Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतापगढ़ का सौंदर्यीकरण अभियान, जानें क्या है खास!

HUHITESH UPADHYAY
Aug 13, 2025 10:05:46
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1308ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : स्वतंत्रता दिवस पर नगर परिषद का शहर सौंदर्यीकरण अभियान तेज एंकर/इंट्रो : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई व सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत न केवल सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है, बल्कि शहर में लंबे समय से लगे पुराने व अनावश्यक होर्डिंग्स को भी हटाया जा रहा है। नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर ने बताया कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर शहर का माहौल देशभक्ति और स्वच्छता से ओत-प्रोत होना चाहिए। इसी सोच के साथ नगर परिषद ने यह पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सफाई दल लगातार काम कर रहे हैं। होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई भी जोरों पर है, जिससे न केवल दृश्य अवरोध दूर होंगे बल्कि शहर का सौंदर्य भी निखरेगा। उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्य नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह सोलंकी के निर्देशन में संचालित हो रहा है। सफाईकर्मी सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न वार्डों में तैनात रहकर सड़क, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही, लोगों को भी अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभापति गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त से पहले अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई करें तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण में भी हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Aug 13, 2025 14:18:23
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C __ Anchor:::इस बार जयपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस महज़ एक तारीख नहीं, बल्कि एक रंग बन गया है—केसरिया, सफेद और हरा। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने गांवों की कच्ची गलियों से लेकर शहर की व्यस्त सड़कों तक देशभक्ति की एक लहर दौड़ा दी है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मॉनिटरिंग के साथ यह पहल तिरंगा फहराने से आगे बढ़कर एक उत्सव बन गई है। सुबह-सुबह बच्चों की प्रभात फेरियां, दीवारों पर तिरंगे की रंगत, स्कूलों में सांस्कृतिक मंच, और नुक्कड़ों पर देशभक्ति के गीत—हर कोना एक कैनवास बन गया है। रंगोली, मण्डना, राखी प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना हर गतिविधि में तिरंगे का स्पर्श है। शहर के साथ-साथ गांवों में भी महिलाएं चौपाल पर बैठकर तिरंगे वाली राखियां बना रही हैं, तो युवा अपने घरों की छतों पर झंडा टांगते हुए सेल्फी ले रहे हैं। अभियान में एक नया मोड़ भी है देशभक्ति के साथ स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश। तालाब किनारे सफाई अभियान, सार्वजनिक स्थलों से कचरा हटाना और दीवारों पर “स्वच्छ भारत” की पेंटिंग—तिरंगा यहां जिम्मेदारी का प्रतीक भी बन गया है। स्कूल के बच्चे भाषणों में कह रहे हैं ये कपड़े का टुकड़ा नहीं, ये हमारी पहचान है। और शायद यही वजह है कि जयपुर जिले में अब तिरंगा सरकारी आदेश से नहीं, दिल से लहराया जा रहा है।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 13, 2025 14:16:59
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवार गिरी 6 लोग मलबे में दबे सभी को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल किया गया भर्ती लोकेशन-1308ZUP_MGHJ_MAKAN_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी के गंगापुर में आज उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब लगातार हो रही बारिश से ईंट के घर की दीवार गिरने से ऊपर का सीमेंट शेड भी ध्वस्त हो गया जिससे इस हादसे में मलबे में एक परिवार के 6 लोग दब कर घायल हो गए । हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकला गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी लक्ष्मीपुर ले आया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । डॉक्टर के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश से दीवार में पहले से दरार थी जो आज भरभरा कर गिर गई और परिवार के बुजुर्ग पुरुष महिला समेत बच्चे घायल हो गए ।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 13, 2025 14:16:36
Fatehpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC फतेहपुर में मंदिर और मकबरे को लेकर विवाद अब और गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। CLOSENG PTC फतेहपुर का मंदिर-मकबरा विवाद अब कानून-व्यवस्था का बड़ा मसला बनता जा रहा है। प्रशासन जहां स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर घेरेबंदी में जुट गया है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 13, 2025 14:16:09
Charkhi Dadri, Haryana:
