Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में तेज रफ्तार कार का कहर, सांड की मौत और चालक गंभीर घायल!

ASAshok Singh Shekhawat
Aug 16, 2025 03:01:13
Sikar, Rajasthan
सीकर तेज रफ्तार कार का कहर सीकर जिले के लोसल कस्बे में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला । यहां पर रात को तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद सांड को टक्कर मारते हुए एक खड़ी गाड़ी में घुस गई। हादसे में दोनों कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं टक्कर के बाद एक सांड की मौके पर मौत हो गई दूसरा सांड बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे में कार सवार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया है घटना के तुरंत बाद सड़क पर जाम लग गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को चालू करवा कर दोनों वाहनों को जप्त कर थाने लेकर गई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Aug 16, 2025 13:32:05
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आया अनोखा मामला खुद को मृत दिखाकर 50 लाख का बीमा क्लेम ठगने की कोशिश, आरोपी मांगीलाल ने लिया था टर्म लाइफ इंश्योरेंस, भरें सिर्फ दो प्रीमियम, जांच में बीमा कंपनी ने किया खुलासा – आरोपी जिंदा पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मामला और किया आरोपी को गिरफ्तार आरोपी से की जा रही है गहन पूछताछ, पुलिस टीम को मिली सफलता intro - बीकानेर में एक अजीब गरीब मामला सामने आया है जहाँ पुलिस थाना जेएनवीसी को बड़ी सफलता मिली है थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने स्वयं को मृत बताकर पचास लाख रुपए के बीमा क्लेम का दावा किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी मांगीलाल ज्याणी पुत्र इन्द्राज जाट, उम्र 29 वर्ष निवासी नई मंडी घड़साना जिला श्रीगंगानगर ने अगस्त 2023 में एक बीमा कंपनी से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान लिया था और मासिक किश्तें जमा कर रहा था। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और खुद को मृत दर्शाते हुए बीमा कंपनी से क्लेम पेश करने की कोशिश की। बीमा कंपनी की ओर से मामला संदिग्ध मानते हुए रिपोर्ट पुलिस थाना जेएनवीसी को दी गई, जिस पर जांच शुरू की गई। गहनता से जांच करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन साथियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सहयोग किया। पुलिस थाना जेएनवीसी की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। Logsheet shorts बाईट - देवेंद्र सोनी (सब इंस्पेक्टर)
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 16, 2025 13:31:33
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 RGHS योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMHO डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने करवाया मामला दर्ज, दो आयुर्वेद चिकित्सक सहित 9 जनों के खिलाफ मामला दर्ज, चूरू। चूरू जिले में सरकार की RGHS योजना में लाखों का फर्जीवाड़ा सामने आया है, इस बड़े फर्जीवाडे को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर CMHO डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने दो आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पवन जांगिड़ और डॉ. कविता धनकड़ सहित 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना के सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने रिपोर्ट दी कि सरकारी अस्पताल के नाम से परामर्श पर्चियां छपवाकर उन्हें अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर पर उपयोग में लाया जाता था। यहां मरीजों को दवाएं देने के लिए आरजीएचएस कार्डधारकों के ओटीपी लेकर फर्जी पर्चियां तैयार की जातीं और योजना से भुगतान उठाया जाता। कई पर्चियों पर जिन मरीजों के नाम