Back
सवाई माधोपुर में अंधेरा: बिजली कटौती से बढ़ी बीमारियों की आशंका!
ASArvind Singh
Jul 29, 2025 09:45:48
Sawai Madhopur, Rajasthan
सवाई माधोपुर जिले के टिगरिया गांव में स्थित साई मौहल्ले में विगत पांच दिन से अंधेरे पसरा हुआ है। विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण रहना एवं भोजन बनाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही मच्छरो के काटने से बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किए जाने से ढाणीवासियों में रोष व्याप्त हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 02, 2025 10:35:51Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में हुए दो सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या के मामले में पटना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इसके पीछे प्रेम-प्रसंग की गहरी कहानी छिपी थी।
एसएसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके सहयोगी रोशन कुमार (19 वर्ष) ने मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
हत्या की रात शुभम ने एक दुकान से बोतल में किरासन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया। जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था जबकि लड़की जाग रही थी। शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने घर का दरवाजा बंद किया और वहां से फरार हो गए।
प्रेम में अस्वीकृति बनी हत्या की वजह
शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। शुभम की सोच थी कि “अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी।”
आरोपी से पहले से था परिचय
शुभम मृतका के घर अक्सर आया-जाया करता था और पहले से परिवार को जानता था। वहीं रोशन और मृतका एक ही क्लास में पढ़ते थे। रोशन ने ही शुभम और मृतका की दोस्ती कराई थी। रौशन की भूमिका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में रही है।
किरोसीन बेचने वाले दुकानदार से भी पूछताछ
जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था।
माले विधायक गोपाल रविदास पर केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने माले विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। हालांकि, उनके खिलाफ दर्ज केस के पीछे की विस्तृत जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 02, 2025 10:35:37Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। राज्य सरकार के गैर सरकारी विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम, 2020 और नियम, 2020 को हाईकोर्ट ने संवैधानिक ठहराया है। जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने निजी स्कूलों की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को निजी स्कूलों की फीस तय करने के लिए कानून बनाने का अधिकार है। राज्य सरकार की अधिसूचना को छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने चुनौती दी थी।दरअसल, राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया था। इसके लागू होने के बाद प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों के एसोसिएशन ने वर्ष 2021 में इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी। अधिनियम को संविधान के अनुच्छेद 14 यानी समानता का अधिकार और 19(1)(g) व्यवसाय करने की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए अधिनियम को असंवैधानिक बताया। कहा गया कि वे गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हैं और यह अधिनियम उनकी स्वायत्तता में हस्तक्षेप करता है। फीस तय करने का अधिकार केवल प्रबंधन के पास होना चाहिए, इसमें सरकारी हस्तक्षेप अनुचित है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि शिक्षा संविधान की समवर्ती सूची में आती है। अधिनियम का उद्देश्य पारदर्शिता और न्यायोचित शुल्क तय करना है. सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि निजी स्कूल भी इस नियम से मुक्त नहीं हो सकते। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने याचिका खारित करते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता संघ नागरिक नहीं हैं, ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 19 का हवाला देकर संवैधानिक अधिकारों का हवाला नहीं दिया जा सकता। फीस के लिए नियम तय करना राज्य सरकार का अधिकार है। अधिनियम का उद्देश्य केवल फीस में पारदर्शिता लाना है। कोई अधिनियम केवल इस आधार पर अवैध नहीं ठहराया जा सकता कि उससे किसी को असुविधा हो रही है।