प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर लगाम कसेगी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद : अवैध माइनिंग व पेड़ काटे तो होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई, परिषद के चेयरमैन भारत शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी चरखी दादरी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद हरियाणा के चेयरमैन भारत शर्मा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों पर परिषद द्वारा जहां लगाम कसी जाएगी वहीं अवैध माइनिंग कर पेड़ काटे तो कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। एक मां पेड़ के नाम अभियान को गति दी जाएगी और पेड़ लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। चेयरमैन भारत शर्मा ने बुधवार को जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान चेयरमैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पेड़ लगाने के अभियान को हरियाणा में आगे बढ़ाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मैदान में डटे हैं। आगामी सालों में पर्यावरण को बचाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्रवाई होगी। इस दौरान चेयरमैन भारत शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी और पलटवार भी किया। कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हासिये पर पहुंच गई है और उसका कोई विजन नहीं है। वहीं वोट चोरी मामले पर कहा कि विपक्ष सिर्फ दिखावे के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट सही जारी की। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह दुरुस्त करवा सकता है या कोर्ट में भी जा सकता है। उन्होंने इनेलो और जजपा पार्टी को खत्म पार्टी बताया। कहा कि आने वाले 15 सालों तक इन दोनों पार्टियों की हरियाणा विधानसभा में कोई एंट्री नहीं होगी। इनपुट : प्रेस वार्ता में जानकारी देते पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन परिषद हरियाणा के चेयरमैन भारत शर्मा।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 13, 2025 14:03:09
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informal-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बहतेंड गांव के समीप मोरेल नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से बाटोदा थाना क्षेत्र के मोरपा गांव निवासी दो किशोर मौत के मुंह में समा गए। नहाते समय उनका तीसरा साथी भी घटनास्थल पर मौजूद था जिसने शोर शराब मचाया तब आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद डिप्टी उदय सिंह मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी मलारना डूंगर और बाटोदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर एक किशोर को ढूंढने में कामयाब हासिल की वहीं दूसरे किशोर का करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव मिला। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मोरपा गांव निवासी करण सिंह, गणेश वर्मा और सीताराम गुर्जर मोटर साइकिल लेकर मोरेल नदी में नहाने गए थे जहां करण सिंह और गणेश वर्मा नहाते समय गहरे पानी में डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई दोनों युवकों को ढूंढने के लिए खासकर शिक्षक मुशाहिद बेग,अजहर, आदिल और इरशाद सहित बहतेंड गांव के ग्रामीणों के सरहनी प्रयास रहे फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों का मलारना डूंगर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाईट-1 जितेंद्र सिंह सोलंकी थानाधिकारी बाईट2 मुशाहिद बेग शिक्षक
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 13, 2025 14:02:09
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर के देसूला ग्राम विकास अधिकारी की ओर से एक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के 300 से 500 रुपए की रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है. ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत मांगने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है. की सरकार द्वारा पेनल्टी लगाने के बाद यह राशि बताई गई थी. वीडियो के बाद ग्राम विकास अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने कहा कि यह वीडियो गलत तरीके से पेश किया गया है. जबकि परिवादी करतार सिंह ने कहा उसने 400 रुपए दिए हैं. वीडियो बनाने वाले परिवादी मुस्तफा तंवर ने कहा कि वह खुद के तीन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गया था. तब मैडम ने रुपए मांगे, तो वीडियो बना लिया. यहां खुलेआम पैसे मांगे जाते हैं. मौटे तौर पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी 300 रुपए से 500 सो रुपए तक वसूल रहे हैं. बख्तल की चौकी निवासी मुस्तफा तंवर ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने दोस्त साहून के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए गया .तो ग्राम विकास अधिकार ने पैसों की डिमांड की. तीन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के एक हजार से 15 सौ रुपए मांग थे. जिसका हमने विडियो भी बना लिया. हमने मैडम से कहा कि जितने पैसे मांग रही हो. उसकी रसीद दे दो. जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा इनकी कोई रसीद नहीं मिलेगी. जन्म प्रमाण पत्र बनवा चुके प्रहलाद कॉलानी निवासी करतार सिंह ने कहा कि मैंने अपनी बहन कोमल का 1 महीने पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाया. तब मुझसे 400 रुपए लिए थे. इस मामले मे ग्राम विकास अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जो विडियो वायरल किया जा रहा है. उसको गलत तरीके से पेश किया है. जबकि उन लोगों का जन्म प्रमाण पत्र के लिए लेट आया. इस लिए में उनसे पैनल्टी मांग रही थी. पेनल्टी सरकार ने बढाकर ढाई सौ से 1 हजार तक कर दी है. अलवर एसडीएम माधव भारद्वाज का कहना है कि वीडियो को परीक्षण करवाता हूं. उसके बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. बाइट__करतार सिंह, (चश्मा लगाए हुए, सफेद टी-शर्टमें ) बाइट__कल्पना अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी देसूला बाइट__मुस्तफा तंवर, टीशर्ट में