दर्ज थे, उनका उल्लेख अस्पताल के ओपीडी रजिस्टर में नहीं पाया गया। अवकाश पर रहने वाले डॉक्टरों के नाम और सील का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया गया। इतना ही नही फार्मा स्टोर संचालक नवीन शर्मा ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि डॉ. पवन जांगिड़ को प्रति मरीज कमीशन दिया जाता था और अधिकतर पर्चियां उनके और डॉ. कविता धनकड़ के नाम से आती थीं। रिकॉर्ड में यह भी सामने आया कि शिवम ड्रग्स ने आरजीएचएस योजना में 77 लाख 34 हजार रुपये की बिक्री की, जिसमें से 47 लाख 84 हजार रुपये केवल डॉ. पवन जांगिड़ की पर्चियों से हुई। जनवरी 2025 से जून 2025 के बीच उनकी पर्चियों से 20 लाख 79 हजार रुपये और डॉ. कविता धनकड़ की पर्चियों से 10 लाख 65 हजार रुपये की बिक्री दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पाया गया कि डॉ. पूजा रोहेला के मेडिकल और अर्जित अवकाश के दौरान उनके नाम और सील का फर्जी उपयोग कर 3 लाख 35 हजार रुपये की दवाएं जारी की गईं। एक कार्डधारक ने 53 बार विजिट कर 2 लाख 26 हजार रुपये की दवाएं लीं, जिससे लाभार्थियों की मिलीभगत की संभावना भी जताई गई। इसके अलावा, विभागीय अनुमति के बिना नाड़ी तरंगिणी मशीन से प्रति जांच 500 रुपये वसूले गए और मरीजों को निजी आयुर्वेदिक लैब में भेजा गया। निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल की 16 बंडल परामर्श पर्चियां मेडिकल स्टोर से बरामद हुईं। इस पूरी प्रक्रिया को राजकोष को हानि पहुंचाने और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अवैध लाभ लेने का संगठित षड्यंत्र माना है। बाइट __डॉ . मनोज शर्मा, CMHO चूरू। (सिर पर बाल नहीं है) बाइट __सुखराम चोटियां, SHO कोतवाली थाना। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 16, 2025 13:31:25
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 16 08JALG_AJIT_PAWAR_TAYARI_WKT Assigned by - Date- 16 -08-25 File _VDO 2 Photo Byte -wkt जळगाव राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार हे आज आणि उद्या जळगाव जिल्ह्याच्या दौऱ्यावर येत आहेत जळगावच्या शिवतीर्थ मैदानावर अजित पवार यांच्या उपस्थितीत राष्ट्रवादीचा कार्यकर्त्यांचा भव्य मेळावा तसेच सभा पार पडणार आहे याच कार्यक्रमांमध्ये काँग्रेसच्या प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिभा शिंदे यांच्यासह तब्बल वीस ते पंचवीस हजार आदिवासी कार्यकर्त्यांचा राष्ट्रवादी काँग्रेसमध्ये प्रवेश सोहळा पार पडणार आहे शिवतीर्थ मैदानावर कार्यक्रमाची जय्यत अशी तयारी केली जात असून भव्य व्यासपीठ व वॉटरप्रूफ सभा मंडप उभारण्यात आलेला आहे जळगाव जिल्हा पोलीस दलाचे पोलीस अधीक्षक तसेच इतर पोलीस अधिकाऱ्यांकडून या ठिकाणच्या सुरक्षेचा तसेच तयारीचा देखील आढावा घेण्यात येत आहे मध्यरात्री झालेल्या पावसामुळे या ठिकाणी तयारी करताना अडचणी येत असून चिखल झाल्यामुळे जेसीबीच्या माध्यमातून सपाटी करण्याचे काम देखील सुरू आहे.. स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांपूर्वी अजित पवार यांच्या होणाऱ्या या दौऱ्याला राजकीय महत्त्व प्राप्त झाला आहे... नेमकं स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांसंदर्भात अजित दादा पक्षाची काय नेमकी भूमिका स्पष्ट करतात जळगाव जिल्ह्यासाठी काय नवी घोषणा करतात याकडे लक्ष लागलेला आहे. या परिस्थितीचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 16, 2025 13:31:21
Purnia, Bihar:
पूर्णिया के सुखसेना गांव में पिछले 150 सालों से मिथिला रीति रिवाज से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का आयोजन हो रहा है। यहां की खास विशेषता है यहा बच्चों के द्वारा भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी चढ़ाई जाती है। पूजा समिति के सुमन कुमार झा और श्रद्धालु रमेश मिश्रा कहते हैं कि भगवान कृष्ण को बांसुरी चढ़ाने से बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं। इसके लिए दूर-दूर से लोग बच्चों को लेकर बांसुरी चढ़ाने के लिए सुखसेना कृष्ण स्थान आते हैं। खास बात चांदी की बांसुरी पूजा समिति के द्वारा ही लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर यहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है । उन्होने कहा कि यहां पिछले 150 सालों से पूजा अर्चना होती है। दूर-दूर से लोग यहां बांसुरी चढ़ाने के लिए बच्चों को लेकर आते हैं। बाइट.... सुमन कुमार झा , पूजा समिति, सुखसेना रमेश मिश्र श्रद्धालु
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 16, 2025 13:31:02
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977 खैरथल में संयुक्त व्यापार महासंघ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय हटाने की बात से व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसको लेकर रविवार और सोमवार को पूर्णतय बाजार बंद करने का फैसला लिया गया। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से खैरथल जिले के निवासियों में जबरदस्त निराश होने के कारण व्यापार महासंघ कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला सभी यूनियन के व्यापारी की सहमति से रविवार वी सोमवार को पूर्णता मार्केट बंद रहेगा सरकार ने अगर मांग नहीं मानी तो अनिश्चित कालीन के लिए मार्केट बंद रहेगा बाइट. ओमप्रकाश रोघा अध्यक
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 16, 2025 13:30:55
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन- छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- छाण में रोज़ाना आ रहा भालू, मुस्लिम मोहल्ले में तीन घरों में घुसा। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में रणथंभौर परिक्षेत्र से निकलकर जंगली जानवर लगातार आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।खंडार उपखण्ड क्षेत्र के छाण गांव में भालू का आतंक और दहशत के कारण ग्रामीण डर के साये में रात गुजार रहे है। छाण गांव में 10 अगस्त से रोजाना भालू आबादी क्षेत्र में पहुंचकर घरों में रखी खाद्य सामग्री,घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा रहा है। शुक्रवार देर रात मुस्लिम मोहल्ले में भालू ने तीन घरों में घुसकर तेल-घी और अन्य सामान खराब कर दिया। सद्दाम खान, अंसार खान और जाबिर खान के घरों में सामान गिरने की आवाज से लोग जाग गए और शोर मचाकर भालू को भगाया। इसके बाद भालू माली मोहल्ले पहुंचा और वहां भी दो घरों को निशाना बनाया। खबर:- ग्रामीणों का कहना है कि 10 अगस्त से अब तक भालू रोजाना अलग-अलग मोहल्लों में घूम रहा है। 10 अगस्त को गुर्जर मोहल्ला, 11 और 12 अगस्त को माली मोहल्ला, 13 अगस्त को बैरवा मोहल्ला, 14 अगस्त को फिर गुर्जर और माली मोहल्ला तथा 16 अगस्त को मुस्लिम और माली मोहल्ले में मूवमेंट दर्ज किया गया। बैकग्राउंड:- सोशल मीडिया पर ग्रामीणों द्वारा भालू के फोटो और वीडियो भी वायरल किए गए हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए। ग्रामीण जुनेद खान ने बताया कि छाण में दो से तीन भालू लगातार घूम रहे हैं। अगर जल्द वन विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वीडियो/सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भालू का मूवमेंट। विजुअल अटैच। वाइट- जुनेद खान , स्थानीय निवासी।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 16, 2025 13:19:22
Morena, Madhya Pradesh:
इस वक्त की बड़ी खबर बैंग्लोर से ग्वालियर आ रहा प्लेन क्रेश होने से बचा या़त्रीयों की जान पर बन आई पाइलेट ने प्लेन में कोई अनाउंस नहीं किया सुनिये यात्रियों की जुबानी
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 16, 2025 13:17:41
Moradabad, Uttar Pradesh:
एंकर :- मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र मे पत्नी के अवैध सम्बन्धो के चलते एक पति ने अपने सगे फुफेरे भाई बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी पत्नी के उसके सगे फुफेरे भाई से अवैध सम्बंध थे कई बार रोक टोक करने के बाद भी दोनों नहीं मान रहे थे दोनों बातचीत करते थे कई बार पंचायते भी हुई पर उसको शक था की अभी भी उसकी पत्नी मेरे फुफुरे भाई से बात कर रही है बस फिर क्या था आरोपी ने अपने फुफेरे भाई कों शराब पिने कों बुलाया और शराब मे ही केमिकल मिलाकर पिलाकर उसको मौत के घाट उतार दिया और फिर परिवार के साथ खड़े होकर पुलिस कों गुमराह करता रहा लेकिन सीडीआर रिपोर्ट ने पोल खोल दी और पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्याकांड का पूरा षड़यंत्र सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कों गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर केमिकल बरामद कर लिया है और उसको जेल भेज दिया है। Vo :- पुलिस गिरफ्त मे खड़ा मुंछो कों ताओ देता ये आरोपी अपने सगे फुफेरे भाई का हत्यारा है जिसने अपनी पत्नी से अपने सगे फुफेरे भाई से अवैध सम्बन्धो के चलते उस भाई कों शराब मे केमिकल मिलाकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बीती 2 अगस्त कों पाकबड़ा थाना पुलिस कों सूचना मिली थी की CHC रतनपुर कलां मे एक व्यक्ति का शव पड़ा है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद यादव पुलिस टीम और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी करने पर पता चला की मृतक का नाम रिंकू है जो की भाजपा का बूथ अध्यक्ष है, जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए लेकिन मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान तक नहीं था तो शव कों सीधा कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेज दिया तो वहीँ मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच मे जुट गई, मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट निकाली गई तो उसमे उसके ममेरे भाई पर शक गहराया तो पुलिस ने मृतक का मरेरे भाई कों हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो मामला साफ हो गया और हत्यारे ने घटना कबूल करते हुए बताया की मृतक उसकी पत्नी से बात करता था उसके कई बार मना करने के बाद भी नहीं माना तो उसने शराब कर बहाने बुलाकर अपने फुफेरे भाई कों शराब मे केमिकल मिलाकर पीला दिया जिससे उसकी मौत हुई, फिलहाल अवैध सम्बन्धो के चलते जहाँ एक और 5 बेटियों के सर से बाप का साया उठ गया तो वही पुलिस ने आरोपी कों गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है लेकिन आरोपी भाई की अकड़ देखे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी अपनी मुंछो कों ताओ देता हुआ दिखाई दे रहा था। Vo2 :- मीडिया ने जब आरोपी अरुण से हत्याकांड के सम्बंध मे पूछा तो पहले शांत खड़ा रहा फिर जब मीडिया ने पूछा क्या आपने मर्डर किया तो गर्दन हिलाकर पहले हाँ कहा फिर बोला मेरा सगा फुफेरा भाई था मे सीएनसी ऑपरेटर हु, मेने उसको इसलिए मारा क्योंकि मेरा उससे आपस का घर का मेटर चल रहा था, मेने उसको बुलाया और फिर मारा शराब पिलाई थी और शराब मे ही केमिकल मिलाकर पिलाकर मार दिया बस नाम मुझे नहीं पता केमिकल का। बाइट :- आरोपी अरुण । VO 3:- हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय का कहना है की 2 तारीख कों एसएचओ पाकबड़ा कों सूचना मिली थी गांव रतनपुर कलां मे एक व्यक्ति पीएचसी रतनपुर कलां मे मृत पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल एसएचओ की टीम, सीओ एवं अन्य अधिकारी व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर गई, लोगो से पूछताछ पर पता चला की मृतक का नाम रिंकू सिंह है जिसका पास मे ही घर था, घर मे पूछताछ मे पता चला की 1 तारीख की रात 10 बजे घर से निकला हुआ था उसके बाद घर नहीं पहुंचा, मृतक के पिता ने अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी जिसपर अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी, छानबीन मे निकलकर सामने आया की मृतक के पड़ोस मे रहने वाला मृतक का सगा ममेरा भाई अरुण है वो और उसके पिता संभल से आकर यहाँ शिफ्ट हो गए थे, इसके बाद से ही अरुण की पत्नी और मृतक मे बातचीत हो रही थी जिसको लेकर अरुण कों बुरा लगा और अरुण ने कई बार मना भी किया जिसकी वजह से कई बार झगडे भी हुए और आपस मे कई बार पंचायत भी हुईं, इसके बाद भी अरुण लगातार कहता रहा की दोनों बातचीत ना करें क्योंकि उसको ये शक था की ये दोनों लगातार बातचीत कर रहे है, जिसके बाद अरुण ने प्लान किया और प्लान के बाद केमिकल लेकर आया और रिंकू कों शराब मे डालकर पिलाया जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई जिसके चलते सुबह उसकी डेथ बॉडी मिली, फिलहाल आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया है उसके निशानदेही पर कुछ केमिकल आदी बरामद भी हुए है जिसके चलते इसको गिरफ़्तारी कर जेल भेजा जा रहा है। एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी अरुण फैक्ट्री मे काम करता है। बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 16, 2025 13:17:32
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा छात्रों का प्रदर्शन एक बार फिर विवादों में आ गया है। विरोध के दौरान छात्रों ने मुद्दे से हटकर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीओ एएमयू में बीते कई दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब यह विरोध अलग रंग लेता नजर आ रहा है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “फिलिस्तीन से रिश्ते क्या” जैसे नारे लगाए, जिसके चलते मामला और गरमा गया है। यह पहली बार नहीं है जब धरने के बीच विवादित नारे लगे हों। इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐसे नारे लग चुके हैं। एएमयू इंतजामिया का कहना है कि बाहरी लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, छात्रों का कहना है कि उनका मूल मुद्दा फीस वृद्धि है और वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे। बाईट... वसीम अली (प्रॉक्टर एएमयू ) बाईट....अफला (एएमूयू छात्र ) बाईट... अखिल कौशल (एएमयू छात्र ) वॉकथ्रू मनीष शर्मा
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 16, 2025 13:16:48
Uttarkashi, Uttarakhand:
OPEN PTC- पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते उत्तरकाशी यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर जगह जगह चट्टानी मलवा आ जाने से लोगों और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है CLOSE PTC- यमुनोही रोड की बदहाल स्थिति को देखते हुए राहगीरों ने सरकार से जल्द सड़कों को सही करने की मांग की है -----------
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 16, 2025 13:16:38
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला, नवजात शिशु का शव शौचालय में मिला रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-16-08-2025 एंकर जालौन के जिला अस्पताल में प्रशासनिक लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में मिला। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरा मामला जालौन जिला अस्पताल (उरई) के इमरजेंसी वार्ड का है, जहां शनिवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने शौचालय में एक प्लास्टिक की बाल्टी में नवजात शिशु का शव होने की जानकारी दी। बाल्टी पानी से भरी हुई थी, जिसमें शिशु का शव पड़ा मिला। मिली जानकारी के अनुसार, शिशु की मौत जन्म के तुरंत बाद हुई हो सकती है, लेकिन शव को इस तरह शौचालय में छोड़ दिया जाना अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक शिशु को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का सही कारण पता लगाया जा सके। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 16, 2025 13:16:36
Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है...इस बार विरोध प्रदर्शन की आड़ में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई है CLOSE PTC- वहीं नारेबाजी पर AMU प्रशासन का कहना है कि बाहरी छात्र कैंपस में आकर माहौल खराब कर रहे हैं
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 16, 2025 13:16:31
Thane, Maharashtra:
तुम्ही गोविंदाचे मनोराचा आम्ही विकासाचे मनोर रचतो‌- देवेंद्र फडणवीस भारतीय सेनेने ऑपरेशन सिंदूरच्या माध्यमातून पाकिस्तानात घुसून पाकिस्तानच्या पापाची हंडी फोडली... मोदीजींच्या नेतृत्वात विकासाची हंडी उंच उंच चाललीयं... ॲंकर... भिवंडीतील कपिल पाटील फाउंडेशन संस्कार प्रतिष्ठान समन्वय, युवा प्रतिष्ठान संस्कार प्रतिष्ठान व किरण देशमुख मित्र मंडळ यांच्या माध्यमातून कृष्णा जन्मोत्सवानिमित्त भिवंडीतील श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक येथे दहीहंडीचे आयोजन करण्यात आले आहे. या दहीहंडी करीता महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी उपस्थिती लावत गोविंदांची व नागरिकांची आपल्या भाषणातून मने जिंकली. यावेळी फडवणीस म्हणिजे की, महाराष्ट्र सरकारचे ज्येष्ठ मंत्री माननीय गणेश नाईक यांच्या नेतृत्वात या भिवंडी मध्ये मोठ्या प्रमाणात विकास कार्य झाली. मी जेव्हा जेव्हा दहीहंडी करता भिवंडीत येतो, तेव्हा तेव्हा वरून राजाला सोबत घेऊन येतो. याचं कारण काय माझं नाव देवेंद्र आहे आणि देवेंद्र हा पाऊस घेऊन येत असतो. मला आज आमच्या पत्रकारांनी विचारलं की मुंबईपासून भिवंडी पर्यंत सगळीकडे प्रचंड मोठा पाऊस आहे. त्यामुळे दहीहंडीचा काय होणार. मी सांगितलं अरे पावसामध्ये इतका दम नाही की आमच्या गोविंदांना तो थांबवू शकेल. आमच्या गोविंदाचा उत्साह प्रत्यक्ष प्रभू श्रीकृष्णाचा उत्साह आहे. त्यामुळे वरून राजा देखील तो थांबवू शकत नाही. भिवंडी मध्ये तोच उत्साह तुमच्या मध्ये मला पाहायला मिळतोय. माझ्या गोविंदा भगिनी आणि बंधुंनो आपल्याला कल्पना आहे. नुकताच भारतीय सेनेने ऑपरेशन सिंदूरच्या माध्यमातून पाकिस्तान मध्ये घुसून पाकिस्तानच्या पापाची हंडी फोडली आणि आता मोदीजींच्या नेतृत्वात विकासाची हंडी उंच उंच चाललेली आहे. विकासाचे मनोरे लावून त्या हंडीतलं लोणी हे शेवटच्या माणसापर्यंत घेऊन जाण्याचा निर्धार आपण सगळ्यांनी या ठिकाणी व्यक्त केला आहे. कपिल पाटील यांनी अड्डीच वर्षिच्या काळात भिवंडीचे चित्र बदललं आहे. मध्ये अडीच वर्षाच्या काळात खंड पडला होता. पण आता काळजी व चिंता करू नका. आता पुन्हा एकदा भिवंडीचं चित्र पालटण्याच काम आपलं सरकार करून दाखवेल. भिवंडी हे आधुनिक शहर तयार करण्याच काम आम्ही करून दाखवू. तुम्ही गोविंदाचे मनोरे रचण्याचे काम करा, आम्ही विकासाचे मनोरे रचण्याचे काम करू.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 16, 2025 13:15:38
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में 11वीं की छात्रा के अपहरण के मामले में नया मोड़ सामने आया है...बताया जा रहा है कि पिता की डांट से नाराज होकर ने अपहरण की कहानी रची थी CLOSE PTC- वहीं छात्रा का मेडिकल चेकअप कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 16, 2025 13:01:49
Sambalpur, Odisha:
ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ଅଧିଷ୍ଠାତ୍ରୀ ଦେବୀ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ଠାରେ ନବାନ୍ନ ଲାଗି ହେବ ୨୮ ତାରିଖ ଗୁରୁବାର ସକାଳ ୧୦.୩୩ ରୁ ୧୦.୫୫ ମଧ୍ୟେ| ସୂଚନା ଦେଲେ ବ୍ରହ୍ମପୁରା ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ କମିଟି|ପ୍ରତ୍ୟେକ ବର୍ଷ ଜନ୍ମାଷ୍ଟମୀ ପରଦିନ ନନ୍ଦ ଉତ୍ସବ ଅବସରରେ ବ୍ରହ୍ମପୁରା ମନ୍ଦିର ରେ ପଣ୍ଡିତ ଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତି ରେ ନୂଆଁଖାଇ ପାଇଁ ଧାର୍ଯ୍ୟ ହେଲା ଲଗ୍ନ | Byte - ପଣ୍ଡିତ କୃଷ୍ଣଚନ୍ଦ୍ର Byte - ପଣ୍ଡିତ ସଚ୍ଚିଦାନନ୍ଦ ମିଶ୍ର Byte - ସରୋଜ ଦଳପତ,ବ୍ରହ୍ମପୁରା ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top