0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowAug 02, 2025 10:35:29Sukma, Chhattisgarh:
एंकर-
सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली गोगुंडा पंचायत मिलिशिया संगठन से जुड़े थे और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में लगे हुए थे।
संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान इन नक्सलियों के पास से दो टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर और बैटरियां बरामद की गईं। पूछताछ में नक्सलियों ने कबूल किया कि इन विस्फोटकों को सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले रास्तों में प्लांट करने की योजना थी। कार्रवाई थाना केरलापाल पुलिस, डीआरजी और 159वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दी।
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 02, 2025 10:35:19Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्र नेता छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं,,, छात्र नेता इन प्रदर्शन के माध्यम से लगातार सरकार से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं,,, इस मांग को लेकर छात्र नेताओं के अलग-अलग तर्क है छात्र नेताओं के ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए आने वाले छात्रों के सहयोग व विश्वविद्यालय प्रशासन के निरंकुश्ता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए छात्र नेता का होना आवश्यक है,,, जिससे कि विश्वविद्यालय प्रशासन कि निरंकुशता नहीं होती और छात्रों को समय पर उनके अधिकार मिलते रहते हैं,,,और अधिकार हितों पर कुठाराघात होता है तो छात्र नेता उसके लिए संघर्ष करते हैं,,, वहीं राजनीति में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए भी छात्रसंघ चुनाव एक बेहतरीन रास्ता है क्योंकि सत्संग चुनाव लोकतंत्र की पहली सीढ़ी माना जाता है ऐसे में लोकतंत्र की सीढ़ियां चढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्र संघ चुनाव का होना बहुत आवश्यक है,,, क्योंकि राजस्थान सहित देश की राजनीति में कई ऐसे बड़े चेहरे व बड़े नाम है जो छात्र राजनीति से निकलकर आज देश व प्रदेश की राजनीति की मुख्य धारा में है ऐसे में छात्र नेताओं ने जी राजस्थान के साथ छात्र संसद में छात्रसंघ चुनाव करवाने की पुरजोर मांग की....
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 02, 2025 10:35:14Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story details....
मुरादाबाद पहुंचे संजय निषाद ने सपा पर जमकर हमला बोला,
*डिंपल यादव के मौलाना की अभद्र टिप्पणी पर सपा की ख़ामोशी पर संजय निषाद का बड़ा हमला,*
बोले ये सब तुष्टिकरण करण है ये संतुष्टिकरण नहीं,
इसको कहते है वोट की मज़बूरी ये कमजोर सरकार थे,
देश की जनता अब मजबूत सरकार लायी है ताकि देश से मजबूर सरकार हटाओ मजबूत लोगो कों लाओ,
जो अपने ही बड़े मुखिया का ही सम्मान सुरक्षित नहीं कर सकते वो आम जनता का क्या करेंगे।
*ओ. पी. राजभर के NDA कों तीसरे मोर्चे की चेतावनी पर संजय निषाद ने पलटवार हुए तीसरे मोर्चे से बनाई दूरी,*
वो भईया है उनका क्या है और किन परिस्थिति मे बयान दिया ये तो वो ही जाने,
फिलहाल हमारी सरकार सभी जाति और समुदाय के लोगो कों साथ लेकर चल रही है।
हमारा तो त्रेता का गठबंधन है भईया तो आते जाते रहते है,
मे जहाँ हूं वहीँ रहूंगा,
त्रेता मे भगवान राम ने निषाद कों गले लगाया और अब योगी मोदी ने निषाद राज के वंशज कों गले लगाया,
पहले भाजपा पर आरक्षण विरोधी लेबल था लेकिन अब आरक्षण देने वाले का लेबल है,
पहली बार हमें सम्मान चाहे निषाद राज किले का हो या राम मंदिर का हो मिला है,
पहले केवट मल्लावाह कश्यप कहकर पिटाई होती थी,
हमारे लोग बेअपराध जेल मे जाते है और ये सरकारे होती थी,
