Back
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर, क्या होगा आगे?
KKKARAN KHURANA
Aug 06, 2025 07:15:38
Haridwar, Uttarakhand
हरिद्वार में गंगा डेंजर लेवल पर बह रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद जलस्तर ने हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर खतरे का निशान 294 पर कर लिया है। इसके बाद जिला प्रशासन और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भीमगोडा बैराज से जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। निचले इलाकों में लोगों को गंगा के पास ना जाने की हिदायत दी जा रही है। यहां लक्सर और खानपुर क्षेत्र के गंगा से लगे कुछ गांव के खेतों में गंगा का पानी घुसने लगा है। जिससे किसानों में फसलों को लेकर चिंता बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो हरिद्वार के कुछ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
बाइट - भारत भूषण, एसडीओ, यूपी सिंचाई विभाग
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 06, 2025 09:48:59Keonjhar, Odisha:
ମେଡିକାଲ୍ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ବେଳେ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଡାକ୍ତରଖାନା ସମ୍ମୁଖ ରେ ଉତ୍ତେଜନା । ମେଡିକାଲ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କୁ ବିରୋଧ କରିବା ସହ ମେଡିକାଲ ସାମଗ୍ରୀ ବୋଝେଇ କରି ସ୍ଥାନାନ୍ତର ବେଳେ ଗାଡ଼ି ଅଟକାଇଲେ ଲୋକେ । ଧାରଣା ରେ ବସିବା ସହ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଙ୍କୁ ଦାବିପତ୍ର ଦେଲା ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ । ମେଡିକାଲ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ସହ ପୁରୁଣା ମେଡିକାଲ କୁ ସିଟି ହସ୍ପିଟାଲ ଘୋଷଣା ଦାବି ନେଇ ଚାଲିଛି ଦସ୍ତଖତ ଅଭିଯାନ । ଭଦ୍ରକ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଡାକ୍ତରଖାନା କୁ ନୂଆ ବଜାର ରୁ ଗେଲପୁର ସ୍ଥାନାନ୍ତର ହେଉଛି । ତେବେ ଏହି ଡାକ୍ତରଖାନା କୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କୁ ବିରୋଧ କରିଛି ଭଦ୍ରକ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ । ନୂଆ ବଜାର ସ୍ଥିତି ପୁରୁଣା ମେଡିକାଲ ସମ୍ମୁଖ ରେ ଦସ୍ତଖତ ଅଭିଯାନ କରିବା ସହ ଧାରଣା ଜାରି ରହିଛି । ଏହି ମେଡିକାଲ ରେ ଆଉଟଦୋର ସେବା ଜାରି ରଖିବା ସହ ସିଟି ହସ୍ପିଟାଲ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ପାଇଁ ଦାବି ହୋଇଚି । ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ସହ କଂଗ୍ରେସ , ବିଜେଡି ସହ ସାଧାରଣ ଲୋକେ ସମର୍ଥନ ଜନାଇଛନ୍ତି ।
Byte - ଅସିତ୍ ପଟନାୟକ - ଜିଲ୍ଲା ସଂଯୋଜକ କଂଗ୍ରେସ ଭଦ୍ରକ
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 06, 2025 09:48:45Noida, Uttar Pradesh:
@abhishekaadha
नई दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान
सत्यपाल मलिक के निधन पर जताया दुख
गहलोत ने कहा 2 महीने पहले मैं अस्पताल में मिलकर आया था
उस वक्त मुझे लगा था कि बहुत जल्दी रिकवर हो जाएंगे
सत्यपाल मलिक का निधन पूरी किस काम के लिए बड़ा धक्का है
एनसीईआरटी की किताबों पर बोले गहलोत
बीजेपी जब भी सत्ता में आती है इतिहास को बदलने की कोशिश करती है
इतिहास की बड़ी घटनाओं पर भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता
इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए उसकी बात कभी नहीं करते
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 06, 2025 09:48:31Sikar, Rajasthan:
सीकर
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण
सीकर में प्रभारी मंत्री संजय शर्मा सीकर जिले के करड़ और डांसरोली गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। करड़ गांव में मंत्री संजय शर्मा ने 1111 पौधे और डांसरोली ग्राम पंचायत में 5100 पौधे लगाने का कार्य शुभारंभ किया । इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्यभर में 10 करोड़ पौधे लगाकर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। साथ ही, इन पौधों के संरक्षण के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है ताकि हर पौधा पनपे और टिकाऊ हरियाली विकसित हो सके। