण राहत कार्यों में भारी बाधा आई। शालानाला, औट, पनारसा, टकोली और नगवाई क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। एफकोंन कंपनी की कॉलोनी व ऑफिस, टकोली सब्ज़ी मंडी, और कई घर-दुकानें बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गए। सड़कों पर पानी और मलबा भरने से फोरलेन मार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया।वाहन चालकों ने रात गाड़ियों में ही बिताई।
रविवार शाम तक जोगणी मोड़ और हनोगी ब्रिज व अन्य स्थानों के पास का मार्ग आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था। लेकिन दवाड़ा और झलोगी के पास भारी मलबा हटाने में विशेष कठिनाई आई। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे झलोगी मार्ग खुलने ही वाला था कि अचानक फिर से पत्थर गिरने लगे। आखिरकार दोपहर 3 बजे इस हिस्से को भी बहाल कर दिया गया।पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मार्ग को खुला घोषित कर दिया गया है, लेकिन सफर करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। वैकल्पिक मार्गों की स्थिति भी खराब है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों की टीमों ने कठिन परिस्थितियों में भी लगातार 35 घंटे काम कर मार्ग को फिर से चालू करने में सफलता प्राप्त की है। यह बहाली राहत की खबर लेकर आई है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी के चलते सतर्क रहने की आवश्यकता है।
0
Report