50 हजार लोगो के सामने गोली चली और मुल्ज़िम 302 का हम बन गए।
*प्रतापगढ़ मे सरकारी स्कूल मे PDA की पाठशाला और उसके पर कार्यवाही पर संजय निषाद का बड़ा बयान,
PDA की पाठशाला मे A का मतलब अखिलेश पर संजय निषाद का तंज,*
जब सोशल मीडिया नहीं थी तब जनता कहती थी ये पिछडो के नेता है,
सोशल मीडिया आने के बाद अब ये सैफई और परिवार के नेता है,
जो पीड़ित दुखी अपमानित इनकी सरकार मे थे आज वो NDA मे हैँ,
आज मोदी योगी कों पुनः लोग ला रहे है.।
*वहीँ PDA की पाठशाला पर विधायक सहित 3 पर दर्ज मुकदमे पर संजय निषाद ने साधा निशाना,*
गलत काम है अगर आप किसी स्कूल का ताला तोड़कर गैर कानूनी काम करते है,
चुनाव आयोग के द्वारा लिखा गया है की आप किसी सरकारी दीवार, भूमि या कमरे कों राजनीतिक रूप से उपयोग नहीं कर सकते इसलिए ये गलत है,
जो कार्यवाही हो रही है वो संविधान के मुताबिक हो रही।
बाइट :- संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश।
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowAug 02, 2025 10:34:53:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
0208ZS_BPR_MISSIONYUV_R
Employment and councelling centre under Mission YUVA organised a one day capacity Building and entrepreneurship Mela in collaboration with Govt ITI Bandipora
Anchor:-The District Employment & Counselling Centre Bandipora, under Mission YUVA, organizes a one-day Capacity Building & Entrepreneurship Mela in collaboration with Govt. Industrial training institute Bandipora.
The initiative aimed at spreading awareness about the objectives and benefits of Mission YUVA, a youth-centric employment and empowerment initiative launched by the Government of Jammu & Kashmir.
Participants were briefed about the mission’s key features, eligibility criteria, and the step-by-step application process. A special focus was laid on the usage of the Mission YUVA mobile application, enabling seamless access to opportunities for skill development, entrepreneurship, and career guidance.
The awareness camps witnessed enthusiastic participation from local youth, students from ITI and polytechnic college Bandipora.
Officials from the Polytechnic college,ITI Bandipora and Mission YUVA emphasised the importance of such outreach programs in empowering rural youth and connecting them with various government schemes and career opportunities.
The initiative is part of the government’s ongoing efforts to boost youth engagement, skill development, and employment generation across Jammu & Kashmir.
Byte 1:-Student Irfan Ahmad
Byte 2:-Student Mohd Hussain
Byte 3:-Instructor Mudasir Suhail
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowAug 02, 2025 10:34:39Patna, Bihar:
Patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता कर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने का दावा किया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुझे तो यहां तक पता चला है कि तेजस्वी यादव का 2 जगह नाम है...कल राहुल गांधी जी ने संसद में कहा था कि SIR पर मेरे पास एटम बम है और मैं एटम बम का उपयोग करूंगा....आज राजनाथ सिंह जी ने कहा उनको एटम बम का कहीं ना कहीं परीक्षण करना चाहिए...
नेता प्रतिपक्ष को किसी ने बता दिया दिल्ली से जो एटम बम छोड़ने वाले थे कि आपका नाम नहीं है तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर विश्वास करके इस तरह का बयान दे दिया... आने वाले समय में जनता इस बात को पूछेगी जैसा कि मुझे जानकारी मिली उनका दो जगह से नाम है तो इस तरह का अफवाह फैलाना चुनाव आयोग के ऊपर गलत आरोप लगाना संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करना... लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास नहीं रखना यह कहीं ना कहीं देश को कमजोर करता है इससे परहेज करना चाहिए.....
Iv : दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा...