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 06, 2025 09:48:30Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर,। जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, एसीईओ गोपाललाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर मीना ने समस्त पत्राचार ई-फाइलिंग के माध्यम से करने के निर्देश दिए। साथ ही राजकाज एवं संपर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । बैठक में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्पतियों के अस्थायी पुनर्स्थापन हेतु प्रस्ताव राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के अंतर्गत शीघ्र भिजवाने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर मीना ने कहा कि सबमिट किए जाने वाले प्रस्ताव SDRF मानकों के अनुरूप हों एवं सभी आवश्यक प्रपत्रों सहित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं जनहित निर्णयों के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं की जानकारी आमजन तक सरल और सुस्पष्ट रूप से पहुंचे ताकि पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहें। इसके अतिरिक्त,आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की भव्यता एवं गरिमा सुनिश्चित करने हेतु भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के समापन पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कार्यों में गंभीरता बनाए रखने और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 06, 2025 09:47:54Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। अगर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वाधान में जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार ऑफर किया जा रहे हैं। बता दे किसी नीतीश कुमार ने भी घोषणा की है कि 10 लाख युवाओं को नौकरी तथा लगभग 40 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर को नियोजनालय द्वारा युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोहतास जिला में नियोजनालय द्वारा 323 युवाओं को जॉब ऑफर किया गया है। जिसमें कई युवती भी शामिल है। अभी तक रोहतास जिला में 19 जॉब कैंप लगाया जा चुका है। आज भी रोहतास प्रखंड में यह जॉब कैंप लगाया जा रहा है तथा कल भी डालमियानगर में जब कैंप लगाया जाएगा। नियोजनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में रोजगार मेला लगाने की योजना पर काम चल रहा है। इसमें ज्यादातर फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, होटल, आईटी सेक्टर, सिक्योरिटी तथा निजी क्षेत्र की कई कंपनियां बजट कर युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रही है।
बाइट -- सुबोध कुमार (असिस्टेंट डायरेक्टर) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 06, 2025 09:47:31Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी पारा टोला निवासी 11 वर्षीय लक्ष्मी सिरका अंततः ज़िंदगी की जंग से हार गई, आप को बता दें कि 3 अगस्त की रात के वक्त ज़हरीले सांप में लक्ष्मी को काट दिया था, जिसके बाद से ही लक्ष्मी एमजीएम अस्पताल मे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी,
11 वर्षीय लक्ष्मी सिरका अपने घर पर सो रही थी कि तभी अचानक जहरीले करैत सांप ने लक्ष्मी को काट लिया, जैसे ही परिजनों की नजर सांप पर पड़ी परिजनों ने सांप को वही मार डाला और बच्ची को आनन फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन दिनों से बच्ची जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी और अंततः बच्ची जिंदगी की जंग हार गई इधर मौत की खबर मिलते ही परसुडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वंही लक्ष्मी के परिजनों मे शोक की लहर दौड़ गईं है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
बाईट..... मृतक लक्ष्मी की माँ।
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 06, 2025 09:47:21Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर गांव की पंचायत को 15 अगस्त के दिन करेंगे नरेंद्र मोदी सम्मानित
एंकर: बहादुरगांव के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा को उनकी पंचायत द्वारा किए गए कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को करेंगे सम्मानित
सरपंच रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव मे दो जोहड़ जो ओवरफ्लो होते थे जिनको सूक्षम सिचाई परियोजना के तहत मी कड़ाह विभाग के द्वारा दो सौर ऊर्जा पम्प लगाए गए जिसके माध्यम से जोहड़ का पानी खेतो में सिचाई के काम आता है। इससे गलियों में पानी का ओवरफ्लो होना बंद हो गया और खेतो को भी पानी मिलने लगा