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 13, 2025 14:02:00
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1308ZMP _RJN _CM _R (खबर खैरागढ़ से ) एंकर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 अगस्त को खैरागढ़ पहुंचे और 611 करोड़ 21 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन, देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण और जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री ने छुईखदान में पानी टंकी, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पान कैफे, खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम, पैलीमेटा बांध के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास और मुढ़ीपार कॉलेज को बजट में शामिल करने की घोषणाएं कीं।मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला खैरागढ़ सी खदान गंडई के लिए 611 करोड़ 21 लाख रुपए का सौगात मिला है इसमें दोनों तरह के काम है भूमि पूजन और लोकार्पण भी है नया जिला बना है निश्चित रूप से विकास दिखेगा निश्चित रूप से और भी कार्यों का घोषणा भी किए इसको संवारने का काम हम करेंगे ।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। भाजपा युवा मोर्चा ने हेलीपैड से भाजपा कार्यालय तक भव्य बाइक रैली निकाली। बाइट - विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 13, 2025 14:01:23
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट वॉक थ्रू अटैच है भीषण सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मौत का मामला पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव किए परिजनों के सुपुर्द एंबुलेंस के जरिए सभी शवों को किया यूपी के लिए रवाना अल सुबह पिकअप ओर कंटेनर की भिड़ंत से हुआ हादसा हादसे में कई परिवारों की छीन गाए चिराग मृतकों में डेढ़ साल से लेकर बारह साल तक के बच्चे शामिल हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,सीएम भजनलाल शर्मा,कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, सांसद मुरारीलाल मीणा,महवा विधायक राजेंद्र मीणा,जगमोहन मीणा, कलेक्टर देवेंद्र कुमार,एसपी सागर राणा ने जताया दुख दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में एनएच 148 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा , सांसद मुरारीलाल मीणा , महवा विधायक राजेंद्र मीणा , कलेक्टर देवेंद्र कुमार ,एसपी सागर राणा ,जगमोहन मीणा सहित कई जन प्रतिनिधियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है घटना उस वक्त हुई जब सभी मृतक पिकअप में पीछे की तरफ गहरी नींद में सो रहे थे और अचानक पिकअप चालक ने बापी गांव के समीप खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी तो पिकअप सवार लोगों की चीख पुकार मच गई आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मदद के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप सवार सभी लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से नौ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया तो वही चार घायलों का दौसा जिला अस्पताल में ही उपचार किया गया घटना के बाद कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा , विधायक राजेंद्र मीणा और भाजपा नेता जगमोहन मीणा सहित कलेक्टर और एसपी दौसा जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों की कुशल क्षेम पूछी तो वहीं घटना की पूरी जानकारी ली डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा हादसे के शिकार सभी लोगों के साथ राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी है और जो भी सरकारी नियमों के तहत सहायता दी जा सकती है वह दी जाएगी वहीं हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर भी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर भी पुलिस ,प्रशासन , परिवहन विभाग और NHAI को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा जिले में होकर गुजर रहे हाईवे पर जहां भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि अनायास ही लोग काल का ग्रास नहीं बने वही एसपी सागर राणा ने हादसे की वजह प्रथम दृष्टया चालक को नींद की झपकी आना बताइ है फिर भी पूरी जांच के बाद ही हादसे की वजह सामने आएगी हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं हादसे की सूचना पर यूपी से दौसा पहुंचे परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया और उन्हें एंबुलेंस से यूपी के लिए रवाना किया लेकिन अभी भी बड़ा सवाल यह है कि इन 11 मौत