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 02, 2025 10:34:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन- खंडार
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा।
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन: पूर्व सांसद जौनपुरिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता।
एंकर: टोंक-सवाई माधोपुर के पूर्व सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर खंडार उपखण्ड क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को राहत दी।
पूर्व सांसद जौनपुरिया ने मानसरोवर बांध के ओवरफ्लो से क्षतिग्रस्त हुई उगाल पुलिया पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित पाली ब्रिज का भी अवलोकन किया, जो हाल ही में बाढ़ के कारण प्रभावित हुआ है।
खबर:- जौनपुरिया ने चंबल घड़ियाल अभ्यारण के रेंज कार्यालय पाली में क्षेत्रीय अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुई क्षति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मानसरोवर बांध से आए पानी के चलते बाढ़ का सामना कर रहे जैतपुर गांव के किरो की ढाणी में पहुंचकर छह पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
पूर्व सांसद के इस दौरे के दौरान छाण भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मित्तल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रभुलाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य महेश महावर सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा मण्डल छाण मीडिया प्रभारी रूपसिंह गुर्जर ने बताया कि यह दौरा क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान व जनता के साथ खड़े रहने की पार्टी की भावना को दर्शाता है।
बैकग्राउंड:
हाल ही में हुई भारी बारिश और मानसरोवर बांध के ओवरफ्लो के कारण खंडार क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। पुलिया और सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिससे आवागमन भी बाधित रहा। प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हैं।
विजुअल/फोटो अटैच।
बाइट- सुखवीर सिंह जौनपुरिया पूर्व सांसद टोंक सवाई माधोपुर।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 02, 2025 10:34:25Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
नोट - Tvu 77 se visual और walkthru bheji gayee hai
एंकर - शेर की तारागढ़ पहाड़ियों पर वन विभाग की जमीन पर सालों से काबिज अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ आज प्रशासन में जबरदस्त कार्रवाई की... अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच ऐतिहासिक तारागढ़ दुर्ग के रास्ते पर हुए अतिक्रमण पर वन विभाग का स्वामित्व है.. 200 से ज्यादा अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ जिला प्रशासन पुलिस वन विभाग सिविल डिफेंस सहित विभिन्न एजेंटीयों के 1500 से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे.. इस दौरान बड़ी संख्या में उन अतिक्रमण को घोषित किया गया जो इस मार्ग पर अस्थाई रूप से केबिन लगाकर काम कर रहे थे
walkthru - अभिजीत दवे, संवाददाता, zee media
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 02, 2025 10:34:15Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर प्रदीप सुथार
नाम विजय स्वामी
मो 9001606958
विधानसभा सूरतगढ़
लोकेशन सूरतगढ़
सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) फ्लैश न्यूज
वार्ड नंबर-31 में हुआ हादसा
कमरे की छत गिरने से डेढ वर्षीय बालिका दबी,
गनीमत रही बालिका को नहीं आई गंभीर चोटे,
दीपक खत्री नामक व्यक्ति का बताया जा रहा मकान,
2 दिन पूर्व हुई बरसात के चलते कमरे की छत गिरने की बात आ रही सामने
@VijaySw80642610
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 02, 2025 10:34:00DMC, Chandigarh:
पंचकूला।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर साधा निशाना।
पूर्व अकाली नेता रणजीत सिंह गिल के बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब विजिलेंस ने की रेड।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंजाब विजिलेंस की कार्यवाही को द्वेषभावना की भावना से की गई कार्यवाही बताया।
रंजीत गिल के बीजेपी में शामिल होने का गुस्सा मान सरकार निकाल रही है।