इसके साथ साथ पूरे गॉव में साफ़ सफाई राखी जाती है , पानी कहीं नहीं भरता , पार्क डेवलप किया गया है जिसमे लाइट्स , CCTV , ट्रैक बनाये गए है जिसके चलते जल संचय रक्षा मंत्रालय के द्वारा हमारी पंचायत को चयनित किया गया
कुछ अच्छा अलग करने की चाहत से ही हम ये काम हमें सेंटर गोवेर्मेंट की परियोजना का पता चला , ये सिचाई की बहुत अच्छी परियोजना है , जिसके चलते किसी नेता के पास चक्कर नहीं लगाने पड़ते
121 सरपंच रवींद्र सिंह भकुरा
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 06, 2025 09:47:10Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/06.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:-0608_ZBJ_GOP_LOOT_R
ANCHOR:- गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है 4 बाइक सवार 7 अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपये के ज्वेलरी की लूट की व फायरिंग करते हुए फरार हो गये
घटना आज बुधवार दोपहर मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार की है जहाँ राजू सोनी के ज्वेलरी दुकान में बाइक सवार अपराधी पहुँचे व लूट की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद मौके पर पहुँच कर एसपी अवधेश दीक्षित ने जांच की ।
सारण डीआईजी नीलेश कुमार घटनास्थल पहुँचे और बताया कि 4 बाइक सवार 7 अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपये के गहनो का लूट किया है भागने के दौरान फायरिंग की बात सामने आई है सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिली है जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा
बाइट- नीलेश कुमार, डीआईजी ,सारण
0
Report
AKAMAR KANE
FollowAug 06, 2025 09:46:20kolhapur, Maharashtra:
2c ला shots जोडले आहे
--------
नागपूर
मनसे चे पालिकेच्या लक्ष्मीनगर झोन कार्यालयात आंदोलन ..
खामला येथील मटण मार्केट हटवण्याच्या मागणीसाठी ह आहे ..
मनसेने या आधी देखील आंदोलन केले होते ...
मात्र मनसे सैनिक विषय घेतात व सोडून देतात असा त्यांच्यावर आरोप झाला , हा आरोप खोडून काढण्यासाठी मनसेचे पालिकेच्या झोन कार्यालयात उप आयुक्तांना कोंबडया देत निवेदन दिले ..
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 06, 2025 09:45:53Raipur, Chhattisgarh:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का बयान, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के वीडियो और बयान पर कहा-
अजय चंद्राकर के पास ना दिल है ना छुरी है. दूसरों के द्वारा केवल तिरस्कृत होते रहे है. भाजपा को अजय चंद्राकर का मान सम्मान ठीक से करना चाहिए. भाजपा में असंतोष की परिणीति है कि ऐसी बातें हो रही है चंद्राकर पर दूसरे लोग छुरियां चला रहे है
मंत्रिमंडल के मामले को अजय चंद्राकर से जोड़ते हुए कहा-
पुराने लोगों से भाजपा को मतलब नहीं है, मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिल पा रहा है उन्हें. नये को इस्तेमाल करो और फिर छोड़ो, फिर नया लाओ ऐसा लगता है यहीं फार्मूला है
भाजपा नेताओं के बस्तर दौरा पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा-
बस्तर में प्राकृतिक सौंदर्य देखने जाते है भाजपा नेता. बस्तर को भाजपा नेता साधना चाहते है. लेकिन डेढ़ साल में भाजपा एक्पोज हो चुकी है
बाईट- सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 06, 2025 09:45:29Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा।एनटीपीसी सीपत में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से मचा हड़कंप। लगभग 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना।अब तक 7 मजदूरों को निकाला गया बाहर।इनमें से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर। घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद।रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी।इलाके में हाहाकार का माहौल।कुछ दिन पहले सरगांव में चिमनी हादसा, अब सीपत में टैंक हादसा। सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल। एनटीपीसी का गेट बंद कर पूरी तरह से किया गया भारी व्यक्ति और मीडिया का प्रवेश प्रबंध।
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 06, 2025 09:38:31Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.......GHAGGAR NADI UFAAN PAR.......