का जिम्मेदार कौन मरने वालों में सात बच्चे सहित चार महिलाएं शामिल हैं कई परिवारों में मचा हाहाकार सैंथल थाना इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया- हादसे में प्रियंका 25 पत्नी संजीव लोधी, शीला 28 पत्नी जयप्रकाश लोधी, सोनम 27 पत्नी रवि लोधी, पूर्वी 3 पुत्री संजीव लोधी, लक्ष्य उर्फ निर्मल 11 पुत्र जयप्रकाश, वैष्णवी 7 पुत्री सौरभ, सलौनी 9 और मिष्टी 1 पुत्री रवि लोधी, सीमा 29 पत्नी मनोज, बाबू 3 पुत्र मनोज निवासी असरौली, शीतलपुर जिला एटा और महक 7 पुत्र श्याम सुंदर निवासी खेरा फिरोजाबाद की मौत हो गई। बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा मंत्री राजस्थान सरकार बाइट देवेंद्र कुमार कलेक्टर दौसा बाइट सागर राणा एसपी दौसा बाइट गणेश मीणा प्रत्यक्षदर्शी LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 13, 2025 14:00:55
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किल,मुजफ्फरपुर कोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खिलाफ जारी हुआ नोटिस Anchor - मुजफ्फरपुर कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक मामले में सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है.जिससे अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुस्किल बढ़ गई है.कोर्ट ने बिहारियों को बलात्कारी बताने को लेकर कोर्ट में दर्ज मामले पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है.30 सितंबर 2024 को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दर्ज कराया था. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 24 सितंबर की तिथि मुकरर की है. मुजफ्फरपुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी के न्यायलय से नोटिस जारी किया गया है.दरअसल अधिवक्ता सह परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट में परिवार दर्ज कराते हुए लालू यादव पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया x पर बिहार =बलात्कार दर्जनों बार पोस्ट कर शेयर करने का आरोप लगाया है.मामले पर न्यायालय ने जांच का आदेश देते हुए BNSS 212 के तहत J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी अंजली सिन्हा के कोर्ट में जांच के लिए स्तानन्तरण किया था.जिसके बाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.अधिबकता सुधीर ओझा ने बताया की लालू प्रसाद यादव द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मुजफ्फरपुर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में 30 सितंबर 2024 को अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था.जिसमे बीएनएस की धारा 352, 353 ,35, (2) ,(3),192,196 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने BNSS की धारा 212 में जांच के लिए J.M फर्स्ट क्लास पश्चमी अंजली सिन्हा के कोर्ट को भेजा था.जहां सुनवाई के बाद इनके विरुद्ध नोटिस जारी कर जबाब मंगा है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जानबूझकर बिहारी को बलात्कारी कहा है.उनके साथ ही बिहार में रहने वाले करोड़ों बिहारी के भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.इसी से आहत होकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. बाइट - सुधीर ओझा, परिवादी सह अधिवक्ता *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Aug 13, 2025 13:49:18
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के आलमनगर व चौसा के निचले इलाके मे बाढ़ की कहर जारी, उच्चे स्थानों पर शरण ले रहे हैं लोग, लगातार कोसी की जलस्तर मे हो रही है वृद्धि दहशत मे हैं लोग। दरअसल खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के फूलौत में बाढ़ के पानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बाढ़ की भयावह दस्तक ने कई गांव को टापू में तब्दील कर दिया है और यहाँ निचले इलाके में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोग लगातार ऊँचे जगहों पर शरण ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से निचले इलाकों में नाव परिचलन करने तथा राहत व पशु चारा की मांग की है। बता दें कि इन इलाके मे अब तक प्रसासनिक स्तर पर कोई मुकम्बल व्यवस्था नहीं की गयी है। जिला प्रशासन सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को लगातार मदद और राहत सामग्री देने हेतु आश्वासन की घुटी पीला रहे हैं इन इलाके मे सिर्फ यातायात का साधन महज नाव हीं है लोग राहत व बचाव कार्यों को लेकर लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रहे है। लेकिन राहत व बचाव कार्य धरातल पर नाकामी सावित हो रही है। कई जगहों पर शौचालय इत्यादि व्यवस्था भी नहीं है लोग खासे परेशान। बाइट: रीता देवी, पीड़िता। बाइट: अनिकेत कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य। बाइट: विनोद भारती, मुखिया फूलोत पश्मि। डब्लूटी: शंकर कुमार, जी मिडिया मधेपुरा।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Aug 13, 2025 13:47:54
Raigad, Maharashtra:
स्लग - तर सुनील तटकरे यांचा जय महाराष्ट्र झाला असता ..... मंत्री भरत गोगावले यांचा हल्लाबोल ....... आता सुनील तटकरे यांची उलटी गीनती सुरू ........ अँकर - आमच्या मेहनतीमुळेचं सुनील तटकरे हे एकमेव राष्ट्रवादीचे खासदार झाले ते विसरले असतील. परंतु आता त्यांची उलटी गीनती सुरू झाली आहे. अशा शब्दात राज्याचे रोजगार हमी योजना मंत्री भरत गोगावले यांनी सुनील तटकरे यांच्यावर शाब्दिक हल्ला चढवला. माणगाव इथं आयोजित शिवसेनेच्या मेळाव्यात ते बोलत होते. शिवसेना भाजपच्या 4 आमदारांनी जर मदत केली नसती, आम्ही थोडी जरी मान वाकडी केली असती तरी त्यांचा जय महाराष्ट्र झाला असता असंही भरत गोगावले म्हणाले. बाईट - भरत गोगावले, मंत्री
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 13, 2025 13:47:05
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में पिता-पुत्र के अपहरण के बाद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने थाना प्रभारी सुभेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला उस समय गंभीर हो गया जब दोनों के शव मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया है, जो विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, हत्या की इस वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में आ गए थे और कई परिवार गांव छोड़कर चले गए थे। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी से धीरे-धीरे लोगों में भरोसा लौटने लगा और वे वापस घर लौटने लगे हैं। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से गांव में लगातार पुलिस तैनात है और हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारी की भूमिका संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है। फिलहाल, विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट--कार्तिकेय के शर्मा एसएसपी पटना। WT के साथ
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 13, 2025 13:46:17
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले कि सिलवानी तहसील में पिछले सप्ताह के दौरान हुई तेज़ और लगातार बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी तुअर, सोयाबीन उड़द और धान की फसलें जलभराव के कारण बर्बादी की कगार पर पहुँच गई हैं। कई स्थानों पर पानी लंबे समय तक खेतों में भरा रहने से पौधों के सड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे उत्पादन नहो होगा है। सबसे ज़्यादा असर ग्राम बूढ़ा में देखने को मिला है। यहाँ के अधिकांश खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। स्थानीय किसानों के अनुसार, धान की बालियों पर रोग लगने के लक्षण स्पष्ट हैं, वहीं तुअर और सोयाबीन की फलियाँ काली पड़कर खराब हो रही हैं। जिन क्षेत्रों में फसलें अभी खड़ी हैं, वहाँ भी अगले कुछ दिनों में नुकसान बढ़ने की आशंका है। ग्राम बूढ़ा के किसान का कहना है कि इस सीज़न में अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन अतिवृष्टि ने सब खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि खेती में लगाया गया कर्ज़ और श्रम, दोनों ही डूब चुके हैं। वहीं महेश लोधी ने कहा कि खेत में पानी का स्तर इतना है कि मशीन या श्रमिक, कोई भी कटाई संभव नहीं है। गाँव के बुजुर्ग किसान ने बताया कि उन्होंने पिछले कई वर्षों में इस स्तर की क्षति नहीं देखी। उनके अनुसार, यदि तुरंत सरकारी मदद नहीं मिली, तो अगली रबी सीज़न की बुवाई प्रभावित होगी। किसानों की मुख्य मांग है कि प्रशासन तत्काल सर्वेक्षण कर नुकसान का सही आकलन करे और राहत पैकेज घोषित करे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को तुरंत भुगतान, खाद–बीज पर विशेष सब्सिडी और कर्ज़ में छूट जैसी सहायता की मांग कि है। बाइट - अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर बाइट - जंडेल सिंह कौरव किसान ( सिर पर बाल नही है ) बाइट - सतीश कौरव किसान ( सफेद शर्ट ) बाइट - दीपक रघुवंशी किसान ( पीली शर्ट ) बाइट - मान सिंह प्रजापति किसान ( दाढ़ी बाला )
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 13, 2025 13:46:06
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज हंडिया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला, लाठी डंडे लेकर टोल कर्मियों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, हंडिया टोल प्लाजा में कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने हंडिया थाने में दी तहरीर, तहरीर के मुताबिक भदोही से बीजेपी सांसद डॉ विनोद बिंद का काफिला टोल प्लाजा पार कर रहा था, इसी दौरान तकनीकी खराबी के चलते काफिले में शामिल एक वाहन पर बूम बैरियर गिर गया, जिससे नाराज काफिले में शामिल सांसद के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की, तहरीर के मुताबिक समर्थकों ने शिफ्ट इंचार्ज अमित कुमार सिंह, टोल कलेक्टर सूर्य प्रकाश बिंद और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज की, आरोप लगाया गया है कि अन्य लाइनों के बूम बैरियर हटाकर सभी वाहनों के लिए प्लाजा फ्री कर दिया गया, बीजेपी सांसद के समर्थकों की इस दबंगई से शासन को भी आर्थिक नुकसान पहुंचा है, थाना अध्यक्ष हंडिया को दी गई तहरीर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है, मंगलवार 12 अगस्त को 7:55 बजे की है पूरी घटना।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 13, 2025 13:45:51
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra हाथियों की दावत ओपन & क्लोज पीटीसी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top