जबकि दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल छिपते फिर रहे हैं।
रंजीत गिल पर कार्रवाई करनी थी तो तीन-चार साल पहले भी कर सकते थे।
बीजेपी में शामिल होते ही कार्रवाई करना मान सरकार की द्वेष की भावना को दिखाता है।
यह लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने का काम है।
यह भारत की जनता है जो अंग्रेजों से भी नहीं डरी थी चुनाव के दौरान यह जनता आम आदमी पार्टी को नतीजे भी देगी।
मान सरकार ने ना तो किसानों के वादे पूरे किए, ना महिलाओं को हर महीने 2000 देने की घोषणा पूरी की है।
इस बार चुनाव में फिर आम आदमी पार्टी जनता को टॉफी देने की कोशिश करेगी, पर जनता मानने वाली नहीं है,
आम आदमी पार्टी में चुनाव में 2000 देने का वादा किया था लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है।
लेकिन हरियाणा सरकार ने जो वादा ₹2100 देने का किया था उसकी पूरी तैयारी कर ली है।
आम आदमी पार्टी ने झूठ बोलकर वोट हासिल किए हैं।
हरियाणा में आज किसानों की 21 फैसले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है।
किसानों को मुआवजा भी दिया जा रहा है।
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा क्यों नहीं करती।
पंजाब में गरीब जनता को आयुष्मान भारती योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जनता मैं महंगे इलाज से परेशान है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मौसेरे भाई हैं। यह लोग एक ही परिवार के हैं।
उनकी विचारधारा मिलती है, तभी इन्होंने लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था
लेकिन पंजाब के लोग सब देखती हैं।
हरियाणा में कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान किसानों को मात्र 5500 करोड रुपए का मुआवजा मिला था
जबकि भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में 15284 करोड़ का मुआवजा दिया गया है।
।।।।।।
पंचकूला में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया।
हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों 7500 युवाओं को जॉइनिंग दी थी।
उनमें से आज करीबन डेढ़ हजार अभ्यर्थियों को यहां बुलाया गया है।
मैं इन सभी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को और उनके परिजनों को बधाई देता हूं।
बीजेपी का संकल्प है कि युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी जाएगी।
चुनाव में बीजेपी ने नौकरी देने का जो वादा किया था उसे नॉनस्टॉप पूरा किया जाएगा।
10 साल के कार्यकाल में बीजेपी 1,85,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है
जबकि कांग्रेस की सरकार में मात्र 80,000 युवाओं को नौकरियां मिली थी
कांग्रेस के राज में नौकरियां भ्रष्टाचार में फंसी रहती थी
लोग सरकारी नौकरी के लिए दलालों के चक्कर लगाते थे,लेकिन बीजेपी की सरकार में युवा पूरा विश्वास करते हैं
यही कारण है की तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है।
।।।
गुरुग्राम में जल भराव पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
गुरुग्राम में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं
व्यवस्था में भी तेजी से सुधार हो रहा है
गुरुग्राम एक विकसित शहर है बीजेपी गुरुग्राम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाएगी
अमेरिका में भी हाल ही दिनों में जो बारिश आई थी उसमें बहुत नुकसान हुआ है।
प्रकृति के आगे कोई नहीं ठहर सकता।
जब ज्यादा बारिश होती है तो दिक्कतें होती हैं।
लेकिन बीजेपी सरकार तेजी से जल निकासी के प्रबंध भी कर रही है, जल्द ही परिणाम भी देखने को मिलेंगे।
पंचकूला हरियाणा में बढे कलेक्ट्रेट रेट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष के आरोपी को नकारा।
आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है
विपक्ष की सरकारों में किसानों की जमीन जब बिल्डर को देनी होती थी तो उसके कलेक्ट्रेट रेट में कमी कर दी जाती थी और जब डीलर को बेचनी होती थी तब उसके रेट बढ़ा दिए जाते थे
हरियाणा के किस भी बार-बार सरकार से कलेक्ट्रेट बढ़ाने की मांग करते रहते हैं
सरकार ने अगर कलेक्ट्रेट रेट बढ़ाए हैं तो इससे महंगाई नहीं बढ़ेगी
हरियाणा में 3 साल के बाद कलेक्ट्रेट रेट बढ़ाया गया है
जिन इलाकों में कलेक्ट्रेट रेट से 35% महंगी रजिस्ट्री हुई थी वहां पर 10% रेट बढ़ाया गया है।