*पंचकूला में घग्गर नदी उफान पर..*
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते और पंचकूला में भी हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी व अन्य नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ा।
घग्गर नदी ने विकराल रूप किया धारण।
*जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद घग्गर नदी में बच्चे नहाते दिखे।*
*वीडियो हुआ वायरल।*
पंचकूला जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी।
घग्गर नदी के पास जाने पर मनाही।
घघर नदी में नहाने, कपड़े धोने, धार्मिक व सामाजिक आयोजन करने और अन्य गतिविधियों पर पूर्णतय प्रतिबंध।
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 06, 2025 09:38:16Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे सैप्टिक टैंक में जहरीली गैस से बेहोश तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, चार दिनों से चल रहा था JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे इलाज, दो की पहले हो चुकी है मौत। दरअसल मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत केटावन गाँव के वार्ड संख्या 04 निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार की भी मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 02 अगस्त को सिंहेश्वर पुलिस लाइन के समीप एक निर्माणाधीन घर में सैप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया था। घटना के बाद से वह JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर निवासी विजय भगत के निर्माणाधीन मकान में शौचालय टैंक की शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे। जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए तीसरे मजदूर संतोष कुमार भी टैंक में उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गए थे। इस दौरान मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टैंक से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दिन ही लालपट्टी वार्ड एक निवासी 55 वर्षीय प्रमोद यादव और बुढ़ाबे निवासी 40 वर्षीय दिलीप चौहान की मौत हो गई थी। संतोष कुमार को चार दिनों से आईसीयू में रखा गया था।
लेकिन देर रात संतोष की भी मौत हो गयी। मृतक संतोष कुमार परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह मजदूरी कर पत्नी और दो छोटे बच्चों का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं सिंहेश्वर थाना के पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बहरहाल मृतक के घर मे मतमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बाइट :नितीश कुमार, मृतक के परिजन।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 06, 2025 09:37:15Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@DildarKhan80672
देसूरी पाली।पाली जिले के देसूरी उपखण्ड के कोलर ग्राम निवासी शहीद रमेश पंवार की पार्थिव देह खिंवाड़ा से कोलर ग्राम पहुची।कोलर ग्राम में शहीद रमेश पवार की पार्थिव देह के पहुचने पर हजारों की तादाद में ग्रामीणों की आखों में आंसू थे।महाराष्ट्र के नागपुर में एनएसजी कमांडो शहीद रमेश पवार की ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।शहीद पवार गुजरात स्थित भीलोड़ा में रहते थे।उनके पिता कारोबार के लिए गुजरात गए थे।जहां शहीद रमेश पवार एनएसजी में कमांडो थे।आज राजकीय सम्मान के साथ शहीद पंवार का अंतिम संस्कार किया गया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 06, 2025 09:37:08Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
जान से मारने की नियत से फायरिंग करने
का आरोपी गिरफ्तार,एक साल से फरार चल रहा था आरोपी,आरोपी किशनपुरा अजितगढ़ निवासी अशोक मीणा गिरफ्तार, थानाधिकारी रिया चौधरी ने की कार्यवाही,गिरफ्तार आरोपी पहले भी जा चुका हत्या के प्रयास मामलें में जेल
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
एकंर : श्रीमाधोपुर इलाके के अजितगढ़ थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रिया चौधरी ने बतातया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशनपुरा अजितगढ़ निवासी अशोक मीणा के रूप में हुई है, जो पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक मीणा के खिलाफ परिवादी हेमराज गुर्जर निवासी सांवलपुरा तंवरान ने मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि एक वर्ष पूर्व चार लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, गालीगलौज की थी तथा रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी अशोक मीणा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।
0
Report