इसी तरीके से जहां कलेक्टर रेट पर से 35% से 70% ज्यादा रेट पर रजिस्ट्री हुई है वहां पर 15% कलेक्ट रेट बढ़ाया गया है
जहां कलेक्ट्रेट रेट से 70% ज्यादा की रजिस्ट्री वाले इलाकों में 20% रेट बढ़ाया गया है।
जिन इलाकों में कलेक्ट्रेट से ऊपर 101% से 150 प्रतिशत बढ़ोतरी वाले इलाकों में 30% कलेक्ट रेट बढ़ाया गया है।
जिन इलाकों में रजिस्ट्री कलेक्ट्रेट रेट से 151% से 200% के बीच में हुई है, वहां पर 46% कलेक्ट्रेट रेट बढ़ा है।
कलेक्ट रेट 200% ज्यादा की रजिस्ट्री जिन इलाकों में हुई है वहां पर 50% कलेक्ट्रेट रेट बढ़ाया गया है।
आज विपक्ष आईसीयू में है और ट्वीट से ही काम चल रहा है।
कलेक्ट रेट को लेकर सरकार ने एक केंद्रीय फार्मूला बनाया है।
पहले की सरकारों में जिला उपायुक्त को कलेक्ट्रेट रेट बढ़ने या घटाने के अधिकार मिलते थे।
जिला उपयुक्त सरकार के कहने पर ही रेट कम ज्यादा करते थे।
।।
आयुष्मान भारत योजना के बकाया बिल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इलाज बंद करने के ऐलान पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया।
आयुष्मान भारत योजना के बिलों का सत्यापन करने के लिए कमेटी बनी हुई है इसमें थोड़ा वक्त लग जाता है।
सरकार जल्द ही हरियाणा के सभी जिलों में एक-एक सभी सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल बनाएगी
जहां पर गरीबों का आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड के जरिए इलाज किया जाएगा
कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए गरीबों के इलाज के लिए कोई प्रयास नहीं किया
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोल, लेकिन उन्हें दवाइयां नहीं होती थी।
0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 02, 2025 10:33:55Kondagaon, Chhattisgarh:
रक्षा बंधन नजदीक है, लेकिन इस बार कोंडागांव की बहनों के चेहरे पर खुशी कम और चिंता ज्यादा है। वजह है — डाकघर में कामकाज ठप पड़ जाना।
1 अगस्त से पोस्ट ऑफिस के सभी कार्य अस्थायी रूप से बंद हैं, और इसकी वजह बना है नया सॉफ्टवेयर अपडेट। अब यह काम 4 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन तब तक राखी का त्योहार निकल चुका होगा।
पोस्ट ऑफिस में ताले, अंदर बैठकर अधिकारी बोले — "सॉफ्टवेयर अपडेट चल रहा है"
कोंडागांव के प्रधान डाकघर में ताले लटके हैं, और जो अधिकारी अंदर मौजूद हैं, वो भी सिर्फ यही जवाब दे रहे हैं कि “1 अगस्त से सभी कार्य बंद हैं, नया सॉफ्टवेयर लोड हो रहा है, 4 अगस्त से काम फिर शुरू होगा।”
इस तकनीकी बदलाव ने सैकड़ों बहनों की चिंता बढ़ा दी है जो हर साल अपने भाइयों को पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के जरिए राखियां भेजा करती थीं।
पोस्ट ऑफिस की सेवाएं ठप होने से प्राइवेट कोरियर कंपनियों के यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन वहां भी हालात अच्छे नहीं हैं। न तो कोई तय दर है और न कोई तय समय। आम तौर पर 30-40 रुपये में पहुंचने वाली राखी अब 100-150 रुपये में जा रही है और वो भी बिना भरोसे के कि वक्त पर पहुंचेगी या नहीं।
कोंडागांव के प्रभारी पोस्ट मास्टर अजय कुमार पांडे का कहना है, “हमें जैसे निर्देश मिले हैं, उसके अनुसार ही काम कर रहे हैं। जनता को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन 4 अगस्त से कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।”
त्योहार पर तकनीक भारी — सवाल यही कि ‘समय’ क्यों नहीं देखा गया?
सवाल यह नहीं कि सॉफ्टवेयर अपडेट जरूरी था या नहीं, सवाल यह है कि उसका समय इतना असंवेदनशील क्यों चुना गया जब बहनों की भावनाएं, रिश्तों की डोर और समय की नजाकत सबसे महत्वपूर्ण होती है।
बाइट -अजय कुमार पांडे, पोस्टमास्टर
वाक थ्रू
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 02, 2025 10:32:10Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन से 10 किलोमीटर दूर ग्राम माना पर भोपाल सागर रोड पर सड़क दुर्घटना में रायसेन के देव नगर निवासी एक युबक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है....जबकि एक गंभीर घायल है... दोनों युबक पिकनिक स्पॉट महादेव पानी से लोट रहे थे तथा तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे तभी उनका बाहन पुलिया से टकरा गया जिसमें एक युबक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक को गंभीर हालत में रायसेन जिला अस्पताल लाया गया है....
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowAug 02, 2025 10:31:36Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -लिवइन रिलेसन में रह रही 16 वर्षीय किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया। अंबिकापुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ बीते 1 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतिका के प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका अक्सर ज्यादातर समय मोबाइल देखकर बिताती थी। 29 जुलाई की दोपहर को भी प्रेमिका मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रही थी। तभी प्रेमी के द्वारा मना करने पर भी वह नहीं मान रही थी। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका से मोबाइल लुटकर मेला देखने जाने लगा। इसी दौरान प्रेमिका ने घर के पीछे जाकर घास मारने वाला कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसके बाद पता चलने पर परिजन तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रेमिका को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया की दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, और दोनों के घर वाले दोनों की शादी भी करना चाहते थे। मगर किशोरी की उम्र कम होने के कारण शादी रोक दिये थे,और किशोरी के बालिग होने के बाद शादी की तैयारी करने वाले थे। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में जुट गई है।
बाईट_01_आकाश_मृतका का प्रेमी
बाईट_02_मृतिका की माँ
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 02, 2025 10:31:09Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने कन्हर नदी गई चार बहनों और उनके एक पड़ोसी युवक की मस्ती कुछ ही पलों में मातम में बदल गई। तेज बहाव में बहने से दो की मौत हो गई। युवक भानु का शव शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया था, और अब शनिवार को युवती स्नेहा का शव भी नदी से बरामद कर लिया गया है। SDRF और पुलिस की टीमों ने लगातार मुस्तैदी के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और अब ऑपरेशन पूरा हो चुका है। दुखद हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है।
VO:सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित आबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ओबरा सेक्टर-4 निवासी दीनानाथ त्यागी की चार बेटियाँ सिताबी, दीपा, रूपाली और स्नेहा अपने पड़ोसी भानु के साथ पिकनिक मनाने कन्हर नदी गई थीं।
नदी में नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया और स्नेहा (19) व भानु (22) उसकी जद में आकर बह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। पहले युवक भानु का शव बरामद कर लिया गया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी अस्पताल भेजा गया। वहीं, अंधेरे और नेटवर्क की समस्या के बावजूद स्नेहा की तलाश पूरी रात जारी रही।
शनिवार की दोपहर स्नेहा का शव भी बरामद कर लिया गया। शव पडरछ ग्राम पंचायत क्षेत्र के कनहर नदी में मदरिया घाट के पास बहते हुए दिखाई दिया, जिसकी जानकारी कोटा बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस व SDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं।
घटना के बारे में सूचना मिलते ही मृतक स्नेहा के परिजन बेसुध हाल में होकर रोने लगे।
चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि SDRF ने लगातार मानवीय संवेदनशीलता और तेज़ी से काम करते हुए स्नेहा का शव ढूंढ निकाला। क्यों कि वहां शव को ढूंढना परिस्थितियों के हिसाब से बिल्कुल विपरीत था।
Vo: मेरा भाई भानु मुझसे छोटा था। हम लोगों ने उसे मना किया था, लेकिन वो पिकनिक मनाने आबाड़ी चला गया। उसके साथ पड़ोस की लड़कियां भी थीं। वहां एक लड़की डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए मेरा भाई भी नदी में कूदा, लेकिन खुद भी बह गया। हमें घटना की जानकारी शुक्रवार रात 8 बजे मिली। भानु का शव तो मिल गया है, लेकिन साथ गई वो लड़की स्नेहा भी नहीं बच सकी। दोनों की मौत से घर में मातम है।
Byte - मृतक भानु का भाई
ग्राउंड wkt arvind dubey/sonbhdra
0
Report